शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

CJI ने लगाया संभल जामा मस्जिद में सर्वे पर रोक

मुस्लिम पक्ष से पूछा-आप सीधा सुप्रीम कोर्ट क्यों आए?


  • Sarfaraz Ahmad 
New Delhi (dil India live). सुप्रीम कोर्ट में आज उत्‍तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद मामले पर सुनवाई हुई। सीजेआई संजीव खन्‍ना की बेंच ने जिला अदालत के सर्वे के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है।

संभल में मंदिर था या मस्जिद इस पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने को कहा। मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा दायर याचिका में 19 नवंबर के जिला अदालत के आदेश को चुनौती दी गई है। निचली अदालत ने अपने आदेश में मुगलकालीन संभल जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया था। एक याचिका में दावा किया गया था कि मस्जिद को प्राचीन हरिहर मंदिर को तोड़कर बनाया बनाया गया था। संभल हिंसा के बाद सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई संजीव खन्‍ना की बेंच ने जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जिला अदालत के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। जिला अदालत ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया था। जिसके बाद वहां हिंसा भड़क गई थी।इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने संभल जामा मस्जिद कमेटी से एक गंभीर सवाल पूछते हुए कहा कि वो जिला अदालत के फैसले के बाद सीधे सुप्रीम कोर्ट क्‍यों पहुंचे। नियम के तहत उन्‍हें पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए था। सीजेआई की बेंच ने उन्‍हें आगे की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट जाने के लिए कहा। तब तक के लिए जिला अदालत के फैसले पर रोक लगा दी। इस दौरान CJI संजीव खन्‍ना ने कहा कि हम केस की मेरिट पर नहीं जा रहे हैं। हम नहीं चाहते कि इस बीच कुछ भी हो। याचिकाकर्ताओं को आदेश को चुनौती देने का अधिकार है। यह आदेश 41 के अंतर्गत नहीं है, इसलिए आप प्रथम अपील दायर नहीं कर सकते। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि आप हाई कोर्ट क्यों नही गए? ⁠मुस्लिम पक्ष ने CJI संजीव खन्ना से कहा ये असाधारण मामला है इसलिए अदालत असाधारण कदम उठाए।

संभल जामा मस्जिद मैनेजमेंट ने अपनी याचिका में कहा, "जिस जल्दबाजी में सर्वेक्षण की अनुमति दी गई और एक दिन के भीतर ही सर्वेक्षण कराया गया और अचानक मात्र छह घंटे के नोटिस पर दूसरा सर्वेक्षण कराया गया, उससे व्यापक सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ है और देश के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताने-बाने को खतरा उत्पन्न हुआ।" .

गुरुवार, 28 नवंबर 2024

63000UP के निजी स्कूलों की छह लाख सीटों पर RTE के तहत होगा प्रवेश


Lucknow (dil India live)। उत्तर प्रदेश में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी। इस बार स्कूलों व सीटों की संख्या बढ़ी है। 2025-26 में 62871 हजार निजी स्कूलों की छह लाख सीटों पर प्रवेश होंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूलों का पुराना बकाया भुगतान होने के बाद इसमें निजी स्कूल भी रुचि ले रहे हैं। यही वजह है कि नए सत्र में आरटीई के लिए विभाग की ओर से 62871 स्कूल मैप किए जा चुके हैं। वहीं इसमें से 62829 स्कूलों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसी तरह कक्षा एक में 391130 व प्री प्राइमरी में 211935 सीट पर प्रवेश लिए जाएंगे। पिछले साल लगभग 3.57 लाख आवेदन हुए थे। इस बार विभाग पांच गुना आवेदन करने का लक्ष्य लेकर काम कर रहा है। उप शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार आवेदन के लिए प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर शिक्षा विभाग के कार्यालयों में हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी। अगर किसी अभिभावक को आवेदन करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो वह यहां आवेदन नि:शुल्क करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार दिसंबर से ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो चार चरणों में मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।

