शनिवार, 31 मई 2025

Hazrat Ibrahim की सुन्नत है ईदे कुर्बां

बक़रीद की तैयारियों में जुटे लोग, बकरा मंडी गुलज़ार 

सात जून को मनाईं जाएगी बक़रीद 

  • Sarfaraz Ahmad/ Mohd Rizwan 

varanasi (dilindialive)। देश-दुनिया में 07 jun को ईदुल अजहा यानी बकरीद का त्योहार पूरी अकीदत के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। देर रात तक बकरो और सेवईयो की खरीदारी bakharid के मुक़द्दस पर्व को देखते हुए हो रही है। बकरीद के दिन को कुर्बानी और त्याग के दिन के रूप में याद किया जाता है। इस्लामिक हिजरी कैलेंडर के मुताबिक, कुर्बानी का त्योहार बकरीद रमजान के दो महीने बाद आता हैं। इस्लाम धर्म में बकरीद तीन दिन होती है, आमतौर पर बक़रीद पर छोटे-बड़े जानवरों की कुर्बानी दी जाती है।


इस दिन जानवर को अल्लाह की राह में जहां कुर्बान कर दिया जाता हैं। वहीं काबा में ज़ायरीन हज के अरकान मुकम्मल कर रहे होते हैं। उधर बकरों की खरीद के साथ ही खोवा, सेवई, मेवा, प्याज,अदरक आदि की भी खरीदारी देर रात तक होती है, दरअसल कुर्बानी के साथ ही घरों में लज़ीज सेवईयां भी बनती है। इसकी तैयारियां ख्वातीन देर रात से ही करती हैं। शहर के बेनियाबाग, रेवड़ी तालाब, बड़ी बाजार, सरैया, कोनिया, लल्लापुरा, बजरडीहा आदि इलाकों में जानवरों की खरीदारी फरोख्त शुरू हो गई है। अभी शुरुआत है बेनियाबाग बकरा मंडी में तमाम लोग रेट लगाते, पुश्त टटोलते देखें जा रहे हैं। 

bakharid की ये कहानी ख़ास कहानी 

बकरीद पैगम्बर हजरत इब्राहिम की सुन्नत है। दरअसल खुदा ने हजरत इब्राहिम का इम्तिहान लेने के लिए ख्वाब में हुक्म दिया कि इब्राहिम अपनी सबसे अजीज चीज़ रब के लिए कुर्बानी दें। हजरत इब्राहिम के लिए सबसे अजीज उनका बेटे हजरत इस्माइल थे, जिसकी कुर्बानी के लिए वे रब की रज़ा के लिए तैयार हो गए। उन्हे कुर्बानी के लिए ले भी गये मगर ऐन कुर्बानी से पहले रब ने हजरत इस्माईल की जगह ये कहते हुए जेबाह के लिए दुम्बा भेज दिया कि वो हज़रत इब्राहिम का इम्तेहान ले रहे थे और इम्तेहान में वो पास हो गये, तभी से कुर्बानी का पर्व मनाया जाता है।


इस साल ये है तैयारी

इस साल 07 जुलाई को पूरे देश में बकरीद का पर्व मनाया जाएगा। ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज का टाइम टेबल जारी हो चुका है।सुबह 6 बजे से लेकर 10.30 बजे तक ईदुल अजहा की नमाज अदा की जाएगी। दुनिया भर के मुसलमान ईद की तरह कुर्बानी पर भी गरीबों का खास ख्याल रखते हैं। कुर्बानी के सामान का तीन हिस्सा बांटकर एक हिस्सा गरीबों को दिया जाता है। दो हिस्सों में एक खुद के लिए और दूसरा हिस्सा दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रखा जाता है। मुसलमानों का विश्वास है कि पैगंबर हजरत इब्राहिम की कठिन परीक्षा ली गई। अल्लाह ने उनको अपने बेटे पैगम्बर हजरत इस्माइल की कुर्बानी देने को कहा जिसमें वो पास हो गये।

Ganga main डूबते युवक को NDRF ने बचाया

एनडीआरएफ कर्मियों की बहादुरी और तत्परता की लोगों ने दी मिसाल

  • Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). आज प्रातः काशी के मान मंदिर घाट पर स्नान कर रहे आर्यन सिंह, निवासी शिवपुर, वाराणसी, स्नान के दौरान अचानक गहरे पानी की ओर बह गए और डूबने लगे। इस घटना के दौरान घाट पर उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया। लोग बचाव के लिए राहत की राह देखने लगे की उसी समय गंगा नदी में नियमित जल पेट्रोलिंग कर रही 11 वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम सतर्कता और तत्परता के साथ मौके पर मौजूद थी। उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में 11 वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर तैनात एनडीआरएफ के साहसी और उच्च प्रशिक्षित बचावकर्मी, जो गंगा नदी में नियमित पेट्रोलिंग कर रहे थे, ने बिना किसी विलंब के नदी में छलांग लगाई। त्वरित प्रतिक्रिया और उत्कृष्ट तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए उन्होंने डूबते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान वहां मौजूद तमाम लोगों ने एनडीआरएफ कर्मियों और उनकी पूरी टीम को बधाई दी और उनकी बहादुरी को सलाम किया।

Varanasi main Hazrat Laat Shahi Baba के उर्स में जुटे लोग

तीन दिवसीय उर्स के दूसरे रोज मन्नतें व मुराद मांगने उमड़ा हुजूम 

Varanasi (dil India live)। सर्किट हाउस स्थित हज़रत सैय्यद मुख्तार अली शाह शहीद उर्फ लाटशाही बाबा (रह.) का तीन दिवसीय उर्स शुक्रवार को फजर की नमाज के बाद शुरू हो गया साथ। उर्स के दौरान बाबा के दर पर अकीदत का सैलाब उमड़ा हुआ था। शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक जायरीन बाबा के दर पर अपनी अकीदत लुटाते दिखाई देंगे। जुमेरात को शुरू हुए उर्स में जुटे को दूसरे दिन आलम यह था कि सर्किट हाउस में फातेहा, मन्नत व मुराद मांगने लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। 

आज चढ़ेगी सरकारी चादर

शनिवार शाम को सूफी जाफर हसनी के उल्फत बीबी के हाता सिथत दौलतखाने से चादर-गागर का जुलूस निकलेगा, जो कदीमी रास्ते से होता हुआ बाबा के आस्ताने पर पहुंचेगा। मगरिब की नमाज़ के बाद बाबा की मजार पर चादरपोशी कर तमाम अकीदतमंद मुल्क की सलामती व खुशहाली की दुआएं मांगेंगे। तीन दिवसीय उर्स के दौरान कुरानख्वानी, फातेहा व लंगर का दौर दूसरे दिन भी चलता रहा। 

बाबा चेतसिंह के थे सिपहसालार 


सूफी जाफर की मानें तो हज़रत लाटशाही शहीद बाबा (रह.) का असली नाम सैय्यद मुख्तार अली शाह था। बाबा फतेहपुर के रहने वाले थे। हज़रत लाटशाही बाबा सन् 1742 में बनारस आए। आप काशी नरेश के शिवपुर परगना के शहर काजी बनाएं गये। राजा चेतसिंह ने बाबा के इंसाफ और बहादुरी के चलते अपनी सल्तनत में सिपहसालार बनाया। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ 1782, 1784 व 1786 में राजा चेतसिंह की ओर से जंग लड़ी। जंग में अंग्रेजों ने अपनी हार मानते हुए संधि की। इसके बाद अंग्रेजों की ओर से दूसरा गवर्नर भेजा गया। 1798 में उसने धोखे से जंग छेड़ दी। इस जंग में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए सैय्यद मुख्तार अली शाह लाटशाही बाबा शहीद हो गए। राजा चेतसिंह की ओर से उन्हें लार्ड गवर्नर नियुक्त होने के कारण इनका नाम बाद में लाटशाही बाबा पड़ गया। डाक्टर हम्ज़ा की मानें तो आज बाबा को मानने वाले देश दुनिया में फैले हुए हैं। उर्स के दौरान बाबा से अकीदत रखने वाले देश के कोने कोने से कचहरी, अर्दली बाजार व पक्की बाजार पहुंचते हैं। उर्स के दौरान इन इलाकों के तक़रीबन सभी घरों में मेहमान उमड़ते हैं। बनारस के वरुणापार का कोई देश के किसी भी इलाके में रहता हो मगर उर्स के बहाने वो बनारस खींचा चला आता है।

