मंगलवार, 31 जनवरी 2023

Mother Halima central school में मौसिक़ी ‘आहंगे हयात’ में गायकों ने दिखाया जौहर


Varanasi (dil india live). मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल में हुए मौसिक़ी प्रोग्राम ‘आहंगे हयात’ में कई गायक ने अपना जौहर दिखाया। हेमलता ने कई ग़ज़लें पेशकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। गायक प्रियांशू शिवांश, एजाज़ुल्लाह ख़ान ने अपनी प्रस्तुति से तालियाँ बटोरी। उत्कर्ष गिटार और सोमेनदास तबले पर सहभागिता की।कार्यक्रम की चीफ गेस्ट सुचरीता गुप्ता ने दर्शकों की माँग और ख़्वाहिशों को पूरा करते हुये दो बेहतरीन ग़ज़लें पढ़कर इस प्रोग्राम को बुलन्दी बख़्शी। बनारस घराने की वरिष्ठ गायिका को सुनकर श्रोतागण अभिभूत हुये। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर प्रोफ़ेसर आभा सक्सेना और डॉ. शबनम रहीं। मदर हलीमा फ़ाउंडेशन के प्रबंधक नोमान हसन ने आगंतुकों का स्वागत किया। डॉ शबनम ने  विदुषी सुचारिता गुप्ता पर स्वलिखित पुस्तक मदर हलीमा लाइब्रेरी को भेंट की जबकि ख़ूबसूरत संचालन इमरान हसन ख़ान ने किया। कार्यक्रम का संयोजन शालिनी सिंह, अबुज़र सिद्दीक़ी, और मनीषा ने किया।

इस मौक़े पर उर्दू साहित्यकार अब्दुस्समी के अतिरिक्त अश्फ़ाक अहमद, मक़सूद ख़ान, इरफ़ान हसन, रिज़वान हसन, डॉ खन्ना, नीता चौबे, डॉ फ़ैज़ान, ख़ुर्शीद आलम, इंतिसाब आलम, एकराम, सैयद अरशद, क़मरूद्दीन, आसिफ़ अली, सुबहान हसन के साथ ग़ज़ल के शौक़ीन पुरुष महिलाएँ बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।

Ops की मांग और nps का विरोध

"अटेवा" पेंशन बचाओ मंच कि बैठक 



Varanasi (dil india live)। "अटेवा" पेंशन बचाओ मंच वाराणसी जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक वरुणापुल स्थित, उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ कार्यालय पीडब्लूडी वाराणसी में ज़िला संयोजक चंद्र प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता व जिला महामंत्री बी एन यादव के संचालन में संपन्न हुई।

     जिसमें सभी पदाधिकारियों ने एक जुट होकर पेंशन बहाली तक संघर्ष करने का निर्णय लिया, सभी ब्लाकों में गठन और महिला विंग के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। आने वाले दिनों में और जोश व खरोश से अटेवा के शिक्षक कर्मचारी अत्यधिक संघर्ष करने को तैयार हैं। Nps आने वाले दिनों का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने वाला है, जो बाजार आधारित है। सांसद विधायक,एक साथ चार चार पेंशन का सुख ले रहे हैं, शिक्षक कर्मचारी अधिकारी 30 से 40 वर्ष सेवा करने के बाद भी बुढ़ापे में कुछ हाथ नहीं लगता। देश के 5 राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। जो यह अटेवा की मेहनत का ही परिणाम है।

       बैठक में विशेष रूप से अटेवा के ज़िला संरक्षक रामचंद्र गुप्त, पूर्व ज़िला संयोजक विनोद यादव, जिला महामंत्री बी एन यादव, जिला सहसंयोजक डॉक्टर एहतेशामुल हक, ज़िला मंत्री जफर अंसारी, जिला संगठन मंत्री अजय यादव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, संदीप यादव, सारिका दूबे, अंजनी सिंह, इमरान अंसारी, अश्वनी कुमार, राजेश प्रजापति, बी एन ठाकुर, ओमप्रकाश शर्मा, राजेश कुमार इत्यादि थे।

सोमवार, 30 जनवरी 2023

कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनायी गयी राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि

रैली, नुक्कड नाटक व गोष्ठियों संग “स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान” शुरू

देश को कुष्ठ रोग से मुक्ति दिलाने का लिया गया संकल्प





Varanasi (dil india live). राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को एंटी लेप्रोसी डे (कुष्ठ निवारण दिवस) के रूप में मनाने के साथ ही देश को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिये सोमवार से जिले में ‘स्पर्श’कुष्ठ जागरूकता अभियान’ शुरू हुआ। इस अवसर पर जागुरुकता रैली निकाली गयी और नुक्कड नाटक व गोष्ठियों का आयोजन कर लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षण, इसके उपचार की जानकारी दी गयी। साथ ही देश को कुष्ठ रोग से मुक्त करने का संकल्प भी लिया गया। 

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि ‘स्पर्श’ कुष्ठ जागरूकता अभियान’ का उद्देश्य कुष्ठ के लक्षणयुक्त मरीजों को खोजकर व पुष्टि कराकर जल्द से जल्द उनको दवा खिलाने की शुरुआत करना है,  जिससे मरीज को विकलांगता से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि यह अभियान 13 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य टीम जनपदवासियों को कुष्ठ के बारे में जागरूक भी करेगी।  कुष्ठ निवारण दिवस के अवसर पर जीवन दीप कालेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को जिला कुष्ठ अधिकारी एसीएमओ डा. एके मौर्या  ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली चांदमारी तक गयी और पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हो गयी। रैली में शामिल छात्राएं ‘समाज में जागरुकता लाना है, कुष्ठ को मिटाना है’ नारे लगा रही थीं। बाद में विद्यालय के सभागार में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए 

जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. एके मौर्या ने कहा कि यह न तो पूर्व जन्मों का पाप है और न ही यह छूने से होता है। उन्होंने कहा कि यह रोग एक बैक्टीरिया से होता है और समय से सही उपचार होने पर पूरी तरह ठीक भी हो जाता है। लापरवाही बरतने पर व्यक्ति विकलांग भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि देश से कुष्ठ रोग खत्म करने के उद्देश्य से ही आज से स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान की शुरुआत की गयी है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर कुष्ठ के मरीजों को खोजेंगी उनका उपचार कराने के साथ ही इस रोग के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी। गोष्ठी में चिकित्सा अधिकारी डा. अतुल ने भी कुष्ठ रोग के बारे में छात्राओं को जानकारी दी और इस सम्बन्ध में उनके प्रश्नों का जवाब दिया। गोष्ठी के प्रारम्भ में पीपीटी के जरिये कुष्ठ रोग से लोगों को अवगत कराया गया। गोष्ठी का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य सिबिन केडी ने किया। इसके पूर्व संकट मोचन के समीप स्थित कुष्ठ आश्रम व राजघाट स्थित कुष्ठ आश्रम रहने वाले कुष्ठ रोगियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाओं की किट के साथ ही फल की टोकरियां प्रदान की गयी। किट व फल वितरण में कुष्ठ विभाग के राजकुमार रावत, उदय शंकर, सुरेश मौर्य, रामबचन यादव, प्रभात उपध्याय शामिल रहें।

 नुक्कड नाटक से किया जागरूक

स्पर्श’ कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत अस्सी घाट पर शाम को नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मे कुष्ठ विभाग के कर्मियों एवं आशा कार्यकत्रियों के सहयोग से रचित एवं मंचित इस नाटक के जरिये संदेश दिया गया कि कुष्ठ रोग होने पर झाड़-फूंक नहीं उपचार कराना चाहिए। इसमें कृष्णानंद त्रिपाठी, रवि कश्यप, आशा कार्यकर्ता माधुरी, सुलेखा,लक्ष्मी प्रजापति ,कुसुम देवी, सुमन देवी एवं सांत्वना ने अभिनय किया।नाटक की पटकथा राकेश सिंह ने तैयार की थी और निर्देशन दामोदर सिंह का रहा।

dm बोले:01 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाएं

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक

जिले में 10 फरवरी से चलेगा कृमि मुक्ति अभियान

करीब 16 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि से बचाव की दवा



Varanasi (dil india live). राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सोमवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग सहित शिक्षा, आईसीडीएस विभाग आदि को निर्देशित किया कि 10 फरवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के तहत 01 से 19 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं एवं किशोरों को कृमि संक्रमण से बचाव की दवा खिलाई जाए । इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित आईसीडीएस, शिक्षा, पंचायती राज विभाग को आपस में समन्वय बनाकर काम करना होगा । उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि शासकीय, निजी व सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/नोडल शिक्षक के साथ बैठक कर इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये निर्धारित तिथियों पर सभी बच्चों की उपस्थिती सुनिश्चित की जाए । समस्त विभागों को निर्देशित किया कि माइक्रोप्लान का पुनः परीक्षण कर शत-प्रतिशत बच्चों को सूचीबद्ध कर लिया जाए ।         

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एचसी मौर्य ने बताया कि एक से 19 वर्ष तक आयु के लक्षित करीब 16 लाख बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए “राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (नेशनल डिवार्मिंग डे) अभियान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 10 फरवरी को चिन्हित स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इसके बाद 13 से 15 जुलाई तक मॉप अप राउंड स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित होंगे । अभियान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा ।

इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डिप्टी सीएमओ व नगरीय नोडल, समस्त ब्लॉक पीएचसी-सीएचसी के अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डीएचईआईओ, डीसीपीएम, नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।  

क्या हैं कृमि 

जिन बच्चों के पेट में कीड़े (कृमि) होते हैं, वह कुपोषण के शिकार हो जाते हैं और शरीर में खून की कमी हो जाती है। संक्रमण रोकने के लिए बच्चों के नाखून साफ व कटे रहने चाहिए। इसके अलावा खुले में शौच के कारण भी कृमि का संक्रमण होता है। इससे बचने के लिए बच्चों के खानपान और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यह दवा कृमि से मुक्ति की क्षमता रखती है।

