सोमवार, 23 दिसंबर 2024

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना


Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों की ओर अग्रसर है। मनुष्य के पास सब कुछ है, फिर भी आज वह अशांत है। संचार साधनों के विकास ने विश्व को विश्व ग्राम बना दिया है और पूरी दुनिया के इंसान एक दूसरे के रहन- सहन,धर्म और परिवेश से परिचित हैं। भौगोलिक एवं परिवेशीय कारणों से विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग धर्म का जन्म हुआ किंतु सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण है। उक्त बातें आज कैंटोंमेंट स्थित विशप हाउस में क्रिसमस मिलन पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए भारत में वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली ने कही। उन्होंने कहा कि वाराणसी धर्म एवं संस्कृति की प्राचीन नगरी है, इस शहर ने पूरी दुनिया को आपसी भाईचारे का संदेश दिया है। कार्यक्रम का  आरम्भ दीपार्चन के साथ हुआ। 

इस अवसर पर प्रो. रमेशचंद्र नेगी (केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान सारनाथ), भाई धर्मवीर सिंह (ग्रंथी गुरुद्वारा नीचीबाग), प्रो. सुमन जैन बी.एच.यू., डॉक्टर सुनीता चंद्रा (कुलसचिव तिब्बती संस्थान सारनाथ), स्वामी विश्वआत्मानंद (अद्वैत आश्रम), मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी (मुफ्ती–ए–बनारस), प्रो.विशंभरनाथ मिश्र (महंत संकटमोचन मंदिर) आदि ने अपने विचारों द्वारा इस कार्यक्रम की सार्थकता और उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथि के कर कमलो द्वारा मोक्ष नगरी का जीवन दर्शन नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया। सेंट मेरीज स्कूल के बच्चों ने क्रिसमस डांस प्रस्तुत किया तथा फादर प्रज्वल एवं एस.आर.ए. सिस्टर्स ने शांति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामसुधार सिंह ने किया। अंत में नव वाणी स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर फॉ. थॉमस, फॉ. फिलिप डेनिस, फॉ. यान, विश्वनाथ गोकर्ण, वरिष्ठ पत्रकार ए के लारी, डॉ मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद थे। आभार बिशप यूजीन ने दिया।

Maheshwar singh रेलवे बोर्ड में महानिरीक्षक (प्रशासन) बने


Chandoli (dil India live).चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खंड के बरठी ग्राम के निवासी तथा भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (आई .आर .पी .एफ .एस.) के 1998 बैच के वरिष्ठ अधिकारी महेश्वर सिंह पदोन्नति के उपरान्त रेलवे बोर्ड, भारत सरकार में महा निरीक्षक (प्रशासन) के पद पर पदस्थापित किए गए हैं। महेश्वरसिंह बरठी ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक नागेश्वर सिंह के कनिष्ठपुत्र हैं।

महेश्वर सिंह ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा राष्ट्रीय विद्या मंदिर, बरठी एवं सकलडीहा इंटर कॉलेज से पूर्ण करने के उपरांत इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की एवं सिविल सेवा परीक्षा, 1998 के माध्यम से भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा में चयनित हुए। वे पूर्व में रेलवे सुरक्षा बल के जोधपुर,दानापुर,सोनपुर, खड़गपुर तथा रांची मण्डलों में मण्डल सुरक्षा आयुक्त तथा जबलपुर एवं रेलवे बोर्ड में उपमहानिरीक्षक पद पर पदस्थापित रहे हैं। महेश्वर सिंह को 2006 में डीजी इनसिग्निया, 2008 में भारतीय रेलवे का सर्वोच्च पुरस्कार “ नेशनल अवार्ड फॉर आउटस्टैंडिंग सर्विस “ तथा इसी वर्ष 2024 में भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है । इन्हें विभिन्न मंडलों में कुल 8 बार सिक्योरिटी शील्ड मिला है जो कि एक रिकॉर्ड है। महेश्वर सिंह के बड़े भाई राजेश्वर सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं व हाल ही में राजस्थान रेवन्यू बोर्ड के चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

रविवार, 22 दिसंबर 2024

अंजुमनों ने अपने नूरानी नातिया कलाम से किया लोगों को फ़ैज़याब

मौलाना जकीउल्लाह कादरी ने नबी की तालीम पर अमल करने पर दिया जोर 


  • sarfaraz Ahmad 
Varanasi (dil India live)। जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन अंजुमन पैगाम-ए-हुसैनी शेख सलीम फाटक, नई सड़क के संयोजन में हंकार टोला बगीचे में किया गया। पाक कुरान की तेलावत से शुरू हुए इस आयोजन की सदारत मौलाना जकीउल्लाह कादरी ने करते हुए जहां नबी की जिंदगी और उनकी तालीम पर रौशनी डाली वहीं उन्होंने नबी की तालीम पर अमल करने पर जोर दिया। इस दौरान तकरीबन दो दर्जन अंजुमनों ने नबी की शान में नातिया कलाम पेश कर लोगों को फैज़याब किया।

अंजुमन खुददामे-ए-चिश्तिया फारुकिया कुदबन शहीद, अंजुमन खुद्दामे खैरुल अनाम राजापुरा, अंजुमन गुलामने वारिस खजूर वाली मस्जिद, अंजुमन एशातुल इस्लाम कुंजीगढ़ टोला, अंजुमन रज़ा-ए-मुस्तफा कर्णघण्टा, अंजुमन अनवारे तैबा कपड़ा मार्केट नयी सड़क, अंजुमन दावते इस्लाम खजूरी, अंजुमन शाहे मदीना काशीपुरा, अंजुमन निजामिया खैराबाद, अंजुमन पैगामे अहले बैत लल्लापुरा, अंजुमन बहारे शरियत दोषीपुरा, अंजुमन गुलामने अहले बैत रेवड़ी तालाब, अंजुमन तकरीबते इस्लामी सराय हड़हा, अंजुमन फलाह-ए-दीन शैख सलीम फाटक, अंजुमन गुलामाने गौसे पाक नई सड़क मैदान, अंजुमन गरीब नवाज बगीचा, अंजुमन फिरदौसे अदब चाहमामा, अंजुमन जानीसारे सहाबा टांडा, अंजुमन फारुकिया भीकाशाह गली, अंजुमन गुलामने सहाबा अम्बिया मंडी, अंजुमन इलाहिया कोयला बाजार व अंजुमन सुन्नते रसूल सरैया ने अपने नूरानी नातिया कलाम से लोगों को बांधे रखा।

इस दौरान जीती हुई अंजुमनों में पहला प्राइज अंजुमन फ्लाह-ए-दीन शेख सलीम फाटक को युवा समाजसेवी अहमद रज़ा बाबू ने अपने हाथों से इनाम दिया। आयोजन में सैफ कुरैशी, साकिब बेग, ज़ैद, अमन खान, तारिक खान, मुन्ने बाबू आदि लोग व्यवस्था संभाले हुए थे। 

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

अम्बेडकर विवाद के बीच Amit Shah से कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर के विरुद्ध की गई  टिप्पणी से कांग्रेस दुखी