शुक्रवार, 30 मई 2025

Kaba main Hajj के अय्याम से पहले Kashi समेत 16 जिलों में दुआख्वानी

इसरा ने कराया हज संग मुल्क में अमन और मिल्लत की दुआएं 


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). मुक़द्दस हज का अय्याम शुरू होने वाला है। इसलिए (ISSRA) वाराणसी द्वारा इज्तेमाई दुआख्वानी का आयोजन आज जुमे को पूर्वांचल के 16 जिलों में एक साथ इज्तेमाई दुआख्वानी की गई। वाराणसी में मुख्य केन्द्र शाही जामा मस्जिद बादशाह बाग में पूरे हिन्दुस्तान से नहीं बल्कि सारी दुनिया से काबा पहुँचे हुए हाजियों की सेहत व हज बखैरियत मुकम्मल होने और मुल्क में अमनों अमान खुशहाली के लिए इज्तेमाई दुआख्यानी मौलाना हसीन अहमद हबीबी की सदारत में सकुशल सम्पन्न हुई। आज बाद नमाज जुमा अपनी अपनी मस्जिदों में पेश इमामों ने पूर्वांचल के जिलों में एक साथ सारी दुनिया से पहुंचे हुए हज जायरीन की सेहत बखैरियत हज मुकम्मल होने व कुबूल होने एवं अपने मुल्क सकुशल वापसी की रब से दुआएं की गई। साथ ही साथ मुल्क में अमन व मिल्लत व खुशहाली के लिए भी इज्तेमाई दुआएं अल्लाह तआला की बारगाह में हाथ उठाकर की गई। अल्लाह तआला से खुसुसी तौर से दुआएं की गई कि मुल्क में अमनो-अमान, आपसी भाईचारे को बरकरार रखते हुए पूरी सादगी के साथ सारे त्यौहार सकुशल सम्पन्न करें ताकि गंगा-जमुनी तहजीब के लिए मशहूर शहर बनारस की अपनी खासियत बरकरार रहे और अल्लाह तआला हम सबकों को ऐसी सद्बुद्धि दें कि हम अपने-अपने कर्तव्यों को समझते हुए प्रशासन का पूर्ण सहयोग दें। जिससे बनारस सहित पूरे उ०प्र० व देश में अमनो अमान व खुशहाली कायम रहे। 


इसरा के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां ने बताया कि सभी जिलों में इज्तेमाई दुआ के इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए हर जिले में इसरा (ISSRA) ने अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त किया था। जिन्होंने इस दुआ के प्रोग्राम को काययाब बनाने में अपना प्रशसनीय सहयोग प्रदान कर सफल बनाया। उनमें क्रमश बनारस में डॉ० महबूब, इम्तियाज अहमद, हाजी नौशाद, मो० फिरोज, मुख्तार अहमद, सेराज, मो० शाहरूख, जब्बार तो जौनपुर में मोहम्मद शकील, फैजान खलील, गाजीपुर मकसूद अंसारी, इमरान, अनवार अहमद, बलिया में डाक्टर मो अरशद अंसारी, मोहम्मद सरफराज, चंदौली में मो शाहीद, सोनभद्र में हाजी रिजवान, नफीस, महताब आलम व हाजी ताहिर, भदोही में इजहार खान, बाबू, मऊ में सरफराज अहमद, सलीम अहमद, सलाउद्दीन, गोरखपुर में मो. पप्पू, मो. नदीम, इलाहाबाद में मोहम्मद अजहरूद्दीन व महफूज सिद्दीकी, प्रतापगढ़ में महमूद खान, कौशाम्बी में दाउद अहमद, मिर्जापुर में गुलाम रब्बानी, कुशीनगर में हाजी लियाकत अली, सिद्धार्थनगर में मोहम्मद अली, महराजगंज में अहमद हुसैन आदि शामिल थे। 

जिनमें मुख्य मस्जिदे इस प्रकार है- मस्जिद दायम खाँ पक्की बाजार के पेश इमाम मौलाना मुबारक, मस्जिद हाता उल्फत बीबी के पेश मौलाना कारी साकिब, गफूरी मस्जिद कचहरी के पेश इमाम हाफिज मुबारक, मस्जिद लाटशाही बाबा के पेश हाफिज हबीबुल्लाह, शाही मस्जिद बादशाह बाग के पेश इमाम मौलाना हसीन हबीबी मोहम्मदी जामा मस्जिद नगर के पेश इमाम मौलाना शफीक आलम, नरी मस्जिद नरिया वाराणसी, तारा मस्जिद कड़ी मौलाना नरुददीन साहब, जामा मजिस्द कूड़ी बाजार मौलाना जलील, बडी जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना जियाउल हक, ईदगाह बोलापुर के पेश इमाम हाफिज जमालुद्दीन, के मस्जिद मीरा शाह बाबा हबीबपुरा, चेतगंज के पेश इमाम मौलाना मुहम्मद नईम साहब, मस्जिद सलामत अली पितरकुण्डा के पेश इमाम मौलाना सफीक साहब, मस्जिद काले खाँ के पेश इमाम मौलाना हाजी अब्दुल हादी खाँ साहब, मस्जिद लाल सहतूत औरंगाबाद के पेश इमाम हाजी अश्फाक, छोटी मस्जिद पानी टंकी के पेश इमाम मौलाना निजामुद्दीन, जुमा मस्जिद सदर बाजार के पेश इमाम रूखसार अहमद, जामा मस्जिद राजा बाजार के पेश इमाम मौलाना मजहरूल हक, जामा मस्जिद खाजापुरा गड़ही के पेश इमाम हाजी मौलाना युनूस साहब, मस्जिद आशिक माशूक सिगरा के पेश इमाम मौलाना कमालुद्दीन साहब, जामा मस्जिद काश्मीरीगज खोजवा के पेश इमाम मौलाना मुहम्मद वाहिद रजा, मस्जिद जलालीपुरा के पेश इमाम मौलाना मुहम्मद उमर बड़ी मस्जिद छत्ता तले के पेश इमाम मौलाना कारी साजिद, मस्जिद पिपलानी कटरा के पेश इमाम मौलाना इस्लामुद्दीन। धानापुर चन्दौली के जुमा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज इलियास शम्स, जामा मस्जिद चकिया चंदौली के पेश इमाम, बडी जामा मस्जिद बड़गवां चंदौली के पेश इमाम हाफिज मकबूल, जुमा मस्जिद सतपोखरी दुलहीपुर के पेश इमाम जैनुल आब्दीन, जामा मस्जिद चहनियों कारी ऐनुल हक, जुमा मस्जिद बड़ागांव के पेश इमाम हाजी सेराजुद्दीन, नगरा बलिया मदीना मस्जिद के पेश इमाम मौलाना नसीम, बडी मस्जिद गुदड़ी बाजार बलिया के पेश इमाम मौलाना अजहर, मस्जिद विशुनीपुर के पेश इमाम कारी नौशाद अहमद, बड़ी मस्जिद उमरगंज के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद आजम, जामा मस्जिद बेल्थरा रोड के पेश इमाम मौलाना मंजूर, मस्जिद कामिल शाह रहमतुल्ला अलैह के पेश इमाम वलीदपुर, मऊ में शाही मस्जिद कोपागंज के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद नजीर शाह, जौनपुर में शाही बड़ी मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती मौलाना फैसल, जामा मस्जिद बदरूल इस्लाम शाहगंज जौनपुर के पेश इमाम मौलाना हमजा, जामा मस्जिद मोहम्मदाबाद आजमगढ़ के पेश इमाम हाफिज शाहजहां, जुमा मस्जिद महराजगंज मौलाना मोइनुद्दीन, अस्करगंज, गोखपुर के पेश इमाम मौलाना अनीस, जामा मस्जिद कुशीनगर के पेश इमाम हाजी लियाकत अली, मस्जिद स्टेशन रोड प्रतापगढ़ के पेश इमाम मौलाना रियाजुल हसन कासमी, जुमा मस्जिद ओबरा के पेश इमाम कारी मोहम्मद असलम, भदोही, जामा मस्जिद कल्लन शाह तकिया के पेश इमाम हाफिज अच्छे मियां व गाजीपुर जामा मस्जिद समेत इन सभी 16 जिलों की सभी मस्जिदों में हज के साथ ही पूरे मुल्क में खुशहाली एवं अमन और मिल्लत की दुआएं मांगी गई। दुआख्वानी के मौके पर मोहम्मद इम्तियाज, हाजी नौशाद, सेराज अहमद, मुख्तार, मोहम्मद फिरोज, अलहम अंसारी, सेराज अहमद आजाद, मौलाना शाबान, मोहम्मद असलम, मोहम्मद युसूफ, रेयाज, निजाम, हाजी शमसुद्दीन, हाजी करीमुद्दीन, मुख्तार अहमद, मो० शफीक, राजू हाजी शुऐब, तथा इसरा के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण मौजूद थे। 

Sikh community ने मनाया 5 वें Guru गुरू अरजन देव का शहीदी दिवस

शबद तेरा कीया मीठा लागै, हरि नाम पदारथ नानक मांगै...

