शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

Ghazipur में सड़क दुघर्टना में आठ की मौत से मचा कोहराम

कुंभ से लौट रहे थे सभी, चीख पुकार के बीच पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी 


Mohd Rizwan 

Ghazipur (dil India live)। प्रयागराज कुंभ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप वैन‌ को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी है, जिसमें आठ लोगों की मौत की खबर है और अन्य सभी लोग घायल हो हैं। हादसा उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर के नंदगंज थाने के पास कुसमी कला इलाके में हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय पिकअप वैन में लगभग 24 श्रद्धालु यात्री सवार थे। तभी ट्रक ने पिकअप को धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद हर तरफ चीख पुकार शुरू हो गई। आसपास के लोगो ने दौड़ कर दुर्घटनाग्रस्त लोगो को मदद पहुचाई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में कुल 6 लोगो की मौत हो गई है। 13 अन्य घायल बताये जा रहे है।

दुर्घटना में सभी घायल बांसगांव गोरखपुर के बताए जा रहे हैं। मृतकों के नाम अभी जानकारी में नहीं आये है। समाचार लिखे जाने तक सभी 13 घायलों का इलाज गाज़ीपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मिल रही जानकारी के अनुसार इनमे कई गंभीर रूप से घायल भी है। दुर्घटना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी गाज़ीपुर आर्यका अखौरी ने बताया है कि ये सभी लोग कुंभ से नहा कर आ रहे थे।

हादसे में मरने वाले सभी श्रद्धालु गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के हरदीचक गांव के निवासी थे। मृतकों में एक बच्ची, तीन महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। उनकी पहचान इस प्रकार है:

अमर सिंह (45) पुत्र शंभू सिंह

नित्या सिंह (5) पुत्री अमर सिंह

सुधा चौरसिया (55) पत्नी त्रिलोकी चौरसिया

सुरेंद्र गुप्ता (54) पुत्र रामप्यारे गुप्ता

लीलावती (40) पत्नी सिधु गुप्ता

श्याम सुंदर (45) पुत्र शहजादे सिंह

पुष्पा देवी (स्नेहलता) (40) पत्नी अजय यादव

गुलाबी देवी (45) पत्नी रविंद्र यादव

घटनास्थल पर जिला अधिकारी आर्यका अखौरी समेत प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और डंपर चालक की तलाश जारी है।

गुरुवार, 30 जनवरी 2025

Imam Hussain की जयंती 2 फरवरी को, १३ को मनाया जाएगा शबे बरात

मस्जिदों और कब्रिस्तानों में तेज होगी तैयारियां 

  • Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने बताया कि नबी के नवासे इमाम हुसैन की जयंती इस बार 2 फरवरी को और शबे बरात 13 को मनाया जाएगा। गुरुवार ३० जनवरी को इस्लामी कैलेंडर के 8 वे महीने शाबान का चांद देखा गया और देश के अन्य शहरों के साथ बनारस में भी इसकी तस्दीक हुई।

३१ जनवरी जुमा के दिन शाबान की पहली तारीख होगी। इस हिसाब से शाबान की १४ तारीख गुरुवार जुमेरात यानी १३ फरवरी को शबे बारात पूरे अकीदत के साथ मनाई जाएगी। २ फरवरी और तीन फरवरी को क्रमशः शहीद ए करबला इमाम हुसैन और हजरत अब्बास की जयंती मनाई जाएगी। महफिलों का सिलसिला शनिवार १ फरवरी से ही शुरू हो जाएगा। फरमान हैदर ने बताया कि इमाम हुसैन का जन्म १४४२ साल पहले ३ शाबान सन ४ हिजरी को मदीने में हुआ था। आप प्यारे नबी हजरत मोहम्मद (से.) के छोटे नवासे हैं।

मंगलवार, 28 जनवरी 2025

Safar-e-Husaini की याद में सदर इमामबाड़े में उठाया जाएगा अमारी का जुलूस

सैकड़ों साल कदीमी जुलूस में शहर भर की अंजुमनें करेंगी शिरकत

  • मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों के कर्बला के सफर की याद में बुधवार को सदर इमामबाड़ा लाट सरैया में  अमारी और दुलदुल का जुलूस उठाया जाएगा। इस जुलूस में शहर भर की सभी अंजुमनें शिरकत करेंगी और नौहाख्वानी व मातम करेंगी। जुलूस में वाराणसी सहित आस-पास के शिया समुदाय के लोग शिरकत करेंगे। वहीं समाचार लिखे जाने तक शिया बहुल इलाकों में मजलिसों का दौर जारी रहा। इस संबंध में शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर के रजब माह की 28 तारीख सन 60 हिजरी को इमाम हुसैन अपने कुनबे के साथ मदीने से कर्बला के लिए रवाना हुए थे। यह उनका अंतिम सफर था। इस सफर के दौरान वो 2 मुहर्रम सन 61 हिजरी को कर्बला पहुंचे थे। वहां उस दौर का जालिम बादशाह यजीद ने उन्हें उनके 71 साथियों के साथ शहीद कर दिया था। फरमान हैदर ने बताया कि इस दौरान इमाम हुसैन के 6 माह के बच्चे को भी शहीद किया गया। जिसके लिए पानी मांगने को इमाम हुसैन जंग के मैदान में पहुंचे थे। जहां हमला नामक शख्स ने ऊंट का शिकार करने वाले तीन फल के तीर से मारकर उनके 6 महीने के बेटे अली असगर को शहीद किया था। 

