सोमवार, 31 मई 2021

जि‍लाधि‍कारी ने जारी की नयी गाइडलाइन्‍स

वाराणसी में अब शाम 4 बजे तक खुल सकेंगी ये दुकानें 


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। जि‍लाधि‍कारी कौशल राज शर्मा ने वाराणसी जि‍ले के सम्पूर्ण क्षेत्र के लि‍ये नये आदेश जारी कर दि‍ये हैं। इसमें वि‍भि‍न्‍न दुकानों और प्रति‍ष्‍ठानों को शाम चार बजे तक खोलने की अनुमति‍ दी गयी है। इन आदेशों के अंतर्गत 

 1. जनसामान्य व उनके वाहनों का आवागमन व जनसामान्य का मेडिकल कारण या सामान खरीदने के अलावा घर से बाहर निकलना प्रतिबन्धित किया जाता है। 

 2. जनपद वाराणसी में समस्त प्रकार की दुकान, शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स, माॅल, व्यापारिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान, धार्मिक प्रतिष्ठान जो नीचे उल्लिखित श्रेणी से बाहर हैं, बंद रहेंगे। किसी भी तरह की सार्वजनिक व धार्मिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी। 

 3. इस दौरान दूध, सब्जी, ब्रेड, बेकरी के सभी उत्पादों के आउटलेट, भोजन सामग्री की दुकानें, अनाज-गल्ले की रिटेल दुकानें, मिठाई की दुकानें, आबकारी दुकानें, सब्जी मण्डी/फल मण्डी व इनकी फुटकर दुकानें आदि अपरान्ह 04.00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के पालन तथा सेनेटाइजर एवं मास्क के प्रयोग की अनिवार्यता के साथ खोली जा सकती हैं। 4. जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों से सम्बन्धित विद्युत, हार्डवेयर एवं बिल्डिंग निर्माण सामग्री की दुकानें अपरान्ह 04.00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के पालन तथा सेनेटाइजर एवं मास्क के प्रयोग की अनिवार्यता के साथ खोली जा सकती हैं। 5. जनपद में इलेक्ट्रानिक दुकानें, इलेक्ट्रिक दुकानें, घड़ी की दुकानें व मोबाईल की दुकानें अपरान्ह 04.00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के पालन तथा सेनेटाइजर एवं मास्क के प्रयोग की अनिवार्यता के साथ खोली जा सकती हैं। 6. आगामी बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में स्टेशनरी की दुकानें व कॉपी-किताब की दुकानें अपरान्ह 04.00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के पालन तथा सेनेटाइजर एवं मास्क के प्रयोग की अनिवार्यता के साथ खोली जा सकती हैं।7. मेडिकल दुकानें, मेडिकल आपूर्ति, सर्जिकल दुकानें, चश्में की दुकानें, मेडिकल टेस्ट व ब्लड टेस्ट जांच करने वाली लैब, ब्लड कलेक्शन सेंटर एवं उनके आफिस, निजी व सरकारी मेडिकल व प्राइवेट प्रैक्टिस वाले क्लीनिक, अस्पताल, एम्बुलेंस, हॉस्पिटल को होने वाली सामग्रियों की आपूर्ति, आपात चिकित्सा स्थिति वाले व्यक्ति व अन्य मेडिकल सेवाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। मेडिकल सप्लाई की आवश्यकताओं के दृष्टिगत सभी कुरियर, ई-काॅमर्स, ट्रांसपोर्ट आफिस, गोदाम व उनके कर्मचारी व वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। 8. पेट्रोल पम्प, गैंस एजेंसी, आक्सीजन गैस के वेंडर्स/सप्लायर्स, न्यूज पेपर वेंडर इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।9. औद्योगिक गतिविधियां, सरकारी निर्माण कार्य, सरकारी कार्यालय इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। 

 10. इस दौरान आवागमन के सरकारी व निजी साधनों, टैक्सी, आटो, ई-रिक्शा आदि पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। 11. बीज व खाद की दुकानें, कीटनाशक दवाओं की दुकानें, कृषि यन्त्रों से सम्बन्धित दुकानें, कोटे की उचित दर की दुकानें व गेहूॅं क्रय केन्द्र इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। 

 12. दूरसंचार सेवाएं, डाक सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया तथा इंटरनेट सेवा से जुड़े व्यक्ति इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। 13. इस दौरान यात्रीगण, मरीज, कोविड टेस्ट कराने वाले व्यक्तियों तथा वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्तियों के आवागमन व इनके वाहनों/टैक्सी/आटो/व ई-रिक्शा पर प्रतिबंध नहीं होगा। 14. सरकारी कर्मचारीगण अपने कर्मचारी पहचान पत्र के साथ और सभी शहर से गुजरने वाले मालवाहक वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। बस स्टैैंड, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट के यात्रीगण अपनी टिकट के साथ प्रतिबंध से मुक्त होंगे। 

 15. बैंकों, बीमा कम्पनियों, भुगतान प्रणालियों व अन्य वित्तीय सेवा प्रदाता कम्पनियाॅं प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। बैंक/वित्तीय सेवाओं के कर्मचारियों को उनकी आई0डी0 के आधार पर आने-जाने हेतु रोका न जाये तथा बैंक की अवधि में खुले रहने पर उनके कामकाज में बाधा न डाली जाए। 16. केवल ऐसे रेस्टोरेंट/होटल, होम डिलीवरी करने वाली कम्पनियों जैसे स्वीगी और जोमेटो के किचन जो विभिन्न सरकारी विभागों एवं कोविड तथा नाॅन कोविड मरीजों और डाॅक्टरों के खान-पान की सप्लाई आनलाईन आर्डर लेने के पश्चात करते हैं, को आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी के लिए आने-जाने की छूट रहेगी। 17. रोडवेज की बसों में सोशल डिस्टेंन्सिंग के पालन के साथ ही सेनेटाइजर एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा। . 18.विद्युत विभाग के ऐसे कर्मचारी जो मीटर रीडरों द्वारा मौके पर उपभोक्ताओं की रीडिंग कर विद्युत बिल उपलब्ध कराने, बिलिंग सेन्टरों पर कार्यरत कार्मिकों तथा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था से संबंधित है, को कोरोना कर्फ्यू तथा साप्ताहांत कर्फ्यू एवं लाॅकडाउन में प्रतिबंधों से मुक्त किया जाता है। इन कर्मचारियों का विभागीय परिचय-पत्र ही पास माना जाये। यदि किसी भी ऐसे कर्मचारी के पास विभागीय परिचय-पत्र नहीं है, तो सम्बन्धित अधिकारी द्वारा तत्काल इनका विभागीय परिचय-पत्र बनाया जाये। इन समस्त कर्मचारियों द्वारा मास्क, फिजिकल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन करते हुए ही कार्य किया जाये। 19. जनपद में प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य लगाएगा तथा 2 गज सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रत्येक जगह पालन करेगा। साथ ही महामारी अधिनियम के अन्य प्रावधानों का पालन करेगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही बढ़ाई जाएगी। यह आदेश महामारी अधिनियम 1897 (अधिनियम संख्याः 3 सन् 1897) व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियिम-2005 के क्रम में जारी किए जा रहे हैं। आदेश में वर्णित प्रतिबन्धों की अवहेलना किये जाने पर महामारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी। 

चॅूंकि स्थिति की गम्भीरता एवं तात्कालिक आवश्यकता को देखते हुए उक्त प्रतिबन्धों को तत्काल प्रभावी किया जाना आवश्यक है और समयाभाव के कारण किसी अन्य पक्ष को सुनवाई का अवसर प्रदान करना सम्भव नही है, अतएव यह आदेश एक पक्षीय रुप से पारित किया जा रहा है। 


इस आदेश के उल्लंघन का संज्ञान जनपद में तैनात पुलिस उप निरीक्षक स्तर से अथवा उससे वरिष्ठ किसी भी पुलिस अधिकारी तथा तहसीलदार व डिप्टी कलेक्टर से ऊपर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा लिया जा सकेगा। 

आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार थानाध्यक्षों/प्रभारी निरीक्षकों/तहसीलदारो/खण्ड विकास अधिकारियों/अधिशासी अधिकारी स्थानीय निकायों एवं जिला सूचना अधिकारी वाराणसी द्वारा किया जायेगा। इस आदेश की एक प्रति प्रत्येक सरकारी कार्यालय एवं नगरीय स्थानीय निकाय के नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक जानकारी हेतु अविलम्ब लगाई जायेगी।

हौसले की जीत

बनारस के बुनकर पीरवार की कहानी

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। असलम गरीब है, और वो गरीबी में रहते हुए भी अपनी बच्ची को खूब पढ़ाना चाहता है। उसकी सोच है कि बच्ची उसकी अधिकारी बनाने। किसी भी तरह बड़ी मुश्किल से परिवार का गुज़र बसर होता था, पर असलम यह ठान कर बैठ गया था कि वह अपनी बच्ची को जरुर बड़ा आदमी बनाएगा। किसी भी तरह कम फीस वाले स्कूल में बच्ची का एडमिशन (Admission)  तो करा दिया पर वह फीस देने में असमर्थ रहा।

