शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी योगीराज डॉ ब्रजमोहन सिंह निडर की मनाई पुण्यतिथि

 


वाराणसी 31 दिसंबर (dil india live)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी योगीराज डॉक्टर ब्रजमोहन सिंह की 18वीं पुण्यतिथि हीरापुरा वाराणसी स्थित उनके द्वारा संस्थापितआदर्श विद्या केंद्र ए . वी.के." चिल्ड्रेन एकेडमी" के सभागार में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह एडवोकेट द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पूर्व अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. रविंद्र नाथ श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में श्री श्री "निडर"द्वारा आजादी के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वर्गीय निडर रणभेरी की  तर्ज पर ख़ौलता हुआ खून पत्र का संपादन भी करते रहे ख़ौलता हुआ खून में उल्लिखित कथानक ब्रिटिश शासन में उनके खिलाफ जनमानस की भुजाओं को भड़काने का काम करती रही। ब्रिटिश हुकूमत ने इनकी क्रांतिकारी गतिविधियों से तंग आकर इनकी जिंदा या मुर्दा गिरफ्तारी पर ₹1000 रु0का इनाम भी रखा था। कार्यक्रम का संचालन उनके पुत्र महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा करते हुए अपने संस्मरण के आधार पर ख़ौलताहुआ खून पत्र में उल्लिखित कविताओं का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि 1- जब तक भुजाओं में है बल, और जब तक है इस तन में दम। बिना सुराज लिए हरगिज़ खामोश नहीं बैठेंगे हम।।2-  हम शेर भी कसे गुलामी की जंजीर में झटके खाते हैं, अफसोस न भारत माता की खातिर कुछ कर न दिखाते हैं।।

 कार्यक्रम में उपस्थित जनों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम में सर्व श्री एच. एम. सिंह ,डॉक्टर अजीत कुमार सिंह, मन्नन जी सिंह पूनम श्रीवास्तव एडवोकेट मोतीलाल सिंह एडवोकेट  मोहम्मद आजम खान मोहम्मद अखलाक अहमद मोहम्मद बहाउद्दीन श्री आशुतोष पाण्डेय  सौरभ सिंह विभांशु सिंह व अन्य सम्मानित लोगों ने शिरकत किया और उनके  उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

स्मार्ट फोन पाकर हाईटेक हुईं आशा



75 आशा कार्यकर्ताओं को मिला एण्ड्रोइड फोन

आशा कार्यकर्ताओं के काम में पारदर्शिता आने के साथ होगी सहूलियत 

स्वास्थ्य सुविधाएं समुदाय तक पहुंचाना हुआ  आसान, बनेगी अलग पहचान

वाराणसी 31 दिसंबर(dil india live) शासन ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं को डिजिटल हेल्थ से जोड़ने की शुरुआत  कर दी है |  इसी  क्रम में शुक्रवार को आईएमए सभागार में आयोजित समारोह में जिले की  75 आशा  को एण्ड्रोइड मोबाइल फोन प्रदान किया गया । 

समारोह की मुख्य अतिथि महापौर मृदुला जयसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं को डिजिटल हेल्थ से जोड़ना  महिला सशकतिकरण की ओर एक बड़ा कदम है |  आशा कार्यकर्ता अपने परिवार को छोड़कर दिनभर बाहर हर किसी के  स्वास्थ्य का ख्याल रखती हैं, उनके कार्यों की जितनी सराहना की जाए वह  कम है. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल फ़ोन मिलने से आम नागरिकों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना अब और आसान हो जायेगा. इसके साथ ही जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटलीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने  को लेकर बधाई दी।

सीएम ने दिया 12 आशाओ को मोबाइल 

प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन प्रदान करने का मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने31दिसंबर वाराणसी की 12 आशा कार्यकर्ताओं समेत अन्य जिलों से आई आशा कार्यकर्ताओं को एण्ड्रोइड मोबाइल फोन प्रदान किया. इसमें चिरईगांव की सुशीला मौर्या, ममता देवी, मीरा पाण्डेय, ममता मौर्या, संतरा देवी एवं सरिता देवी तथा शहर की गीता तिवारी, पिंकी देवी, नीलिमा मिश्रा, रेनू वर्मा, अनीता गुप्ता एवं चन्द्रकला शामिल रहीं। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने के लिए आईएमए भवन के सभागार में बड़ी स्क्रीन लगायी गई  थी। मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के समापन के बाद आईएमए सभागार में महापौर मृदुला जायसवाल ने शहर की 75 आशा कार्यकर्ताओं को प्रतीकात्मक रूप से एण्ड्रोइड मोबाइल फोन प्रदान किया। 

      समारोह में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनएचएम) डॉ एके मौर्या ने कहा कि एण्ड्रोइड फोन मिल जाने से अब आशा कार्यकर्ता डिजिटलीकरण से जुड़ गयी हैं । डिजिटल हेल्थ से उनके जुड़ने से रजिस्टरों की संख्या भी कम हो जाएगी। उनके द्वारा दी जाने वाली समस्त जानकारियां, रिपोर्ट व डाटा अब आनलाइन पोर्टल व एप्लीकेशन पर संकलित की जा सकेंगी। इससे नियमित टीकाकरण, गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल, मातृ व शिशु स्वास्थ्य देखभाल, संचारी व गैर संचारी रोगों के मरीज एवं अन्य रिपोर्टिंग में आसानी हो जाएगी। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही जानकारी में भी पारदर्शिता  आएगी। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश स्तरीय बजट से सभी आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया है। वहीँ पूर्व से ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश से 2000 रुपये प्रति माह निर्धारित हैं। यदि आशा कार्यकर्ता अपने कार्य को बेहतर तरीके से करें तो वह प्रति माह कुल 5000 से 6000 रुपये प्राप्त कर सकती हैं। इसके लिए सभी आशा कार्यकर्ता बधाई की पात्र हैं। आईएमए अध्यक्ष डॉ कार्तिकेय सिंह ने कहा कि सरकार का यह एक सराहनीय कदम है। आशा कार्यकर्ताओं ने पहले भी विपरीत परिस्थितियों में बेहतर कार्य  कर के दिखाया है। उन्होंने समस्त आशा कार्यकर्ताओं धन्यवाद दिया।

 जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी (डीएचईआईओ) हरिवंश यादव ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद ब्लाक स्तर पर समरोह आयोजित कर जिले की अन्य आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन प्रदान किया जायेगा। जनपद में कुल 2241 आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल फ़ोन वितरित किया जाना है. इसमें ग्रामीण क्षेत्र की 1956 और शहरी क्षेत्र की 285 आशा कार्यकर्ता शामिल हैं।

आशा कार्यकर्ताओं ने भी सराहा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहड़िया में तैनात आशा कार्यकर्ता पिंकी देवी ने एण्ड्रोइड मोबाइल पाने के बाद कहा कि अब उनका काम और आसान हो जायेगा। इसके पहले उन्हें फील्ड ड्यूटी के बाद घर लौटने पर रजिस्टरों में आंकड़े भरने होते थे। अब यह सब काम फील्ड ड्यूटी के दौरान भी कर सकेंगी। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरडीहा की आशा कार्यकर्ता विनीता गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण व स्वास्थ से जुड़ी अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देना इस मोबाइल के जरिए अब और आसान हो जायेगा। 

      इस मौके पर मनरेगा के उपायुक्त करुणाकर अदीब, सिफ्सा के मंडलीय कार्यक्रम प्रबन्धक अरविन्द श्रीवास्तव, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) रमेश कुमार वर्मा, नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक आशीष सिंह, सीसीपीएम कौशल, प्रमोद एवं अन्य लोग मौजूद रहे.

