सोमवार, 30 जून 2025

4TH Mahe Muharram2025: Varanasi main मजलिसों और जुलूस का दौर हुआ तेज़

सदर इमामबाड़े पहुंचा चौथी मोहर्रम का कदीमी जुलूस

जुलूस के रास्तों में हो रही है दुश्वारियां 

शिवाला के जुलूस में हुआ जोरदार मातम


सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). ३० जून यानी चार मोहर्रम पर सोमवार को हर तरफ मजलिसों में इमाम हुसैन के दोस्त हबीब इब्ने मज़हिर की जिंदगी पर रौशनी डाली गई। कालीमहल में तकरीर करते हुए शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि इमाम हुसैन ने अपने 80 साल के अजीज दोस्त को खत लिखकर कूफे से बुलाया था। उनकी दोस्ती आज भी सारी दुनिया के लिए मील का पत्थर है। इस दौरान पहला जुलूस इम्तियाज हुसैन नकवी के चौहट्टालाल खान स्थित इमामबाड़े से निकला। जुलूस में अलम, ताबूत शामिल था जिसकी जियारत करने लोगों का हुजूम उमड़ा। जुलूस मस्जिद और इमामबाड़ा चौहट्टा लाल खान में जाकर समाप्त हुआ। अंजुमन आबिदिया ने जुलूस की अगवाई की। वहीं दूसरा जुलूस शिवाला के मोहल्ला क्रीमकुंड से सैयद आलिम हुसैन रिज़वी के संयोजन में उठाया गया। जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ गौरीगंज में वरिष्ठ पत्रकार काजिम रिज़वी के इमामबाड़े पर जाकर समाप्त हुआ। इस मौके पर अंजुमन गुलज़ारे अब्बासिया, समेत कई अंजुमनों ने नौहाखवानी व मातम का नज़राना पेश किया। वहीं अंतिम जुलूस चौहट्टा लाल खान मस्जिद से अलम दुलदुल व ताबूत का उठाया गया। जुलूस में अंजुमन आबिदिया, अंजुमन सज्जादिया तथा अंजुमन हाशिमिया ने नोहा ख्वानी व मातम के साथ शहीदाने कर्बला को खेराजे अकीदत पेश किया। मौलाना बाकर बलियावी, डा. शफीक हैदर, मंजर नकवी ने मजलिसों को खिताब किया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने कहा कि जुलूस मार्ग में ढेरों दुश्वारियां हैं जिला प्रशासन मीटिंग में बड़ी बड़ी बातें करता है मगर हर बार जुलूस दुश्वारियों के बीच निकाला जाता है। इस अव्यवस्था से मुस्लिमों में रोष है।

पांचवीं मोहर्रम को निकलेगा अलम

इस सिलसिले से फरमान हैदर ने बताया कि पांचवीं मोहर्रम को छत्तातले से अलम का जुलूस अंजुमन हैदरी के जेरे इंतजाम उठाया जाएगा। स्वर्गीय wajjan खान के परिवार के सदस्य मर्सिया पढ़ेंगे। शहनाई पर आंसुओं का नजराना पेश होगा। वहीं अर्धाली बाजार में हाजी अबुल हसन के निवास से ६ महीने के शहीद अली असगर का झूला उठाया जाएगा। अंजुमन इमामिया नोहा मातम करेगी। पांच मोहर्रम को ही रामनगर से महाराज बनारस के द्वारा स्थापित किया गया मन्नत का जुलूस भी उठाया जाएगा। ये जुलूस अहले सुन्नत हजरत भी उठते हैं।

Varanasi Main Barsat के चलते थोड़ी राहत ज्यादा दुश्वारियां

पहली ही बारिश जनजीवन कर गई प्रभावित, घंटों जल जमाव, बिजली भी हुई गुल



सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). काशी में पहली बार एक ही बार में दो घण्टे तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली तो तमाम दुश्वारियां भी उठानी पड़ी। शाम में शुरू हुई बारिश न जहां ठेले-खोमचे वालों समेत ज्यादातर दुकानदारों की रोज़ी रोटी पर असर पड़ा वहीं नगर निगम के साथ साथ बिजली विभाग की भी सक्रियता की पोल खुल गई। बनारस में पहली ही तेज बारिश ने नगर को जलमग्न कर दिया इसके चलते घंटों बरसात का जहां पानी लगा रहा वहीं जिस इलाके में पानी लगा रहा वहां बिजली भी घंटों काट दी गई इसके चलते लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी पीने का पानी न भर पाने से हुई।

इस दौरान समस्त फीडरों से बिजली आपूर्ति तकरीबन साढ़े तीन घण्टे से ज्यादा देर तक ठप रही। उपभोक्ताओं ने फोन करके जाना तो पता चला बारिश के कारण कहीं फ़ॉल्ट है, बारिश रुकने के बाद ही पट्रोलिंग सम्भव होगी तभी निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल हो सकेगी। बारिश रुकने के एक घंटे से भी ज्यादा का समय हो गया मगर न तो बिजली के फ़ॉल्ट का ही पता चल सका और न ही जल निकासी का प्रबंधन ही हुआ। इस दौरान दुकानों से लेकर मकान और बुनकरों के करघों तक में पानी घुस गया जिससे उनकी रोजी रोटी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

वाह रे स्मार्ट काशी !

नई सड़क पर भरे पानी से बिजली विभाग के पैनल डूबे हुए थे। बेनिया उपकेंद्र के कर्मचारी का कहना है की रिस्क नही ले सकते जब पानी निकल जायेगा तभी लाइट चालू होगी।

समाचार लिखे जाने तक कई इलाकों में बिजली गुल थी और बरसात का पानी लगा हुआ था। उसी पानी में लोग जद्दोजेहद करते दिखाई दिए। इस दौरान कोई नगर निगम को तो कोई बिजली विभाग को अपशब्द बोलता दिखाई दे रहा था।










RJD K Tejasvi Yadav का चुनावी ऐलान: बिहार को बनाएंगे स्कॉटलैंड'

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हुआ हाई


Patna (dil India live). बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा धीरे-धीरे हाई होने लगा है। सभी दलों के दावों-प्रतिदावों एवं जारी जोड़तोड़ के बीच तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपने बयान से हलचल मचा दी है। यह सियसी हलचल न केवल एनडीए के घटक दलों में मचा है बल्कि महागठबंधन के घटक दलों के बीच भी है। अंतर केवल इतना है कि महागठबंधन के दल सियसी मजबूरी में तेजस्वी यादव के दावों का समर्थन करने को विवश हैं। उनके पास कोई विकल्प नहीं है। 

देखिए क्या बोलें तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने तस्वीर साफ करते हुए कहा है कि - 'बिहार में महागठबंधन से मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ही हैं। इसे लेकर इंडिया गठबंधन में सहमति बन गई है। बिहार में हमारी सरकार बनने वाली है। हमारी सरकार बनी तो हम बिहार को स्कॉटलैंड बना देंगे।' तेजस्वी ने आगे कहा कि - 'भाजपा के नेता सब चिंटू हैं। ये लोग नमाजवाद और मौलाना स्क्रिप्ट की बात करते हैं। हम बिहार में जाति धर्म की राजनीति नहीं होने देंगे। सुधांशु त्रिवेदी अपनी दम पर नेता नहीं बने हैं।'

उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। अपनी बात रखते हुए तेजस्वी ने कहा कि लोगों को मताधिकार से वंचित करने की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देना है। 

विरोधी दल नेता तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके। आगे यह भी कहा कि - 'बिहार में एनडीए सत्ता से बाहर होने वाली है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। सरकार बनने पर वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।' 