Varanasi (dil India live). संसद के अंदर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आज वाराणसी में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। कचहरी स्थित अंबेडकर प्रतिमा से पैदल मार्च करते हुए कांग्रेसजन जिला मुख्यालय पहुंचकर संबंधित अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौपा। पैदल मार्च के दौरान कांग्रेसजन अमित शाह मुरादाबाद, अमित शाह माफी मांगो, अमित शाह इस्तीफा दो, अमितशाह को बर्खास्त करो जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। जिला मुख्यालय पहुंचकर कांग्रेसजनों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। 

विरोध प्रदर्शन पैदल मार्च में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, निवर्तमान प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी फसाहत हुसैन बाबू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, डा०राजेश गुप्ता, अशोक सिंह, अनुराधा यादव, पूनम विश्वकर्मा, सतनाम सिंह, राम श्रृंगार पटेल, राजूराम रोहित दुबे ऋषभ पांडे, प्रमोद वर्मा सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।


गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

गांधी जी की विरासत 'सर्व सेवा संघ' बचाने के लिए किया"सत्याग्रह"



सईत्याग्रह: मार्च निकाल कर की, शास्त्री घाट पर सभा

Varanasi (dil India live). आज 19 दिसंबर को शास्त्री घाट वाराणसी पर सर्व सेवा संघ परिसर के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर सभा की गई। दरअसल गांधी जी की विरासत 'सर्व सेवा संघ' बचाने के लिए सौ दिन तक चले "सत्याग्रह" के बाद आज शास्त्री घाट पर गांधीवादी न सिर्फ मार्च निकालकर जुटे बल्कि एक बड़ी सभा भी की। इस दौरान संविधान की रक्षा के लिए तथा गांधी विनोबा भावे की विरासत को बचाने का संकल्प भी लिया गया।

आयोजन में वक्ताओं ने संकल्प दिवस पर आयोजित सत्याग्रह में भाग लेते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश में ऐसी सरकारें है जो लोकतंत्र और संविधान के बिलकुल खिलाफ चल रही है जब तक इन सरकारों का सफाया नहीं होगा तब तक देश में अमन, शांति, हक और अधिकार स्वतंत्रता एवं बंधुता  कायम नहीं हो सकती। इसके लिए देश के लोगों को एकजुट होकर इस अन्याय, जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना पड़ेगा तभी जाकर के गांधीजी, जयप्रकाश नारायण और लोहिया जी का सपना पूरा होगा। सर्व सेवा संघ का प्रकाशन कब शुरू होगा कार्यक्रम में अखिलेश प्रताप, राम धीरज, नारायण, शमीम मिल्की, इंद्रजीत शर्मा, तिलकधारी बिंद, धर्मेंद्र सिंह, कुमार प्रशांत आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।


Iram Naaz को गोल्ड मेडल, गणितज्ञ बनने का ख्वाब


Lucknow (dil India live)। इरम नाज़ पत्नी ईशान अंसारी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में सत्र 2023–24 में एम एस सी (गणित) द्वितीय वर्ष परीक्षा में सबसे अधिक (94.66%) अंक अर्जित कर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब जीता।

इरम नाज़ के इस खिताब से उनके पति ईशान अंसारी, इरम के पिता डॉक्टर शमशाद अहमद, भाई, बहन सभी फूले नहीं समा रहे है। इरम का कहना है कि मेरे इस श्रेय के पीछे मेरे फैकल्टी के प्रोफ़ेसर है, जिनके सही मार्ग दर्शन से मैं इतने अंक अर्जित कर पाई, साथ ही साथ मेरे पति, पिता, भाई, बहनों तथा दोस्तों की दुआएं और ईश्वर की कृपा मेरे साथ रही। मेरे पति (जो सॉफ्ट वेयर इंजीनियर) ने शादी होने के बावजूद मेरे एक दोस्त बनकर, सभी कठिन परिस्थिति में हर समय मेरे साथ खड़े रहते थे, और हमेशा कहते थे कि तुम एक दिन जरूर अच्छी गणितज्ञ बनोगी और युवा पीढ़ी का मार्गदर्शक बनोगी। 


इरम नाज़ की ख्वाहिश है कि मैं आगे नेट, जे आर एफ और पी एच डी करने के बाद एक अच्छी शिक्षक बनकर मै हजारों बच्चों के भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकूं, जिससे हमारी युवा पीढ़ी को गणित में किसी भी प्रकार की कठिनाई न महसूस हो सकें। गणित एक बहुत ही अच्छा, और आत्म विश्वास में बल देने वाला विषय है जो सीखना कठिन नहीं है।

Prabhat Pandey के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए-कांग्रेस

विधानसभा घेराव के दौरान पुलिसिया उत्पीड़न में मारे जाने का कांग्रेस ने लगाया आरोप


Varanasi (dil India live). विधानसभा घेराव के दौरान मृत, गोरखपुर के रहने वाले उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रभात पांडेय के निधन से पूरा कांग्रेस परिवार मर्माहत है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पुलिसिया उत्पीड़न में प्रभात की मौत हुई। 

स्व. श्रद्धांजलि देने प्रभात को वाराणसी जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आजाद पार्क लहुराबीर में कैंडल जलाया गया। इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर मृतक प्रभात पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेसजनो ने सरकार से प्रभात पांडे के परिवार को1 करोड़ का मुआवजा, परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।                             श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी ओकास अंसारी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, डा.राजेश गुप्ता, विनीत चौबे सहित दर्जनों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

राज्यस्तरीय कला प्रतियोगिता में वाराणसी के शिक्षक महेन्द्र का चयन

लखनऊ में कला, क्राफ्ट और पपेट्री प्रतियोगिता में चयन पर जताई गई खुशी 


Varanasi (dil India live)। विकास खंड चिरईगांव के कंपोजिट स्कूल कोटवां के सहायक अध्यापक महेंद्र प्रसाद का राज्य स्तर पर लखनऊ में आयोजित कला, क्राफ्ट और पपेट्री प्रतियोगिता में चयन होने पर वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक, चिरईगांव की खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने  बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।  
देखें पूरी सूची किस जिले से कौन कौन चयनित हुए हैं।

महेंद्र प्रसाद का प्रदेश में चयन होने पर वाराणसी और चिरईगांव के अध्यापकों के लिए हर्ष का विषय है। प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक एससीईआरटी लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में किया गया था। इस प्रतियोगिता का परिणाम जारी हुआ जिसमें बनारस से महेंद्र प्रसाद चयनित हुए हैं।

Congratulations: विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में अनन्य मौर्य के चयन से हर्ष


Varanasi (dil India live). 19 दिसंबर 2024 को ग्राम ठटरा सेवापुरी निवासी आतिश उर्फ मुलायम मौर्य की पुत्री अनन्य मौर्य ने विद्याज्ञान कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा पास कर अपने परिवार और विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया। अनन्य पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ठटरा प्रथम विकास क्षेत्र सेवापुरी वाराणसी की कक्षा 5 में अध्यनरत छात्रा है। पता हो कि विद्याज्ञान की योग्यता-आधारित छात्रवृत्तियाँ, शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। हर साल, संगठन वंचित पृष्ठभूमि से असाधारण रूप से प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करता है और उन्हें अपने विश्व स्तरीय आवासीय विद्यालयों में पढ़ने के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान करता है। हजारों छात्रों के बीच इस वर्ष जनपद से कुल 12 छात्र एवं 40 छात्राओं ने परीक्षा पास की है।