पता हो की कक्षा एक में आगरा में सर्वाधिक 12608, जौनपुर में 12295, आजमगढ़ में 11795, बरेली में 10689, प्रयागराज में 9629, फिरोजाबाद में 9007, मुजफ्फरनगर में 9096, गाजीपुर में 8652, गोंडा में 8279 सीटें हैं। वहीं प्री प्राइमरी में लखनऊ में सर्वाधिक 23889, गोरखपुर में 9853, गाजियाबाद में 8333, वाराणसी में 8259, गौतमबुद्ध नगर में 8176, कानपुर नगर में 7429 सीटें हैं।

बुधवार, 27 नवंबर 2024

अब देश दुनिया की निगाहें अजमेर शरीफ दरगाह पर

-ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को कोर्ट में मंदिर होने का दावा, याचिका स्वीकार


Ajmer (dil India live)। उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे का विवाद अभी थमा भी नहीं है कि दुनिया भर के सूफिज्म का मरकज कहे जाने वाले राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका को निचली अदालत ने स्वीकार कर लिया है। ये वही ख़्वाजा मुईनुद्दीन हसन चिश्ती सरकार गरीब नवाज है जहां परम्परा रही है कि उर्स के मौके पर खुद प्रधानमंत्री की चादर चढ़ाई जाती है। दुनिया के कोने-कोने से जायरीन अमन और सुकुन की तालाश में ख़्वाजा के दर पर पहुंचते। उसी अजमेर दरगाह पर कोर्ट ने हिंदू सेना की ओर से याचिका स्वीकार कर ली है। 

याचिका में महादेव का मंदिर होने का दावा किया गया है। ख्वाजा गरीब नवाज हसन चिश्ती की दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे से जुड़ी याचिका पर बुधवार को अजमेर पश्चिम सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अहम फैसला सुनाया। जज ने दरगाह कमेटी, अल्पसंख्यक मामला, कार्यालय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण धरहर भवन नई दिल्ली को समन नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। याचिका में कहा गया है कि अजमेर शरीफ दरगाह को भगवान महादेव विराजमान मंदिर घोषित किया जाए। साथ ही दरगाह समिति के अनाधिकृत कब्जे को हटाया जाए।
गौरतलब हो कि संभल में जामा मस्जिद को शिव मंदिर साबित करने के लिए सर्वे टीम कोर्ट के आदेश के बाद पहुंची थी। सर्वे के लिए पहुंची टीम के साथ झड़प में पथराव व फायरिंग में कई लोगों की जान चली गई थी। इस बीच अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर इस नए विवाद से लोगों की चिंता बढ़ गई है। अजमेर शरीफ दरगाह मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी। यह मामला अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे से जुड़ा होने की वजह से पूरी दुनिया की इस पर निगाह होगी।

Aghani Juma की ऐतिहासिक नमाज 29 को, मुर्री बंद रखेंगे बुनकर

केवल बनारस में पढ़ी जाती अगहनी जुमे की नमाज 


Varanasi (dil India live)। बुनकर बिरादराना तंजीम की ओर से मुल्क की खुशहाली, कारोबार में बरकत और अमन- चैन दुआ के लिए ऐतिहासिक अगहनी जुमे की नमाज 29 नवम्बर, शुक्रवार को अलग अलग इबादतगाहों में पढ़ी जाएगी। इस मौके पर बुनकरों द्वारा जुमे को मुर्री बंद रखी जायेगी। अगहनी जुमे की मुख्य नमाज पारम्पारिक रूप से लगभग 450 सालों से पुराना पुल, पुल कोहना स्थित ईदगाह और चौकाघाट में अदा की जाती है। इस मौके पर बुनकर बिरादराना तंजीम बावनी पंचायत के सदर हाजी मुख्तार महतो की तरफ से मुर्री बंद का ऐलान किया गया है। अगहनी जुमे की नमाज पढ़ने के लिए शहर भर के बुनकर बिरादराना तंजीम के लोग ईदगाह में जुटते है और इशतेमाई  दुआख्वानी करते है। 