रविवार, 29 जनवरी 2023

Aazad park में 150 यूनिट महा रक्तदान

रक्तदान में दिखाया उत्साह







Varanasi। सामाजिक संस्था जमीअतुल अंसार, मानव रक्त फाउंडेशन, डॉक्टर ज़ेड ए अंसारी मेमोरियल फांउंडेशन, मरियम फाउंडेशन, सर सैयद सोसाइटी एवं सुल्तान क्लब की ओर से जश्न जम्हूरिया सप्ताह' के उपलक्ष में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन पीलीकोठी स्थित आज़ाद पार्क में किया गया।, शिविर में सभी ने उत्साह दिखाया और 150 यूनिट से अधिक रक्तदान किया। मुफ्ति-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी की अध्यक्षता में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोसेसर विश्वंभर नाथ मिश्र ने आयोजक संस्थाओं के प्रयास की सराहना की। कहा कि यह पहला अवसर है जब मुस्लिम बहुल क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान के साथ समाज को जागरूक करने का बेहतरीन प्रयास किया है। शिविर में ऐसे लोग भी थे जो 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके थे। इस मौके पर कई रक्तदान योद्धाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गुरुद्वारा नीचीबाग के मुख्य ग्रंथी धर्मवीर सिंह, मैत्री भवन के निदेशक फादर फिलिप डेनिस ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। जमीअतुल अंसार के महासचिव इशरत उस्मानी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद दिया तथा आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को प्रशस्ति पत्र, शॉल तथा माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजन में जमीअतुल अंसार के डॉक्टर रियाज़ अहमद, मानव रक्त फाउंडेशन के एडवोकेट अबू हाशिम, एडवोकेट अब्दुल्लाह खालिद, डॉक्टर ज़ेड ए अंसारी, मेमोरियल फाउंडेशन के डॉक्टर मोहम्मद नासिर अंसारी, मरियम फाउंडेशन के मोहम्मद शाहिद, सर सैयद सोसाइटी के हाजी इश्तियाक़ अहमद, सुल्तान क्लब के डॉक्टर एहतेशामुल हक़ व जावेद अख्तर, ह्यूमन सर्विसेस फाउंडेशन के डॉक्टर अर्सलान अहमद अंसारी, दी मॉडर्न पब्लिक स्कूल के अबुल वफा अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, हाजी आफताब आलम, शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता फरमान हैदर, हाजी अब्दुल वहीद, अख़्लाक अहमद, अब्दुल मुग़नी, मुफ़्ती ज़ियाउल इस्लाम कासमी, मौलाना अब्दुल आख़िर नोमानी, मुफ़्ती तनवीर अहमद कासमी, हाजी फ़हीम अहमद, हाजी मोहम्मद स्वालेह, मौलाना आरिफ़ अख़्तर कासमी, जुल्फ़िकार अहमद इब्राहीमी, फैयाज़ अहमद, डॉक्टर एहतेशामुल हक, अफ़जाल अहमद पार्षद, हाजी वकास अंसारी पार्षद, तुफैल अहमद अंसारी पार्षद, रमज़ान अली अंसारी पार्षद, जमाल अहमद एडवोकेट पार्षद, हाजी खुर्शीद आलम, अख़्लाक अहमद, इरफ़ान अहमद, इरशाद अहमद , उबैदुर्रहमान, असलम ख़लीफा, अबू सुफ़ियान, आरिफ़ जमाल, मोहम्मद तल्हा, अबुल कलाम, हाजी अब्दुल कय्यूम, हाजी सैयद हसन, मुस्लिम जावेद अख़्तर, एच एस नन्हे, शमीम रियाज़, मौलाना अब्दुल्लाह, अब्दुर्रहमान, महबूब आलम, शकील अंसारी, मुहम्मद जीशान, जलालुद्दीन, बिस्मिल्लाह अंसारी, जुल्फ़िकार अली आदि उपस्थित रहे।

Khwaja ka urs: Ajmer Sharif से Kashi तक धूम

बनारस कि गलियों में गूंज रहा ख़्वाजा, मेरे ख़्वाजा... 

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 811वां उर्स 

अजमेर में जियारत के लिए उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़

काशी में दिखी गंगा जमुनी तहज़ीब

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil india live) हिंदल वली, सूफी संत, ख्वाजा हज़रत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह (सरकार गरीब नवाज़) के 811 वें उर्स पर Ajmer Sharif से लेकर Kashi तक आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है। क्या कोई हिंदू, क्या मुस्लिम, क्या गोरा, क्या काला, सभी ख्वाजा की मोहब्बत में सर झुकाएं अजमेर शरीफ दरगाह में उमड़े हुए हैं। जो Ajmer Sharif नहीं जा सका, वो जहां भी है वहां से ख्वाजा साहब को याद कर रहा है। जायरीन की भीड़ में कई देशों के अकीदतमंदों का हुजूम शामिल है। दरगाह में छह रजब पर आज कुल की रस्म अदा की गई। काशी में जहां ख्वाजा के दीवानों ने घरों में फातेहा करायी वहीं जगह जगह कुल शरीफ व लंगर का आयोजन भी किया गया है। इस दौरान सूफियाना कलाम फिजा में गूंज रहा है।

अजमेर शरीफ दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के मौके पर हाजिरी देने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों जायरीन अजमेर आए हुए हैं। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में अकीदतमंदों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दरगाह परिसर जायरीन से खचाखच भरा रहा। सुबह से ही बड़ी संख्या में जियारत के लिए जायरीन का आना जाना लगा रहा।

कुल शरीफ की रस्म में जुटे जायरीन 

रजब के चांद की छह तारीख को ख्वाजा गरीब नवाज की छठी आज अकीदत वह एहतराम के साथ मनाई गई। इस दिन ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की अहम रवायत (परंपरागत रस्म) निभाई जाती है जिसे छोटे कुल की रस्म कहा जाता है। रविवार को कुल की रस्म अदा की गई। मजार शरीफ को गुसल दिया गया। इसके बाद दरगाह को केवड़े और गुलाब जल से धोया गया। इस अहम रवायत को दरगाह के ख़ादिम आस्ताने में निभा रहे थे। खादिम कुतुबुद्दीन सखी ने बताया कि रजब के चांद की 9 तारीख यानी 1 फरवरी को बड़े कुल की रस्म अदा की जाएगी। मजार शरीफ को गुसल देने के बाद इस दिन पूरी दरगाह को धोया जाएगा।

इससे पहले शनिवार शाम को रोशनी की दुआ के एक घंटे बाद से ही दरगाह को केवड़े और गुलाब जल से धोना शुरू कर दिया गया था। दरगाह की दीवारों पर केवड़े और गुलाब जल का छिड़काव करने के बाद जायरीन दीवारों से टपकते पानी को बोतलों में भरकर साथ ले गए।