आज तेजस्वी यादव की ओर से खुद को सीएम फेस का ऐलान करते ही बिहार में अचानक से सियासी माहौल गरमा गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि - 'केंद्र और राज्य में सरकार साझा करने वाली भारतीय जनता पार्टी को ये याद दिलाना होगा कि हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों के बलिदान से देश को आजादी मिली थी।...कोई ये ना समझे कि देश उसके पिता की प्रॉपर्टी है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ये साफ कर दिया है कि आरजेडी नए वक्फ कानून का विरोध करेगी। इस कानून के खिलाफ हमने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है।

...बिहार के मुस्लिम भाइयों से कहूंगा कि वो याद रखें कि एनडीए सरकार जाने वाली है। नवंबर में बिहार में नई सरकार बनेगी, जो कि गरीबों की समर्थक होगी और वक्फ कानून को कूड़ेदान में डाल देगी।'

बता दें कि बिहार में सीएम फेस को लेकर तेजस्वी यादव से पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी बयान दे चुके हैं। कन्हैया कुमार ने बीते शुक्रवार को कहा था, 'अगर विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को बहुमत मिला तो मुख्यमंत्री आरजेडी से होगा। इसमें कोई भ्रम नहीं है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।...जिसके पास ज्यादा विधायक होंगे, उसी की पार्टी से मुख्यमंत्री बनेगा। आरजेडी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है और उसके पास अधिक विधायक होंगे, इसलिए मुख्यमंत्री भी उनका ही होगा।'

Desh के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का Red alert

वाराणसी समेत पूर्वांचल में कुछ जनपदों में होगी तेज़ बारिश 

देशभर में मानूसन की दस्तक के बाद उत्तर भारत समेत पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली, यूपी और झारखंड समेत कई राज्यों के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। एक रिपोर्ट 


New Delhi (dil India live). भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह की बुलेटिन के मुताबिक, झारखंड, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर आने वाले दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है। 

कहा गया है कि 30 जून से 5 जुलाई के दौरान पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों में, मध्य प्रदेश, बिहार में बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 

बिहार में बरसात से आ सकती है बाढ़ 

भारतीय मौमस विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार,  बिहार के कई जिलों में अगले 3-4 दिनों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी बिहार में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।

बिहार के लिए भारतीय मौसम विभाग की ओर से इस दौरान किसानों और यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कहा है कि बिहार में भारी बारिश होने से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बन सकते हैं। 

झारखंड में भारी बरसात का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने झारखंड में 2 जुलाई की सुबह तक भारी बरसात होने की संभावना है। सोमवार के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है। इस बीच ताजा अपडेट के अनुसार, राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो रही है।

पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को भारी बारिश के कारण प्राइवेट लव कुश आवासीय स्कूल जलमग्न हो गया और 162 छात्र फंस गए। स्कूल परिसर, कक्षाओं और छात्रावास में पानी भर जाने से छात्रों को छत पर रात बितानी पड़ी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने रविवार सुबह करीब 5.30 बजे सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों की मदद से सभी छात्रों को एक-एक करके निकाला।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र और इससे सटे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। अगले दो दिनों के दौरान यह तूफान धीरे-धीरे उत्तरी ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और झारखंड से होते हुए पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा। 

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में रेड अलर्ट

यूपी में इन 6 जिलों में बरसात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 10 जिलों में आरेंज अलर्ट। लखनऊ सहित 67 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। रेड अलर्ट वाले जिलों में बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली, बिजनौर और रामपुर शामिल हैं। 

वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, सोनभद्र, चंदौली, गोंडा, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में भारी बारिश के आसाार हैं।

प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी है। 

रविवार, 29 जून 2025

3 mahe Muharram 2025: नवाब की ड्योढ़ी से निकला कदीमी दुलदुल का जुलूस

 ...नाना मेरे रसूले ख़ुदा मैं हुसैन हूं

सरफराज अहमद 

Varanasi (dil india live). तीसरी मोहर्रम को अलम व दुलदुल का कदीमी जुलूस अकीदत के साथ औसानगंज में नवाब की ड्योढ़ी से उठाया गया। जुलूस में, नाना मेरे रसूले ख़ुदा मैं हुसैन हूं, गूंजी है कर्बला में सदा मैं हुसैन हूं...। जैसे दर्द भरे नौहे फिजा में बुलंद करते हुए मातमी दस्ता आगे बढ़ा। जुलूस विभिन्न रास्तों से होकर चौक होते हुए दालमंडी देर रात पहुंचा।जुलूस में अंजुमन जव्वादिया नौहाखवानी वह मातम करते हुए चल रही थी। जुलूस नयी सड़क, फाटक शेख सलीम, काली महाल, पितरकुंडा होते हुए दरगाहे फातमान पहुंचेगा। 


कुम्हार के इमामबाड़े पहुंचा जुलूस 

शिवाला स्थित सैयद आलीम हुसैन रिजवी के इमामबाड़े से एक अन्य जुलूस उठाया गया। यह जुलूस कर्बला के शहीदों और असीरो को खिराजे अकीदत पेश करते हुए अग्रवाल रेडियो, अवधगरवी आदि रास्तों से होते हुए हरिश्चंद्र घाट पहुंचा।


जुलूस हरिश्चन्द्र घाट स्थित कुम्हार के इमामबाड़े पर जाकर समाप्त हो गया। रास्ते भर विभिन्न अंजुमनों ने नौहाखवानी वह मातम का नजराना पेश किया। तीन मोहर्रम को ही रामनगर में बारीगढ़ी स्थित सगीर के इमामबाड़े से भी अलम का जुलूस उठाया गया।

मस्जिदों में हुआ कर्बला का जिक्र 

शहर भर की मस्जिदों में इशा की नमाज के बाद कर्बला के शहीद-ए-आजम इमाम हुसैन और इमाम हसन समेत अहले बैत का जिक्र तीसरी मोहर्रम को भी जारी रहा। इस दौरान पठानी टोला, कोयला बाजार, बड़ी बाजार, लल्लापुरा, दालमंडी, रेवड़ी तालाब, मदनपुरा, गौरीगंज, बजरडीहा, अर्दली बाज़ार आदि इलाकों में जिक्रे शहीदाने कर्बला का दौर चला। आयोजन में उलेमा ने कहा कि इमाम हुसैन ने अपनी और अपने कुनबे की शहादत देकर इस्लाम को बचा लिया। आज यजीद का नामलेवा कोई नहीं है मगर इमाम हुसैन रहती दुनिया तक याद किए जाएंगे।


चार मोहर्रम को उठेगा ताजिया 

चार मोहर्रम को ताजिये का जुलूस शिवाला में सैयद आलीम हुसैन रिजवी के इमामबाड़े से निकलेगा। जुलूस गौरीगंज स्थित वरिष्ठ पत्रकार काजिम रिजवी के इमामबाड़े पर जाकर समाप्त होगा। चार मोहर्रम को ही चौहट्टा लाल खां में इम्तेयाज हुसैन के मकान से 2 बजे दिन में जुलूस उठकर इमामबाड़ा तक जायेगा। चौथी मुहर्रम को ही तीसरा जुलूस अलम व दुलदुल का चौहट्टा लाल खां इमामबाड़े से रात 8 बजे उठकर अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ सदर इमामबाड़ा पहुंच कर समाप्त होगा।

Varanasi Police ने घोषित किया नया Mafia

सफेशपोश रुतबेदार धनाढ्य खुद को दर्शाने वाले बनारस के नटवरलाल अब माफिया 

धोखाधड़ी, अन्य आरोप समेत गैंगस्टर के तहत कैंट थाने में 11 मुकदमे हैं दर्ज 


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। Varanasi जिले के ग्रामीण इलाके में सफेशपोश रुतबेदार धनाढ्य के तौर पर खुद को दर्शाने वाले बनारस के नटवरलाल को वाराणसी पुलिस ने बाकायदा माफिया घोषित कर दिया है। पंचक्रोशी मार्ग पर हरहुआ और जंसा के बीच पड़ने वाले रामेश्वर तीर्थ इलाके में इस माफिया ने अपना रिहायशी ठिकाना बना रखा है। 