अनन्य की कक्षा अध्यापिका नीलम केशरी ने बताया कि अनन्य के माता-पिता अनन्य की पढ़ाई को लेकर काफी जागरूक हैं। अनन्य भी पढ़ने में खूब मेहनत करती है।कक्षा अध्यापिका के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अध्यापक अब्दुर्रहमान का कहना है कि हम लोग तैयारी करने वाले बच्चे को अपनी देख -रेख में बगैर किसी कोचिंग और ऑनलाइन कक्षाओं के अपनी कक्षा कक्ष में ही अतिरिक्त समय निकल कर बच्चों को तैयारी करा रहे हैं।

खुशी के इस अवसर पर डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला,खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ,विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रेनू गुप्ता,नीलम केशरी, कल्पना सिंह,अनवरुद्दीन अंसारी अब्दुर्रहमान,मनीष कुमार गौंड,संयोगिता पाण्डेय,जागृति सिंह,अंजली आर्य सहित सैकड़ों अध्यापकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

Christmas की तैयारियों ने पकड़ा जोर, घरों से कालोनियों में गूंज रहा कैरोल

कहीं Christmas पर ट्री, तो कहीं चरनी बनाने की होड़ 


Varanasi (dil India live). Christmas 2024 की तैयारियों ने अब जोर पकड़ा लिया है, चर्चेज में हर दिन रंगारंग धार्मिक आयोजन हो रहे हैं तो वहीं घरों से लेकर कालोनियों तक में गूंज रहा कैरोल गीत। इससे पहले जहां तेलियाबाग सीएनआई चर्च में कैंडल लाइट सर्विस का आयोजन फादर पादरी आदित्य कुमार की अगुवाई में हुआ वहीं लाल चर्च में भी यीशु आगमन पर कैरोल गीत की गूंज सुनाई दी, बेथलहम की ठंडी हवाओं धीरे से आओ, धीरे से जाओ, सोया है यीशु छूकर न जाओ...धीरे से आओ जाओ...। 


तेलियाबाग चर्च में पादरी आदित्य ने कहा कि प्रभु ने कहा मैं जगत की ज्योति हूं। उन्होंने जगत की ज्योति के रूप में जन्म लिया ताकि पाप रूपी अंधकार को संसार से मिटाकर मानव जाति में आनंद, शांति, करुणा, दया और आपसी प्रेम स्थापित हो सके। इस मौके पर मिथिल विलयम, विशाल ल्यूक, कुशल प्रकाश, डेविड, विजय दयाल, सुदेश प्रकाश, सुदीप महापात्रा, कंचन, श्रेया, रोमा, प्रार्थना, सनी आदि सैकड़ों लोग मौजूदथे।

चर्च आफ बनारस में पादरी बेनजान ने कहा कि क्रिसमस प्रभु यीशु के आगमन का दिन है। वो प्रभु यीशु जो हमारे पापों से हमें मुक्ति दिलाने आएंगे। सेंट मैरीज महागिरजा में एक बड़ी चरनी तैयार करने में कलाकार जुटे हुए हैं। इसकी भव्यता क्रिसमस पर देखते ही बनेगी।


Varanasi k Dalmandi में हुई मौजूदा सड़क की नाप-जोख

दुकानों की स्थिति भी नगर निगम की टीम ने देखी परखी


Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live)। अतिक्रमण एवं जाम से निजात दिलाने के लिए मंगलवार को सरकारी अमला दालमंडी पहुंचा और भवनों व दुकानों की नाप जोख शुरू की। इस दौरान सड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम की टीम ने नापी के अनुसार अतिक्रमण की स्थिति काफी गंभीर बताई।

निगम कर्मचारियों का कहना था कि कुछ भवन और दुकानें अवैध रूप से अतिक्रमित हैं और इन्हें हटाने की आवश्यकता है। इस पर निगम अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करेगा और दालमंडी के चौड़ीकरण के लिए योजना बनाई जा रही है। यह अभियान चौक से शुरू होकर नई सड़क तक चला। जिससे वहां लोगों में काफी सुगबुगाहट और अफरातफरी का माहौल देखा गया।

Gouriganj के girija Shankar की जमानत अर्जी खारिज

रंगदारी मांगने पर जालसाज गिरिजा शंकर जायसवाल पर भेलूपुर थाने में दर्ज हुआ था केस

Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live)। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, (तृतीय) सपना शुक्ला की अदालत ने होटल व्यवसायाई से रंगदारी मांगने के मामले में गौरीगंज थाना भेलूपुर निवासी जालसाज गिरिजा शंकर जायसवाल के अपराध की गम्भीरता को देखते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी। अदालत में जमानत अर्जी का विरोध वादी के अधिवक्ता वरूण प्रताप सिंह ने किया। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार, वादी मुकदमा राजेश तिवारी अलका होटल मीरघाट में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 15 जनवरी 2024 को वह अलका होटल से रोज की भांति रात्रि साढ़े 10.30 बजे अपने घर जा रहा था कि भुतेश्वर गली के पास एक आदमी ने तिवारी आवाज देकर रूकने का इशारा किया तो उसने अपनी गाड़ी जंगमबाडी मठ के पहले अग्रवाल फर्नीचर की दुकान के सामने रोकी। उसने अपना मोबाइल जो कि चालू था देकर कहा कि लो गिरजा जायसवाल से बात करो तब एक दूसरे व्यक्ति ने आकर कमर में नुकीला चीज सटा कर बोला कि शोर करोगे तो हम लोग तुम्हे गोली मार देगे। उसने ज्योहि मोबाइल लेकर हेलो बोला तो उधर से आवाज आई कि मै गिरजा शंकर जायसवाल बोल रहा हूँ। वह आवाज सुनते ही समझा गया कि यह वही गिरजा शंकर जायसवाल है जो कि पहले भी हम लोगो को परेशान करते रहते है तथा गाली देते हुए कहा कि जो मुकदमा तुम और तुम्हारा मालिक विनय चौधरिया किये हो उसे उठा लो तथा एक लाख रूपये महीने की मांग किया तथा धमकी दिया कि तुम और तुम्हारा मालिक पुलिस के पास गये तो धन्धे के साथ जान से भी जाओगे। वह बहुत डर गया और उन लोगो ने उसके पास से 23,500/-रू0 ले लिये।

सोमवार, 16 दिसंबर 2024

अभी क्यों उड़ने लगे हवा में अभी तो शोहरत नई नई है...