450 सालों से चली आ रही है रवायत

बनारस के बुनकरों द्वारा अगहनी जुमे पर नमाज और मुर्री बंद की यह रवायत लगभग साढ़े चार सौ साल पुरानी है। इस बाबत बुनकर बिरादराना तंजीम बावनी के सदर हाजी मुख्तार महतो ने बताया कि यह नमाज सिर्फ बनारस में ही पढ़ी जाती है। लगभग साढ़े चार सौ साल पहले देश मे भयंकर अकाल पड़ा था, बारिश ना होने से हाहाकार मचा हुआ था, जिसकी वजह से बेहाल किसान खेती नही कर पा रहे थे। खेती ना होने के कारण बाजार में जबरदस्त मंदी आ गयी और उसकी चपेट में बुनकर भी आ गए। ना किसान खेती कर पा रहा था और ना ही बुनकरों के कपड़े बिक रहे थे। हर ओर भुखमरी का आलम छा गया। बुनकरों ने इस हालात को ठीक करने के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगने के लिए अगहन महीने के जुमे के दिन ईदगाह में इकट्ठे हुए नमाज अदा की और बारिश के लिए दुआएं मांगी। अल्लाह के रहमो करम से खूब बारिश हुई, किसानों और बुनकरों दोनों के कारोबार चलने लगे तो मुल्क में फिर से खुशहाली छा गई। तब से यह परम्परा हर साल अगहन के जुमे के दिन बनारस के बुनकर बिरादरी की तरफ से मुर्री बंद कर निभाई जाती है। नमाज के दौरान किसान अपनी नई फसल का गन्ना बेचने यहां पहुंचते हैं। 


मंगलवार, 26 नवंबर 2024

संविधान से छेड़छाड़ पूर्वजों संग विश्वासघात एवं देश के साथ दुश्मनी-हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह

संविधान अनुपालन में ही देश का वास्तविक विकास निहित-मुहम्मद रिज़वान

जमीयत यूथ क्लब से जुड़े विभिन्न स्कूलों में मना राष्ट्रीय संविधान दिवस


Varanasi (dil India live)। राष्ट्रीय संविधान दिवस पर जमीयत यूथ क्लब भारत स्काउट्स एंड गाइड्स से संबंधित विभिन्न स्कूलों में संविधान दिवस समारोह आयोजित किए गए।सबसे पहले प्रातः 8 बजे गुलिस्तां पब्लिक स्कूल क़ाज़ीपुरा में स्कूल के प्रधानाचार्य एवं जमीयत यूथ क्लब बनारस के स्काउट काउंसलर मुहम्मद शाहिद ने संविधान के महत्व और जीवन में उसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। जमीयत यूथ क्लब बनारस के सचिव मुहम्मद रिज़वान ने संविधान निर्माण और उसके कार्यान्वयन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला और कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश को जो संविधान सौंपा है उसके अनुपालन में ही देश का वास्तविक विकास निहित है। तत्पश्चात मुहम्मद रिज़वान साहब के नेतृत्व में उपस्थित सभी बच्चों एवं अध्यापकों ने सामूहिक रूप से भारत के संविधान की प्रस्तावना को दोहराकर उसके सुरक्षा की शपथ ली। इसके बाद बाग ए नूर एकेडमी बाक़राबाद में कार्यक्रम आयोजित हुआ।यहां पर प्रधानाचार्य इमामुद्दीन, स्काउट टीचर अब्दुल माजिद एवं अन्य अध्यापकों की उपस्थिति में मुफ्ती वसीम ने संविधान के निर्माण एवं महत्व पर प्रकाश डाला तत्पश्चात जमीयत यूथ क्लब बनारस के रोवर काउंसलर मास्टर अब्दुल करीम के नेतृत्व में उपस्थित सभी बच्चों एवं अध्यापकों ने सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना को दोहराकर उसके सुरक्षा की शपथ ली। इसके उपरांत अलमानार ब्वॉयज स्कूल रेवड़ी तालाब में 10 बजे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्काउट के सभी बच्चों को एकत्रित करके प्रधानाचार्य तबरेज़ जहांगीर एवं सेक्रेटरी मुहम्मद रिज़वान ने संबोधित किया एवं संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला जबकि रोवर काउंसलर अब्दुल करीम एवं अन्य अध्यापकों की उपस्थिति में स्काउट टीचर मुहम्मद राशिद के नेतृत्व में उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना को दोहराकर उसके सुरक्षा की शपथ ली।