वरुणा नदी किनारे रामेश्वर तीर्थ इलाके में नए ओवरब्रिज के दक्षिणी ढलान पर पश्चिमी ओर से हाथी-बरनी को जाने वाले मार्ग के आरंभ में दाहिने किनारे सरकारी स्कूल और पुराने धार्मिक स्थानों के बाद इस माफिया ने अपने रिहायशी ठिकाने का नाम राजपूत हवेली रखा है और खुद को छोटे सरकार बताता है। बाकायदा इसका प्रचार बोर्ड भी चस्पा किया हुआ है।

वाराणसी पुलिस का बड़ा एक्शन

वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, कैंट थाने की पुलिस ने अर्दली बाजार स्थित चंद्रा ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत सिंह गहरवार को माफिया घोषित किया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों और गैंगस्टर एक्ट के तहत कैंट थाने में 11 मुकदमे दर्ज हैं।

फिलहाल वह जिला जेल में बंद है। कैंट थाने की पुलिस ने पिछले पांच साल में पहला चिह्नित माफिया घोषित किया है। पुलिस के मुताबिक, इस प्रशांत सिंह गहरवार महावीर मंदिर रोड, अर्दली बाजार का निवासी है।

नकली आभूषण बेचने का आरोपी है न्यू माफिया

इसका मौजूदा पता जंसा थाने के रामेश्वरम क्षेत्र के पदसीपुर स्थित राजपूत हवेली है। वह नकली सोने के आभूषण बेचने के लिए कुख्यात है। उसने आमजन के साथ ही कई पुलिसकर्मियों के साथ भी धोखाधड़ी की है। 

पुलिस ने इस बरे में बताया कि धोखाधड़ी की शिकायत करने पर वह मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देता था। उसके खिलाफ वर्ष 2022 से अब तक 11 केस दर्ज किए गए हैं। कैंट थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रशांत का स्वतंत्र घूमना जनहित में उचित नहीं है, इसलिए उसे माफिया घोषित किया गया है।

शनिवार, 28 जून 2025

2 Mahe Muharram: मस्जिदों में उलेमा ने किया कर्बला का जिक्र

दूसरी मोहर्रम को शिवपुर से निकला दुलदुल का जुलूस
 

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। मोहर्रम की दो तारीख को भी शिया अजाखानो में मजलिसों और मातम का जहां दौर अपने शबाब पर रहा वहीं दूसरी ओर सुन्नी मस्जिदों में जिक्रे शहीदाने कर्बला का आयोजन देर रात तक चलता रहा। पठानी टोला, कोयला बाजार, बडी बाजार, अर्दली बाजार, नई सडक, लल्लापुरा, शिवाला, गौरीगंज, बजरडीहा, नवाबगंज, रेवडीतालाब, मदनपुरा आदि इलाकों की मस्जिदों में उलेमा ने कर्बला का जिक्र किया। उधर शिवपुर में अंजुमन पंजतनी के तत्वावधान में अलम व दुलदुल का जुलूस देर रात उठाया गया। जुलूस में अंजुमन पंजतन, अंजुमन इमामियां अर्दली बाजार समेत कई अंजुमनों ने शिरकत किया। जुलूस विभिन्न रास्तों से होकर वापस इमामबाडे पहुंच कर समाप्त हुआ। उधर भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के मकान पर कदीमी मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें अंजुमन हैदरी ने नौहाख्वानी व मातम का नजराना पेश किया। 


ऐतिहासिक अलम व दुलदुल का कदीमी जुलूस औसानगंज नवाब की ड्योढ़ी से इतवार की सायं 5 बजे उठाया जायेगा। अंजुमन जव्वादिया जुलूस के साथ-साथ रहेगी। वहीं शिवाला स्थित आलीम हुसैन रिजवी के निवास से भी एक जुलूस उठाया जायेगा, जो हरिश्चन्द्र घाट के पास कुम्हार के इमामबाड़े पर समाप्त होगा। तीन मोहर्रम को ही रामनगर में बारीगढ़ी स्थित सगीर साहब के मकान से अलम का जुलूस उठाया जायेगा।

BREAKING News: जानिए कौन बना RAW चीफ

कौन हैं पराग जैन, जानिए नए RAW चीफ के बारे में 

भारत की बाह्य खुफिया एजेंसी को मिला नया नेतृत्व

Delhi (dil India live). भारत की बाह्य खुफिया एजेंसी RAW को नया चीफ मिल गया है। जी हां वो है IPS पराग जैन। अब देश की सबसे गोपनीय एजेंसी RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के पराग जैन नए प्रमुख बनाए गए हैं। पराग जैन 1989 बैच के पंजाब कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली नियुक्ति समिति (ACC) ने उनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दी है। पराग जैन इससे पहले RAW में कई रणनीतिक पदों पर अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। खुफिया तंत्र, सीमा पार गतिविधियों और राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में गहरी पकड़।

ऐसे वक्त में जब भारत की सुरक्षा नीति और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। अब पराग जैन भारतीय बाह्य खुफिया समुदाय के सुपर बॉस बनाएं गये हैं। RAW चीफ का कार्यकाल दो साल का होता है, जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया भी जा सकता है।

शुक्रवार, 27 जून 2025

1 Muharram Barish के बीच निकला दुलदुल का Julus

पहली मोहर्रम पर सदर इमामबाड़े में लब्बैक या हुसैन..की गूंजी सदाएं




सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). Mahe Muharram की पहली तारीख एक मोहर्रम 1447 हिजरी शुक्रवार को गम ए हुसैन के सिलसिले का पहला जुलूस अलम और दुलदुल का सदर इमामबाड़े में बरसात के बीच निकाला गया। जुलूस के संयोजक हाजी फरमान हैदर ने बताया कि जुलूस में शहर भर से बच्चे, जवान, बुजुर्ग, जियारत, नौहाख्वानी व मातम के लिए ऊबड़ खाबड़ रास्तों को तय करते हुए , बारिश की परवाह न करते हुए सदर इमामबाड़े पहुंचे। सज्जाद अली गुज्जन मुतवल्ली, तथा शामिल रिज़वी के ज़ेरे निगरानी जुलूस आगे बढ़ा। राहिब अली तबलीगी ने मजलिस को खिताब किया। 

इस अवसर पर कई अंजुमनों ने सामूहिक रूप से नोहख्वानी और मातम किया। इसमें अंजुमन सज्जादिया, अंजुमन आबिदीया, अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन नसीरूल मोमिनीन, अंजुमन हाशिमिया, अंजुमन सदाये अब्बास ने नौहाख्वानी और मातम किया।ज्जाद अली और अतश बनारसी ने कलाम भी पेश किए। इस अवसर पर जाफर इमाम, फैजी नकवी, अलमदार हुसैन , शब्बीर हुसैन, के अलावा दोषीपुरा, पठानी टोला, कच्ची बाग आदि क्षेत्र के मोमिनीन, रिजवान अलमदार, वगैरा शामिल रहे। फरमान हैदर ने सोझख्वानी की । इस अवसर पर ईरान के समर्थन में तथा अमरीका और इजराइल के विरोध में नारे भी बुलंद हुए। लब्बैक या हुसैन की सदाओं से फिजा गूंजती रही। इस अवसर पे श्री हैदर ने बताया कि २ मोहर्रम को शिवपुर में अंजुमन पंजीतानी के जेरे इंतजाम दुलदुल और अलम का कदीमी जुलूस उठाया जाएगा जिसमें बनारस के अलावा दूसरे शहर की अंजुमने भी हिस्सा लेंगी।

Varanasi k police Commissioner मोहित अग्रवाल का फिल्मी स्टाइल में गोपनीय निरीक्षण

