बुधवार, 3 सितंबर 2025

Julus-e-muhammadi को लेकर DM को सौंपा पत्रक

शांति व सौहार्द की अपील, 5 सितंबर को शांतिपूर्ण ढंग से निकलेगा जुलूसे मोहम्मदी 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी मिलें उलेमा अहले सुन्नत 


सरफराज अहमद 
Varanasi (dil India live). मरकज़ी दावत ए इस्लामी जुलूसे मोहम्मदी कमेटी के तत्वाधान में जुलूस-ए-मोहम्मदी का परंपरागत जुलूस जो तकरीबन तीन दशक से पहले से उठता चला आ रहा है उसे अमन और शांति सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने को लेकर वाराणसी के ज़िलाधिकारी, व डीसीपी काशी जोन एडीसीपी काशी जोन और एसीपी कोतवाली से मिलकर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पत्रक दिया गया ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान कहा गया कि 5 सितंबर को प्रातः 6: 30 बजे रेवाड़ी तालाब अज़हरी मैदान से जुलूस नबी पर दुरुदो सलाम पढ़ते हुए अपने परंपरागत रास्तों से होता हुआ बेनियाबाग के मैदान में समापन होगा। जुलूस ए मोहम्मदी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न इसके लिए आला अधिकारियों को पत्रक दिया गया। 

पत्रक देने वालों में संस्था के सेक्रेटरी मौलाना हसीन अहमद हबीबी (सदर क़ाज़ी ए शहर बनारस), उपसचिव हाजी अबू जफर, मुफ्ती अब्दुल हादी खान, (सदर मुफ्ती बोर्ड) व मोहम्मद आबिद सदस्य परवाज वेलफेयर सोसाइटी शामिल थे।

Eid-e-zehra पर UP K Varanasi Main सजी महफिल

गूंजे कलाम, हुई नूरानी तकरीर हर तरफ छाई रही खुशियां


 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live).UP K Varanasi Main  9 रबीउल अव्वल पर Eid -e-zehara की महफ़िल सजाई गई। कर्बला के शहीदों का 2 माह 8 दिन का ग़म मनाने के बाद शिया हजरात ने ईदे ज़हरा की खुशियां पूरे जोश खरोश के साथ मनाई। शहर के विभिन्न इलाकों में ईद ज़हरा पर महफिलों का आयोजन किया गया। नए लिबास, खुशबू, नया रंग, फूलों से सजी हुई महफिलों में लोगों ने एक दूसरे को ईद जहरा की मुबारकबाद पेश की।

इस अवसर अर्दली बाजार, दोषीपुरा, चौहट्टा लाल खाँ, दालमंडी, काली महल आदि क्षेत्रों में  शिया हजरात ने महफिल का आयोजन किया तथा ख़्वातीन ने भी महफिल सजाई।

 शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि यह खुशियां हमारे चौथे इमाम इमाम जैनुल आबेदीन के लबों पर जब मुस्कुराहट बिखरी तो लोगों ने महफिलों को सजाकर इमाम हुसैन के कातिलों पर लानत भेजी और जनाब मुख्तार ने जिस प्रकार से इमाम हुसैन के कत्ल का बदला लिया जब इमाम हुसैन का कातिल शिम्र उनके बच्चे का कातिल हुरमुला जब इन सबों को मारा गया तो इमाम हुसैन के परिवार के लोगों ने भी खुशियांँ मनाई थी। इस खुशी को याद करते हुए हर साल की तरह इस साल भी ईद जहरा पर खुशियां मनाई गई। फरमान हैदर ने बताया कि 10 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल अव्वल तक लगातार 7 दिनों तक यौमुन्नबी वीक यानी प्यारे नबी हजरत मोहम्मद  के जन्मदिवस की खुशियां मनाई जाएगी। इस साल कई विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इस साल पूरे विश्व में मोहम्मद साहब के 1500 साला विलादत का जश्न मनाया जा रहा है। पूरे मुल्क के साथ-साथ हमारे शहर बनारस में भी एक हफ्ते तक खुशियों का माहौल रहेगा और विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में महफिलों का आयोजन होता रहेगा।

