रविवार, 27 जुलाई 2025

UP के Varanasi Main मनी भारत रत्न APJ Abdul Kalam की पुण्यतिथि

मिसाइलमैन अब्दुल कलाम को पुष्प अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

Varanasi (dil India live). भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर मरहूम एपीजे अब्दुल कलाम की दसवीं बरसी (पुण्य तिथि) वाराणसी के जलालीपुरा, सरैया में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान मौजूद लोगों ने मिसाइलमैन अब्दुल कलाम को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  साहित्यकार डॉक्टर जयशंकर जय ने कहा कलाम साहब आधुनिक भारत के कुशल शिल्पी थे। उन्होंने जीवन की अंतिम सांस तक देश की सेवा की।वह सच्चे राष्ट्र रन थे। उनका इरादा फौलादी कार्य  इंकलाबी था।


     महतो मोहम्मद अहमद ने कहा कलाम साहब का पूरा जीवन त्याग बलिदान का प्रतीक है। वह भारत के दूरदृष्टा थे। आयोजन में अशफाक अहमद, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद घनश्याम, जैनुल आबेदीन ने भी अपने विचार व्यक्त किया। रमजान अंसारी, सफरूउद्दीन, शहाबुद्दीन सरदार, मोहम्मद अशफाक, सलाउद्दीन व रमजान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन हाजी ओकास अंसारी ने किया।



National: Hazrat Imam Hussain का चेहल्लूम 15 अगस्त को

पहले तिरंगा लहराएंगे फिर हुसैन का उठाएंगे परचम

सफर का चांद दिखाई दिया, शहीदाने कर्बला की याद में मजलिसे हुई तेज़

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). 30 मोहर्रम को देश भर में हिजरी साल के दूसरे महीने सफर का चांद देखा गया। ये वो महीना है जिसकी 20 तारीख को इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला का चेहलूम सारी दुनिया में पूरी अकीदत के साथ मनाया जाता है। इसे अरबईन के नाम से भी जाना जाता है। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि इस महीने में कई अहम तारीखें हैं। शहर ए बनारस में 16 सफर यानी 11 तारीख से ही जुलूसों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसी महीने की 10 तारीख को बीबी सकीना की शहादत का ग़म मनाया जाएगा। 16 और 17 को आठवें इमाम अली रज़ा के शहादत का ग़म मनाया जाएगा। 28 सफर को हजरत मोहम्मद (से.) और इमाम हसन की शहादत का ग़म मनाया जाएगा। शहर में 7 दिनों तक लगातार विभिन्न इलाकों में अलम, ताबूत, ताज़िए के जुलूस निकाले जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम 15 अगस्त शुक्रवार यानी 20 सफर को मनाया जाएगा। फरमान हैदर ने बताया कि इमाम हुसैन का चालीसवां मनाने के लिए सारी दुनिया से करोड़ों लोग कर्बला पहुंचते हैं। इसमें भी लाखों लोग नजफ़ से कर्बला की 100 किमी की दूरी पैदल तय करते हैं इसे मशी के नाम से जाना जाता है। फरमान हैदर ने कहा कि चालीसवां 15 अगस्त को है। इस मौके पर पहले तिरंगा फहराया जाएगा और उसके बाद जुलूस निकलेगा। 


इस दौरान शहर में दर्जनों जुलूस निकाले जाएंगे। हुसैनी परचम के साथ लोग अपने देश का तिरंगा भी लहराएंगे। तिरंगा देश भक्ति और आजादी का प्रतीक है। इमाम हुसैन ने भी जुल्म के खिलाफ कुर्बानी पेश करके सारी इंसानियत को आजादी से रूबरू कराया। उन्होंने इस सिलसिले से शासन प्रशासन से अपील की है के रास्तों की साफ सफाई, बिजली पानी तथा सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान देने का कष्ट किया जाए। ग़म ए हुसैन के सिलसिले से इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला का बीसवां शहर भर में मजलिस मातम और ताबूत उठाकर मनाया गया। कई जगह रात भर नोहा मातम भी हुआ।

Club: Varanasi k Dr अनुराग टंडन को मिला Lion Club का International Award

लांयस क्लब वाराणसी सिटी के 36 वें पद ग्रहण समारोह  में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अर्पण धर दूबे ने किया सम्मानित 