फरमान हैदर ने बताया- इसी की याद में लाट सरैया स्थित सदर इमामबाड़े से बुधवार को दिन में 1 बजे सफर-ए-हुसैनी का जुलूस उठाया जाएगा। अमारी के इस जुलूस में शहर की नामचीन सभी अंजुमनें शिरकत करेंगी।

सोमवार, 27 जनवरी 2025

उपजिलाधिकारी द्वारा दी गई छात्रों को स्कालरशिप की राशि


Azamgarh (dil India live). सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल बरोना में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय द्वारा आयोजित स्कालरशिप परीक्षा की धनराशि छात्रों को उप जिला अधिकारी मार्टीनगंज द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा० इश्तियाक अहमद (मैनेजर इण्डियन आयल) उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज, सीताराम (ग्राम प्रधान), राम सकल ग्राम प्रधान बेरी, अमरजीत यादव, ग्राम प्रधान बरोना, इम्तियाज खान, अध्यक्ष पेट्रोलियम एसोसिशन मिर्जापुर आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य सी. खान ने देते हुए जहां गणतंत्र दिवस पर रौशनी डाली वहीं उन्होंने अतिथियों का स्कूल के इस महत्वपूर्ण आयोजन में शिरकत करने के लिए आभार व्यक्त किया।

मदरसों में गूंजा राष्ट्रगान, गणतंत्र दिवस की रही धूम


Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live). बनारस में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन मदरसों में भी जोशो-खरोश के साथ किया गया। इस दौरान मदरसों में नज्म़ और नात के साथ ही तिरंगा झंडा फहराने लोगों का हुजूम उमड़ा। इस मौके पर मदरसा ख़ानम जान अर्दली बाजार में संस्थापक शहाबुद्दीन लोदी की सदारत में संपन्न हुए गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि आलोक कुमार वर्मा एडीएम सीटी वाराणसी के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत के साथ-साथ मदरसे के छात्र-छात्राओं ने अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अजय सिंह पूर्व चेयरमैन बाल विकास कल्याण भारत सरकार, हरिशंकर सिंह एडवोकेट पूर्व चेयरमैन यूपी बार काउंसिल थे। मदरसा प्रबंधक दानिश शहाब व शहाबुद्दीन लोदी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। समारोह का संचालन हसन मेहंदी कब्बन एवं नमिता श्रीवास्तव ने किया। समारोह को सकुशल संपन्न कराने में इरफ़ाना यासमीन, राजेश यादव, मौलाना सलाउद्दीन, मौलाना इलियास कादरी, मौलाना अज़हर, हाफिज अली रजा, हाफिज मसरुर, मोहम्मद तय्यब, एमिस रिज़वी आदि ने अहम भूमिका निभाई। इनके अलावा मदरसा जामिया अलविया, मदरसा हमीदिया, मदरसा तालिमाते निसवा, मदरसा मदीनतुल उलूम, मजहरुल उलुम, मदरसा मजीदिया, मदरसा रहमानिया, मदरसा रिजवानिया, मदरसा हमिदिया, मदरसा गौसिया, मदरसा फारुकिया सहित सभी अनुदानित वह गैर अनुदानित मदरसों में ध्वजारोहण कर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

UP Madarsa board का एग्जाम शेड्यूल हुआ जारी

यहां पढ़िए कब से होंगी मुंशी-मौलवी और आलिम की परीक्षाएं

परीक्षा के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

परीक्षा में होंगे 90 हजार छात्र-छात्राएं शामिल

Lucknow (dil India live)। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने 2025 में होने वाली मुंशी (सेकेण्डरी फारसी), मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी अरबी/फारसी) परीक्षाओं का टाइम टेबल (समय-सारणी) जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 17 से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेंगी।

मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। हालांकि, शुक्रवार को केवल एक ही पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुंशी-मौलवी परीक्षाओं में कुल 6 प्रश्नपत्र होंगे, जबकि आलिम परीक्षा में 5 प्रश्नपत्र होंगे। परीक्षा में लगभग 90 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की स्थापना की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। परीक्षा के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही मदरसा बोर्ड के अधिकारी लखनऊ से ऑनलाइन निगरानी करेंगे। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड समय से पहले मदरसा बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे। यहां से छात्र-छात्राएं डाउनलोड कर सकेंगे। रजिस्टर आरपी सिंह ने संबंधित  सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।