मंगलवार, 2 सितंबर 2025

Health : जानिए क्या है न्यूट्रिशन और शारीरिक विकास में क्या है इसकी भूमिका

शरीर के लिए न्यूट्रिशन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया


Varanasi (dil India live). पोषण या न्यूट्रिशन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके तहत हमारा शरीर पोषक तत्वों को ग्रहण करता है और उनका उपयोग शारीरिक विकास, रखरखाव और कार्यप्रणाली के लिए करता है। इसमें भोजन से ऊर्जा (कैलोरी) प्राप्त करना और शरीर की मरम्मत व विकास के लिए ज़रूरी तत्व कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, खनिज और पानी जैसे पोषक तत्वों का सेवन करना शामिल है। 
यहां देखते हैं कि न्यूट्रिशन के मुख्य पहलू क्या क्या हैं।

पोषक तत्व: ये वे रासायनिक पदार्थ हैं जो भोजन में पाए जाते हैं और शरीर के लिए आवश्यक होते हैं।

वृहत पोषक तत्व (Macronutrients): ये शरीर को ऊर्जा (कैलोरी) प्रदान करते हैं और ऊतकों के निर्माण खंड के रूप में कार्य करते हैं। इनमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा शामिल होते हैं।

सूक्ष्म पोषक तत्व (Micronutrients): इनमें विटामिन और खनिज शामिल हैं। ये शारीरिक प्रक्रियाओं को चलाने और विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए आवश्यक हैं।

भोजन का सेवन और अवशोषण: शरीर भोजन को ग्रहण करता है, उसे पचाता है और फिर पोषक तत्वों को अवशोषित करके उनका उपयोग करता है। यहां यह भी जानेंगे की पोषण क्यों महत्वपूर्ण है? आइये देखें -


ऊर्जा प्रदान करना: 
पोषण शरीर को ऊर्जा देता है जिससे हम अपनी दैनिक गतिविधियाँ कर पाते हैं।

शारीरिक विकास और रखरखाव: यह शरीर को बढ़ने, ऊतकों की मरम्मत करने और मांसपेशियों व हड्डियों को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

बीमारियों से बचाव: उचित पोषण हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों के जोखिम को कम कर सकता है।

मानसिक स्वास्थ्य: यह मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने में सहायक है।


अच्छा पोषण कैसे प्राप्त करें? 

विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
एक संतुलित आहार लें जिसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन और खनिज शामिल हों। पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें। संक्षेप में, पोषण एक आवश्यक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से शरीर को स्वस्थ और क्रियाशील बनाए रखने के लिए भोजन और पोषक तत्वों का सेवन व उपयोग किया जाता है।

UP K Varanasi Main शहर काजी की क़यादत में निकलेगा Julius-E-Muhammadi

रेवड़ीतालाब से निकल कर वापस दुआओं के साथ जुलूस होगा सम्पन्न 

Varanasi (dil India live). काज़ी-ए-शहर बनारस मौलाना जमील अहमद क़ादरी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि "दारुल-कज़ा में जुलूस ए मुह़म्मदी ﷺ के तअल्लुक से मीटिंग हुई। मीटिंग की सदारत मौलाना याकूब साहब व सरपरस्ती हाजी अब्दुल अज़ीम ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से नाएब क़ाज़ी ए शहर मुफ्ती अहसन कमाल के साथ ही कसीर तादाद में उलमा ए किराम व मुअज़्ज़िज़ीन हज़रात शरीक हुए और जुलूस ए मुह़म्मदी ﷺ के तअल्लुक से अपने कीमती मशवरों दिए। 