बच्ची का नाम रुकैया अंसारी है , अब वह क्लास 6 में पहुच चुकी है तथा वह हर क्लास में प्रत्येक वर्ष टॉप पे टॉप (1ST Rank) करती गयी, और अपने माता पिता का नाम मोहल्ले में रोशन करती गयी। मोहल्ले में सभी रोकैय्या कि तारीफ़ करते गये, स्कूल के मास्टर भी तारीफ़ करने और इनाम देने से नही चुके जिसके चलते स्कूल में रोकैय्या और अब्बू का बहुत नाम हुआ|

क्लास 6 के बाद रोकैय्या को Drawing बनाने का शोक हुआ, कम उम्र में रोकैय्या Artist (Designer) बन चुकी थी। आर्ट में मन तो उसका अब लगता मगर पढ़ाई में नहीं। पीरणाम यह हुआ कि वो क्लास 10th में टाप नहीं कर पायी और 12th में फेल ही हो गई। अब असलम की समाज में, स्कूल में, जितनी इज्जत बनी थी सब पर पानी फिर गया। असलम की चारो ओर बुराई होने लगी, लोग आपस में बात करने लगे कि “चले थे अधिकारी बनाने” देखो कितनी बुरी तरह से फेल हो गई |

असलम ने रोकैय्या को प्यार से समझाया कि बेटा तुम्हे और मेहनत करने कि जरूरत है, कहते ही असलम बाहर चला गया और रोकैय्या उसी समय Drawing बनाने बैठ गई थोड़ी देर बाद असलम वापस घर आया देखा कि रोकैय्या Drawing बना रही है, असलम को गुस्सा आया रोकैय्या कि कापी ली और फाड़ दी, और बोले कि इसी कि वजह से तुम फ़ैल हो गई |

ये Drawing जीवन में कभी काम नहीं आने वाली, रुकैय्या रोने लगी और असलम बाहर चला गया , एक सप्ताह बाद असलम के घर पर दो अंग्रेज कपल आये। अंग्रेज को विदेश में साड़ी का शो रूम खोलना था जहा हिन्दुस्तानी लोग रहते है, वह साड़ी की खरीदारी करने बनारस आया था,बनारस कि साड़िया विश्व भर में बहुत मशहूर होती है, अंग्रेज असलम से जिस Design कि साड़ी कि मांग कर रहे थे, उसे असलम समझ नही पा रहा था , उसी समय रोकैय्या चाय लेके आती है, असलम बोला कि बेटा तुम इनकी बात समझ पा रही हो ? रोकैय्या बोली “हाँ ” 

अंग्रेज Design बताना शुरू किया ही था कि रोकैय्या ने उसे रोक दिया और अपने बेग में से Drawing कि कापी निकाली , ये देख कर असलम को गुस्सा आया पर चुप था, अंग्रेज बोलता गया , रोकय्या Design Scatch करती गयी | जब Design पूरी हुई तो अंग्रेज बोला “Yes This is” असलम बोला तैयार हो जाएगा, एक माह के अन्दर। अंग्रेज 50,000 हजार रु. असलम को Advance दिया और बोला कि बाकी भुगतान माल पूरा होने पर मिलेगा “ok” असलम बोला “ok”. अंग्रेज कपल वापस चले गये असलम के हाथ में रुपया तो आया ही साथ ही आंखो में आँसू भी छलक पड़े। दरअसल रोकय्या घर की गरीबी से परेशान हुनर सीख पैसा कमाना चाहती थी और उसमें वो सफल भी हो गई।

असलम रुपया लिए बाजार चला गया और करीब 20 Copy Drawaing की रोकैय्या को ला कर दिया और बोला बेटा मै गलत था। मैंने तुम्हारी Drawaing कि कॉपी फाड़ दी, मैंने सोचा था कि तुम्हे अधिकारी बनाऊंगाँ। लेकिन तुम्हे जो बनना है, वो तो तुम कब का बन चुकी मगर मैं ही बेवकूफ था जिसे इतनी देर में पता चला। दोनों की आंखे खुशी और उम्मीद के आंसूओ से भर गये। अब असलम गरीब नही रहा न तो पैसो से, और न ही सोच से।

 (कहानीकार: जफर)

रविवार, 30 मई 2021

रोज़गार चाहिए तो 15 तक करें आवेदन

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में मिलेगा स्वरोजगार के लिए ऋण

बेरोजगार 15 जून तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

वाराणसी (हिमांशु राय/दिल इंडिया लाइव)। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों/ युवतियों जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो, को ग्रामोद्योगी इकाईयों की स्थापनार्थ स्वतः रोजगार लगाने हेतु स्थानीय बैंक से रू. 10.00 लाख (दस लाख रूपये मात्र) तक ऋण उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग के पुरूष को 10 प्रतिशत व पिछड़ी जाति को 5 प्रतिशत स्वअंशदान लगाना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग को पूँजीगत मद में 4 प्रतिशत के अतिरिक्त एवं आरक्षित वर्ग को पूर्ण ब्याज का अनुदान देय है। योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त किये जाने हेतु 15 जून तक www.upkvib.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन होगा। 

यहाँ से मिलेगी जानकारी

अधिक जानकारी ताजपुर, टकटकपुर स्थित कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अथवा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मोबाईल नम्बर 9580503155 पर प्राप्त किया जा सकता है।

दौर फिर आएगा मुस्कुराने का



"गले मिलकर हाथ मिलाने का

दौर फिर आएगा मुस्कुराने का


है हुनर इंसानों में बाक़ी अभी

मुश्किलों में सम्भल जाने का

दौर फिर आएगा मुस्कुराने का


चराग़ उम्मीदों के जलाए रखना

है वक़्त ये हिम्मत दिखाने का

दौर फिर आएगा मुस्कुराने का


फिर होंगी महफ़िलें यारों की

क़िस्सा वही रूठने मनाने का

दौर फिर आएगा मुस्कुराने का


ख़ामोशियाँ को है इन्तज़ार

कुछ सुनने का,गुनगुनाने का

दौर फिर आएगा मुस्कुराने का


सो गए हैं जो ख़्वाब राहों में

सवेरा होगा उन्हें जगाने का

दौर फिर आएगा मुस्कुराने का


ग़मों की उमस ख़त्म हो जाएगी

अब्र आएगा ख़ुशियाँ बरसाने का

दौर फिर आएगा मुस्कुराने का।"

                           शायर: आमिर (वाराणसी)

शनिवार, 29 मई 2021

मृत शिक्षको के परिजनो को मिले नौकरी

मृतक आश्रित को मुआवज़ा देने की भी उठी मांग 


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजिकृत1160) के प्रांतीय अध्यक्ष राम प्रकाश साहू ने यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ व शिक्षा सचिव से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवम मतगणना की ड्यूटी में कोरोना जैसे भयानक बीमारी से संक्रमित होकर जान गवा देने वाले 1600 से ज्यादा शिक्षको केे परिजनों को मुआवज़ा दिये जाने की मांग की। उन्होंने कहां कि देश में तकरीबन 1600 से  ज्यादा शिक्षको के सापेक्ष बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा महज 03 शिक्षकों की मृत्यु होने क का बयान दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण एवम भ्रामक है। इसे स्याहझुठ की संज्ञा देते हुए उन्हांने इस पर गम्भीर चिंता जाहिर की । उन्होंने ड्यूटी रत शिक्षको शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों को अपनी श्रदांजलि अर्पित करते हुये ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने आगे कहा कि कोविड 19 के संक्रमण के पश्चात किसी भी व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु 24 घंटे या 48 घंटे में होना निश्चित नही है। उन्होंने कहा कि सरकार की गाईड लाइन के अनुसार संक्रमण की अवधि मात्र 14 दिन की बताई गई जो समीचीन नही है अभी भी कुछ शिक्षको के संक्रमण से ग्रसित होने की सूचना प्राप्त हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने संक्रमण की अवधि में मृत शिक्षको के लिए कोविड पॉजिटिव प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग करते हुए आगे कहा कि चुनाव अवधि में कार्मिक की सेवा का चुनाव में अधिग्रहण करने के पश्चात 50 लाख रुपये की बीमा धनराशि फिक्स हो जाती है इस संदर्भ में उच्च न्यायालय ने भी मृतक कर्मी के आश्रितों को कम से कम एक करोड़ रुपये की धनराशि से कंपनसेट करने के संबंध में टिप्पणी भी की जो समयानुकूल और स्वागत करने योग्य और हर आईना न्यायसंगत है। ऐसी दशा में उन्होंने संक्रमित शिक्षको के समुचित इलाज की व्यवस्था तथा मृतक आश्रित को अविलम्ब योग्यतानुसार नॉकरी देने की मांग की है ताकि उनके परिवार जन को किसी भी प्रकार का आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। अन्यथा बाध्य होकर संघ को आन्दोलन का सहारा लेना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

शुक्रवार, 28 मई 2021

कोविड टीकाकरण के लिये पोस्ट ऑफिस भी करेंगे रजिस्ट्रेशन



वाराणसी के गोराईं डाकघर में शुरू हुई कोविड सेवा

-जल्द 300 डाकघरों में भी होगी शुरुआत: पोस्टमास्टर जनरल

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरुरी है। पर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोगों के पास स्मार्ट फोन न होने के कारण वे टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन व अप्वाइंटमेंट नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे में डाक विभाग अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शाखा डाकघरों के माध्यम से लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा, जहाँ पर पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर खोले जायेंगे। इसके लिए डाकघरों का चयन और उनके प्रशिक्षण की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। 