बेनियाबाग मैदान में शायरों से गुलज़ार रही सर्द शब

शबीना अदीब के अशरार ने लूटी वाहवाही, बनारसी कलाम भी लोगों को आएं पसंद 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। बेनियाबाग के सिमट चुके मैदान में इतवार की शब शायरों से गुलज़ार रही, एक तरफ सर्द हवाएं बह रही थी तो दूसरी ओर नबी पर नातिया कलाम से गुल ए सबा ने मुशायरे की इब्तिदा की। कभी शायर हालाते हाजरा तो कभी इश्क और मां की मोहब्बत से सामइन से दाद लेने की भरसक कोशिश करते दिखाई दिए। मशहूर शायरात शबीना अदीब के अशरार ने खूब वाहवाही, हालांकि उनके पेश किए कलाम बनारस के लोगों के ज़ेहन में पहले से ही ताज़ा थे। इस दौरान बनारसी शायरों के कलाम भी लोगों की दाद लेने में कामयाब नज़र आएं। शबीना अदीब ने जब तरन्नुम में पढ़ा,


खामोश लब हैं झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फत नई-नई है, अभी तकल्लुफ है गुफ्तगू में, अभी मोहब्बत नई-नई है। लोग झूम उठे। उनकी अगली कड़ी, अभी न आएंगी नींद न तुमको, अभी न हमको सुकूं मिलेगा अभी तो धड़केगा दिल ज्यादा, अभी मुहब्बत नई नई है...। बनारस मुशायरा में शबीना अदीब ने फिर शायरी की, बहार का आज पहला दिन है, चलो चमन में टहल के आएं, फिजा में खुशबू नई-नई है गुलों में रंगत नई नई है। जो खानदानी रईस हैं वो मिजाज रखते हैं नर्म अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है। ज़रा सा कुदरत ने क्या नवाज़ा के आके बैठे हो पहली सफ में, अभी क्यों उड़ने लगे हवा में अभी तो शोहरत नई नई है...।

कानपुर से आयीं शबीना अदीब के बाद इस्माइल नजर ने अपनी शायरी से लोगों को बांधे रखा। इस दौरान जब अमजद खान ने मेरी नजरों में मुहब्बत का वो हकदार नहीं, गम के मारों को जिसे कोई सरोकार नहीं..पढ़कर खूब तालियां बटोरी। डॉ. प्रशांत सिंह ने अपने कलाम से लोगों को खूब हंसाया तो अलीशा मेराज ने बेटी व वालिद की मोहब्बत पर शायरी की।  

अरशद मेहताब ने, घर से मैं अपने मां की दुआ लेकर आया हूं.. सुनाकर मां की अहमियत पर रौशनी डाली। मोहन मुंतजिर, इस्माईल नजर, धर्मराज उपाध्याय, सलीम शिवालवी, डॉ प्रशांत सिंह ने खूबसूरत शायरी से लोगों को आखिर तक बांधे रखा। शायरों का खैरमकदम कमेटी के सदर अनिल यादव बंटी ने व निजामत सुधांशु श्रीवास्तव व दमदार बनारसी ने किया।

UP के First woman Technology park को विस्तारीकरण की दरकार

बसनी में स्थापित पार्क गांव की महिलाओं की प्रतिभा और उत्पादकता को दे रहा बढ़ावा

प्रौद्योगिकी के माध्यम से सशक्तिकरण की है पहल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को इस सम्बन्ध में भेजा गया पत्र

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस केन्द्र के विस्तारीकरण की आवश्यकता पर दिया था जोर


Varanasi (dil India live). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पिंडरा विधानसभा स्थित बसनी में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की प्रतिभा और उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश का पहला रूरल वीमेन टेक्नोलॉजी पार्क (आरडब्ल्यूटीपी), मार्च 2018 में स्थापित किया गया था। इसका उद्घाटन 27 दिसंबर 2018 को एमएस राव (आईएएस), प्रबंध निदेशक, डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और घरो में कार्य कर रही महिलाओं को डिजिटल तकनीकों का उपयोग जैसे ज़री-ज़रदोज़ी, चिकनकारी, हस्तशिल्प डिज़ाइनिंग, ई-गल्ला सॉफ़्टवेयर के माध्यम से उद्यम विकास में महिलाओं को प्रशिक्षित करना और  उनकी आर्थिक स्तिथि को मजबूत करते हुए उनके आजीविका संवर्धन का विकास करना तो था ही साथ ही मल्टी मीडिया के माध्यम से उन्हें जागरूक करना भी था। केन्द्र के संचालक की मानें तो यहाँ से 3 वर्षो (2018–2021) में करीब 5000 से ज्यादा महिलाओ को प्रशिक्षित किया गया। इस पार्क के कार्यो से प्रभावित होकर के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने 3 सफल महिलाओं से वर्चुअल वार्ता किया था, तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन महिलाओ को बुलाकर सम्मानित किया। उक्त पार्क का संचालन साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट, वाराणसी और डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। 

साईं इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट द्वारा इस पार्क का संचालन किया जा रहा है। परियोजना समाप्त होने (2021) के बाद भी, संस्थान अपने सीमित संसाधनों और सीएसआर फंड की मदद से महिलाओं को लगातार प्रशिक्षण दे रहा है। वर्तमान में, केंद्र में महिलाओं को पारंपरिक कलाओं और शिल्पों के साथ-साथ काशी के मंदिरों के पुष्प अपशिष्ट से उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें अगरबत्ती, धूप, हवन कप और अन्य उत्पाद शामिल हैं।

साईं इंस्टिट्यूट और रूरल वीमेन टेक्नोलॉजी पार्क के निदेशक अजय सिंह ने बताया कि परियोजना समाप्ति के पश्चात संस्थान अपने सिमित संसाधनों और विभिन्न विभाग और सी.एस.आर. फण्ड से महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहा है, इस टेक्नोलॉजी पार्क का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस केंद्र के विस्तारीकरण की आवश्यकता पर बल दिया था ताकि इसका लाभ अधिक महिलाओं तक पहुंच सके। साथ ही इस पार्क के कार्यों की सराहना भारत सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने की है, जैसे डॉ. अजय कुमार, पूर्व रक्षा सचिव, भारत सरकार, डॉ. अभिषेक सिंह, प्रबंध निदेशक, डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन, तथा अतिरिक्त सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, हिमांशु नागपाल, आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी, आर.के. राय, अतिरिक्त विकास आयुक्त, एमएसएमई, भारत सरकार, डॉ० जी. एन. सिंह, तकनीकी सलाहकार, मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार ने निरीक्षण करके इस पार्क के कार्यो की सराहना कर चुके है।

विस्तारीकरण के लिए पहल

साईं इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट के निदेशक अजय सिंह ने बताया कि इस केंद्र को नए क्षेत्रों में विस्तारित करने और इसे नवीनतम तकनीकों से सुसज्जित करने के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, और विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों और अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस पहल से महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद मिलेगी। संस्थान का यह प्रयास ग्रामीण महिलाओं की आकांक्षाओं और उद्यमशीलता की भावना को नया आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है।

रविवार, 15 दिसंबर 2024

Varuna Nadi की दुर्दशा पर बुद्धिजीवियों ने व्यक्त की चिंता

'वरुणा' और 'असि' को पुनर्जीवित किए बिना गंगा का निर्मलीकरण संभव नहीं

जन सहभागिता  व प्रशासनिक इच्छा शक्ति से ही वरुणा का पुनरुद्धार संभव

साझा संस्कृति मंच, प्रौद्योगिकी संस्थानों के प्रतिनिधियों की  संयुक्त बैठक


Varanasi (dil India live)। गंगा के निर्मलीकरण और अविरल प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए उसकी सहायक नदियों को भी स्वच्छ और निर्मल बनाना ही होगा।   वाराणसी नाम की पहचान देने वाली दोनों नदियों 'वरुणा' और 'असि' को पुनर्जीवित किए बिना गंगा का निर्मलीकरण संभव नहीं होगा। इन नदियों का जन सहभागिता और प्रशासनिक इच्छा शक्ति से ही पुनरुद्धार संभव होगा। नेपाली कोठी नदेसर स्थित साझा संस्कृति मंच के कार्यालय में रविवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने उक्त विचार व्यक्त किये ।


