रविवार, 28 फ़रवरी 2021

पहले अंतर्मन को ट्रांसफार्म करने की आवश्यकता, तभी देश होगा ट्रांसफार्म

राष्ट्रीय संगोष्ठी में जाने क्या बोले प्रो. बद्री नारायण 

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव/ प्रताप बहादुर सिंह)। सशक्त और समृद्ध हिन्दुस्तान के नए स्वप्न की ऊंची उड़ान है ट्रांसफार्मेशन की सोच, बस जरूरत है भारत को ट्रांसफार्म करने की ना कि उसे इण्डिया में परिवर्तित कर ट्रांसफार्म करने की। उक्त बातें प्रख्यात समाजशास्त्री एवं जीबी पन्त सामाजिक विज्ञान संस्थान, प्रयागराज के निदेशक प्रो. बद्री नारायण ने डीएवी पीजी काॅलेज के समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में ‘ट्रांसफार्मिंग इण्डिया-मुद्दे एवं चुनौतियाॅ‘ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता कही। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा अनुदानित संगोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए प्रो. बद्री नारायण ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का कितना भी विकास हो जाये यदि वहाॅ भेदभाव रहित समाज की स्थापना नही हो पाती तो वह राष्ट्र सही मायने में कभी भी ट्रांसफार्म नही हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत का गाॅव काफी पहले से ही आत्मनिर्भर है और सम्पूर्ण भारत लोगो का ज्ञान, रचनात्मकता, कार्य कुशलता और उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति ही भारत के आत्मनिर्भरता का मूलमंत्र है। भारत की आत्मशक्ति ही भारत को हर प्रकार के संकट से बचाने में सफल होती है। प्रो. बद्री नारायण ने नये भारत की अवधारणा तभी सफल हो पायेगी जब यहाॅ जातीय और धार्मिक आधार पर होने विवाद और भेदभाव को पूरी तरह से खत्म किया जाये। वर्तमान साइबर दुनिया में यह भेदभाव और घटने की बजाये और बढ़ा है। ऐसे में सबसे पहले स्वयं के मन को ट्रांसफार्म करने की आवश्यकता है तभी देश सही मायने में ट्रांसफार्म हो पायेगा।

संगोष्ठी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार पाण्डेय ने भी आनलाइन व्याख्यान दिया। अध्यक्षता उपाचार्य प्रो. शिव बहादुर सिंह ने किया। संचालन विभागाध्यक्ष डाॅ. विक्रमादित्य राय ने किया। रिर्पोट संयोजिका डाॅ. सुषमा मिश्रा ने प्रस्तुत किया। स्वागत डाॅ. जियाउद्दीन, डाॅ. हसन बानो एवं डाॅ. नेहा चौधरी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. सत्यगोपाल, डाॅ. ऋचारानी यादव, डाॅ. समीर कुमार पाठक, डाॅ. आनन्द सिंह, डाॅ. प्रतिभा मिश्रा, डाॅ. निधि मिश्रा, डाॅ. अनुराग पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। संगोष्ठी में देश



भर के विभिन्न शोध संस्थानों के 125 शोधार्थियों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किया गया।


मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

हम्माद मियां ने किया मुल्क में अमन की दुआएं


हम्माद मियां का ज़ोरदार खैरमखदम

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। खानदाने आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां फाज़िले बरेलवी के चश्मो चिराग़, अल्लामा मौलाना हम्माद मियां बरेलवी आज बनारस पहुँचे उनका यहाँ मुरीदों, बरेलवी मसलक के उलेमाओ व अन्य ओहदेदारानों ने ज़ोरदार खैरमखदम किया। रामाश्रय वाटिका में हाजी इमरान साहब के साहबज़ादे मोहम्मद ज़िशान के वलीमे में शिरकत करने आये हम्माद मियां ने मुल्क और कौम की बेहतरी के लिए दुआएं भी की। इस दौरान हम्माद मियां की एक झलक पाने उनसे मुसाफा करने वालो का मजमा जुटा हुआ था। इस दौरान महाफिले नात का भी एहतमाम किया गया, जिसमें नबी की शान में शायरों ने एक से एक नातिया कलाम पेश किया। इस दौरान हाजी अब्दुल रहीम, मौलाना शफीक अजमल, हाफिज सैफुल मालिक, मौलाना कमालुददीन, हाजी नासिर जमाल, हाजी रफीक, एसएम खुर्शीद, डा. साजिद, इस्तेकबाल कुरैशी, सरफराज अहमद समेत हज़ारो लोग मौजूद थे।

डाककर्मियों ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई




डाक विभाग सेवाओं को बना रहा व्यापक: पोस्टमास्टर जनरल 

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। डाक विभाग नित् नवाचार के साथ जहाँ अपनी सेवाओं को व्यापक बना रहा है, वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में डाककर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वॉरियर्स के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोरोना महामारी के बीच डाक सेवाओं ने आवश्यक सेवाओं के रूप में नित् नए आयाम रचे। उक्त उद्गार  पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 23 फरवरी को वाराणसी परिक्षेत्र के विभिन्न मंडलों के कार्यों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। 

कैंट स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में वाराणसी पूर्वी मण्डल के प्रवर अधीक्षक सुमीत कुमार गाट, पश्चिमी मंडल के डाक अधीक्षक राम मिलन, बलिया के डाक अधीक्षक संजय त्रिपाठी, गाजीपुर के डाक अधीक्षक बीके पांडेय व जौनपुर के डाक अधीक्षक पीसी तिवारी ने पोस्टमास्टर जनरल के समक्ष अपने मंडलों में डाक सेवाओं की प्रगति, विभिन्न योजनाओं और लक्ष्य प्राप्ति  पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इस दौरान विभिन्न उपमंडलों के सहायक डाक अधीक्षक व उपमंडलीय निरीक्षक भी मौजूद रहे। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस दौरान वित्तीय वर्ष के शेष माह में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। 

विभिन्न मंडलों और डाकघरों के कार्यों की समीक्षा के बाद पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोरोना के बीच 2.69 लाख नए बचत खाते, 1.52 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, 15 हजार  बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। इस दौरान 260 गाँवों को 'सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम' व 55 गाँवों को 'सम्पूर्ण बीमा ग्राम' बनाया गया। 2.63 लाख लोगों ने डाकघरों में आधार सेवाओं का लाभ उठाया। वाराणसी परिक्षेत्र में स्पीड पोस्ट से 6.54 करोड़ रुपये, व्यवसाय विकास सेवाओं से 2.32 करोड़ रुपये और बचत बैंक सेवाओं से 71 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। डाक जीवन बीमा में 21.71 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 5.37 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम जमा हुआ। 

पोस्टमास्टर जनरल  श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग पत्रों के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। सहायक निदेशक शम्भु राय ने कहा कि, फील्ड में आम जन एवं ग्राहकों से नियमित संवाद कर और  कैम्प लगाकर विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय अर्जित किया जायेगा। सहायक निदेशक प्रवीण प्रसून ने आभार ज्ञापन दिया।

Postal Department is broadening its services with innovation - Postmaster General Krishna Kumar Yadav


Postmaster General Krishna Kumar Yadav reviewed  the Postal services in various Divisions

Varanasi(dil india live). While the Department of Posts is constantly broadening its services with innovation, in the era of the global pandemic Corona, postal official did not care about their lives and played an important role as Corona Warriors. In the midst of the Corona epidemic, postal services created new dimensions as essential services. Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav expressed these views while, chaired the meeting held on 23 February to review the work of various Postal divisions of Varanasi Region.

In the Regional office at Cantt Head Post Office campus, all Divisional Heads  including Varanasi East, Varanasi West, Ghazipur, Jaunpur and Ballia gave a detailed presentation on the progress of postal services, various schemes and target achievements.  During this, Assistant Superintendent of Post Offices and Sub Divisional Inspectors of various districts were also present.

After reviewing the work of various Divisions and post offices, Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that in Varanasi Region 2.69 lakh new savings accounts, 1.52 lakh India Post Payments bank accounts, 15,000 Sukanya Samriddhi Accounts were opened in this financial year during corona period. 260 villages were covered as 'Sampoorna Sukanya Samriddhi Gram', while 55 villages as 'Sampoorna Bima Gram'.  2.63 lakh people availed Aadhaar services in post offices.  speed post services  in Varanasi Region earned a revenue of Rs 6.54 crore, business development services Rs 2.32 crore and savings bank services earned Rs 71 crore.  A total premium of Rs 21.71 crore was deposited in Postal Life Insurance and Rs 5.37 crore in Rural Postal Life Insurance during the period.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that the Department of Posts is doing all the people-oriented tasks like Savings Bank, Postal Life Insurance, Sukanya Samriddhi Account, India Post Payments Bank, Post Office Passport Seva Kendra, Aadhaar Enrollment and Updation along with the letters. He directed the Divisional heads to campaigned extensively in the remaining month of the financial year and focus on the achievement of the targets allocated in various services.

On this occasion,  Sumit Kumar Gat, Sr. Supdt. of Post Offices, Varanasi East Dn., Ram Milan, SPOs Varanasi West Dn., PC Tiwari, SPOs Jaunpur, BK Pandey, SPOs Ghazipur, Pankaj Tripathi, SPOs Ballia, Assistant Director Shambhu Rai and Praveen Prasoon were also present. All Divisional Heads said that, by regular Interaction with the public and customers in the field and setting up camps, more and more business will be earned in various fields.