Varanasi (dil India live). श्री गुरू अरजन देव जी का शहीदी दिवस 30 मई को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान बताया गया कि सिक्खों के पाँचवे गुरु श्री गुरू अरजन देव की शहादत संसार के इतिहास में अद्वितीय है। सब्र, संतोष, शांति के पूज्य, सहनशीलता और अकालपुरख का भांणा (ईश्वर की रजा) मानने का दृढ़ विश्वास इस शहादत से शिखर तक पहुँचाता है। जालिम और जुल्म का टाकरा गुरूदेव ने जिस सब्र से किया, निःसन्देह इसकी मिसाल कहीं नहीं मिलती। इसी आधार पर ही सिक्ख शहीदियों ने संसार के इतिहास में महान स्थान प्राप्त किया है।


इस वर्ष भी श्री गुरू अरजन देव जी महाराज का 419 वां शहीदी दिवस दिन शुक्रवार जेठ सुदी चौथ 30.05.2025 को गुरुद्वारा गुरूबाग, वाराणसी में बड़ी ही श्रद्वा-भाव एवं सादगी से मनाया गया। जिसमें पंथ के महान रागी जत्थे भाई जगजीत सिंह बबीहा एवं भाई नरिन्दर सिंह (हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा, गुरूबाग) वाले ने शबद तेरा कीया मीठा लागै, हरि नाम पदारथ नानक मांगै एवं जपियो जिनि अरजन देव गुरू, फिर संकट जोनि गरब नहि आयो। संगत को गुरुवाणी कीर्तन व गुरमत विचारों से निहाल किया।

गुरुवार से ही शुरू हुआ था अरदास


गुरूवार शाम से ही गुरुद्वारे में अरदास शुरू हो गया था। शाम का दीवान गुरुद्वारा, गुरूबाग सायं 7:00 बजे से 8:00 बजे तक भाई नरिन्दर सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा, गुरुबाग एवं 8:00 बजे से 9:30 बजे तक भाई जगजीत सिंह बबीहा पंथ के महान रागी जत्थे कीर्तन किया, अरदास उपरान्त गुरू का लंगर चला। 30/05/2025 दिनः शुक्रवार प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक सिख परिवार की बच्चियों एवं 11:00 बजे से 12:00 बजे तक भाई नरिन्दर सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा, गुरूबाग तथा 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भाई जगजीत सिंह बबीहा पंथ के महान रागी जत्थे ने कीर्तन किया।अरदास उपरान्त गुरू का लंगर। छबील सेवा (प्रातः 9:30 बजे से) गुरुद्वारा गुरूबाग वाराणसी, गुरूद्वारा बड़ीसंगत नीचीबाग के अलावा शहर में जगह-जगह (गुरूद्वारा भीम नगर, नदेसर (Opposite कोहली मोटर्स), कैंट स्टेशन नियर हनुमान मंदिर, मालवीय मार्केट लहुराबीर, लाजपत नगर मलदहिया, अशोक नगर सिगरा, शास्त्री नगर, महमूरगंज नियर पेट्रोलपम्प, चौकाघाट, कबीर चौरा, गुरूद्वारा BLW, गाँधी नगर सिगरा, भेलूपुर में ठण्डे मीठे जल की छबील लगाई गयी, इसमें हजारों संख्या में लोगो ने शर्बत ग्रहण किया। भारी संख्या में संगत ने गुरूघर में हाजिरी भरकर गुरूघर की खुशियाँ प्राप्त की। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रन्थी भाई रंजीत सिंह ने गुरूघर मे उपस्थित सभी संगत को धन्यवाद प्रदान किया। 

UP K Jaunpur main भीषण सड़क दुघर्टना में 4 की मौत, कई घायल

अनियंत्रित बस पलटी, मचा कोहराम, घायलों को किया अस्पताल में भर्ती

सरफराज अहमद 

Jaunpur (dil India live)। जौनपुर जिले के शिवगुलामगंज हाइवे पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में जहां चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई यात्री घायल भी हो गये। हादसा उस वक्त हुआ जब एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह बस घनश्यामपुर से लेदुका होते हुए जौनपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही बस शिवगुलामगंज हाइवे पर एक पुल के पास पहुंची, चालक का नियंत्रण बस से हट गया। तेज रफ्तार में बस डिवाइडर से टकराई और उछलकर दूसरी लेन में पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। संभवतः बस ड्राइवर को झपकी आने की वजह से ही बस पर नियंत्रण नहीं रहा और यह बड़ा हादसा हुआ। समाचार लिखे जाने तक घायलों की स्थिति और संख्या की पड़ताल चल रही थी।

क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत नहीं हुई तो जानिए नेताजी ने क्या किया!

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अर्ध नग्न लेटकर दिया धरना

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर गांव स्थित जल जीवन मिशन के ओवरहेड टैंक के सामने करीब एक माह से क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत नहीं कराई गई। इससे नाराज पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने सड़क पर बह रहे पानी में अर्ध नग्न लेटकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान जल निगम के कर्मियों व कार्यदाई संस्था ठेकादारों पर जनता के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में पेयजल की भी दिक्कत हो रही है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने 48 घंटे के अंदर पाइप लाइन की मरम्मत कराने की मांग की। चेताया कि यदि मरम्मत नहीं कराई गई तो व्यापक आंदोलन होगा। 


उन्होंने कहा कि एक माह पहले यहां सहित दर्जनों जगहों पर पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसको लेकर कई बार शिकायत की गई। इसके बावजूद जल निगम के कर्मचारियों ने लीकेज ठीक नहीं किया। इससे सड़क पर पानी बह रहा है। इससे भिखारीपुर, कचनार, रानी बाजार, परसुपुर, राजातालाब गांव के हज़ारों लोगों को भीषण गर्मी में पीने की पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा। सड़क पर बह रहे पानी से होकर ही स्कूली बच्चे सहित आमजन यहां से आते-जाते हैं। कहा कि पीएम व सीएम दिन-रात काम करने का दावा कर रहे हैं, वही जल निगम के अधिकारी-कर्मचारी और ठेकादार जनता के समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं। 


उन्होंने बताया कि समस्या की वजह से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों व दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने जल्द से जल्द पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत कराने की मांग की। चेताया कि यदि मरम्मत करा कर हर घर को नल से जल नहीं उपलब्ध नहीं कराई गई तो व्यापक आंदोलन करेंगे। इस दौरान बाबुलाल उर्फ माइकल सोनकर, चन्द्रभान यादव, रीता,सुनिता, सोनी, मंजू, सुखा देवी, मालती, प्रभा आदि लोग शामिल थे।

गुरुवार, 29 मई 2025

ग्रांट थॉर्टन को क्लीन चिट, बिजली कर्मियों में गुस्सा

बनारस संग देश के 27लाख बिजलीकर्मियो ने निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन

 

सरफराज अहमद 

Varanasi (dil)। विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनर तले बनारस के बिजलीकर्मियो ने भिखारीपुर स्थित हनुमान मंदिर पर सुबह-11बजे से देश के समस्त 27लाख बिजलीकर्मियो की तरह विरोध प्रदर्शन किया।

    संघर्ष समिति के वक्ताओ ने कहा कि आज देश के समस्त 27लाख बिजलिकर्मियो ने पुर्वांचल और दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में देश के और अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जिसके तारतम्य में बनारस के बिजलिकर्मियो ने भारी विरोध सभा भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर किया।