वरुणा नदी पुनरुद्धार संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी मुम्बई एवं आईआईटी काशी हिन्दू विश्व विद्यालय तथा पीपुल्स साइंस इंस्टीट्यूट देहरादून के वैज्ञानिक, पर्यावरण के प्रति सचेत नागरिक, पर्यावरण कार्यकर्ता, भूसेवा जल सेवा अभियान के कार्यकर्ता, वरुणा नदी संवाद यात्रा के सदस्य और साझा संस्कृति मंच के सदस्य शामिल रहे। बैठक के पूर्व नदी वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने शास्त्री घाट पर वरुणा नदी की स्थिति का अवलोकन किया।


वक्ताओं ने कहा कि वरुणा नदी में गिर रहे मल जल और कचरे को पूरी तरह रोकना, नदी के उद्गम से संगम तक दोनों किनारों पर सघन हरित पट्टी और शारदा सहायक से अधिक जल की उपलब्धता से नदी को पुनर्जीवित किया जा सकता है। इसके साथ ही नदी किनारे के जल स्रोतों कूप, तालाब, पोखर आदि को पुनर्जीवित करना, वर्षा जल का अधिकतम संचय किया जाना आदि भी आवश्यक होगा।
बैठक में आईआईटी मुंबई के प्रो ओम दामानी, आईआईटी बीएचयू के प्रो प्रदीप कुमार मिश्र, पीपुल्स साइंस इंस्टीट्यूट देहरादून के प्रो अनिल गौतम, साझा संस्कृति मंच के संयोजक फादर आनंद, वरुणा नदी संवाद यात्रा के संयोजक राम जी यादव, रामजनम, डॉ मोहम्मद आरिफ, फादर आनंद, रवि शेखर, एकता, सतीश सिंह, राजकुमार, फादर दयाकर, अंशुल अग्रवाल, रोहित, अजय पटेल, नंदलाल मास्टर, अपर्णा, सुरेश प्रताप सिंह, धर्मेंद्र दुबे, प्रेम प्रकाश आदि  ने प्रमुख रूप से विचार व्यक्त किये। बैठक का  संचालन वल्लभाचार्य पाण्डेय, धन्यवाद फादर प्रवीण ने किया।

शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला में 125 शिक्षक हुए सम्मानित


Varanasi (dil India live). धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी सारनाथ वाराणसी में केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान एवं बेसिक ऐजुकेशन मूवमेंट ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला, पुस्तक लोकार्पण एवं शैक्षिक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. दयाशंकर मिश्र, (आयुष मंत्री भारत सरकार), विशिष्ट अतिथि प्रो. बढ़ घु नेगी (कुलपति केंद्रीय तिब्बतीय संस्थान सारनाथ वाराणसी), डॉ. अनिल कुमार सिंह (अखिल भारतीय शिक्षण मंडल), कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडली सहायक शिक्षा निदेशक उमेश कुमार शुक्ला ने की। 

कार्यशाला में अध्यापकों ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत नामांकन कायाकल्प, स्वछता, पर्यावरण व शैक्षिक उन्नयन पर अपने विचारों को साझा किया। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए कुल 125 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में अब्दुर्रहमान, सचिन सिंह, रागिनी विश्वकर्मा, रंजना वर्मा, सारिका त्रिपाठी, जयलता राय, रश्मि त्रिपाठी, शीला सिंह, सतना सिंह, प्रीति सोनकर, संजय यादव, विजय लक्ष्मी, ईरा सिंह, अर्चना सिंह, रविंद्र मौर्य, अनिल कुमार, अंजलि तोमर, सुरेश कुमार अकेला, कंचन सिंह आदि रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजेश शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Indian dental association के डा. अभिषेक अध्यक्ष, सचिव बने डा. अमर अनुपम

इंडियन डेंटल एसोसिएशन वाराणसी का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न 


Varanasi (dil India live)। इंडियन डेंटल एसोसिएशन वाराणसी शाखा का वार्षिक अधिवेशन रविवार को सम्पन्न हो गया। इस अधिवेशन के बाद निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए डॉक्टर अभिषेक मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित हुए व सचिव वर्ष 2024-26 हेतु पुनः डॉक्टर अमर अनुपम सचिव बनाए गए। ऐसे ही संयुक्त सचिव 2004-26 के लिए डॉ. प्रशांत सिंह चुने गए। निर्वाचित पदाधिकारियों को डेंटल डाक्टरों ने बधाईयां दी और उनके साथ सेल्फी ली। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर अधिवेशन में जहां चर्चा हुई वहीं संगठन को मजबूती प्रदान करने पर भी जोर दिया गया।

Bihar की Aradhana का बड़ा काम

संघर्षों से आराधना बनी डॉ. आराधना, पीएचडी की उपाधि पाकर झूमीं 

Ballia (dil India live)। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा द्वारा  आराधना राय को मनोविज्ञान में Ph.D.की उपाधि दी गई।मूलत: बिहार के आरा जिले की डिलियां गांव की रहने वाली आराधना और संघर्ष कुछ वर्षों में एक पर्यायवाची बन चुके हैं। महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर से स्नातक की शिक्षा लेने वाली आराधना राय की शादी सन 2006 में भरौली में राम बहादुर राय के साथ हुई थी। आराधना ने शादी के बाद भी हार नहीं मानी और पुन: सन 2010 में महाराजा कालेज आरा से स्नातकोत्तर (मनोविज्ञान) में न सिर्फ प्रवेश लिया बल्कि प्रथम श्रेणी में परीक्षा भी पास की। आराधना बताती हैं कि मैंने सन 2015 में बी एड. किया। इसके बाद अपने पति की इच्छा और अपनी आकांक्षा के अनुरूप वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से 2019 में Ph.D.का फार्म भरकर प्रवेश परीक्षा पास कर सन 2020 में शोध कार्य में जुट गईं।तमाम झंझावातों को झेलते हुए अपने ससुर रामायन राय, सासु मां मालती देवी और पति के सहयोग से डाॅ. मंजू सिंह के निर्देशन और विभागाध्यक्ष डाॅ. लतिका की अगुवाई में रहकर, अपने शोध कार्य को पूरा किया।

इन्हीं संघर्षों के बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा द्वारा Ph.D. की उपाधि 13 दिसंबर को जब दी गई तो हर्षित आराधना, डा आराधना बन गई।