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

मौलाना अबुल कलाम एक दूरंदेशी नेता थे




आज़ाद की पुण्यतिथि पर 25 शिक्षकों का सम्मान

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। जिला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) की जानिब से काजी सादुल्लाहपुरा वाराणसी स्थित पार्षद रमज़ान अली के आवास पर देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की पुण्यतिथि मनाई गयी। इस अवसर पर समाज को शिक्षा प्रदान करने वाले 25 शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा एक संगोष्ठि का भी आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने मरहूम आज़ाद के जीवन का चरित्र-चित्रण करते हुए कहा कि आज समाज को ऐसे लीडर की आवश्यकता है जो समाज को आइना दिखा सके। मरहूम कलाम साहब एक दूरंदेशी नेता थे। जिन्होने अपने जीवन मे टू-नेशन थिवरी का विरोध करते हुए कहा था कि पाकिस्तान टुकड़े-टुकड़े मे बंट जायेगा। उनकी भविष्यवाणी तब सही साबित हुयी जब बंग्लादेश, पाकिस्तान से अलग हो गया। उनका कहना था कि हमे आज़ादी भले ही देर से मिले लेकिन हिन्दु-मुस्लिम एकता नही टूटनी चाहिये। शिक्षकों में शाहिद अंसारी, अज़ीज़ अंसारी, पूनम विश्वकर्मा, सोमय्या रिफत आदि शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी का संचालन वसीम अंसारी ने किया तथा संगोष्ठी के मुख्य अतिथि उ०प्र० कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह थे। संगोष्ठी मे सर्वश्री शाकिर हुसैन, सीताराम केशरी, फसाहत हुसैन बाबू,शाहिद तौसीफ, हसन मेंहदी कब्बन सबीहुल हसन, शफक रिज़वी, जूल्फेकार अंसारी,  जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष पार्षद रमजान अली महानगर अध्यक्ष(अ०का०) पार्षद अफजाल अंसारी,सैय्यद हसन, मनीष मोरोलिया आदि लोग मौजूद थे।

आईएएस ईशा दुहन वीडीए की 48 वीं उपाध्यक्ष बनी

2014 बैच की हैं आईएएस अधिकारी 




 

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। वाराणसी विकास प्राधिकरण की  ईशा दुहन (आईएएस-2014) 48 वीं उपाध्यक्ष बनी। आज उन्होंने वीडीए पहुँच कर पदभार ग्रहण किया। विकास प्राधिकरण सचिव द्वारा उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुये उन्हें पदभार ग्रहण कराया गया तत्पश्चात अन्य अधिकारियों से उपाध्यक्ष ने परिचय प्राप्त किया। ईशा दुहन ने बी टेक किया है, का मूल निवास स्थान पंचकुला की है। तथा 2014 बैच की आईएएस अधिकारी है। 

इसके पूर्व में ईशा दुहन असि. मजिस्ट्रेट के पद पर मेरठ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर वाराणसी, मुख्य विकास अधिकारी के पद पर बुलंदशहर व मेरठ में कार्य कर चुकी हैं। पदभार ग्रहण करने एवं उच्चाधिकारियों का परिचय प्राप्त करने के पश्चात उपाध्यक्ष द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय का वृहद निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों में पटल पर उपस्थित कार्मिकों का परिचय प्राप्त करते हुये उनके द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों के विषय में संक्षेप में जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के दौरान द्वारा कार्यालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष बल देते हुये कोरोना से बचाव के लए जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किए जाने को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष द्वारा प्राधिकरण कार्यालय प्रांगण में वृहद बिल्डिंग प्लान एवं फ्लोर प्लान बनवा कर लगवाने को निर्देशित किया गया ताकि आगंतुकों को प्राधिकरण में विभिन्न अनुभागों एवं स्थलों के विषय में आसानी से सूचना प्राप्त हो सके। इसके साथ साथ यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक अलमारी के ऊपर उसके अंदर रखी गयी पत्रावलियों एवं पंजिकाओं को सूचीबद्ध करते हुये सूची चस्पा किया जाये।

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

ख्वाजा मेरे ख्वाजा.... की सदाओं से गूंजा सारा जहां





अजमेर से लेकर काशी तक में मना उर्से गरीब नवाज़

अजमेर (दिल इंडिया लाइव)। हिन्दल वली सरकार ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी (गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह) का उर्स देश दुनिया में समाचार लिखे जाने तक अकीदत के साथ मनाया जा रहा था। सरकार गरीब नवाज़ की छठी मुबारक होने की वजह से अजमेर से लेकर काशी तक एक ही सदाएं, ख्वाज़ा मेरे ख्वाज़ा... बुलंद हो रही थी। सुबह से ही घरों में फातेहा का जो दौर शुरु हुआ वो देर रात तक जारी रहा। अजमेर की दरगाह से लेकर काशी की मसिजदों और दरगाहों तक में ख्वाज़ा की तकरीर, कुल शरीफ व कलाम गूंज रहा था।

यूं तो दरगाह हजरत ख्वाज़ा गरीब नवाज़ पर हर साल उर्स मनाया जाता है, जो लोग उर्स में अजमेर नहीं पहुँच पाते वो जहाँ होते हैं वहीं से ख्वाज़ा को याद करते हैं, उनका उर्स मनाते हैं।इस बार भी मुख्य उर्स ख्वाज़ा की छठी पर अजमेर में जहां चादर गागर चढ़ाने वालों की होड थी वहीं बनारस में जगह जगह स्टाल लगाकर ख्वाज़ा का तबर्रुक लोगों में तकसीम करने की चाहत सड़को से लेकर गालियों तक में दिखाई दी। 

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

जेल में भी अब हो रहा कैदियों का आधार संशोधन


डाक विभाग ने सेंट्रल जेल में 237 कैदियों का किया आधार अपडेट


वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। अब जेल में बंद कैदियों को आधार में संशोधन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्यों कि डाक विभाग द्वारा जेल में बंद कैदियों का भी आधार अपडेट किया जा रहा है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर कैंट प्रधान डाकघर, वाराणसी के डाककर्मियों ने शिवपुर स्थित  केंद्रीय कारागार,  वाराणसी में विशेष कैम्प करके कैदियों के आधार अपडेशन का कार्य किया गया। 

दरअसल कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक ने डाक विभाग से अनुरोध किया था, जिसके आधार पर  पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इसकी स्वीकृति दी। वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर राम मिलन ने बताया कि इस दौरान 237 कैदियों का आधार अपडेट किया गया। इससे जहाँ कैदियों को सहूलियत हुई, वहीं जेल प्रशासन को भी सुविधा मिली।

गौरतलब है कि वाराणसी परिक्षेत्र में जबसे श्री कृष्ण कुमार यादव ने पोस्टमास्टर जनरल का पदभार संभाला है, तबसे डाक सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार और इससे लोगों को जोड़ने पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आधार नामांकन व अपडेशन को लेकर हर मंडल में समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को सहूलियत दी जा रही है। वाराणसी परिक्षेत्र में कुल 136 आधार किट्स में से 132 सक्रिय हैं, जोकि 97 प्रतिशत के साथ पूरे उत्तर प्रदेश परिमंडल में द्वितीय स्थान पर है।

सहायक निदेशक शम्भु राय ने बताया कि, पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की पहल पर वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में विशेष अभियान चलाकर इस साल जनवरी से 13 फरवरी तक 71,000 से ज्यादा लोगों का आधार इनरोलमेंट व अपडेशन का कार्य किया जा चुका है।  इसमें 27,000 लोगों ने नया आधार बनवाया और 44,000 से ज्यादा लोगों ने आधार में संशोधन कराया।

डाकघरों में निःशुल्क बनते हैं आधार कार्ड

डाकघरों में नया आधार पूर्णतया नि:शुल्क बनाया जाता है। सिर्फ पुराने आधार में संशोधन हेतु ही शुल्क लगता है। इसमें डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) हेतु ₹50/- और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) हेतु ₹100/- शुल्क देना होता हैI

2021 urs khwaja gharib nawaz

कायम है जिसका जलवा हिन्दल वली गरीब नवाज़ 

अजमेर (दिल इंडिया लाइव)। अजमेर में हिन्दल वली सरकार ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज़ का उर्स अपने शबाब पर है। हालांकि कि मुख्य उर्स सरकार की छठी मुबारक कल अकीदत के साथ मनायी जायेगी। देश दुनिया के कोने कोने से जायरीन के अजमेर पहुँचने का दौर जारी है।

यूं तो दरगाह हजरत ख्वाज़ा गरीब नवाज़ पर हर साल उर्स मनाया जाता है, जो लोग उर्स में अजमेर नहीं पहुँच पाते वो जहाँ होते हैं वहीं से ख्वाज़ा को याद करते हैं, उनका उर्स मनाते हैं।इस बार भी मुख्य उर्स की तैयारियां तेज हैं। जनजीवन सामान्य हो रहा है,  इस साल अजमेर में ख्वाजा की दरगाह पर 809 वां उर्स मनाया जा रहा है।

पीएम ने भी भेजी है चादर

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बार उर्स ख्वाजा में अकीदत की चादर भिजवाई है। पीएम मोदी ने पिछले दिनों ट्वीट कर यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक तस्वीर भी ट्वीट की है। तस्वीर में पीएम मोदी के साथ अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी नकवी को चादर सौंपते नजर आ रहे हैं।

सातवीं बार भेजी है चादर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख्वाजा की दरगाह पर चढ़ाने के लिए सातवीं बार चादर भिजवाई है। केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ही उनकी चादर लेकर चढ़ाने अजमेर जाते हैं। पता हो कि ख्वाजा साहब की दरगाह के सज्जादानशीन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती के साथ ही कई प्रमुख लोगों ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी थी। चिश्ती ने तब पीएम से मुलाकात को खुशनुमा बताते हुए यह परंपरा शुरू करने के लिए पीएम की तारीफ की थी।

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

उत्पीड़न व एफआईआर वापस नही हुई तो पुन:आन्दोलन की चेतावनी


सीडीओ के आश्वासन पर सचिवों का कार्य बहिष्कार खत्म

ग़ाज़ीपुर (दिल इंडिया लाइव/हिमांशु राय)। जिलाधिकारी के प्रभावी हस्तक्षेप व उनके द्वारा विवादित  मामले की पुन: जाँच कराने हेतू मुख्य विकास अधिकारी को नामित करने के आश्वासन पर ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति द्वारा पिछ्ले दो दिनो से समस्त विकास खण्डो पर चल रहा कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन एक सप्ताह के लिये स्थगित हो गया। गौरतलब है कि सचिव डीपीआरओ के दमनात्मक कार्यवाही से क्षुब्ध हो कर 15 फरवरी से गाज़ीपुर के समस्त विकास खण्डो पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे के आन्दोलन को समर्थन की घोषणा से आन्दोलन व्यापक हो चला था। वहीं सीडीओ ने समन्वय समिति के लोगों से द्विपक्षीय वार्ता कर अनुरोध किया कि  जिलाधिकारी मुख्यालय से बाहर हैं  दो दिन के लिये आन्दोलन को स्थगित करें, समिति के अध्यक्ष द्वय ओम प्रकाश यादव  व सुर्य्भानु राय ने आग्रह को स्वीकार करते हुए आन्दोलन को एक सप्ताह के लिये स्थगित करने पर विचार का आश्वासन दिया। आज समन्वय समिति के कोर कमेटी की बैठक सदर ब्लाक के धरना स्थल पर आयोजित कर आन्दोलन को एक सप्ताह के लिये स्थगित करने की घोषणा की। 

परिषद  के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे ने कहा की यदि जिला प्रशासन द्वारा वादा खिलाफी की गई तो आन्दोलन को पुन प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर बैज नाथ तिवारी, पवन पाण्डेय, कंचन जायसवाल, अनिल यादव, विनीत राय, शशी राय, संजय यादव, विजय खरवार आदि धरना स्थल पर शामिल रहे।

2021 Ash Wednesday : आज से शुरु होगा मसीही रोज़ा

माथे पर राख लगा रखेंगे क्रिश्चियन उपवास

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। देश दुनिया में आज से महाउपवास काल की शुरुआत हो रही है। महा उपवास इसे इसलिए कहा जाता है क्यों कि इस दौरान प्रभु यीशु के दुखभोग काल की याद में मसीही चालीस दिन उपवास या रोज़ा रखते हैं। इसे चालीसा भी कहा जाता है। आज शाम में वाराणसी के सेंट मेरीज़ महागिरजा समेत तमाम छोटे बड़े चर्च व गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा होगी। प्रार्थना सभा के दौरान माथे पर राख लगाकर मसीही महाउपवास काल की शुरुआत करेंगे। 