इस अवसर पर जमीयत यूथ क्लब बनारस के अध्यक्ष हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह ने अपने संदेश में कहा कि भारत का संविधान इस प्रकार से बनाया गया है कि इसमें भारत के सभी नागरिकों को बिना किसी धार्मिक, जातीय, भाषा, क्षेत्र के भेदभाव के सामन अवसर एवं अधिकार दिए गए हैं। एक रिक्शे चलने वाले और एक अरबपति व्यक्ति को भी बतौर नागरिक समान अधिकार हैं। यदि कोई इसके मूल रूप से छेड़छाड़ की कल्पना भी करता है तो उसका ये कृत्य न सिर्फ हमारे पूर्वजों के साथ विश्वासघात है बल्कि वो देश के साथ दुश्मनी भी है।

राष्ट्रीय संविधान दिवस पर प्राथमिक विद्यालय गौराकलां में हुई गोष्ठी

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय संविधान दिवस

Varanasi (dil India live)। विकासखंड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय गौराकलां में संविधान दिवस प्रिंसिपल आरती देवी की अध्यक्षता में हर्षोल्लास संग मनाया गया।

इस अवसर पर आरती देवी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर छात्र-छात्राओं को भारत के संविधान के बारे में जानकारियां दी। साथ ही संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलवाई गई।

इस अवसर पर अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ. एहतेशामुल हक ने भारतीय संविधान पर अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय के लिए 26 नवम्बर का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वर्ष 1949 में इसी दिन संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से स्वीकार किया था। उन्होंने कहा कि इसी दिन को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी मनाते हैं। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नागरिकों द्वारा संविधान के प्रति निष्ठा तथा सम्मान रखना है। वरिष्ठ अध्यापिका रेखा उपाध्याय ने कहा कि बीआर अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता है। भारत सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया है। इस दिन 1949 में भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया, और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। प्रिंसिपल आरती देवी, अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ. एहतेशामुल हक, रेखा उपाध्याय, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, ज्योति कुमारी, शक्ति कुमारी, त्रिलोकी प्रसाद सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भेजा पत्रक

संभल मस्जिद प्रकरण पर उठाएं कई सवाल 


Varanasi (dil India live)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के निर्देश पर आज वाराणसी में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला/ महानगर अध्यक्ष डॉ. मुनीर सिद्दीकी, अब्दुल हमीद टुडे के नेतृत्व में संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद को महज मंदिर बताने वाले दावे को जिला अदालत द्वारा स्वीकार करने के विरोध में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है। 

प्रतिनिधि मंडल ने यह पत्र अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय आनंद मोहन को सौंपा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव हसन मेहंदी कब्बन ने अपने संबोधन में कहा कि संभल कि ऐतिहासिक जामा मस्जिद को मंदिर बताने वाले दावे को जिला अदालत द्वारा स्वीकार किया जाना पूजा स्थल अधिनियम 1991 का खुला उल्लंघन है। इस अधिनियम में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि 15 अगस्त 1947 तक धार्मिक स्थलों का जो भी चरित्र था वह यथावत रहेगा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने कहा कि जिस दिन जिला अदालत में याचिका दायर की गई उसी दिन जिला अदालत ने याचिका स्वीकार भी कर लिया और कुछ ही घंटे बाद मस्जिद का सर्वे कराना भी प्रारंभ कर दिया गया। आखिर अदालत को इतनी जल्दी क्यों थी? जब कानून स्पष्ट तौर पर कहता है कि इस तरह की कोई याचिका किसी कोर्ट में स्वीकार ही नहीं हो सकती तो संभल के जिला अदालत में ऐसी याचिका कैसे स्वीकार कर ली गई।                 ‌‌ 