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि शाखा डाकघरों में टीकाकरण के लिए पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की कवायद आरम्भ हो गई है। ये मोबाइल एप के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन और एप्वाइनमेंट का कार्य को-विन एप्लिकेशन के माध्यम से करेंगे, जिसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा। लोगों को निर्धारित फोटो आईडी और मोबाइल के साथ शाखा डाकघर पहुँचना होगा, जहाँ पर ओटीपी के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मॉडल ब्लॉक के तौर पर विकसित किये जा रहे सेवापुरी ब्लॉक में मिर्जामुराद उप डाकघर के अधीन गोराईं शाखा डाकघर में वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन व एप्वाइनमेंट का शुभारम्भ कर दिया गया है, जहाँ 25 से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा भी लिया है।

इन डाकघरों में शुरु होगी योजना

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव यादव ने बताया कि शीघ्र ही वाराणसी परिक्षेत्र के 300 अन्य शाखा डाकघरों में भी इसे आरम्भ किया जायेगा। इसमें वाराणसी के 73, चंदौली के 26, भदोही के 21, जौनपुर के 60, गाजीपुर के 60 और बलिया के 60 शाखा डाकघर शामिल हैं। इसके बाद अगले फेज में 475 और भी शाखा डाकघरों में इसे आरम्भ करने की योजना है।

गुरुवार, 27 मई 2021

कोविड का टीका इन 119 केन्द्रों पर लगेगा

दूसरी डोज़ अब 12 से 16 सप्ताह में ही लगेगी

28 मई को 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 63 केन्द्रों पर लगेगा टीका 

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थी पहले से ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराने  के पश्चात अपने नजदीकी केन्द्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ  सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। स्लॉट बुक करने के बाद लाभार्थियों को 4 डिजिट का एक सिक्योरिटी कोड मिलेगा। उस कोड के साथ ही अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। 

राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकर समूह (एनटीएजीआई) की सिफ़ारिश पर केंद्र सरकार ने कोविशील्ड की दूसरी डोज़ 12 से 16 सप्ताह में लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर के प्रथम डोज़ लेने वाले लाभार्थियों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर अथवा केंद्र पर वाक–इन भी आ सकते हैं।  दूसरी डोज़ के लिए मोबाइल नंबर व आधार कार्ड एड ऑन कर वेरीफ़ाई करने के उपरांत टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि छूटे हुये हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर जिन्होने कोविशील्ड लगवाई है 12 सप्ताह पूरे होने पर तथा जिन्होने कोवैक्सीन लगवाई है 28 दिन पूरे होने पर दूसरी डोज़ अपने नजदीकी किसी भी केंद्र पर टीका लगवा सकते हैं। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में 28 मई को 56  केन्द्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। इन सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी। ग्रामीण केन्द्रों के नाम- 18 से 44 वर्ष ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) -

क्रसं.  केंद्र का नाम क्रसं.  केंद्र का नाम 

1-पीएचसी चिरईगाँव 2 सीएचसी नरपतपुर  

3 -सीएचसी नरपतपुर 2 4 पीएचसी सारनाथ पटेरवा  

5-पीएचसी गोबरहन 6 पीएचसी बड़ागाँव 

7 सीएचसी बीरांवकोट 8 पीएचसी पिंडरा 

9-सीएचसी गंगापुर पिंडरा  10 सीएचसी गंगापुर पिंडरा 

11-सीएचसी हाथी बाज़ार  12 सीएचसी हाथी बाज़ार 2 

13पीएचसी सेवापुरी 14 पीएचसी डोमैला 

15-सीएचसी चोलापुर 16 सीएचसी हरहुआ 

17-सीएचसी पुवारीकला 18 सीएचसी अराजीलाइन

19-पीएचसी पयागपुर 20 पीएचसी जगरदेवपुर 

2-पीएचसी गंगापुर अरा जीलाइन 22 सीएचसी मिशिरपुर 

23-पीएचसी रमना  24 बीएलडबल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल  

25-पीएचसी मिर्जामुराद 26 बीएलडबल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल 2  

27-पीएचसी राजातालाब

शहरी केन्द्रों के नाम – 18 से 44 वर्ष ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) -

क्रसं.  केन्द्रो के नाम क्रसं.  केन्द्रों के नाम 

1 अर्बन सीएचसी चौकाघाट 2 अर्बन सीएचसी चौकाघाट 2 

3 राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज    4 राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज 2   

5 अर्बन सीएचसी शिवपुर अर्बन सीएचसी शिवपुर 2     

7 राजकीय महिला चिकित्सालय  बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय 

बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय 2 10    इएसआईसी हॉस्पिटल 

11 अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड 12  अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड 2 

13  अर्बन पीएचसी मडुआडीह  14  एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर  

15 एमए बुनकर हॉस्पिटल बड़ी बाज़ार  16 श्री राम लक्ष्मी नारायण मारवारी हिन्दू हॉस्पिटल, गोदौलिया

17 माता आनंद हॉस्पिटल शिवाला 18    श्री राम लक्ष्मी नारायण मारवारी हिन्दू हॉस्पिटल, गोदौलिया 2 

19-माता आनंद हॉस्पिटल शिवाला 2 20    राजा बलदेव दास बिरला अस्पताल मच्छोदरी

21-राजा बलदेव दास बिरला अस्पताल मच्छोदरी 2 22    रामकृष्ण मिशन आफ होम लक्सा 

23-डिवीज़नल हॉस्पिटल एनइआर 24  डिवीज़नल हॉस्पिटल  एनइआर 2 

25-एनडीआरएफ हॉस्पिटल चौकाघाट  26 मिलिटरी हॉस्पिटल कैंटॉन्मेंट 

27-एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 28 एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 2 

29- जामिया हॉस्पिटल पीली कोठी    

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि 28 मई को 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 63 केन्द्रों पर टीका लगाया जायेगा। केन्द्रों के नाम निम्नलिखित हैं – 

शहरी क्षेत्र के केन्द्रों के नाम – 45+ (इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) -

क्रसं.  केन्द्रों के नाम क्रसं.  केन्द्रों के नाम 

1-बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय 2 राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज 

3-एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 4 ईएसआईसी  हॉस्पिटल 

5 एसएसपीजी कबीरचौरा अर्बन सीएचसी चौकाघाट 

7 अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड 8 अर्बन सीएचसी शिवपुर 

9 श्री रामलक्ष्मी नारायण मा रवाडी हिन्दू हॉस्पिटल गोदौलिया    10 रामकृष्ण मिशन होम आफ सर्विस लक्सा

11 माता आनंदमई हॉस्पिटल शिवाला 12 राजा बलदेवदास बिरला अस्पताल मच्छोदरी 

13  छावनी परिषद हॉस्पिटल कैंट 14    एनआर रेलवे हॉस्पिटल कैंट   

15 जामिया हॉस्पिटल पीलीकोठी 16 मेडिकल केयर यूनिट 

शहरी क्षेत्र के केन्द्रों के नाम- 45+ ( इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगेगी) -

क्रसं.  केन्द्रों के नाम क्रसं.  केन्द्रों के नाम 

1 अर्बन सीएचसी शिवपुर 2 जिला महिला चिकित्सालय 

3 मेडिकल केयर यूनिट  4 एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर

5 डिवीज़नल हॉस्पिटल एनइआर 

6 पुलिस लाइन हॉस्पिटल 

ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्रों के नाम- 45+ ( इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगेगी) -

क्रसं.  केन्द्रों के नाम क्रसं.  केन्द्रों के नाम 

1 सीएचसी चोलापुर 2 पीएचसी हरहुआ  

3 पीएचसी राजातालाब 4 पीएचसी सेवापुरी 

 5 पीएचसी बड़ागाँव  6 सीएचसी नरपतपुर   

 7 केंद्रीय रेलवे हॉस्पिटल बी एल डबल्यू 

ग्रामीण केन्द्रों के नाम – 45+ ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) -

क्रसं.  केंद्र का नाम क्रसं.  केंद्र का नाम 

1 सीएचसी अराजीलाइन 2 मिर्जामुराद 

एचडबल्यूसी दरेखू  4 पीएचसी गंगापुर अराजीलाइन 

एचडबल्यूसी लहिया 6 पीएचसी जगरदेवपुर 

7 पीएचसी बड़ागाँव  8 सीएचसी बिरांवकोट 

9 पीएचसी बरई नेवादा 10 पीएचसी देवचंदपुर 

11 पीएचसी दांदूपुर 12 पीएचसी चिरईगाँव 

13 पीएचसी कादीपुर  14 पीएचसी छितौनी 

15  पीएचसी गोबरहन/मुस्तफाबाद  16  पीएचसी सारनाथ पटेरवा 

17  सीएचसी चोलापुर 18  पीएचसी दानगंज 

19  पीएचसी नियारडीह 20  सीएचसी धरहरा 

21  पीएचसी हरहुआ    22  सीएचसी पुवारीकला 

23  पीएचसी पिंडरा 24  सीएचसी गंगापुर पिंडरा 

25  सिंधोरा 26  सीएचसी गजोखर 

27    पीएचसी काशी विद्यापीठ 28  सीएचसी मिशिरपुर 

29  हैल्थ वेलनेस सेंटर लमही 30  पीएचसी रमना 

31  पीएचसी सेवापुरी  32  पीएचसी डोमैला 

33  हैल्थ वेलनेस सेंटर बरेमा 34 हैल्थ वेलनेस सेंटर गोरई

योगी सरकार ने ये क्या कर दिया

उत्तर प्रदेश में हर तरह की हड़ताल पर 6 माह तक रोक...