आशाओं को लगे पंख

मानदेय बढ़ने व स्मार्टफोन पाकर झूम उठीं आशा कार्यकत्री



गाज़ीपुर 31 दिसम्बर (Himanshu Rai/dil india live) | स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर व गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ से प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा करने के साथ ही उन्हें स्मार्ट फोन प्रदान किए जाने की शुरुआत की | -   इसी क्रम में शुक्रवार को ही जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभाकक्ष में सहकारिता राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत के हाथों 14 आशा कार्यकर्ता को स्मार्टफोन देकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गयी। मोबाइल फोन मिलने और मानदेय बढ़ाए जाने की खुशी आशा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी |  
इस अवसर पर डॉ संगीता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सबका साथ-सबका विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में आशा कार्यकर्ता जो ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य व्यवस्था की एक मजबूत कड़ी है और इस मजबूत कड़ी को और मजबूत करने के लिए और उनके कार्यों मे पारदर्शिता लाने के लिए स्मार्टफोन का वितरण किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरगोविंद सिंह ने बताया कि जनपद में 3438 आशा कार्यकर्ता कार्यरत हैं, जिसके सापेक्ष शासन की ओर से प्रथम चरण में 1112 मोबाइल जनपद को भेजे गए हैं। वहीं अन्य  आशा कार्यकर्ताओं के लिए दूसरे राउंड में मोबाइल भेजा जाएगा। आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा आशा कार्यकर्ता को मिलने वाले 750 रुपये मानदेय को बढ़ाकर 1500 रुपये  किए जाने की घोषणा को सुनते ही आशा कार्यकर्ता में खुशी की लहर दौड़ गई । इस दौरान सभाकक्ष में उपस्थित  सभी लोगो ने उनके बढ़े हुए मानदेय के लिए बधाई दी।

सीएमओ ने बताया कि डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के क्रम में आशा कार्यकर्ता द्वारा किए जाने वाले काम जैसे- टीकाकरण, प्रसव, वीएचएनडी सहित तमाम कार्यक्रमों का लेखा-जोखा अपने मोबाइल से करेगी, जिससे तय समय में  पूरा डाटा जिला मुख्यालय और प्रदेश मुख्यालय को मिलेगा। उन्होंने बताया कि आज सांकेतिक तौर पर मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम किया गया है। सभी ब्लाकों पर शेष मोबाइल को भेज दिया गया है, जिन्हें अगले एक से दो दिन में सभी आशाओं में वितरित कर दिया जाएगा।

 आशा कार्यकर्ताओं ने सराहा 

सदर ब्लाक के प्रसादपुर गांव की आशा कार्यकर्ता गीता शर्मा ने बताया कि पहले उन्हें योजनाओं का रिकॉर्ड रखने में काफी दिक्कतें आती थी, लेकिन अब  स्मार्टफोन मिल जाने से उनकी समस्या खत्म हो जाएगी। वहीं पंडितपुरा की रजनी कला ने बताया कि कई बार रिकॉर्ड दिये जाने के बाद भी दोबारा मांगा जाता था जिसके वजह से उन्हें अधिक श्रम करना पड़ता था। अब इस स्मार्टफोन से एक बार डाटा अपलोड हो जाने पर विभाग के द्वारा दोबारा रिकॉर्ड नहीं मांगा जाएगा।

इस मौके पर एसीएमओ डॉ उमेश कुमार, डॉ डीपी सिन्हा, डॉ मनोज सिंह, डीपीएम प्रभुनाथ, डीसीपीएम अनिल वर्मा, वरिष्ठ लिपिक अमित राय, राघवेंद्र सिंह के साथ ही आशा कार्यकर्ता और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी शामिल रहे।

Happy new year: न्यू ईयर का वेलकम, चर्चेज़ में होगी आराधना

नववर्ष का अभिनंदन करने को शहर तैयार


वाराणसी 31 दिसंबर (dil india live)। नववर्ष की आगवानी व पुराने साल को अलविदा कहने के लिए 31 दिसम्बर की रात्रि महागिरजा समेत तमाम चर्चो में प्रार्थना सभा का आयेजन किया जाएगा। यूं तो प्रार्थना सभा कोविड प्रोटोकाल के चलते शाम में ही हो जायेगी मगर उल्लास व बधाईयों का दौर, मैसेज का आदान प्रदान पहले ही शुरु हो गया। गिरजाघरों में प्रार्थना सभा सम्पन्न होते ही  फिज़ा में गूंजेगा... हैप्पी न्यू ईयर। शहर के गिरजाघर व चर्च सजधज कर पहले से ही तैयार हैं। इस दौरान केक काटे जायेंगे और कैरोल सिंगिंग की गूंज फ़िजा में बुलंद हो उठेगी।

नववर्ष के पहले दिन हुआ था यीशु का नामकरण

पादरी आदित्य कुमार ने बताया कि क्रिसमस के दिन जग के राजा ईसा मसीह धरती पर जन्मे थे और नया साल का पहला दिन प्रभु यीशु मसीह के नामकरण का दिन है। प्रभु यीशु बाल रूप में धरती पर आये थे। इसलिए भी नव वर्ष का बड़ा महत्व है।

शाम से ही शुरु होगी आराधना

नव वर्ष की पूर्व संध्या से ही नववर्ष की आराधना शुरु हो जयेगी। बुराईयों का प्रतीक पुतला भी जलाया जायेगा। सेंट मेरीज़ महागिरजा में बिशप यूज़ीन जोसेफ जहां आराधना करायेंगे तो सीएनआई चर्च रामकटोरा में पादरी आदित्य कुमार, सेंट पॉल चर्च सिगरा में पादरी सैम जोशुआ सिंह, चर्च ऑफ बनारस में पास्टर बेनजान, लालचर्च में पादरी संजय दान, सेंट बेटल फुल गॉस्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज में पास्टर अजय कुमार नववर्ष के स्वागत में आराधना करेंगे। सेंट जांस महरौली में फादर हेनरी, सेंट जांस लेढूपुर में फादर सुसाई राज, यीशु माता चर्च शिवपुर में फादर रोज़लीन राजा आराधना करायेंगे। सेंट जोसफ चर्च लोहता, फातेमा चर्च मवैया में भी नववर्ष की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। प्रार्थना पूरी होते ही चर्चेज़ व मसीही घरो व कालोनियों में एक साथ फिज़ा में गूंजेगा हैप्पी न्यू ईयर...।

Happy new year: घर में ही करें नव वर्ष का स्वागत

घर में ही मनाए खुशियां, बाहर है पाबंदी

वाराणसी 31 दिसंबर (dil india live)। नववर्ष 2022 का अगर अपको स्वागत करना है तो घर में ही रहकर स्वागत करें। कोविड को देखते हुए घर के बाहर निकलने पर प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है। देर शाम से ही सड़को पर पुलिस उतर जायेगी। कमिश्नेरेट पुलिस ने डीजे बजाने पर पहले ही कार्रवाई का ऐलान किया है, साथ ही 11 बजे तक हर हाल में न्यू ईयर पार्टी बंद करने का आदेश दिया है। अपार्टमेंट और आवासीय परिसरों में नए साल की खुशियां रात 11 बजे तक ही मना सकते हैं। इसके बाद किसी भी तरह के आयोजन पर रोक रहेगी। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम के अनुसार गली , मोहल्ले और कालोनियों में आतिशबाजी और डीजे बजाने वाले रात 10 बजे के बाद डीजे का संचालन नही कर सकेंगे। अतिशबाजी पर रोक रहेगी। रात्रि कर्फ्यू के साथ ही कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाएगा।शराब पीकर वाहन चलाने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। रात में  चेकिंग भी पुलिस द्धारा कराई जायेगी।

                

गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

COVID-19: दो गज दूरी और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना न भूले

कोविड जैसा लक्षण दिखे तो तत्काल जांच कराएं : सीएमओ

स्वास्थ्य विभाग ने सक्रिय किए कोविड-19 स्टेटिक बूथ

शहर में छह व ग्रामीण में आठ स्टेटिक बूथ संचालित

निःशुल्क होगी एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच

सीएमओ ने की अपील मास्क लगाएँ, दो गज दूरी का करें पालन  

वाराणसी, 30 दिसंबर (dil india live)।  कोविड की संभावित तीसरी लहर के प्रबंधन की तैयारियों को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से सक्रिय हो गया है। विभाग ने समस्त व्यवस्था व सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी क्रम में कोरोना जांच के लिए जनपद में पूर्व से संचालित स्टेटिक बूथ पुनः सक्रिय किए जा रहे हैं। वहीं सीएमओ ने अपील की है कि कोविड से मिलते जुलते लक्षण भी दिखे तो तत्काल कोविड की जांच कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि दूसरी लहर में कोरोना जांच के लिए स्टेटिक बूथों ने अहम भूमिका निभाई थी। इससे जनपदवासियों को भी काफी सहूलियत मिली। जनपद में पूर्व से ही शहरी व ग्रामीण इलाकों में कुल 14 स्टेटिक बूथ संचालित किए जा रहे हैं जो पुनः सक्रिय हो गए हैं। इस क्रम में शहर के छह स्टेटिक बूथ यथा स्वामी विवेकानंद मेमोरियल हॉस्पिटल भेलूपुर, लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय रामनगर, शहरी सीएचसी शिवपुर, एसएसपीजी हॉस्पिटल कबीरचौरा, ईएसआईसी हॉस्पिटल पाण्डेयपुर व स्टेटिक बूथ बीएचयू शामिल हैं। जबकि ग्रामीण में आठ स्टेटिक बूथ यथा पीएचसी बड़ागांव, पीएचसी काशी विद्यापीठ, पीएचसी सेवापुरी, पीएचसी पिंडरा, पीएचसी हरहुआ, पीएचसी चिरईगांव, सीएचसी चोलापुर एवं सीएचसी अराजीलाइन शामिल हैं। 