मौके पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश  निचली अदालतों के जजों के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करें उनसे अनुरोध किया गया है।              प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, मुनीर सिद्दीकी, तौफीक़ कुरैशी, अशोक सिंह एडवोकेट, लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा, बद्रे आलम, आरिफ जमाल, अंश यादव, इरशाद अहमद, शमशेर आलम, रईस अहमद, समीर हैदर, अफसर अहमद सहित काफी लोग उपस्थित थे।

सोमवार, 25 नवंबर 2024

Shahar kazi jaunpur मौलाना हसनैन सिद्दीकी का इंतकाल

जौनपुर शाही बड़ी मस्जिद के थे इमामे जुमा 

मगरिब की नमाज के बाद मुल्ला टोला कब्रिस्तान में होंगे सुपुर्द-ए-खाक 


जौनपुर। शहर काजी जौनपुर, शाही बड़ी मस्जिद के इमाम अल्लामा मौलाना हसनैन अहमद सिद्दीकी का इंतकाल हो गया है। उनके इंतकाल की खबर से जौनपुर के मुल्ला टोला सिथत उनके दौलतखाने पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उन्हें आज मगरिब की नमाज के बाद मुल्ला टोला सिथत आबाई कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। 

इससे पहले उनके इंतकाल की खबर से जौनपुर अफसोस और ग़म में डूब गया है। रिश्ते-नातेदारों के साथ ही तमाम अजीज उनके दौलतखाने पर उमड़ पड़े। तमाम लोगों को अपने हर दिल अजीज शहर काजी का जाना रुला गया। सभी उनकी बातें व तकरीर पर एक दूसरे से चर्चा करते दिखाई दिए।

रविवार, 24 नवंबर 2024

भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सम्मेलन में संगठन की मजबूती पर दिया गया जोर


Varanasi (dil India live)। भारतीय डाक कर्मचारी संघ, वाराणसी पूर्व मण्डल, संवर्ग-सी के द्विवार्षिक मण्डलीय अधिवेशन का आयोजन रामरतन पाण्डेय के नेतृत्व में मुद्रा होटल, सारनाथ में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारतीय डाक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी अनंत कुमार पाल ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया और कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब हम सब एक मंच पर होंगे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नन्द कुमार पाल एवं प्रांतीय सचिव अशोक यादव डाक-कर्मियों से एकता का आह्वान किया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने की। राजीव सिंह, सहायक जनरल सीक्रेटरी BPEA, राजीव सिंह, जिलाध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ, राकेश पाण्डेय, विभागाध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ, काशी संभाग एवं संजय कुमार अहिरवार, परिवाद निरीक्षक, डाक विभाग वाराणसी पूर्व मण्डल कि मौजूदगी रही।

कार्यक्रम में मण्डलीय अध्यक्ष के पद पर जगदीश चंद्र शादेजा, सहायक मण्डलीय अध्यक्ष के पद पर विकास राय, मण्डलीय सचिव के पद पर सदानंद, सहायक मण्डलीय सचिव के पद पर अभिषेक पाण्डेय, मण्डलीय कोषाध्यक्ष के पद राकेश चंद किरण एवं संगठन मंत्री के पद पर कुलभूषण तिवारी का चयन किया गया। कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के रूप में सन्नी गुप्ता, प्रदीप यादव, हरिशंकर यादव, मनीष पाण्डेय, नीतीश पाण्डेय, विमल किशोर सिंह, राकेश कुमार, अतुल मौर्या एवं पंकज कुमार का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीतीश पाण्डेय ने किया।

