गुरुवार, 7 सितंबर 2023

Varanasi के Arwind kahani सुनाओ प्रतियोगिता के बने विजेता

राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता लखनऊ में सम्पन्न 


Varanasi (dil India live).07.09.2023. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा लोक कथा आधारित षष्टम् राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन 22, 23, 24 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर, क्षेत्र- चिनहट, राजधानी लखनऊ में हुआ था जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों के डायट स्तर पर विजेताओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग किए कुल 147 शिक्षकों में से 50 शिक्षकों का चयन पुरस्कार के लिए  हुआ। प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय धवकलगंज विकास खंड बड़ागाँव के शिक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने इस सूची में पाँचवाँ स्थान प्राप्त करते हुए एक बार फिर वाराणसी जनपद का मान बढ़ाया। उच्च प्राथमिक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी विकास खंड पिण्डरा के शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय ने दूसरी बार पुरस्कार प्राप्त किया। खंड शिक्षा अधिकारी बड़ागाँव  विजय कुमार यादव सहित जनपद के शिक्षकों अब्दुर्रहमान, वीरेन्द्र सिंह, कमलेश यादव, जहीर अख्तर, सुनील यादव सहित डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने बधाई और शुभकामनाए दिया।

शहीदाने करबला का १३४० वां चेहल्लुम आज

पूर्व संध्या पर शहर में उठे कई जुलूस, घरों में मजलिसें 

इमाम का उठाया गया ताबूत, अजादारों की उमड़ी भीड़


Varanasi (dil India live). 7 सितंबर यानी 20 सफ़र १४४५ हिजरी को देश और दुनिया के साथ ही शहरे बनारस में भी शहीदाने करबला का चेहल्लुम पूरी अकीदत से आज मनाया जा रहा है। चेहल्लुम की पूर्व संध्या पर वाराणसी में कई जुलुस उठाए गए कई जगहों पर ईमाम बाड़ों में ताबूत भी उठाया गया। वैसे तो चेहलुम गुरूवार यानी ७ सितंबर को मनाया जायेगा लेकिन पूर्व संध्या पर बुधवार को काशी में कई कार्यक्रम हुआ। शिया जमा मस्जिद के परवक्ता हज़रत अली समिति के सचिव व मीडिया प्रभारी हाजी फ़रमान हैदर ने बताया कि जुलूस का ये सिलसिला शिवाले से शुरू हुआ हाजी सैयद आलिम हुसैन व ऋषि बनारसी के अजाखने से जुलुस उठाया गया जिसमें दुलदुल, ताज़िया और अलम शामिल था। अंजुमन गुलजारे अब्बासिया ने नौहा और मातम किया। मेराज हैदर आबदी ने मजलिस को खिताब किया। लोग जियारत के लिए सभी इलाकों से शिवाले की ओर पहुंचे। जूलुस अपने कदीमी रास्तो से होता हुआ शिवाले घाट पर समाप्त हुआ। शाम के सत्र में पहला जूलुस चौहट्टा लालखां से स्व०मो. अली नाटे के अजाखाने से उठाया गया। जिसमें शहर की अंजुमनों ने नौहा और मातम