  सभा के दौरान वक्ताओ ने कहा कि प्रदेश के समस्त बिजलिकर्मियो की भांति बनारस के बिजलिकर्मियो ने माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया कि एक बार आप विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा बनाया गया प्रेजेंटेशन को देखिए और उसपर विचार कीजिये कि क्या बिजली के निजीकरण की आवश्यकता है ? यदि आपको निजीकरण की आवश्यकता समझ मे नही आता तो आप इन शीर्ष ऊर्जा प्रबन्धन से पूछे कि आप 24 वर्षो में सरकार को क्यों गुमराह कर रहे थे यदि आप से ये विभाग नही संभल रहा है तो छोड़ क्यों नही दिया।

     


नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान  पर आज देश के सभी प्रांतों के बिजली कर्मचारियों ,जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओ ने उत्तर प्रदेश में 42 जनपदों के किये जा रहे बिजली के निजीकरण के विरोध में  जोरदार प्रदर्शन किया। उप्र के समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर आज बिजली कर्मचारियों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर अपने आक्रोश को व्यक्त किया।

       विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के पदाधिकारियों ने बताया कि यह चर्चा है कि निजीकरण हेतु नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसलटेंट ग्रांट थॉर्टन को झूठा शपथ पत्र देने के बावजूद निदशक वित्त निधि नारंग ने उसे क्लीन चिट दे दी है। उल्लेखनीय है कि इंजीनियर ऑफ कांट्रैक्ट ने झूठा शपथ पत्र देने के मामले में ग्रांट थॉर्टन का नियुक्ति आदेश रद्द करने की सिफारिश की थी। इसे न मान कर अब अवैध ढंग से नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसलटेंट ग्रांट थॉर्टन को क्लीन चिट देकर निजीकरण की प्रक्रिया तेज की जा रही है। संघर्ष समिति ने कहा कि इस घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि प्रबंधन की निजी घरानों से मिली भगत है। इसीलिए तीसरी बार श्री निधि नारंग को सेवा विस्तार दिया गया है।


        उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार  ने विद्युत वितरण निगमों में घाटे के भ्रामक आंकड़ों देकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का निर्णय लिया है जिससे उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा व्याप्त है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मी विगत 06 माह से लगातार आंदोलन कर रहे हैं किंतु अत्यंत खेद का विषय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आज तक एक बार भी उनसे वार्ता नहीं की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में गलत पावर परचेज एग्रीमेंट के चलते विद्युत वितरण निगमों को निजी बिजली उत्पादन कंपनियों को बिना एक भी यूनिट बिजली खरीदे 6761 करोड रुपए का सालाना भुगतान करना पड़ रहा है । इसके अतिरिक्त निजी घरानों से बहुत महंगी दरों पर बिजली खरीदने के कारण लगभग 10000 करोड रुपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त भार आ रहा है। उत्तर प्रदेश में सरकारी  विभागो पर 14400 करोड रुपए का बिजली राजस्व का बकाया है। उत्तर प्रदेश सरकार की नीति के अनुसार किसानों को मुफ्त बिजली दी जाती है, गरीबी रेखा से नीचे के बिजली उपभोक्ताओं को 03 रुपए प्रति यूनिट की दर पर बिजली दी जाती है जबकि बिजली की लागत  रुपए 07.85 पैसे प्रति यूनिट है। बुनकरों आदि को भी सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी की धनराशि ही लगभग 22000 करोड रुपए है। उत्तर प्रदेश सरकार इन सबको घाटा बताती है और इसी आधार पर निजीकरण का निर्णय लिया गया है। 


       उत्तर प्रदेश में किए जा रहे बिजली के निजीकरण के विरोध में आज देशभर में 27 लाख बिजली कर्मचारियों ने सभी जनपदों और परियोजनाओं पर भोजन अवकाश के दौरान सड़क पर उतरकर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया और उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों का कोई भी उत्पीड़न करने की कोशिश की गई तो देश के तमाम 27 लाख बिजली कर्मी मूक दर्शन नहीं रहेंगे और सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। सभा की अध्यक्षता ई0 नीरज बिंद ने एवं संचालन अंकुर पाण्डेय ने किया।

 सभा को ई. मायाशंकर तिवारी, ई. अनिल शुक्ला, ई.विजय सिंह, ई. अमित श्रीवास्तव, ई.गौतम शर्मा, ई. सतीश चंद बिंद, विजय नारायण हिटलर, चंदन, रविन्द्र यादव, उदयभान दुबे, आलोक रंजन, अरुण कुमार आदि ने संबोधित किया।

Artists ने Malviya की अच्छाइयों से लेकर सामाजिक बुराईयों पर भी चलाई तूलिका

Awareness for Eye Donation ने खींचा कला प्रेमियों का ध्यान


Varanasi (dil India live)। बीएचयू के दृश्य कला संकाय स्थित अहिवासी कला दीर्घा में एम.एफ.ए. प्रथम वर्ष के छात्रों ने कला प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें छात्रों ने अपने डिजिटल कार्यों को भौतिक रूप में प्रस्तुत कर नवीन प्रयोग की मिसाल पेश की। यह प्रदर्शनी न केवल कला के विविध रूपों को दर्शाती है बल्कि सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक मूल्यों जैसे महत्वपूर्ण विषयों को भी प्रभावी ढंग से उजागर करती है। विशेष श्रृंखला में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रेरणादायक विचारों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

प्रदर्शनी में दिव्या कुमारी द्वारा "Awareness for Eye Donation" विषय पर तैयार किए गए चित्रों ने नेत्रदान जैसे गंभीर सामाजिक विषय की ओर ध्यान आकर्षित किया। वहीं अंशु चौबे ने "Hygiene You" के माध्यम से व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया। इसी क्रम में चंचल उत्सवी और अन्य छात्रों ने भी विविध सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयों को अपनी चित्रात्मक अभिव्यक्ति से सजीव रूप प्रदान किया। प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण थी अयान मौर्या द्वारा प्रस्तुत “शब्द से चित्र तक महामना की प्रेरणा“ नामक चित्रमाला। इस विशेष श्रृंखला में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रेरणादायक विचारों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। हर चित्र उनके जीवन के किसी न किसी मूल्यवान सिद्धांत, जैसे चरित्र, शिक्षा, ईमानदारी, परिश्रम, सेवा और राष्ट्रप्रेम को उजागर करता है। इस रचना का उद्देश्य युवाओं को भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और जीवन के आदर्शों की ओर प्रेरित करना है।


चित्रमाला के पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. आशीष कुमार गुप्ता, सहायक प्रोफेसर एप्लाइड आर्ट्स व विभाग प्रमुख प्रो. मनीष अरोड़ा का मार्गदर्शन छात्रों को प्राप्त हुआ। प्रदर्शनी को देखने आये कला समीक्षकों एवं संकाय आचार्यों ने छात्रों के कार्यों, उनकी रचनात्मक सोच, सामाजिक चेतना और प्रस्तुति के प्रयासों की प्रशंसा की। साथ ही विद्यार्थियों को आगामी कलात्मक प्रयोगों के लिए उपयोगी सुझाव भी दिये। इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि समकालीन कला न केवल सौंदर्यबोध की संवाहक है, बल्कि समाज के ज्वलंत मुद्दों पर संवाद स्थापित करने का एक प्रभावशाली माध्यम भी है।

Hajj के Safar पर रवानगी में छूट गई flight, फिर जानिए क्या हुआ चमत्कार

रब के करिश्मे ने कराया नबी के रौज़े व काबा का दीदार

  • Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). लीबिया निवासी आमिर अल मेहदी मंसूर अल गद्दाफी की हज यात्रा एक अविश्वसनीय कहानी बन गई है। कहते हैं कि काबा वही जाता है जिसकी रुह लब्बैक बोलती है। गद्दाफी की हज के लिए रवाना होते समय, एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के कारण फ्लाइट छूट गई। इधर इनकी जांच चल रही थी उधर जहाज ने उड़ान भर दिया। मगर इसी को कहते हैं जिससे रब राजी हो तो उसको कोई हज पर जाने से रोक नहीं सकता। इसके बाद उनके विमान में दो बार तकनीकी खराबी आई और उड़ान रद्द हो गई। हालांकि, तीसरे प्रयास में वे सफलतापूर्वक मक्का पहुंच गए।

दूसरी लैंडिंग के बाद पायलट ने कहा कि वह आमिर के बिना दोबारा उड़ान नहीं भरेगा। इस घटना के बाद से, आमिर का विश्वास और अल्लाह पर उनका भरोसा और मज़बूत हुआ है। आमीर की यह कहानी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। लोग लाइक, शेयर कर रहे हैं। अब आप पीछे क्यों रहें।