Kidzee Varanasi Nadesar में सेंटर इंचार्ज रीतिका सरीन ने फहराया तिरंगा















Varanasi (dil India live). Kidzee Varanasi Nadesar व kenzen school Varanasi नदेसर में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान स्कूल की सेंटर इंचार्ज श्रीमती रीतिका सरीन ने झंडा फहराया। झंडा फहराने के साथ ही स्कूल के बच्चों ने जहां राष्ट्रगान प्रस्तुत किया तो वहीं सेंटर इंचार्ज श्रीमती रीतिका सरीन ने गणतंत्र दिवस के बारे में संक्षिप्त विवरण पेश किया। आयोजन के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति पर आधारित गीत पेश कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में शान से लहरा रहे तिरंगे झंडे को बच्चों ने सलामी दी। गणतंत्र दिवस पर स्कूल की सभी टीचर्स, स्टाफ आदि ने न सिर्फ आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि स्कूल को तिरंगे रंगों आदि से खूबसूरती से सजाया। इस दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की।

हमे समाज में बराबरी का अधिकार देता है संविधान

द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मना गणतंत्र दिवस

Varanasi (dil India live)। बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न  पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 10 बजे स्कूल के प्रिंसिपल अब्दुल वफ़ा अंसारी तथा विशिष्ट अतिथि बायोनेक फार्मा के चीफ़ फैयाज अहमद खान ने झंडारोहण किया। इसके तुरंत बाद राष्ट्रगान पढ़ा गया, तत्पश्चात कक्षा 3, 5, 6,7,8, तथा 9 के छात्र और छात्राओं ने देश भक्ति गीत, नाटक, और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 


कार्यक्रम में आए बायोनेक फार्मा के चीफ़ फैयाज अहमद खान ने कहा कि हमारा मुल्क सदियों से अपनी एक अलग तरह की पहचान रखता है, इस मुल्क के संविधान में सभी धर्मों, सभी जातियों को एक साथ जीने और रहने का अधिकार मिलता है, हमे इस मुल्क की तरक्की के लिए संविधान को सामने रख कर अपने मौलिक कर्तव्यों पर चलना होगा। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल श्री अब्दुल वफ़ा अंसारी ने मेहमानों और अभिभावकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि देश में नफरतों को खत्म करके हम सबको मिल कर ऐसा कार्य करना होगा जिससे हमारा देश  तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर सके।

संचालन जफर अंसारी ने किया इनके अलावा सोफिया अहमद, रोजीना, रहमतुल्लाह, अंकित, जुबैदा, तबस्सुम, रिजवाना, हंजला,आमिर इत्यादि के साथ साथ बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक गण उपस्थित थे।

आज है Meraj K जश्न की Raat

झोली फैलाओ मांग लो, जो चाहो रब से आज

  • मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). आज शबे मेराज है, मेराज की इस रात की अहमियत इसी से लगायी जा सकती है कि इस मुक़द्दस शब को प्यारे नबी हुजूर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.) रब से मुलाक़ात करने सातों आसमान का सफर तय करते हुए अल्लाह रब्बुल इज्जत के पास पहुंचे थे। आज तमाम लोगों ने इस खुशी में रोज़ा रखा है जगह-जगह महफ़िलें सजायी जा रही। इस रात की इबादत का शरफ ख़ुदा बंदे को खूब देता है इसलिए कहा जाता है कि, झोली फैलाओ मांग लो, जो चाहो रब से आज, आज है शबे मेराज की अज़ीम रात।

शाही मस्जिद ज्ञानवापी में मेराज की महफिल 

शाही मस्जिद ज्ञानवापी में जश्ने मेराजुन्नबी आज रात को मनाया जाएगा। २७ जनवरी को बाद नमाज इशा शेखे तरीकत हजरत मौलाना जकीउल्लाह असदुल कादरी साहब की अध्यक्षता में यह आयोजन होगा। मोहतमिन हाजी मुहम्मद जहाँगीर कादरी ने कहा कि हजरत मौलाना नसीर अहमद सिराजी, मौलाना मुफ्ती रिजवान अहमद अशरफी, मौलाना मुहम्मद वली उल्ला कादरी साहब नबी ए करीम की मेराज की खूसूसियत पर तकरीर करेंगे। हाफिज अहमद आजमी, सादिक बनारसी, सेराज अहमद कामिली, मुहम्मद फैजान चाँद बारगाहे रिसालत में नजरान-ए-अकीदत पेश करेंगे। मौलाना मुहम्मद आलम जियाई निजामत करेंगे। अन्त में देश की तरक्की खुशहाली, अमन व सलामती के लिए दुआ की जायेगी। 

Sultan Club में शान से लहराया तिरंगा

सुल्तान क्लब ने दिया देश की एकता पर जोर 

Varanasi (dil India live)। सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब " द्वारा बड़ीबाजार संजय गांधी नगर कॉलोनी में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान पढ़ा गया और देशभक्ति की नज़्में पेश की गई। इस दौरान शहर भर में स्वच्छता बनाएं रखने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ भी दलाई गई।
76 वां गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि समाजसेवी हाजी सलमान बशर ने कहा कि आजादी के दिनों में हमारे देश के पत्रकार और साहित्यकार अपने-अपने तरीके से आजादी के पथ पर अग्रसर थे,और ईमानदारी के साथ सच्ची पत्रकारिता निभाते थे। स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद सेनानियों और देशभक्ति पर विस्तृत प्रकाश डाला।