ईसाई वर्ग के लिए महत्वपूर्ण दिन

राख बुधवार ईसाई समुदाय का वो पवित्र दिन होता है। जिस दिन माथे पर पवित्र राख लगाकर मसीही चालीस दिनी महाउपवास की शुरुवात करते हैं। प्रभु यीशु के प्रति मसीही अपनी आस्था दिखाते हैं। पादरी आदित्य कुमार कहते है कि ऐश वेडनेसडे ईसाई वर्ग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है। ऐश वेडनेसडे से लेंट काल की शुरुआत होती हैं। यह पूरा समय ही आत्म मंथन का होता है, इस चालीस दिन को मसीही प्रभु यीशु के नाम कर देते है, प्रभु की आराधना, गुप्त दान आम हो जाता है।
राख बुधवार के दिन कैथलिक ईसाई पवित्र राख से माथे पर क्रूस का निशान बनाते हुए ईसा मसीह को याद करते हैं। इस दौरान पुरोहित माथे पर राख लगाते हुए लोगों को याद दिलाते है कि तुम मिट्टी हो और मिट्टी में मिल जाओगे। इसके साथ लोगों को अंहकार छोड़कर अच्छी सीख दी जाती है। 

28 को पाम संडे, 2 अप्रैल को गुड फ़्राई डे


17 Feb. 2021 : Ash Wednesday

28 March 2021 : Palm Sunday

01 April 2021 : Maundy Thursday

02 April 2021 : Good Friday

03 April 2021 : Holy Saturday

04 April 2021 : Easter Sunday

गाज़ीपुर को हरा कर वाराणसी चैंपियन




सिद्धार्थ महाविद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

गाजीपुर (दिल इंडिया लाइव)। खाकी बाबा सिद्धार्थ महाविद्यालय के परिसर में आज कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। क्षेत्रीय नागरिकों के साथ विशिष्ट जन की भारी भीड़ रही। पूरी कबड्डी प्रतियोगिता बड़ी शालीनता और अनुशासन के साथ संपन्न हुई।

    कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि श्री मन्नू सिंह एवं उनके पुत्र राहुल राज सिंह रहे। समापन समारोह के अध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संरक्षक संयोजक नीलू सिंह थे।

      इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सम्मानित 13 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। फ़ाइनल मुकाबला गाजीपुर एवं वाराणसी के बीच हुआ। वाराणसी की टीम चैंपियन रही।

    कार्यक्रम के आयोजक खाकी बाबा सिद्धार्थ महाविद्यालय यूसुफपुर खंडवा गाजीपुर के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने अतिथियों का बड़ी स्वागत किया एवं खिलाड़ियों उनके कोचों अधिकारियों को कोई भी परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा। प्रतियोगिता में मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी के प्रधानाचार्य पारस राय ने भी उपस्थित दर्ज कराई एवं ग्राउंड पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रबंधक उदय प्रताप यादव, राहुल यादव. सचिन यादव. नरेन्द्र मौर्य. श्री रविंद्र यादव , श्री शिव प्रताप सिंह विष्णु, अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। ऋषिकेश दुबे, अमित सिंह डिंपू, रिंकू सिंह, उमेश सिंह मनिहारी, श्री मोती यादव, श्री राजेश यादव बुल्लू, संजय, जय राम, श्री अजय यादव, श्रीमान अरुण सिंह, पंकज यादव, उमेश सिंह,श्री सीताराम कुशवाहा आदि लोगों ने कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका अदा की।

रविवार, 14 फ़रवरी 2021

शामायली फातेमा की दोनों किडनियां खराब, फिर भी नहीं हो रहा इलाज

पीएम मेादी की काशी में कैसे बचेगी गरीब की बेटी

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। बनारस का नई सड़क इलाका देश भर में अपनी जिन्दादिली के लिए मशहूर है। वो और बात है कि यहाँ एक ऐसी माँ भी रहती है जो मोटी रकम न होने की वजह से अपनी बेटी की जिंदगी तिल तिल खत्म होते देखने को मजबूर है, मगर उसकी मदद राजनेता से लेकर सीएम, पीएम किसी ने नहीं की। हम बात कर रहे हैं नई सड़क की रहने वाली शाज़िया बेगम की। शाज़िया के शौहर का इंतेकाल हो चुका है। उनकी मौत के सदमे से शाज़िया अभी उभर भी नहीं पायी थी उनकी बेटी शामायली फातेमा की दोनों किडनियां खराब हो गयी। छूटपूट मदद से भी जब काम नहीं बना तो शाज़िया ने अपनी बेटी के इलाज के लिए जून में अपने शहर बनारस के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगायी थी, मगर इतना लम्बा अर्सा बीतने के बाद भी अब तक किसी ने कोई मदद नहीं की। इससे शाज़िया को गहरा धक्का लगा। अपनी बेटी को ज़िंदगी और मौत के बीच झूलते देख शाज़िया का परेशान होना स्वाभाविक है। लाकड़ाउन में तमाम लोगों की मदद करने वाले हरदिल अज़ीज फिल्म अभिनेता सोनू सूद से बनारस की इस मां ने गुहार लगायी है। 

शाज़िया कहती है कि हम गरीब है। शामायली के अब्बू थे तब तक हमें कोई परेशानी नहीं थी। उनके इंतेकाल ने हमें तोड़ दिया।

ऐसे टूटा दुख का पहाड़

शाज़िया बताती हैं कि शौहर के इंतेकाल के बाद एक दिन शामायली की तबीयत अचानक खराब हो गयी। डॉक्टर ने जब टेस्ट करवाया तो पता चला की उसकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। इस पर हम उसे कबीरचौरा ले गए जहां सामाजिक कार्यकर्ता डा. गुफरान जावेद ने लोगों की मदद से उसका इलाज शुरू कराया, लेकिन कुछ ही दिन में उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया पर कोरोना काल आते ही सब कुछ ख़त्म होता नज़र आ रहा था। मगर डॉ राम गोपाल के निर्देशन में उसका फिर इलाज शुरू हुआ लेकिन कोरोना ने डॉक्‍टर साहब को भी छीन लिया। अब तो सारी आस ही खत्म हो गई है। रब के सिवाय अब कोई आसरा नहीं है। दिन रात रब से दुआ करती हूँ, मौला तू ही कोई करिश्मा कर दे, मेरी बेटी की ज़िन्दगी बचा दे। डा. गुफरान कहते हैं, वो कोशिश में हैं कि इलाज के लिए कुछ लोगों को तैयार करें ताकि एक गरीब की बेटी की जान बचायी जा सके। 

बहरहाल अब तो समय ही बतायेगा कि शमायली कि जिंदगी कैसे बचेगी? गरीब की बेटी की जान बचाने के लिए कोई बड़ी पहल हो भी पायेगी या नहीं?


दलित महिलाए सबसे ज्यादा उत्पीड़न का शिकार - डाॅ. अनीता

व्याख्यान श्रृंखला ‘दलित महिलाएं और सामाजिक हिंसा, में बोली अनीता

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव/बहादुर सिंह)। प्रख्यात दलित विचारक एवं दलित लेखक संघ, नई दिल्ली की अध्यक्ष डाॅ. अनीता भारती ने कहा कि दलित महिलाए समाज में सबसे ज्यादा हिंसा का सामना करती है। समाज में तो वे उपेक्षित है ही, परिवार में भी उन्हें उत्पीड़न झेलना पड़ता है। वे डीएवी पीजी काॅलेज के आईक्यूएसी के तत्वावधान में ग्रीवांस एण्ड रिड्रेसल कमेटी द्वारा आयोजित व्याख्यान श्रृंखला में ‘दलित महिलाए और सामाजिक हिंसा‘ विषय पर आयोजित आॅनलाइन कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोल रही थी। डाॅ. अनीता ने कहा कि आजादी के सत्तर साल बाद भी ग्रामीण इलाकों में दलित, आदिवासी महिलाएॅ अंधविश्वास के नाम पर डायन और अपशकुनी बता कर मार दी जाती है। उन्होंने कहा कि समाज दलितों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित है और लोगों में संवेदनशीलता की भी कमी दिख रही है, इसी संवेदनशीलता को बढ़ाने की आवश्यकता है, तभी दलित महिलाएॅ भी समाज में बराबरी का हक पा सकेंगी। उन्हें भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना होगा तभी उनका मानसिक विकास भी हो सकेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के उप प्राचार्य डाॅ. शिव बहादुर सिंह ने कहा कि भारतीय समाज अनेक प्रकार की विविधताओं से भरा हुआ है, जिसमंे दलित महिलाएॅ समाज के सबसे नीचले पायदान पर मिलती है। उनके उत्पीड़न में समाज के हर वर्ग की बराबर की भूमिका है। कार्यक्रम का संयोजन समन्वयक डाॅ. ऋचारानी यादव ने किया। संचालन डाॅ. मीनू लाकड़ा एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. पारूल जैन ने दिया। इस अवसर पर स्वाति नंदा, ओम प्रकाश कुमार, हसन बानो, सीमा कुमारी, साक्षी चौधरी सहित महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के अध्यापक एवं छात्र - छात्राएॅ जुड़े रहे।

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

अल्पसंख्यक कांग्रेस में इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

सैयद शफ़क़ रिजवी प्रदेश महासचिव बनाये गये

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव/मो.रिज़वान)। अखिल भारतीय


कांग्रेस कमेटी के महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक नदीम जावेद की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने आज वाराणसी के दरगाह फातमान लल्लापुरा के मुतवल्ली सैयद शफ़क़ अब्बास रिजवी को प्रदेश महासचिव जुल्फिकार अहमद को प्रदेश सचिव पार्षद रमजान अली को जिला अध्यक्ष पार्षद अफजाल अंसारी को महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। बताते चलें कि इस तरह वाराणसी से अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कमेटी में नवनियुक्त पदाधिकारियों के अलावा हसन मेहंदी कब्बन प्रदेश महासचिव, हिफाजत हुसैन प्रदेश महासचिव, तौफीक कुरेशी प्रदेश सचिव स्वाले अंसारी प्रदेश सचिव है। एक प्रदेश उपाध्यक्ष तीन प्रदेश महासचिव तीन सचिव सहित कुल 7 पदाधिकारी प्रदेश  है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के  मनोनयन पर पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा पूर्व विधायक अजय राय जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर पटेल महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, अल्पसंख्यक कांग्रेस केप्रदेश महासचिव हसन मेहंदी अल्फा क्या कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वाराणसी प्रभारी शाहिद तौसीफ सहित तमाम कांग्रेस जनों ने बधाई दी ।

विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव का बजा बिगुल

इस बार नामांकन होगा आनलाइन

16 को नामांकन, 25 फरवरी को होगा मतदान

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव 25 फरवरी को होंने जा रहा है। इस बार खास यह है कि नामांकन आनलाइन होगा। अगले दिन हार्ड कापी जमा करना होगा।
छात्रसंघ चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. केएस जायसवाल ने चुनाव की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी। चुनावों की तारीख घोषित होते ही छात्र गुटों की सक्रियता बढ़ गई। उधर प्रो.जायसवाल ने बताया कि प्रशासन की ओर से जारी शर्तों का पालन नहीं करने पर चुनाव निरस्त किए जा सकते हैं। चुनाव के लिए ऑनलाइन नामांकन 16 फरवरी को होंगे। 17 फरवरी को उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी जमा करनी होंगी। वैध प्रत्याशियों की सूची 17 को शाम में जारी होगी। उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को नाम वापसी और वैध प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित होगी। 25 फरवरी को मतदान और उसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव की सभी गतिविधियां परिसर के अंदर संचालित होंगी। परिसर के बाहर प्रचार करने वालों को उम्मीदवारी निरस्त करने के साथ ही निष्कासन की कार्यवाही की जाएगी।

औवेसी की अब पूर्वांचल पर नज़र



परवेज़ कादिर को बनाया एआईआईएम का प्रदेेश सचिव 

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसिलमीन (एआईआईएम) प्रमुख असदुउददीन औवेसी ने यूपी में अपने संगठन को मज़बूती देना शुरु कर दिया है। यहां दमतोड़ रहे संगठन को यूपी में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बनारस के प्रमुख मुसिलम नेता आलमीन क्रांति दल के अध्यक्ष परवेज कादिर खां अपने समर्थको के साथ मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसिलमीन  (एआईआईएम) में शामिल हो गये। उन्होने आलमीन क्राति दल का मजलिस में पहले ही विलय करा दिया है। आज राष्द्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन औवेसी की संतुति पर प्रदेश सचिव पद पर परवेज कादिर खां की नियुकित की गई है। उनका मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने किया है। माना जा रहा है कि परवेज़ कादिर खां के आने से एआईआईएम को पूर्वी यूपी खासकर पीएम के संसदीय क्षेत्र में नई ऊर्जा मिलेगी।

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

यूपी में पंचायत चुनाव का बजा बिगुल

आरक्षण अधिसूचना की गई जारी

लखनऊ (दिल इंडिया लाइव/हिमांशु राय)। यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण नियमावली जारी कर दी गई है। इसके बाद अब आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। अपर मुख्य सचिव मनाेज कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में सभी जिलाधिकारियों को कहा गया है कि नियमावली के अनुसार, पंचायतों में आरक्षण चक्रानुक्रम रीति से ही होगा लेकिन जहां तक हो सके, पूर्ववर्ती निर्वाचनों अर्थात सामान्य निर्वाचन वर्ष 1995, 2000, 2010 और वर्ष 2015 में अनुसूचित जनजातियों को आवंटित जिला पंचायतें अनुसूचित जनजातियों को आवंटित नहीं की जाएगी और अनुसूचित जातियों को आवंटित जिला पंचायतें अनुसूचित जातियों को आवंटित नहीं की जाएंगी। इसी तरह पिछड़े वर्गों को आवंटित जिला पंचायतें पिछड़े वर्गों को आवंटित नहीं की जाएंगी। पंचायत चुनाव में कोई भी पंचायत जातिगत आरक्षण से वंचित नहीं रहेगी। अब तक चक्रानुक्रम आरक्षण से ऐसी कई पंचायतें बची रह गईं, जिन्हें ना ओबीसी के लिए आरक्षित किया जा सका और न ही अनुसूचित जाति के लिए। ऐसे में इस बार आरक्षण प्रक्रिया लागू करने के लिए चक्रानुक्रम के तहत नया फार्मूला अपनाया जाएगा। खास बात यह है कि वर्ष 1995 से अब तक के 5 चुनावों में जो पंचायतें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होती रहीं और ओबीसी के आरक्षण से वंचित रह गई, वहां ओबीसी का आरक्षण होगा लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा निगाहें जिला पंचायत परिषद अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर लगी हुई है। बता दें कि इस बार उप्र के सभी 75 जिलों में एक साथ पंचायतों के वार्डों के आरक्षण की नीति लागू होगी। वर्ष 1995 में पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था और उसमें आरक्षण के प्रावधान लागू किए गए थे लेकिन तब से अब तक हुए पांच पंचायत चुनावों में जिले के कई ग्राम पंचायतें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत अध्यक्ष के पद आरक्षित होने से वंचित रह गए। ऐसे में इस बार जिला पंचायत परिषद के सभी 20 वार्डों, ग्राम प्रधान के 244 , क्षेत्र पंचायत के 505 और वार्ड सदस्य के 3322 पदों के आरक्षण में चक्रानुक्रम फार्मूला अपनाया जाएगा। पहले यह देखा जाए कि वर्ष 1995 से अब तक के पांच चुनावों में कौन सी पंचायतें अनुसूचित जाति (एससी) व अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित नहीं हो पाई हैं और इन पंचायतों में इस बार प्राथमिकता के आधार पर आरक्षण लागू किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेन्द्र का कहना है कि इस नए फैसले से अब वह पंचायतें जो पहले एससी के लिए आरक्षित होती रहीं और ओबीसी के आरक्षण से वंचित रह गईं, वहां ओबीसी का आरक्षण होगा और इसी तरह जो पंचायतें अब तक ओबीसी के लिए आरक्षित होती रही हैं वह अब एससी के लिए आरक्षित होंगी।

अनाथ बच्चों से प्रियंका गांधी ने किया संवाद



प्रियंका गांधी ने मौनी

अमावस्या पर लगाई डुबकी

प्रयागराज (दिल इंडिया लाइव) कांग्रेस की राष्द्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को प्रयागराज पहुंचीं। आनंद भवन स्थित अनाथालय में प्रियंका गांधी ने बच्चों से संवाद किया और बच्चों का हाल जाना। प्रियंका गांधी ने नैनी स्थित अरैल घाट पर मौनी अमावस्या पर गंगा में डुबकी लगाई और स्नान के बाद पूजा-अर्चना की। उन्होंने द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से मिलकर विभिन्न मुददो पर बातचीत की।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका पैतृक निवास स्वराज भवन पहुंचीं। उनके साथ उनके दोनों बच्चे भी थें। उन्होंने बताया कि गंगा स्नान के बाद कांग्रेस महासचिव मनकामेश्वर मंदिर के लिए प्रस्थान की, जहां उन्होंने द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से भेंट करने के बाद प्रियंका गांधी ने संवाददाताओं को बताया कि आज यहां आकर बहुत खुशी हुई क्योंकि शंकराचार्य और हमारे परिवार के बीच बहुत पुराना रिश्ता है। मैं हमेशा उनके संपर्क में रहती हूं और आज उनसे मिलने का मौका मिला। उनसे मिलकर खुशी होना स्वाभाविक है। 

कांग्रेसी पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय

विद्युत कर्मी की मौत पर मुआवजे की उठी मांग 



वाराणसी (दिल इंडिया लाइव/नवीन कुमार दुबे)। विद्युत विभाग में संविदा कर्मी की पिछले दिनों हुई मौत के मामले में आज कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी आपूर्ति नलिनी सिंह से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए मृत्तक के परिजनों को मुआवज़ा देने की मांग की। 32 वर्षीय रोहित बिंद शिवपुरवा नगर निगम के पास पोल पर फाल्ट ठीक कर रहा था। विभाग की घोर लापरवाही के कारण अचानक बिजली चालू कर दी गई जिससे रोहित पोल पर ही लटक गया। मृतक परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसके 3 छोटे छोटे बच्चे है। प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस जनों ने मृतक परिवार को 25 लाख मुआवाजा व विधवा को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल में सेवादल, अल्पसंख्यक कांग्रेस, युवा कांग्रेस सहित महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, महानगर उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव हसन मेंहदी कब्बन, मनीष चौबे,ओम प्रकाश ओझा, मनीष मर्तोलिया, पार्षद विनय शादेजा, बबलू बिंद, आशीष पाठक, रोहित दुबे, विनीत चौबे, किशन यादव आदि मौजूद थे।

Ash Wednesday संग शुरु होगा 40 दिन का ईसाई रोज़ा

Ash Wednesday :

क्यों मनाया जाता है यहां जाने

17 फरवरी से इस बार महाउपवास होगा शुरु

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। ऐश वेडनेस डे संग 40 दिन का ईसाई रोज़ा 17 फरवरी बुधवार से इस बार शुरु होगा। विश्व भर के ईसाई ऐश वेडनेसडे से 40 दिन के उपवास की शुरुआत करते हैं। ऐश वेडनेसडे यानी राख बुधवार प्रभु यीशु के दुख भोग के रुप में मनाया जाता है। इन 40 दिनों तक ईसाई वर्ग भगवान से प्रार्थना करते हैं। लेंड के पवित्र समय के दौरान लोग प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हैं। ईसा मसीह ने 40 दिन का व्रत रखा था, उनके 40 दिन के व्रत को त्याग, बलिदान के रुप में मनाया जाता है। इन 40 दिनों में मसीही समुदाय ईसा मसीह द्वारा क्रूस पर दिये बलिदान को याद किया जाता है। इसका मकसद भगवान पर भरोसा करना होता है। लेंट को त्याग और मंथन के रुप में जाना जाता है। इस दौरान मसीही अहंकार को दूर करते हुए जहां पुण्य कार्यों में लगे रहते है वही महाउपवास काल के दौरान गुप्त दान भी खूब किया जाता है।

क्या है ऐश वेडनेस डे

ऐश वेडनेसडे ईसाई समुदाय का वो पवित्र दिन होता है। जिस दिन माथे पर पवित्र राख लगाकर मसीही चालीस दिनी महाउपवास की शुरुवात करते हैं। प्रभु यीशु के प्रति मसीही अपनी आस्था दिखाते हैं। पादरी आदित्य कुमार कहते है कि ऐश वेडनेसडे ईसाई वर्ग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है। ऐश वेडनेसडे से लेंट काल की शुरुआत होती हैं। यह पूरा समय ही आत्म मंथन का होता है, इस चालीस दिन को मसीही प्रभु यीशु के नाम कर देते है, प्रभु की आराधना, गुप्त दान आम हो जाता है।

मिट्टी में मिल जाओगे

राख बुधवार के दिन कैथलिक ईसाई पवित्र राख से माथे पर क्रूस का निशान बनाते हुए ईसा मसीह को याद करते हैं। इस दौरान पुरोहित माथे पर राख लगाते हुए लोगों को याद दिलाते है कि तुम मिट्टी हो और मिट्टी में मिल जाओगे। इसके साथ लोगों को अंहकार छोड़कर अच्छी सीख दी जाती है। 

