रविवार, 1 मई 2022

Bishop house : चांद रात पर सजेगा रोज़ा इफ्तार

 कोरोना काल के बाद फिर बिशप हाउस में आज इफ्तार

पहली बार चांद रात पर होगा रोज़ा इफ्तार


Varanasi  (dil India live )। आज चांद रात है। चांद रात पर मुस्लिम जहां बिशप हाउस में आज रोजा इफ्तार करेंगे, वहीं दूसरी ओर नमाजे मगरिब अदा करने के बाद मरियम के आंगन से चांद का दीदार भी करेंगे। सौहार्द और मेल-जोल की यह बानगी कोरोना काल के बाद इस बार देखने को मिलेगी। कोरोना काल के चलते 2 साल तक रोजा इफ्तार का यह खुशनुमा माहौल बिशप हाउस में नहीं बन पाया था, मगर इस बार फिर से रोजा इफ्तार का आयोजन बिशप यूजीन जोसेफ की अगुवाई में किया जा रहा है। इस दौरान में सभी मजहब के विशिष्ट लोग मरियम के आंगन में जुटेंगे। लोगों का स्वागत फादर फिलिप डेनिस करेंगे।

2 टिप्‍पणियां:

मोहम्मद आरिफ ने कहा…

सामाजिक सौहार्द कायम करने के लिए आयोजकों के प्रयास की सराहना की जानी चाहिए।
दिल इंडिया का भी आभार

मोहम्मद आरिफ ने कहा…

आभार

Sangit की किसी भी विद्या में आपकी रुचि हो रियाज़ करना जरूरी-Ramshankar

VKM Varanasi main संगीत कार्यशाला के पांचवें दिन 'कल्पना की उड़ान' पर जोर Varanasi (dil India live). बसंत कन्या महाविद्यालय  के तत्व...