ये एक्ट यूपी के सभी कर्मियों अफसरों पर लागू 

लखनऊ (दिल इंडिया लाइव)। यूपी में सरकार ने कोरोना काल के दौरान बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश भर में एस्मा एक्ट अगले 6 महीने तक के लिए लगा दिया हैं, यानी अब पर 6 माह तक कोई हड़ताल नहीं कर सकेगा। सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य कर्मियों के प्रदर्शन के मद्देनजर एस्मा लगाया गया है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार ने सूबे की सभी सरकारी सेवाओं में छह महीने तक हड़ताल पर रोक लगा दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अपर मुख्य सचिव कार्मिक मुकुल सिंघल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि राज्य के कार्यकलापों से संबंधित लोकसेवा, सरकार के स्वामित्व या नियंत्रणाधीन किसी निगम के अधीन किसी सेवा तथा किसी स्थानीय प्राधिकरण के अधीन सेवा में छह माह के लिए हड़ताल पर रोक लगाई जाती है।

मंगलवार, 25 मई 2021

मौसम फिर लेगा करवट

फिर तुफान की चेतावनी, सभी डीएम को तैयारियों के निर्देश

वाराणसी (हिमांशु राय/दिल इंडिया लाइव)। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में 24 से 28 मई के बीच तूफान की चेतावनी दी है। इसके लिए संबंधित जिलों के लोगों को खुद भी अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके साथ ही डीएम को जरूरी तैयारियां करने का निर्देश दिया है।

मौसम विभाग की ओर से संबंधित जिलों के डीएम और राहत आयुक्त को अलर्ट किया गया है। इन जनपदों के लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें। मौसम विभाग की ओर से मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जनपद को अलर्ट किया गया है।

सोमवार, 24 मई 2021

समाजसेवी सरदार गुलाम सुपुर्द-ए-खाक


सुल्तान क्लब ने जताया अफसोस

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। मशहूर साड़ी व्यापारी सरदार गुलाम सईद उद्दीन (गुलाम हाजी) का आज दोपहर 12 बजे लंबी बीमारी के बाद 90 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। समाज सेवी के इंतकाल पर क्षेत्र में अफसोस की लहर दौड़ गई। निधन पर समाज सेवी संस्था"सुलतान क्लब" ने आन लाइन एक अफसोस बैठक संस्था अध्यक्ष डा. एहतेशामुल हक की अध्यक्षता व शमीम रियाज के संचालन में आयोजित की।

       अफसोस बैठक में खिराजे अकीदत पेश करते हुए,सदस्यों ने कहा कि स्वर्गीय सरदार गुलाम साहब बहुत ही नेक दिल व समाज सुधारक इंसान थे,क्षेत्र की पंचायतों को हल किया करते,आप के निधन से समाज में जो नुकसान हुआ है उसकी पूर्ति कठिन है। सुल्तान क्लब के सदस्यों की हमेशा सरपरस्ती किया करते।जनाजे की नमाज कोविड 19 के नियम का पालन करते हुए, सिटी गर्लस स्कूल में अदा की गई, सिधवा घाट स्थित पुश्तैनी कब्रस्तान में सायं 7 बजे सुपुर्द खाक किया गया।

      आन लाइन अफसोस बैठक में डा. एहतेशामुल हक, शमीम रियाज, जावेद अख्तर, एच. हसन नन्हें, मौलाना अब्दुल्लाह, हाफिज मुनीर, वफा अंसारी, मुहम्मद इकराम, अब्दुररहमान, मुख्तार अहमद, इरफान इत्यादि शामिल थे।

अपनों के जाने का दिखा ग़म

संकल्प संस्था द्वारा सदस्यों के परिजनों को दी गई श्रद्धांजली

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव.)। सामाजिक संस्था संकल्प की एक वर्चुअल शोक सभा सोमवार को संकल्प के संरक्षक अनिल कुमार जैन द्वारा आयोजित की गई, जिसमें संस्था के संस्थापक सदस्यों बृजप्रकाश अग्रवाल की पत्नी स्व. चन्द्रा अग्रवाल, संदीप जैन के पिता स्व. जगदीश चन्द्र जैन, राजकुमार टिबड़ेवाल की माता स्व. रूक्मिणी देवी एवं हेमन्त अग्रवाल के पिता स्व. जगदीश प्रसाद अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। वक्ताओ ने कहा कि हमारे अभिभावकों निधन से हम सब की अपूरणीय क्षति हुई है। इनसे हमें मार्गदर्शन, कार्य करने की प्रेरणा व शक्ति मिलती रही है।





शोक सभा में सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि गत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं इस दारूण दुःख को उनके परिजनों सहने की शक्ति प्रदान करें।

 शोक सभा में प्रमुख रूप से दीपक शापुरी, अनिल कुमार जैन, मृदुल कुमार जैन, हरेकृष्ण अग्रवाल,स्वेत अग्रवाल, सिद्धार्थ जैन, आलोक कुमार जैन, अभिषेक जैन सी०ए०, हेमन्त अग्रवाल, सलील साह, अजय कुमार टिबड़ेवाल, अजित कुमार अग्रवाल, अनुपम जैन कुवैत, राजेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रमेश चन्द्र अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल, श्याम कृष्ण अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद थे।

रविवार, 23 मई 2021

सार्वजनिक व धार्मिक गतिविधियों पर 31 तक प्रतिबंध

वाराणसी में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा 

-दुकान, शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स, माॅल, व्यापारिक प्रतिष्ठान, धार्मिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद 

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद वाराणसी में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को सम्पूर्ण क्षेत्र में 31 मई की प्रातः 07.00 बजे तक बढ़ा दिया है। इस तरह वाराणसी जनपद के संपूर्ण क्षेत्र में आंशिक कोरोना कर्फ्यू 31 मई की प्रातः 07.00 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान जनसामान्य व उनके वाहनों का आवागमन व जनसामान्य का घर से बाहर निकलना तथा सभी व्यापारिक व व्यवसायिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।


जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरानजनपद वाराणसी में समस्त प्रकार की दुकान, शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स, माॅल, व्यापारिक प्रतिष्ठान, धार्मिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा किसी भी तरह की सार्वजनिक व धार्मिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान दूध, सब्जी, ब्रेड, फल, बेकरी के सभी उत्पादों के आउटलेट, भोजन सामग्री की दुकानें, अनाज-गल्ले की रिटेल दुकानें, मिठाई की दुकानें, आबकारी दुकानें, सब्जी मण्डी / फल मण्डी आदि अपरान्ह 01.00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के पालन तथा सेनेटाइजर एवं मास्क के प्रयोग की अनिवार्यता के साथ खोली जा सकती हैं। जनपद में चल रहे निर्माण कार्योें से सम्बन्धित विद्युत, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिोनिक्स, हार्डवेयर एवं बिल्डिंग निर्माण सामग्री की दुकानें अपरान्ह 01.00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के पालन तथा सेनेटाइजर एवं मास्क के प्रयोग की अनिवार्यता के साथ खोली जा सकती हैं। मेडिकल दुकानें, मेडिकल आपूर्ति, सर्जिकल दुकानें, मेडिकल टेस्ट व ब्लड टेस्ट जांच करने वाली लैब, ब्लड कलेक्शन सेंटर एवं उनके आॅफिस, निजी व सरकारी मेडिकल व प्राइवेट प्रैक्टिस वाले क्लीनिक, अस्पताल, एम्बुलेंस, हाॅस्पिटल को होने वाली सामग्रियों की आपूर्ति, आपात चिकित्सा स्थिति वाले व्यक्ति व अन्य मेडिकल सेवाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। 

मेडिकल सप्लाई की आवश्यकताओं के दृष्टिगत सभी कुरियर, ई-काॅमर्स, ट्रांसपोर्ट आफिस, गोदाम व उनके कर्मचारी व वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। पेट्रोल पम्प, गैंस एजेंसी, आॅक्सीजन गैस के वेंडर्स / सप्लायर्स, न्यूज पेपर वेंडर इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। औद्योगिक गतिविधियां, सरकारी निर्माण कार्य इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। इस दौरान आवागमन के सरकारी व निजी साधनों, टैक्सी, आटो, ई-रिक्शा आदि पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। बीज व खाद की दुकानें, कीटनाशक दवाओं की दुकानें, कृषि यन्त्रों से सम्बन्धित दुकानें, कोटे की उचित दर की दुकानें व गेहूॅं क्रय केन्द्र इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। दूरसंचार सेवाएं, डाक सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया तथा इंटरनेट सेवा से जुड़े व्यक्ति इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। इस दौरान यात्रीगण, मरीज, कोविड टेस्ट कराने वाले व्यक्तियों तथा वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्तियों के आवागमन व इनके वाहनों/टैक्सी/आॅटो/व ई-रिक्शा पर प्रतिबंध नहीं होगा। सरकारी कर्मचारीगण अपने कर्मचारी पहचान पत्र के साथ और सभी शहर से गुजरने वाले मालवाहक वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। बस स्टैैंड, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट के यात्रीगण अपनी टिकट के साथ प्रतिबंध से मुक्त होंगे। होम डिलीवरी करने वाली कम्पनियों जैसे स्वीगी और जोमेटो, के साथ-साथ ऐसे रेस्टोरेंट के किचन जो विभिन्न सरकारी विभागों एवं कोविड तथा नाॅन कोविड मरीजों और डाॅक्टरों के खान-पान की सप्लाई आॅनलाईन आॅर्डर लेने के पश्चात करते हैं, को आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी के लिए आने-जाने की छूट रहेगी। रोडवेज की बसों में सोशल डिस्टेंन्सिंग के पालन के साथ ही सेनेटाइजर एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा। विद्युत विभाग के ऐसे कर्मचारी जो मीटर रीडरों द्वारा मौके पर उपभोक्ताओं की रीडिंग कर विद्युत बिल उपलब्ध कराने, बिलिंग सेन्टरों पर कार्यरत कार्मिकों तथा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था से संबंधित है, को कोरोना कर्फ्यू तथा साप्ताहांत कर्फ्यू एवं लाॅकडाउन में प्रतिबंधों से मुक्त किया जाता है। इन कर्मचारियों का विभागीय परिचय-पत्र ही पास माना जाये। यदि किसी भी ऐसे कर्मचारी के पास विभागीय परिचय-पत्र नहीं है, तो सम्बन्धित अधिकारी द्वारा तत्काल इनका विभागीय परिचय-पत्र बनाया जाये। इन समस्त कर्मचारियों द्वारा मास्क, फिजिकल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन करते हुए ही कार्य किया जाये। जनपद में प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य लगाएगा तथा 2 गज सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रत्येक जगह पालन करेगा। साथ ही महामारी अधिनियम के अन्य प्रावधानों का पालन करेगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही बढ़ाई जाएगी।

