मंगलवार, 31 अगस्त 2021

मित्रम ने मनाया कृष्ण जन्माष्टमी



मित्रम् ने भजन गाकर मोहा सभी का मन

वाराणसी 31 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम द्वारा मौर्य भवन में कृष्ण जन्माष्टमी एवं शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को कृष्ण जन्म की बधाइयां दी एवं मधुर भजन गाए। इस अवसर मित्रम की सभी सदस्य राधा कृष्ण की वेशभूषा में आए और उन्होंने कृष्ण लीला प्रस्तुत की। आगामी शिक्षा दिवस को देखते हुए रिटायर्ड प्रिंसिपल शीला अग्रवाल एवं सरोज राय को सम्मानित किया गया। आयोजन में शीला अग्रवाल ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखें।

कार्यक्रम में अध्यक्ष अमृता शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाइयां दी | इस अवसर पर गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए कुछ स्टेशनरी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन निशा अग्रवाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अंजलि अग्रवाल ने दिया| इस अवसर पर रेखा अग्रवाल, नूतन रंजन ,अमृता रानी ,सतरूपा  केसरी ,रानी देवी, सुषमा अग्रवाल, मंजू केसरी, चंद्र शर्मा ,सोनाली आदि उपस्थित थी।

सोमवार, 30 अगस्त 2021

भुज में गीत गाकर बनारस की सुरभि ने किया नाम रौशन



सुरभि सिंह बोली: 15 साल की मेहनत का फल

बप्पी लाहिरी के साथ राष्ट्रपुत्र में सुरभि ने किया था काम

भुज द प्राइड आफ इंडिया सफलता की मेरी पहली सीढ़ी



वाराणसी (अमन/दिल इंडिया लाइव)। स्टेज शो से धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाने वाली सुरभि सिंह के कदम अब बालीवुड में भी मज़बूत होने लगे हैं। हाल में रिलीज़ हुई फिल्म भुज द प्राइड आफ इंडिया में शंकर महादेवन के साथ सुरभि सिंह ने गीत पेश किया है। इसमें संगीत अमर मोहिले ने दिया है। इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, परिंता सुभाष, शरद केलकर, एमी विर्क जैसे बड़े दिग्गज कलाकरों ने अभिनय किया है। भुज को बीते 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज किया गया है।

सुरभि सिंह कहती हैं कि ये मेरी 15 साल की मेहनत का फल है। यूं तो कई फिल्मों में मैंने गीत गाये हैं मगर इस फिल्म को मैं अपनी सफलता की पहली सीढ़ी मान रही हूं। मुुझे दिली खुशी है कि मेरे गीत को सभी ने सराहा है और उसे पसंद कर रहे हैं। अमर मोहिलेजी, भूषण कुमारजी, अभिषेक धुधियाजी कि बहुत मैं शुक्रगुज़ार हूं जिन्होने मुझे ये चांस दिया।

बता दें कि इससे पहले बप्पी लाहिरी के साथ राष्ट्रपुत्र फिल्म में सुरभि ने काम किया था। सुरभि का एल्बम सावन आया पहले ही धूम मचा चुका है, सोने वे आदि में भी अपनी आवाज़ सुरभि ने दी है। बॉलीवुड के साथ ही सूफी गायिकी में अपना जलवा बिखेर चुकी सुरभि कहती हैं कि भुज अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है, जिसमें गाने का मुझे मौक मिला है।

कौन हैं सुरभि सिंह

सुरभि सिंह का जन्म 10 फरवरी 1987 गाजीपुर में हुआ था मगर शिक्षा-दीक्षा सब कुछ वाराणसी में ही हुई। सुरभि बताती हैं कि वाराणसी में उसके घर के सभी लोग शिक्षा विभाग से जुड़े हुए है। बचपन से ही गाने का शौक था और स्कूल फिर कॉलेज में भाग लिया करती थी और हमेशा प्राइज लेकर आती थी, इससे मुझे प्रोत्साहन मिलता था। मैंने बचपन में आकाशवाणी, दूरदर्शन में काम और फिर स्टेज शो करने लगी । धीरे धीरे मेरी रुचि और बढ़ती गई। मैने 12वीं पास करने के बाद आगे की शिक्षा संगीत में ही पुरी की। इसके बाद 2005 में माया नगरी मुंबई पहुंच गई। सपनो के शहर में यहां मेरा एक शो था जिसके लिए मैं पहली बार आई थी। यह आने के बाद मुझे लगा ये मेरी असली कर्मभूमि है। फिर मैं यहीं रहकर अपनी किस्मत आज़माने लगी।

छोटे बड़े शो से बनी पहचान

शुरू में छोटे बड़े शो किये] धीरे धीरे मेरी पहचान बनती गई। उसी बीच करीब 4-5 वर्षो के बाद मेरी पहचान पंछी जालोनवी जी से हुई जिन्होंने बॉलीवुड में बहुत सारे गाने लिखे हैं और वो काफी सुपरहिट रहे हैं। फिर उनसे मेरी अच्छी पहचान हो गई और उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया। फिर मैंने काफी काम किया जिसमें स्व. आदेश श्रीवास्तव जी ,बप्पी लाहिरी उनके बेटे बप्पा लाहिरी, सुखविंदर सिंह और भी बहोत सारे लोगो के साथ गाने गाए। 2019 में मैंने एक गाना रिकॉर्ड किया भुज द प्राइड आफ इंडिया... फिल्म अमर मोहिले जी के लिए जो कि 15 अगस्त 2020 को रिलीज़ होने वाली थी मगर कोविड के चलते वो एक साल बाद रिलीज़ हुई। आज मैं बहुत उत्साहित हूं, मुझे मेरा मुकाम अब मिलता नज़र आ रहा है।

अमन व नेकी की दावत दे गये मुफ़्ती सलमान मियां

समनानी मियां से मुलाकात, सेहत की किया दुआएं

वाराणसी 30 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। दुनिया के जाने माने उलेमा मुफ्ती सलमान मियां अजहरी बरेलवी आज बनारस में थे। उन्होनें जहाँ खानदाने आला हजरत के घराने के हजरत समनानी मियां बरेलवी से सिंह मेडिकल में जाकर मुलाकात की, वहीं कई जगहों पर उनका बनारस में बरेलवी मुस्लिमों ने जोरदार खैरमकदम किया। इस दौरान मुफ्ती सलमान मियां बरेलवी ने नेकी और अमन के साथ इस्लाम के सीधे व सच्चे रस्ते पर चलने की दावत दी। मदनपूरा तारतल्ले स्थित इब्राहिम की मस्जिद में उन्होंने शिरकत किया और लोगो से कहा कि आज तमाम बुराईयों का खात्मा सब्र, अमन, और नेकी के रस्ते पर चलकर किया जा सकता है आला की तालीम हमे न सिर्फ देश भक्त बनाती है। बल्कि वतन में अमन और शांति के साथ अपने मज़हब पर चलने की राह भी दिखती है। कुरान और हदीस की रोशनी में उन्होंने तमाम लोगों को नेकी की दावत दी। इससे पहले वो रात में सिंह मेडिकल गये जहाँ पर बीते दिन हुए औरंगाबाद एक्सीडेंट में घायल हजरत समनानी मियां से मुलाकात की और उनकी जल्द सेहत के लिए दुआएं की।