दरअसल उर्स के मौके पर जायरीन कई साधनों से अजमेर आते हैं। इनमें बड़ी संख्या में ट्रेन से सफर कर आने वाले होते हैं। ऐसे में उन जायरीन को वापस भी लौटना होता है। जो छठी को छोटे कुल की रस्म तक नहीं रुक पाते हैं। वह एक दिन पहले ही दरगाह को केवड़े और गुलाब जल से धोना शुरू कर देते हैं। देर रात तक यह सिलसिला जारी रहता है।

शनिवार, 28 जनवरी 2023

Aasha ट्रस्ट ने कराया general knowledge प्रतियोगिता

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले बच्चे हुए पुरस्कृत

2660 बच्चे थे शामिल, 234 का प्रदर्शन उल्लेखनीय

गांधी जी के जीवन पर आधारित पुस्तक देकर बच्चों को किया पुरस्कृत



Varanasi (dil india live).सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें प्रात्साहित करने के उद्धेश्य से सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर एक वृहद् सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे चौबेपुर, धौरहरा और राजवारी संकुल के 20 विद्यालयों की कक्षा तीन से पांच के 2660 बच्चे शामिल हुए थे। संस्था द्वारा उक्त परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर 234 प्रतिभाशाली बच्चों को चयनित किया गया और संस्था के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार और शनिवार को सभी विद्यालयों में जाकर चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया।

पुरस्कार के रूप में गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित गांधी जी के जीवन चित्र पर आधारित पुस्तक मोनिया सभी बचों को प्रदान की गयी। ज्ञातव्य है कि गांधी जी का बचपन का पुकार का नाम "मोनिया" था।

प्रतियोगिता में कैथी संविलियन, कैथी प्रथम, भंदहा कला, ढाखा, मोलनापुर, दुबानबस्ती, दुर्गवा, श्रीकंठपुर, कुर्सिया, डूढवां, सरैया, टेकुरी, धौरहरा प्राथमिक, धौरहरा संविलियन, भगवानपुर, बहादुरपुर, बिरनाथीपुर, ऊगापुर, पलकहाँ, और कौवापुर विद्यालय के बच्चे शामिल हुए थे।

आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय बताया कि गान्धी जी की शहादत के पचहत्तरवें वर्ष के अवसर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी जिसमें सरकारी स्कूलों के बच्चो और शिक्षकों ने बहुत ही उत्साह दिखाया। इन विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और निखारने की आवश्यकता है इसलिए ऐसी गतिविधियाँ नियमित करने के लिए आशा ट्रस्ट संकल्पित है।

सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजन, प्रश्नपत्र मूल्यांकन और पुरस्कार वितरण में प्रमुख रूप से  प्रदीप सिंह, रमेश प्रसाद, पूजा यादव, अनीता देवी, बृजेश कुमार,  मनोज यादव, सूरज पाण्डेय, डॉ इंदु पाण्डेय, दीन दयाल सिंह, सौरभ, शौर्य पाण्डेय आदि का विशेष योगदान रहा।

Smile muniya ने फगुनाहट में कि जमकर मस्ती


Varanasi (dil india live). स्माइल मुनिया ने फगुनाहट कार्यक्रम ब्रह्मानंद कालोनी मे उत्साह पूर्वक मनाया। स्कूल जाने वाली मुनिया खुशी श्रीवास्तव को संस्था ने साइकिल प्रदान की। संस्थापिका अंजलि अग्रवाल ने स्वागत करते कहा कि बसंत पंचमी से फागुन की आहट आने लगती। शीत के बाद पेड़ पौधे खिले खिले, प्रकृति अपने मोहक रूप मे आ जाती है। 

इससे पहले सरस्वती वंदना जयंती ने प्रस्तुत की। संचालन निधि अग्रवाल ने व धन्यवाद सुषमा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजिका निशा अग्रवाल थी। सदस्यों ने सखी आयल बसंत, मन भावन बसंत, पीली सरसों पियर रंग चुनरी एवं होरी प्रस्तुत कर कार्यक्रम मे रंग भर दिए। बसंत के मजेदार गेम्स खेलें गए, बसंत पर आधारित हाऊसी खेली गईं।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

Khanpur कमपोजिट विद्यालय में गणतंत्र दिवस कि रही धूम




Varanasi (dil india live). 26 जनवरी सन 2023 को कम कंपोजिट विद्यालय खानपुर मे 74 वा गणतंत्र दिवस व मां सरस्वती पूजनोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनोहर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। झंडोत्तोलन का कार्यक्रम विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका तथा चिरईगांव ब्लॉक संघ के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान खानपुर लाल बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से किया तथा गणतंत्र पर चर्चा करतें हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्व व वीणा वादिनी मां सरस्वती के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने किया। धन्यवाद प्रकाश संदीप सिंह ने किया।

Modern public school में गणतंत्र दिवस पर हुआ अनेक आयोजन

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मना गणतंत्र दिवस


Varanasi (dil india live)। बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रातः 10 बजे स्कूल के प्रिंसिपल श्री अब्दुल वफा अंसारी ने झंडारोहण किया, तत्पश्चात संस्था के सभी बच्चो ने एक साथ राष्ट्रगान गाया,जिससे पूरा स्कूल गूंज उठा। उसके बाद बच्चों में जानशीन, आरज़ू, ज़िया , फैजा ,अर्जियां, तबस्सुम, जैनब, फैजान मिस्बाह, शाइरा asma के द्वारा देश भक्ति गीत, और रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिससे आए हुए सभी मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए। 

विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रियाज अहमद ने अपने संबोधन में बच्चो को मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि हमारा देश  एक सोने की चिड़िया की तरह है, और इस देश में सभी तरह के और सभी धर्मो के लोग रहते है, और न किसी की काले से पहचान होती है और न ही किसी गोरे से हम सब इसी मिट्टी के सपूत हैं। इस देश के सभी नागरिकों को अपना जीवन यापन , तथा रहन सहन का अधिकार हमारा संविधान हम सब को अपने हिसाब से रहने का अधिकार देता है, और यही संस्कृति हमारे देश की आन , बान, और शान है। 