डॉक्टर एहतेशामुल हक ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने के लिए सभी धर्म का सम्मान व देश के कानून पर अमल करना होगा, हमें अपने बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ आधुनिक तालीम भी दिलानी होगी, देश में खुशहाली और तरक्की, सत्य और अहिंसा के पथ पर चल कर ही आ सकती है। 
इस अवसर पर डॉ एहतेशामुल हक, हाजी सलमान बशर, महबूब आलम, एच. हसन नन्हें, अब्दुर्रहमान, मुस्लिम जावेद अख्तर, हाफिज मुनीर, अकबर बशर इत्यादि भारी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

रविवार, 26 जनवरी 2025

समाजवादी पार्टी के खां बने पितरकुंडा के अध्यक्ष


  • मोहम्मद रिजवान 
Varanasi (dil India live). समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा शहर दक्षिणी विधानसभा के वार्ड नंबर 86  पितृकुंड वार्ड के गठन हेतु एक बैठक शहर दक्षिणी के अध्यक्ष अजहर अली सिद्दीकी के अध्यक्षता में अहमद रज़ा साहब के निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में समाजवादी पार्टी के वार्ड की मजबूती के लिए सर्वसम्मत से अमन खान को पितरकुंडा का वार्ड अध्यक्ष चुना गया। वक्ताओं ने कहा कि अमन खां के अध्यक्ष बनने से संगठन को पितरकुंडा वार्ड में मजबूती मिलेगी।

जिसमें प्रमुख रूप से महानगर महासचिव योगेंद्र यादव, दिलशाद अहमद, पप्पू चौरसिया, सोहराब खान, अनिल साहू, धीरज यादव, अब्दुल कलाम, जन्नत अख्तर, शादाब अहमद, सलमान फैसल आदि लोग मौजूद थे।

Varanasi में अब online होगी क्लासेज

इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में सोमवार से आनलाइन क्लासेज


(फाइल फोटो दिल इंडिया लाइव)

Varanasi (dil India live). जिलाधिकारी  वाराणसी के आदेश पर  जनपद वाराणसी में इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अब सोमवार से आनलाइन क्लासेज चलेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय व बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार आवागमन व यातायात को सुगम बनाने के दृष्टिगत 27.01.2025 से 05.02.2025 तक जनपद वाराणसी के नगर क्षेत्र में अवस्थित समस्त कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय (क्रमशः राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय, यू०पी० बोर्ड, सी०बी०एस०ई० व आई०सी०एस०ई० बोर्ड व अन्य समस्त बोर्ड) में अध्ययनरत छात्रो हेतु शिक्षण कार्य आनलाईन माध्यम से संचालित होंगे व छात्र-छात्राएं अपने-अपने घर से उक्त तिथियो में पठन-पाठन का कार्य करेंगे। उक्त अवधि में माध्यमिक शिक्षा परिषद् एवं अन्य बोडों के सभी प्रायोगिक विषयो की प्रयोगात्मक परीक्षाए विभागीय निर्देशानुसार भौतिक रूप से पूर्व निर्धारित तिथियों में ही संचालित होंगे।

शनिवार, 25 जनवरी 2025

दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी के उदघाटन पर जुटे लोग


मोहम्मद रिजवान 
Varanasi (dil India live)। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के पुरातत्व संग्रहालय में शनिवार को अण्डमान निकोबार सेल्युलर जेल पर आधारित प्रमुख छायाकार  राजकुमार प्रसून के छायाचित्र का 75 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का उ‌द्घाटन हुआ। अध्यक्षता प्रो विदु द्विवेदी (संकायाध्यक्ष आधुनिक ज्ञान-विज्ञान संकाय), मुख्य अतिथि- साक्षी पाण्डेय (विनर मिसेज बनारस), विशिष्ट अतिथि प्रो. जितेन्द्र शाही, प्रो. रामपूजन पाण्डेय, प्रो. राजनाथ, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र, तथा संचालन आईएजे के डॉ. कैलाश सिंह विकास,धन्यवाद  प्रकाश पुरातत्त्व संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ. विमल कुमार त्रिपाठी ने किया। दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन सामाजिक विज्ञान विभाग, पुरातत्त्व संग्रहालय, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी एवं आईएजे  के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। 


समापन रविवार को दोपहर 12 बजे होगा। सामाजिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजनाथ ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी देश के समस्त विद्यालयों व विश्वविद्यालयों में सरकार की तरफ से लगायी जानी चाहिए जिससे आज के हमारी युवा पीढ़ी आजादी को प्राप्त करने के लिए कितने वीर सपूतों ने अपनी प्राणों की आहूति दी, कितनी यातनाएं सही, इसे भी समझ सकें। ताकि देश की स्वतन्त्रता को अक्षुण बनाए रखने के लिए वे भी अपने प्राणों की आकृति देने के लिए सहस तैयार रहे। इस अवसर पर उन्होंने खुदीराम बोस, उधम सिंह, बहादूर शाह जफर एवं अन्य क्रान्तिकारियों की आजादी में आहूति दी अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली दिया। उपस्थित छात्रों एवं जनसमूह से अपील किया कि देश की आजादी को अक्षुण रखने के साथ-साथ अपनी संस्कार, संस्कृति, को भी बनाए रखना होगा यही हमारी सच्ची आजादी होगी।