यूनिक कार्ड’ से अब किन्नरों की होगी खुद की पहचान

अधिकार होंगे संरक्षित  योजनाओं का मिलेगा लाभ

 वाराणसी 30 अगस्त(दिल इंडिया लाइव)। दूसरों की खुशी में ही अपनी खुशी ढूंढने वाले किन्नरों के लिए यह खबर सुकून देने वाली है। अब किन्नरों को जल्द ही ‘यूनिक कार्ड’ जारी किये जायेंगे। यह उनके किन्नर होने का ‘प्रमाणपत्र’ तो होगा ही, उनके ‘पहचानपत्र’ (आईडी) के रूप में भी काम आयेगा। ‘यूनिक कार्ड’ उनके अधिकारों को संरक्षित करने के साथ ही उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिलायेगा ।

 किन्नरों को समाज का हिस्सा बनने व पहचान के लिए काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ता रहा है। उनकी समस्याओं को ध्यान में रखकर ‘यूनिक कार्ड ’प्रदान करने की पहल में तेजी आई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि किन्नरों को  उनका अधिकार दिलाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार गंभीर है। संयुक्त सचिव भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने समाज में रहने वाले उभयलिंगी (किन्नर) व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रमाण पत्र जारी करने एवं उन्हें आईडी कार्ड प्रदान करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। यह यूनिक कार्ड उन्हें ट्रांस  जेंडर के लिए बनायी गयी कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने में काफी मददगार साबित होंगे । यूनिक कार्ड के लिए किन्नर सिर्फ आॅनलाइन ही आवेदन कर सकते है। आॅफ लाइन आवेदन की फ़िलहाल कोर्इ व्यवस्था नहीं है। आॅनलाइन आवेदन करने के कुछ ही दिनों में उनका कार्ड बन जायेगा। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनका पहले किन्नर होने का प्रमाणपत्र बनेगा, फिर उसके जरिए आधार कार्ड व यूनिक कार्ड बनाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि यूनिक कार्ड प्राप्त करने के लिए कोई भी किन्नर  वेवसाइट (ट्रांसजेंडर डाट डीओएसजेई डाट गर्वनमेंट डाट इन) *(Transgender.dosje.gov.in/Admin )* पर आनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए फोटो, आधार कार्ड एवं अन्य आवश्यक अभिलेख उसे इस वेवसाइट पर अपलोड करने होंगे । इसके बाद  जिलाधिकारी के माध्यम से उसे ट्रांसजेंडर पहचानपत्र एवं प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। 

यूनिक कार्ड से मिलेगी  राहत

ट्रांस  जेंडर के अधिकारों के लिए काफी समय से संघर्ष कर रहे “गुलिस्ता एकता किन्नर ट्रस्ट”  के सलमान चौधरी कहते हैं -किन्नरों के लिए यूनिक कार्ड काफी राहत देगा। वह बताते है कि थर्ड जेंडर होने का पता चलते ही अधिकतर  लोगों को अपने परिवार से दूर होकर किन्नर समुदाय में शामिल होना पड़ता है। ऐसे सभी लोगों को अपनी वास्तविक पहचान भी छिपानी होती है। दस्तावेजों के अभाव में उन्हें अपना आधारकार्ड या वोटर आर्इडी बनवाने में काफी दिक्कतें होती हैं । ऐसे संकट में उनके गुरू का पहचानपत्र ही अभी तक उनके काम आता रहा है। किन्नर समुदाय में शामिल होने के बाद वह लोग अपने गुरू को ही माता व  पिता मानते है। अभी तक आधारकार्ड या वोटर आर्इडी बनवाने में उनके गुरू के ही दस्तावेज काम आते रहे हैं  ।  जब उनका खुद का प्रमाणपत्र और पहचानपत्र बन जाएगा तो अधिकांश समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

रविवार, 29 अगस्त 2021

खेल दिवस: एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता


इलाहाबाद टाइगर्स हारा, विजेता बनी इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी



प्रयागराज 29 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। खेल दिवस के अवसर पर जिला फुटबॉल संघ एवं इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में स्व मेजर ध्यानचंद की याद में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एबीआईसी ग्राउंड पर आयोजित किया गया, जिसमें इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी, इलाहाबाद टाइगर्स, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, प्रयाग पेंट हाउस , एप्पल बाईट, झूंसी फुटबॉल अकादमी और इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब ने प्रतिभाग किया।फाइनल मुकाबला इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी और इलाहाबाद टाइगर्स के बीच खेला गया, अकादमी ने गौरव मौर्य के गोल से पहले हाफ में बढ़त बना ली, दूसरे हाफ का मुकाबला संघर्ष पूर्ण रहा, और इलाहाबाद टाइगर्स के खिलाड़ी सैफ अली खान ने गोल दागकर मैच बराबरी पर ला दिया, किंतु अकादमी के खिलाड़ियों ने आक्रमण शैली अपनाते हए विकल्प झा और अभिषेक यादव के लगातार दो गोल दागते हुए फाइनल मुकाबला 3-1 से जीत विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। मैच से पूर्व उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव मक़बूल अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, एवं अकादमी के सचिव विप्लब् घोष ने स्व मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर विजेता और उपविजेता टीमो को अकादमी के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया, इस मौके पर ज़िला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष नारायण गोपाल,अकादमी के कोषाध्यक्ष संजीव चंदा, मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा, सह प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार और अम्बर जायसवाल, आसिफ नईम, अनुराग पीयूष, मो. यूसुफ, मो.शारीफ और अकादमी के पूर्व व वर्तमान ट्रेनी भी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

हुजूर समनानी मियां का औरंगाबाद में एक्सीडेंट




समनानी मियां की सेहत के लिए घर-घर में हो रही दुआएं

 -समनानी मियां खतरे से बाहर

वाराणसी 26 अगस्त(दिल इंडिया लाइव)। आला हजरत इमाम अहमद रज़ा खां फाजिले बरेलवी के पोते और हुजूर ताजुश्शरिया के भतीजे हुजूर समनानी मियां की कार का औरंगाबाद बिहार में एक बड़ी दुर्घटना हो गई। इस एक्सीडेंट में समनानी गियां समेत कई लोग बुरी तरह घायल हो गये। सूत्रों से मिली जानकारी में कहा गया है कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार का परखच्चा उड़ गया। औरंगाबाद के चिकित्सकों ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए सभी घायलों को तीन एम्बुलेंस के जरिये जिला वाराणसी रेफर कर दिया। बनारस के सिंह मेडीकल में सभी घायलो का इलाज चल रहा हैं। सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। समनानी मियां समेत सभी घायल सिंह मेडीकल में भर्ती है। सभी के लिए घर-घर में दुआएं हो रही है।

बुधवार, 25 अगस्त 2021

बनारस में खुला ‘बाल विवाह प्रतिषेध प्रकोष्ठ’



राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया शुरू

वाराणसी, 25 अगस्त(दिल इंडिया लाइव)। बाल विवाह को रोकने के लिए जिले के पहले ‘बाल विवाह प्रतिषेध प्रकोष्ठ’ ने बुधवार से काम करना शुरू कर दिया । बुधवार को वन स्टाफ सेंटर में प्रकोष्ठ का शुभारंभ राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रकोष्ठ बाल विवाह को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। किसी को भी कहीं बाल विवाह होने की जानकारी मिले तो, इसकी सूचना प्रकोष्ठ को दें जिससे जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।

अंजू चौधरी ने कहा कि बाल विवाह को कानूनी तौर पर अपराध घोषित किया जा चुका है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। इसे रोकने और जन जागरूकता के लिए सरकारी अमले के साथ ही सामाजिक संस्थाएं भी जुटी हुई हैं, लेकिन जब तक इसमें आम नागरिकों का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक यह प्रयास पूरी तरह सफल नहीं होगा। 

दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय परिसर स्थित 'वन स्टाफ सेंटर' के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी ने प्रदेश में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है। पात्र सभी लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। 'बाल विवाह प्रतिषेध प्रकोष्ठ' के उद्घाटन के बाद आयोजित महिला जन सुनवाई कार्यक्रम में कई महिलाओं ने अपनी पीड़ा महिला आयोग की उपाध्यक्ष के सामने बारी-बारी से व्यक्त की। इन सभी मामलों में उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिये ।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में वन स्टाप सेंटर की प्रभारी रश्मि उपाध्याय, महिला कल्याण अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव, महिला शक्ति केन्द्र की समन्वयक रेखा श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ देकर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी का स्वागत किया।

सोमवार, 23 अगस्त 2021

निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर में हुई दांतों की जांच


210 लोगों का इलाज, 65 को दी गई दवा

वाराणसी 23अगस्त(दिल इंडिया लाइव)। काजी सादुल्लाहपुरा, बड़ी बाज़ार में 210 लोगों का नि:शुल्क दंत परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। अमित कपूर के संयोजन में मनोमय डेंटल केयर की ओर से लगे इस शिविर में डा. हिना मेहरा ने दंत परीक्षण किया और शिविर में आये 65 ज़रूरतमंदों को दवा दी गयी। इस दौरान ज्यादातर पायरिया, दांतों में दर्द, मुख से बदबू आना जैसी बीमरियों के मरीज़ थे। इस दौरान मार्डन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल वफा अंसारी, फैज़ान अहमद, फैय्याज़ अहमद, हाजी इफ्तेखार, राहुल साहनी, यासमीन, आफरीन आदि मौजूद थे। इस मौके पर डा. हिना ने कहा कि लाक डाउन और कोरोना काल के चलते काफी गरीब चिकित्सकों तक नहीं पहुंच पा रहे थे, ऐसे लोगों ने कैम्प का लाभ उठाया। आगे भी यह कैम्प जारी रहेगा।

शनिवार, 21 अगस्त 2021

378 वर्ष बाद बन रहा राखी बांधने का दुर्लभ संयोग


महज 3 घंटे है इस बार राखी बांधने का समय

वाराणसी 21 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। भाई-बहन के स्नेह, समर्पण का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन इस बार सुख-समृद्धि लेकर आ रहा है। ग्रह नक्षत्रों की जुगलबंदी से राज और शोभन योग का अद्भुत संयोग बन रहा है। इस विशेष संयोग में बहनें दिनभर भाई की कलाई सजाएंगी। साथ ही उनके सुख-समृद्धि की कामना कर सकेंगी। काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी के अनुसार पुण्य बेला में राखी बांधने और बंधवाने वाले की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

वर्ष 1643 के बाद इस वर्ष मात्र तीन घंटे 14 मिनट का यह दुर्लभ संयोग बन रहा है। इसमें घनिष्ठा नक्षत्र राज और शोभन योग के साथ ही सिंह राशि में सूर्य मंगल और बुद्ध ग्रह संचरण करेंगे। इस दौरान राखी बांधने और बंधवाने वाले को समृद्धि की प्राप्ति होगी।

378 वर्ष बाद बन रहा तीन घंटे 14 मिनट का दुर्लभ संयोग। प्रो. रामनारायण द्विवेदी के अनुसार वर्ष 1643 के बाद इस वर्ष मात्र तीन घंटे 14 मिनट का यह दुर्लभ संयोग बन रहा है। इसमें घनिष्ठा नक्षत्र, राज और शोभन योग के साथ ही सिंह राशि में सूर्य, मंगल और बुद्ध ग्रह संचरण करेंगे। इस दौरान राखी बांधने और बंधवाने वाले को ऊर्जा, शक्ति, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होगी। यह विशेष पुण्य काल सुबह 8:53 से दोपहर 12:07 बजे तक रहेगा। इस समयावधि में अमृत की चौघडिय़ा रहेगी।

पहले भगवान को बांधे राखी 

रक्षाबंधन के दिन बहनों को सबसे पहले थाली में रोली, चंदन, अक्षत, दही, राखी, मिठाई, दीपक सजाकर भगवान को अर्पित करना चाहिए। फिर भाई को पूरब या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठना चाहिए। फिर माथे पर तिलक लगाना चाहिए, उसके बाद दाहिने हाथ की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर आरती उतारना चाहिए। ध्यान रहे रक्षासूत्र बांधते समय भाई और बहन दोनों का सिर ढंका होना चाहिए।

राखी बांधते समय इस मंत्र का करें 

जाप बहनें राखी बांधते समय इस मंत्र का जाप करें। इससे भाई और बहन दोनों वर्षभर सुखी रहते हैं। येन बद्धोबलि राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामनुबध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

जब इंद्राणी ने इंद्र को बांधा रक्षासूत्र 

रक्षाबंधन पर्व को लेकर देवताओं की एक कथा प्रचलित है। कथा यह है कि एक बार देवता और दानवों में 12 वर्ष तक युद्ध हुआ। फिर भी देवता विजयी नहीं हुए। तब वृहस्पति जी ने आदेश दिया कि अब युद्ध को विराम देना चाहिए। यह सुनकर इंद्राणी ने कहा कि मैं कल इंद्र को रक्षा बांधूंगी। उसके प्रभाव से इनकी रक्षा होगी। फिर यह युद्ध में विजयी होंगे।

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

अनूप जलोटा व साहिल सोलंकी ने अपनी प्रस्तुतियों से जीता लोगों का दिल



कोरोना योद्धाओं का अनूप जलोटा की मौजूदगी में हुआ सम्मान


वाराणसी 19 अगस्त(दिल इंडिया लाइव)। कोरोना काल में समाज में तमाम ऐसे लोग थे जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते लोगों की जान बचाने का कार्य किया । इसके अलावा सेवा से भी जुड़े तमाम कार्य किये । ऐसे लोगों को बुधवार को रूद्राक्ष कन्वेंशन सेन्टर में एक समारोह के बीच भजन सम्राट अनूप जलोटा सहित तमाम हस्तियों की मौजूदगी में ' कोरोना योद्धा ' सम्मान से सम्मानित किया गया । ऐल्गॉल फ़िलज़ और रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर प्रेजेंट्स व गरोवोक्ष क्रीएशन मिल के सहयोग से 28 योद्धाओं का सम्मान किया । जिन्हें काशी योद्धा गौरव सम्मान प्रदान किया गया उसमें समाज के विभिन्न वर्ग के लोग शामिल थे । इसमें प्रमुख उद्यमी व्यवसायी आरके चौधरी , अखिलेश खेमका , एनजीओ में रोटी बैक , ऑरेंज कैफ़े , होप फ़ाउंडेशन के अलावा व्यक्तिगत तौर पर अमन कबीर , सोनम कुमारी , विनय सिंह , डॉक्टर दीप्ति दीक्षित आदि शामिल रहे । इसके अलावा पांच डॉक्टर को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महापौर मृदुला जयसवाल  मौजूद रहे । इस मौके पर मुंबई से आये भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा , इंडियन आइडल फ़ेम साहिल सोलंकी , अन्तर्राष्ट्रीय ऐंकर सिमरन आहूजा , पद्मविभूषण साजन मिश्रा मौजूद रहे । इस मौके पर बनारस घराने के ख्याल गायक राजन मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की । कोरोना योद्धा सम्मान के पश्चात योद्धाओं के सम्मान में किरण सेंटर के बच्चों ने जहां देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति की वहीं दूसरी ओर भजन सम्राट अनूप जलोटा व साहिल सोलंकी ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । अनूप जलोटा ने भजनों के साथ कई गीत व गजल प्रस्तुत किये जिन्हें मौजूद लोगों ने अपनी तालियों से सराहा । इसके अलावा साहिल सोलंकी ने भी अपनी प्रस्तुतियों से जमकर वाहवाही लूटी । पूरे सफल आयोजन के लिए ऐल्गाल फ़िल्म्ज़ के अजय जायसवाल ने अपनी पूरी टीम को बुला कर उनको शुक्रिया करते हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवार्ड शो को स्वप्निल जयसवाल ने निर्देशित किया । इस तरह का पहला अवार्ड शो था जो कि बनारस में किया गया । इस शो को करने के लिए ऐल्गाल फ़िल्म्ज़ की 12 लोगों की टीम मुंबई से यहां तीन माह पहले से आकर तैयारियों में जुटी थी । इस अवार्ड के जूरी पद्मश्री राजेश्वर आचार्य , पद्मश्री रजनीकांत एवं नारायण खेमका रहे । पूरे आयोजन में ऐल्गाल फ़िल्म्ज़ के अजय जायसवाल के साथ विशाल जायसवाल , नीरज पारिख , उदय राव , अंजनी पाण्डेय ने सहयोग प्रदान किया ।