जिला सर्विलान्स अधिकारी व एसीएमओ डॉ एसएस कन्नौजीय ने बताया कि इन समस्त केन्द्रों में एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच की निःशुल्क सुविधा मौजूद है। जबकि स्टेटिक बूथ बीएचयू में ट्रू-नाट, सीबी-नाट, एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच की निःशुल्क सुविधा मौजूद है। स्वामी विवेकानंद मेमोरियल हॉस्पिटल भेलूपुर, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर, शहरी सीएचसी शिवपुर एवं एसएसपीजी हॉस्पिटल कबीरचौरा में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक जांच करवा सकते हैं। जबकि अन्य केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक जांच की सुविधा मौजूद रहेगी।

सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि जिन भी व्यक्तियों में कोविड के मिलते जुलते लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो वह अपने नजदीकी चिन्हित स्टेटिक बूथों पर जाकर कोरोना की निःशुल्क जांच करा सकते हैं। इसके साथ ही जो लोग कहीं बाहर से आ रहे हैं और जांच में पॉज़िटिव आने पर वह अपनी ट्रेवल हिस्ट्री व निकट संपर्कियों की जानकारी कोंट्रेक्ट ट्रेसिंग टीम को प्रदान कराने में सहयोग करें, जिससे उन्हें ट्रैक कर उनकी कोरोना जांच कराई जा सके। सीएमओ ने अपील की है कि कोरोना के नए वैरिएंट से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसके बचाव के लिए मास्क लगाना, दो गज दूरी और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना न भूलें। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण जरूर कराएं।

तीर्थंकर पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक पर निकली शोभायात्रा



वाराणसी 30 दिसंबर (dil india live) । जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ जी के 2897 वे जन्म कल्याणक पर गुरुवार को वाराणसी में जन्मे पार्श्वनाथ जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । श्री दिगंबर जैन समाज काशी के तत्वावधान में आज प्रातः 10:00 श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर ग्वालदास सहुलेन से तीर्थंकर की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होकर सोरा कुआँ , ठठेरी बाजार होते हुए चौक पहुंचने पर इंद्र ने तीर्थंकर को एक रजत (विशाल ) रथ के कमल सिंहासन पर विराजमान कराया । वहां उपस्थित समाज के लोगों ने भगवान की आरती उतारी।

 पुनः दिन में 11:00 बजे राजशाही रथयात्रा प्रारंभ हुई । गजरथ रथयात्रा में पार्श्वनाथ भगवान जीवन में मोक्ष तक की  झांकियां शामिल थी । जिस विशाल रथ पर भगवान विराजमान थे उसे भक्तगण खींचकर अपनी श्रद्धा-पुष्प अर्पित कर रहे थे । इंद्रगण भगवान को चंवर डोला रहे थे। श्रद्धालु भक्तगण रास्ते भर आरती एवं पुष्प वर्षा कर रहे थे। आधा दर्जन बैंड पार्टियों द्वारा भक्ति धुन बिखेर कर माहौल धर्म मय बना रहे थे। छोटे-छोटे बच्चे घोड़ों पर सवार थे। शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण रजत की धूपगाड़ी नालकी, 108 चंवरों वाली गाड़ी, राजशाही साज-सज्जा वाला विशाल रजत हाथी सबका ध्यान अपनी ओर खींच कर आकर्षित कर रहा था। रथ यात्रा बांसफाटक, गोदौलिया होते हुए सोनारपुरा पहुंची। वहां भरतपुर (राजस्थान) से आई भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई । रास्ते भर केसरिया परिधानों में सजी धजी महिलाओं द्वारा भजनों की प्रस्तुति एवं जयकारा लगाया जा रहा था। 

शोभायात्रा में अहिंसा परमो धर्म का बैनर , जैन धर्म का बैनर , झंडी गाड़ी, झंडे ध्वज पताका भी लोग लेकर चल रहे थे । बीच-बीच में जय-जय जिनेंद्र देवकी भवसागर नाव खेव की अहिंसा परमो धर्म की जय “ जियो और जीने दो “ का जयकारा भी लगा रहे थे। रास्ते में कई जगह लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत भी किया।भेलूपुर जैन मंदिर पहुंचने पर शोभायात्रा का स्वागत एवं तीर्थंकर की आरती उतारी गई। मंदिर परिसर में भगवान के विग्रह को बड़े रथ से उतारकर भक्तों ने रजत नालकी पर विराजमान कर बधाई गीत - “ मेरा अली आज बधाई “ गाईया, ढोलक, ताल, मजीरा, बाजे, नौबत शहनाइयां। सोहर बधाई के उपरांत भगवान को मंदिर जी में रजत पांडुक शिला में विराजमान कर 108 रजत कलशो से मस्तकाभिषेक एवं विशेष पूजन किया गया। शोभायात्रा का संयोजन रत्नेश जैन एवं राजेश भूषण जैन ने किया। आयोजन में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष दीपक जैन, प्रधानमंत्री अरुण जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन ,  आ.सी. जैन , संजय जैन , विनोद जैन, तरुण जैन, निशांत जैन, विशाल जैन, पवन जैन सहित विशिष्ट जन उपस्थित थे। सांयकाल भगवान का झूलनोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामूहिक आरती का आयोजन किया गया । शोभायात्रा में भारी सुरक्षा बल तैनात थे। सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का पूर्ण पालन किया गया। 


बुधवार, 29 दिसंबर 2021

कोविड काल के सक्रिय शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान

 


'

वाराणसी 29 दिसंबर (dil india live)। कोरोना महामारी के प्रारंभिक समय से शिक्षा को अनवरत विद्यार्थियों तक पहुंचाने तथा बच्चों के न्यूनतम सीखने के प्रतिफल को बनाए रखने के लिए श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी जिले के सक्रिय रहे 36 शिक्षकों को उमेश कुमार शुक्ल ( प्राचार्य जिला प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ), राकेश सिंह (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाराणसी) तथा ए.डी. बेसिक द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रविन्द्र जायसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प व न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग ,उत्तर प्रदेश तथा अवधेश सिंह ,विधायक पिंडरा वाराणसी उपस्थित रहे। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में काशी विद्यापीठ, बनपुरवां की छवि अग्रवाल, ठठरा सेवापुरी के अब्दुर्रहमान, कोटवां की कविता बसाक, आसमीन बानो, मलहियां की प्रतिभा सिंह, धानापुर आराजीलाइंस की आंचल पटेल, चिरईगांव की बेबी फातिमा आदि शामिल थी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पंजीकरण डाकघरों में भी

'ई-श्रम' कार्ड पंजीकरण भी होगा डाकखाने में

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने ची जानकारी
पोस्ट मास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी 29 दिसंबर (dil india live)। डाकघरों में जन सामान्य की सुविधा के लिए तमाम नई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में अब डाकघरों में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर में  'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' का लाभ भी उठा सकते हैं। वाराणसी परिक्षेत्र के 1699 डाकघरों में उक्त सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। उन्होंने कहा कि डाकघरों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन हेतु किसान की खतौनी, आईडी कार्ड  (आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) व बैंक पासबुक साथ लाना होगा। खरीफ व रबी फसलों के लिए क्रमशः 2% व 1.5% का प्रीमियम अदा करना होगा। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसके अलावा डाकघरों में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर से असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोग ई-श्रम कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं, जो कि पूर्णतया निःशुल्क है। इस हेतु 16 से 59 साल तक की उम्र होनी चाहिये। पंजीकरण के लिए बैंक पासबुक व आधार कार्ड साथ लाना होगा। 


श्री यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जनपद के अधीन सभी डाकघरों में 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और ई-श्रम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि इसका फायदा  अधिकाधिक लोगों तक पहुंच सके।

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

कांग्रेसी पार्षदो ने लगाया सौतेलेपन का आरोप

नगर आयुक्त के समक्ष रखी वाडों की समस्याएं


वाराणसी 28 दिसंबर (dil india live)। नगर के सभी वार्डो की जनसमस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी के पार्षद दल के नेता सीताराम केशरी के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी पार्षद नगर आयुक्त से मिल कर वार्डो में विकास कार्य न होने को लेकर मिले। जिसमे सभी पार्षदों ने अपने अपने वार्डो और बनारस की जनसमस्याओ को बताया। सीताराम केसरी ने पुरे बनारस की सीवर की समस्या को बताया कहा की सीवर लाइन जाम होने के कारण बेनिया से लेकर गोला दीनानाथ होते हुए कबीरचौरा, मैदागिन और लहुराबीर सभी पक्के मुहल्लों में ओवर फ्लो होने से स्थिति नर्क बनी हुयी है। हाजी ओकास अंसारी ने नगर आयुक्त को आदमपुर ज़ोन के वार्डो में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने की बात रखी। कहा की नए सफाई इंस्पेक्टर पंकज श्रीवास्तव के आने से आदमपुर जोन के सभी वार्डो की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है ऐसे ही निष्क्रिय सफाई इंस्पेक्टर की वजह से स्वच्छता अभियान में वाराणसी की रैंकिंग गिरती जा रही है। कई पार्षदों ने पंकज श्रीवास्तव को तत्तकाल हटाने की मांग की। रमजान अली ने वार्डो में कोटेशन के पास हुए फाईलो पर काम न होने की बात कही। विनय शादेजा ने डिठोरी महाल वार्ड की उपेक्षा की बात कही और कहा की मेरे वार्ड में पार्षद कोटे का एक भी काम नगर निगम नहीं करा रहा है। अफ़ज़ाल अंसारी ने आज़ाद पार्क के सुंदरीकरण की बात उठाई। गुलशन अली ने भी अपने वार्डो में पार्षद कोटे का काम न होने की शिकायत की। इसी तरह मो.  सलीम, असलम खान, साज़िद अंसारी, अरशद लड्डू, अनीसुर्रहमान, प्रिन्स राय खगोलंन, बेलाल अंसारी, डॉ. अख्तर अली, रियाजुद्दीन, मयंक चौबे ने भी अपने अपने वार्डो सहित पुरे वाराणसी के वार्डो की ख़राब स्थित को बताया। सभी की बातो को सुनने के बाद नगर आयुक्त ने सभी को वाराणसी की सभी वार्डो में विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया।