किया। मुख्य रूप से अंजुमन आब्दिया चौहट्टा लालखां, अंजुमन हुसैनिया बनारस, अंजुमन नसीरूल अजा दुल्हाईपुर, अंजुमन नसीरूल मोमेनिन तेलियानाला और अंजुमन हाशीमिया जेरेगुलर ने नौहा और मातम के साथ खिराजे अकीदत पेश किया। वैसे ही नवाब एहतेशाम के घर मुकीमगंज के अजाखाने से रात में दुलदुल,अलम और ताज़िए ताबूत का जुलुस उठाया गया। इस जूलुस में भी अंजुमन नसीरुल मोमनीन तेलियानाला ने अकीदत के साथ सीनाजनी की। मजलिसों को प्रोफेसर अज़ीज़ हैदर ने खिताब किया। शहर में बहुत सारे ईमामबाड़ों छत्तातले, कालीमहल, रामनगर, दोषीपुरा, अरदली बाज़ार, शिवपुर आदि हर एक इलाकों में मजलिसे हुई जिन मजलिसों को खिताब करने के लिए मौलाना अकील हुसैनी, मौलाना बाकर रज़ा बलियावी, मौलाना अमीर हुसैनी, मौलाना जायर हुसैन, मौलाना इश्तियाक हुसैन आदि लोगों ने मजलिस को खिताब किया। मजाहिर अली के पान दरीबा स्थित जियापुरा आवास पर कदीमी ताबूत उठाया गया जहां अंजुमन हैदरी चौक ने नौहा मातम किया। फरमान हैदर ने बताया के ७ सितम्बर यानी गुरूवार को ईमाम का चेहलुम पूरी अकीदत के साथ मनाया जायेगा और शहर में कम से कम १२ या १३ स्थानों पर अलम, दुल्दुल, ताबूत, ताजिया और अमारी का जुलुस निकाले जायेंगे। इसमें रामनगर,अर्दली बाज़ार, नक्खीघाट, दोषीपुरा, कच्चीबाग, राजापुरा,चौहट्टा लालखां,तेल्यानाला,गौरीगंज, शिवाला, रामनगर, बजरडीहा, दालमंडी, कालीमहल, लल्लापुरा आदि क्षेत्र शामिल रहेगें। शहर की २९ अंजुमने अपने अपने तरीके से इमाम को खिराजे अकीदत पेश करेंगी। बनारस शहर में ईमाम हुसैन का सबसे पुराना रौजा सदर इमाम बाड़ा लाटसरैया में हैं जो तक़रीबन ७ सौ साल पुराना है। वहीं दरगाहे फातमान का रौज़ा जो आलीशान रौज़ों में से एक है उसकी तामीर ३सौ साल पहले यहां हो चुकी है और हसन बाग टेंगरा मोड़ पर भी ईमाम हुसैन का रौजा है। जहां लोग जियारत करने के लिए पहुंचेंगे और पहुंते रहते हैं। हैदर ने बताया कि इमाम हुसैन के चेहल्लुम को अरबइन के नाम से भी जाना जाता है इस समय करोड़ों की तादात में उनके चाहने वाले करबला में मौजूद हैं कई मुल्कों से लोग गए हुए हैं भारत के साथ साथ हमारे शहर बनारस से भी सैकड़ों की तादात में लोग करबला, ईरान, ईराक ईमाम हुसैन का चालीसवां मानने के लिए अरबइन में शिरकत कर रहे हैं। हमारे शहर काशी में भी इमाम हुसैन को इसी शिद्दत से चाहा जाता है क्योंकि इमाम हुसैन ने कहा था की मैं भारत जाना चाहता हुं तो इमाम हुसैन की चाहत का नाम है भारत, इंडिया और हिंदुस्तान हमे भी देश से वैसे ही प्यार है जो इमाम हुसैन ने कहा था की हिंदुस्तान से उल्फत थी शाहे करबला को सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा। इस सिलसिले में खवातीन भी पीछे नहीं हैं घर में खवातीने भी मजलिसे कर रही हैं और बच्चे भी पूरी अकीदत के साथ शिरकत कर रहे हैं।