बुधवार, 18 अगस्त 2021

हज़रत अब्बास का ताबूत सजा, गूंजा आंसुओं का नज़राना


मोहर्रम : निभाई गयी 8 मोहर्रम की परम्परा

वाराणसी 18 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। मोहर्रम का महीना इनाम हुसैन और उनके 71 साथियों की याद में मनाया जाता है। बुधवार को मोहर्रम की 8 तारीख़ को  इमाम हुसैन के बावफ़ा और बहादुर भाई हज़रत अब्बास की याद में जगह-जगह मजलिसों का आयोजन कोविड नियमों के अनुपालन में किया गया। इसी क्रम में दालमंडी के चहमामा इलाके से ख्वाजा नब्बू साहब के इमामबड़े से उठने वाले विश्व प्रसिद्द और 250 साल पुराने तुर्बत के जुलूस की परम्परा का निर्वहन किया गया। कोरोना काल में शासन की मंशा के अनुरूप जुलूस नहीं उठाया गया। 

पुरखों की परम्परा निभाई



  जुलूस में भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां आंसुओं का नज़राना अपनी ग़मज़दा शहनाई से दिया करते थे जिसे सुनने के लिए देश और विदेश से लोग आते थे। वहीँ फ़तेह अली खां और उनके हमराहियों ने भी अपने पुरखों की परम्परा का निर्वहन करते हुए शहनाई बजाई। 

इस सम्बन्ध में जुलूस के आयोजक मुनाजिर हुसैन मंजू ने बताया कि इमाम हुसैन के भाई हज़रत अब्बास की याद में उठने वाला 8 मोहर्रम का जुलूस इस वर्ष भी कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप मुल्तवी रखा गया। इमामबाड़ा ख्वाजा नब्बू साहब में सिर्फ ताबूत सजाकर मजलिस की गयी। जिसमे अब्बास मुर्तुज़ा शम्सी ने मर्सिया पढ़ा। इसके बाद हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मौलाना सैयद अमीन हैदर ने मजलिस को खिताब फ़रमाया। 

इसके बाद शराफत अली खां और उनके बेटे लियाकत अली खां ने हमराहियों के साथ इमामबाड़े में ही सवारी पढ़ी जिसके बोल थे 'जब हाथ कलम हो गए सक्काए हरम के सवारी सुनकर लोगों की आंखों से अश्क जारी हो गया। इसके बाद अंजुमन हैदरी चौक बनारस ने नौहा मातम किया। इसी दौरान अपने पुरखो की शहनाई की परम्परा का निर्वहन करते हुए फ़तेह अली खां ने शहनाई से आसुओं का नज़राना पेश किया।

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

विदेशों में भी राखी का क्रेज

डाकघरों से अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर आदि जा रही राखियाँ

देश-विदेशों में भी भाईयों की कलाई पर सजेगी राखिया

राखी त्यौहार के मद्देनजर रविवार को भी होगा राखी डाक का वितरण



वाराणसी 17 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। रेशम के धागों ने सोशल मीडिया पर चल रही वर्चुअल राखियों को बौना साबित कर दिया है। वाट्सएप, फेसबुक, स्काइप, टेलीग्राम जैसे बड़े सोशल प्लेटफॉर्म को छोडकर बहनें, भाईयों की कलाइयाँ सजाने के लिए डाक से रंग-बिरंगी राखियाँ भेजना पसंद कर रही हैं । डाक विभाग भी इसके लिए मुस्तैद है और तमाम तैयारियाँ किए हुये है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र से अब तक 50 हजार से ज्यादा राखियॉं विभिन्न डाकघरों से बुक होकर देश-विदेश में भेजी गईं। 

राखी का क्रेज देश से बाहर विदेशों में भी खूब है। पोस्टमास्टर जनरल  श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि वाराणसी से विदेशों के लिए भी स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड डाक द्वारा राखियाँ भेजी जा रही हैं।  इस माह में 500 से अधिक राखियाँ वाराणसी के डाकघरों द्वारा विदेशों के लिए बुक की गईं। इनमें ज्यादातर राखियाँ संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, फ़्रांस, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका इत्यादि देशों में भेजी गई हैं। वहीं विदेशों में रह रही बहनें भी वाराणसी में अपने भाईयों को राखी भेज रही हैं, जो डाक विभाग के माध्यम से तुरंत वितरित हो रही हैं। विदेशों में राखियाँ भेजने के लिए बहनें पहले से ही तैयारी करने लगती हैं, ताकि सही समय पर भाईयों को राखी पहुँच जाये और उनकी कलाई सूनी न रहे। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि राखी डाक की बुकिंग के साथ-साथ स्पेशल सॉर्टिंग और इनके त्वरित वितरण हेतु डाकघरों से लेकर रेलवे मेल सर्विस और नेशनल सॉर्टिंग हब तक में विशेष प्रबंध किये गए हैं। राखी त्यौहार के मद्देनजर रविवार (22 अगस्त) को भी डाकियों द्वारा राखी डाक का वितरण किया जायेगा, ताकि किसी भाई की कलाई सूनी न रहे।

...हे नारी

हे नारी,तू सबकी आशा है, अभिलाषा है

भावों को मुझे रूप देती, ऐसी तू मधुभाषा है ,

कभी बनी माता जब तो, कहलाती तब तू जननी है,

जब बन गई प्रेयसी किसी की कहलाती मृगनैनी है

जब बन गई किसी की बहू, तो तू भाग्यलक्ष्मी है कहलाती

राखी में किसी का प्यार संजोए, बहन भगिनी बन जाती है

तब भी इस निर्दयी समाज ने पल पल तुझे सताया है

जब भी जन्म हो बेटी का कहते मनहूस ये साया है:

हे समाज, सुन ले आज तू , नारी ही अभिमान सभी का नारी ही जग जननी है, थोड़ा सा सम्मान कर 