शुक्रवार, 21 मई 2021

जिम्मेदारी मिली, छायी खुशी

विनीत युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के कोऑर्डिनेटर 

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया (East) का विनीत चौबे को प्रदेश कोऑर्डिनेटर  बनाया गया है l उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी l

विनीत चौबे ने राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है उसका मैं पूरी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा और हमेशा युवा कांग्रेस के हाथ को मजबूत करूंगा। सबसे पहले मैं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन,राहुल राव,वैभव वालिया, नेशनल कन्वेनर सुमित दुबे, प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज अश्विन कुमार, प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय, अजय राय,व प्रदेश कन्वेनर सूर्य प्रकाश सिंह का आभार जताया।

बधाई देने वालों में सतीश चौबे, राजेश्वर पटेल महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,पंकज सिंह,सिंटू मिश्रा, नीरज त्रिपाठी,मनीष चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, हसन मेहदी कब्बन, चंचल शर्मा, मयंक चौबे, विश्वनाथ कुँवर, अनुभव राय, रोहित दुबे,


परवेज खान समेत सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया l

कोरोना देवी का मंदिर ही बना डाला

गंभीर बीमारी से रक्षा करेंगी कोरोना देवी

नई दिल्ली(हिमांशु राय/दिल इंडिया लाइव): देश दुनिया में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खौफ के साये में परेशान लोगों जहां वैक्सीन लगवा रहे हैं, माक्स पहन रहे हैं वही दूसरी ओर कोयंबटूर के इरुगुर के पास कामचीपुरम में कुछ लोगों ने मिलकर कोरोना देवी (Corona Devi Temple) के नाम पर एक मंदिर का निर्माण कराया है।यह स्थिति 1900 के दशक के शुरूआती दौर से मिलती-जुलती है, जब प्लेग के चलते लोगों की जानें जा रही थीं। उस वक्त भी कुछ लोगों ने मिलकर प्लेग मरिअम्मन मंदिर का निर्माण कराया था।

कोयंबटूर जिले में साल दर साल प्लेग के प्रकोप के बाद इस मंदिर का निर्माण हुआ था और इसमें एक मूर्ति की स्थापना भी की गई थी। मंदिर की स्थापना कामचीपुरम आदिनम के अधिकारियों ने अपने परिसर में की है। कामचीपुरम आदिनाम के एक अधिकारी ने बताया ”कोरोना देवी एक काले पत्थर की मूर्ति है, जो 1.5 फीट लंबी है और हमें पूरा विश्वास है कि


देवी लोगों को इस गंभीर बीमारी से बचाएगी।” यह दक्षिण भारत में कोरोना देवी को समर्पित दूसरा मंदिर है। इससे पहले केरल के कोल्लम जिले के कडक्कल में इस प्रकार के एक मंदिर का निर्माण कराया जा चुका है

गुरुवार, 20 मई 2021

कोरोना का खौफ: ईसाई भी जला रहे हैं शव

कोरोना पाजिटिव शव का घाट पर हो रहा अंतिम संस्कार

वाराणसी (अमन/दिल इंडिया लाइव) कोरोना महामारी से आम इंसान कितना डरा सहमा है इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता बनारस में अंतिम संस्कार की रवायत में भी बदलाव देखा जा रहा है। कोरोना महामारी ने वाराणसी शहर में काफी लोगों की जान ली है। यहाँ के  हिन्दू और मुसलिम ने भले ही अपनी अंतिम संस्कार की परम्परा में कोई बदलाव न किया हो मगर ईसाई वर्ग के लोगों ने बनारस में करोना पाजिटिव को सुपुर्दे खाक करने के बजाय सुपुर्दे आग कर रहे है। रामकटोरा चर्च के पादरी आदित्य कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जो लोग कोरोना से अपनी जान गवा रहे हैं उनके परिवार वाले अब उनकी लाश दफन नहीं कर रहे हैं। इसके बजाय, वे गंगा घाटों पर शवों का अंतिम संस्कार करके राख और अस्थियों को कब्रगाह में ले जाकर दफ्न कर रहे हैं। यही नहीं मरने वालों को बिना ताबूत में रखे घाटों पर दाह संस्कार किया जा रहा है।


कोरोना से डेढ़ महीने में मरे 30 ईसाई
सेंट मेरीज़ महागिरजा के पल्ली पुरोहित बनारस फादर विजय शांतिराज ने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से, शहर में कम से कम छह शवों का अंतिम संस्कार किया गया और राख को दफनाने के लिए चौकाघाट में स्थित ईसाई कब्रिस्तान ले जाया गया। उन्होंने बताया, “वाराणसी में ईसाई आबादी 3,000 से अधिक है। आमतौर पर, समुदाय में प्रति माह एक या दो मौतें होती हैं, लेकिन पिछले 45 दिनों में जब कोविड के मामले बढ़ने लगे तो 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इनमें से कई मौतों के कारणों का पता नहीं चल सका है

चर्च में होती थी प्रार्थना

फादर शांतिराज ने कहा, “जब ईसाई समुदाय में किसी की मृत्यु होती है, तो शव को दफनाने से पहले ताबूत में रखकर घर में और बाद में चर्च में प्रार्थना की जाती है। हालाँकि, आजकल, एहतियाती उपायों के रूप में हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सुरक्षा के लिए और संक्रमण के किसी भी संभावित प्रसार को रोकने के लिए कम से कम व्यक्ति एक दूसरे के संपर्क में आए। ” “कुछ लोग संक्रमित हो गए और कोविड से मर गए, और उनके परिवारों ने हमसे सलाह ली क्योंकि वे शव को दफनाने के पक्ष में नहीं थे। हमने सुझाव दिया कि शवों का अंतिम संस्कार किया जा सकता है और राख को दफनाया जा सकता है। इसके बाद ही शव को जनहित में जलाया गया, और बाद में उसकी राख कब्रिस्तान में दफ्न का गई।

नवचंदी जुमेरात पर मुल्क में अमन की दुआएं


सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगाई हाजिरी

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। नवचंदी जुमेरात को ज़ायरीन ने कोरोना महामारी से निजात की जहां दुआएं मांगी वहीं मुल्क में अमन और देश की खुशहाली के लिए भी औलिया अल्लाह के आस्तानों पर ज़ायरीन ने दुआ में हाथ उठाया। शव्वाल महीने का पहला जुमेरात होने की वजह से भी इसका खास महत्व हैं मगर कोरोना महामारी के चतते आस्तानों पर न तो मेला लगा और न ही दूर दराज़ से जायरीन ही पहुंचे। बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आसपास के ही जायरीन ने औलिया-ए-कराम के दर पर हाजिरी लगाई।

हजरत शाह तैयब बतारसी, मौलाना शाह बाबा, हजरत मंलग शहीद, हज़रत पुलंग शहीद, हजरत अज़गैब शहीद, शाहबुददीन शाह बाबा, लाटशाही बाबा, हरदाम शाह बाबा, बिजली शहीद, हजरत खाकी शाह, पंजाबी शाह बाबा, हज़रत बाबा फरीद, ज़ज़ीरा शाह, सिककड़ शाह बाबा, हजरत जाहिद शहीद, हज़रत कुदबन शहीद, रहीम शाह बाबा, जलालुददीन शाह बाबा, दरगाहे फातमान आदि में फातेहा पढते इक्का दुक्का लोग फातेहा पढ़ते दिखे। जो लोग आस्तानों पर नहीं पहुँच सके उन्होने घर से ही फातेहा पढ़ा और दुआएं की।