Crismas से पूर्व मनाया गया खीस्त राजा का पर्व

देश दुनिया में कैंसिल संग निकाली गई शोभायात्रा 

आकर्षक ढंग से सजाया कैथोलिक चर्च  


Varanasi (dil India live)। देश दुनिया में खीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों में जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था। सजे संवरे मसीही समुदाय के लोगों ने देश के विभिन्न हिस्सों में खिस्त राजा का पर्व अपने अपने अंदाज और परम्पराओं के हिसाब से मनाया।


वाराणसी धर्मप्रान्त में बिशप यूजीन की अगुवाई में सेंट मेरीज यहां गिरजाघर से हाथों में कैंडिल लेकर छावनी इलाके में शोभायात्रा निकाली गई। ऐसे ही रांची, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु समेत देश दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खिस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। खासकर पूर्वांचल के विभिन्न हिस्सों में इसका जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान चर्चेज और कैथड्रल आकर्षक ढंग से सजाये गये थे। 

इससे पहले खीस्त राजा पर्व पर रोमन कैथोलिक चर्च को जहां आकर्षक ढंग से सजाया गया था, वहीं ददश भर में मसीही समुदाय की कालोनियों और मुहल्लों में चर्चेज के आसपास जगह-जगह तोरण द्वार लगाये गये थे। दरअसल इस पर्व के साथ ही इस साल की पूजा पद्धति का समापन हो गया। अब प्रभु यीशु के आगमन के पर्व की तैयारी शुरू हो जायेगी और नयी पूजन पद्धति वर्ष की शुरुआत भी होगी।

शनिवार, 23 नवंबर 2024

Rajatalab में एक सप्ताह से नहीं मिल पा रहा ग्रामीणों को पेयजल, मचा हाहाकार



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). राजातालाब बाजार और आसपास के लोगों को पिछले एक सप्ताह से पेयजल नहीं मिल पा रहा है। राजातालाब, रानी बाजार, कचनार में पेयजल आपूर्ति बाधित होने से हाहाकार मचा हुआ है। इस समस्या को सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने एक्स पर भी शेयर किया है। इसके बावजूद अभी तक समस्या जस-की-तस बनी हुई है।

बताया जाता है कि यहां पर पानी की आपूर्ति भिखारीपुर स्थित ओवर हेड टैंक से होती है। सात दिनों से पानी बाधित होने के बाद भी जल निगम की ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया। इसे लेकर राज कुमार गुप्ता, सुरेश शर्मा, सभेलाल पटेल, संतोष राय, श्रीनाथ गुप्ता, प्रदीप कनौजिया ने बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए बातचीत किया गया तो अवर अभियंता दीपक पांडेय ने मोटर खराब होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया। लोगों का कहना है कि पेयजल आपूर्ति बाधित होने से लोगों के सामने पीने के पानी की उपलब्धता की चुनौती बनी हुई है। लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं लोगों ने चेताया है कि 24 घंटे के अंदर पेयजल आपूर्ति नही होती है तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान पानी नही तो बिल नही का नारा भी बुलंद होगा।

शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

मंदिर बांट रहा है प्रेम और कीर्ति, यहां 14,000 विधवा माताओं को दी गयी सहायता सामग्री

महात्माओं और निराश्रित की होती है यहां हरसंभव मदद 

vrindavan (dil India live)। जगतगुरु कृपालु परिषद द्वारा ब्रज क्षेत्र के सत्पुरुषों और विधवा माताओं को सहायता सामग्री वितरित की गयी। विशाल वितरण के इस आयोजन के अंतर्गत कुल 14,000 जरूरतमंदों को ठंड से बचने और दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्री प्रदान की गई। यह आयोजन श्री वृन्दावन धाम स्थित प्रेम मंदिर और बरसाना स्थित कीर्ति मंदिर में किये गए।

श्री वृन्दावन धाम स्थित प्रेम मंदिर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 5,000 गरीब सत्पुरुषों और 4,000 निराश्रित विधवा माताओं को राहत सामग्री दी गई। जयघोष के बीच संपन्न हुए इस आयोजन में लाभार्थियों ने जगद गुरु कृपालु परिषद की सेवा भावना को सराहा और कृतज्ञता व्यक्त की। सत्पुरुषों को पैकिंग बैग, स्लिंग बैग, दो जोड़ी धोती-कुर्ता, पटका, बेडशीट, तौलिया, जैकेट, शॉल, चटाई, डोलू, लोटा और साबुन जैसे उपयोगी सामान दिए गए।