पहाड़ों पर बर्फबारी, पूर्वांचल में बारिश

गलन बढ़ने की संभावना, हो सकती है बनारस में और बारिश

वाराणसी 28 दिसंबर(dil india live)। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से वाराणसी समेत आसपास के जिलों के मौसम का मिजाज बदल गया। मंगलवार की सुबह हल्के कोहरे के बाद धूप निकली। जिसके बाद बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। वहीं दोपहर में बरसात से पूर्वांचल के कई जिलों सेमत बिहार और मध्य प्रदेश का भी मौसम बदल गया। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बनारस में अभी और बारिश और गलन बढ़ने की संभावना है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।।पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी हुई लेकिन मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते में पारा गिरेगा। जिसकी वजह से ठंड भी बढ़ने वाली है। दूसरी तरफ प्रदूषण के स्तर में भी बहुत सुधार नहीं है और इस हफ्ते भी आज के आसपास ही एक्यूआई रहने का अनुमान है। 

मंगलवार सुबह वाराणसी के ग्रामीण इलाकों में कोहरा नजर आया। इधर, शाम को गलन और ठिठुरन ने लोगों को अलाव जलाने को मजबूर कर दिया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आज बादल छाए रहेंगे। साथ ही और बारिश की भी संभावना है।

मंगलवार सुबह वाराणसी शहर से सटे इलाकों में कई जगहों पर कोहरा भी छाया रहा। धूप तो निकली लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से उसका असर कम रहा। पिछले दो दिनों से तापमान करीब-करीब स्थिर है। लेकिन एक दो दिन में बूंदाबांदी के कारण पारा गोता लगाएगा। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले बादलों की आवाजाही जारी रहने और हल्की बूंदाबांदी के भी आसार बन रहे हैं।

वाराणसी की प्रतिभाओं का प्रयागराज में सम्मान

प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में परिषदीय शिक्षको का एवार्ड



प्रयागराज (dil india live)। जिले के शिक्षकों को प्रयागराज में आयोजित प्रदेश स्तरीय शैक्षणिक समागम कार्यशाला में सम्मानित किया गया। परिषदीय स्कूलों के इन सभी शिक्षकों को स्कूल में पठन-पाठन को बेहतर बनाने, बच्चों को आसानी से सीखने के लिए विधा विकसित करनें तथा साथी शिक्षकों को अध्ययन सामग्री के साथ यथासंभव सहयोग प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया है। कार्यशाला में सांसद प्रयागराज के.सी.पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, माध्यमिक शिक्षा सचिव रविकांत शुक्ला,  आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान प्राचार्य स्कंद शुक्ला की उपस्थिति में काशी विद्यापीठ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा की छवि अग्रवाल, प्राथमिक विद्यालय बिहारी के रविंद्र कुमार सिंह , सरिता राय, उषा सिंह, बड़ागांव के अरविंद सिंह आराजीलाइन से श्वेता राय तथा नगर क्षेत्र से माधुरी सिंह को सम्मानित किया गया। इन सभी शिक्षकों ने एक स्वर में बेसिक शिक्षा की बढ़ोतरी में हर संभव मदद करने की प्रतिबद्धता दोहराई। बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं।

सोमवार, 27 दिसंबर 2021

नवोदय रत्न से पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ' सम्मानित

सम्मानजनक उपलब्धियों के लिए हुए सम्मानित 

वाराणसी 27 दिसंबर (dil india live) परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव को नवोदय की प्रतिष्ठा में अभिवृद्धि एवं सम्मानजनक उपलब्धियों के लिए 'नवोदय रत्न' सम्मान से अलंकृत किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय, जीयनपुर, आजमगढ़ में आयोजित सिल्वर जुबली एल्मुनाई मीट में पूर्व प्राचार्य श्री आई.पी सिंह सेंगर, वर्तमान प्राचार्य श्री एस.के राय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ श्री आर.पी यादव ने उन्हें सम्मान-पत्र व स्मृति चिन्ह के साथ शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

बतौर मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री आई.पी सिंह सेंगर ने कहा कि नवोदय विद्यालय की प्रतिभाएँ विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम फहरा रही हैं और अपनी उपलब्धियों से नई पीढ़ी हेतु प्रेरणास्रोत का कार्य भी कर रहे हैं। नवोदय विद्यालय, आजमगढ़ को यह श्रेय प्राप्त है कि यहीं के विद्यार्थी रहे कृष्ण कुमार यादव ने अपने प्रथम प्रयास में ही संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर उत्तर प्रदेश से सिविल सेवाओं में सफल प्रथम नवोदयी विद्यार्थी बनने का गौरव प्राप्त किया। 

नवोदय एल्मुनाई  वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. अभय यादव ने प्रशस्ति-वाचन करते हुए कहा कि, श्री कृष्ण कुमार यादव लोकप्रिय प्रशासक के साथ ही सामाजिक, साहित्यिक और समसामयिक मुद्दों से सम्बंधित विषयों पर प्रमुखता से लेखन करने वाले साहित्यकार, विचारक और ब्लॉगर भी हैं। विभिन्न विधाओं में आपकी सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और जीवन पर भी एक पुस्तक "बढ़ते चरण शिखर की ओर : कृष्ण कुमार यादव" प्रकाशित हो चुकी है। देश-विदेश में विभिन्न प्रतिष्ठित सामाजिक-साहित्यिक संस्थाओं द्वारा विशिष्ट कृतित्व, रचनाधर्मिता और प्रशासन के साथ-साथ सतत् साहित्य सृजनशीलता हेतु आपको शताधिक सम्मान और मानद उपाधियाँ प्राप्त हैं। उ.प्र. के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा जी न्यूज का ’’अवध सम्मान’’, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी द्वारा ’’साहित्य-सम्मान’’, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री शेखर दत्त द्वारा ’’विज्ञान परिषद शताब्दी सम्मान’’ से विभूषित आपको अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मेलन, नेपाल, भूटान और श्रीलंका में भी सम्मानित किया जा चुका है। विभागीय दायित्वों और हिन्दी के प्रचार-प्रसार के क्रम में अब तक श्री यादव  लंदन, फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, भूटान, श्रीलंका, नेपाल जैसे देशों की यात्रा कर चुके हैं। आपके परिवार को यह गौरव प्राप्त है कि साहित्य में तीन पीढ़ियाँ सक्रिय हैं। आपके पिताजी श्री राम शिव मूर्ति यादव के साथ-साथ आपकी पत्नी श्रीमती आकांक्षा भी चर्चित ब्लॉगर और साहित्यकार हैं, वहीं बड़ी बेटी अक्षिता (पाखी) अपनी उपलब्धियों हेतु भारत सरकार द्वारा सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हैं।

कार्यक्रम में श्री कृष्ण कुमार यादव के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सर्वश्री गणेश चंद्र यादव, विपिन मिश्रा, आनंद कुमार पाण्डेय, डॉ. संतोष शंकर रे, डॉ. उमेश चंद्र, डॉ. अवनीश राय, प्रो. सत्यपाल शर्मा, श्याम कन्हैया सिंह, राम दरश यादव, मदन मोहन राय, धर्मेंद्र यादव, आशुतोष तिवारी, संघर्ष वंघई और  शशिकला यादव सहित कुल 15 लोगों को 'नवोदय रत्न' से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वर्ष 1995 और 1996 बैच के पास आउट छात्र-छात्राओं का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन नवोदय एल्मुनाई वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम यादव और मिथिलेश मिश्रा आई.ए.एस, संचालन डॉ. अभय यादव और आभार हरिलाल ने किया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य जया भारती, केएस यादव, नन्दलाल प्रजापति, अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) आजाद भगत सिंह, सिविल जज जुवेनाइल मनीष राना, संजीत कुमार, सूर्य प्रकाश यादव, सोमेश, प्रदीप विमल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