28 को पाम संडे, 2 अप्रैल को गुड फ़्राई डे


17 Feb. 2021 : Ash Wednesday

28 March 2021 : Palm Sunday

01 April 2021 : Maundy Thursday

02 April 2021 : Good Friday

03 April 2021 : Holy Saturday

04 April 2021 : Easter Sunday

बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

25 वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का हुआ आगाज़





केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जुटे दिग्गज खिलाड़ी

लखनऊ(दिल इंडिया लाइव)। 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का 9 फरवरी, 2021 को लखनऊ के केडी सिंह बाबू  स्टेडियम में शुभारम्भ किया गया। इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि श्री रुद्र प्रताप सिंह, पूर्व सदस्य भारतीय क्रिकेट टीम ने शिरकत कर सभी प्रतिभागियों और खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विभिन्न डाक परिक्षेत्रों के पोस्टमास्टर जनरल सर्वश्री एस के स्वाइन आकाशदीप चक्रवर्ती विनोद कुमार वर्मा, संजय सिंह, कृष्ण कुमार यादव, महाप्रबंधक वित्त आर के वर्मा मंचासीन रहे। कार्यक्रम के आरम्भ में विभिन्न परिमण्डलों की टीम ने मार्च पास्ट किया और चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। मेजबान उत्तर प्रदेश कैरम टीम के कप्तान मोहम्मद ओवैस ने सभी टीमों को शपथ दिलाई। इस प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 144 कैरम खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनके बीच 13 फरवरी तक टीम और वैयक्तिक स्तर पर कुल 425 मैच खेले जायेंगे। प्रथम दिन कुल 93 मैच खेले गए। 

इस अवसर पर चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि कैरम का खेल जीवन के कई सबक सिखाता है। टीम भावना और अनुशासन के साथ किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। खिलाड़ियों को अंतिम समय तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश में इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता के आयोजन पर ख़ुशी भी जताई।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य श्री रूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम से मेरा आत्मीय नाता रहा है क्योंकि अपने गृह जनपद रायबरेली से लखनऊ पहली बार इसी स्टेडियम में आया था। उन्होंने डाक विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से श्रेष्ठ खिलाड़ी आगे आएंगे। अनुशासन सिर्फ खेल मैदान पर ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन में भी होना चाहिये।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण इलाहाबाद परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री सुवेंदु कुमार स्वाइन और आभार ज्ञापन वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किया।

 इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएँ शाहनवाज़ अख्तर, सुनील कुमार, सतर्कता अधिकारी शशि कुमार उत्तम, प्रवर डाक अधीक्षक आलोक ओझा, चीफ पोस्टमास्टर आर. एन. यादव, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एजीएम अविनाश सिन्हा स्मृति श्रीवास्तव, सहायक निदेशक खेल एवं कल्याण विनीत कुमार शुक्ला, खेल विकास अधिकारी नुपुर सिंह सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी व खिलाड़ी उपस्थित थे।

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

मुफ्ती-ए-बनारस अहले सुन्नत प्यारे मियां का कानपुर में एक्सीडेंट

खानकाह शक्कर तालाब के हैं सज्जादानशीं

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। कानपुर के पास, राजस्थान से आते समय, खानकाह शक्कर तालाब के सज्जादानशी, मुफ्ती-ए-बनारस अहले सुन्नत, प्यारे मियां का एक्सीडेंट होने की खबर आ रही है। मुफ़्ती मोइनुद्दीन अहमद फ़ारूक़ी, प्यारे मियाँ और उनके साहबज़ादे हज़रत ताबिश मियाँ और कुछ अन्य जो हज़रत के साथ कार में थे। इस कार दुर्घटना में घायल हो गए। उन्हें कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह खबर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। सभी से दुआ की अपील खबर में की गई है।

सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

बैग पाकर खुशी से उछल पड़े बच्चे


स्कूल खुलने से पहले ही मिला बच्चो को बस्ता

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव/नवीन कुमार दुबे)। विकास खंड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय गौराकला में सोमवार को छात्र एवं छात्राओं को निःशुल्क बैग वितरित किया गया, स्कूल खुलने के पहले ही बैग पाकर बच्चे खुशी से उछल पड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल आरती देवी ने व संचालन श्रीमती अनीता सिंह ने किया।

      बैग वितरित करते हुए मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्री अनिल कुमार मौर्य एडवोकेट ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय गौराकलां मैं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है हमने देखा कि सभी अध्यापक खुशी से नवाचार के जरिए शिक्षण कार्य करते हैं, कोरोना कॉल में भी मेरा घर मेरा स्कूल के जरिए बच्चों को शिक्षा दी जा रही है,बच्चों से कहा कि स्कूल खुलते ही समय से आप सभी लोग नहा धोकर साफ सफाई के साथ विद्यालय आएंगे,शासन के आदेशानुसार 1 मार्च से विद्यालय खुल जाएगा।

        इस अवसर पर "अटेवा" पेंशन बचाओ मंच के जिला सह संयोजक एहतेशामुल हक ने कहा कि सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं सभी बच्चों को निशुल्क पुस्तक निशुल्क ड्रेस निशुल्क बैग निशुल्क स्वेटर और निशुल्क जूता व मोजा उपलब्ध कराया गया है, विद्यालयों का कायाकल्प के जरिए चमका दिया गया है, अब सिर्फ स्कूल खुलने का इंतजार है। अध्यक्षीय संबोधन में प्रिंसिपल श्रीमती आरती देवी ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों का पूरा पूरा ध्यान दें और अध्यापकों द्वारा जो गृहकार्य दिया जाता है उसको पूरा कराने का प्रयास करें, बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इन को आगे बढ़ाना और शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है।

       निशुल्क बैग वितरण के अवसर पर प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनीता देवी, प्रिंसिपल आरती देवी, एहतेशामुल हक,अनीता सिंह,सादिया तबस्सुम,शशि कला,शक्ति कुमारी,प्रमिला सिंह,संजय,सोनी,रीता,आशा,प्रेम इत्यादि मौजूद थे।

प्रेम, भाईचारा और सौहार्द्र की गौरवशाली परम्परा का देश है भारत : डॉ. मोहम्मद आरिफ



कार्यशाला में जन अधिकारों के प्रति सचेत रहने पर ज़ोर  

पंचायती चुनावों में युवा अपनी भूमिका को समझें और योग्य प्रत्याशियों का चयन करें : वल्लभाचार्य

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव) । सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में  भंदहा कला गाँव में आयोजित दो दिवसीय जन अधिकार कार्यशाला में आपसी सौहार्द, एकता और शांति पर जहां जोर दिया गया वहीं प्रदेश में आगामी पंचायती चुनाव, तीन कृषि कानूनों,  खाद्य  सुरक्षा कानून और समाज में बढ़ते वैमनस्य एवं नफरत के माहौल के दृष्टिगत चर्चा भी की हुयी। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि हमारा संविधान हमे समानता के साथ जीने का अधिकार देता है और अनेक जन अधिकार ऐसे हैं जिन्हें जनता को अपनी बेहतरी के लिए प्रयोग करना चाहिए।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए वरिष्ठ गांधीवादी विचारक डॉ. मोहम्मद आरिफ ने कहा कि  भारत आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द्र की गौरवशाली परम्परा का देश है दुर्भाग्य से कुछ मुट्ठी भर लोग इस विरासत को नकारने पर जुटे हुए है। ये कौन लोग है जो हमारी इस पवित्र विरासत के दुश्मन बने हुए हैं। यह इतिहास का साधारण प्रश्न नही बल्कि हमारे अस्तित्व का प्रश्न है। हमें इन्हें पहचानना होगा। यदि इस मिली-जुली सह अस्तित्व की भावना,जो हमारी राष्ट्रीय धरोहर है, को बचाये रखना है तो ऐसी ताकतों से न केवल होशियार रहना होगा बल्कि इनके खिलाफ लामबंद भी होना होगा। 

किसान नेता राम जनम भाई ने कहा कि आज खेती किसानी घाटे के दौर में है ऐसे में स्वामीनाथन आयोग की संस्तुतियों को लागू होना आवश्यक है। किसानो की बेहतरी के लिए उनकी उपज का समर्थन मूल्य मिल पाना सुनिश्चित करना होगा।

आगामी पंचायती चुनावों के बारे में आगाह करते हुए कार्यक्रम संयोजक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा इन चुनावों में युवा अपनी भूमिका को समझें और योग्यतम प्रत्याशियों का चयन करें तभी हम अपने गाँव को आदर्श बना सकेंगे। अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह यादव ने कहा कि जन अधिकारों के प्रति सचेत रह कर ही हम मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे, हमे इन अधिकारों का व्यापक जन हित में प्रचार प्रसार करना चाहिए।

संचालन कर रहे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता अरविन्द मूर्ति ने कहा कि असंगठित खेत्र अथवा भवन निर्माण में लगे मजदूरो, खेती किसानी  के कार्य में लगे भूमिहीन किसान व खेतिहर मजदूरों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली अति आवश्यक है वर्तमान दौर में कार्पोरेट घरानों के दबाव में इस व्यवस्था पर अस्तित्व का संकट आसन्न है, हमे इसे मजबूत करने के लिए तत्पर होना होगा.

कार्यशाला को कमलेश यादव, धनञ्जय त्रिपाठी, दिवाकर सिंह, दीन दयाल सिंह, उर्मिला विश्वकर्मा, हौशिला यादव, अजय पटेल, विनय सिंह, रमेश कुमार, राम बचन, राम किशोर चौहान, सीमा देवी आदि ने भी सम्बोधित किया।

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग

पीएम मोदी की काशी में पत्रकारों ने दिया धरना, रखा उपवास

वाराणसी, 6 फरवरी(दिल इंडिया)। उत्पीड़न, झूठे मुकदमे, पत्रकारों की गिरफ्तारी, कलम पर बंदिश से क्षुब्ध काशी के पत्रकारों ने शनिवार को धरना और उपवास कर विरोध जताया साथ ही उत्पीड़न बन्द करने व पत्रकार सुरक्षा कानून अविलम्ब लागू करने की मांग की। काशी पत्रकार संघ के आह्वान पर शास्त्रीघाट  (वरुणा पुल) पर हुए इस धरना व उपवास में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा), प्रादेशिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन, आॅल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन, विधिक पत्रकार संघ, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन समेत अन्य कई पत्रकार संगठनों के लोग शामिल थे। भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य अशोक नवरत्न ने धरना स्थल पर पहुचकर विरोध प्रदर्शन को अपना नैतिक समर्थन दिया। 



धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने पत्रकारों के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं की कड़ी निन्दा करते हुये सरकार को चेतावनी दी कि दमनात्मक कार्रवाई बन्द नहीं हुई तो इसके खिलाफ पूरे देश में आंदोलन शुरू किया जायेगा। वक्ताओं ने पत्रकारों पर लादे गये फर्जी मुकदमों को वापस लेने और कलम पर बंदिश पर विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह पत्रकारों के साथ दमनात्मक कार्यवाही हो रही है, उससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में पड़ गयी है। धरने के पश्चात अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन एसीएम चतुर्थ को सौंपा गया। प्रधानमंत्री को भेजे गये इस ज्ञापन में सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए मांग की गयी कि पत्रकारों के उत्पीड़न को बंद करने के साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किया जाए।

