अगहनी जुमे पर होगी देश और कौम की खुशहाली की दुआएं
![]() |
| अगहनी जुमे की नमाज की तैयारियों को लेकर बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी की बैठक में जुटे सरदार साहेबान |
Varanasi (dil India live). मोहल्ला काजी सादुल्लापूरा स्थित बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के पूर्व सरदार स्व. हाजी अब्दुल कलाम के आवास पर सालाना होने वाली अगहनी जुमें की ऐतिहासिक नामाज की तैयारी को लेकर बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के सरदार हाजी मोइनुद्दीन उर्फ़ कल्लू हाफीज की अध्यक्षता में पुरे काबीना के सदस्यों के साथ एक बैठक हुयी । बैठक में बाईसी तंजीम के सरदार हाजी मोइनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफीज ने बताया की सदियो पुरानी अगहनी जुमे की नमाज की जो ये पारम्परा है उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए आज कबीना के सभी ने ये तय किया है की इस साल अगहनी जुमे की नमाज़ की तारीख तय की गई इस साल पारंपरिक अगहनी जुमे की नमाज 8 दिसंबर को पूरानापुल के पुल्कोहना ईदगाह मे अदा की जायेगी। परंपरा के अनुसार अगहनी जूमे के नमाज के बाद दुआखानी की जायेगी जिसमें मुल्क की तरक्की, आपस में भाईचारगी बनी रहे उसके लिए खास दुआएं होती है। जो इस वक्त घर घर में बीमारी फैली है ये बीमारी खत्म हो उसके लिए दुआ की जाएगी और सभी के कारोबार में बरक्कत के लिए और सभीलोगो की परेसानिया दूर हो उसके लिए दुआखनी की जायेगी।







































.jpeg)