सहज ऐकेडमी के प्रबन्धक निलेन्द्र कुमार सिंह ने छायाचित्र प्रदर्शनी से प्रभावित होकर आगामी 29 व 30 जनवरी को विद्यालय के सभागार में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रो. हरि प्रसाद अधिकारी, प्रो. रमेश कुमार, प्रो. शरद कुमार, प्रो. हरि शंकर पाण्डेय, डॉ. सतेन्द्र यादव, डॉ. सन्तोष कुमार सिंह, डॉ. विमल, डॉ. कैलाश सिंह विकास, राजकुमार प्रसून, विनय श्रीवास्तव, मो.दाऊद, राजु वर्मा, राजेन्द्र श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, संदीप चौबे, राकेश कुमार, दुर्गा प्रस्राद, मोहन लाल, तेजस कुमार सिंह आदि थे।

मतदान का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं

स्कूली बच्चों ने मतदाता रैली निकल कर किया जागरूक

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है ताकि नागरिकों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया जा सके। मतदता ही लोकतंत्र को जीवंत और गतिशील बनाते हैँं। इसलिए 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा वोटर सूची में नाम दर्ज कराकर देश को और मजबूत बनाने के लिए शत प्रतिशत मतदान करें।

शनिवार को चिरईगांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में प्रिंसिपल आरती देवी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। इस रैली का उद्देश्य नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति जगरूक करना और आगामी चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिशि्चत कराना है। मतदाता जागरूकता रैली में बच्चे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारा लगाते चल रहे थे।


इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती देवी ने मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का योगदान अनिवार्यं है। मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारे भविष्य को दिशा देने का साधन है। उन्हौंने वोटर बनने की प्रकिया, मतदाता सूची और मतदान का महत्व बताया। आपको जब भी मतदाता बनने का मौका मिलता है 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिक, फॉर्म-6 भर कर वोटर बन सकते हैं। इस अवसर पर सभी ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। 

अटेवा के जिला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि मतदान का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं, दुनिया,भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और व्यवस्थाओं का सम्मान करती है। हमेशा से मतदताओं ने सरकारों का चयन बिना किसी भेदभाव और डर के किया है।हम सब को मिलकर इस व्यवस्था को बनाए रखना है,और लोकतंत्र को मजबूत बनाना है।

इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती देवी, अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, रेखा उपाध्याय, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, ज्योति कुमारी, शक्ति कुमारी, रीना, रीता, सोनी, आशा, त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता अभिभावकगण, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

शादियों में फिजुल खर्ची न करने का बुनकर विरादराना तंजीम का फैसला

फिजुल खर्ची रोक कर बच्चों को बेहतर तालीम देने पर जोर 


मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). पीलीकोठी स्थित मोहल्ला कटेहर के मैदान में बुनकर विरादराना तंजीम चौदहों के सदर सरदार मकबूल हसन की सदारत में यह फैसला लिया गया कि शादियों में फिजुल खर्ची बढ़ती जा रही है। अब इस पर रोक लगाई जाएगी।

एक जलसे का आयोजन पाक-कुरान की तेलावत से किया गया। जलसे में मुफ्ती-ए-शहर मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने खेताब करते हुए कहा कि मजहबे इस्लाम दुनिया की भलाई के लिए काम करता है। जब भी कोई दुश्वारियां और परेशानी समाज में आती है उसे दूर करने के लिए उलेमा और आलिम आगे आकर परेशानी का हल ढूंढते हैं। मौजूदा वक्त में समाज को निकाह और वलीमा में फिजूल खर्ची बढ़ती जा रही है जो ठीक नहीं है। उन्होंने शादियों में फिजुल खर्च न करने पर जोर देते हुए बच्चों को बेहतर तालीम देने पर जोर दिया। इस मौके पर हाजी अब्दुल वाहिद, इशरत उस्मानी, तूफैल अंसारी, मौलाना बेलाल, अनीसुर्रमान, फुलानु,  अब्दुल रहीम, कल्लू  हाजी, हाजी वकील, मोहम्मद अंसारी, अनिसूरहमान उर्फ कल्लू (पूर्व पार्षद) इत्यादि लोग मौजूद थे। 

शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

EX MLA रजित प्रसाद यादव की जयंती पर भावविभोर हुए अज़ीज़

मिलनसार व हरदिल अजीज थे रंजित प्रसाद-डॉ उमाशंकर सिंह 
सभा को संबोधित करते हुए डाक्टर उमाशंकर सिंह 

  • मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। भारतीय पशुपालक संघ के केंद्रीय कार्यालय तरैया में रजित प्रसाद यादव पूर्व विधायक सैदपुर की 76 वीं जयंती मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ उमाशंकर सिंह यादव ने उन्हें सादगी की प्रतीक मिलन सार, हरदिल अज़ीज़ व जुझारू नेता बताया। उन्होंने कहा कि विधायक जी की खासियत रही की जिससे भी वह एक बार मिल लेते थे कई वर्ष बाद भी मिलने पर पहचान लेते थे जयंती समारोह में विजय बहादुर यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय पशुपालक संघ रामदुलार यादव रामचंद्र मौर्य दिनेश यादव दयाराम यादव ओमप्रकाश मास्टर सुरेश मौर्य ईश्वर चंद पटेल सत्यदेव श्रवण पटेल ने विचार व्यक्त किया अध्यक्षता विजय बहादुर यादव एवं संचालन राजेश यादव ने किया।