Cricket खेलने निकला शौर्य Ganga में डूबा, हुई मौत

औसानगंज का रहने वाले शौर्य सेठ की मौत से घर में मचा कोहराम


 

  • Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज, डिगिया निवासी एक किशोर की गंगा में डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर से किशोर के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि डूबने से मृत किशोर का नाम शौर्य सेठ है जिसकी आयु तकरीरबन 16 वर्ष है। औसानगंज डिगिया निवासी शौर्य के पिता विनोद सेठ ने बताया कि उनका पुत्र शौर्य घर से सुबह 5 बजे क्रिकेट खेलने जाने की बात कहकर निकला था, और जब वो 9 बजे तक वापस नहीं आया तो यह सब परिजनों ने शौर्य की खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा। 

उधर कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचगंगा घाट पर एक किशोर की लाश मिली तो कोतवाली पुलिस ने शौर्य के परिजनों को बुलाया। परिजन उस लाश को देखते ही अपना आपा खो बैठे और रोने लगे। पिता ने उसकी शिनाख्त अपने बेटे शौर्य सेठ के रूप में किया। शौर्य की लाश मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। उधर पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। 

VKM Varanasi main पॉलिटिकल टुडे" के तीसरे संस्करण का हुआ लोकार्पण

वसंत कन्या महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के इलेक्टोरल लिटरेरी क्लब ने किया लोकार्पण 

Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के तत्वावधान में कार्यरत इलेक्टोरल लिटरेरी क्लब (ईएलसी) द्वारा विभाग पत्रिका "पॉलिटिकल टुडे" के तीसरे संस्करण का भव्य लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में दोपहर 12:00 बजे आयोजित हुआ, जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, राजनीतिक विज्ञान विभाग के शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस संस्करण का मुख्य विषय "भारत और बदलती विश्व व्यवस्था" था, जिसमें छात्रों द्वारा समसामयिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक परिवर्तनों पर विश्लेषणात्मक लेख प्रस्तुत किए गए हैं। यह पत्रिका छात्र समुदाय के बीच जागरूक संवाद और समालोचनात्मक चिंतन को बढ़ावा देने का प्रयास है।

पत्रिका लोकार्पण समारोह 

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर डॉ. अनु सिंह, डॉ. सरोज उपाध्याय, डॉ. गौतम गोस्वामी तथा प्रवीरा सिन्हा ने भी विशेष उद्बोधन दिया। वक्ताओं ने छात्रों की बौद्धिक मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें समसामयिक विषयों से जुड़े रहने और सतत अध्ययन के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत ईएलसी के सदस्यों द्वारा औपचारिक स्वागत से हुई, जिसके पश्चात पत्रिका का लोकार्पण किया गया। अतिथियों ने पत्रिका की विषयवस्तु की विविधता और गुणवत्ता की प्रशंसा की। इसमें भारत की विदेश नीति में बदलाव, उभरते वैश्विक गठबंधन, और घरेलू राजनीतिक चुनौतियों पर गहराई से प्रकाश डाला गया है।


पत्रिका के विमोचन के पश्चात प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने मंच पर आकर कहा कि "आज की विश्व व्यवस्था में पहले जैसी कोई बड़ी विचारधारा नहीं बची है। शीत युद्ध के समय जैसी दो विचारधाराएं थीं, अब वैसा कुछ नहीं दिखता। अमेरिका अब भी दुनिया में अहम भूमिका निभा रहा है। जैसे पुलवामा अटैक के बाद उसने भारत-पाक मसले में बीच में आकर शांति की बात की। इस बीच भारत की स्थिति भी मजबूत हो रही है। कई देश अब भारत को एक उभरती ताकत के रूप में देख रहे हैं और कुछ को इससे चुनौती भी महसूस हो रही है।" "पॉलिटिकल टुडे" एक पूर्णतः छात्र-निर्देशित प्रयास है, जो छात्रों को लेखन और अकादमिक बहस में भाग लेने का एक प्रभावशाली मंच प्रदान करता है। यह प्रकाशन आलोचनात्मक सोच, अभिव्यक्ति और नागरिक चेतना को प्रोत्साहित करने की शैक्षिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कार्यक्रम का समापन मनस्वी सिंह द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकों, छात्र लेखकों तथा आयोजन टीम को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन में इस आयोजन और पत्रिका के निर्माण में सभी की सामूहिक सहभागिता और अकादमिक समर्पण को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।

Eid ul azha के चांद का हुआ दीदार

7 जून को  मनाई जाएगी देश भर में बक़रीद







Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). वाराणसी समेत पूरे देश भर में ईदुल अजहा के चांद के दीदार की पुष्टि हो गई है। शहर काजी बनारस मौलाना जमील अहमद कादरी रिजवी ने दारुल कजा से ऐलान किया कि आज 28 मई को चांद का दीदार हो गया। लिहाजा 29 मई को ईदुल अजहा की एक तारीख होगी बक़रीद सात जून को मनाया जाएगा। उधर फुलवारी शरीफ पटना में इमारतें शरिया से चांद देखे जाने का ऐलान किया गया। बताया गया कि ईदुल अजहा सात जून को मनाया जाएगा। उधर लखनऊ की मस्जिद फिरंगी महल से भी चांद के दीदार की तस्दीक की गई।

 शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता और हजरत अली समिति के सचिव हाजी फरमान हैदर ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा बताया है कि इस्लामिक कैलेंडर के आखिरी महीने का चांद आज देश और दुनिया के साथ-साथ बनारस में भी देखा गया। सिलसिले से आने वाला आने वाला महापर्व जिसे ईद उल अज़हा या ईद कुर्बान या बक़रीद भी कहते हैं शनिवार 7 जून को पूरी अकीदत के साथ मनाया जाएगा साथ ही उन्होंने प्रशासन से अपील की है की बिजली पानी की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए इंतजाम किया जाए। सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया जाए। फरमान हैदर ने कहा कि कुर्बानी का पर्व पैगाम देता है कि अपने जीवन में साफ सफाई को भी महत्व दे और कुर्बानी का वह जज्बा जो जनाबे इब्राहिम ने 5000 साल पहले दिया था और इमाम हुसैन ने 1400 साल पहले कर्बला के मैदान में दिया था उसे कायम रखें और दूसरों के काम आए यही जिंदगी का महत्व है और साफ सफाई के सिलसिले से कुर्बानी खुले स्थान पर ना करें और सभी लोग गवर्नमेंट की गाइडलाइंस का पालन करें।