अतिक्रमण करने वालों व लापरवाह पुलिस को किया चिन्हित

 कठोर कार्यवाही के दिये निर्देश


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शहर की यातायात व्यवस्था व अतिक्रमण की वास्तविक स्थिति के मूल्यांकन के लिए फिल्मी स्टाइल में गोपनीय रूप से शहर क्षेत्र का बरसात के बीच हाथों में छाता लिए न सिर्फ भ्रमण व निरीक्षण किया बल्कि कड़ी कार्रवाई भी की।

इस दौरान मार्ग पर अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे 50 दुकानदारों/ ठेले/खुमचे को चिन्हित कर फोटोग्राफी करा कर सूची बनायी गयी और उसे सम्बन्धित थाना प्रभारी को एफआईआर पंजीकृत कर कठोर विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इस निरीक्षण में अतिक्रमण पाये गये 10 चिन्हित स्थानों पर नियुक्त बीट आरक्षियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के लिए संबंधित डीसीपी को निर्देश दिये।


इस दौरान police Commissioner मोहित अग्रवाल ने कहा कि पुलिस 3600 कार्ययोजना के तहत कार्य करेगी, यातायात-व्यवस्था में सुधार और अतिक्रमण हटाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जायेगी। 


गौरतलब हो कि 27-06-2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था व अतिक्रमण की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों/बाजारों/ धार्मिक स्थलों व व्यस्त मार्गों का स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का मूल्याकंन आम इंसान की तरह किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण व पुलिसकर्मियों की शिथिलता व लापरवाही सामने आयी, जिन्हें चिन्हित कर सम्बन्धित को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान गोपनीय निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरि मीणा भी police Commissioner मोहित अग्रवाल के साथ मौजूद थे।





कांग्रेस का आरोप: Samajwadi party ने नहीं निभाया गठबंधन धर्म

भाजपा सपा में सांठगांठ का कांग्रेस ने लगाया आरोप


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). पूर्व पार्षद एवं महानगर कांग्रेस कमेटी, वाराणसी के उपाध्यक्ष रमज़ान अली तथा वार्ड-95 काजी सादुल्ला पुरा की पार्षद फरज़ाना ने संयुक्त बयान जारी करके सपा भाजपा में अंदरुनी सांठगांठ का आरोप लगाया है। दोनों ने कहा है कि नगर निगम वाराणसी में सपा-कांग्रेस गठबंधन के अंतर्गत पूर्व में कार्यकारिणी चुनाव में दोनों दलों ने मिलकर सपा के दो सदस्यों को निर्वाचित कराया था। इस बार कांग्रेस का एक सदस्य सेवानिवृत्त हुआ था और गठबंधन के अनुसार कार्यकारिणी में कांग्रेस का एक सदस्य नामित होना तय था।

लेकिन सपा ने गठबंधन धर्म का उल्लंघन करते हुए भाजपा के साथ सांठगांठ कर अपने दल के एक सदस्य को कार्यकारिणी में भेज दिया। इससे कांग्रेस को उसका वैध प्रतिनिधित्व नहीं मिल सका।

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा में भी असंतोष होने के कारण वह चुनाव प्रक्रिया से बचना चाहती थी। सपा और भाजपा की मिलीभगत से नियमों की अवहेलना करते हुए समय सीमा के बाद जबरन कांग्रेस प्रत्याशी से नाम वापसी करवाई गई, जो न केवल असंवैधानिक है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के भी विरुद्ध है। कांग्रेस इस घटनाक्रम की तीव्र निंदा करती है और इसे जनादेश व गठबंधन की भावना के साथ विश्वासघात मानती है।

DAV PG College Varanasi की छवि धूमिल करने का आरोप, पीएमओ में दिया पत्रक

BHU वीसी/रजिस्ट्रार को भी दिया पत्रक, छात्रनेताओं पर करवाई की मांग


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). वाराणसी शहर की ख्यातिलब्ध शिक्षण संस्था DAV PG College (डीएवी पीजी कॉलेज) की छवि को अवांछनीय तत्वों एवं भूमाफियाओं द्वारा लगातार सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से मिथ्यारोप लगाकर धूमिल करने का आरोप लगाकर कॉलेज प्रबंधन सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारियों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्रक दिया। महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह एवं कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल के नेतृत्व में प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के दल ने पहले पीएम जनसंपर्क कार्यालय में शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित पत्रक सौंप आरोपियों पर कारवाई की मांग की।


इसके बाद प्रतिनिधिमंडल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति एवं कुलसचिव को भी पत्रक सौंप तथाकथित छात्रनेताओं की आपराधिक पृष्ठभूमि सहित सीडीआर एवं कॉल लोकेशन की जाँच कराए जाने की मांग की, ताकि साजिशकर्ताओं के एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सके और पर्दे के पीछे से इस साजिश को हवा देने वाला मुख्य साजिशकर्ता भी बेनकाब हो सके।


इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि विगत कुछ माह से महाविद्यालय की बेशकीमती जमीन पर नजर गड़ाए बैठे भूमाफियाओं एवं अपराधियों द्वारा अनर्गल एवं मिथ्यारोपों के जरिये कॉलेज की श्रेष्ठ अकादमिक छवि को खराब करने का निरंतर प्रयास जारी है, इसके अलावा कॉलेज में चल रही नियुक्ति प्रकिया को भी बाधित करने के उद्देश्य से छात्रनेताओं की आड़ में कुत्सित प्रयास चल रहा है। प्रबंधक ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि 2005 से आजतक उनका एक भी रिश्तेदार कॉलेज में नौकरी नही करता है, इसकी जाँच कराई जा सकती है। 

उन्होंने यह भी कहा कि नियुक्ति में अनैतिक दबाव को ना सहने के कारण ही उनके पिता स्व.पीएन सिंह यादव की निर्मम हत्या तथाकथित इन्ही समूहों द्वारा की गई थी, वहीं लोग आज भी पुनः सक्रिय होकर उसी प्रयास में लगे हुए है। 

इनकी रही खास मौजूदगी 


प्रतिनिधिमंडल में डीएवी इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, उपाचार्य प्रो. राहुल, चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय सिंह, प्रो. सतीश कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कुँवर शशांक शेखर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ.संजय कुमार सिंह सहित 50 से अधिक प्राध्यापक एवं कर्मचारी शामिल रहे।

गुरुवार, 26 जून 2025

Mahe Muharram 2025: Chand के दीदार संग इस्लामी नये साल का आगाज़

मस्जिदों में शहादतनामा तो अजाखानों में शुरू हुई मजलिस-ए-इस्तेक़बालिया

शिया ख़्वातीन ने तोड़ी चूड़ियां, हटाया साजो श्रृंगार, पहना काला लिवास


सरफराज अहमद / मो. रिज़वान 
Varanasi (dil India live). 29 जिलहिज्जा को चांद का दीदार हो गया। चांद देखे जाने के साथ ही इस्लामी नये साल माहे मोहर्रम का आगाज़ हो गया। चांद देखे जाने की पुष्टि ‘काजी-ए-शहर’ समेत तमाम चांद कमेटी के ऐलान से हुई। अपने ऐलान में कहा गया कि आज (27 जून) को मोहर्रम का चांद दिखाई दिया है। इसलिए मुहर्रम की 01 तारीख 28 जून को होगी और यौमे आशूरा 6 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा। उधर चांद के दीदार संग शिया अजाखाने सजा दिए गए। मजलिसे इस्तेकबालिया बनारस, जौनपुर, लखनऊ, मऊ, आजमगढ, बलिया, गोरखपुर व गाजीपुर आदि शहरों में शुरू हो गई।





दरअसल मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक साल का पहला महीना है। इसी महीने के साथ इस्लामिक नए साल की शुरुआत होती है। वैसे तो ये एक महीना है लेकिन इस महीने में मुसलमान खास तौर पर शिया मुसलमान पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन समेत कर्बला में शहीद हुए 72 वीरों की शहादत का गम मनाते हैं। सन 61 हिजरी (680 ईस्वी) में इराक के कर्बला में पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन को उनके 72 साथियों के साथ यजीदी सेना ने शहीद कर दिया था। मुहर्रम में इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत का शिया मुस्लिम गम मनाते हैं। मातम करते हैं।  