तू इसका, यही महिला सशक्तिकरण है।



दीपशिखा

ज़ारा बुटिक की शुरुआत

फैशन के सभी रेंज यहां है मौजूद: ज़की

वाराणसी 16 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। फैशन के नये दौर में लोगों को बेहतर सुविधा प्रोवाइड करने के लिए अर्दली बाज़ार में बाम्बे फैशन के समीप ज़ारा बुटिक के नये शो रूम का उदघाटन सोमवार को हुआ। इस मौके पर बुटिक के संचालक मो. ज़की ने बताया कि एक ही छत के नीचे फैशन की दुनिया के सभी रेंल उनकी बुटिक में मौजूद है। इस मौके पर हाजी सुहैल, मो. नईम, बाबू, फिरोज खां, सेराज खां आदि काफी लोग मौजूद थे। 

सोमवार, 16 अगस्त 2021

अर्दली बाज़ार में हुई मजलिस



दुनिया के लिए इंसानियत का पैगाम लेकर आता है मोहर्रम

वाराणसी16 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। मोहर्रम का महीना तमाम आलम के लिए इंसानियत का पैगाम लेकर आता है। यह कौम और मुल्क के लिए तरक्की का पैगाम ही नहीं देता बल्कि सच्चाई पर मिट मरने वालों को हौसला भी देता है।

उक्त बातें मजलिस को खिताब करते हुए सैयद नबील हैदर ने कही। उन्होंने कहा कि नवासे रसूल ने हक की राह में ऐसी कुर्बानी पेश की जो आज तक इंसानियत व मोहब्बत का पैगाम देती है। मोहर्रम का गम हमें ठहर कर सोचने की ताकत देता है कि कहीं किसी मौके पर हमसे सच्चाई का दामन झूठ तो नहीं गया। मोहर्रम का चांद दिखाई देते ही इमाम हुसैन का गम नई ताकत के साथ छा जाता है यही गम हमारे दिलों पर सच्चाई और इश्क की लौ लगाता है। नबील ने कहा कहा की मुहर्रम पर सजाई जाने वाली मीनारों पर जाने वाले लोगों का यह फर्ज़ बनता है कि वह मजहबी नफरतों को शिकस्त देकर गमे हुसैन में बहने वाले आंसुओं के मरहम से इंसानियत के ज़ख्मों को इलाज करे। बाद मजलिस औने मोहम्मद का ताबूत व अलम निकला नौहा व मातम शन्ने जौनपुरी ने किया।

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

नागपंचमी पर हुआ अखाड़े का भूमिपूजन


समारोह में मनोहर लाल पहलवान का सम्मान

वाराणसी13 अगस्त(दिल इंडिया लाइव)।  तेलियाना फाटक स्थित गुरु गया सेठ अखाड़ा पर नाग पंचमी पर अखाड़े की भूमि पूजन पंडित कमलेश दुबे द्वारा संपन्न किया गया। इस दौरान अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय पहलवान मनोहर लाल यादव गुरुजी का सम्मान समाजसेवी किशन जयसवाल ने किया। इस मौके पर किशन जयसवाल ने कहा कि कुश्ती कला हमारी बनारस की संस्कृति और धरोहर है।

कार्यक्रम में मेवा पहलवान व मुनेश्वर आश्रम के महंत वैभव गिरी, गोवर्धन पूजा के संस्थापक इंजीनियर गणेश यादव, मदन लाल यादव, अनूप चौबे, राजेश यादव, सागर यादव, नंदलाल प्रजापति, छोटेलाल जयसवाल पूर्व पार्षद इत्यादि क्षेत्रवासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

गुरुवार, 12 अगस्त 2021

बुनकर सरदार के सिर सजा दस्तार का ताज



सरदार मकबूल हसन की हुई दस्तारबंदी

वाराणसी 12 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। छित्तनपुरा इमलिया तले में बुनकर बिरादराना तंजीम में मुहल्ले के सरदार की जगह ख़ाली थी, उस ख़ाली जगह को भरने के लिए मोहल्ले वालों की सहमति से पूर्व सरदार मरहूम मुर्तज़ा सरदार के पुत्र मक़बूल हसन की दस्तारबंदी कर मुहल्ले की जिम्मेदारी आज दी गई। नए सरदार को बुनकर बिरादराना तंजीम पांचो के सरदार जियाउलहसन साहब ने अपने हाथो से दस्तार बांध कर जिम्मेदारी दी। इस मौके पर पांचो के सरदार जियाउलहसन ने कहा की मोहल्ले की अवाम ने आप को सरदार की जिम्मेदारी दी है इस जिम्मेदारी को बहुत ही ईमानदारी से बिना किसी भेद भाव के चाहे वो छोटा हो या बड़ा हो सभी के साथ इंसाफ आपको करना है। ताकि जिस उम्मीद के साथ आवाम ने आपको सरदार चुना है वो उसपर पूरी तरह से खरे उतर सके ।

 सदारत सरदार जियाउल हसन ने की तो निजामत रेयाज़ अहमद नोमानी ने की। तक़रीर हाफिज जमाल अहमद नोमानी व मौलाना अब्दुल मलिक मिस्बाह ने की। इस मौके पर सरदार अ. गनी, सरदार शमसुल आरफिन,  सरदार अब्दुल हामिद, सरदार अ. मतीन, सरदार मोईनुद्दीन, पार्षद साज़िद अंसारी, पार्षद तुफैल अहमद सहित काफी लोग मौजूद थे।

शनिवार, 7 अगस्त 2021

बच्चों के अधिकारों का ख्याल रखेगी गांव की सरकार

बाल कल्याण के मुद्दे पर हो सकेगी चर्चा और समस्याओं का निदान



वाराणसी 7 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। गांव की ‘सरकार’ बनने के साथ ही बच्चों को भी उनके अधिकार मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। ग्राम पंचायत की खुली बैठकों में उनकी शिक्षा, स्वास्थय के साथ ही खेल सम्बन्धी मुद्दों पर खुलकर चर्चा होगी और इससे सम्बन्धित समस्याओं का निदान हो सकेगा। उनकी पढ़ाई किस तरह से होगी, स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे मिलेंगी, खेल का मैदान कैसे हासिल होगा? जैसी मूलभूत आवश्यक्ताओं को पूरा करने की जिम्मेदारी अब ‘गांव की सरकार’ की होगी।इस नयी व्यवस्था के लागू होने से वाराणसी के 694 ग्राम पंचायतों में भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।

प्रदेश की योगी सरकार सभी 58,189 ग्राम पंचायतों में सिटिजन चार्टर लागू करने जा रही है, इसमें संबंधित सुविधा का समयबद्ध निस्तारण हो सकेगा। शासन ने माडल सिटिजन चार्टर जारी कर दिया है। ग्राम पंचायतों को इसमें कुछ सुविधाओं का चयन करके 15 अगस्त तक लागू करना होगा। इसके तहत प्रदेश सरकार अब ’मेरी पंचायत, मेरा अधिकार जन सेवाएं हमारे द्वार’ अभियान शुरू कर रही है। इसमें गांव की सरकार को आम लोगों के प्रति जवाबदेह बनाने की योजना है। यह पहल सिटिजन चार्टर के तहत हो रहा है। ग्रामीणों को जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने, परिवार रजिस्टर की नकल लेने, मनरेगा का जॉबकार्ड बनवाने जैसी जरूरतों के लिए अब शहर का चक्कर नहीं लगाना होगा। उन्हें यह सब सुविधाएं गांव में ही मिलेंगी। वह भी निर्धारित समय सीमा और तय शुल्क पर।