बुधवार, 6 सितंबर 2023

KV में चेस प्रतियोगिता, उदित ने मारी बाज़ी

Varanasi (). 06.09.2023. सिगरा जयप्रकाश नगर में स्थित केवी ट्यूटोरियल्स में बुधवार को चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल सात राउंड का मैच हुआ। प्रथम उदित गुप्ता, दूसरे नंबर पर शिवेंद्र सिंह और तीसरे स्थान पर रोहन को मिला। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के प्रतिभागियों को कैश प्राइज और शील्ड दिया गया। पुरस्कार वितरण केवी के निदेशक रुद्रेश कुमार सिंह ने किया।

मंगलवार, 5 सितंबर 2023

Happy teacher's day: शिक्षक दिवस पर स्कूल कालेजों में खुशियों की बरसात

जिंदगी बनाने वाले का नाम है 'शिक्षक' 




Varanasi (dil India live). 05.09.2023. शिक्षक जिंदगी के बनाने वाले होते हैं, वे जिंदगी देने वाले तो नहीं होते पर जिंदगी की दिशा निर्धारित करने में उनकी अहम भूमिका होती है. भारत के द्वितीय राष्ट्रपति भारतरत्न, शिक्षाविद् डॉ. सर्व पल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में 5 सितंबर को पूरे देश में मनाया गया. इस दौरान अपने शहर बनारस में भी सभी ने उनका स्मरण करते हुए उन्हें याद किया और अपने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी. चिरईगांव विकासखंड के गौराकलां प्राइमरी स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि गुरु शिष्य की परंपरा देश की संस्कृति में पवित्र रिश्ता है,शिक्षक ही देश और समाज का शिल्पकार व मार्गदर्शक होता है, वह विद्यार्थी के चरित्र क्षमता और भविष्य को आकार देता है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल आरती देवी ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है. डॉ. सर्वपल्ली अनुशासन के प्रिय थे। डॉ. सर्व पल्ली ने कहा था कि अगर शिक्षा सही तरीके से दी जाए, तो समाज की बुराईयां नष्ट हो जाएगी. गुरु शिष्य की परंपरा का निर्वहन करने के साथ छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनों को यथाशक्ति उपहार, बधाई पत्र तथा पुष्प गुच्छ देकर समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन वंदना पांडेय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अनीता सिंह ने दिया. सादिया तबस्सुम, शशिकला, अनीता सिंह, प्रमिला सिंह, शक्ति कुमारी, रीता, आशा, सोनी, रीना, त्रिलोकी नाथ सहित काफी संख्या में छात्र छात्राऐं उपस्थित थे. उधर कैंट स्थित कमलापति त्रिपाठी इंटर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान बच्चों ने शिक्षकों का सम्मान किया. कला शिक्षक आतिफ ने केक काटकर शिक्षक दिवस की शुरुआत की. उधर जीवन ज्योति हायर सेकेण्डरी इंटर कालेज में शिक्षक दिवस की खासी धूम दिखाई दी. बच्चों ने जहां टीचर्स को विश किया वहीं उपहार से भी उनका सम्मान बढ़ाया. उधर शिक्षक दिवस पर राजातालाब स्थित भारत माता इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में प्राचार्य वंश नारायण शर्मा की अगुवाई में शिक्षक दिवस मनाया गया. शर्मा ने विद्यार्थियों को जिंदगी में सफलता पाने के कई टिप्स दिए और उन्हें प्रोत्साहित भी किया कि किस तरह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत जरूरी है. इस मौके पर छात्रों ने सभी शिक्षकों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल नीलू के प्रतिनिधि राम बिलास पटेल थे. इसके पहले अतिथियों ने केक काटकर सभी शिक्षकों और छात्र, छात्राओं को शिक्षक दिवस की ढेर सारी बधाई भी दी.

ऐसे ही सेंट मेरीज जुनियर हाई स्कूल कैंटोनमेंट में टीचर्स डे का खास उत्साह देखने को मिला। यहां टीचर्स ने बच्चों को शिक्षक दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी, तो बच्चों ने पेश, रोज़ व चाकलेट देकर शिक्षक दिवस सेलिब्रेट किया। ऐसे ही आर्यन पब्लिक स्कूल, चांदपुर में शिक्षक दिवस केक काटकर बच्चों के साथ मनाया गया। टीचर्स डे पर बच्चों ने शिक्षक / शिक्षिकाओं को उपहार भेंट कर उनका सम्मान बढ़ाया। इस मौके पर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाश्रय पटेल ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश निर्माण में डा. राधाकृष्णन का योगदान भुलाया नहीं सकता है। उनकी जयंती को आज टीचर्स डे के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सुनीता पटेल, शिखा पटेल, सरिता पटेल, अंजलि भारद्वाज, मातेश्वरी पटेल, नीरज कुमार पटेल, सरोज पटेल आदि लोग उपस्थित थे। 

Imam Hussain समेत कर्बला के शहीदों का 40 वां 7 को

अर्दली बाज़ार से निकलेगा ताबूत, दुलदूल, अमारी, झूला व अलम का जुलूस 


Varanasi (dil India live). 05.09.2023. गुरुवार को देश दुनिया में इमाम हसन व इमाम हुसैन समेत कर्बला के शहीदों का 40 वां यानी चेहल्लुम मनाया जाएगा। बनारस का मशहूर चेहल्लुम का जुलूस अर्दली बाज़ार से पूरी अकीदत के साथ निकलेगा। उक्त जानकारी देते हुए आयोजक अंजुमन इमामिया के अध्यक्ष सै. ज़फर अब्बास रिज़वी, ब हसन मेंहदी कब्बन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सुबह 11 बजे मास्टर जहीर हुसैन के इमाम बारगाह में एक मजलिस होगी जिसे मौलाना गुलज़ार मौलाई खिताब करेंगे। बाद मजलिस अलम, ताबूत, दुलदुल, झूला, ऊंट पर अमारी निकलेगी, जो उल्फत बीबी हाता, सब्जी मंडी, तार गली, डिठोरी महाल के कदीमी रास्तों से होते हुए पुनः उल्फत बीबी कंपाउंड में समाप्त होगा। इससे पहले जुलूस के उल्फत बीबी कंपाउंड मुख्य द्वार पहुंचने पर एक तकरीर होगी, जिसे मौलाना तौसीफ अली इमामे जुमा अर्दली बाजार खिताब करेंगे। जुलूस के साथ-साथ शहर की मशहूर अंजुमन अंसारे हुसैनी रजिस्टर्ड, अंजुमन जादे आखरत, अंजुमन कासिमिया अब्बासिया, अंजुमन सदाये अब्बास, अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन अंसारे हुसैनिया अवामी, अंजुमन पैगामें हुसैनी, अंजुमन मकदुमिया (गाज़ीपुर) के अलावा अन्य अंजुमन नाैहा, मातम करते चलेगी। संचालन मौलाना बाकर रज़ा बलियाबी केरेंगे।