इस दौरान सुन्नी मस्जिदों में एक से दस मुहर्रम तक सुन्नी मुसलमान शहादतनामा पढते हैं’ तकरीर होती है तो शिया मुसलमान इमाम हुसैन की शहादत का जिक्र करते हैं। उनका गम मनाने के लिए मजलिसें करते हैं। मजलिसों में इमाम हुसैन की शहादत बयान की जाती है। मजलिस में तकरीर (स्पीच) करने के लिए ईरान से भी इंडिया में आलिम (धर्मगुरू) आते हैं और जिस इंसानियत के पैगाम के लिए इमाम हुसैन ने शहादत दी थी उसके बारे में लोगों को विस्तार से बताया जाता है। उधर लोगों ने एक दूसरे को इस्लामिक नये साल की मुबारकबाद दी। सोशल मीडिया, खासकर फेसबुक और व्हाट्स एप पर इस्लामी हिजरी नये साल की मुबारकबाद लोग अपने अजीजों से शेयर कर रहे थे।

शहर भर में हुई इस्तकबाले की मजलिसे

आज मोहर्रम के चांद की तस्दीक होते ही हर तरफ फिजा गमगीन हो गई। या हुसैन या हुसैन...की सदाएं फिजा में गूंजने लगी। हर तरफ इस्तकबाले अज़ा की मजलिसे हुईं व इमामबाड़ों में शमा रोशन किया गया और शरबत पर कर्बला के शहीदों की नजर हुई। शहर भर की 28 अंजुमनों ने नोहा और मातम का आगाज़ किया।

शिया जमा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने तकरीर करते हुए कहा कि यह वह महीना है कि जिसमें इमाम हुसैन ने अपने 71 साथियों के साथ इंसानियत को बचाने के लिए कुर्बानी पेश की। बताया कि लाखों की तादाद में मुसलमान और गैर मुसलमान हजरात भी इमाम हुसैन का गम मानते हैं, शहर भर में पहली मोहर्रम से लेकर 13वीं मोहरम तक लगातार जुलूस उठते हैं और सैकड़ो की तादाद में मजलिसे होती हैं। जिसमें खवातीन भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। इस सिलसिले से पहला जुलूस कल शाम ठीक 4:00 बजे उठाया जाएगा जो कैंपस में नोहाख्वानी और मातम के साथ समाप्त होगा। हैदर ने बताया की बनारस शहर में कई जगह रास्तों की परेशानियां हैं और प्रशासन से अपील की जाती है कि वह रास्तों की दुश्वारियां को दूर कराएं और सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। 

इंसानियत के लिए मिसाल है शहादत-ए-हुसैन

इस्लाम की तारीख में मुहर्रम बड़े ही अकीदत, एहतेराम के साथ मनाया जाता है। इंसानियत के लिए शहादत-ए-हुसैन एक मिसाल है। मुहर्रम का चांद दिखाई देने के बाद मर्सियाखान सैयद नबील हैदर ने इस्तेक़बाले अजा की मजलिस को खिताब करते हुए कहा कि मुहर्रम पर 2 महीना 8 दिन ग़म मनाया जाता है। यही नहीं पूरे दो माह 8 दिन शिया समुदाय के लोग किसी भी खुशी में शरीक नहीं होते। चांद दिखाई देने से आज ही से इमाम बारगाह, अजाखानो, घरों में मजलिसों का सिलसिला शुरू हो गया। 

नबील ने कहा कि इमाम हुसैन ने जो इन्सानियत की राह दिखाई है ,वही हक पर चलने की नेक राह है। इमाम हुसैन ने जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाने का पैगाम दिया, हुसैन ने जालिम खलीफा का साथ नहीं दिया । इसीलिए आपको अपने 72 साथियों के साथ इतनी बड़ी कुर्बानी देनी पड़ी, लेकिन यही कुर्बानी दीन को बचा ले गई, और उसी कुर्बानी की वजह से इंसानियत दुनिया में अभी भी जिंदा है। इमाम हुसैन का बलिदान सत्य, न्याय, धार्मिकता महान प्रेरणा है। उनका बलिदान अन्याय के खिलाफ लड़ने और सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए एक शक्तिशाली संदेश है।


Varanasi Main Kisan आंदोलन के 20 वें दिन में किसानों ने क्या किया

भूमि अधिग्रहण के विरोध के बीच किसानों ने शाहू जी महाराज की मनाई जयंती


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी में निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गंजारी व आसपास के गाँवों में अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी और फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में आंदोलन 20 वें दिन गुरुवार को भी जारी रहा। यहाँ स्थित एक बाग में किसानों ने छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती मनाई। पूर्वांचल किसान यूनियन की ओर से चल रहे धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल ने शाहूजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हे शिद्दत से स्मरण किया गया। संचालन कर रहे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने पर बल दिया।


धरना सभा में वक्ताओं ने कहा कि यहां प्रशासन लगभग एक हजार से अधिक एकड़ भूमि का अधिग्रहण करना चाहती है जो पूरी तरह से गैरवाजिब और जबरन किया जा रहा है। सरकार ने पहले भी हरहुआ-राजातालाब रिंग रोड और स्टेडियम निर्माण के नाम पर हमारी जमीन ली है। अब अर्बन टाउनशिप स्पोर्ट्स सिटी और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हमारी जमीन जबरन छीनना चाहती है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देंगे। अगर जबरदस्ती हुई तो हम जान देने को तैयार हैं। पहले भी बहुत कुछ दे चुके हैं, अब और नहीं।

किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को नहीं रोका तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उनका साफ कहना है कि ज़मीन हमारी है और इसे छीनने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिलहाल किसानों का विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण चल रहा हैं, लेकिन चेतावनियों के मद्देनजर प्रशासन के लिए यह एक गंभीर संकेत है। देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है।


धरने की अगुआई पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल कर रहे हैं वही अध्यक्षता किसान नेता डा. राजेन्द्र सिंह व संचालन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने किया। अन्त में आभार हरसोस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह पटेल ने दिया। 

इनकी रही खास मौजूदगी 

डा. राजेन्द्र सिंह, योगीराज सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह पटेल, गणेश शर्मा, रामदुलार, रमेश वर्मा, अवधेश, रणजीत, राकेश, विरेंद्र बौद्ध, रामचंद्र, रामनाथ, भाईराम, आशा पटेल, रामनरेश, विनोद, सत्यनारायण, राम नारायण, जयप्रकाश, कल्पनाथ गोस्वामी, जियाराम पटेल, कमलाकर सिंह, विनय मौर्य, पद्माकर सिंह, राजेन्द्र, निहोरी लाल, रामपत्ती, रामनाथ, लालजी, दीलिप सिंह, अजीत पटेल, रणजीत, हृदय पाल, मनोज कुमार सिंह, विरेंद्र पटेल, रामबालक पटेल, प्रहलाद पाल, राजेश कुमार, राजकुमार राजभर सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

Mahe Muharram का चांद दिखेगा आज

मोहर्रम से पूर्व ताजिये के रास्तों की मरम्मत में लापरवाही से बढ़ी चिंता 


Varanasi (dil India live). वाराणसी समेत देश दुनिया में पवित्र मोहर्रम का पर्व मनाया जाना है, आज चांद रात है अगर चांद दिखाई देते ही मोहर्रम महीने का आगाज़ हो जाएगा। चांद के दीदार संग जलसों, जुलूसों और मजलिसों का दौर शुरू हो जाएगा। लेकिन वाराणसी में नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ताजिया जुलूस के प्रमुख मार्गों पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन हैं, जिससे न सिर्फ जुलूस में बाधा उत्पन्न होने की आशंका है, बल्कि दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी हुई है।