निराश्रित विधवा माताओं को कपड़ों के दो सेट, शॉल, कोटी, तौलिया, बेडशीट, डोलू, टब, टॉर्च और साबुन प्रदान किए गए। यह वितरण समारोह हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के ठीक बाद आयोजित किया जाता है, ताकि ब्रजवासियों को ठंड के प्रकोप से बचाया जा सके।

बरसाना स्थित कीर्ति मंदिर में 3,000 गरीब सत्पुरुषों और 2,000 निराश्रित विधवा माताओं को दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्री प्रदान की गई। इन आयोजनों की विशेषता यह थी कि जगत गुरु कृपालु परिषद की तीनों अध्यक्ष- सुश्री डॉ. विशाखा त्रिपाठी, सुश्री डॉ. श्यामा त्रिपाठी और सुश्री डॉ. कृष्णा त्रिपाठी ने स्वयं लाभार्थियों को सामग्री वितरित की। उपस्थित लाभार्थियों ने परिषद के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए श्री कृपालु महाराज और उनकी तीनों पुत्रियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

प्रेम मंदिर और कीर्ति मंदिर के इन आयोजनों ने लाभार्थियों के दिलों में विशेष स्थान बनाया है। एक विधवा माता, पुष्पलता देवी ने कहा, "हम पिछले 10 वर्षों से प्रेम मंदिर आ रहे हैं। यहां से मिले सामान को लेकर ऐसा महसूस होता है कि दुनिया में कोई हमारी परवाह करता है। कृपालु महाराज और तीनों दीदियों पर राधा रानी की कृपा बनी रहे।"

सत्पुरुषों ने भी अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ठंड और अभाव में उनके लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं।

जगद्‌गुरु कृपालु परिषद की अध्यक्षओं ने अपने पूज्य पिताश्री, जगत गुरु कृपालु महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. विशाखा त्रिपाठी ने अपने पिता श्री कृपालु महाराज के चरणों में कोटि प्रणाम करते हुए उनका आभार व्यक्त किया कि किस प्रकार उन्होंने ब्रजवासियों के सेवार्थ अनेक प्रकार की जन-कल्याणकारी योजनाएँ प्रारम्भ की और आज हम उन्हीं योजनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि यह कार्यक्रम भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेंगे। समस्त ब्रजवासी हमारे लिए अत्यधिक पूजनीय हैं।

डॉ. श्यामा त्रिपाठी जी और डॉ. कृष्णा त्रिपाठी जी ने भी इस अवसर पर उपस्थित होकर सेवा भावना को प्रकट किया और बताया कि जगत गुरु श्री ने सदा कहा कि हर जीव में श्री कृष्ण का वास होता है। यह सब श्री कृष्ण की कृपा से ही हो रहा है।

जगत गुरु कृपालु परिषद द्वारा यह सेवा परंपरा जगत गुरु कृपालु महाराज की प्रेरणा से आरंभ की गई थी। हर वर्ष हजारों गरीब सत्पुरुषों, विधवा माताओं, स्कूली बच्चों, श्रमिकों और अन्य अभावग्रस्त वर्गों को इन आयोजनों के माध्यम से सहायता प्रदान की जाती है। जगत गुरु कृपालु परिषद का यह आयोजन न केवल ब्रजवासियों को सहायता प्रदान करता है, बल्कि समाज को दूसरों की मदद करने की प्रेरणा भी देता है। प्रेम मंदिर और कीर्ति मंदिर में आयोजित यह कार्यक्रम जगत गुरु कृपालु महाराज की शिक्षाओं और सेवा की परंपरा को सजीव बनाते हुए मानवता के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देते हैं।