गुरुवार, 23 जनवरी 2025

Samajwadi mulayam singh yadav के अपमान से समाजवादी आहत, केस दर्ज

अधिवक्ता प्रेम प्रकाश ने राजू दास के खिलाफ दायर किया परिवाद, 17 को कोर्ट करेगा सुनवाई 

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास की अमर्यादित टिप्पणी के बाद से प्रदेश के समाजवादी विचारधारा के लोगों के अन्दर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आज राजूदास के खिलाफ वाराणसी की सिविल कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह यादव द्वारा मुकदमा दायर किया गया। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और आगामी 17 फरवरी को मामले की सुनवाई होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता, सजामवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता और नागरिक समाज के लोग भी मौजूद रहे। कोर्ट में मुकदमा दायर करने वाले वकील प्रेमप्रकाश सिंह यादव ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि राजूदास ने गरीबों के मसीहा और हमारे भगवान के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करके हमारी भावनाओं को आहत करने का काम किया है। हम चाहते हैं कि ऐसे व्यक्ति को कोर्ट कड़ी से कड़ी सजा दे जिससे आने वाले समय में किसी महापुरूष का अपमान करने से पहले व्यक्ति सौ बार सोचे। 

वादी वरिष्ठ अधिवक्ता रामदुलार प्रजापति ने कहा कि ऐसे महान व्यक्ति के खिलाफ इस प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी करने वाला राजूदास आज खुले में घूम रहा है और उसके खिलाफ कोई पुलिसिया कार्रवाई तक नहीं हुई। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि स्माजवादी लोग नेता जी के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव डॉ संजय सोनकर ने कहा कि संघ के लोग लगातार समाज को बांटने की साजिश कर रहे हैं। यह  राजूदास संत के नाम पर एक धब्बा है इसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जाना चाहिए। 

समाजवादी पार्टी के अवधेश कुमार अंबेडकर ने कहा कि हम लोग न्याय और संविधान में विश्वास करने वाले लोग हैं और न्यायिक रूप से इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। आज दाखिल वाद को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। हमें उम्मीद है कि ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति को उचित सजा मिलेगी। 

परिवाद दाखिल करने वालों में राजेश यादव, अवधेश अम्बेडकर, डा० संजय सोनकर, राहुल यादव, कमलेश, आनन्द, आशीष, राजेश, जितेन्द्र विश्वकर्मा, सत्य प्रकाश के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। 

Kunde ki gharo में हो रही फातेहा, शिरनी चखने जुट रहें लोग

रोज़ी रोटी में बरकत को मुस्लिम घरों में इमाम जाफर सादिक के कूंडे की हुई नज़र 

एक-दूसरे के घरों में शिरनी चखने पहुंच रहे अकीदतमंद

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). Desh Duniya की तरह ही वाराणसी के मुस्लिम इलाकों में इमाम जाफर के कुंडे की फातेहा कराने और फातेहा का तबर्रुक चखने लोग उमड़ रहे हैं।इमाम हज़रत जाफर सादिक की फातिहा सुबह फज्र की नमाज के बाद से ही शुरू हो गई। जिसके बाद अकीदतमंद घरों में फातिहा का तबर्रुक चखने के लिए पहुंचने लगे। इसे लेकर बच्चों में ज्यादा ही उत्साह देखने को मिला।

शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने बताया कि इमाम जाफर सादिक ने रोजी-रोटी में बरकत के लिए इस नजर (फातिहा) के बारे में कौम से कहा था। तभी से यह फातिहा करायी जाती है। दरअसल इस्लामिक कैलेण्डर के रजब माह की 22 तारीख को 1444 हिजरी से इसकी शुरुआत हुई थी।

बनारस के मुस्लिम बहुल इलाकों मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, नई सड़क, दाल मंडी, भेलूपुर, गौरीगंज, शिवाला, रामनगर, अर्दली बाजार, प्रहलाद घाट, नक्की घाट, लल्लापुरा, दरगाह फातमान, काली महल, रामनगर, लाट सरैया में सुबह से शाम तक कुंडे का आयोजन समाचार लिखे जाने तक चल रहा था।

इस संबंध में हाजी फरमान हैदर ने बताया कि कूंडे का पर्व हर वर्ष 22 रजब को छठवें इमाम हजरत इमाम जाफर सादिक की नजर व फातिहा के साथ मनाया जाता है। इसमें घरों में लज़ीज़ पकवान, खीर-पूड़ी, मीठी टिकिया, जलेबी और कई तरीके के पकवान बनाए जाते हैं। इस फातिहा में रोजी-रोटी में बरकत व लिए रब की रहमत व देश और दुनिया में अमन के लिए इस फातिहा के दौरान दुआएं मांगी जाती है।


