गुरुवार, 13 अक्तूबर 2022

dav pg college में आईक्यूएसी का वित्तीय ज्ञान एवं विनिवेश जागरूकता कार्यक्रम

म्यूचल फण्ड में निवेश से पूर्व जोखिम की कर ले जानकारी




Varanasi (dil india live)। डीएवी पीजी कॉलेज में आईक्यूएसी के तत्वावधान में गुरूवार को वित्तीय ज्ञान एवं विनिवेश जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता सेबी के प्रमुख प्रशिक्षणकर्ता मेराज अहमद ने अध्यापकों एवं कर्मचारियों को वित्तीय जोखिम के बाबत जानकारीयॉ प्रदान की। उन्होंने कहा कि किसी भी म्यूचल फण्ड में विनिवेश से पूर्व निवेशकों को फण्ड मैनेजर की सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। निवेशक का पैसा कम्पनी कहा प्रयोग कर रही है यह जानना प्रत्येक निवेशक का अधिकार है। यह इस बात से भी अवगत कराता है कि म्यूचल फण्ड में किया गया उनका निवेश कितना सुरक्षित है और कितना जोखिम पूर्ण है। मेराज अहमद ने यह भी बताया कि निवेश से पूर्व सबसे पहले यह जनना बेहद जरूरी है कि हम सही म्यूचल फण्ड खरीद रहे है या नही। इसके अलावा उन्होंने बताया कि म्यूचल फण्ड पूरी तरह से शेयर बाजार से ही जुड़ा है यह पूरी तरह से मिथक पर आधारित तथ्य है। म्यूचल फण्ड में अब रिटायरमेन्ट बेनिफिट स्कीम भी उपलब्ध हो चुकी है जिसका लाभ कर्मचारी उठा सकते है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के मंत्री/प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। संचालन आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारूल जैन ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. पी.के सेन, प्रो. सत्यगोपाल जी, प्रो. अनूप कुमार मिश्रा, प्रो. मधु सिसौदिया, प्रो. विनोद कुमार चौधरी, डॉ. विजय नाथ दूबे, डॉ. राहुल, डॉ. मुकेश कुमार सिंह, डॉ. हबीबुल्लाह, डॉ. मीनू लकड़ा, कुॅवर शशांक शेखर, सुनन्दन भट्टाचार्य, सुरजीत आदि अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...