गुरुवार, 20 अक्तूबर 2022

Jamiyat ullema की सीरत कान्फ्रेंस आज से, जुटेंगे उलेमा

दो दिन तक चलेगी सीरत कांफ्रेन्स, लोहता में होगी कई मुद्दों पर चर्चा 

Varanasi (dil india live). समाज में फैल रही भिन्न प्रकार की कुरीतियों एवं बुराइयों को रोकने, अच्छी बातों का संदेश देने, समाज के सभी वर्गों विशेष रूप से युवाओं को सही राह दिखाने एवं देश में अमन व अमान का माहौल बनाने के उद्देश्य से जमीयत उलमा ए बनारस के द्वारा विगत 29 वर्षों से आयोजित होने वाली दो दिवसीय सीरत कांफ्रेंस इस वर्ष 20, 21 अक्टूबर को लोहता में आयोजित हो रही है। इस वर्ष तीसवीं कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है। दारुल उलूम देवबंद के कुलपति मुफ्ती अबुल क़ासिम नोमानी की अध्यक्षता में होने वाली इस कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य मौलाना महमूद मदनी शिरकत फरमाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी महासचिव जमीयत उलमा ए हिंद, मौलाना सलमान बिजनौरी उपाध्यक्ष जमीयत उलेमा ए हिंद, मुफ्ती राशिद आज़मी उपकुलपति दारुल उलूम देवबंद, मुफ्ती हुज़ैफा क़ासमी महाराष्ट्र, मुफ्ती अफ़फान मंसूरपुरी अमरोहा, मौलाना अब्दुर्रब आज़मी अध्यक्ष जमीयत उलेमा ए उत्तर प्रदेश, मौलाना तौफीक अहमद जौनपुर, मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी मुफ्ती शहर बनारस और  कारी अहमद अब्दुल्लाह सेक्रेटरी जमीयत यूथ क्लब कार्यक्रम में शिरकत फरमाएंगे और इस जनसभा को संबोधित करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...