समाज में जागरूकता से ही रुकेगा बाल विवाह - निर्मला सिंह पटेल



वाराणसी 27 दिसम्बर(dil india live) । बाल विवाह किसी बालिका का न सिर्फ बचपन बर्बाद करता है, बल्कि उसका पूरा भविष्य और उसकी अगली पीढ़ी का भविष्य भी बर्बाद कर देता है | इसे सिर्फ कानूनी माध्यम से नहीं रोका जा सकता है, इसके लिए हमे समाज में जागरूकता के साथ साथ बुनियादी आवश्यकताओं, जैसे – शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और रोजगार जैसे मसलों को भी एड्रेस करना होगा | उक्त विचार उ.प्र.राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती निर्मला सिंह पटेल ने व्यक्त किये | वे डॉ.शम्भुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन (एस.आर.एफ.) एवं चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राय) के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह पीड़िताओं के आप – बीती (Testimony) कार्यक्रम के अध्यक्ष पद से विचार व्यक्त कर रही थी | उन्होंने कहा कि बालिकाओं के विवाह की उम्र 21 वर्ष करने के साथ ही हमे स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और सुरक्षा जैसी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की सार्वभौमिक उपलब्धता पर और गहन रूप से कार्य करना होगा |

पैनलिस्ट के रूप में विचार व्यक्त करते हुए महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश वाराणसी मण्डल के उपनिदेशक श्री प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह के सभी आयामों को ध्यान में रखते हुए प्राविधान किये गये है, ताकि एक तरफ पीड़ित बच्चों को न्याय मिल सके, वहीँ दूसरी तरफ इस कृत्य को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा सके, किन्तु आज आवश्यकता है इस क़ानून को कठोरता से लागू करने की | आज के इस आप – बीती कार्यक्रम में बाल विवाह पीड़ित महिलाओं की जो भी समस्याएं सामने आई है, हम उनका गंभीरतापूर्वक शीघ्रातिशीघ्र न केवल निराकरण करने का प्रयास करेंगे, बल्कि उनके माध्यम से जो समस्याएं हमारे सामने निकल कर आई है, उन समस्याओं का चिन्हांकन करते हुए बृहत स्तर पर कार्य रणनिति बनाकर आगे बढ़ेंगे |

वरिष्ठ मानवाधिकार अधिवक्ता श्री तनवीर अहमद सिद्दीकी ने कहा कि वर्ष 2006 में बना यह क़ानून कालान्तर में बच्चों के लिए बने अन्य कानूनों, जैसे – किशोर न्याय अधिनियम (जे.जे.एक्ट) और बालकों के विरुद्ध लैंगिक अपराध प्रतिषेध अधिनियम (पाक्सो एक्ट) से अंतर्संबंधित नहीं था, जिसकी वजह से बच्चों के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर न तो जवाबदेही तय थी और न ही दंड | जिसके लिए इसकी प्रस्तावित नियमावली में विशेष प्राविधान किये जाने की आवश्यकता है | उन्होंने प्रस्तुत मामलों में कई पीड़िताओं के विवाह शून्य कराये जाने, पीड़िताओं को महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा प्रतिषेध अधिनियम एवं आई.पी.सी. व सी.आर.पी.सी. की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता से न्याय दिलाने की अनुशंसा की तथा उनके बच्चों को सी.पी.एस. की स्पांसरशिप व फास्टर केयर योजना तथा श्रम विभाग की बाल श्रम विद्या धन योजना के अंतर्गत आक्छादित करने की भी अपील की |

पैनलिस्ट एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य संकाय के प्रमुख प्रो.संजय ने एन.एफ.एच.एस. डेटा के माध्यम से 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों में कुपोषण, एनीमिया, अर्ली मैरेज, अर्ली प्रेगनेंसी एवं बर्थ आदि की चुनौतियों को रेखांकित करते हुए नियमों को व्याहारिकता के परिपेक्ष्य में लागू करने का सुझाव दिया|

पैनलिस्ट एवं बाल कल्याण समिति, वाराणसी की अध्यक्ष सुश्री स्नेहा उपाध्याय ने कहा कि आज के इस आप – बीती कार्यक्रम में जिन भी महिलाओं के प्रकरण प्रस्तुत किये गये है, सी.डब्ल्यू.सी.द्वारा उनकी होम विजिट कराकर उनके बच्चों को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत आक्छादित कराया जाएगा |. इसके पूर्व कार्यक्रम में रुप्पनपुर की रेनू, उर्मिला, दानियालपुर की अनीता, सोनाली (परिवर्तित नाम), अम्बेडकरनगर की अनीता, मीरघाट की प्रियंका, हरिश्चन्द्रघाट की तनु, दामिनी, अमरपुर की रुकसाना, पुलकोहना की गुलफ्सा आदि ने बाल विवाह के कारण उनके जीवन में उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों और बदहाली तथा उनसे संघर्ष कर उबरने की व्यथा – कथा प्रस्तुत की |  संस्था के बाल पहरुआ के सदस्यों ने गीत व नाटक प्रस्तुत किया |

प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ.शम्भुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन की कार्यक्रम निदेशक डॉ.रोली सिंह ने कहा कि फाउंडेशन एवं उनके सहयोगी संस्थाओं द्वारा विगत लम्बे समय से बाल विवाह अधिनियम के सुचारू क्रियान्वयन हेतु किये जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया तथा उन्होंने कहा आज का यह आप – बीती कार्यक्रम कुछ सांकेतिक समस्याओं का प्रस्तुतिकरण था, जिनके जरिये असंख्य महिलाये और बच्चे चुनौतियों का सामना कर रहे है, जीवन जटिलता से जी रहे है, लेकिन जानकारी और पहुँच के आभाव में समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है |

कार्यक्रम के मोडरेटर एवं फाउंडेशन के महासचिव श्री राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा यदि बच्चों के विवाह की आयु 21 वर्ष निर्धारित की जाती है, तो ऐसे में इस क़ानून का जे.जे.एक्ट एवं पाक्सो एक्ट से अन्तर्सम्बन्ध पुनर्विश्लेषित करने की आवश्यकता होगी |

अंत में अपने सुझावों के साथ धन्यवाद ज्ञापन वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर रश्मि दुबे  ने किया | इस अवसर पर सुधा, चेतना, दीपिका, दीक्षा, अजित, शुभम, रश्मि, अकलीमा, प्रीति, सरिता, आरती, श्रेया, आदि ने सहयोग प्रदान किया | कार्यक्रम को जे.जे.बी. सदस्य श्री त्रयम्बक शुक्ल और एड.व्योमेश चित्रवंश ने भी संबोधित किया| कार्यक्रम में जनमित्र न्यास के शोभनाथ, प्रतिभा, सुभाष, बृजेश, संजय, विनोद और ज्योति आदि ने भी प्रतिभाग कियाl

                                                                                                              

रविवार, 26 दिसंबर 2021

जानिए कौन बना मिसेज इंडिया






डा. अनीता राय बनी मिसेज इंडिया इंटरनेशनल

वाराणसी 26 दिसंबर (dil india live)। नगर की प्रमुख स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अनीता राय के सिर मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का ताज सजा है। यह खिताब जीत कर डा. अनीता ने अपने साथ ही साथ पूर्वांचल और खासकर बनारस का नाम रौशन किया है। इस आयोजन में देश भर के चुनिंदा16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कड़े मुकाबले में डा. अनीता राय विजेता घोषित हुई। यह आयोजन लखनऊ सीतापुर मार्ग के विद्या पीठ्म रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ। आयोजन में कई हास्तियां मौजूद थी।

व्यपार मण्डल की जानिए किसे मिली कमान

राकेश जैन अध्यक्ष, रामभरत ओझा महामंत्री चुने गए



वाराणसी 26 दिसंबर (dil india live)। अख़िल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की  जिम्मेदारी राकेश जैन को मिली है। वो बनारस के महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी के साथ बनारस के प्रभारी के रूप में भी काम करेंगे।महामंत्री पद पर राम भरत ओझा चुने गए है। शेष पाल गर्ग, विजय नारायण कपूर, अटल नाथ खत्री, नारायण डी के मार्ग दर्शक मंडल में चुने गए है। उपाध्यक्ष पद पर दिनेश चौरसिया, विजय गुप्ता, संजय जायसवाल, राकेश गुप्ता महामंत्री संगठन राजू बाजोरिया, मंत्री सूरज कुशवाहा, शिवा तुलस्यानी, अशोक पाहुजा ,कोषाध्यक्ष पर राजेश यादव सह कोषाध्यक्ष पर अनिल जैन, प्रभारी  दक्षरी रमेश केसरी, उत्तरी बाबू खा, प्रभारी कैण्ट श्याम बाबू यादव ,प्रभारी उड़ाका दल संजय चांगरानी, प्रभारी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ चिंतित बनारसी, मीडिया प्रभारी हेमंत राघानी और कार्यकारिणी में मुन्ना लाल जायसवाल, पुरषोत्तम तोदी अमर रॉय,रोहित मित्तल, गौरव सोनी, अमित केसरवानी, मनोज यादव, राज चांगरानी, लल्लन सेठ, प्रिंस सिंह चुने गए है।  

इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्रुति जैन को मिली है। व्यपार मंडल की नई टीम को नगर के तमाम लोग बधाई दे रहे हैं। नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि वो पूर्व की भांति व्यपारियो के लिए संघर्ष करते रहेंगे। धन्यवाद ज्ञापन रवि जायसवाल व संचालन अनिल जैन ने किया।

वशिष्ठ मुनि ओझा सत्यधर्मी पत्रकार

वाराणसी 26 दिसंबर (dil india live)। नगर के वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार वशिष्ठ मुनि ओझा का निधन हो गया है। उनके निधन पर लहुरावीर आजाद पार्क मे नगर के समाजसेवियो, कवि व साहित्यकारो द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विजय नारायण ने अपने संबोधन में कहा स्वर्गीय ओझा सत्य धर्मी पत्रकार, गम्भीर कवि, हिन्दी के उपासक थे। वह हिन्दी के समर्थन में 1967 में अग्रेजी हटाओ आन्दोलन में जेल भी गए थे। मुख्य रूप से डा. दुर्गा प्रसाद, डा. जयशंकर जय, सिद्ध नाथ शर्मा, नरोत्तमशिल्पी, अशोक मुल्क,  आनन्द सिह, इन्द्र जीत,  नवनीत सिह, शंकर आनन्द आदि लोग उपस्थित थे।

वर्ष 2022 के व्रत, त्योहार, ग्रहण

 जनवरी 2022 व्रत त्योहार 

1 जनवरी, शनिवार- मासिक शिव रात्रि

2 जनवरी, रविवार- पौष अमावस्या 

13 जनवरी, गुरुवार- पौष एकादशी 

14 जनवरी, शुक्रवार- पोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति 

15 जनवरी, शनिवार- प्रदोष व्रत 

17 जनवरी, सोमवार- पौष पूर्णिमा 

21 जनवरी, शुक्रवार- संकष्टी चतुर्थी 

28 जनवरी, शुक्रवार- षटतिला एकादशी 

30 जनवरी, रविवार- मासिक शिवरात्रि


फरवरी 2022 व्रत त्योहार 

1 फरवरी, मंगलवार- माघ अमावस्या 

5 फरवरी, शनिवार- बसंत पंचमी 

12 फरवरी, शनिवार- जया एकादशी 

13 फरवरी, रविवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल ), कुंभ संक्रांति 

16 फरवरी, बुधवार- माघ पूर्णिमा 

20 फरवरी, रविवार- प्रदोष व्रत 

27 फरवरी, रविवार- विजया एकादशी 

28 फरवरी, सोमवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)


मार्च 2022 व्रत त्योहार

1 मार्च, मंगलवार- मासिक शिवरात्रि (महाशिवरात्रि) 

2 मार्च, बुधवार- फाल्गुन अमावस्या 

14 मार्च, सोमवार- आम्लिक एकादशी 

15 मार्च, मंगलवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल ), मौन संक्रांति 

17 मार्च, गुरुवार- होलिका दहन 

18 मार्च, शुक्रवार- होली, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत 

21 मार्च, सोमवार- संकष्टी चतुर्थी 

28 मार्च, सोमवार- पापमोचिनी एकादशी 

29 मार्च, मंगलवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण) 

30 मार्च, बुधवार- मासिक शिवरात्रि


अप्रैल 2022 के व्रत त्योहार

1 अप्रैल, शुक्रवार- चैत्र अमावस्या 

2 अप्रैल, शनिवार- चैत्र नवरात्रि उगाडी, घटस्थापना, गुड़ी पाड़वा 

3 अप्रैल, रविवार- चैटी चण्ड 

10 अप्रैल, रविवार- राम नवमी 

11 अप्रैल, सोमवार- चैत्र नव रात्रि पारणा 

12 अप्रैल, मंगलवार- कामदा एकादशी 

14 अप्रैल, गुरुवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल), मेष संक्रांति 

16 अप्रैल, शनिवार- हनुमान जयंती , चैत्र पूर्णिमा व्रत 

19 अप्रैल, मंगलवार- संकष्टी चतुर्थी

 26 अप्रैल, मंगलवार- वरुधिनी एकादशी 

28 अप्रैल, गुरुवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण) 

29 अप्रैल, शुक्रवार- मासिक शिवरात्रि 

30 अप्रैल, शनिवार- वैशाख अमावस्या


मई 2022 के व्रत त्योहार

3 मई, मंगलवार- अक्षय तृतीया 

12 मई, गुरुवार- मोहिनी एकादशी 

13 मई, शुक्रवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल ) 

15 मई, रविवार- वृक्ष सक्रांति 

16 मई, सोमवार- वैशाख पूर्णिमा 

19 मई, गुरुवार- संकष्टी चतुर्थी 

26 मई, गुरुवार- अपरा एकादशी 

27 मई, शुक्रवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण) 

28 मई, शनिवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण) 

30 मई, सोमवार- ज्येष्ठ अमावस्या 


जून 2022 व्रत त्योहार 

11 जून, शनिवार- निर्जला एकादशी 

12 जून, रविवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल ) 

14 जून, मंगलवार- ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत 

15 जून, बुधवार- मिथुन संक्रांति 

17 जून, शुक्रवार- संकष्टी चतुर्थी 

24 जून, शुक्रवार- योगिनी एकादशी 

26 जून, रविवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण) 

27 जून, सोमवार- मासिक शिवरात्रि

29 जून, बुधवार- आषाढ़ अमावस्या


जुलाई 2022 के व्रत त्योहार 

1 जुलाई, शुक्रवार- जगन्नाथ रथ यात्रा 

10 जुलाई, रविवार- देव शयनी एकादशी, आषाढ़ी एकादशी 

11 जुलाई, सोमवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल ) 

14 जुलाई,  गुरुवार - सावन की शुरुआत  

13 जुलाई, बुधवार- गुरु पूर्णिमा व्रत , आषाढ़ पूर्णिमा व्रत 

16 जुलाई, शनिवार- संकष्टी चतुर्थी, कर्क संक्रांति 

24 जुलाई, रविवार- कामिका एकादशी 

25 जुलाई, सोमवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण) 

26 जुलाई, मंगलवार- मासिक शिव रात्रि 

28 जुलाई, गुरुवार- श्रवण अमावस्या 

31 जुलाई, रविवार- हरियाली तीज 


अगस्त 2022 के व्रत त्योहार  

2 अगस्त, मंगलवार- नाग पंचमी 

8 अगस्त, सोमवार- श्रावण पुत्रदा एकादशी 

9 अगस्त, मंगलवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल ) 

11 अगस्त, गुरुवार- रक्षा बंधन 

12 अगस्त, शुक्रवार- सावन पूर्णिमा व्रत 

14 अगस्त, रविवार- कजरी तीज 

15 अगस्त, सोमवार- संकष्टी चतुर्थी 

17 अगस्त, बुधवार- सिंह संक्रांति 

19 अगस्त, गुरुवार- जन्माष्टमी 

23 अगस्त, मंगलवार- अजा एकादशी 

24 अगस्त, बुधवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण) 

25 अगस्त, गुरुवार- मासिक शिव रात्रि 

27 अगस्त, शनिवार- भाद्रपद अमावस्या 

30 अगस्त, मंगलवार- हरतालिका तीज 

31 अगस्त, बुधवार गणेश चतुर्थी


सिंतबर 2022 के व्रत त्यौहार 

6 सितम्बर, मंगलवार- परिवर्तनी एकादशी 

8 सितम्बर, गुरुवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल ) 

9 सितम्बर, शुक्रवार- अनंत चतुर्दशी 

10 सितम्बर, शनिवार- भाद्रपद पूर्णिमा व्रत 

13 सितम्बर, मंगलवार- संकष्टी चतुर्थी 

17 सितम्बर, शनिवार- कन्या संक्रांति

21 सितम्बर, बुधवार- इंदिरा एकादशी 

23 सितम्बर, शुक्रवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण) 

24 सितम्बर, शनिवार- मासिक शिव रात्रि 

25 सितम्बर, रविवार- अश्विन अमावस्या 

26 सितम्बर, सोमवार- शरद नवरात्री 


अक्तूबर 2022 के व्रत त्यौहार 

1 अक्तूबर, शनिवार- कल्पमभ 

2 अक्तूबर, रविवार- नव पत्रिका पूजा 

3 अक्तूबर, सोमवार- दुर्गा महाष्टमी पूजा 

4 अक्तूबर, मंगलवार- दुर्गा महानवमी पूजा 

5 अक्तूबर, बुधवार- दुर्गा विसर्जन 

6 अक्तूबर, गुरुवार- पापांकुशा एकादशी 

7 अक्तूबर, शुक्रवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल ) 

9 अक्तूबर, रविवार- अश्विन पुर्णिमा व्रत 

13 अक्तूबर, गुरुवार- करवा चौथ 

17 अक्तूबर, सोमवार- तुला संक्रांति, अहोई अष्टमी 

21 अक्तूबर, शुक्रवार- रमा एकादशी 

22 अक्तूबर, शनिवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण) 