आराधना राय से डाॅ. आराधना राय का सफर तय करने में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. प्रियंका पाठक, डाॅ. कृतिका, बक्सर के पप्पू चौबे, आयुर्वेदाचार्य, मनोविज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. जयप्रकाश मिश्रा, (M.V.college Buxar), महाराजा कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. मनोज सिंह, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. विजय शंकर वर्मा, प्रोफेसर डाॅ. धनंजय, बक्सर के डाक्टर एल. बी. राय, सुशील कुमार राय, नन्द कुमार तिवारी बाबा, डाॅ. राणा अवधूत कुमार व पिता देवशरण चौधरी, माता कमला देवी, दिनेश राय एवं भाभी मुन्नी राय, कन्हैया पाठक आदि का सहयोग रहा।

कौन है राम बहादुर राय

राम बहादुर राय हिन्दी और भोजपुरी के कवि-लेखक हैं। इनकी  08 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। राम बहादुर राय को विद्या वाचस्पति और विद्यासागर की उपाधि से भी नवाजा जा चुका है।  वह भी उसी परिवार में जहां पर हिन्दी व भोजपुरी के प्रख्यात साहित्यकार डाॅ. विवेकी राय का जन्म हुआ।

शनिवार, 14 दिसंबर 2024

Sarnath में शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला कल, 125 teacher's करेंगे प्रतिभाग


Varanasi (dil India live). धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी सारनाथ वाराणसी में केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान एवं बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन मण्डलीय सहायक निदेशक वाराणसी मण्डल वाराणसी उमेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में रविवार को होने जा रही है। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षक और भारत के अन्य राज्यों से 50 शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ राजेश शर्मा है। आयोजन समिति में प्रमुख रूप से वाराणसी से छवि अग्रवाल, चंदौली से सचिन सिंह और गाजीपुर से शीला सिंह कार्यक्रम का संयोजन कर रहे हैं।

आयोजक समिति ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ. दया शंकर मिश्रा (आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) होंगे वहीं गेस्ट ऑफ़ ऑनर राज्य मंत्री डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा (अध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश) के साथ केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के कुलपति प्रो. वड छुग दोर्जे नेगी विश्व शांति में बौद्ध दर्शन की प्रसंगिकता पर उद्बोधन करेंगे, वही बेसिक शिक्षा के अधिकारी निपुण भारत मिशन के अंतर्गत नामांकन कायाकल्प स्वछता पर्यावरण व शैक्षिक उन्नयन में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे। नावाचारी शिक्षक अपने नवाचार प्रस्तुत कर बेसिक शिक्षा को जागरूकता को प्रोत्साहित करेंगे। शोधार्थी अपना क्रियात्मक शोध प्रस्तुत करेंगे।

Advocate महफूज आलम सिद्दीकी की वालिदा का इंतकाल

इशा की नमाज के बाद की जाएंगी सुपुर्द-ए-खाक 

Varanasi (dil India live). बनारस के प्रमुख अधिवक्ता महफूज आलम सिद्दीकी एडवोकेट की वालिदा (मां) का आज दालमंडी आवास पर इंतकाल हो गया। उन्हें इशा बाद आबाई कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। जैसे ही उनकी वालिदा के इंतकाल की खबर दोस्तों, अजीजों और रिश्तेदारों में फैली लोग उनके घर पर जुटना शुरू हो गए। मरहूमा अपने पीछे तीन बेटो महफूज आलम, अनवार आलम व जावेद आलम समेत बेटी, नाती-पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। उनके इंतकाल पर तमाम लोगों ने अफसोस जताया है।

Dalmandi होगा चौड़ा, Nagar Nigam ने तैयार किया खाका

पर्यटकों की सुविधा के लिए हटाएं जाएंगे अतिक्रमण 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। प्रमुख मुस्लिम मार्केट दालमंडी से चौक जाने वाली सड़क चौड़ी करने की कवायद शुरू हो गई है। अभी दालमंड़ी की सड़क कहीं संकरी तो कहीं चौड़ी है। पर्यटकों को इससे जहां परेशानी होती है वहीं इसकी वजह से आए दिन जाम की समस्या होती है। सड़क की चौड़ाई एक बराबर होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी। हालांकि पटरी पर दुकान लगाने वाले विक्की कहते हैं कि सहूलियत तो सभी को होगी मगर किसी ने सोचा पटरी पर दुकानें लगाकर अपने परिवार का पेट पालने वाले लोग कहां जाएंगे इसकी कोई रुपरेखा निगम के पास है क्या? यह दर्द केवल विक्की का नहीं है बल्कि पटरी के तमाम दुकानदारों का है। खैर निगम को इससे क्या?

नगर निगम का कहना है कि उसने इसका प्राथमिक सर्वेक्षण किया है। राजस्व विभाग अब बंदोबस्ती नक्शे से इसका मिलान कर रहा है। इसी आधार पर सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इसमें सबसे बड़ी बाधा अतिक्रमण और कुछ अवैध निर्माण हैं। इन्हें चिह्नित किया गया है।

पुलिस प्रशासन टीम की ओर से जल्द ही अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई होगी। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ नगर निगम अधिकारियों की बैठक में यह तय हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि सड़क चौड़ी होने से बाहर से आने वाले लोगों को नई सड़क से चौक जाने में आसानी होगी। यहां ज्यादातर कारोबारी सड़क को घेरकर अपनी दुकान चला रहे हैं। साथ ही तिरपाल लगाकर उन्होंने परिसर को भी ढ़क रखा है।

दालमंडी में नगर निगम की कई दुकानें हैं। इनका किराया नगर निगम लेता है। इसके अलावा यहां कुछ सरकारी जमीनों को भी कब्जामुक्त कराया जाना हैं।

बिजली कर्मचारियों ने दी उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

बिजली के निजीकरण के विरोध में प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन व सभा

  • sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). UP में पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और चंडीगढ़ में हो रहे निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने विरोध दिवस मनाया। दिनभर काम करने के बाद सभी मुख्यालयों, कार्यालयों और परियोजनाओं पर विरोध प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि सरकार निजीकरण की मंशा छोड़े अन्यथा उग्र प्रदर्शन शुरू करने के लिए विवश होंगे।

इस दौरान प्रबंधन पर गलत आंकड़ें देने, कर्मचारियों को गुमराह करने, कार्रवाई के लिए डराने का आरोप भी लगाया गया। कहा कि बिडिंग के पहले आरएफपी डॉक्यूमेंट जारी किया जाए तो निजीकरण के घोटाले का खुलासा हो जाएगा। बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसीओईईई) ने 13 से 19 दिसंबर तक विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। शुक्रवार सुबह से सभी काम पर रहे। शाम के वक्त बिजली अभियंताओं एवं कार्मिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश भर में विभिन्न कार्यालयों के समक्ष हाथ में तख्तियां लेकर सरकार और प्रबंधन की नीतियों की मुखालफत की। लखनऊ में शक्ति भवन, हाइडिल कालोनी सहित अन्य कार्यालयों पर हाथ में निजीकरण विरोधी तख्तियां लेकर बिजली कार्मिकों ने जुलूस भी निकाला और जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि प्रबंधन ने निजीकरण की मंशा नहीं छोड़ी तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी कार्पोरेशन प्रबंधन की होगी। संघर्ष समिति ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि वह कर्मचारियों को गुमराह कर रहा है। भय का वातावरण बनाकर ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति पैदा की जा रही है। खास बात यह है कि निजीकरण के विरोध में अब बिजली कर्मियों के परिजन भी उतरने लगे हैं।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, गिरीश पांडेय, महेन्द्र राय, सुहैल आबिद, पीके दीक्षित, राजेंद्र घिल्डियाल, चंद्र भूषण उपाध्याय, आरवाई शुक्ला, छोटेलाल दीक्षित, देवेंद्र पांडेय, आरबी सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया।