Varanasi (dil India live). लांयस क्लब वाराणसी सिटी के 36 वें पद ग्रहण समारोह  में लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अर्पण धर दूबे ने एक विशाल सभा में LION INTERNATIONAL PRESIDENT Fabricio Oliverira नेत्रदान महादान  व पंजाबी अस्पताल   में lions cub के permanent  project, free eye camp करने के उपलक्ष्य में एक Certificate of Appreciation Award In Recognition of Distinguished Achievements in Fulfilling the Mission of lion club International Award  से वाराणसी के ख्यातिलब्ध चिकित्सक dr Anurag Tandon को सम्मानित किया गया। क्लब  के सभी सदस्यों ने डाक्टर टंडन को इस उपलब्धि के लिए बधाईयां दी। क्लब के संरक्षक मुकुंद लाल टंडन व अध्यक्ष  वी. कृष्ण कुमार ने इसको एतिहासिक  बताया और उम्मीद जताई कि डाक्टर अनुराग टंडन ऐसी समाज सेवा जीवन पर्यन्त करते रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। 

शनिवार, 26 जुलाई 2025

Crime: Sawan में बेच रहे थे मीट, Nagar Nigam Varanasi ने की कार्रवाई

25 किलो से अधिक मीट ज़ब्त, एफ़आईआर के लिए कार्रवाई शुरू

लक्ष्मण सोनकर, हीरा, गुलाब सोनकर व अफजल पर कार्रवाई 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर डॉ संतोष पाल पशु कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में आज चलाए गए अभियान में अवलेशपुर, रेवड़ी तालाब, शेख सलीम फाटक के क्षेत्रों में जांच की गई, जिसमें पाया गया कि इन क्षेत्रों में कई दुकानें खुली हैं। सभी दुकानों को बंद कराया गया। जांच के दौरान 25 किलो से अधिक मात्रा में मीट, मछली जब्त की गई जी। दुकानदार लक्ष्मण सोनकर, हीरा, गुलाब सोनकर, अफजल कुरैशी (शेख सलीम फाटक) आदि के विरुद्ध ऍफ़ आई आर कराने हेतु कार्यवाही प्रारंभ शुरू कर दी गई है।


पशु कल्याण अधिकारी डॉ0 संतोष पाल ने बताया है कि यह अभियान पूरे सावन माह तक नियमित रूप से चलता रहेगा।

politics: Chirag Paswan क्यों बरसें अपनी ही Government पर, क्या चल रहा बिहार में...

चिराग का मुख्यमंत्री नीतीश पर सीधा हमला कह रहा है अलग कहानी 

राज्य में अपराधी बेलगाम और पुलिस-प्रशासन उनके सामने नतमस्त-चिराग


Patna (dil India live). जैसे जैसे बिहार में चुनाव नज़दीक आ रहा है वहां सियासी बखेड़ा भी रोज़ देखने को मिल रहा है। ताज़ा खबर लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर है। चिराग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा और बड़ा सियासी हमला बोला है। चिराग ने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और पुलिस-प्रशासन उनके सामने नतमस्तक है।

बिहार के गया जिले में होमगार्ड की महिला अभ्यर्थी के साथ एम्बुलेंस में हुए गैंगरेप की घटना पर उन्होंने सरकार और पुलिस की कड़ी आलोचना की। चिराग पासवान ने कहा कि- 'एक के बाद एक बिहार में जिस तरीके से आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला बनती जा रही है और पुलिस और प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक बन चुकी है। मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं।'


ऐसी घटना रुक क्यों नहीं रही-चिराग 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मीडिया से मुखातिब हुए तो सवाल उछला कि होमगार्ड की महिला अभ्यर्थी को जब बेहोशी की हालत में अस्पताल भेजा जा रहा था तो उसके साथ एंबुलेंस में गैंगरेप किया गया। इस पर आपकी प्रतिक्रिया?

जवाब में चिराग पासवान ने राज्य की सत्तारूढ़ नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार और राज्य पुलिस पर सबसे बड़ा हमला कर दिया। कहा कि - 'ऐसी घटना घट क्यों रही है ? बिहार में जिस तरीके से हत्या पर हत्या की घटनाएं हो रही है। एक के बाद एक के बाद ऐसी श्रृंखला बन गई है।

ऐसा लग रहा है कि ऐसी घटना को रोकने में प्रशासन पूरी तरीके से नाकामयाब हो चुका है। ...अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में बहुत भयावह स्थिति उत्पन्न हो होगी। जिन लोगों के साथ इस तरह की घटना हुई है उनसे जाकर हाल पूछिए।

...कुछ लोग कह रहे हैं कि चुनाव के कारण यह हो रहा है, सरकार को बदनाम करने के लिए हो रहा है। लेकिन आखिर जिम्मेदारी तो पुलिस प्रशासन और सरकार की है। ऐसी घटनाओं को रोकने में सफलता क्यों नहीं मिल रही? ऐसी घटना रुक क्यों नहीं रही है?'

