सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी भारतीय रेल के लिए सदैव प्रेरणास्रोत-लालजी चौधरी
dil india live (Varanasi). बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में आज 31 दिसंबर 2025 यानी साल के अंतिम दिन 15 लोगों को बिदाई दी गई। प्रशासन भवन स्थित कीर्ति कक्ष में आयोजित एक भावभीनी बिदाई समारोह में BLW परिवार ने अपने तीन अधिकारी एवं बारह कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक बिदाई दी।
इस समारोह में सेवानिवृत्त होने वालों में मुख्य सामग्री प्रबंधक जोस कुमार रोजरियो, सहायक कार्य प्रबंधक एस.के.कुंदरा, सहायक कार्य प्रबंधक बासुदेव विश्वांस, मुख्य डिपो सामग्री अधीक्षक विशेश्वयर ओझा, मुख्य कार्यालय अधीक्षक मोहन प्रसाद, मुख्य समयपाल सुदेश्वेर मिश्रा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार सिंह, जूनियर इंजीनियर रमेश सोनकर, जूनियर इंजीनियर देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ तकनीशियन कैलाश नाथ बैजनाथ मिश्रा, वरिष्ठ तकनीशियन रामजी राम, कांस्टेबल राम विलास सिंह यादव, कार्पेंटर मनोज कुमार, हाउस कीपिंग सहायक दुखरन एवं हाउस कीपिंग सहायक कैलाश प्रसाद सिंह को फोल्डर और मेडल प्रदान कर भावभीनी बिदाई दी गई।
बिदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी लालजी चौधरी ने कहा कि "ये अधिकारी एवं कर्मचारी BLW परिवार की अमूल्य धरोहर है। अपने समर्पण, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से इन्होंने BLW की प्रगति और सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आपकी कर्मठता और भारतीय रेल के लिए दिया गया योगदान हमारे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।" उन्होंने सभी सेवानिवृत्तजनों के सुखद, स्वस्थ और शांतिपूर्ण भविष्य की मंगलकामना की।
इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृति चिह्न भेंट किया तथा पेंशन और वित्तीय प्रबंधन से संबंधित उपयोगी जानकारी साझा की। विदाई समारोह में उपस्थित सभी सहकर्मियों ने उन्हें स्नेह, आदर और शुभकामनाओं के साथ बिदा किया। विदाई समारोह का सुरुचिपूर्ण संचालन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राज कुमार गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक अधिकारी पीयूष मिंज ने किया।