पार्षद फरजाना बेगम ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार नगर निगम से शिकायत की गई है। नगर आयुक्त कार्यालय में मरम्मत कार्यों से संबंधित फाइलें पहले ही भेज दी गई हैं, लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। यह स्थिति त्योहार के शांतिपूर्ण और सम्मानपूर्वक आयोजन के लिए एक गंभीर चुनौती बनती जा रही है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि नगर आयुक्त तत्काल प्रभाव से इन गड्ढों की मरम्मत और रास्तों की सफाई का कार्य शुरू कराएं, ताकि मोहर्रम का पर्व श्रद्धा, शांति और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके। नगर निगम प्रशासन यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाता है, तो नागरिकों में आक्रोश और बढ़ सकता है तथा ताजिया जुलूस की गरिमा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

बुधवार, 25 जून 2025

Varanasi Main Rathyatra मेले में आज से रहेगा रूप डायवर्ट

यहां देखिए रूट डाइवर्जन किधर रहेगा, किन रास्तों पर न जाए

26 जून 2025 से 30 जून 2025 तक रथयात्रा मेले पर यातायात डायवर्जन


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). रथयात्रा मेला 26 jun से 30 jun तक चलेगा। मेलें में होने वाली भीड़ की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए महानगर में सुगम यातायात के निमित्त यातायात का डायवर्जन निम्नानुसार किये जाने का निर्णय यातायात पुलिस ने लिया है।इस दौरान निम्न आदेश दिया गया है 

1. बी0एच0यू0 भेलूपर की तरफ से रथयात्रा की तरफ आने वाले वाहनों को कमच्छा से साई मंदिर की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो आकाशवाणी होते हुये महमूरगंज के रास्ते अपने गंतव्य को जायेंगे।

2. लक्सा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को गुरूबाग तिराहे से नीमामाई तिराहे की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो कमच्छा तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

3. सिगरा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को सिगरा चौराहे से महमूरगंज की तरफ व सोनिया पुलिस चौकी की तरफ मोड़ दिया जायेगा, वहॉ से होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

4. महमूरगंज चौराहे से रथयात्रा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को आकाशवाणी तिराहा से सिगरा की तरफ मोड़ दिया जायेगा, वहॉ से होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

5. सिगरा चौराहा, आकाशवाणी, नीमामाई तिराहा के समीप कार, आटो, ई-रिक्शा, मोटर साइकिल, पैडल रिक्शा एवं सभी प्रकार के वाहनों को पार्किंग में खड़ा करा दिया जायेगा।

6. एम्बुलेंस एवं शव वाहन इस प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे।

7. यह डायवर्जन व्यवस्था दिनांकः 26.06.2025 से 30.06.2025 तक प्रत्येक दिन अपरान्ह 16.00 बजे से प्रातः 03.00 बजे तक लागू रहेगा।

भारी वाहनों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध 

1. जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को मण्डुवाडीह तक आना है, वह नो-इन्ट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनियॉं, चॉंदपुर मुढ़ैला होते हुए मण्डुवाडीह तक आ सकते हैं।

2. जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को सिगरा तक आना है कि वह नो-इन्ट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनियॉं, चॉंदपुर, लहरतारा, धर्मशाला, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया होते हुए सिगरा तक आ सकते हैं।

3. जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को सिगरा क्षेत्र से हरहुआ होकर अथवा बाबतपुर जाना होगा, वह वाहन नो-इन्ट्री खुलने के बाद सिगरा, मलदहिया, चौकाघाट, ताड़ीखाना पुलिस लाइन चौराहा, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना, हरहुआ होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

4. मण्डुवाडीह से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के लिए आकाशवाणी तिराहा से रथयात्रा चौराहे तक जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा तथा सिगरा चौराहे से रथयात्रा तक जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबन्ध रहेगा।

Mahe Muharram 2025: Varanasi में क्यों खास होता है मोहर्रम यहां जानिए

यौमे आशूरा चेहल्लुम ही नहीं एक मोहर्रम से साठे तक जुलूस ही जुलूस 

कर्बला के शहीदों की याद दो माह आठ दिन रहेगा ग़म का अय्याम 

१३ दिन तक लगातार निकलेगा जुलूस मनाया जाएगा इमाम हुसैन का ग़म


सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). बनारस का मोहर्रम कई मायनों में दूसरे शहरों से खास होता है। ज़्यादातर शहरों में मोहर्रम की खास तारीखों पर ही जुलूस निकाला जाता है और बड़े आयोजन होते हैं जिसमें यौमे मोहर्रम की दस तारीख यानी आशूरा, तीजा, चेहल्लुम ही खास होता है मगर मजहबी शहर बनारस में शहीदाने कर्बला की याद में यौमे आशूरा चेहल्लुम ही नहीं बल्कि एक मोहर्रम से साठे तक जुलूस ही जुलूस ही जुलूस निकाले जाते हैं। कर्बला के शहीदों की याद में दो माह आठ दिन ग़म का अय्याम रहता है। इस दौरान एक मोहर्रम से १३ दिन तक लगातार जुलूस निकाला जाता है। 

कब है मोहर्रम, कैसे होगी शुरुआत 

इमाम हुसैन की याद में मनाएं जाने वाला माहे मोहर्रम यूं तो चांद के दीदार के साथ शुरू होता है। यह महीना इस्लामी हिजरी सन् का पहला महीना होता है। कल हिजरी माह की 29 तारीख है। अगर कल चांद का दीदार होता है तो मोहर्रम का आगाज़ हो जाएगा। चांद के दीदार के साथ ही अजाखाने सजा दिए जाएंगे ख़्वातीन अपनी चूड़ियां और साजो श्रृंगार हटाकर काला लिवास पहन लेंगी। मर्द भी काले पोशाक में हो जाएंगे। एक मोहर्रम से जुलूस का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा जो दो माह आठ दिन तक चलेगा। इस दौरान शादी ब्याह और खुशी के कोई भी आयोजन नहीं होंगे।

यह है मोहर्रम का शिड्यूल

शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी सैयद फरमान हैदर, मौलाना सूफियान नक्शबंदी, तथा मौलाना उस्मान ने संयुक्त रूप से आज पत्रकारों को खिताब करते हुए मोहर्रम का शिड्यूल जारी किया। इस अवसर पर हाजी फरमान हैदर ने बताया कि शहर की २८ शिया अंजुमने तथा लाखों की तादाद में मुसलमान इमाम चौक से ताजिया उठाकर इमाम हुसैन की शहादत पर खेराजे अकीदत पेश करेंगे। हैदर ने बताया कि पहला जुलूस पहली मोहर्रम को सदर इमामबाड़े में सायंकाल ४ बजे कैंपस में ही उठाया जाएगा। यहां अलम और दुलदुल के साथ अंजुमने नोहाख्वानी व मातम का नज़राना पेश करेंगी। कार्यक्रम मुतवल्ली सज्जाद अली गुज्जन की निगरानी में आयोजित होगा। 

दूसरी मोहर्रम शिवपुर में अंजुमने पंजतनी के तत्वाधान में अलम व दुलदुल का जुलूस रात 8.00 बजे उठाया जायेगा। बनारस के अलावा दूसरे शहरों की अंजुमनें भी शिरकत करेंगी। भारत रत्न उस्ता बिस्मिल्ला खां के मकान पर दिन में 2. 00 बजे कदीमी मजलिस का आयोजन होगा। 

तीसरी मोहर्रम तीसरी मोहर्रम को अलम व दुलदुल का कदीमी जुलूस औसानगंज नवाब की ड्योढ़ी से सायं काल 5.00 बजे उठाया जायेगा। अंजुमन जीवादिया जुलूस के साथ-साथ रहेगी। इसी दिन शिवाला में अलीम हुसैन रिजवी के निवास से अलम ताबूत का जुलूस उठाया जायेगा, जो हरिश्चन्द्र घाट के पास के कुम्हार के इमामबाड़े पर समाप्त होगा। तीन मोहर्रम को ही रामनगर के बारीगढ़ी स्थित सगीर साहब के मकान से अलग का जुलूस उठाया जायेगा। 