मीटिंग में यह तय हुआ कि हर साल की तरह इस साल भी जुलूस ए मुह़म्मदी (ﷺ) अपनी रेवायात के मुताबिक़ सुन्नी जमीय्यतुल उलमा के ज़ेरे एहतमाम काज़ी-ए-शहर बनारस मौलाना जमील अह़मद क़ादरी की क़यादत में सुबह 6:15 पर रेवड़ी तालाब अज़हरी मैदान से निकल कर अपने पुराने रास्तों से होता हुआ वापस रेवड़ी तालाब अज़हरी मैदान में काज़ी-ए-शहर की दुआ पर पुर अमन तरीके से सम्पन्न होगा। "जुलूस में शामिल होने वाले लोगों से यह अपील भी की गयी कि दुरूद व नात पढ़ते हुए चले और डी जे बिल्कुल न लाऐ। गैर ज़रूरी नारेबाज़ी व गैर मुल्की झंडो से बचें।

India Post Payment Bank ने पूरे किए 7 वर्ष

कैशलेस बैंकिंग को सुदूर क्षेत्रों में India Post दे रहा बढ़ावा-पोस्टमास्टर जनरल

इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मात्र ₹149 में ‘प्रीमियम आरोग्य बचत खाता’ की शुरुआत, श्री कृष्ण कुमार यादव ने अधिकाधिक लोगों को जोड़ने का किया आह्वान

आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कर रहा कार्य

Ahemdabad (dil India live). डाक विभाग के उपक्रम के रूप में स्थापित India Post Payment Bank ने अपने आठवें स्थापना दिवस पर ‘आपका बैंक, आपके द्वार’ की संकल्पना को साकार करते हुए 'वित्तीय समावेशन' और 'डिजिटल इंडिया' मिशन को नई गति प्रदान करने के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर उत्तरी गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि पिछले सात वर्षों में आईपीपीबी ने ग्रामीण भारत में बैंकिंग सेवाओं को आम जन तक पहुँचाने में अभूतपूर्व योगदान दिया है। आईपीपीबी का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना और आर्थिक स्वतंत्रता की ओर अग्रसर करना है। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में यह बैंक एक प्रभावी माध्यम बन चुका है। 1 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रव्यापी शुभारंभ के साथ स्थापित India Post Payment Bank ने आज एक मजबूत आधार खड़ा किया है। 


गौरतलब है कि उत्तर गुजरात परिक्षेत्र में 18 लाख से ज्यादा India Post Payment Bank खाते संचालित किए जा रहे हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में उत्तर गुजरात में India Post Payment Bank द्वारा अब तक 2.41 लाख लोगों का सामान्य सुरक्षा बीमा, सीईएलसी के तहत 6.44 लाख लोगों का घर बैठे मोबाइल अपडेशन, 55 हजार से अधिक बच्चों का घर बैठे आधार नामांकन किया गया। 94 हजार से ज्यादा लोगों को 54 करोड़ रूपये का डीबीटी भुगतान किया गया। आईपीपीबी ग्राहकों का 48 प्रतिशत महिलाएं हैं, जो कि नारी सशक्तिकरण में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती हैं। 

सोमवार, 1 सितंबर 2025

Dr Rahat Indori Or Anjum रहबर ने ये कैसा कलाम सुनाया

मियां बीबी और फिर तलाक़ ने किया था राहत इंदौरी-अंजुम रहबर को एक दुजे से अलग

जानिए जब एक साथ मंच किया था साझा तो कैसे छलका था अशरार बनकर दर्द...


Varanasi (dil India live). डाक्टर राहत इंदौरी और अंजुम रहबर दुनिया के महान शायर और शायरा थे यह ज्यादातर लोगों को इल्म है। यह भी सभी जानते होंगे की दोनों महान शायर और शायरा एक समय में पति पत्नी थे। 1993 के बाद इनका तलाक हो गया। समय बीता और इंन दोनों को एक साथ किसी मुशायरे में मंच साझा करने का मौका मिला तो दोनों के दर्द अशरार बन गए। दोनों ने जो शेर पढ़े उनसे इनकी नाराजगी, दर्द और छिपी हुईं मुहब्बत का बाखूबी इज़हार होता चला गया। यहां उन दोनों के अशरार का बहुत मार्मिक वर्णन देंखें। पेश है इसी मुशायरे के कुछ शेर जो दोनों ने एक दूसरे को इशारा करते हुए कहे।...