बुधवार, 28 मई 2025

बिजलीकर्मी बोले मरते दम तक नही होने देंगे निजीकरण

ऊर्जा मंत्री के बिजली का निजीकरण होकर रहेगा, के बयान पर भड़के बिजलीकर्मी



Varanasi (dil India live)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले 8वें दिन बनारस के बिजलिकर्मियो ने भिखारीपुर स्थित हनुमानजी मंदिर पर दोपहर-2बजे से किया प्रदर्शन। कल बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जिसमे देश के 25 लाख बिजलीकर्मी शामिल होंगे, के क्रम में बनारस के भी बिजलीकर्मी भी कल सुबह 11बजे से भिखारीपुर में करेंगे विरोध प्रदर्शन।
  सभा को संबोधित करते हुऐ अंकुर पाण्डेय ने बताया कि कल 29 मई से पूरे प्रदेश में बिजली के निजीकरण के विरोध में पूर्ण कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया था किंतु बनारस के बिजलिकर्मियो ने मुख्यमंत्री के प्रभावी हस्तक्षेप द्वारा कल बिजली के निजीकरण के टेंडर की फ़ाइल वापस कराने के लिए मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष विद्युत नियामक आयोग को हृदय से धन्यवाद दिया, और कहा कि अभी भी ऊर्जा प्रबन्धन उस टेंडर की फ़ाइल विद्युत नियामक आयोग से पास कराने का जुगाड़ लगा रहा है। संघर्ष समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी कार्य बहिष्कार स्थगित किया गया है, हमारी नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि जिस दिन टेंडर निकालने का निन्दनीय कार्य ऊर्जा प्रबन्धन करता है तो बिना किसी दूसरी नोटिस के तत्काल प्रदेश के समस्त बिजलीकर्मी पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले जायेंगे।
  सभा को संबोधित करते हुये विजय नारायण हिटलर ने बताया कि  ऊर्जा मंत्री द्वारा कल बनारस में कहा कि  बिजली का निजीकरण हो कर रहेगा उनके इस  बयान पर भड़के बिजलीकर्मी और बिजलीकर्मी बोले मरते दम तक नही होने देंगे बिजली का निजीकरण, क्योंकि इसी सरकार के तत्कालीन ऊर्जा मंत्री, वित्त मंत्री और मुख्य सचिव के साथ संघर्ष समिति उ0प्र0 के साथ बिजली के निजीकरण नहीं किया जाने के साथ वर्तमान व्यवस्था में सुधार करने का समझौता किया गया था।
  सभा को संबोधित करते हुये ई0 पंकज जैसवाल ने मुख्यमंत्री से बनारस के बिजलिकर्मियो की ओर से बिजली के निजीकरण का प्रस्ताव जनहित में हमेशा के लिए रद्द करने का आग्रह किया और वर्तमान व्यवस्था में अपनी निगरानी में सुधार के लिए बिजलिकर्मियो का योगदान लेने की बात कही और आश्वस्त किया कि प्रदेश के समस्त बिजलीकर्मी आपके साथ पूरे मनोयोग से दिन रात की परवाह किये कार्य करने को तैयार है।
सभा की अध्यक्षता ई0 एसके सिंह ने एवं संचालन ई0 गजेंद्र श्रीवास्तव ने किया।
सभा को ई0 नरेंद्र वर्मा, ई0 प्रमोद कुमार, कृष्णा सिंह, प्रशांत सिंह, ई0 अभिजीत साह, विजय नारायण हिटलर, चंदन कुमार, बृजेश यादव, ई0 जितेंद्र सिंह, दिनेश यादव, रंजीत पटेल, मनोज सोनकर,अशोक सिंह, ई0 जितेंद्र सिंह, मनोज यादव,आदि ने संबोधित किया।

School Dean पर यौन उत्पीडन का केस दर्ज

टीचर के आरोप के बाद पुलिस जांच में जुटी, डीन हुआ फरार

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। बनारस के एक ख्यातिलब्ध निजी स्कूल के डीन पर यौन उत्पीडन का केस दर्ज किया गया है। एक महिला शिक्षक ने स्कूल के उक्त डीन पर छेड़खानी, धमकी और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोपी डीन फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पीड़िता, जो सोनिया क्षेत्र की निवासी हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि स्कूल के डीन सुभोदीप डे पिछले कुछ समय से उन्हें मानसिक और यौन उत्पीड़न का शिकार बना रहे थे। महिला टीचर का आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया और शिकायत की कोशिश की, तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। महिला टीचर ने पुलिस को बताया कि 27 मई को वह एक कमरे में अपने पति को फोन कर रही थीं, तभी डीन पीछे से वहां पहुंचे और उन्हें जबरन पकड़ लिया। विरोध करने पर न सिर्फ गाली-गलौज की गई, बल्कि उनका फोन भी छीन लिया गया। डीन ने धमकी भरे लहजे में कहा “मोबाइल चाहिए तो रात में फ्लैट पर अकेले आओ!” इस बयान ने पीड़िता को अंदर तक झकझोर दिया। उन्होंने तुरंत ही इस घटना की शिकायत स्कूल प्रशासन से करने की ठानी। पीड़िता के अनुसार, जब उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल से इस मामले की शिकायत की, तो बजाय कार्रवाई के उन्हें निष्कासन पत्र थमा दिया गया। उनका आरोप है कि डीन पहले ही प्रिंसिपल को अपने पक्ष में कर चुका था। यह घटना महिला सुरक्षा को लेकर स्कूल की कथित “नीतियों” पर बड़ा सवाल उठाती है। पीड़िता ने यह भी बताया कि पूरी घटना स्कूल के CCTV कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि, उन्हें आशंका है कि स्कूल प्रबंधन साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से फुटेज को डिलीट कर सकता है। चेतगंज क्षेत्र के एसीपी गौरव सिंह ने पुष्टि की है कि डीन सुभोदीप डे के खिलाफ IPC की धाराओं में FIR दर्ज की गई है और पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार, आरोपी डीन फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पीड़िता का यह भी दावा है कि डीन अन्य महिला कर्मचारियों पर भी इसी तरह का दबाव बनाता रहा है, लेकिन अब तक कोई खुलकर सामने नहीं आया था। सवाल यह है कि स्कूलों को नैतिकता और सुरक्षा की पाठशाला माना जाता है, तब शिक्षक ही अगर असुरक्षित हों, तो फिर छात्राओं के भविष्य को लेकर कुछ भी कहना संभव नहीं है।

Banaras mein मिले 2 COVID Positive

सरकारी अस्पतालों में होगी कोविड जांच की व्यवस्था 

Varanasi (dil India live)। बनारस में दो लोगों के कोरोना संक्रमित पाए गए जाने से हड़कंप मच गया हैं। दोनों संक्रमित बीएचयू के लैब में कार्यरत थे। दोनो व्यक्तियों द्वारा देश के अन्य प्रदेशों में भ्रमण किया गया है। इस समय दोनों अपने अपने घरों पर आइसोलेशन में है, जहां पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी द्वारा दी गयी।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के दिए गये निर्देशानुसार सीएमओ ने बताया कि जिले के सभी जनपदस्तरीय चिकित्सालयों में संभावित कोविड संक्रमित व्यक्तियों के जांच के निर्देश दे दिए गए हैं, जिनकी सूचना यूडीएसपी पोर्टल (यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफार्म) पर भरना होगा तथा एकत्रित किए गए सैंपल की जांच करने के लिए बीएचयू के लैब में भेजा जाएगा।

Imam Mohammad Taqi की शहादत पर हुई मजलिसे

दर्द भरे नोहा की बोल पर हुआ मातम, मनाया गया ग़म

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). मंगलवार को शहर के शिया वर्ग ने नौवें इमाम हज़रत मुहम्मद तक़ी की शहादत का ग़म मनाया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि १२२६ साल पहले इमाम को धोखे से ज़हर देकर शहीद किया गया था। इस सिलसिले से पठानीटोला के मस्जिद मुजीब में अज़ीज़ हैदर के संयोजन में मजलिस का आयोजन हुआ। मौलाना अकील हुसैनी ने मस्जिद को खिताब किया, लईक हैदर ने मर्सिया ख्वानी की, अंजुमन सज्जादिया ने नोहाख्वानी व मातम पेश किया। ऐसे ही काली महल शिया मस्जिद में तकरीर करते हुए फरमान हैदर ने बताया कि इमाम मुहम्मद तक़ी ने २५ साल के छोटे से जीवन में सब्र के साथ इबादत करना और लोगों के साथ नेकी से काम आने का पैगाम दिया। इमाम का नूरानी रौजा इराक के शहर काज़मैन में है। इमाम अपने पिता इमाम अली रज़ा की तरह ही सक़ी और साबिर थे। 

इस मौके पर शहर की सभी  २८ अंजुमनों ने शिवपुर, अर्दली बाजार, दोषीपुरा, कच्चीबाग, चौहट्टा , मुकीमगंज, प्रह्लादघाट, पड़ाव , रामनगर , बाजरडीहा, मदनपुरा, दालमंडी, चौक , कालीमहल , लल्लापुरा आदि स्थानों पर मजलिसे आयोजित हुई। बुधवार २८ मई को भी मजलिसे आयोजित होंगी।

मंगलवार, 27 मई 2025

Ayodhya main Kashi ki Chavi अग्रवाल का हुआ सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक समागम में पुस्तक लोकार्पण, शैक्षिक संगोष्ठी और सम्मान समारोह