चौथी मोहर्रम को ताजिये का जुलूस शिवाले में आलीम हुसैन रिजवी के निवास से गौरीगंज स्थित काजिम रिज़वी के इमामबाड़े पर समाप्त होगा। चार मोहर्रम को ही चौहट्टा में इम्तेयाज हुसैन के मकान से 2.00 बजे दिन में जुलूस उठकर इमामबाड़े तक जायेगा। चौथी मुहर्रम को ही तीसरा जुलूस दुलदुल का चौहट्टा लाल खां इमामबाड़े से रात 8:00 बजे उठकर अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ सदर इमामबाड़ा लाट सरैया पर समाप्त होगा। 

पाँचवी मोहर्रम को छत्तातले गोविन्दपुरा इमामबाड़े से अलम का जुलूस अंजुमन हैदरी के संयोजन में उठाया जायेगा। जुलूस में लोग मरसिया पढ़ेंगे। शहनाई पर मातमी धुन भारत रत्न उस्ताद विस्मिल्लाह खां के परिवार के लोग पेश करेंगे। जिसमें जामीन हुसैन, फतेह अली, अली अब्बास आदि शामिल रहेंगे। पांच मोहर्रम को अर्दली बाजार में हाजी अबुल हसन के निवास से इमाम हुसैन के छः महीने के बच्चे शहीद अली असगत की याद में झूले का जुलूस उठेगा। जो मास्टर जहीर हुसैन के इमामबाड़े पर जाकर समाप्त होगा। पांच मोहर्रम को ही रामनगर में महाराज बनारस की मन्नत का जुलूस उठाया जायेगा। जिसमें अलम व दुलदुल शामिल रहेगा। ये जुलूस अहले सुन्नत हजरात उठाते हैं।

छठी मोहर्रम :- ये तारीख बनारस के मोहर्रम के लिए ऐतिहासिक है। इसमें दुलदुल का जुलूस सायं 5.00 बजे अंजुमन जव्वादिया के जेरे इम्तियाज कच्चीसराय इमामबाड़े से उठाया जाता है। ये जुलूस तकरीबन 40 घंटे तक पूरे शहर में भ्रमण करता है। सभी धर्मों के लोग इसमें शिरकत करते हैं। तकरीबन 9 थाना क्षेत्रों से होकर यह जुलूस गुजरता है और 8 मोहर्रम की सुबह समाप्त होता है। 

सातवीं मोहर्रम को चौहट्टा लाल खां में इमाम हुसैन के भतीजे (इमाम हसन के पुत्र) 13 साल के जनाबे कासिम की याद में मेहदी का जुलूस में उठाया जाता हैं। यहां मेहंदी का दो जुलूस उठाया जाता है। एक जुलूस देर रात अपने कदीमी रास्ते से होता हुआ सदर इमामबाड़े लाट सरैया पर समाप्त होता है। ये जुलूस अंजुमन आबिदया के जेरे इन्तजाम उठाया जाता है। दोषीपुरा में अंजुमन कारवाने कर्बला द्वारा मेहदी का जूलूस उठाया जाता है। हर घर में जनाबे कासिम की याद में रात 12.00 बजे मेंहदी रोशन की जाती है। और फातिहा होती है। सात मोहर्रम को कर्बला में इमाम हुसैन व उनके साथियों का पानी बन्द कर दिया गया था। 

आठवीं मोहर्रम का दिन इमाम हुसैन के छोटे भाई से सम्बन्धित है। इस दिन जनाबे अब्बास के नाम पर हाजिरी की फातिहा करायी जाती है। जनाबे अब्बास इमाम हुसैन के (अलमबरदार) भी थे। इस मौके पर रात 8 बजे खाजा नब्बू के चाहमामा स्थित निवास से ताबूत का जुलूस अजुमन हैदरी के तत्वाधान में उठाया जायेगा। लियाकत अली कर्बलायी मर्सिया पेश करेंगे। इसी जुलूस में शहनाई पर मातमी धुनों के साथ आंसुओं का नजराना पेश करेंगे। ये जुलूस फातमान से पलटकर भोर में छत्तातले पर समाप्त होगा। शिवाले में डिप्टी जाफर बख्त की मस्जिद से अलग व ताबूत का जुलूस उठाया जायेगा। शिवाले में ही बराती बेगम के इमामबाड़े से दुलदुल का जुलूस उठकर कुम्हार का इमामबाड़ा हरिश्चन्द घाट पर समाप्त होगा। आठ मुहर्रम को ही चौहट्टा लाल खा में मिरजा मेंहदी के निवास से अलम व ताबूत का जूलस उठकर मिरपूरा इमामबाड़े जाकर समाप्त होगा। चौहट्टा लाल खां में ही एक और जुलूस आलीम हुसैन के मकान से ताबूत व अलम का जुलूस उठाया जायेगा। इस जुलूस की विशेषता यह है कि पूरे रास्ते में अधेरा का दिया जाता है। रास्तों की लाईट बुझा दी जाती है। यह जुलूस भी मीरपुरा इमामबाड़े पर जाकर समाप्त होता है। आठ मोहर्रम को ही अर्दली बाजार में जियारत दुसैन के निवास से शब्बीर शद्दू के संयोजन में अलम व दुलदुल का उठाया जायेगा।

ऐसे ही मोहर्रम की नव तारीख को शहर के सभी इमामबाड़ों से गशती अलम का जुलूस निकाला जाता है साथ ही शिवाला से दूल्हे का जुलूस निकाला जाता है। ऐसे ही दसवीं मोहर्रम को इमाम हुसैन समेत कर्बला के वीरों की शहादत मनाई जाती है। शहर भर में जुलूस उठाया जाता है। ऐसे ही ग़म का यह अययाम दो माह आठ दिन तक चलेगा। 

11 मोहर्रम को दालमंडी से लुटा हुआ काफिला।

12 मोहर्रम को कर्बला के शहीदों का शहर भर में चीजें का जुलूस।

13 मोहर्रम को सदर इमामबाड़े में दुलदुल का जुलूस उठेगा।

मंगलवार, 24 जून 2025

RJD के Lalu Prasad Yadav फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए

लालू यादव को 5 जुलाई को मिलेगा निर्वाचन पत्र

मोहम्मद रिजवान 

Patna (dil India live). राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने निर्विरोध लालू प्रसाद यादव को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है। चुनाव पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने अधिसूचना जारी करते हुए इसकी जानकारी मीडिया से साझा की। 

इसी के साथ राष्ट्रीय जनता दल  में चल रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अटकलों पर विराम लग गया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इसी के साथ अपनी पार्टी राजद के लगातार 13 वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इसी के साथ राजद में चल रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पूरा होने की घोषणा कर दी गई। 

निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि लालू प्रसाद यादव 13वीं बार राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। आज मंगलवार को नाम वापस लेने का समय अपराह्न 3 बजे तक का थ। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ लालू प्रसाद यादव ने ही नामांकन किया था।

आखिर तक उन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया जिसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने लालू यादव को निर्वाचित घोषित कर दिया। लालू प्रसाद यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन पत्र 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दिया जाएगा। 

सोमवार को किया था नामांकन

बता दें कि एक दिन पहले बीते सोमवार 23 जून को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की थी। इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि उनका निर्वाचन निर्विरोध होगा।

आज दोपहर 2 बजे नामांकन पत्रों की जांच की गई.। फिर नाम वापस लेने की समय सीमा दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तय की गई थी, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। इसके बाद उन्हें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए अधिसूचना जारी कर दी गई।