बच्चों को भी होगा खासा लाभ

अभी तक योजनाओं के गांव में न बनने से आम तौर पर बच्चों के मुद्दे उपेक्षित ही रह जाते थे। विभागों की रस्साकस्सी में उनकी जरूरतें योजनाओं में शामिल नहीं हो पाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा क्योंकि गांव की सरकार न सिर्फ बड़ों के ही लिए बल्कि बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी जिम्मेदार होंगी। इसमें आ रहीं दिक्कतों को ग्राम पंचायतें पूरा करेंगी। प्राथमिक विद्यालयों में दाखिले से सम्बन्धित मुद्दों, सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन, स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आहार, टीकाकरण जैसी व्यवस्था की जिम्मेदारी ‘गांव के सरकार’ की ही होगी। गांव में लाइब्रेरी और उसमें प्र्याप्त पुस्तके होने का जिम्मा भी गांव की सरकार को ही दिया गया है। काशी विद्यापीठ ब्लाक के रमना गांव की प्रधान आरती पटेल कहती हंै कि ‘ नर्इ व्यवस्था में हम बच्चों का अधिक भला कर सकेंगे। हमें पता है कि हमारे गांव में बच्चों की क्या समस्या है। बच्चों की समस्या हमारी प्रथमिकता में है। ग्राम समाज की पहली बैठक में ही हम इस मुद्दे को उठायेंगे और उसका हल निकाल लेंगे। पिण्डरा ब्लाक के लल्लापुर गांव के प्रधान राजेन्द्र का भी कहना है कि गांव की सरकार बनने से बच्चों की समस्या पर अधिक ध्यान दिया जा सकेगा। अब चूंकि सब स्थानीय स्तर पर होना है लिहाजा हम समस्या का समाधान भी खोज लेंगे। बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके खेल, स्वास्थ्य पर हमारा विशेष ध्यान होगा।

तिवारीपुर गांव के प्रधान उमाकांत तिवारी कहते है अब वह समय आ गया है जब हम बालश्रम, बाल तस्करी और बाल विवाह जैसी समस्याओं पर एकजुट होकर प्रहार कर सकेंगे। अपनी ऐसी ही कोशिशों से हमने अपने गांव को बालश्रम से मुक्त कर रखा है। नर्इ व्यस्था में हम प्रयास करेंगे कि आसपास के गावों में भी इसके लिए अलग से बजट बनाकर काम हो और यह बुरार्इ जड़ से खत्म हो जाए।

बालश्रम, बालतस्करी और बालविवाह रोकने की कर्इ घटनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चाइल्ड लाइन के जिला परियोजना समन्वयक शिशिर श्रीवास्तव कहते है ग्राम पंचायतों की नर्इ व्यवस्था बच्चों से सम्बन्धित ऐसे मुद्दों पर अत्यन्त कारगर होगी। गांवों में सजगता बढ़ेगी और बालश्रम, बाल विवाह व बाल तस्करी की सूचनाएं हमें फौरन प्राप्त होंगी और हम तत्काल कार्रवार्इ कर सकेंगे।

तेजी से  संवरेगा बच्चों का भविष्य

जिला पंचायतराज अधिकारी उपेन्द्र पाण्डेय कहते है-‘गांव की ‘‘सरकार’ बनने से बच्चों का भी काफी भला होगा। अब गांव में बच्चों के भी अनुरूप योजनाएं बन सकेंगी और उन्हें अमल में लाने की जिम्मेदारी ‘गांव की सरकार’ की होगी।  प्रदेश सरकार का पूरा प्रयास है कि वह वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के पीढ़ी का भी पूरा ध्यान रखे। यही कारण है कि हम बच्चों के भविष्य को संवारने से सम्बन्धित योजनाओं पर ज्यादा जोर दे रहे है।’’

गांव की सरकार”  इन मुद्दों पर भी रखेंगी विशेष ख्याल 

-खेल के मैदान/सार्वजनिक पाकों में रखरखाव व सुधार

-सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में दाखिला से संबंधित मुद्दे

- सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन की व्यवस्था से संबंधित मुद्दे

-सरकारी स्कूलों में छात्रों के स्वाथ्य की जांच की व्यवस्था के लिए अनुरोध

-आंगनवाड़ी केंद्र में आहार कार्यक्रमों से संबंधित मुद्दे

-आंगनबाडी पर बच्चों का टीकाकरण

-सार्वजनिक पुस्तकालय और उसमें पर्याप्त संख्या में पुस्तकों, पत्र-पत्रिकाओं की व्यवस्था।

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर आयोजित जन अधिकार चेतना यात्रा का समापन


हिरोशिमा दिवस पर सारनाथ में बुद्ध प्रतिमा के पास समापन

पूर्वांचल के 10 जिलों में 650 किमी मार्ग पर किया व्यापक जन संवाद


वाराणसी 06 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। एक देश समान शिक्षा अभियान एवं आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गयी 7 दिवसीय जन अधिकार चेतना यात्रा का सारनाथ पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर 31 जुलाई को उनके गाँव  लमही से प्रारंभ हुयी यह यात्रा 10 जिलों में लगभग 650  किलोमीटर की दूरी तय करके 6 अगस्त हिरोशिमा दिवस पर सारनाथ में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ सम्पन्न हुयी। बुद्ध मंदिर के समक्ष संकल्प लिया गया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, खेती जैसे मुद्दों पर समाज और नीति निर्माताओं को प्रेरित करने के लिए जनांदोलन और तेज किया जाएगा। यात्रा का स्वागत करते हुए समाजवादी चिंतक अफलातून ने कहा इस यात्रा के माध्यम से बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के अधिकार और खेती किसानी से जुड़े मौलिक सवालों पर जन संवाद स्थापित हुआ जिससे ये सवाल तमाम राजनैतिक पार्टियों और चुनाव में आने वाले प्रत्याशियों तक पहुंचे और वे इसके प्रति संवेदनशील बन सकें सदन में जाने पर उनकी कोई जवाबदेही सुनिश्चित हो। यात्रा  के संयोजक दीन दयाल सिंह कहा कि देश में शिक्षित युवा रोजगार गारंटी कानून की आवश्यकता जिसके तहत हर युवा को उसकी योग्यता के अनुसार सम्मानजनक रोजगार का अवसर मिलना सुनिश्चित हो। हस्तकला उत्पादों एवं खादी को जीएसटी से मुक्त रखा जाय। 

सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने कहा कि सभी के लिए गुणवत्ता पूर्ण समान शिक्षा की नीति पूरे देश में व्यवहारिक रूप से लागू की जाय. कोठारी आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाय. के. जी. से पी. जी. तक उच्च स्तरीय शिक्षा मुफ्त एवं मातृ भाषा में उपलब्ध हो। किसान नेता राम जनम ने कहा कि जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार और खेती किसानी जैसे मुद्दे पर अपने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं , संभावित प्रत्याशियों तक पहुंचाने और उन्हें इसे लागू करने के लिए अपने स्तर से प्रयास करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने कहा फसल बीमा योजना समाप्त कर दी जाय, इसके बजाय प्रत्येक खेत की प्राकृतिक आपदा से हुयी हानि की 100 प्रतिशत भरपाई सुनिश्चित हो. सूखा, ओला, पाला, कीट, बाढ़ जैसे सभी कारण शामिल किये जांय. किसानो की सम्पूर्ण फसल की शासकीय खरीद की गारंटी हो, आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि देश  में स्वास्थ्य का अधिकार कानून बने पंचायत स्तर पर अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य केंद्र बनाएं जाएँ और इनमे उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ साथ पैथोलोजी जांच की भी सुविधा उपलब्ध हो. पंचायत स्तर पर ग्रामीण एम्बुलेंस सेवा की उपलब्धता हो। मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठोर ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और खेती के मुद्दे आम जनता से जुड़े हुए हैं, इन पर सरकारें प्रायः बहुत इमानदार नही दिखती हैं, जनता को जागरूक होकर अब इन मुद्दों पर सवाल खड़े चाहिए, जन अधिकार चेतना यात्रा इस मामले में आम जनता को  चैतन्य करने के अपने उद्देश्य में सफल रही है। सांस्कृतिक टीम प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने जन वादी गीतों के  माध्यम से समाज को और बेहतर बनाने का सन्देश दिया. इस अवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी, हस्ताक्षर अभियान, परचा वितरण आदि भी किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ लेनिन रघुवंशी, नंदलाल मास्टर,मिथलेश, सुरेंद्र सिंह, फादर प्रणय, प्रदीप, सूरज, मनोज राठोर, महेंद्र, हौशिला यादव, प्रियंका, नेहा,  प्रमुख रूप से सहभागिता रही,



आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम पर किया हमला

कुत्ते ने इतना नोचा, चली गई बच्चे की जान

सहारनपुर 06 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पाडली ग्रंट गांव में आवारा कुत्तों ने एक मासूम पर हमला कर दिया। इस दौरान आवारा कुत्तों ने मासूम को नोच नोचकर मौत के घाट उतार दिया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

दरअसल, पूरा मामला सहारनपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पाडली ग्रंट गांव का है, जहां शुक्रवार को कुछ बच्चे गांव के पास ही आम के बाग के पास खेल रहे थे। इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया। इस दौरान बाकी बच्चे तो भाग गए, लेकिन 12 वर्षीय आमिर पुत्र सईद को आवारा कुत्तों ने घेर लिया. आवारा कुत्तों ने आमिर को नोच नोचकर लहूलुहान कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आवारा कुत्तों के हमले के दौरान वहां से भागे अन्य बच्चों ने आमिर के घर पहुंच जानकारी दी. आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पहुंच गए. परिजन घायल आमिर को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. आमिर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।

डाकिया पत्र ही नहीं आपके वाहन का करेगा बीमा भी

155299 पर करें कॉल, घर पहुँचेगा डाकिया 


वाराणसी 06 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। अगर आपको  कार या बाइक का बीमा कराना है तो किसी बीमा कंपनी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर बैठे डाक विभाग के द्वारा वाहन बीमा कराया जा सकता है। आपके क्षेत्र का डाकिया चंद मिनट में स्मार्ट फोन के माध्यम से वाहन बीमा कर देगा और कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लेगा। इसके लिए इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता होना जरुरी है या निकट संबंधी के आईपीपीबी खाते से भी भुगतान संभव है। डाक विभाग ने इसके लिए दो बीमा कंपनियों बजाज आलियांज और टाटा एआइजी जनरल इंश्योरेंस के साथ करार किया है। 

उक्त जानकारी पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दिल इंडिया को दी। बताया कि डाकिया घर पहुँचकर  ग्राहक से वाहन की आरसी के साथ उसका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नॉमिनी का विवरण और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता संख्या लेगा और अपने स्मार्ट फोन (माइक्रो एटीएम) से वाहन का तत्काल बीमा कर देगा। बीमा की धनराशि ग्राहक के आईपीपीबी खाते से डेबिट हो जायेगी और बीमा पालिसी ग्राहक के ईमेल आईडी पर तत्काल पहुँच जाएगी। डाक विभाग द्वारा कराया जाने वाला बीमा पूर्णतः पेपरलेस होगा। बीमा कराने के लिये किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी। 

पहले ही दिन 100 बीमा

वाराणसी परिक्षेत्र में 6 अगस्त को इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लगभग 100 वाहनों का बीमा डाककर्मियों द्वारा किया गया। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, वाहन बीमा की सुविधा प्रधान डाकघर, उप डाकघर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शाखा डाकघर से भी ली जा सकती है। इसके साथ ही अगर ग्राहक डाकघर तक पहुँचने में असमर्थ है तो घर पर भी डाकिया को बुलाकर वाहन का बीमा करा सकते हैं। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

डाकिया का अगर पर्सनल नंबर है तो उस पर कॉल कर दें, अन्यथा इंडिया पोस्ट पैमेंट्स बैंक सेवा के टोल फ्री-नंबर 155299 पर कॉल करके डाकिया को घर बुला सकते हैं। वाराणसी परिक्षेत्र में फ़िलहाल इसके लिए 212 डाककर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है और अन्य डाककर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

शाहजहांपुर में एम्बुलेंस में 71 पेटी शराब बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

शाहजहांपुर 5 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने सदर बाजार इलाके से एम्बुलेंस में शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 71 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवैध रुप से शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कल रात सूचना मिली कि कुछ तस्कर एंबुलेंस के जरिए शराब की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना पर सदर बाजार व एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान एंबुलेंस की तलाशी ली और 71 पेटी अंग्रेज शराब बरामद की।

मौके से हरियाणा के पानीपत निवासी पांच तस्करों सतीश, दिनेश विक्रम, बलवान और यदुवीर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। तलाशी में 338 फर्जी बारकोड. दो तमंचे,कारतूस व एक चाकू , पांच मोबाइल फोन बरामद किये गये। बताया कि गिरफ्तार तस्करो ने पूछताछ पर बताया कि एंबुलेंस में आसानी से शराब की तस्करी कर कई बार बिहार ले गये है। एंबुलेंस को रास्ते में कोई रुकावट और टोल टैक्स आदि भी भी नहीं देना पड़ता है। उनके कब्जे से बरामद बोलेरो और एंबुलेंस के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
एंबुलेंस में पूर्वांचल का नंबर इस्तेमाल किया गया है साथ ही बोलेरो पर हरियाणा का नंबर अंकित है ।

श्री आनंद ने बताया कि पुलिस इनके वाहन स्वामियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
फिलहाल गिरफ्तार किए गए पांचो तस्करों के विरुद्ध थाना सदर बाजार में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है।
पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार, 2 अगस्त 2021

वाराणसी का सबसे अच्छा इंटर कालेज


वाराणसी 02 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। वाराणसी का सबसे अच्छा इंटर कालेज कभी जय नारायण इंटर कालेज, रामापुरा हुआ करता था। यह कालेज उत्तर भारत का पहला इंटर कालेज था, इसे महाराजा जय नारायण घोषाल बहादुर ते 1818 में निर्माण कराया था। वक्त के सितम का यह इंटर कालेज भी शिकार हो आज अपने हाल पर आंसु बहा रहा है। वर्तमान में बंगाली टोला इंटर कालेज और क्वींस इंटर कालेज सबसे अच्छा यूपी बोर्ड का इंटर कालेज है।

इस सपा नेता पर हुआ था हमला

किशन यादव एडवोकेट के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग 

वाराणसी 02 अगस्त(दिल इंडिया लाइव)। लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिचन्द्र महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण चंद किशन एडवोकेट पर प्राणघातक हमले की कड़ी निंदा करते हुए जिला प्रशासन से तत्काल हमलावरों कि गिरफ्तारी की मांग की गई है। 