पहली बरसात में खुली नगर निगम की पोल

सरसौली से टकटकपुर तक महामारी में जीना हुआ दुश्वार

खंदक सड़के, खडडो में जमा पानी से मरीजों को हो रही परेशानी

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। दो दिनों से शुरु हुई बरसात से जन सामान्य को जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर जगह जगह गंदगी, खंदक बनी सड़को में बरसात का एकत्र पानी इस कोरोना महामारी में लोगों का जीना और मुहाल का रहा है। बनारस का सबसे वीआईपी एरिया समझा जाने वाला सर्किट हाऊस की गालियां, अर्दली बाजार, महावीर मंदिर रोड, भोजूबीर और सरसौली का सबसे बुरा हाल है। 

आलम यह है कि सरसौली में जहां भारत हासिपटल है जहां मरीजों को लाने ले जाने में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं वहीं सरसौली में ही वाराणसी मंडल के पूर्व सहायक निदेशक स्वास्थ डा. राम विलास दुबे का आवास जहां मरीजो का आना जाना बना रहता है। आलम यह है कि पहली बिन मौसम की बरसात में ही बड़े बड़े होल हो गये हैं जिसमें पानी भर जाने से लोगों का आना जाना दुश्वार हैं। लोगों का कहना है कि अगर नगर निगम केवल खड्डा ही भरवा कर उसे समतल कर दे तो सरसौली से लेकर टकटकपुर, अनोंला व लालपुर तक आने जाने वाले राहगीरों, मरीज़ों व आमजनो को काफी सुविधा हो जाये।

Varanasi (Dil India Live). The rain has started from two days, where the common people have got relief from the scorching heat, on the other hand, the water collected in the dirt, trench roads and rain water has been living and suffering for people in this corona epidemic. The circuit house considered the most VIP area of ​​Banaras is the worst of the abuses of the house, Ardali Bazar, Mahavir Mandir Road, Bhojubir and Sarsouli.

The situation is that in Sarsauli, where India is a hospital where people have to face many difficulties in carrying patients.At Sarsauli, there is also the residence of Ex. Assistant Director of Health, Varanasi Division, Dr. Ram Vilas Dubey. Where patients reach from far flung drawers. There have been huge holes in the light rain, in which the arrival of people due to flooding of water is unfortunate. People say that if the Municipal Corporation only fills the khadda and flattens it, then the passengers, patients and general public coming from Sarsouli to Taktakpur and Anola and Lalpur will get a lot of convenience.

बुधवार, 19 मई 2021

बाहुबली का वजन 8 किलो घटा, रह रहा बीमार



मुख्तार अंसारी का फर्जी पते पर अवैध असलहा प्रकरण में हुई सुनवाई

वाराणसी (सरफराज अहमद/दिल इंडिया लाइव)। यूपी के बाँदा जेल में बंद मऊ सदर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का वजन 8 किलो घट गया है। वो बीमार भी रह रहे हैं। इसके बावजूद मुख्तार अंसारी को मानक के अनुसार जेल में सुविधा नहीं मिल रही है। यह आरोप मुख्तार अंसारी के वकील दरोगा सिंह ने लगाया है। दरोगा सिंह  ने मीडिया को बताया कि विधायक मुख्तार अंसारी के लेटर पैड द्वारा असलहे के मामले में आज कोर्ट द्वारा सुनवाई की गई जिसमें अगली तारीख 21 मई माननीय कोर्ट द्वारा दी गई। वही दरोगा सिंह ने अपने मुवक्किल का दुखड़ा रोते हुए मीडिया को बताया कि हमारे मुवक्किल एक विधायक है और उन्हें सुप्रीम कोर्ट के मानक के अनुसार जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं दी जा रही है। जिसके चलते हमारे मुवक्किल मुख्तार अंसारी की तबियत खराब हो गई जिससे उनका वजन बांदा जेल में चालीस दिनों में 8 किलो घट गया है। उन्हें सोने से लेकर अन्य जरूरत की चीजें माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुसार नहीं उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे में फिर एक बार कोर्ट से गुजारिश की गई है कि हमारे मुवक्किल को नियमानुसार जरूरी सुविधा मुहैया कराई जाए।

Bahubali lost 8 kg, staying ill

Hearing of Mukhtar Ansari on fake address in illegal case

Varanasi (Sarfaraz Ahmed / Dil India Live). Bahubali MLA Mukhtar Ansari has lost 8 kg in Mau Sadar in UP's Banda Jail. They are also living ill. Despite this, Mukhtar Ansari is not getting the facility in jail as per the standard. This charge has been made by Mukhtar Ansari's lawyer Daroga Singh. Daroga Singh told the media that the letter pad of MLA Mukhtar Ansari was heard by the court today in the case of Ashalhe, in which the next date was given by the Honorable Court on 21 May.The same Daroga Singh, while crying out the grief of his client, told the media that our client is an MLA and he is not being given the facilities that he should get as per the Supreme Court standard. Due to which the health of our client Mukhtar Ansari deteriorated due to which his weight in Banda jail has reduced by 8 kg in forty days. They are not being provided with other essential items from gold as per the guidelines of the Hon'ble Supreme Court. In such a situation, the court has once again been requested That our client be provided with the necessary facility as per rules.

मंगलवार, 18 मई 2021

जिला बदर कामरान चढ़ा पुलिस के हत्थे


जिला बदर होकर भी कर रहा था अपराध

वाराणसी(सरफराज अहमद/दिल इंडिया लाइव)। आतंक का पर्याय बना सिगरा थाना क्षेत्र के लहंगपुरा निवासी जिला बदर अपराधी कामरान पुत्र मंसूर आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थाना सिगरा समेत जनपद वाराणसी में कामरान के अपराधिक गतिविधियों  के  कारण जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा 6 महीनें के लिए उसे जिला बदर कर जिले से निष्कासित किया गया था किंतु कामरान जिला बदर होनें के बावजूद जनपद वाराणसी तथा अपने मोहल्ले में लोगों को डराता धमकाता था।इसको चलते आज चौकी प्रभारी लल्लापुरा विजय प्रकाश यादव ने मय फोर्स के साथ उसे गिरफ्तार कर गुंडा एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेज दिया। कामरान के पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।

IPL की तर्ज पर काशी में शुरू हुआ BPL

ब्लड प्रीमियम लीग से जुड़ेंगे खेल व शैक्षणिक संस्थान

वाराणसी(दिल इंडिया लाइक)। वैश्विक महामारी कोविड19 के कारण सभी सरकारी ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए काशी रक्त दान कुम्भ ने आई पी एल के तर्ज पर बी पी एल (ब्लड प्रीमियम लीग ) की शुरूआत वाराणसी में करने का ऐलान किया है। इस  खेल में सभी तरह के संस्थाओ और  शैक्षणिक संस्थानो तथा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों से खेलने की अपील की जा रही है।

इस खेल में हर हफ्ते मैन ऑफ दी मैच बी पी एल की घोषणा तथा वर्चुवल ई सर्टिफिकेट भी जारी होंगे। जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के भी सिंगनेचर होंगे। संस्था के संस्थापक सचिव ने बताया कि इस समय रक्त को लेकर काफी दिक्कत हो गई है। इस कारण यह तरकीब निकाली गई है। जिससे कि वाराणसी के सभी सरकारी ब्लड बैंक को भरा जा सके। साथ ही सभी रक्तदाता के फोटो और ई सर्टिफिकेट KRK के ओफ्फिसियल पेज पर भी प्रकाशित होंगे।

ब्लड डोनेशन पर मिलेंगे चौके-छक्के

संस्था केअगुवा राजेश गुप्ता ने बताया, हर टीम को ब्लड डोनेशन पर चौका मिलेगा। इस अभियान में जो भी व्यक्ति या संस्था का सदस्य शामिल होता उसके योगदान को पहचान दी जाती है। अगर कोई डायबिटिक व्यक्ति या दिव्यांग व्यक्ति या महिलाएं इसी तरह का कोई और व्यक्ति रक्तदान करता है तो उसे छक्का दिया जाएगा । कपल डोनेशन पर 2 छक्का और 2 चौका यानी 20 रन दिए जाएंगे। इस अभियान के जरिए इकट्ठा होने वाला ब्लड किसी भी सरकारी ब्लड बैंक में जाएगा। हर सप्ताह एक टीम विजेता बनेगी।  जिस टीम की ओर से सबसे ज्यादा रक्तदान डोनेशन होता है उसे जीता हुआ घोषित किया जाएगा।

इस आयोजन को फलीभूत करने के लिए कैप्टन रजनीश पांडेय, सीके गांगुली, सेंचुरियन प्रदीप इसरानी, अमित उपाध्याय, डॉक्टर आशीष गुप्ता, कमलेश छुगानी, मनीष पांडेय, शिवम गुप्ता, संजय राय, दीपक अस्थाना, राम सुयल, शशि श्रीवास्तव, भावना, डॉक्टर संजीव सिंह, तनिष्का इसरानी, अजीत



बजाज, नीरज शर्मा, नीरज पारिख , स्नेह सिंह, प्रशांत गुप्ता, विवेक त्रिपाठी, आशीष केसरी, सन्दीप खंडेलवाल और दिलीप दुबे, दिलीप पांडेय, सचिन मिश्रा, अर्पित सर्राफ, मनु विक्रम, इंजीनियर राजीव गोयल, आलोक अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिलीप दुबे, दिलीप पांडेय, इंजीनियर राजीव गोयल, आलोक अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कोरोना पीड़ितों व उनके परिजनों को 21 दिनों से ये करा रहे भोजन