हालात पर उठे सवालों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अंदर से उबल पड़े और संयमित लहजे में पीड़ादायक अंदाज में सियासी तौर पर कठोर बात कह दी। बोले - 'मैं सरकार से समय रहते कदम उठाने का अनुरोध करता हूं। मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेकाबू हो गए हैं।  बिहार अब इनके बस में नहीं है। लोग परेशान हो चुके हैं'।

चिराग के सवालों से सियासी पारा हाई

बिहार में दो महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले यहां की राजनीति में जमकर उबाल देखने को मिल रहा है। विपक्ष और सरकार एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लगातार हो रहीं क्राइम की घटनाओं को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए तो स्वाभाविक तौर पर राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है।

बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार हत्या की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले एक महीने के भीतर 50 से ज्यादा हत्या के मामले सामने आए हैं। दिनदहाड़े गोली चलना और अस्पताल में हुई हत्या ने लोगों को डरा दिया है। यही कारण है कि अब सरकार से सवाल किए जा रहे हैं।

सरकार का समर्थन करने वाले राजनीतिक दल भी अब सवाल खड़े कर रहे हैं। चिराग पासवान पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इससे पहले चिराग की पार्टी के अन्य सांसदों ने भी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा था।

Politics: Varanasi Main Congress का ऐलान, करेगी दालमंडी ध्वस्तीकरण का विरोध

दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण के विरोध में जमीनी सर्वेक्षण अभियान 27 जुलाई से


Mohd Rizwan
 

Varanasi (dil India live)। दालमंडी क्षेत्र में चल रहे सड़क चौड़ीकरण अभियान के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। पार्टी ने इस मुद्दे की जमीनी सच्चाई जानने और इसे राजनीतिक-प्रशासनिक स्तर पर उचित स्थान दिलाने के लिए 12-सदस्यीय जमीनी सर्वेक्षण टीम गठित की है। यह टीम रविवार, 27 जुलाई से दालमंडी क्षेत्र में स्थानीय व्यापारियों, धार्मिक प्रतिनिधियों, महिला उद्यमियों और आम नागरिकों से सीधा संवाद शुरू करेगी।


टीम का मुख्य उद्देश्य दालमंडी में स्थित मंदिर, मस्जिद, इमामबाड़ों आदि की वर्तमान स्थिति का तथ्यात्मक विश्लेषण करना है। इसके साथ ही, प्रशासन द्वारा तोड़फोड़ और नोटिस प्रक्रिया की वैधानिकता की समीक्षा की जाएगी। सर्वेक्षण के आधार पर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे एक ज्ञापन के रूप में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा जाएगा।


महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि यह प्रक्रिया केवल कागजी ज्ञापन तक सीमित नहीं रहेगी। पार्टी की 12-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है, ताकि इस मुद्दे को और प्रभावी ढंग से उठाया जा सके। कांग्रेस का यह कदम दालमंडी क्षेत्र के निवासियों और व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए उठाया जा रहा है।

Club: Innerwheel Club Varanasi नॉर्थ की नई टीम ने ली शपथ

उषा जगनानी बनी अध्यक्ष, सचिव रेनू सिंह ने संभाला पदभार 

 Varanasi (dil India live)। इनरव्हील क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ का भव्य शपथ ग्रहण समारोह रोडवेज स्थित एक होटल में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्षा नीता सहगल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष उषा जगनानी को कॉलर पीन पहनाकर पदभार ग्रहण कराया। वहीं सचिव पद पर रेनू सिंह ने नवनिर्वाचित सचिव नीरजा जायसवाल को पिन पहनाकर उन्हें पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रिया नारायण थीं। जिन्होंने समारोह की गरिमा को बढ़ाया एवं अपने प्रेरणादायक विचारों से सभी को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने क्लब की तीन सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपने की घोषणा की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष उषा जगनानी ने अपने संबोधन में आशा जताई की पूरी टीम के साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष और पूरी टीम के सभी सदस्यों का वर्ष भर सहयोग मिलेगा। उन्होंने सदैव समाजसेवा के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात कही। समारोह के दौरान वक्ताओं ने क्लब द्वारा किए गए प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई। रोजगार हेतु दो लड़कियों को 2-सिलाई मशीन दी गई। एक निर्धन बालिका की शादी हेतु दहेज सामग्री एवं 221,000 नगद सहयोग किया गया। चार बच्चों की साल भर की स्कूल फीस दी गई। गाँव की गरीब महिलाओं में 40 साड़ियां वितरीत की जाएगी। एक निर्धन बच्ची को स्कूल जाने हेतु साइकिल प्रदान की गई।समारोह में क्लब की पूर्व पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण के अलावा अन्य इनरव्हील क्लबों की अध्यक्षाओं एवं सचिवों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन सुनीति शुक्ला, स्वागत भाषण नीता सहगल एवं गणेश वंदना सोनम चतुर्वेदी तथा धन्यवाद ज्ञापन सुनीति शुक्ला ने दिया।