पता हो कि किशन यादव एडवोकेट ऊ.प.सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री काली चरण यादव के दामाद है। सपा नेताओं एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने कबीर चौरा स्थित भी शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय के वार्ड न. 5 के बेड न. 2 पर पहुंचकर घायल सपा नेता भी किशन चंद एडवोकेट के स्वास्थ की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की  है। अस्पताल में घायल को देखने वाले प्रमुख लोगो में  सर्व श्री बनवारी लाल यादव , डॉ उमाशंकर यादव , महेंद्र प्रसाद एडवोकेट, हरिनाथ 


मास्टर , अविनाश यादव, विक्की (पार्षद प्रतिनिधि ), राजेन्द्र यादव गांधी , शारदा गायक , वंशल सेठ ,  पन्नालाल (सारनाथ )सहित दर्जनों लोग रहे।

कल गाज़ीपुर में चलेगा मेगा टीकाकरण अभियान

लक्ष्य:  1 दिन में 53 हजार लोगों का होगा टीकाकरण

गाज़ीपुर 2 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। कोविड-19 वैक्सिनेशन इन दिनों पूरे देश मे युद्व स्तर पर किया जा रहा। इस कार्यक्रम में तेज़ी लेन के लिए 3 अगस्त को पूरे जनपद में मेगा टिकाकरण किया जाएगा। जिसको लेकर माइक्रोप्लान बना लिया गया है। अब तक जनपद में 7.77 लाख लोगो का टीकाकरण किया जा चुका है। अब तक किये गए टीकाकरण में 57674 लोगो का टीकाकरण कर ट्रामा सेंटर मोहम्दाबाद प्रथम स्थान पर है।

एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि इस मेगा टीकाकरण अभियान में सभी ब्लॉकों का लक्ष्य तय कर दिया गया है। जिसके सापेक्ष में वैक्सीन का आवंटन भी कर दिया गया है। जिसमे करंडा 3000, मनिहारी 3000, जमनिया 3000, मोहम्मदाबाद 3600,जखनिया 3600, देवकली  3500,सैदपुर 3600, भदौरा 3600,सुभकारपुर 3000 ,मिर्जापुर 3000, बाराचवर 3500,बिरनो 2800,गोड़उर 2600, कासीमाबाद 3600, मरदह 3000, रेवतीपुर 2600, अर्बन 2000 टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है इन सभी लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के साथ ही डेटा पोर्टल पर अपलोड करना है, यानी जब वैक्सीनशन का कार्य बंद हो तो अपडेशन भी पूरा होना चाहिए।अगले दिन के लिए नही छोड़ना है।

रविवार, 1 अगस्त 2021

10 जिलों से होकर गुजरेगी जन अधिकार चेतना यात्रा

6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस पर सारनाथ में होगा समापन

वाराणसी 1 अगस्त(दिल इंडिया लाइव)। सभी नागरिकों के लिए बेहतर एवं समान शिक्षा, उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं, सम्मानजक रोजगार और खेती किसानी की बेहतरी सुनिश्चित करने के अधिकार की मांग के समर्थन में सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट एवं एक देश समान शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में 7 दिवसीय जन अधिकार चेतना यात्रा का शुभारम्भ मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव लमही से किया।




इस अवसर पर समाजवादी चिंतक अफलातून ने कहा चाहे जो भी सरकार सत्ता में आये लेकिन देश के सभी नागरिकों के लिए उच्चस्तरीय शिक्षा, सुलभ स्वास्थ्य, सम्मानजनक रोजगार (आजीविका) के अवसर और खेती किसानी के परेशानियों का मौलिक सवाल प्रायः अनुत्तरित ही है ऐसे में आम व्यक्ति अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं परिवारजनों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा दिला पाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है, युवा वर्ग चाहे वह गांव का हो या शहर का आज रोजगार और आजीविका के अवसर खोजने के लिए भटकने को मजबूर है। सार्वजनिक क्षेत्र में आउट सोर्सिंग,  संविदा प्रणाली और सेवा प्रदाता कम्पनियों द्वारा ठेकेदारी पर काम लेने के बढ़ते चलन से पढ़े लिखे युवकों का शोषण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. खेती किसानी और स्वरोजगार में भी जोखिम दिनों दिन बढ़ रहा है।

आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि जन अधिकार चेतना यात्रा के माध्यम से हम सभी के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के अधिकार और खेती किसानी से जुड़े मुद्दे को आमजन की आवाज बनाना चाहते हैं जिससे ये सवाल तमाम राजनैतिक पार्टियों और चुनाव में आने वाले प्रत्याशियों तक पहुंचे और वे इसके प्रति संवेदनशील बन सकें सदन में जाने पर उनकी कोई जवाबदेही सुनिश्चित हो। यात्रा के संयोजक दीन दयाल सिंह ने बताया कि लमही (वाराणसी) से प्रारंभ होकर यात्रा गाजीपुर, मऊ,  बलिया,  देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, आजमगढ़, जौनपुर होते हुए हिरोशिमा दिवस पर 6 अगस्त को सारनाथ वाराणसी पहुंचेगी. इस दौरान यात्रा दल के साथी रास्ते में पड़ने वाले गावों, बस्तियों, कस्बो और शहरों में पर्चे, पोस्टर, स्टीकर, जन गीत, जन संवाद आदि के माध्यम से अपनी 4 सूत्रीय मांगो के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे. यात्रा में 12 सदस्य शामिल हैं. जिनमे दीन दयाल, अजय पटेल, महेंद्र राठौर, मनोज कुमार, श्रद्धा पटेल, प्रियंका जायसवाल, अजय पटेल, दिव्या पांडेय, राजकुमार गुप्ता, सुरेश राठौर, अरविंद मूर्ति शामिल है।

इस अवसर पर राम जनम, चंचल मुखर्जी, प्रदीप सिंह, सूरज पांडेय, विनय सिंह, रमेश प्रसाद, केशव शरण , राजेश, हरीश पाल आदि उपस्थित रहे।

आखिर क्यों चिंता में हैं नज़ीर और कबीर के वंशज



बुनकर सरदारों ने अपने हालात पर जतायी चिंता

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी, चौदहो, पांचों के सभी सरदार साहेबान की एक खास बैठक चौदहो के सरदार मकबूल हसन अंसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  बैठक में सभी सरदार साहिबान ने वाराणसी से बुनकरों के पलायन करने पर जहां चिंता जतायी वहीं बुनकरों पर कमर तोड़ महंगाई व बेरोजगारी से जो असर हो रहा है उस पर आर्थिक तंगी के समय बुनकरों का बुरा हाल है। तमाम बिजली बकायों के चलते बुनकर बनारस से दूसरे जगहों को पलायन कर रहे हैं। बुनकर को रोकने के लिए सरकार ने कोई ठोस योजना नहीं बनाई तो बनारस से बनारसी सनद बर्बाद हो जाएगी। सभी सरदार साहिबान ने इसके लिए प्रदेश और केंद्र सरकार से मिलकर बुनकरों के लिए ठोस कदम उठाये, जिससे बुनकरों की समस्या का हल हो सके। बैठक में सरदार एकरामुद्दीन, बाईसी, सरदार मकबूल हसन अंसारी चोदहो, सरदार हाजी अली अहमद, तंजीम पांचों,  सरदार हाजी जिÞयाउल हसन तंजीम पांचो, हाजी अब्दुल वहीद, मौलाना अब्दुल अजीज, अब्दुल्लाह अंसारी, हाजी अब्दुल हमीद, हाजी सैयद हसन अंसारी, हाजी रिजवानुल्लाह, मौलाना नईम, हाजी रहमतुल्लाह आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन इसरत उस्मानी ने किया।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...