धरना व उपवास में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी, महामंत्री मनोज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष देवकुमार केशरी, मंत्री पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार, विकास पाठक, सुभाषचन्द्र सिंह, पूर्व महामंत्री डा॰ अत्रि भारद्वाज, के अलावा सुरेश प्रताप, एके लारी, सुधीर गणोरकर, सुनील शुक्ला, रमेश चन्द्र राय, संदीप त्रिपाठी, विनय सिंह, जयनारायण मिश्र, डा॰ नागेन्द्र पाठक, संदीप गुप्ता के साथ ही नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा॰ अरविन्द सिंह, उपजा के अध्यक्ष विनोद कुमार बागी, महामंत्री आनंद मिश्र, भारतेन्दु तिवारी, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ शर्मा, राजेन्द्र जायसवाल, अनिल अग्रवाल, प्रदीप सिंह, आल इंडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष डा॰ राजकुमार सिंह, समाचार पत्र कर्मचारी यूनियन के मंत्री अजय मुखर्जी, इंडियन एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सिंह विकास भी शामिल थे। बार काॅंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने धरना स्थल पर पहुंच कर पत्रकारों की मांगों को समर्थन दिया और कहा कि पत्रकारों की जायज मांगों के साथ अधिवक्ता समाज भी हर पल खड़ा रहेगा।

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

वेलेन्टाईन 2021: प्यार के पंछी भरने लगे उड़ान



रोज़ डे के साथ शुरु होगा वेलेन्टाईन वीक

वाराणसी (नवीन कुमार दुबे/दिल इंडिया)। इंतेज़ार की घड़ी जल्द खत्म होने वाली है। 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक का आगाज़ होगा। प्यार के पक्षी अभी से ही अपने युवा साथियों के साथ उड़ान भरते दिखाई दे रहे हैं। कोई प्रेमी के लिए गिफ्ट खरीद रहा है तो कोई किमती चाकलेट। प्रेमी प्रेमिकाओं का उत्‍सव जो आने वाला है। वेलेन्टाईन डे का क्रेज विदेशों से ज्यादा अब भारतीय लोगों में भी दिखाई देता है। 

आइये जाने कब है कौन सा डे

सात फरवरी को रोज डे, आठ फरवरी को प्रपोज डे, नौ फरवरी को चॉकलेट डे, दस को टेडी डे, ग्यारह फरवरी को प्रॉमिस डे, बारह फरवरी को किस डे, तेरह फरवरी को हग डे और चौदह फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। 

दरअसल 14 फरवरी वैलेंटाइन डे का वो खास दिन होता है, जिस दिन आशिक और माशुक अपने प्यार का इजहार करते है। प्यार और मोहब्बत के इस खास दिन को देखते हुए दुनिया भर का बड़ा छोटा बाजार भी इसे भूनाने में लगा जाता है। तरह तरह के गिफ्ट आइटम प्यार के जोड़ो को केन्द्र करके बाजार में उतारा गया है। छोटी गली कूचों की दुकानों से लेकर बड़े माल व फूलों की दुकान तक पर रेड रोज, यलो और व्हाईट रोज़ से लेकर गुलदस्‍तों तक की डिमांड शुरू हो जाती है। फूलों के कारोबारी इस सीजन में लग्न न होने से वैलेंटाइन डे पर फूलों का कारोबार कर युवओं को आकर्षित करने में जुटे हैं। रेड रोज की कीमत दस रुपये से लेकर बीस और चेरी रेड तक पचीस रुपये प्रति पीस से लेकर छोटा बुके सौ रुपये से लेकर हजारों रुपये तक पैकेज में उपलब्ध है। कारोबारी बता रहे हैं कि ग्राहक अभी खरीदारी तो नहीं कर रहे हैं मगर पूछताछ और बुकिंग का दौर शुरू हो चुका है। उम्मीद है कि रोज़ डे की पूर्व संध्या पर यह कारोबार अपने शबाब पर होगा।

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव पर जारी किया डाक टिकट




शहीदों से जुड़े आयोजन प्रासंगिक : मोदी

वाराणसी (दिल इंडिया/नवीन कुमार दुबे)। चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष के शुभारंभ अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 4 फरवरी को चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव पर आधारित कस्टमाइज्ड डाक टिकट जारी किया। प्रधानमंत्री और उ.प्र. की राज्यपाल इस समारोह में वर्चुअली शामिल हुई। वहीं शहीद स्मारक स्थित कार्यक्रम स्थल पर उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने  मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को डाक टिकट व विशेष आवरण का सेट भेंट किया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव व गोरखपुर परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री आकाश दीप चक्रवर्ती भी विशेष तौर पर मौजूद थे। 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में डाक टिकट को रेखांकित करते हुए कहा कि, देश आजादी के 75 वें वर्ष की ओर अग्रसर है, ऐसे में शहीदों से जुड़े ऐसे आयोजन इसे और भी प्रासंगिक बनाते हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा डाक टिकट जारी किए जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे शताब्दी महोत्सव को नई पहचान मिलेगी।

उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि चौरी-चौरा घटना का राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में ऐतिहासिक महत्व है और इसकी शताब्दी पर जारी कस्टमाइज्ड डाक टिकट के माध्यम से न सिर्फ वर्तमान बल्कि आने वाली पीढ़ियाँ भी इसे व्यापक परिप्रेक्ष्य में देख सकेंगी। इस डाक टिकट की 5 हजार शीट्स मुद्रित की गयीं हैं, जिनमें कुल 60 हजार डाक टिकट हैं। 

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग व उ प्र. संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव’ पर जारी डाक टिकट व विशेष आवरण चौरी-चौरा को वैश्विक पटल पर स्थान दिलाने के साथ-साथ यहाँ शोधार्थियों और पर्यटन को भी बढ़ावा देंगे। चौरी-चौरा में अवस्थित ‘शहीद स्मारक‘ आज भी उस आंदोलन की याद दिलाता है कि किस प्रकार लोगों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। 

गोरखपुर परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री आकाश दीप चक्रवर्ती ने बताया कि इस कस्टमाइज्ड डाक टिकट शीट व विशेष आवरण का मूल्य क्रमशः रु. 300/- तथा रु. 25/- रखा गया है। फिलेटलिक ब्यूरो, प्रधान डाकघर के साथ-साथ चौरी डाकघर से भी ये बिक्री किये जायेंगे।

इस अवसर पर महाप्रबंधक वित्त आरके वर्मा, निदेशक डाक सेवाएँ बीबी शरन, प्रवर डाकघर अधीक्षक मनीष कुमार, सहायक निदेशक एचके राव, सत्येंद्र प्रताप सिंह, सुनील गुप्त, सन्तोष कुमार सिंह सहित तमाम विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

डीएवी के छात्र मंच ‘पल्लव‘ में नवांकुर कवियों ने अभिव्यक्त की नारी वेदना

रात रूकना है यहाॅ, सुबह चले जाना है...

वाराणसी (प्रताप बहादुर सिंह/दिल इंडिया) डीएवी पीजी काॅलेज के हिन्दी विभाग के छात्र मंच ‘पल्लव‘ के तत्वावधान में गुरूवार को नवांकुर कवियों ने मौलिक कविताओं के जरिये सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष किया, वहीं नारी वेदना को भी काव्यपाठ में अभिव्ययक्त किया। आनलाइन आयोजित हुई काव्य गोष्ठी मेंं दो दर्जन से अधिक युवा कवियों ने सहभागिता की। छात्र आयुष पाण्डेय ने स्त्री शक्ति पर आधारित ‘हे नारी, तू काली है, तू दूर्गा है, तू नारायणी है, जगदम्बा है, तू इतनी पावन जैसे कृष्णा की मुरली, हे नारी, तू अबला नही सबला है, जैसे झांसी की रानी‘ प्रस्तुत किया। छात्रा गीतांजली यादव ने ‘ पहनावे से आंकना चरित्र स्त्री का किसने दिया तुम्हे अधिकार इसका ? पहनावे की बेड़ी लगा कभी बढ़ते कदम को न रोकना‘ सुनाया। निर्मल एहसास ने ‘ हमने अपनी प्यास बंेच दी गीतो को, कब तक दरिया दरिया मारे मारे फिरते.....‘ सुनाया। दुर्गादत्त पाण्डेय ने ‘लाचार नही है नारी, कभी सुना है आपने ? उस देवी के बारे में जो हर वक्त, जिम्मेदारियों तले खुद को, समर्पित किए है‘ आदि हृदयस्पर्शी कविताओं के जरिये सामाजिक व्यवस्था पर टिप्पणी की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाॅ. राकेश कुमार द्विवेदी ने ‘जिस्म और रूह दोनों किनारें है, जिसमें जीवन के सब तराने है, पानी दुनिया है ये, मंजिल कहाॅ ठिकाना है। रात रूकना है यहाॅ और सुबह चले जाना है‘ सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र विद्या वैभव भारद्वाज ने ‘चिन्ता नही चिन्तन करें, अब खुद को ही दर्पण करें‘ सुनाया। कार्यक्रम संयोजक डाॅ. राकेश कुमार राम ने स्वागत, धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. समीर कुमार पाठक ने दिया। संचालन छात्र विद्या वैभव भारद्वाज एवं राजन कुमार एवं तकनीकी सहयोग उज्ज्वल सिंह ने किया। कार्यक्रम में डाॅ. अस्मिता तिवारी, वन्दना मिश्रा, रक्षित राज, रवि रंजन, प्रतिक्षित शुभम, द्रविड़ कुमार, अभिजीत कुमार, प्रेम शंकर, दियांशु पाठक आदि ने भी काव्य पाठ किया।