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

BHU के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र सभागार में दी जाएगी डीएवी के स्टूडेंट्स को उपाधि

16 दिसंबर को होगा डीएवी के विद्यार्थियों का उपाधि वितरण समारोह

Varanasi (dil India live)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध डीएवी पीजी कॉलेज का उपाधि वितरण समारोह 16 दिसम्बर, दिन सोमवार को मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र के सभागार में आयोजित होगा। समारोह में डीएवी पीजी कॉलेज के कला, समाज विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के स्नातक एवं परास्नातक के कुल 1061 विद्यार्थियों को उपाधि वितरित किया जाएगा। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने बताया कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेज में दीक्षांत समारोह के अंतर्गत उपाधि वितरण समारोह अलग से आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह के उद्धघाटन सत्र में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. संजय कुमार करेंगे। वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रो. एच.के सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मलित होंगे। प्रो. मिश्रीलाल ने बताया कि तीन अलग अलग सत्रों में उपाधि वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमे सामाजिक विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. बिंदा दत्तात्रेय परांजपे एवं कला संकाय अध्यक्ष प्रो. मायाशंकर पाण्डेय विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ मौजूद रहेंगे। 
प्रो. मिश्रीलाल ने बताया कि समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है, विभागवार सभी को कमेटी बनाकर दायित्व सौंप दिया गया है। उपाधि वितरण से लेकर मंच सज्जा, बैठने की व्यवस्था, जलपान एवं खानपान की व्यवस्था, स्मारिका प्रकाशन, साफा एवं उत्तरीय वितरण तक के लिए समितियां बनाकर कार्य संपादित किया जा रहा है।
समारोह संयोजक प्रो. सत्यगोपाल जी ने बताया कि उपाधि प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों में खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है। अभी तक 1061 मे से 800 से अधिक विद्यार्थियों ने साफा और उत्तरीय प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी करा लिया है।

Nagar Nigam की अनुमति के बिना यहां कार्यक्रम किया तो खैर नहीं

निगम की अनुमति न लेने वाले से वसूला गया 1.75 लाख जुर्माना


Varanasi (dil India live)। अब गंगा घाटों पर बिना नगर निगम की अनुमति के कोई संस्था या व्यक्ति कोई आयोजन या कार्यक्रम नहीं कर सकेगा। नगर निगम ने इस पर सख्ती से रोक लगा दी है। निगम ने कहा है कि यह देखा जाता है कि कई संस्थाओं या व्यक्तियों द्वारा आये दिन गंगा घाटों पर विभिन्न आयोजन किए जाते हैं तथा उनके द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन या अन्य विभागों से अनुमति तो ले ली जाती है, परन्तु नगर निगम से अनुमति प्राप्त नहीं करते हैं। जबकि नगर निगम ही घाटों की साफ सफाई, मरम्मत एवं अन्य सौन्दर्यीकरण का कार्य करता है, जिससे कार्यक्रम के समापन के पश्चात वहॉ पर काफी गन्दगी एवं कहीं कहीं पर सड़क टूट फूट भी जाती है, जिसे नगर निगम द्वारा ठीक कराया जाता है। उसी को देखते हुये नगर निगम प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब कोई भी संस्था या व्यक्ति अपने कार्यक्रम की अनापत्ति नगर निगम से भी प्राप्त करेगा। आज उसी क्रम में शिवाला घाट, गुलेरिया घाट तथा भोसले घाट पर गौरव कपूर नाम का व्यक्ति पंडाल लगाकर प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहे थे। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग के विभागाध्यक्ष सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव तत्काल मौके पर पहुॅच कर जब पता किया गया तो गौरव कपूर के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा प्रति वर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है, परन्तु नगर निगम से अनुमति प्राप्त नहीं की जाती है।  नगर निगम से अनुमति प्राप्त न करने की दशा में सहायक नगर आयुक्त के द्वारा 1.75 लाख जुर्माना लगाया गया, तथा आयोजक द्वारा तत्काल जुर्माने की धनराशि जमा की गयी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि आम जनमास से द्वारा किसी भी प्रकार का आयोजन गंगा के घाटों पर किया जाना है तो उसके पूर्व उने द्वारा नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। अन्यथा कि स्थिति में उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

बेनियाबाग में मुशायरा 15 को, शबीना अदीब संग कई नामचीन शायर करेंगे शायरी

मशहूर शायरों संग बनारस के शायरों को भी मिलेगा मंच


  • Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live). बेनियाबाग कभी इंडो-पाक मुशायरे के लिए जाना जाता था। कुछ वर्षों से इंडो-पाक मुशायरा स्थगित चल रहा है। इस दौरान बनारस मुशायरा का आयोजन बेनियाबाग मैदान में 15 दिसंबर की शाम 6:30 बजे से होने जा रहा है। यह मुशायरा कुछ हद तक इंडो-पाक मुशायरे की कमी पूरी करने की कोशिश होगी। हालांकि यह मुशायरा विगत 6 वर्षों से होता चला आ रहा है। इस मुशायरे में नामचीन शायरों के साथ ही स्थानीय चेहरों को भी स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका दिया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी द्वय सुधांशु श्रीवास्तव एवं शिव यादव ने बताया कि बनारस के भी कई शायर इसमें शिरकत करेंगे। मुशायरे की जीनत मशहूर शायरा शबीना अदीब, मोहन मुंतजिर, इस्माईल नज़र, गुल ए सबा, धर्मराज उपाध्याय व बनारस के  सलीम शिवालवी व डॉ. प्रशांत सिंह होंगे। पं. सुदामा तिवारी उर्फ सांड बनारसी, अनिल यादव ‘बंटी’ के साथ ही अरमान अह्मद, एडवोकेट विवेक शंकर तिवारी, हाजी अनवर अहमद, वसीम रज़ा आदि के सहभागिता से यह आयोजन सम्पन्न होगा। मुशायरे की निजामत इस्माईल नज़र, सदारत सांड बनारसी की होगी। विशेष उपस्थिति श्यामलाल यादव अध्यक्ष शनिवार गोष्ठी समिति आयोजक के तौर पर शायरों का स्वागत सम्मान भी करेंगे। खैरमकदम अध्यक्ष अनिल यादव ‘बंटी’ करेंगे। पत्रकार वार्ता में तनुप्रिया श्रीवास्तव, जबीर सिद्दीकी, अरुण सोनी, प्रमोद शर्मा, रवि अग्रहरि, विजेन्द्र कुमार मिश्र दमदार बनारसी शफकत सलीम, सुनील सिंह आदि लोग शामिल रहे।