अब्दुल वफ़ा अंसारी ने मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की हमारे देश की तरक्की में बच्चों का अहम किरदार होता है, बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। देश को बचाने  तथा उसको संवारने का काम हम सबको मिल कर करना है। और साथ ही साथ इस देश में नफरत को छोड़ कर हमे प्यार और मुहब्बत वाला रास्ता चुनना चाहिए, जिससे हम सबका हिंदुस्तान पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाएगा। संचालन जफर अहमद और रोजीना ने किया।

 इनके अलावा फैयाज अहमद खान, सोफिया, अंकित, रहमतुल्लाह, तबस्सुम, ओसामा इत्यादि के अलावा भारी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे।

Dalmandi में लहराया tiranga



Varanasi (dil india live). 26 जनवरी 2023 यानी गणतंत्र दिवस देश दुनिया में धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में वाराणसी के दालमंडी स्थित कटरा मिर्जा अच्छू में गणतंत्र दिवस मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना चौक शिवाकांत मिश्रा कि अगुवाई में मनाया गया। उन्होंने झंडा फहराया। इस अवसर पर डर्बीशायर क्लब के अध्यक्ष शकीला अहमद जादूगर  आए हुए  मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों को मेडल पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अब्बास मुर्तुजा शमसी, अजय यादव, पवन कुमार, अभिनव श्रीवास्तव, हाजी कलीम, जीशान हैदर, मिर्जा सैफ, सरवर नीर, मसूद अहमद, बचाऊ यादव, कमर उसैन व प्रमोद वर्मा आदि मौजूद थे।

Sultan club ने डाला गणतंत्र दिवस पर रौशनी

सुल्तान क्लब में गणतंत्र दिवस की धूम



Varanasi (dil india live). विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब" की जानिब से रसूलपुरा , बड़ीबाज़ार में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। संस्थाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने ध्वजारोहण किया। पश्चात राष्ट्रगान पढ़ा गया, देश प्रेम से सरोबार नज्मे भी पढ़ी गई। स्वच्छता व मतदाता जागरूकता अभियान के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने खिताब करते हुए कहा कि देश की एकता एवम अखण्डता को कायम रखने के लिए सभी धर्मों का सम्मान व देश के कानून पर अमल करना होगा,मिल जुलकर रहने पर ही हमारा देश तरक्की करेगा यही हमारी गंगा जमनी तहजीब की पहचान है।हमें धार्मिक शिक्षा के साथ साथ दुनियावी व आधुनिक शिक्षा की तालीम भी लेनी होगी,देश की आजादी व सविधान में सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया, लाखों उलमा - ए - एकराम शहीद हुए।डॉ भीमराव अंबेडकर जी का बनाया हुआ संविधान पर सभी लोगों को पालन करना होगा तभी हमारा देश एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा, आतंकवाद व भ्रष्टाचार के विरोध में हमेशा खड़ा रहना होगा।अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं देश में तरक्की व खुशहाली लाने के लिए हमे सत्य और अहिंसा के रास्ते पर हर हाल में चलना होगा । अन्त में समस्त देश वासियों को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद पेश की। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़ ने किया उपाध्यक्ष महबूब आलम ने लोगों का स्वागत किया। 

          इस अवसर संस्था अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, सचिव जावेद अख्तर, महासचिव एच. हसन नन्हें, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़, उपाध्यक्ष अजय वर्मा, मुहम्मद इकराम, अब्दुर्रहमान, हाफिज़ मुनीर व इरफान सहित काफ़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

गुरुवार, 26 जनवरी 2023

खानम जान मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस





Varanasi (dil india live). आज मदरसा खानम जान अर्दली बाज़ार में मदरसा संस्थापक शहाबुद्दीन लोदी के संयोजन में मदरसों के बच्चो ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
समारोह के मुख्य अतिथि गोरखपुर के अपर आयुक्त श्री विंध्यवासिनी राय के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अति वरिष्ठ अतिथि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के हरिशंकर सिंह एडवोकेट,सिंचाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय शंकर पांडेय जी, सेंट्रल बार के पूर्व महामंत्री संजय सिंह , लेखा अधिकारी बेसिक श्री प्रदीप कुमार पाल रहे। आए हुए अतिथियों का शुक्रिया मदरसा पर प्रबंधक दानिश शहाब संचालन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने किया।
शहाबुद्दीन लोदी दानिश शहाब इरफाना यासमीन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर असहाय, कमजोर तबके के लोगों का निशुल्क नयायिक कार्यों में सदैव मदद करने वाले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट को मुख्य अतिथि व शहाबुद्दीन लोदी ने सम्मानित किया। अशोक सिंह ने इस सम्मान के लिए शाहबुद्दीन लोदी का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर अखलाक अहमद टीटी, मौलाना सलाउद्दीन, राजेश यादव, मोहम्मद तय्यब, फहीम अंसारी, नसीम अहमद,  अली रजा ने कार्यकर्म को सफल कराने में अहम भूमिका अदा की।

बुधवार, 25 जनवरी 2023

Medical news: नारी शक्ति ने बढ़ाया मान, अब मिलेगा सम्मान

सच्ची लगन-मेहनत को बनाया फण्डा, कर्तव्य पथ पर गाड़ा सफलता का झण्डा




Varanasi (dil india live).कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों...

इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी नारी शक्ति ने। सच्ची लगन, कड़ी मेहनत से न केवल उन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सफलता का झण्डा गाड़ा है बल्कि विभाग का भी मान बढ़ाया है। उनके बेहतर कार्यो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि चोलापुर सीएचसी पर तैनात डा. गायत्री ने जिले की सभी सीएचसी में वर्ष 2022 में अप्रैल से दिसम्बर माह के बीच सर्वाधिक सिजेरियन  प्रसव कराया है। इसी तरह इस दौरान स्वास्थ्य उपकेन्द्र सिंधौरा की एएनएम रीता देवी ने सर्वाधिक सामान्य प्रसव व पीएचसी हरहुआ की आशा कार्यकर्ता संगीता ने सर्वाधिक संस्थागत प्रसव कराया है लिहाजा उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा। 

स्वास्थ्य विभाग ने जिन प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है उनमें शामिल है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोलापुर में तैनात डा. गायत्री । डा. गायत्री ने वर्ष 2022 में अप्रैल से दिसम्बर के बीच 116 सिजेरियन  प्रसव कराकर जिले की सभी सीएचसी में चोलापुर सीएचसी को पहले स्थान पर ला दिया है। डा. गायत्री बताती है कि वह इस सीएचसी पर वर्ष 2016 में तैनात हुर्इ थी। तब संसाधनों के अभाव के चलते यहां बहुत कम ही सिजेरियन प्रसव हो पाते थे। तैनाती के बाद से लगातार किये गये प्रयासों का नतीजा रहा कि संसाधनों की कमी पूरी हुर्इ। साथ ही संस्थागत प्रसव के साथ ही सिजेरियन प्रसव भी कराने में सफलताएं मिलने लगी। लगातार किये गये ऐसे ही प्रयासों का नतीजा है कि आज यह सीएचसी सिजेरियन प्रसव कराने के मामले में पहले स्थान पर है।

कुछ ऐसी ही कहानी है पिण्डरा ब्लाक के सिंधौरा स्वास्थ्य उपकेन्द्र में तैनात एएनएम रीता देवी की । उन्होंने वर्ष 2022 में अप्रैल से दिसम्बर माह के बीच 478 सामान्य प्रसव कराने की सफलता हासिल की है। रीता देवी बताती है कि वह इस उपकेन्द्र पर वर्ष 2007 से तैनात है। रात हो या दिन वह इलाके की गर्भवती महिलाओं की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहती हैं। वह बताती है कि प्रसव के लिए उनके उपकेन्द्र पर आयी गर्भवती कर्इ बार बेहद घबरार्इ हुर्इ होती है। उनके परिजन भी चिंता में होते है। तब उनका पहला फर्ज होता है उन्हें समझाना और भरोसा दिलाना कि सब अच्छा होगा। ऐसे समय में उनकी आत्मीयता ही मरीज और उनके परिजनों का हौसला बढ़ाता है। उनके ऐसे ही प्रयासों का नतीजा है कि उनके उपकेन्द्र पर सामान्य प्रसव की संख्या ज्यादा है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरहुआ की आशा कार्यकर्ता संगीता ने भी कुछ ऐसे ही प्रयासों से अपनी अलग पहचान बनायी है। वर्ष 2022 में अप्रैल से दिसम्बर माह के बीच आशा कार्यकर्ता संगीता ने 64 संस्थागत प्रसव कराने की सफलता प्राप्त की है। संगीता बताती है कि वर्ष 2007 में उनकी तैनाती हुर्इ। उन्हें मंसापुर, हरहुआडीह व हरहुआ बाजार क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है। उनका पूरा प्रयास होता है कि क्षेत्र के हर घर से वह बराबर सम्पर्क में रहें। इसके लिए वह क्षेत्र में बराबर भ्रमण करती रहती है। जिस घर की महिला के गर्भवती होने की जानकारी उन्हें होती है वह फौरन उससे सम्पर्क करती है। उसे स्वास्थ्य केन्द्र पर लेजाकर जांच कराती है और दवाएं दिलवाती है। इस दौरान वह उन्हें संस्थागत प्रसव के फायदे भी बताती है। ऐसे ही प्रयासों का नतीजा है कि उन्हें यह सफलता मिली है।

Sakhi aayo re basant...कि थीम पर मनाया बसंतोत्सव

काशी प्रबुद्ध महिला मंच की सदस्यों ने मनाया बसंतोत्सव



Varanasi (dil india live). सखी आयो रे बसंत, की थीम पर काशी प्रबुद्ध महिला मंच की सदस्यों ने बसंतोत्सव वह गणतंत्र दिवस भेलूपुर स्थित होटल डायमंड में मनाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अंजली अग्रवाल के गीत, सखी बहेला बसंती बयारिया, उड़ेला मोर पियर चुनरी...से हुई। इस दौरान छवि अग्रवाल ने बसंत पर आधारित हाउजी कराई तो रेनू कैला के संचालन में सभी ने देश भक्ति के गीतों पर आधारित अंताक्षरी खेली। डॉक्टर ममता तिवारी के नृत्य आई झूम के बसंत पर सभी सदस्यों ने झूम कर नृत्य किया। निधि ने गेम कराया जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में रीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, लिपिका बोस व नीतू सिंह ने अपनी उपस्थिति से माहौल को बसंती कर दिया।

           

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

dav pg college news: मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी

Varanasi (dil india live). डीएवी (dav) पीजी कॉलेज (pg college) में स्थित सिफ्सा द्वारा संचालित यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के तत्वावधान में मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल विषय पर बीए प्रथम वर्ष के मनोविज्ञान विषय के विद्यार्थियों के साथ संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया 

कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर सत्यगोपाल जी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित होना बहुत आवश्यक है। आज युवाओं में विभिन्न प्रकार की मानसिक समस्याएं सामने आ रही है जिसके लिए उन्हें तैयार होना होगा। यह युथ फ्रेंडली क्लीनिक उनके लिए काफी मददगार सिद्ध होगा। उन्होंने किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं और उनका निदान भी बताया और कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समग्र है जो जीवन भर आवश्यक रहता है।

कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. कल्पना सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में डॉक्टर अखिलेंद्र कुमार सिंह और डॉक्टर राजेश कुमार झा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में 50 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए।

रविवार, 22 जनवरी 2023

Sambhavna Kala Manch का art exhibition

कार्यशाला के जरिए Sambhavna Kala Manch ने Dr rajkumar singh को किया याद






Ghazipur (dil india live).  संभावना कला मंच के शिल्पी व डॉ. एम.ए. अंसारी इण्टर कालेज, यूसुफपुर के कला शिक्षक डॉ. राज कुमार सिंह को समर्पित श्रद्धांजलि सभा व चित्रकला कार्यशाला का आयोजन शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में आयोजित किया गया। राज कुमार सिंह वो सख्सियत थें जिनके कला शिक्षक के रूप में यूसुफपुर आने के बाद चित्रकला के क्षेत्र में एक लहर दौड़ गई। राज कुमार ने कई बच्चों को जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के थे उनको आगे पढ़ने को प्रेरित किया और उनको उनकी फीस से लेकर ब्रश और पेपर तक कि व्यवस्था करते थें। आज उनके पढ़ाये हुए कई छात्र-छात्राएं कला के क्षेत में बहुत उचाईयो को छू रहे हैं। कई बी.एच. यू., विद्या पीठ, वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई, शांतिनिकेतन, कलकत्ता के विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, कुछ केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तो कुछ विश्व अस्तर पर स्वतंत्र कलाकार के रूप में अपने कला के माध्यम से मुहम्मदाबाद का परचम लहरा रहे हैं। राज कुमार सिंह ने राजीव गुप्ता, पंकज शर्मा, सुधीर सिंह व ऋषि कुमार के साथ मिलकर 2006 में सम्भावना कला मंच की स्थापना की व इस मंच ने अपनी पहली राष्ट्रीय स्तर की कला प्रदर्शनी 2008 में शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में आयोजित की। उसके बाद यह कला यात्रा अनवरत चलती रही। राज कुमार सिंह कुछ दिनों से कैंसर होने की वजह से अस्वस्थ चल रहे थे। जिसकी वजह से पिछले 9 जनवरी को इनका स्वर्गवास हो गया। यह अस्वस्थ होने के बावजूद हमेशा कला के बारे में ही सोचते थे। एक कहावत है कि कवि, कलाकार, गुरु कभी मरते नहीं। उसी प्रकार राज कुमार जी ने जो कला की बीच बो कर गए हैं, जो अनवरत फलता-फूलता रहेगा। ऐसे महान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके कलाकार शिक्षक की श्रद्धांजलि सभा में सम्भावना कला मंच के सभी कलाकारों के साथ-साथ डॉ. एम.ए. अंसारी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक गण, माध्यमिक शिक्षक संघ, गाजीपुर के सभी सदस्यों ने राज कुमार सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में वाराणसी से आये श्री जगत नारायण सिंह ने बताया कि राज कुमार जी अपने सभी कार्यों में शिक्षण कार्य को सबसे आगे रखते थे। अपना अधिक समय कला शिक्षा व छात्रों को देते थे। जिससे आज उनके कलाकारों की एक फौज सम्भावना कला मंच के रूप में कार्य कर रहे हैं। डॉ. एम.ए. अंसारी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार जी ने राज कुमार जी के कला क्षेत्र के जीवनी पर प्रकाश डाला। गोरखपुर से आये जन संस्कृति मंच के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह ने बताया कि राज कुमार सिंह ने कला कम्यून और सम्भावना कला मंच की स्थापना करके अपने कर्तव्यों को पूरा कर दिया है। बस अब जरूरत है इसे आगे बढ़ते रहने की। सम्भावना कला मंच के सह-संयोजक राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि राज कुमार सर की याद में अब प्रत्येक वर्ष 9 जनवरी को उनको श्रद्धांजलि के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला कार्यशाला व प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य श्री आलोक श्रीवास्तव जी ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में बताया कि राज कुमार सिंह कब राजू बन गए ये पता ही नहीं चला। सम्भावना कला मंच के बनाने में मेरी एक मार्गदर्शक की भूमिका रही। मैंने राज कुमार को अपने छात्रों को फर्श से अर्श तक पहुँछाते देखा है। दिन-रात एक करते देखा है। राजेश राय 'पिन्टू' ने एक कविता की लिखी हुई लाइन- "जाने कितने तारे तुमने जमीन पर उतरे" के माध्यम से बताया कि ये जो उनके बच्चे जो अभी चित्र बना रहे हैं और जो भी कला शिक्षा के लिये इस शहर से बाहर पढ़ाई कर रहे हैं और सम्भावना कला मंच के कलाकार ये सभी वही तारें हैं जो हमेशा खुले आकाश में हमेशा चमकते रहेंगे। इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रवक्ता सुरेश राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण सिंह यादव, डॉ. जफर असलम, समाज सेवी डॉ. फतेह मुहम्मद, मोती प्रधान, जन संस्कृति मंच के साथी अशोक जी, कला कम्यून बलिया से आये बन्टू जी,  नगीना सिंह, कवि अहकम जी, डॉ. वशीम अख्तर जी, आनंदी त्रिपाठी, गोपाल यादव जी, महिला महाविद्यालय, गाजीपुर की प्राचार्या सविता भारद्वाज, संतन राम, निरंजन जी, श्री राम विलाश यादव, शगीर अहमद, बृजेश कुमार, पंकज शर्मा, सुधीर सिंह, आशीष, अभिषेक राय आदि गणमान्य बुद्धिजीवियों ने राज कुमार जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ श्रद्धांजलि तौर पर एक चित्रकला कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 50-55 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था जो राज कुमार सिंह को एक कलाकार के रूप में सच्ची श्रद्धांजलि थी। इस सभा में इनकी पूर्व छात्र श्वेता राय, ऋषि कुमार, शिवांशी शर्मा, रीति सिंह, कृष्ण कुमार पासवान, उत्कर्ष, सुनील जायसवाल, प्रभात सिंह, बृजेश सिंह, कान्हा सिंह, शोभा विश्वकर्मा, चन्दन यादव, जेया एहसान, राहुल यादव आदि उपस्थित थे। सभा का संचालन डॉ. एम.ए. अंसारी इण्टर कालेज के अध्यापक विनय तिवारी ने व धन्यवाद प्रधानाचार्य सुजीत कुमार ने किया।