आज का राशिफल

 4 फरवरी 2021

वाराणसी। (दिल इंडिया/ज्योर्तिविद पं० शशिकान्त पाण्डेय)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन पहले की तुलना में सुधार वाला रहेगा लेकिन आज धन की प्राप्ति केवल जोखिम लेकर ही हो सकेगी। कार्य क्षेत्र पर हानि के भय से जल्दी से कोई बड़ा निर्णय नही लेंगे भयभीत ना हो निसंकोच होकर किसी भी प्रकार का जोखिम विशेष कर निवेश करें वरना निकट भविष्य में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। व्यवसाय में आज किया निवेश तुरंत लाभ तो नही देगा लेकिन आने वाले दिनों में इसका सकारत्मक परिणाम अवश्य मिल सकेगा। धर्म कर्म टोन टोटको में भी रुचि रहेगी इनपर समय और अल्प धन भी व्यय होगा। भाई बंधु और स्त्री वर्ग का मिजाज चढ़ा रहेगा सतर्क रहकर व्यवहार करें। सेहत में कुछ ना कुछ नुक्स लगा रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन परिस्थितियां पहले से बेहतर बनेगी। आज आप किसी भी हालत में समझौता करने के पक्ष ने नही रहेंगे चाहे नुकसान ही क्यो ना हो। दिनचर्या कुछ मामलों को छोड़ सुव्यवस्थित रहेगी। काम धंधा भी मध्यान बाद अकस्मात गति पकड़ेगा लेकिन स्वभाव में नरमी रखे किसी व्यावसायिक अथवा अन्य प्रतिस्पर्धी से गरमा गरमी होने का असर व्यापारिक प्रतिष्ठा पर होगा। धन की आमद आज सहज रूप से ही हो जाएगी फिर भी असंतुष्टि में भाग दौड़ करेंगे खर्च अनियंत्रित होंगे बचत ना के बराबर ही रहेगी। कन्या राशि के लोगो से बहस से बचे। घर मे किसी न किसी से रूठना मनाना लगा रहेगा संतान का सहयोग मिलेगा। गठिया अथवा जननेन्द्रिय संबंधित समस्या उभरेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन भी शांति से बिताने की आवश्यकता है आज आप स्थित को भांप कर ही व्यवहार करेंगे परन्तु सामने वाला आपकी परिस्थिति का खयाल नही करेगा
धन सम्बन्धित मामले किसी ना किसी रूप में कलह का कारण बनेंगे इन्हें प्रेम से निपटाने का प्रयास करें। कार्य व्यवसाय से धन की आमद तो होगी लेकिन कोई न कोई खर्च लगा रहने से संध्या बाद हाथ खाली ही रह जायेगा। पति पत्नी की घरेलू कलह बाहर के लोगो तक न पहुचे इसका विशेष ध्यान रहे लोग सुलझाने की जगह आनंद लेंगे। संतानो का व्यवहार भी अनापेक्षित रहने से अंदर ही अंदर परेशान रहेंगे कहल बढ़ने के डर से विरोध भी नही कर पाएंगे। सेहत ठीक ही रहेगी। मध्य रात्रि बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज भी आपका हठीला स्वभाव बनते कार्यो में विलंब करेगा लोग आपसे व्यवहार तो करेंगे लेकिन केवल स्वार्थ पूर्ति के लिए ही अंदर से आदर का भाव नही रहेगा। कार्य क्षेत्र पर सहयोग की कमी रहेगी जिससे अधिकांश कार्य अपने ही बल करने ओढ सकते है। नौकरी पेशा लोग भी अधिकारियों से नाराजगी के चलते कार्यो को मनमाने ढंग से जल्दबाजी में करेंगे। धन की आमद आज जिस समय उम्मीद नही होगी तब अकस्मात ही होगी। आज विवेकी सोच रखें अन्यथा आने वाले दिनों में इसका अशुभ परिणाम अवश्य भोगना पड़ेगा। घर के सदस्य विशेष कर स्त्री अथवा संताने अपनी मांगे मनवाने के लिये अशांति फैलाएंगी इन्हें समय पर पूरा करे वरना आने वाले कल शांति से बैठना मुश्किल होगा। संध्या बाद किसी अरिष्ट की आशंका से मन भयभीत रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप सुनेंगे सबकी लेकिन करेंगे अपने ही मन की फिर भी आज व्यवसाय से आकस्मिक लाभ होने पर स्थिति बिगड़ने नही पाएगी दिन के आरंभ में जो लोग आपके निर्णयों के विरोध कर रहे थे सफर बाद वे ही समर्थन करते दिखेंगे। घर मे भाई बंधुओ से किसी पुश्तैनी अथवा व्यावसायिक बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है। भागीदारी के कार्यो में निवेश से बचे अन्यथा हानि ही होगी इसके विपरीत एकल कार्यो में लाभ आवश्यकता से अधिक ही होगा। परिवार का वातावरण पल पल में बदलने पर असमंजस में रहेंगे संताने जिद पर अडेंगी मांगे मनवाकर ही शांत होंगी। मुह पर मीठा बोलने वालों से सतर्क रहें खास कर धनु एवं कुम्भ राशि जातको पर जल्दी से विश्वास ना करें। मानसिक संतुष्टि नही रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन परिस्थितियां उलझन में डालने वाली बन रही है। आज कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूप रेखा अवश्य बना कर चले साथ ही हानि लाभ की समीक्षा भी पहले ही कर ले अन्यथा समय और धन की बर्बादी हो सकती है। दिनचर्या दिशाहीन रहने के कारण जिस भी कार्य को करेंगे उसे बीच मे ही अन्य काम पड़ने पर छोड़ना पड़ेगा। व्यवसाय में भी लाभ के पास पहुचते पहुचते भ्रमित हो जाएंगे। संध्या के आस पास ही थोड़ा बहुत धन लाभ हो सकेगा। नौकरी वाले जातक आज जल्दी से काम करने के मूड में नही रहेंगे। घरलू खर्चो में संकीर्णता दिखाना कलह का कारण बनेगा। महिलाए ईर्ष्या भाव से ग्रसित रहेंगी किस्मत को दोष देंगी। अकस्मात यात्रा के योग बन रहे है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आपका मन काल्पनिक दुनिया की सैर करेगा मन मे खयाली पुलाव पकाएंगे लेकिन कर्म करने में लचीले रहेंगे। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे उसकी सफ़लता असफ़लता किसी अन्य के हाथ मे रहेगी विशेष कर पति अथवा पति से बनाकर चले अन्यथा अंत समय मे सारी योजना रखी रह जायेगी। मध्यान के आस पास अकस्मात ही कही से धन की प्राप्ती होगी इसी से दैनिक खर्च के साथ भविष्य के खर्च चलाने पड़ेंगे इसलिए फिजूल खर्ची पर नियंत्रण लाये। आज व्यसन अथवा दुराचरण से बच कर रहे पारिवारिक मान हानि के साथ शारीरिक रूप से भी नुकसान देह रहेगा। कमर से नीचे के भाग में कोई नया रोग उभरने की संभावना है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन से आप काफी आशाएं लगा कर रहेंगे परन्तु एक समय मे अधिक कार्य करने पर मतिभ्रम का शिकार बनेंगे। कार्य व्यवसाय सामान्य रहेगा लेकिन आकस्मिक कार्य आने पर उचित समय नही दे पाएंगे अधीनस्थ सहकर्मियों का ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा। यात्रा की योजना दिन के आरंभ से ही बनेगी इस पर व्यर्थ खर्च भी करना पड़ेगा। घर मे संतान के कारण कोई नई परेशानी खड़ी होगी लेकिन उच्च पदस्थ लोगों का सहयोग मिलने से राहत मिल जाएगी सरकार संबंधित कार्य संध्या से पहले पूर्ण करने का प्रयास करे अन्यथा कुछ समय के लिये लंबित रह जायेगा। परिवार की महिलाए विशेष कर स्त्री वर्ग मानसिक तनाव से ग्रसित रहेंगी। कंधे कमर अथवा अन्य शारीरिक जोड़ो में दर्द रह सकता है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन बीते कल की तुलना में बेहतर रहेगा। समाज से सम्मान तो मिलेगा इसके लिए व्यस्तता से समय भी निकालना पड़ेगा। कार्य व्यवसाय में भी प्रगति होगी लेकिन धन लाभ के समय आश्वाशन ही मिलने से निराश रहेंगे। पूजा पाठ के लिए समय कम ही मिलेगा फिर भी परोपकार के अवसर खाली नही जाने देंगे जरूरतमंदो को आप जितना हो सके उतना सहयोग करेंगे। व्यवसायी वर्ग कार्य स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करें निकट भविष्य में आगजनी अथवा अन्य किसी प्रकार से सामान अथवा आर्थिक क्षति होने की संभावना है। विरोधी पक्ष प्रबल रहेगा लेकिन परोपकार का पुण्य हानि नही होने देगा। संतानों अथवा घर के किसी सदस्य की गलत आदत से मन आहत होगा। घुटनो अथवा अन्य शारीरिक अंगों में निर्बलता रहेगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आप पिछली गलतियों से सीख लेकर ही सभी क्षेत्र पर व्यवहार करेंगे इससे मान सम्मान में वृद्धि के साथ ही नुकसान में भी कमी आएगी। कार्य व्यवसाय अथवा सामाजिक क्षेत्र पर विरोधियो के प्रति नरम व्यवहार रखना आज कुछ ना कुछ लाभ ही देकर जाएगा। आज की मेहनत निकट भविष्य में धन लाभ के नए मार्ग खोलेगी इसमे कमी ना रखे। आज भी धन लाभ आशानुकूल रहेगा फिर भी धन संबंधित प्रसंग आने पर दिमाग गर्म होगा इससे बचे। महिला वर्ग कार्य समय पर करेंगी लेकिन अहसान भी जताएंगी। भाई बंधुओ को आपके अथवा आपको उनसे उनके सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी व्यवहारिक रहे ।

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

स्व रौनक टंडन स्मृति (अंडर-19) फुटबॉल प्रतियोगिता

एबीआईसी ने बीएचएस को 2-0 से हराया

एबीआईसी ने जीता खिताब

प्रयागराज(दिल इंडिया


)। एबीआईसी ने बीएचएस को 2-0 से हराकर रौनक टंडन स्मृति अंडर-19 फुटबाल प्रतियोगिता जीत ली। 

त्रिवेणीपुरम झूंसी मैदान पर मंगलवार को खेले गये खिताबी मुकाबले में मध्यान्तर तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में एबीआईसी के अभिषेक ने यादव ने 27वें हाफ में पहला गोल मारा। मनीष यादव ने 31वें मिनट में गोल करके एबीआईसी की बढ़त 2-0 कर दी। यही अंतर मैच के अंत तक बना रहा। एबीआईसी के सभी खिलाड़ी इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी के प्रशिक्षु हैं। इससे पूर्व तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में एसजेसी ने बीजी स्पोर्टिंग को 3-0 से हराया। विजेता टीम के खिलाड़ियों के नाम निम्न है:- धवल श्रीवास्तव, गौरव मौर्य, अर्जुन कुमार, आदित्य सिंह, विकल्प झा, अभिषेक यादव, अंकित चौधरी, मनीष यादव और सैफ अली

मुख्य प्रशिक्षक - शादाब रज़ा

सहायक प्रशिक्षक- सुरेंद्र कुमार और अम्बर जायसवाल

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुलाब यादव एवं विशिष्ट अतिथि जिला फुटबाल संघ के सचिव मकबूल अहमद ने पुरस्कार वितरित किये। 

अभिषेक यादव को मैन ऑफ दि मैच, धवल श्रीवास्तव को बेस्ट गोलकीपर और अखंड प्रताप सिंह को मैन ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया। डॉ. अजय शंकर पांडेय टूर्नामेंट के पर्यवेक्षक रहे।

आयोजन सचिव ऐश्वर्य टंडन ने अतिथियों का स्वागत किया।

मैच में संतोष यादव, सुधांशु, अनूप एवं अखिलेश यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