Varanasi (dil India live)। अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक समागम 2025 में पुस्तक लोकार्पण, शैक्षिक संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। श्री राम ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में 75 जिलों के अतिरिक्त कई प्रदेशों से चयनित 240 से अधिक शिक्षकों, कवियों, लेखकों और शोधार्थियों को उनके लेखन कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कमलनयन दास, ब्रह्मर्षि डॉ रामविलास वेदांती, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक राम चंद्र यादव, सदस्य विधान परिषद गोपाल अंजान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या संतोष कुमार राय, सदस्य शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज डॉ कृष्ण चंद्र वर्मा, पद्मश्री डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल, रवि शंकर फाउंडर लाइफ साइनिफाई (सेवानिवृत आईएएस) सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा अपने अपने जनपद/क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों, स्वयं सेवी संस्थाओं को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम में वाराणसी से प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा काशी विद्यापीठ में कार्यरत टीचर छवि अग्रवाल को भी उनके विशिष्ट शैक्षिक योगदान और पुस्तक लेखन हेतु सम्मानित किया गया। छवि अपने बेहतरीन शिक्षण विद्या और नवाचारी प्रयोगों के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् द्वारा पूर्व में “विशिष्ट प्रतिभा सम्मान” सहित कई महत्वपूर्ण सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। इस दौरान कार्यक्रम में 10 पुस्तकों का लोकार्पण किया गया, जिनमें “सृजन” स्मारिका, स्वावलंबन (चतुर्थ संस्करण) काव्य सुधा भाग-1 और 2, अभिनव प्रयोग, भारत के महान वैज्ञानिक एवं गणितज्ञ, संगीत ज्योति, बच्चे मन के सच्चे, काव्य साधना, समर्पण शामिल हैं। ब्रह्मर्षि डॉ रामविलास वेदांती ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में इस तरह के आयोजनों से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या जैसे शहर में इस तरह के आयोजन से हमारी सांस्कृतिक विरासत और भी समृद्ध होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

बिजली कर्मचारियों की Strike Postponed

अब 29 मई को देश भर में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। नेशनल कोऑडिर्नेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लॉइज एण्ड इंजीनियर्स ने निजीकरण के विरोध में उप्र के बिजली कर्मचारियों के समर्थन में 29 मई को देश के सभी जनपदों और परियोजनाओं पर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश ने निजीकरण के विरोध में चल रहे प्रान्तव्यापी विरोध प्रदर्शन को 29 मई से और तेज करने का निर्णय लिया है। संघर्ष समिति की आज लखनऊ में हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि बिजली कर्मियों के 181 दिन से चल रहे विरोध के चलते प्रबन्धन अभी तक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का टेण्डर करने में विफल हो गया है इसलिए भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को कोई तकलीफ न हो इस दृष्टि से 29 मई से होने वाले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को फिलहाल स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। 

संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के लिए कोई टेण्डर नोटिस निकाली गयी तो पूरे प्रदेश के समस्त ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी, जूनियर इंजीनियर और अभियन्ता बिना कोई नोटिस दिये उसी समय सीधी कार्यवाही करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन की होगी।

AK Sharma बोलें-बिजलीकर्मी हड़ताल करेंगे तो भी बिजली नहीं कटेगी

बिजली का निजीकरण तय, हड़ताल हुई तो होगी सख्त कार्रवाई-ऊर्जा मंत्री

Varanasi (dil India live)। ऊर्जा एवं निगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को सर्किट हाउस में कहा कि बिजली का निजीकरण होके रहेगा। इसके खिलाफ हड़ताल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निजीकरण के खिलाफ 29 मई को होने वाले कार्य बहिष्कार के बाबत एके शर्मा ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है। अगर बिजलीकर्मी हड़ताल पर रहते हैं तो भी बिजली नहीं कटेगी और विद्युत आपूर्ति निर्बाध जारी रहेगी। इसके लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी व जिलाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है। ताकि आपूर्ति सुनिश्चत हो सके। एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश की पिछले सरकारों का भी हवाला किया। कहा कि पूर्व में बसपा सरकार की ओर से आगरा, सपा एवं कांग्रेस सरकार की ओर से नोएडा में पहले ही बिजली व्यवस्था प्राइवेट की जा चुकी है। इसके परिणाम बेहतर है। यह भी दावा किया कि जहां-जहां बिजली का निजीकरण यानी पीपीपी माडल हुआ है वहां बिजली का रेट कम है। बाद में उन्होंने बिजली कर्मियों एवं उनके परिजनों से भी भावनात्मक अपील की। कहा कि परिजन अपने बच्चों को हड़ताल नहीं करने के लिए प्रेरित करें।

बरसात से पहले करें नालों की सफाई 

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में मानसून से पूर्व 15 दिन के अंदर छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई कर लें। साथ ही जहां खराबी है उसे तत्काल मरम्मत करा लें। ताकि बरसात में जल जमाव की स्थिति पैदा न हो। सड़क व गलियों को साफ-सुथरा रखने का भी निर्देश दिया।

VKM Varanasi के ‘चित्रांकन-दी आर्ट क्लब‘ की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी

थियोसोफिकल सोसाइटी की हू-ब-हू कृति दीर्घा में पेश कर छात्राओं ने कलाप्रेमियों का खींचा ध्यान 

Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी के चित्रकला विभाग के में ‘चित्रांकन-दी आर्ट क्लब‘ के तत्वावधान में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की गयी। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्या प्रो0 रचना श्रीवास्तव महोदया के द्वारा किया गया। अनन्या सिंह और ओसिन कुशवाहा नामक दो छात्राओं ने अपने कल्पना संसार को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करने के साथ थियोसोफिकल सोसाइटी के प्रांगण की दृश्य सुन्दरता और वाराणसी के हाट-बाजार तथा फूलमण्डी के दृश्यों को कैनवास पर तैल रंगो के माध्यम से उकेरा गया।


ओसिन कुशवाहा की भारतीय लघु चित्रशैली में बना चित्र और अनन्या सिंह द्वारा चित्रित लीनो-कट द्वारा प्रिंटमेकिंग तकनीक में बनाये गये चित्रों को दर्शकों ने खूब सराहा। प्राचार्य ने दोनों छात्राओं के द्वारा निर्मित चित्रों की अत्यधिक प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। छात्राओं द्वारा सृजित सुंदर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन विभाग की शिक्षिकाओं डाॅ. वर्षा सिंह और डाॅ. दीक्षा जायसवाल के निर्देशन में किया गया। प्रदर्शनी में डाॅ. सपना भूषण, डाॅ. पूर्णिमा, डाॅ. प्रियंका, डाॅ. अनुराधा बापुली, डाॅ. अखिलेश राय, डाॅ. सरोज उपाध्याय, डाॅ. सौमिली मण्डल, डाॅ. मालविका और डाॅ. प्रीति विश्वकर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रहीं।

Maulana Syed aminul qadri काशी में किया Aman or Millat की दुआएं

मौलाना अमीनुल कादरी के इस्तेक़बाल को उमड़ा जनसैलाब 



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। नई सड़क स्थित मोहम्मद अनवर व हसनैन रज़ा के दौलतखाने पर एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे देश के माने जाने इस्लामिक विद्वान मौलाना सैय्यद मुहम्मद अमीनुल कादरी ने मुल्क में अमन, मिल्लत और देश व कौम की बेहतरी, तरक्की की दुआएं मांगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमन, मिल्लत और एकता के रास्ते पर चल कर ही यह और हमारा मुल्क तरक्की करता रहा है और आगे भी करेगा।


इस दौरान उनका जोरदार इस्तेक़बाल गुलाब की पंखुड़ियों से किया गया। स्वागत के दौरान अरबाज सिद्दीकी, शहाब अहमद, मुदस्सिर सिद्दीकी, हाफिज सैफी समेत हजारों लोगों का मजमा उमड़ा हुआ था। हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखाई दे रहा था। इस वो समाजसेवी ज़ुबैर अहमद के दौलतखाने पर भी दुआ के लिए गए। ज़ुबैर अहमद और उनके अजीजों ने उनका जोरदार इस्तेक़बाल किया।

सोमवार, 26 मई 2025

Ravindra puri कॉलोनी में हो रहे अनियोजित विकास पर जताई चिंता

रविंद्रपुरी कल्याण समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा 

Varanasi (dil India live). रविंद्रपुरी कल्याण समिति की आवश्यक बैठक महामंत्री अंकुर अग्रवाल के निवास पर अनुज डिडवानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुईं। बैठक में रविंद्रपुरी कॉलोनी में हो रहे अनियोजित विकास पर चिंता व्यक्त की गई। हाल ही में लेन नंबर 4 स्थित मकान के आगे बड़े बड़े खंभे लगा कर बिजली के तारो का संयोजन से होने वाले खतरे के प्रति चिंता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ करोड़ों खर्च कर बिजली के सारी तार भूमिगत किए गए और फिर से खंभे गाड़ने का औचित्य समझ से परे है। साथ ही पिछले 3 वर्षों में अभी तक सभी घरों की सीवर लाइन और पेय जल लाइन का संयोजन किए बिना सड़क निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा। जो भविष्य में स्थानीय निवासियों के लिए बड़ा संकट खड़ा कर सकता है। इस दौरान संरक्षक उमाशंकर अग्रवाल और अनुज डिडवानिया ने रविंद्रपुरी निवासियों को आगाह किया कि अपने मकानों के दस्तावेज फर्जी हाथों में देने से बचे। उन्होंने जानकारी दी कि किस तरह लेन नंबर 6 स्थित जमीन का सौदा फर्जी तरीके से कर लिया गया जिसे क्रेता पक्ष को करीब सत्रह करोड़ का नुकसान हुआ उक्त संपति को पिछले दिनों विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण कर अपना कब्जा कर लिया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश सोनेजा और डॉक्टर मोहिनी झंवर ने कॉलोनी के व्यवसायीकरण से पास पड़ोस में रहने वालों को हो रही परेशानी पर आक्रोश जताया।