भारत विकास परिषद् काशी की पहल

‘काशी की रसोई, से 1596 का भरा पेट 

42 दिनों तक मुहिम को दिया जयेगा विस्तार 

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’ कोविड19 महामारी के दूसरे लहर में निरन्तर जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिये प्रयत्नशील है औ



र निरन्तर 21 दिनों से ट्रामा सेंटर (बीएचयू) में इलाज करा रहे कोरोना पीड़ितों एवं उनके परिजनों के लिए संस्था के सदस्यों के सहयोग से संचालित ‘‘काशी की रसोई‘‘ से दोपहर का भोजन उपलब्ध करा रही है और अब तक इस मुहिम के द्वारा 1596 जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा चुका है।

इस मौके पर भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’ शाखा के अध्यक्ष ओ.एन. चोपड़ा एवं सचिव विशाल कपूर ने एक प्रेसनोट में बताया कि भारत विकास परिषद् का ध्येय मंत्र है ‘‘सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण’’। जिसे हम परिषद् के काशी शाखा के सिपाही जरूरतमंद पीड़ितों सम्पर्क कर, समर्पित भाव से सेवा व सहयोग के लिए अग्रसर है। साथ ही हमारा यह प्रयास है हमारी भावी पीढ़ी ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम्’’ की भावना के साथ संस्कारित हो।

साथ ही उन्होने बताया कि परिषद् के ‘‘काशी’’ शाखा के सदस्य परिवारों के सहयोग द्वारा संचालित ‘‘काशी की रसोई‘‘ मुहिम को प्रारम्भ में 21 दिनों तक ही चलाने की योजना थी। परन्तु सदस्य परिवारों से मिलने वाले सहयोग और पीड़ितों की जरूरत को देखते हुए इस मुहिम को 42 दिनो तक चलाया जायेगा और हमारा यह प्रयास है कि इस मुहिम को 42 दिनों से भी आगे बढ़ा सकें। इस दौरान महिला संयोजिक सुप्रिया जरिया एवं कोषाध्यक्ष हरीश वालिया का विशेष सहयोग रहा।

कोविड 19 महामारी रोकने का लिया संकल्प

प्रधान डाकघर वाराणसी में डाककर्मियों का वैक्सिनेशन

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। कोरोना को हराना है तो मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वाश के साथ-साथ वैक्सिनेशन भी जरूरी है। इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की पहल पर वाराणसी कैंट स्थित प्रधान डाकघर में 17 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के डाककर्मियों को  कोरोना वैक्सीन लगाई। कोविड 19 महामारी रोकने के संकल्प के साथ काफी डाककर्मियों ने टीका लगवाया।

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा डाक सेवाओं को आवश्यक सेवाओं की सूची में रखा गया है। डाकघरकर्मी नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना वॉरियर्स के रूप में पोस्टमैन व ग्रामीण डाक सेवक डाक बाँटने के लिए नियमित रूप से क्षेत्र में जा रहे हैं, वहीं काउंटर पर भी स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल बुकिंग के अलावा बचत बैंक, बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, आधार जैसी तमाम  सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इससे पूर्व भी 15 व 16 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में डाककर्मियों का वैक्सिनेशन किया जा चुका है।


चित्र में : वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में डाककर्मियों का टीकाकरण करती स्वास्थ्यकर्मी

रविवार, 16 मई 2021

फर्जी मुकदमें वापस हो व सभासद सहित दोषियों पर कार्यवाही हो

नागरिक समाज बोला भोजूबीर के मामूली झगड़े को कम्युनल कलर देने की हुई कोशिश

-सहायक पुलिस आयुक्त से मिला नागरिक समाज

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)  ईद की शाम भोजूबीर के तकिया मोहल्ले में हुई मामूली झगड़े को स्थानीय सभासद द्वारा लोकल पुलिस से मिलकर कम्युनल बनाने, निर्दोषों के ऊपर फर्जी मुकदमे व गिरफ्तारी करने का आरोप नागरिक समाज ने लगाया है। 

आज नागरिक समाज का प्रतिनिधि दल सहायक अपर आयुक्त, वरुणा जोन से मिला और शिकायत दर्ज करते हुए मांग की कि जिस तरह से लोकल पुलिस फोर्स के साथ लगातार मोहल्ले में दबिश दे रही, दरवाजा तोड़कर घरों में घुसकर महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रही है ये शर्मनाक है और बनारस के गंगा-जमुनी तहजीब पर हमला है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए, और मामले में एकपक्षीय कार्यवाही करने की जगह पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, निर्दोषो के ऊपर से फर्जी मुकदमे वापस लिए जाए तथा सभासद सहित उसके साथियों और लोकल पुलिस के ऊपर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज कर , सख्त कार्यवाही की जाए। नागरिक समाज ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस द्वारा निर्दोषों को प्रताड़ित करना बंद नही किया गया, दोषियो के ऊपर कार्यवाही नही की गई तो नागरिक समाज को सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।




प्रतिनिधि दल में मुख्य रूप से मनीष शर्मा, सागर गुप्ता, जुबैर खान, अर्शलान अली, करीम रंगरेज, मेहंदी हसन, राजू भाई हिना, शिफा, मेराज लोग शामिल थे।।

महिलाओं के स्वास्थ्य समस्याओं का निवारण करेंगी डॉ आंचल


अग्रसेन महिला समिति ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। कोविड-19 के कारण लगाए गए आंशिक लाकडाउन का असर स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी पड़ा है। एक ओर जहां अस्पतालों पर दबाव बढ़ गया है तो दूसरी ओर लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह जा रहे हैं। ऐसे में महिलाओं में बढ़ रही स्वास्थ्य समस्याओं के निदान के लिए श्री अग्रसेन महिला समिति द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसके माध्यम से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आंचल अग्रवाल जैन (एमबीबीएस, एमएस ओबीजीवाई) प्रातः 11ः00 से दोपहर 1ः00 बजे तक अपनी सेवा प्रदान करेंगी। इस व्हाट्सएप ग्रुप पर महिलाओं एवं युवतियों द्वारा अपने स्वास्थ्य समस्याओं को लिखकर या ऑडियो रिकॉर्ड करके भेजने पर चिकित्सिका द्वारा स्वास्थ्य समस्यों का निवारण किया जाएगा।

 हम बता दें कि आंचल अग्रवाल जैन मारवाड़ी अस्पताल गोदौलिया में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। उक्त जानकारी संयोजिका गरिमा टकसाली एवं मालिनी चौधरी ने संयुक्त रूप से दी।

आनलाइन चलेगा अब ग्रीष्मकालीन महिला प्रशिक्षण शिविर

अग्रवाल समाज 21मई से शुरु कर रहा यह आयोजन



वाराणसी(!दिल इंडिया लाइव)। श्री काशी अग्रवाल समाज के श्री अग्रसेन महिला समिति एवं समाज सेवा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21मई 2021 से किया जा रहा है। कोविड19 महामारी के कारण ऑनलाइन संचालित होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के द्वारा महिलाएं एवं युवतियां कूकिंग, हैण्डीक्राफ्ट, सिलाई, पेंन्टिग, कढ़ाई सहित विभिन्न विधाओं एवं कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने व्यक्तित्व को निखार सकेंगी। 

सूaची हो कि विगत वर्ष भी कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त जानकारी संयोजिका मालिनी चौधरी (श्री अग्रसेन महिला समिति) एवं गरिमा टकसाली (सहायक मंत्री, समाज सेवा विभाग) ने संयुक्त रूप से दी।

शनिवार, 15 मई 2021

सपा नेता का उत्पीड़न रोका जाये

डीसीपी से आलम के खिलाफ दर्ज मुकदमें की निष्पक्ष जांच की मांग



वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। सिकरौल वार्ड के सपा नेता मो. आलम सहित कई युवकों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का सपा ने आरोप लगाया है, और मांग किया है कि आलम के परिवार की महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की जाये। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान एवं महानगर अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वरुणा विक्रांत वीर (आईपीएस) से मुलाकात भी किया और उन्हें ज्ञापन भी दिया।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी, समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, सिकरौल वार्ड के पूर्व पार्षद प्रत्याशी मनोज यादव गोलू, संदीप शर्मा लोहार, बाबूलाल यादव एवं अजय पंडित आदि उपस्थित थे।

शुक्रवार, 14 मई 2021

मंडलायुक्त को इस क्लब ने सौंपा 1111 मेडिसिन किट


ग्रेटर ने कोरोना महामारी रोकने के लिए किया सहयोग

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में तमाम गैर सरकारी संस्थाएं आगे आयी है, जो शासन प्रशासन के साथ निरंतर कोरोना संक्रमितों एवं उनके परिजनों के सहयोग के लिए प्रयत्नशील है। इसी क्रम में लोगों की कोराना संक्रमण से सुरक्षा के लिए शुक्रवार को रोटरी क्लब वाराणसी ग्रेटर एवं इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर द्वारा अक्षय तृतीया एवं ईद के पावन अवसर पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के माध्यम से 1111 मेडिसिन किट प्रदान किया गया। 

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ हम तभी जीत सकते है जब समाज का कोई व्यक्ति, वर्ग कमजोर कड़ी न हो। ऐसे में यह समाज के समृद्ध एवं सक्षम वर्ग की जिम्मेदारी है कि वो चेन की किसी कड़ी को कमजोर न होने दें। 