बुधवार, 11 दिसंबर 2024

Hazrat Rahim Shah बाबा के दर पर उमड़े अकीदतमंद

रहीम शाह बाबा के तीन दिनी उर्स में चढ़ी अकीदत की चादरें 
Varanasi (dil India live). हजरत रहीम शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिनी सालाना उर्स अकीदत और एहतराम बाबा के बेनिया स्थित आस्ताने पर मनाया जा रहा है। उर्स के मौके पर दूसरे दिन हज़रत रहीम शाह बाबा के दर पर अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा हुआ था। उर्स में अकीदतमंदों ने मन्नती चादरें जहां पेश की वहीं बाबा के आस्ताने पर फातिहा पढ़ने दूर-दराज़ से अकीदतमंद पहुंचे हुए थे। इससे पहले तीन दिनी उर्स की शुरुआत मंगलवार को हजरत रहीम शाह बाबा के दर पर पाक कुरान की तेलावत से हुई। जोहर की नमाज के बाद महफिल-ए-समां का आयोजन किया गया। शाम को चादरपोशी और मगरिब की नमाज के बाद मीलाद शरीफ हुआ। मीलाद शरीफ में बड़ी तादाद में अकीदतमंद शामिल हुए थे। उर्स के मौके पर तकरीर और लंगर का भी दौर चला। सुबह से शाम तक बाबा के दर पर फातिहा पढ़ने जायरीन पहुंचे। आने वालों का खैरमखदम सज्जादानशीन मोहम्मद सैफ रहीमी कर रहे थे। उर्स को देखते हुए दरगाह को सजाया गया है, तथा आसपास भी सजावट की गई।

आज दूसरे दिन फज्र के बाद कुरआनख्वानी, बाद नमाज असर ग़ुस्ल मजार शरीफ, बाद नमाज मगरिब सरकारी चादर पोशी हुई व मिलाद शरी में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। बाद नमाज इशा लंगर व महफिले समा का आयोजन किया गया। कल तीसरे दिन फज्र में कुरआन ख्वानी के बाद 10:30 बजे कुल शरीफ व बादहु रंग महफ़िल, लंगर  फिर बाद नमाज मगरिब महफिले समां होगा। आखिर में अमन और मिल्लत की दुआएं मांगी जाएगी।

MG Kashi Vidyapeeth के छात्रनेता रघुकुल यथार्थ बने प्रदेश उपाध्यक्ष


  • Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live). महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रनेता रघुकुल यथार्थ के लगतार छात्रों हित संघर्ष को देखते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश प्रभारी वंशराज दुबे व प्रदेश अध्यक्ष अरुण वर्मा की अनुशंसा से आम आदमी पार्टी के छात्र इकाई (छात्र युवा संघर्ष समिति) का पुनः प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। रघुकुल यथार्थ मुल रूप से डोभी, जौनपुर के निवासी है और वो निरंतर छात्र हित के लिए संघर्षरत है। इसके पूर्व में वो छात्र युवा संघर्ष समिति के महानगर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और प्रदेश सचिव के दायित्व का निर्वहन कर चुके है। 

रघुकुल यथार्थ ने कहा कि मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देनें के लिए संगठन के शीर्ष नेताओं का बहुत-बहुत आभार। मैं पूरी ईमानदारी से इस दायित्व का निर्वहन करूंगा और ये उपलब्धी केवल मेरी नहीं है ये उपलब्धी मुझसे जुड़े हर व्यक्ति की है जो हमेशा मेरे हर संघर्ष मे कंधे से कंधा मिलाकर चलते है और मुझे मजबूती प्रदान करते है। उक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने दी है।

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

Khwaja Garib Nawaz की दरगाह के समर्थन में निकला जुलूस, याचिका वापस लेने की मांग

देश दुनिया के लाखों करोड़ों लोगों की आस्था का केन्द्र है अजमेर

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को भेजा पत्रक 


Bilaspur (dil India live)। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह सरकार गरीब नवाज की दरगाह के खिलाफ दी गई याचिका के विरोध में एक शांतिपूर्ण मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस में ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ में आस्था रखने वाले सभी धर्म के लोग शामिल हुए। जुलूस में शामिल लोगों ने जुलूस के बाद एक पत्रक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आदि को भेजकर याचिका वापस लेने की पुरजोर मांग की।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह भारतीय उपमहाद्वीप में सूफी संस्कृति और धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है। लगभग 813 वर्षों से यह दरगाह लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है, जहां न केवल भारत से, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु अपनी श्रद्धा व्यक्त करने आते हैं। दरगाह पर सभी धर्मों के लोग आते हैं और यहां की संस्कृति विविधता और एकता को प्रकट करती है। यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन बिलासपुर में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से प्रारंभ हुआ, जो संविधान के आदर्शों का पालन करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक था। मौन जुलूस के माध्यम से, समुदाय ने यह संदेश दिया कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खिलाफ याचिका दायर करना न केवल धार्मिक आस्थाओं का अपमान है, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ भी है। आशिकाने गरीब नवाज कमेटी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अपील की गई कि याचिका को तुरंत वापस लिया जाए, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से बचाया जा सके।

महिला हिंसा, यौन उत्पीड़न के खिलाफ बेटियों ने बुलंद की आवाज

बोले वक्ता समाज में मिलना चाहिए सभी को बराबर का अधिकार 



Mirzapur (dil India live). कन्या भ्रूण हत्या, यौन उत्पीड़न, दहेज और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अहरौरा के अधवार गाँव  स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज की छात्राओं ने आवाज़ बुलंद की। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में शामिल छात्राओं ने घरेलू महिला हिंसा बंद करो, भ्रूण हत्या पर रोक लगाओ, बाल विवाह बंद करो, भीख नहीं अधिकार चाहिए, जीने का सम्मान चाहिए, यौन हिंसा पर रोक लगाओ आदि नारे लगाये। हस्ताक्षर करके इसे जड़ से मिटाने का संकल्प लिया है। घरेलू महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा 25 नवंबर से 10 दिसंबर अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस तक के तहत सहयोग लखनऊ और उम्मीद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान किया गया।

उम्मीद फाउंडेशन के प्रमुख महेंद्र राठौर ने कहा कि आज भी समाज में लड़कियों और महिलाओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जबकि संवैधानिक व्यवस्था ने सबको समान अधिकार दिये हैं। सामाजिक व्यवस्था के कारण महिलाओं और लड़कियों को बराबरी का अधिकार नहीं प्राप्त हो पा रहा है। इसलिए समाजिक व्यवस्था में बदलाव लाना जरूरी है। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने कहा कि भारत में हिंसा कई रूप में होती है। 70 प्रतिशत महिलाएं अपने जीवन में किसी न किसी रूप में हिंसा का सामना करती हैं। कोरोना महामारी के बाद लैंगिक हिंसा का दर बढ़ कर पहले से अधिक हो गया हैं। सभी लोग एकजुट होकर हिंसा मुक्त जीवन के लिए संघर्ष करें। कालेज के प्रवक्ता आनंद किशोर सिंह ने ग्रामीणों से लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा पढा़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की अपील की है।


अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य शैलेन्द्र पाठक और संचालन नंदनी धन्यवाद ज्ञापन सीमा देवी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप महेंद्र राठौर, राजकुमार गुप्ता, नंदनी, सीमा, शैलेंद्र पाठक, आनंद किशोर सिंह कालेज के समस्त स्टाफ़ शामिल थे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...