Filmy Style main खत्म हो गयी Choti si love story

पहले आशिक ने माशूका को मारी गोली, फिर खुद की भी गोली मारकर दे दी जान


Sarfaraz Ahmad 
Kannauj (dil India live). कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली एक Choti si love story दोनों आशिक माशूक की मौत के साथ खत्म हो गई। जी हां एक और love story का कुछ इस तरह अंत हो गया। इसमें आशिक ने अपनी माशूका की शादी दूसरे से तय होने पर न सिर्फ खुद की जान दे दी बल्कि पहले प्रेमिका को भी गोली मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई, और मौत के साथ इस छोटी सी love story का अंत हो गया। इस हादसे में पहले प्रेमी ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से पहले माशुका को गोली मारी और वहां से थोड़ी दूर स्थित तालाब के पास आशिक ने खुद को भी गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत होने से कोहराम मच गया। मृतक युवक पड़ोस के गांव का रहने वाला था। और तीन साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुबह तीन बजे उसने इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

क्या है इश्क की दास्तां यहां जानिए 

सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम कुठिला निवासी महिपाल सिंह यादव उर्फ फौजी के बेटे देवांशू उर्फ अन्नू (22) का पड़ोस के गांव सुल्तानपुर की युवती दीप्ति (21) पुत्री अशोक कुमार पाल से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिवार वालों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने 15 दिन पहले उसकी शादी जनपद औरैया के एरवा कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिट्ठा निवासी अनिकेश के साथ तय कर दी। जिस लड़के से शादी तय हुई, वह तालग्राम कस्बे में क्लीनिक संचालित करता है। देवांशू ने तालग्राम जाकर लड़के को धमकाया और दीप्ति से शादी न करने के लिए कहा। इस पर लड़के ने दीप्ति के पिता को घटनाक्रम के बारे में बताया। बीते रविवार को पड़ोस के गांव नगला भजूं में दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई, जिसमें देवांशू ने दीप्ति से सारे संबंध खत्म करने की बात कही थी। पंचायत में वह लड़का भी मौजूद था, जिसके साथ दीप्ति की शादी तय हुई थी। सोमवार को सुबह तीन बजे देवांशू अपने पिता की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक लेकर चुपचाप सुल्तानपुर गया और छत से नीचे उतर कर कमरे में छोटी बहन दीपांशु के साथ सो रही दीप्ति के माथे से बंदूक सटाकर गोली मार दी और भाग गया। इसके बाद उसके घर से केवल 20 मीटर दूर स्थित अमृत सरोवर तालाब के किनारे खुद को भी गोली मार ली। घटना में दोनों की मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सुबह जानकारी मिलते ही एसपी विनोद कुमार, एएसपी अजय कुमार, सीओ छिबरामऊ सुरेश मलिक, थाना प्रभारी दिनेश कुमार, सकरावा थानाध्यक्ष अजब सिंह, विशुनगढ़ थानाध्यक्ष गौरव कुमार छिबरामऊ कोतवाल विष्णुकांत तिवारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक और खोके जब्त किए हैं। घटना के बाद देवांशू के परिवार वाले मकान में ताला डालकर भाग गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भेज दिया। एसपी ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दीप्ति बीएससी फाइनल की छात्रा थी। परिवार में छोटी बहन दीपांशु और एक भाई अभिषेक है।, जबकि देवांशू उर्फ अन्नू दो भाई और दो बहन है। दीप्ति के पिता अशोक बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर तालग्राम में तैनात हैं। घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वही घटना स्थल पर विशुन गण। थाना प्रभारी गौरव कुमार, नादेमउ चौकी इंचार्ज देवी सहाय बर्मा सहित पुलिस बल तैनात है। पुलिस समूचे मामले पर नज़र रखे हुए है। हालांकि इस love story पर दबी ज़ुबान लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अगर दोनों परिवार संयम से काम लेते तो दोनों की न सिर्फ जिंदगी बचा जाती बल्कि इस सच्ची love story का इस तरह दुखदाई अंत भी न होता।

UP के Varanasi में निर्माणाधीन International Cricket stadium के समीप किसानों का धरना 18 वें दिन भी जारी

पीएम के संसदीय क्षेत्र में क्रिकेट स्टेडियम के पास जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में आन्दोलन होगा तेज- योगीराज सिंह पटेल

विपक्षी दलों ने समर्थन देकर दिए संकेत, सरकार की बढ़ेगी मुश्किलें

किसानों के आंदोलन में शामिल होने अखिलेश यादव के आने की अटकलें 


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश के विपक्षी दलों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में अपनी वाराणसी जिले से तैयार करनी शुरू कर दी है। इसी के तहत विभिन्न दलों के बड़े-बड़े नेता यहां निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हरहुआ- राजातालाब वांया गंजारी सहित आसपास गाँवों में मंज़ूर अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी और प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में 18 दिनों से चल रहे पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले धरना-प्रदर्शन में शामिल होने लगे हैं। ऐसी अटकलें है कि कुछ ही दिनों में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रमुख विपक्षी नेता अखिलेश यादव भी किसानों के धरना-प्रदर्शन के समर्थन में वाराणसी आ सकते हैं। किसानों को समर्थन देने मंगलवार को पहुंचे नेशनल इक्वल पार्टी के अध्यक्ष क्षत्रिय शशि प्रताप सिंह व सपा नेता बनारस वाले मिश्राजी उर्फ हरीश मिश्रा, विवेक यादव, मोहम्मद जीशान अंसारी ने अखिलेश यादव के आगमन के संकेत दिए हैं।


इन्होंने दिया किसानों के आंदोलन को समर्थन 

कांग्रेस पार्टी के ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, अपनादल कमेरावादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल और लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर, मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर धरना स्थल पहुंचकर वहां 18 दिन से चल रहे किसानों के धरना-प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल ने भी पिछले 18 दिनों से यहाँ किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वराणसी में किसान आंदोलन और किसानों की भूमिका राजनीति में काफी महत्व रखती है। इससे पहले भी कई बार किसानों ने राजनीति की दशा और दिशा तय की है। जिले मे आने वाले दिनों में जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का आंदोलन और तेज होगा।


18 दिन से धरने पर बैठे हैं किसान

आपको बता दें, यहां निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास पिछले 18 दिन से किसान यहां मंजूर अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी व प्रस्तावित फोरलेन सड़क चौड़ीकरण को रद्द कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। यह धरना सभा पिछले 18 दिनों से यहां किसानों द्वारा किया जा हैं। वहीं पूर्वांचल किसान यूनियन ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर अब तहसील और जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन एवं तालेबंदी का ऐलान कर दिया है। यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन के जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में आगामी दिनों में घरना-प्रदर्शन और तेज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीते दिनों जिला प्रशासन की मनमानी के विरोध में यहाँ के दर्जनों गांवों के प्रभावित किसानों ने 18 दिनों से जिला प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो सका है, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है।


धरने की अगुआई पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल कर रहे हैं वही अध्यक्षता किसान नेता डा. राजेन्द्र सिंह व संचालन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने किया। हरसोस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह पटेल ने आभार जताया। 


इनकी रही खास मौजूदगी 

इस दौरान डा. राजेन्द्र सिंह, क्षत्रिय शशि प्रताप सिंह, योगीराज सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह पटेल, हरीश मिश्रा, विवेक यादव, मोहम्मद जीशान अंसारी, दिनेश यादव कविजी, सुरज यादव, नागेंद्र, रामदुलार, रंजीत पटेल, गणेश शर्मा, राजेश कुमार पटेल, जियाराम पटेल, सुरेश वर्मा, कमलाकर सिंह, विनय मौर्य, पद्माकर सिंह, राजेन्द्र, निहोरी लाल, रामपत्ती, रामनाथ, लालजी, दीलिप सिंह, अजीत पटेल, रणजीत, हृदय पाल, मनोज कुमार सिंह, विरेंद्र पटेल, रामबालक पटेल, प्रहलाद पाल, राजेश कुमार, राजकुमार राजभर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।