बुधवार, 22 जनवरी 2025

पितरकुंडा वार्ड के विकास कार्य का विधायक नीलकंठ तिवारी ने किया उद्घाटन

पार्षद अमरेश गुप्ता उमंग ने जताया विधायक का आभार 




Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। शहर दक्षिणी के विधायक, पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने पितरकुंडा वार्ड के पंकज चौरसिया की गली (लाल-सफेद मंदिर गली) एवं काली महल के बबलू राठौर की गली में चौका- रिसेंटिग के कार्यों का एक साथ उद्धघाटन किया। यह उद्घाटन नीचीबाग भाजपा कार्यालय के पास किया गया। इस अवसर पर विधायक नीलकंठ तिवारी ने सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। भाजपा पार्षद पितृकुंड वार्ड-86 अमरेश गुप्ता उमंग ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक नीलकंठ तिवारी ने पितरकुंडा वार्ड के लिए जो विकास कार्यों का खाका खींचा है उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं। पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू व भाजपा पार्षद पितृकुंड वार्ड-86 अमरेश गुप्ता उमंग आदि सम्मानित पार्षदगण एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

ठंड से निजात दिलाने को किया कंबल वितरण

पार्षद पति हाजी ओकास ने 100 जरुरतमंदों को दिया कंबल 


मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live).  कड़ाके की ठंड से निजात दिलाने के लिए अल्संख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी ने अपने सरैया स्थित आवास पर 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता अफरोज अंसारी ने शिरकत की और आयोजन की सराहना की। 

इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी और अफरोज अंसारी ने अपने हाथो से सभी जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया। अफरोज अंसारी ने कहा की पार्षद हाजी ओकास अंसारी लगातार पिछले 15-20 सालो से कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण का कार्य करते चले आ रहे है और यही नहीं बाढ़ में बाढ़ पीड़ितों को राशन वितरण करते है और मेडिकल कैंप लगा कर लोगों की मदद करते रहते है। आज हाजी ओकास अंसारी ने 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर नेक काम किया है। मैं लोगों से अपील करता हूं की इस कड़ाके के ठंड में आप के आसपास जो भी जरूरतमंद लोग है उनकी अपनी हैसियत के मुताबिक मदद करे। 

इस मौके पर पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने कहा की इस कड़ाके की ठंड में मैने अपने आवास पर कैंप लगा कर कुछ अपनो की मदद से कंबल वितरण किया। जिसमें मैने 100 जरूरतमंदों को घर घर जा कर पर्ची बांट कर आज अपने आवास से कंबल वितरण किया ये मेरा एक छोटा सा प्रयास है। जो आगे भी जारी रहेगा। मैं इस तरह का प्रयास पिछले कई सालों से करता चला आ रहा हूं और इंशाहअल्लाह आगे भी करता रहूंगा। आज इस मौके पर मौजूद हाजी ओकास अंसारी "पार्षद", अफरोज अंसारी, बिस्मिल्ला अंसारी, अमान अंसारी, अब्दुल रब अंसारी, मोहम्मद महतो, सहाबुद्दीन, महबूब, यासीन। खान, विशाल, वालिया इरम आदि लोग मौजूद थे।

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

छात्रों को परिश्रम करके भविष्य में सफलताएं अर्जित करनी है तो युवावस्था से ही संकल्पित होकर करें तैयारी-सोमारु प्रधान

बोले सोमारू प्रधान: अनुराग वैभव छात्रवृत्ति ग्रामीण छात्रों के लिए बेहद हितकारी

प्रतिभा संपन्न छात्रों को नगद राशि देकर किया गया सम्मान 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी के राजातालाब में अनुराग वैभव छात्रवृत्ति योजना के तहत महामना इंटर कॉलेज के बच्चों में छात्रों को नगद राशि प्रदान की गई। इस दौरान यहां पर दो हजार से अधिक छात्रों के बीच चुने हुए बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस दौरान यहां पर छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छात्रों को परिश्रम करके भविष्य में सफलताएं अर्जित करनी है। इसके लिए युवावस्था से संकल्पित होकर तैयारी करें।उन्होंने कहा कि अनुराग वैभव भी इसी विद्यालय का छात्र था। उसकी स्मृति में यह छात्रवृत्ति योजना जन्मदिन के अवसर पर आयोजित की जाती है। अब तक छात्रवृत्ति योजना से विगत 5 वर्षों में सैकड़ो छात्र लाभान्वित हो चुके हैं।


   पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक एन डी पांडेय ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छात्र परिश्रम करें तो सफलता उनके पास स्वत: आ जाएगी। उन्होंने कहा कि वे लोग भी ग्रामीण परिवेश और गरीबी में रहकर पढ़े लिखे हैं। इस दौरान यहां पर कार्यक्रम को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ चंद्रमणि, गंगापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर श्री प्रकाश सिंह, भारतीय शिक्षा मंदिर के प्रधानाचार्य चारू चंद त्रिपाठी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ माध्यमिक के मंडल अध्यक्ष प्रणय सिंह, रामफल प्रधान ने भी संबोधित किया।छात्रों को पुरस्कार राशि अतिथियों ने प्रदान किया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में शिवांगी पटेल, मौसम मौर्य, प्रशांत,अभिषेक,रागिनी आदि रहे। कुल 21 साथ छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिला।

