शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी ने जताया शोक

 महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना को दी श्रद्धांजलि

प्रयागराज (दिल इंडिया)। अजेंन्टीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना की मृत्यु पर इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी ने शोक व्यक्त किया है। एंग्लो बंगाली इंटर कालेज मैदान पर गुरुवार को हुई शोक सभा में पूर्व महान फुटबॉलर को उपस्थित अकादमी के पदाधिकारियों, सहायक प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अकादमी के मुख्य कोच शादाब रजा ने कहा कि माराडोना ने फुटबाल को नयी दिशा दी थी, एक समय लोग माराडोना के खेल के दीवाने थे। आज की युवा पीढ़ी के प्रशिक्षुओं को उनके खेल की वीडियो देखकर सीखना चाहिए।

माराडोना के आकस्मिक निधन पर बादल चटर्जी, डॉ. रमेन्दू रॉय तथा विप्लब् घोष, डॉ भास्कर शुक्ला तथा एबीआईसी के प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस, क्रीड़ाध्यक्ष रविन्द्र मिश्र, अम्बर जायसवाल, सुरेन्द्र कुमार, उदय प्रताप, सुनील ने शोक जताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...