23 अक्तूबर, रविवार- मासिक शिवरात्रि, धनतेरस 

24 अक्तूबर, सोमवार- दीपावली 

26 अक्तूबर, बुधवार- भाई दूज 

30 अक्तूबर, रविवार- छठ पूजा


नवंबर 2022 के व्रत त्योहार 

4 नवंबर, शुक्रवार- देवउठनी एकादशी 

5 नवंबर, शनिवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल ) 

8 नवंबर, मंगलवार- कार्तिक पूर्णिमा 

12 नवंबर, शनिवार- संकष्टी चतुर्थी 

16 नवंबर, बुधवार- वृश्चिक संक्रांति 

20 नवंबर, रविवार- उत्पन्ना एकादशी 

21 नवंबर, सोमवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण) 

22 नवंबर, मंगलवार- मासिक शिवरात्रि 

23 नवंबर, बुधवार- मार्ग शीर्ष अमावस्या 


दिसंबर 2022 के व्रत त्योहार

3 दिसंबर, शनिवार- मोक्षदा एकादशी 

5 दिसंबर, सोमवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल ) 

8 दिसंबर, गुरुवार- मार्ग शीर्ष पूर्णिमा व्रत 

11 दिसंबर, रविवार- संकष्टी चतुर्थी 

16 दिसंबर, शुक्रवार- धनु संक्रांति 

19 दिसंबर, सोमवार- सफलता एकादशी 

21 दिसंबर, बुधवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण),मासिक शिवरात्रि

23 दिसंबर, शुक्रवार- पौष अमावस्या

 इसके अलावा साल 2022 में चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण भी पड़ रहे हैं। 


साल 2022 के ग्रहण 

30 अप्रैल, सूर्य ग्रहण, अमावस्या  

16 मई, चंद्र ग्रहण, पूर्णिमा 

25 अक्तूबर, सूर्यग्रहण, अमावस्या 

8 नवंबर, चंद्र ग्रहण, पूर्णिमा

बनवासी महिलाओं संग भाजपाजनो ने सुनी मन की बात


वाराणसी 26 दिसम्बर (dil india live)। नारायणपुर डाफ़ी स्थित बनवासी बस्ती में बनवासी महिलाओं एवं भाजपा के मंडल ,जिला के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष  हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात सुनी। मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनियाभर में भारतीय संस्कृति के बारे में जानने को लेकर दिलचस्पी बढ़ रही है। अलग-अलग देशों के लोग ना सिर्फ हमारी संस्कृति के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं बल्कि उसे बढ़ाने में भी मदद कर रहे हैं। किताबें सिर्फ ज्ञान ही नहीं देतीं बल्कि व्यक्तित्व भी संवारती हैं।  श्रोताओ से कहूंगा कि आप इस वर्ष की अपनी उन 5 किताबों के बारे में बताएं, जो आपकी पसंदीदा रही हैं। इस तरह से आप दूसरे पाठकों को अच्छी किताबें चुनने में भी मदद कर सकेंगे। हमारा भारत कई अनेक असाधारण प्रतिभाओं से संपन्न है। विट्ठलाचार्य जी इसकी मिसाल है कि जब बात अपने सपने पूरे करने की हो, तो उम्र कोई मायने नहीं रखती। अपने जीवनभर की कमाई लगाकर उन्होंने Library की शुरुआत की।इस Library में करीब 2 लाख पुस्तकें हैं। उन्होंने कहा लखनऊ के रहने वाले निलेश जी की एक post की भी चर्चा करना चाहूंगा। ये Drone Show लखनऊ के Residency क्षेत्र में आयोजित किया गया था। Drone Show में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अलग-अलग पहलुओं को जीवंत बनाया गया। पहले सरकारी दफ्तरों में पुरानी फाइलों का कितना ढेर रहता था।उन्होंने कहा आज से सरकार ने पुराने तौर-तरीकों को बदलना शुरू किया है। हमारे सरकारी विभाग भी स्वच्छता जैसे विषय पर इतने इनोवेटिव हो सकते हैं। 

कुछ साल पहले तक किसी को इसका भरोसा भी नहीं होता था।पहले गरीबों के हिस्से की जमीन माफियाओं को सौंप दी जाती थी। अब माफियाओं से वह भूमि मुक्त करा कर गरीबों के घर बनाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि  इसी कामना के साथ, आप सभी को आने वाले वर्ष  की एक बार फिर ढेरों बधाइयाँ। मन की बात कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्षों,बूथ अध्यक्षों एवं बनबासी महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। मन की बात कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, सुरेश सिंह, रामदुलार सिंह, मीरा देवी, वीरेश्वर सिंह क्षेत्रीय आईटी सह संयोजक अरविंद पांडेय,जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा, प्रमोद सिंह, अभिषेक सिंह, मिलन मौर्य, हिमांशु जायसवाल ,अमन सोनकर, सुधीर वर्मा राजू, अमित पाठक, विजय राज यादव, संजय पांडे आदि भी उपस्थित थे।





अरविंद मिश्रा

जिला मीडिया सह-प्रभारी

भाजपा वाराणसी

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

Christmas:बाहर मेला,अंदर रेला


वाराणसी 25 दिसंबर(dil india live)। सेंट मेरीज महागिरजा में भले ही इस बार मेला न लगा हो मगर चर्च के बाहर दुकानदारों द्वारा स्टाल लगा लेने से चर्च के बाहर मेला स्वतः लग गया और उसके चलते चर्च के भीतर भी रेला लगा रहा। पता हो कि बिशप ने इस बार भी मेला न लगाने का ऐलान किया था जिसके चलते सेंट मेरीज महागिरजा में स्टाल नहीं लगाया गया मगर लोगों का हुजूम इन तस्वीरों से देखा जा सकता है...






यौम ए हुसैन पर हुई मजलिस

वाराणसी 25 दिसंबर (dil india live)। टेंगरा मोड़ स्थित हसन बाग की कर्बला में रसूले ख़ुदा हजरत मुहम्मद साहब के नवासे और हज़रत अली और जनाबे फातिमा के बेटे शहीदों के सरदार हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिस का आयोजन किया गया ।

मजलिस की शुरुआत में आज़म रिज़वी और नदीम आब्दी ने कुरान ए पाक की तिलावत की, इसके बाद हाजी यूसुफ मरहूम के घरवालों ने सोज़ख़्वानी की। पेशख़्वानी जनाब मायल चंदौलवी, वहदत जौनपुरी, एवं बनारसी, फरीदी मिरवपुरवी, दानिश कानपुरी, इमरान हैदरी, शहंशाह मिर्जापुरी, ने की । मजलिस को खिताब मौलाना कल्बे रुशैद रिज़वी, ग़ज़नफर अब्बास तूसी ने किया। जिसके बाद अंजुमन मुहाफ़िज़ ए अज़ा (रामनगर), अंजुमन अबिदिया, अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन अब्बासिया ने नौहाख्वानी की। मजलिस का आयोजन डॉ सैय्यद अब्दुल्ला मुज़्ज़फर ने के ज़ेरे एहतेमाम हुआ। मजलिस मरहूम हकीम मूसी रज़ा एवं मरहूम हाजी ज़मानत अली की याद में आयोजित की गई थी।

Happy Christmas: गिरजाघरों में गूंजा हैप्पी क्रिसमस...

एक दूसरे को  किया विश, केक का हुआ आदान-प्रदान






वाराणसी  (dil india live)। प्रभु ईसा मूसीह के जन्म दिन क्रिसमस पर आराधना संग जश्न और उल्लास में समूचे मसीही शनिवार को डूबे  नज़र आये। लोगों ने गिरजाघरों में अमन के राजकुमार प्रभु ईसा मसीह की जहां आराधना की वहीं चर्चेज़ में अमन, एकता और देश की तरक्की व सौहार्द के लिए प्रार्थना हुई। मसीही घरों व कालोनियों में जश्न का माहौल दिखाई देने लगा। इस दौरान क्रिसमस गीत, तेरा हो अभिषेक अमन के राजकुमार, आज हमारे दिल में जन्म ले हे प्रभु यीशु महान..,फिज़ा में गूंज रहा था। दुनिया भर के चर्च और गिरजाघर मुक्तिदाता ईसा मसीह के जन्म के गीत से गुंज रहे थे। यूं तो ईसा जन्म की विशेष आराधना मध्य रात्रि में ही शुरु गई थी  मगर बड़े दिन की पहली सुबह ईसा मसीह को मानने वालों ने आराधना करके जहां अपनी आस्था प्रकट की। वहीं देश दुनिया में । कोविड से मुक्ति के साथ ही अमन और सौहार्द के लिए दुआएं मांगी। 