हाल ही में लेन नंबर 12 में खुले भोजनालय से सारा दिन रास्ता अवरुद्ध रहने से निवास स्थान की निजता भंग होने से अवगत कराया, साथ ही बंद गलियों में गेट लगा कर निवासियों की सुरक्षा पर जोर दिया। समाजसेवी अमित अग्रवाल और अजीत बजाज ने बिजली के खंभों को बिना रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था किए उखाड़े जाने से दुर्घटनाओं की आशंका व्यक्त की।

बैठक कोषाध्यक्ष संदीप प्रहलादका, राजीव अग्रवाल ने सौवें सदस्य अमित कलवानी, त्रिथदास कलवानी द्वारा सदस्यता शुल्क पहुंचाने पर संतोष जाहिर किया। रवींद्रपुरी कॉलोनी के लोगों से अपील की है जल्द से जल्द वार्षिक भुगतान कर संस्था को मजबूती प्रदान करे। कॉलोनी में एक कम्युनिटी हॉल बनाने की आवश्यकता को मूर्तरूप देने पर सभी ने अपने विचार साझा किए।

Varanasi main Shakti चक्रवात से नौतपा पड़ा ठंडा

9 साल में पहली बार धरती को नहीं तपा सका नौतपा 

अरब सागर से आ रही नम हवा से मिली लोगों को भारी राहत


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। पिछले नौ साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि नौतपा का पहला और दूसरा दिन तपाने वाला नहीं बल्कि गर्मी से निजात दिलाने वाला साबित हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से तेज नम हवाएं आ रहीं हैं। इसी से बने शक्ति नामक चक्रवात से नौतपा ठंडा पड़ गया। 

आमतौर पर नौतपा के दौरान पारा 44-45 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहता है और कई बार 47 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच जाता है, लेकिन इस बार रविवार और सोमवार को नौतपा के पहले व दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक अधिकतम पारा 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि 26 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रहा।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक इस बार नौतपा में आंधी आने की भी उम्मीद है और बारिश भी हो सकती है। 30 और 31 मई को आंधी बारिश की संभावना ज्यादा प्रबल है। हालांकि बादलों की आवाजाही अभी से शुरू हो गई है। 

अरब सागर से चलने वाली नम हवाएं उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गईं हैं और इन्हीं के चलते बारिश की संभावना बढ़ी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम बदल भी चुका है। पूर्वांचल में सप्ताह के अंत तक बारिश होने के आसार बन रहे हैं। 

बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखकर नगर निगम की ओर से शहर के प्रमुख मार्गाें में पानी के छिड़काव की कार्ययोजना बनाई गई है। इसके लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की ओर से निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य मार्गों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव कराया जाएगा। इसके लिए सभी जोनल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। वे दिन में 12 से 4 बजे के बीच अपनी निगरानी में पानी का छिड़काव कराएंगे। 

Leopard के खौफ से छह गांवों के लोगों की उड़ी नींद

देर रात तक हो रही कॉम्बिंग, दहशतज़दा ग्रामीण दे रहे पहरा

Varanasi (dil India live)। चिरईगांव गौराकला इलाके की कामाख्या नगर काॅलोनी के पास दिखे तेंदुआ का समाचार लिखे जाने तक कोई भी पता नहीं लग सका। इस बीच वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम की तेंदुआ की तलाश में कॉम्बिंग जारी है। सोमवार की सुबह भी गांव में टीम तैनात रही। वहीं, तेंदुआ द्वारा इलाके के तीन युवकों पर हमला करने के कारण गौराकला, चिरईगांव, रुस्तमपुर, बरियासनपुर, सीवो और संदहा समेत छह गांवों में ज्यादा दहशत है। ग्रामीण रात भर लाठी-डंडा लेकर पहरा दे रहे हैं। साथ ही, रात में रह-रह कर पटाखे फोड़ते रहते हैं। 

गौराकला के ग्राम प्रधान राजेश उर्फ राजू ने कहा कि शुक्रवार को कामाख्या नगर कॉलोनी के पास बगीचे में तेंदुआ था। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची थी, लेकिन संसाधन विहीन थी। ड्रोन कैमरे की व्यवस्था हमने की, लेकिन उसका लाभ वन विभाग की टीम नहीं उठा पाई। दोपहर में पिजड़ा बगीचे में रखा गया। कुछ देर बाद पिजड़ा में मांस रखने की बात आई तो हमने दो मुर्गा की व्यवस्था की। दिन भर वन विभाग की टीम रणनीति ही बनाती रही और शाम होते होते तेंदुआ भाग निकला। क्षेत्र के लोग शाम होते ही भयभीत हो जाते हैं और दिन में खेत-बगीचा की ओर निकलने में भी डरते हैं। 

चिरईगांव के पूर्व प्रधान धनंजय मौर्य ने कहा कि आखिरकार इलाके के ग्रामीण कब तक डर कर दिन-रात गुजारेंगे। जिला प्रशासन को ग्रामीणों की समस्या और उनके डर के बारे में विचार कर गंभीरता से उपाय करना चाहिए। ताकि, ग्रामीणों की दिनचर्या पहले जैसे सामान्य हो सके। इलाके के लोगों ने बताया कि तेंदुआ के हमले के डर के कारण हम लोग रोजमर्रा का अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। डर लगा रहता है कि न जाने तेंदुआ कब किधर से आ जाएगा और हमला कर देगा। 

क्या कहती हैं डीएफओ 

डीएफओ स्वाति सिंह कहती हैं कि शनिवार को तेंदुआ के जो पद चिह्न मिले हैं, उससे पूरी संभावना है कि वह इस इलाके से बाहर चला गया है। इसके बावजूद वन विभाग की टीम इलाके में लगातार काॅम्बिंग कर रही है। हम लोग किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। 

रविवार, 25 मई 2025

सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर खिलाया मछली को चारा

वाराणसी में डर्बीशायर क्लब ने सिने अभिनेता सुनील दत्त की 20 वीं पुण्यतिथि मनाई

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). रविवार को डर्बीशायर क्लब द्वारा सिने अभिनेता व सांसद रहे स्वर्गीय सुनील दत्त की 20 वीं पुण्यतिथि पितरकुंडा कुंड पर सुबह 11:00 मछलियों को चारा खिलाकर मनायी गयी। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर ने कहा कि आज ही के दिन 25 मई 2005 को इस दुनिया को छोड़कर सुनील दत्त हमेशा के रुखसत हो गए थे। शकील ने कहा 48 साल के अपने फिल्मी जीवन में 80 फिल्मों में उन्होंने काम किया। 70 के दशक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में डाकुओं का बोलबाला था ऐसे में सुनील दत्त ने डाकुओं का रोल बहुत किया और दर्शकों को उनकी अदा बहुत पसंद आती थी उनकी काफी फिल्में हिट हुई।

मछली को चारा खिलाते जादूगर 

शकील ने कहा 1984 में दत्त साहब राजनीति में आए और उन्हें कांग्रेस से टिकट मिला जिससे जीतने के बाद वह सांसद हो गये और पांच बार सांसद थे। इसके बाद वो खेल मंत्री बनाये गये। दरअसल सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1929 में पंजाब के पाकिस्तान में हुआ था।1968 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री दिया था। जब जब कभी देश में कोई आपदा आती थी सुनील दत्त मदद के लिए निकल जाते थे और लोगों की सहायता करते थे। इस मौके पर हैदर मौलाई, चिंतित बनारसी, जावेद हुसैन, हाजी असलम, राहुल यादव, साहिर खान, इफ्तिखार हुसैन गुड्डू, सैयद दुलारे हुसैन, जीशान कुरैशी आदि मौजूद थे।