आज का राशिफल

बुधवार, 03 फरवरी 2021

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिये शुभ फलदायी रहेगा लेकिन मानसिक रूप से कुछ ना कुछ समस्या लगी ही रहेगी। किसी भी कार्य को एक बार मे पूर्ण नही कर पाएंगे आवश्यक कार्य भी कई बार प्रयास करने पर ही पूर्ण होंगे धन की आमद निश्चित नही रहेगी फिर भी कही ना कही से अवश्य हो ही जाएगी। पैतृक संबंधित कार्य कुछ समय के लिये स्थगित रखें परिणाम कुछ नही मिलेगा उल्टे व्यर्थ की भागदौड़ एवं धन हानि ही होगी। भाई बंधुओ से ही प्रतिस्पर्धा होगी धर्य से काम लेने पर ही इसमें सफलता मिल सकती है। परिवार की महिलाएं विवेकी व्यवहार करेंगी। लाभ होते होते क्रोध की भेंट चढ़ सकता है सतर्क रहें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज आप मानसिक रूप से अन्य दिनों की तुलना में शांति अनुभव करेंगे जल्दी से किसी की गलती का बुरा नही मानेंगे नाही विरोध प्रकट करेंगे लेकिन दिल से लगाने के कारण स्वयं ही मन ही मन दुखी होंगे। कार्य व्यवसाय से लाभ की उम्मीद कई बार बनेगी परन्तु सफलता एक आध में ही मिल सकेगी मध्यान बाद का समय ठीक ठाक रहेगा धन लाभ के साथ सुख के साधनों का उपभोग करेंगे लेकिन घर मे किसी को आपकी उन्नति अखरेगी भाई बंधु ईर्ष्या का भाव रखेंगे। सब सुख सुविधा मिलने पर भी दाम्पत्य जीवन मे कुछ ना कुछ रूखापन रहेगा। मानसिक अंतर्द्वंद्व को छोड़ सेहत ठीक ही रहेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आप अपने विवेकी व्यवहार से सभी जगह सम्मान पाएंगे। मध्यान तक पारिवारिक उत्तरदायित्वों की पूर्ति में व्यस्त रहेंगे रिश्तेदारी में जाना पड़ेगा खर्च आज पिछले दिनों से कम लेकिन बजट बिगाड़ने वाले रहेंगे। कार्य व्यवसाय में आज समय कम ही दे पाएंगे धन की आमद कम ही रहेगी। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों की कमी खलेगी। परिवार में आज आनंद का वातावरण किसी ना किसी के अहम के कारण खराब हो सकता है। महिलाए आज अपबे आप को अन्य से अधिक बुद्धिमान प्रदर्शित कर स्वयं ही हास्य की पात्र बनेंगी। आरोग्य बना रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपका व्यवहार अटपटा रहेगा सीधे शब्दों में बात नही करेंगे जिस वजह से अपने विचारों को किसी को भी समझने में विफ़ल रहेंगे। आज आपका मन मौज शौक अथवा अनैतिक कार्यो में भटकेगा किसी के रोक टोक करने पर झगड़े पर उतर आएंगे। कार्य क्षेत्र पर इसके विपरीत व्यवहार रहेगा अपना काम निकालने के लिए अत्यंत मीठा व्यवहार करेंगे फिर भी मन के कड़वे भाव छुप नही पाएंगे। दिमाग की जगह दिल की सुन्ना कुछ ना कुछ हानि ही कराएगा। आध्यत्मिक कार्यो से जुड़े धन के साथ सम्मान लाभ भी मिलेगा। भाग दौड़ कर कही ना कही से धन की व्यवस्था कर ही लेंगे। महिलाए अधिक बोलने से बचे अन्यथा स्वयं की ही दुख पहुचायेगी। सेहत में उतार चढ़ाव रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपके लिये आज का दिन धन लाभ वाला है। वाणी एवं व्यक्तित्त्व में प्रखरता रहेगी बिगड़े कार्यो को भी व्यवहारिकता से बना लेंगे। परिवार में किसी गलतफहमी को लेकर मतभेद होंगे यहाँ भी वाणी एवं विवेक से स्थिति संभाल लेंगे। कार्य व्यवसाय में आज आपकी बराबरी कोई नही कर सकेगा फिर भी सतर्क रहें पीछे से हानि पहुचाने वाले भी बहुत रहेंगे जो आपसे मन का भेद लेकर अपना प्रयोजन सिद्ध करेंगे। नौकरी वालो के लिये आज का दिन अत्यंत शुभ रहेगा आपके विचार अधिकारीवर्ग को प्रभावित करेंगे थोड़ी खुशामद करने पर पद प्रतिष्ठा का लाभ मिल सकता है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन सामान्य रहेगा मन से संतोषी रहेंगे लेकिन घरेलु दबाव में आकर धन कमाने की तिकड़म लगायेंगे लेकिन ध्यान रखें आज ज्यादा भागदौड़ करने से भी कुछ विशेष परिणाम नही मिल सकेगा। कार्यो को सहज रूप से होने दे जबरदस्ती करने पर परिणाम भी वैसे ही मिलेंगे धन लाभ बहुत प्रयास के बाद थोड़ा बहुत ही होगा। मित्र मंडली में कुछ अनैतिक वर्जित कार्य करने का दबाव बनाया जा सकता है बेहतर रहेगा बाहर की जगह घर मे ही खाली समय बिताये इससे घर के सदस्यों से चल रही गलतफहमियां भी दूर होंगी साथ ही आपसी प्रेम भी बढ़ेगा। सेहत में छोटे मोटे विकार लगे रहेंगे। यात्रा ज्यादा जरूरी होने पर ही करें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज दिन के आरंभिक भाग को छोड़ शेष समय राहत वाला रहेगा प्रातः काल मे किसी गलती का पछतावा होगा प्रत्येक कार्य संकोच से करेंगे लेकिन मन मे चंचलता आएगी सही कार्य को छोड़ गलत कार्य की ओर जल्दी आकर्षित हो जाएंगे। मन दोपहर तक दुविधा में रहेगा किसी परिजन का मार्गदर्शन चाहेंगे लेकिन मिल नही सकेगा कोई बाहरी व्यक्ति ही दुविधा से बाहर निकालेगा। धन लाभ आवश्यकता से कम अकस्मात होगा अगर भविष्य में लाभ चाहते है तो मेहनत करने में कमी ना छोड़े जोखिम वाले कार्य आज तो नही पर निकट भविष्य में अवश्य लाभ दिलाएंगे। सेहत एवं घर के वातावरण में पहले से सुधार आएगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपके लिये आज का दिन प्रतिकूल फलदायी रहेगा। जल्दबाजी में कार्य करने पर टूट फुट अथवा अन्य प्रकार से आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। आज महिलाओं को अथवा किसी महिला द्वारा मानसिक क्लेश मिलेगा। रोजगार के क्षेत्र में संघर्ष अधिक रहेगा सोची हुई योजनाए निष्फल जाएंगी। केवल पूर्व में किये परोपकार का फल ही किसी ना किसी रूप में मिल जाएगा फिर भी दैनिक खर्च चलाना भी आज मुशिकल लगेगा। नए कार्य का आरंभ अथवा निवेश कुछ दिनों के लिये निरस्त करें। परिजनो की बात को ध्यान से सुने लेकिन कोई प्रतिक्रिया देने से पहले एक बार विचार अवश्य करें शांति बनी रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपके स्वभाव एव व्यवहार में दिखावा अधिक रहेगा कोई भी कार्य सामाजिक हो या आध्यात्मिक अथवा घरेलू सभी मे आडंबर युक्त दिनचार्य रहेगी लेकिन फिर भी सामाजिक दृष्टिकोण से ये प्रसन्नता दायक ही रहेगी। कार्य क्षेत्र पर भाग्य का साथ मिलेगा सहयोग भी समय पर मिलने से सोची हुई योजनाए समय पर फलित होंगी धन लाभ आशाजनक रहेगा। पैतृक संपत्ति का सुख मिलेगा लेकिन भाई बंधुओ से थोड़ी बहुत गर्मा गर्मी हो सकती है। महिलाओं का किसी पुरुष अथवा पुरुषों का महिला के सहयोग से भाग्योदय होने की संभावना है। मनोरंजन पर अतिरिक्त खर्च करेंगे। शरीर में संध्या बाद शिथिलता आएगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन सामान्य से उत्तम रहेगा। दिन के आरंभ से ही लाभ की संभावना बनेगी लेकिन धन मध्यान तक परिश्रम करने के बाद ही संध्या के आस पास हाथ लगेगा। आज अचल संपत्ति संबंधित कार्य में सफलता की संभावना अधिक रहेगी। आध्यात्म में रुचि केवल व्यवहारिकता मात्र रहेगी। अपने कार्य के प्रति गंभीर रहेंगे फिर भी लापरवाही से बचें मेहनत करने पर पैतृक संपत्ति में वृद्धि के योग बन रहे हैं। धन लाभ थोड़ा बौद्धिक परिश्रम करने पर हो जाएगा। पारिवारिक स्थिति परेशान करेगी संतानो की वाणी अनियंत्रित रहने के कारण मन दुखी होगा। आरोग्य बना रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आपको धर्म लाभ मिलेगा। मन मे आध्यात्मिक भावनाएं जागृत होंगी लेकिन मन के भटकने के कारण पूजा पाठ में ध्यान केंद्रित नही कर सकेंगे फिर भी आज दिन पहले से बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र पर भी आज व्यवस्था रहेगी निश्चित समय से थोड़ा आगे पीछे कार्य पूर्ण कर लेंगे मन मे कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी लेकिन धनाभाव अथवा किसी अन्य कारण से कर नही पाएंगे। परोपकारी स्वभाव के कारण लोगो की मदद करेंगे बाद में स्वयं परेशानी में पड़ेंगे। धन लाभ आवश्यकता पूर्ति लायक ही मध्यम होगा। महिलाए का परिवार में महत्त्व बढेगा। नसों में दुर्बलता अथवा अकड़न की समस्या रह सकती है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपकी सेहत में कुछ ना कुछ विकार बनेगा दिन के आरंभ में इसकी अनदेखी करने पर मध्यान के आस पास बढ़ने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर भी अधिकांश कार्य आपके मन के अनुसार ना होने पर बेमन से करने पड़ेंगे। व्यावसायिक कार्यो से यात्रा करनी पड़ेगी सम्भव हों तो आज टालने के प्रयास करें लाभ की जगह खर्च ही होगा। मानसिक विकार बनेंगे जो करना चाहेंगे उसके सफल होने के प्रति आशंकित रहेंगे। फिर भी पराक्रम से लाभ के अवसर बना लेंगे धन लाभ खर्च निकालने लायक होगा। पेट संबंधित समस्या से भी परेशानी रहेगी। तले भुने खाने से परहेज करें संतुलित मात्रा में ही खाये। बुद्धि विद्या संतान सुख मिलेगा लेकिन भाई बहनों से कम पटेगी।

ज्योर्तिविद पं० शशिकान्त पाण्डेय {दैवज्ञ}

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...