इस अवसर पर ग्रेटर के अध्यक्ष सचिन जैन, सचिव परिमल अग्रवाल, राकेश बजाज, अरुण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नवल किशोर कथुरिया, देव प्रमोद अग्रवाल, डॉ.अतुल्य रतन, विजय अग्रवाल, नवीन कपूर, विजय कपूर, जयदीप सिंह, राजेश अग्रवाल, योगेश रूपानी मौजूद रहे एवं इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर की अध्यक्ष धारिणी गुप्ता, सचिव रचना अग्रवाल, ममता टकसाली, पायल राजघरिया, रश्मि अग्रवाल, मनीषी बंसल एवं पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर दिव्या ने अग्रवाल विशेष सहयोग किया।

मेराज के घर ग़म में बदली ईद की खुशियां

घर वाले बोले मुख्तार से नहीं था कोई सम्बंध

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। चित्रकूट की जेल में गैंगवार के दौरान भाई मेराज की हत्या के बाद वाराणसी के विहार स्थित घर में ईद की खुशियां गम में बदल गई। ईद की नमाज पढ़ने के बाद खुशियां मनायी जा रही थी। तभी चित्रकूट जेल से मेराज की हत्या की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। जेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि गैंगवार में मेराज अहमद की हत्या हो गई है। आकर बॉडी ले लीजिए। उसके बाद घर से मेराज के दो भाई समेत कुल पांच लोग चित्रकूट के लिए रवाना हो गए। भतीजे आमिर ने मीडिया को बताया कि मार्च में बिना किसी कारण के चाचा को चित्रकूट जेल भेज दिया गया था। मार्च के आखरी सप्ताह में बनारस कचहरी में पेशी के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी जान को खतरा है। उनके सिर में पीछे की तरफ एक फोड़ा हो गया था जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी थी। ऐसी परिस्थिति में वो क्या किसी से रंजिश करते। बताया कि पूर्व के सभी मुकदमों में वो बरी हो चुके थे। फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा गया था। बार बार मुख्तार का करीबी लिखा जाता है। जबकि मुख्तार गिरोह के किसी भी आदमी से कोई संबंध नही था। 

अक्षय तृतीया पर जाने इस मंदिर में क्या हुआ

भगवान ऋषभदेव का गन्ने के रस से किया गया अभिषेक

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शुक्रवार को मैदागिन स्थित श्री बिहारी लाल दिगंबर जैन मंदिर में परम्परानुसार सविधि भगवान ऋषभदेव का गन्ने सहित अन्य फलों के रस से अभिषेक किया गया। 

इस अवसर पर भूपेंद्र कुमार जैन, नेमचंद जैन, विजय कुमार जैन, विनोद कुमार जैन सहित कई जैन शावक मौजूद रहे। जिनके द्वारा कोविड19 गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान ऋषभदेव का सविधि पूजन अर्चन किया गया। भूपेंद्र कुमार जैन ने बताया कि भगवान ऋषभदेव


ने 14 महीने के तपस्या के बाद अक्षय तृतीया के अवसर पर गन्ने के रस से पारन किया था। इसीक्रम में प्रतिवर्ष भगवान ऋषभदेव जी का गन्ने के रस से अभिषेक करने की परम्परा है।

जेल में मुख्तार के करीबी भाई मेराज की हत्या, एनकाउंटर में गैंगस्टर भी ढेर

जेल में हुई हत्या कि कहानी लगती है फिल्मी

चित्रकूट (दिल इंडिया लाइव)। ईद का त्योहार मुख्तार और उनके समर्थको के लिए खुशियां नहीं बांट सका। वजह मुख्तार अंसारी के करीबी भाई मेराज की चित्रकूट जेल में हत्या होना बताया जा रहा है। मेराज की जेल में हत्या की खबर से अशोक बिहार कालोनी से लेकर गाजीपुर तक में शोक और सन्नाटा पसर गया। बनारस में ईद की खुशियां मना रहे मेराज के अज़ीजों को मिली अचानक यह खबर सकते में डालने वाली थी। 

घटना के बारे में बताया गया है कि उत्तर प्र'देश के चित्रकूट जेल में दो गुटों में फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में जेल के अंदर दो बदमाशों की हत्या हो गई। इसमें एक बदमाश भाई मेराज बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी था। हत्या करने वाले गैंगस्टर को जेल पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। जेल के अंदर प्रशासन के आला-अधिकारी मौजूद हैं।

जेल से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला जेल चित्रकूट की उच्च सुरक्षा बैरक में निरुद्ध अंशु दीक्षित पुत्र जगदीश जो  जिला जेल सुल्तानपुर से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित होकर चित्रकूट में निरूद्ध है। उसने आज सुबह लगभग 1 0:00 बजे सहारनपुर से प्रशासनिक आधार पर आए बंदी मुकीम काला तथा बनारस जिला जेल से प्रशासनिक आधार पर आए मेराज अली को असलहे  से मार दिया तथा पांच अन्य बंदियों को अपने कब्जे में कर लिया। उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा क्योंकि उसके पास असलहा था ऐसे में जिला प्रशासन को सूचना दी गई चित्रकूट के डीएम और एसपी द्वारा पहुंचकर बंदी को नियंत्रित करने का बहुत प्रयास किया गया किंतु वह पांच अन्य बंदियों को भी मार देने की धमकी देता रहा  उसकी आक्रामकता तथा जिद को देखते हुए पुलिस द्वारा कोई विकल्प ना देखते हुए की गई फायरिंग में अंशु दीक्षित भी मारा गया इस प्रकार कुल 3 बंदी इस घटना में में मरे हैं जिसमें अंशु दीक्षित पुलिस द्वारा जब कि मुकीम काला और  मेराज अली को अंशु दीक्षित ने  असलहे  से मारा है। कारागार में तलाशी कराई जा रही है। जिलाधिकारी तथा एसपी मौके पर मौजूद हैं तथा घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं अन्य  विवरण प्राप्त होते ही अवगत कराया जाएगा.फिलहाल कारागार में शांति है तथा स्थिति नियंत्रण में है । सवाल खड़ा होता है जेल में असलहा कैसे पहुँचा। जेल प्रशासन कर क्या रहा था।


गुरुवार, 13 मई 2021

देश दुनिया में चांद के दीदार संग दिखी ईद की खुशियां


देखो ईद आयी है खुशिया लायी है…

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव) रमज़ान का चांद दिखते ही देश-दुनिया में ईद का जश्न शुरू हो गया। कोरोना आपदा के चलते पूरी रात खरीदारों से गुलज़ार रहने वाला बाज़ार सिमटा हुआ था, बजाय बाज़ार का रुख करने के लोगों ने अपने घरोंमस्जिदोंमैदानों से चांद का दीदार किया। बता दें कि बनारस में 29 वीं का चांद होने की पुष्टि शहर काजी मौलाना गुलाम यासीन साहब ने दारुल कज़ा (शरई अदालत) से की बुधवार को ही कर दी थी जिसके चलते उनको मानने वालो ने जुमेरात को ही ईद मना ती मगर इश्तेमाई रुइयते हेलाल कमेटी ने बुधवार को चांद नहीं दिखने का ऐलान किया था जिसके चलते उन्हें मानने वालों ने 30 वीं का चांद देखा वो जुमे को  ईद मनायेंगे। चांद के ऐलान पर मुस्लिम इलाकों में रौनक छा गई। लोग रमज़ान का रोज़ा कमयाबी से रखने की खुशी में डूबे नज़र आयें। हर तरफ बहार और खुशिया ही खुशियां दिखाई देने लगी। देश भर में करोडो मुसलमान ईद का खैरमखदम करने को बेताब दिखाई दिये। उधर ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की तैयारी पूरी हो चुकी है। ईद की नमाज़ जुमे की सुबह 6.30 बजे से 11 बजे के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा की जायेगी। मस्जिदों में ईदुल फितर की नमाज़ में पांच लोगों को नमाज़ अदा करने की प्रशासन ने अनुमति दी है। 

सेवईयों को तैयार करने में जुटी रही ख्वातीन 

घरों में ईद की तैयारियों में ख्वातीन देर रात तक लगी रहीसेवईयों से लेकर तमाम पकवान घरों में तैयार किये जा रहे थे तो वहीं सजने संवरने की भी तैयारी हो रही थी

ईद पर रखें लोगों का खास ख्याल

वाराणसी के उलेमा ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने पड़ोसियों और गरीबों का ख्याल रखें। ऐसा न हो कि आपके पड़ोस में ईद के दिन कोई भूखा रह जाये। उन्होंने कहा कि ईद की खुशी में इस बात का पूरा ख्याल रखें कि सभी इस दिन खुशी मनायें और वतन से मोहब्बत की दुआ मांगेभलाई और परोपकारी के रास्ते पर चलेंकिसी को बुरा न कहें।

पूरी रात चला एसएमएस का दौर

30 वां रोज़ा पूरा होते ही शहर में ईद मुबारक और ईद से मिलते जुलते तमाम मुबारकबाद मैसेज व एसएमएस लोगों ने अपने मोबाइल से अज़ीज़ों को भेजा। कम्प्यूटरलेपटाप और स्मार्ट फोन पर ई-मेल के ज़रिये व वाट्स एपफेसबुक, ईस्टाग्राम व टेलीग्राम से भी लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। ईद की खुशियों में सबसे ज्यादा बच्चे और यंगेस्टर्स डूबे दिखाई दिये जो एक दूसरे को ऐसे पैगाम आदान-प्रदान कर रहे थे।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...