सुबह से ही शुरू हुई आराधना

धर्म कि नगरी वाराणसी में सबसे पहले कैंट स्थित सेंट मेरीज कैथड्रल (महागिरजा) में ईसा मसीह की आराधना सुबह 8.30 बजे हिन्दी व 9.30 बजे अंग्रेजी में हुई। एक-एक घंटे की इस आराधना में बाइबिल का पाठ, ईसा जन्म का दर्शन बताया गया। प्रार्थना सभा में पल्ली पुरोहित फादर विजय शांतिराज, फादर थामस सी. सिस्टर एन वीटा, सिस्टर ज्योति, सिस्टर ट्रीसा, सिस्टर अलफोनजा, सिस्टर रानी मारिया, सिस्टर मंजू, सिस्टर अंजू समेत चर्च में काफी लोग मौजूद थे। क्रिसमस डे सर्विस के तहत रामकटोरा चर्च में पादरी आदित्य कुमार की अगुवाई में प्रार्थना सभा का आयोजन किया। पादरी ने कहा कि हमें बुराईयोें व पापो से मुक्ति दिलाने जग के राजकुमार एक बालक के रूप में इस दुनिया में आये। आज उन्हीं की वजह से हम सभी उस अमन के राजकुमार की जयंती मना रहे हैं। हम प्रार्थना करे कि देश में अच्छे और विकास के काम हो, हमारा देश, हमारा मुल्क और हमारी कलीसिया शांति और तरक्की के रास्ते पर चले। इस पर लोगों ने एक स्वर से कहा, आमीन..। तत्पश्चात् क्रिसमस गीत फिज़ा में गूंज उठे..उठो आंखे खोलो मन फिराओ, मुक्तिदाता के दर्शन जो चाहो, व ..चलो जल्दी करो वैरी निंदिया न सोओ, कहीं तारा ओझल न हो जाये..। प्रार्थना सभा के बाद यहां लोगों ने एक दूसरे को केक खिला कर क्रिसमस सेलीब्रेट किया। सेंट पॉल चर्च सिगरा में पादरी सैम जोशुआ सिंह ने विशेष आराधना करायी। इस मौके पर पूरे चर्च से अमन, मिल्लत और सौहार्द की सदाएं कैरोल सिंगिंग के दौरान गूंजती रही। पादरी ने कहा कि हमें आज वचन लेना होगा कि हम पूरे साल बुराईयों से बचे और अच्छाईयों के साथ अपना रिश्ता जोड़े। तभी सच्चे अर्थो में हम क्रिसमस का लुत्फ उठा पायेंगे, क्यों कि किसमस हमारे उद्धार का दिन है। लाल चर्च में पादरी संजय दान की अगुवाई में क्रिसमस मिलन व विशेष आराधना सभा का आयोजन किया गया। सबसे पहले यहां आराधना हुई उसके बाद बधाइयों का दौर शुरू हो गया। क्रिसमस मिलन में लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया व चुम्मन का आदान प्रदान कर क्रिसमस की बधाइयां दी। यहां विजय दयाल, नील कमल चरण, शबनम, किरन, सुशील बेनजामिन, श्वेता, ज्योत्सना, डेविड, अभय, अभिषेक, रोमा आदि सैकड़ों लोगों ने एक दूसरे में केक का आदान-प्रदान किया। सेंट थामस चर्च गौदोलिया में पादरी न्यूटन स्टीवंस, चर्च ऑफ बनारस में पास्टर बेन जॉन, सेंट बेटलफुल गॉस्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, ईसीआई चर्च में पास्टर नवीन ज्वाय, पास्टर दशरथ पवार, सेंट जांस महरौली चर्च में फादर हैनरी, सेंट जांस लेढूपुर चर्च में फादर सुसाई राज, वाराणसी मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रेयर हाउस में पास्टर लालकुमा, विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज में पास्टर अजय कुमार, पास्टर एसपी सिंह ने आराधना कराते प्रभु ईसा मसीह के रास्ते पर चलने की लोगों को हिदायत दी। यहां सिस्टर रेाज़ी, विशाल राय, पास्टर कैनथ चतरी, सिस्टर नीरजा आदि मौजूद थीं।


उल्लास और उत्साह संग यीशु जन्म की झांकी



वाराणसी में यीशु मसीह के जन्म का पर्व क्रिसमस उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न चर्चेज़ में आराधना के बाद लोग मस्ती करते दिखाई दिये इस दौरान कही यीशु जन्म की झांकी दिखी तो कहीं लोग सेल्फी लेकर मस्ती करते दिखे। चर्च ऑफ बनारस छावनी में ईसा मसीह जन्मोत्सव पादरी बेन जॉन की अगुवाई में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रार्थना और आराधना के साथ ही यीशु जन्म पर आधारित ड्रामा व पंजाबी भांगड़े के साथ ही वेस्टर्न डांस का आयोजन किया गया जिसमें   ऐशर, आराधना, ममता, एस्तेर जॉय, सिलवीया, पूनम, विनीता और हेमंत व अखिलेश मसीह व विकास आदि व्यवस्था संभाले हुए थे। कार्यक्रम के बाद लोगों ने एक दूसरों से गले मिलकर क्रिसमस की बधाईयां दी। आयोजन का आन लाईन भी प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन बेन जॉन व सू जॉन ने दिया।

Happy Christmas : काशी से रोम तक गूंजा हैप्पी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी...

  •  चर्चेज़ में कटी केक, फिज़ा में गूंजा कैरोल
  • सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल




वाराणसी 24 दिसंबर (dil india live)। घड़ी की सुई ने जैसे ही रात 12 बजे का निशान बनाया काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने प्रभु यीशु के जन्म की आगवानी प्रार्थना और कौरोल सिंगिग से की। काशी में सेंट मैरीज़ महागिरजा में कैरोल गीत, ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी है, शांति की रात, अमन की रात हमारी रात आयी है...। की गूंज देर रात जब फिज़ा में बुलंद हो रही थी तो रोम में मसीही समुदाय के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस प्रभु यीशु की आराधना करा


रहे थे।

24 दिसंबर की सर्द रात सेंट मेरीज़ महागिरजा में एक साथ चर्च का घंटा बज उठा। यह संकेत था, धरती पर अमन के राजकुमार प्रभु यीशु के आगमन का। इसी के साथ कैरोल गीत, पवित्र है आगमन...फिज़ा में गूंज रहा था। इस दौरान वाराणसी धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप यूजीन जोसफ ने बालक यीशु का मौजूद मसीही समुदाय को दर्शन कराया। यीशु की बालरूप प्रतिमा की एक झलक पाकर ही तमाम लोग धन्य हो उठे। महागिरजा के पल्ली पुरोहित फादर विजय शांतिराज के संचालन में यीशु जन्म के मंचन की 24 दिसंबर की मध्यरात्रि गवाह बनी। कोरोना महामारी से बचाव के लिए चर्चेज में जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की गई थी वहीं दूसरी ओर कोरोना से निजात के लिए प्रभु यीशु से खास प्रार्थना भी की गई। इस मौके पर मसीही घरो व चर्चेज़ में केक काटी गई, केक का आदान प्रदान हुआ, लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस विश किया, फिज़ा में देर तक गूंजता रहा, हैप्पी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस...। इस दौरान फादर थामस, फादर चन्द्रकांत, फादर शीरील, सिस्टर एन. वीटा, सिस्टर मंजू, सिस्टर माला, सिस्टर तारा, सिस्टर ज्योति आदि हजारो मसीही मौजूद थे।

उधर प्रोटेस्टेंट मसीही समुदाय ने क्रिसमस पर मिड नाइट सर्विस का आयोजन किया है। चर्चेज़ में प्रभु यीशु जन्म के प्रतीक के रूप में चरनी सजायी गयी है। वहाँ घड़ी की सुई ने जैसे ही रात 12 बजे का निशान बनाया। कैरोल गीत फिज़ा में गूंज उठा... अमन के राजकुमार तेरा हो अभिषेक ....। 

इस दौरान सीएनआई चर्च रामकटोरा में पादरी आदित्य कुमार, सेंट पॉल चर्च सिगरा में पादरी सैम जोशुआ सिंह, चर्च ऑफ बनारस में पास्टर बेनजान, लालचर्च में पादरी संजय दान, सेंट बेटल फुल गॉस्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज में पास्टर अजय कुमार, ईसीआई चर्च में पादरी नवीन ज्वाय व पादरी दशरथ पवार ने प्रभु ईसा मसीह के आगमन की अगवानी बाइबिल पाठ के साथ किया। सेंट जांस महरौली में फादर हेनरी, सेंट जांस लेढूपुर में फादर सुसाई राज, ईश माता मंदिर शिवपुर में फादर रोज़लिन राजा ने आराधना कराया। सेंट जोसफ चर्च लोहता, फातेमा चर्च मवैया व सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी चर्च में भी क्रिसमस का आगाज़ हुआ। इस दौरान बोन फायर भी कई चर्चेज़ में किया गया। समाचार लिखे जाने तक किसमस सेलिब्रेशन का दौर जारी था।


Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...