DPS Kashi ने जीता 17 वीं राज्य स्तर ताइक्वांडो प्रतियोगिता

अर्णव, सुशील व अनुराग ऋषि ने जीता स्वर्ण पदक 



Varanasi (dil India live). 05.09.2023.17 वीं राज्य  स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2 और 3 सितंबर को चौक स्टेडियम लखनऊ के लालजी टंडन बैडमिंटन हॉल में आयोजित की गई थी. डीपीएस काशी के छात्रों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. इस दौरान अर्णव सिंह, सुशील विश्वकर्मा और अनुराग ऋषि ने स्वर्ण पदक जीता. ऐसे ही सर्वज्ञ, यश नारायण और सत्यम ने रजत पदक जीता. प्रिंस तिवारी, आर्यन, अयान सिंह यादव और मयंक जायसवाल ने कांस्य पदक जीता। इस मौके पर जीत के बाद प्रिंसिपल गणेश सहाय ने राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में डीपीएस काशी टीम की शानदार सफलता पर छात्रों और कोच राशिद अहमद को बधाई दी।

सोमवार, 4 सितंबर 2023

Varanasi में बच्चों को गोद लेना होगा अब आसान

जागरूकता के अभाव में निःसंतान चाहकर भी नहीं ले पाते है 'गोद' 

दत्तक ग्रहण में सहायता के लिए जिले में जल्द खुलेगा काउंसलिंग सेटर



Varanasi (). 04.09.2023. स्वनाथ परिषद काशी के तत्वाधान में दत्तक ग्रहण और कानूनी प्रक्रिया विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन फड़नवीस भवन पंचगंगा घाट पर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डा. सुचिता चतुर्वेदी सदस्य, राज्य बाल संरक्षण आयोग ने  दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रशान्त हरतालकर ने बताया कि हमारे देश में 86 हजार से ज्यादा बच्चे बाल गृहों में रह रहे है जब जबकि तीन करोड़ से ज्यादा निःसन्तान दम्पत्ति बच्चो को गोद लेना  चाहते है फिर भी वह गोद नही ले पा रहे जिसका प्रमुख कारण जागरूकता का अभाव है। इस दिशा में काम करने कि जरुरत है ताकि बच्चे गोद लेना आसान हो जाए।

राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुचिता चतुर्वेदी ने प्रतिपालक की कानूनी प्रक्रिया के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी प्रदान किया । बाल कल्याण समिति लखनऊ की पूर्व सदस्य श्रीमती संगीता शर्माने दत्तक ग्रहण के सन्दर्भ मे समाज की भूमिका एवं कानूनी प्रक्रिया क्या है इसके सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला पटेल ने दत्तक ग्रहण के मार्गदर्शी सिद्धान्त के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। एससीपीसीआर के सदस्य ई. अशोक यादव ने  कहा कि प्रशासन हमेशा ऐसे परिवारो और बच्चों की सहायता करने के लिये तत्पर है। प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में बाल कल्याण समिति वाराणजी की अध्यक्ष स्नेहा उपाध्याय ने दत्तक ग्रहण में समिति का क्या रोल है उसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। बाल संरक्षण अधिकारी निरूपम सिंह ने स्वनाथ परिषद के प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि इस दिशा में हर सहायता प्रदान की जायेगी। स्वनाथ परिषद् काशी के संयोजक शिशिर कुमार ने आगामी कार्य योजना के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुये दत्तक ग्रहण लेने वाले पारवारो के लिये जिले मे जल्द ही काउंसलिंग सेन्टर खोलने के बारे जानकारी दी और कहा कि  एक हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया जायेगा।

खुले सत्र के दौरान प्रतिभागियो के प्रश्नो का सही जवाब प्रतिनिधियो द्वारा दिया गया। अन्त में  अखिलेश कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा सभी उपस्थितगणमान्य व्यक्तियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा०रचना अग्रवाल,  मनोज कुमार, रितिका, अम्बुजु, निरूपमा, शुभांगी, अपर्णा उपाध्याय, प्राची, नेहा शामिल रही।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...