Vidhya Devi nahi rahi

रविवार को कि जाएंगी सुपुर्दे खाक 

Varanasi (dil india live). देवंती जेकब की मां विद्या देवी, उम्र 72 वर्ष, शनिवार कि सुबह दुनिया से अलविदा हो गई। औसानगंज आवास से रविवार को सुबह शव चौकाघाट सिथत ईसाई कब्रिस्तान ले जाया जाएगा, जहां उन्हें दफन किया जाएगा। परिवार से जुड़े पैट्रिक जैकब ने बताया कि वो शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल,कबीरचौरा से रिटायर्ड हुईं थीं। उनके निधन कि खबर से मसीही समुदाय में अफसोस कि लहर है। तमाम लोग दुखित परिवार के लिए अपनी संवेदना और शोक व्यक्त करने जुटे हुए थे। सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की।

शनिवार, 21 जनवरी 2023

Cm Yogi aaditya nath ko bheja Post card manga education

लोक चेतना तथा चैंपियंस फॉर गर्ल एजुकेशन संस्था का अभियान 



Varanasi (dil india live). कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमौली में बालिका दिवस पखवाड़े के अंतर्गत लोक चेतना समिति चिरईगांव तथा चैंपियंस फॉर गर्ल एजुकेशन संस्था  के द्वारा चलाये जा रहे हो पोस्टकार्ड अभियान के अंतर्गत cm Yogi aaditya nath को संबोधित करते हुए पोस्ट कार्ड के माध्यम से बच्चियों ने मांग की कि उनके गांव में स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शौचालय  वॉटर प्लांट तथा उनके लिए पुस्तकालय की व्यवस्था की जाए

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की लगभग 46 किशोरियों ने भाग लिया कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से नरसिंह जी स्वाति यादव, अमिता पांडे, अनुदेशक मुख्य रूप से विद्यालय परिवार की छात्रा शोभा कक्षा 6 पूर्णिमा कक्षा 7 नंदनी कक्षा 7 आंचल कक्षा 6 आरुषि कक्षा 6 कल्पना कक्षा 8 जूली और शिवानी कक्षा 6 से प्रमुख रूप से अपनी मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पोस्ट कार्ड के माध्यम से भेजे।

 रणजीत कुमार के द्वारा बच्चियों को बताया गया कि किस प्रकार अपने हक अधिकार की बात मुख्यमंत्री जी को पहुंचाई जाए जिससे शिक्षा को व्यवसायीकरण से मुक्त किया जाए।

कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार, रणजीत कुमार, बंदना इत्यादि लोगों ने मुख्य रूप से अपनी बातों को विद्यार्थियों के सामने रखने का प्रयास किया।

गुरुवार, 19 जनवरी 2023

Khwaja gharib Nawaz k dar par pesh hogi Tiranga chadar

महबूबे इलाही हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के दर पर भी चढ़ेगी तिंरगा चादर




Varanasi (dil india live). मास्जिद लाठ सरैया स्थित हज़रत मखदूम शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर Khwaja gharib nawaz (ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह) को चढ़ायी जाने वाली तिरंगे चादर को अकीदतमंदों के दीदार के लिए खोली गई। ये तिरंगी चादर पीछले 30 वर्षो से ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी वाराणसी के अध्यक्ष वकील अहमद और उपाध्यक्ष शेख रमजान अली के नेतृत्व में लगातार अजमेर शरीफ जा रही है । इस मौके पर जलालीपुरा के पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने बताया की ख्वाजा गरीब नवाज साहब को ये तिरंगा चादर वकील अहमद और रमजान अहमद के नेतृत्व में पिछले 30 वर्षो से एक जत्था काशी से अजमेर शरीफ जाता है और इस साल के उर्स मुबारक पर 25 अकीदतमंदों का ये जत्था 23 जनवरी को बनारस रेलवे स्टेशन से ट्रेन से  रवाना होगा। ये जत्था पहले दिल्ली जायेगा जहा एक तिरंगा चादर  हजरत निजामुद्दीन शाह औलिया के दरगाह पर चढ़ाया जायेगा उसके बाद ये जत्था अजमेर शरीफ के लिए रवाना हो जायेगा जहां 29/01/23 के छठीं के कुल पर चढ़ाया जायेगा, इसके बाद दुआ खानि होगी जिसमे मुल्क की तरक्की कारोबार में बरक्कत केलिए और मुल्क में अमान अमान और भाई चरागी  कायम रहे  उसके लिए दुआ करेंगे और उसके बाद नौ का कुल करने के बाद ये जत्था 2 फरवरी को वापस लौटेगी।

इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मन्नू गुप्ता, वकील अहमद, शेख रमजान अली, मोहम्मद महतो, शहाबुद्दीन, रमजान अली, विपिन पाल, मंगलेश सिंह, डा. मुख्तार अहमद, नेसार अहमद, नियाज़, अब्दुल मतीन आदि लोग मोजूद थे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...