76 th Republic day पर हर डाकघर में तिरंगा फहराने के साथ ही लगेगी 'डाक चौपाल'

चौपाल में ‘सरकारी सेवाएँ आपके द्वार’ के तहत नागरिक सेवाओं का मिलेगा लाभ-पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव


Ahmadabad (dil India live). भारतीय डाक विभाग द्वारा गुजरात परिमंडल में 26 जनवरी, 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस अवसर पर विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें हर डाकघर में तिरंगा फहराने के साथ-साथ 'डाक चौपाल' का भी आयोजन किया जाएगा। उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य आवश्यक सरकारी और नागरिक-केंद्रित सेवाओं को समाज के अंतिम छोर तक ले जाना है, जिसका फायदा गुजरात की जनता और सभी लाभार्थियों को मिलेगा। केंद्रीय सेवाओं के साथ-साथ राज्य स्तर की विभिन्न सामाजिक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी एक छत के नीचे प्राप्त हो सकेगा। इनमें ‘सरकारी सेवाएँ आपके द्वार’ के तहत वित्तीय सेवायें, बीमा, पेमेन्ट्स बैंक सेवायें, डीबीटी, ई कॉमर्स और निर्यात सेवाएँ सहित तमाम नागरिक केंद्रित सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाकर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघर अब केवल पारंपरिक डाक सेवा प्रदान करने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू करने में एक अहम कड़ी बन चुके हैं। डाक विभाग ने अपने कार्यों का विस्तार करते हुए अपनी सेवाओं को डिजिटल माध्यम से और अधिक सुलभ बना दिया है। ऐसे में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डिजिटल इण्डिया, वित्तीय समावेशन और अंत्योदय की संकल्पना से समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ने हेतु गुजरात में विभिन्न जगहों पर डाक चौपाल का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन नागरिकों को सीधे तौर पर सरकार की योजनाओं से जोड़ने का एक प्रभावी तरीका साबित होगा।  

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बदलते परिवेश में डाक सेवाओं की बदलती भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक घर निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकिया आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। 

गौरतलब है कि गुजरात डाक परिमंडल के अधीन कुल  8,888 डाकघर शामिल हैं। इसमें उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद  में 2,262 दक्षिण गुजरात परिक्षेत्र, वड़ोदरा में 3,629 और सौराष्ट्र-कच्छ परिक्षेत्र, राजकोट में 2,997 डाकघर हैं।  इतने व्यापक तौर पर डाक चौपाल के माध्यम से लोग सरकार की योजनाओं से सीधे जुड़ सकेंगे और अपनी जरूरतों के अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

सोमवार, 20 जनवरी 2025

Dava बनाने के काम आएंगे, सुगंधा औषधि वाटिका के पौधे

साईं इंस्टीट्यूट में पांच को बनेगी सुगंधा औषधि वाटिका 

महकेगी औषधीय पौधों की सुगंध

  • Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी के बसनी स्थित साईं इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट में, सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र, कानपुर द्वारा आयोजित "सुगंधित एवं औषधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण एवं विपणन" पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। यह प्रशिक्षण चौधरी चरण सिंह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग (NIAM), जयपुर  द्वारा 7 से 9 जनवरी 2025 तक प्रायोजित किया गया।


प्रशिक्षण का उद्देश्य और परिणाम, इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली तीन महिलाओं डॉ. अंजना त्रिपाठी, अनुपमा देवी, और ज्योति कुमारी ने साईं इंस्टीट्यूट के निदेशक अजय सिंह के नेतृत्व में "सुगंधा औषधि वाटिका" की स्थापना का निर्णय लिया। यह उद्यान 5 फरवरी 2025 को साईं इंस्टीट्यूट परिसर में स्थापित किया जाएगा। उक्त अवसर पर सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र, कानपुर के सहायक निदेशक भक्ति विजय शुक्ला भी मौजूद रहेंगे ।

सुगंधा आजीविका उद्यान का उद्देश्य के विषय में संस्थान के निदेशक अजय सिंह ने बताया कि इस उद्यान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आजीविका और स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। इसके तहत स्थानीय स्तर पर महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, महिलाओं द्वारा उत्पादित उच्च-गुणवत्ता वाले सुगंधित और औषधीय उत्पादों को स्थानीय और राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाना, उनकी उत्पादों के विपणन और ब्रांडिंग के माध्यम से महिलाओं की आय में वृद्धि करना तथा सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से सतत विकास को प्रोत्साहित करना है ।

आगे की पहल, कोटवा क्षेत्र की डॉ. ज्योति उपाध्याय ने अपनी जमीन पर इस मॉडल को अन्य महिलाओं के साथ विस्तार देने का संकल्प लिया है। इस पहल से न केवल महिलाओं को सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

"सुगंधा औषधि वाटिका" महिलाओं के सशक्तिकरण, आजीविका के साधनों के सृजन और पर्यावरण संरक्षण का एक आदर्श उदाहरण बनेगा। यह स्थानीय स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ ग्रामीण समुदायों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...