अंजुम रहबर के कलाम 

मोहबतों का सलीका सिखा दिया मैंने 
तेरे बगैर भी जी कर दिखा दिया मैंने,

बिछड़ना मिलना तो किस्मत की बात है लेकिन 
दुआएं दे तुझे शायर बना दिया मैंने।

जहाँ सजा के मैं रखती थी तेरी तस्वीरें 
अब उस मकान में ताला लगा दिया मैंने 

जो तेरी याद दिलाता था चहचाहाता था 
मुंडेर से वो परिंदा उड़ा दिया मैंने 

यह मेरे शेर नहीं मेरे जख्म हैँ 'अंजुम '
ग़ज़ल के नाम पे क्या क्या सुना दिया मैंने 

ये अभी और हसीं और सुहाना होगा 
न हुआ है न कभी प्यार पुराना होगा 

है ताल्लुक तो अना छोड़नी होगी इक दिन 
तुमसे रूठी हूँ तुझे आ के मनाना होगा 

है कोई और नज़र में तो इजाजत है तुझे 
शर्त इतनी है मुझे शादी में बुलाना होगा

डा. राहत इंदौरी का जवाब 

बचा के रक्खी थी कुछ ज़माने से 
हवा चिराग उड़ा ले गईं सरहाने से 

हिदायतें न करो नसीहतें न करो इश्क करने वालों को, यह आग और भड़क जायगी भूझाने से 

हुआ है सामना फिर जिंदगी का अर्से बाद 
बड़े दिनों में पुरानी मिली पुराने से 

हरेक इम्तिहाँ से गुजर थोड़ी जायेंगे 
तुझसे नहीं मिलेंगे तो मर थोड़ी जायेंगे 

उठने को उठ गए हैँ तेरी बज्म से 
अब इतनी रात हो गईं है घर थोड़ी जायेंगे 

अब जो मिला है उसका निभाएंगे साथ हम 
तेरी तरह से मुकर थोड़ी जाएंगे...।।

"साभार"

Education: VKM Varanasi Main विश्व जनसंख्या दिवस पर हुई प्रतियोगिताएं

सतत जनसंख्या के प्रति जागरूकता बेहतर समाज के निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक-प्रो. रचना

Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा में 01 सितम्बर 2025 को “सतत भविष्य के लिए सतत जनसंख्या” विषय पर विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सतत जनसंख्या के प्रति जागरूकता एक बेहतर समाज और सुरक्षित भविष्य के निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को ऐसे सार्थक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. कल्पना आनंद ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा कि इस प्रकार की अकादमिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को वैश्विक समस्याओं पर अपने विचार प्रस्तुत करने का सशक्त मंच प्रदान करती हैं। कार्यक्रम में दो प्रमुख प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता। 



पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता 

समृद्धि श्रीवास्तव (बी.ए. द्वितीय वर्ष, पेंटिंग ऑनर्स) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, पलक धाकड़ (बी.ए. तृतीय वर्ष, राजनीति विज्ञान ऑनर्स) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कल्याणी कुमारी (बी.ए. तृतीय वर्ष, समाजशास्त्र ऑनर्स) एवं सत्य शुभम (बी.ए. तृतीय वर्ष, समाजशास्त्र ऑनर्स) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन डाॅ. वर्षा सिंह, पेंटिंग विभाग, वसंत कन्या महाविद्यालय द्वारा किया गया। 

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

आकांक्षा गुप्ता (बी.ए. अंतिम वर्ष, मनोविज्ञान ऑनर्स) एवं अंशिका यादव (बी.ए. अंतिम वर्ष, राजनीति विज्ञान ऑनर्स) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान महिमा सोनकर (बी.ए. द्वितीय वर्ष, राजनीति विज्ञान ऑनर्स) एवं अदिति कुमारी (बी.ए. द्वितीय वर्ष, भूगोल ऑनर्स) को मिला जबकि तृतीय स्थान नितीशा सिंह (बी.ए. तृतीय वर्ष, समाजशास्त्र ऑनर्स) एवं निधि कुशवाहा (बी.ए. द्वितीय वर्ष, भूगोल ऑनर्स) ने प्राप्त किया।