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

Hazrat Fatima की याद मजलिस, गूंजी अमन की दुआएं

मजलिसे, नोहाखवानी व मातम के बाद मांगी दुआएं 


Varanasi (dil India live)। जनाबे फातमा की शहादत की याद में जुमेरात को शहर भर में मजलिसे हुई। मजलिसों में नोहाखवानी व मातम के बाद दुआएं मांगी गई।
इस दौरान दरगाहों, इमामबाड़ों में लोगों का हुजूम उमड़ा। 
नबी की बेटी जनाबे फातेमा की शहादत पर शिया मुस्लिमों ने ग़म मनाकर उनकी मुसीबतों को याद करते हुए आंसुओं का नजराना पेश किया। दरगाहे फातमान में मजलिस को खिताब करते हुए हाजी सैयद फरमान हैदर ने कहा कि जनाबे फातमा का जीवन एक बेटी, एक पत्नी और एक मां के रूप में पूरी कायनात में एक मिसाल है। उन्होंने अपने किरदार से सारी दुनिया की औरतों को पैगाम दिया के माता पिता की सेवा , शौहर के साथ जीवन बिताना, तथा बच्चों का पालन पोषण किस प्रकार किया जाए। हसन और हुसैन का नाम आज सारी दुनिया में हज़रत फातमा की परवरिश का एक जीता जागता नमूना है। शायर तफसीर जौनपुरी , नजाकत बनारसी , समर बनारसी ने कलाम पेश किए। साहब बनारसी, हैदर मौलाई, शब्बीर हुसैन और शाहीन हुसैन ने नोहा ख्वानी की। ऐसी ही शिवपुर, अर्द्ली बाजार, दोषीपुरा, कच्चीबाग, पठानी टोला, प्रहलाद घाट, मुकीमगंज, सदर इमामबाड़ा लाट सरैया, पड़ाव, रामनगर, शिवाला , बाजरडीहा, मदनपुरा, दालमंडी, नयी सड़क, लल्लापुरा आदि इलाकों में लोगों ने जनाबे फातमा की शहादत पर नोहाखवानी व मातम किया तथा देश में खुश हाली और अमन के लिए दुआएं की।

बुधवार, 20 नवंबर 2024

Birju Maharaj की याद में हुआ कथक महोत्सव, कलाकारों ने दिखाया हुनर

...वो क्या गये चमन से नज़ारे चले गये


Varanasi (dil India live)। पंडित बिरजू महाराज की स्मृति में कथक महोत्सव का आयोजन परम्परागत रूप में बुधवार को किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र वाराणसी के निदेशक डॉ अभिजीत दीक्षित, सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक, उद्यमी किशन कुमार जालान एवं कार्यक्रम संयोजिका संगीता सिन्हा ने संयुक्त रूप से शमां रौशन कर किया। आयोजन में पंडित बिरजू महाराज की सुपुत्री एवं प्रख्यात कलाकार ममता महाराज, पंडित बिरजू महाराज की सुपौत्री यशस्विनी महाराज एवं संगीता सिन्हा की सुपुत्री एवं पंडित बिरजू महाराज की शिष्या उर्वशी श्रीवास्तव एवं संगीता सिन्हा की शिष्या ऋचा जालान ने अपने कथक नृत्य से लोगों को बांधे रखा। 

इससे पहले सबसे पहले नटराज संगीत अकादमी के शिष्यों ने महाराज ही की रचना, थूँगा थूँगा पर नृत्य प्रस्तुति किया, इसके बाद ऋचा जालान ने महाराज जी द्वारा रचित, कस्तूरी तिलकम (कृष्ण वंदना) से शुरुआत कर तीन ताल की प्रस्तुति दी। इसके बाद उर्वशी ने जय किशन महाराज जी द्वारा रचित गणेश वंदना से शुरुआत की और अंत में महाराज जी द्वारा रचित ग़ज़ल-वो क्या गये चमन से नज़ारे चले गये...से समापन किया।

इसके बाद यशस्विनी महाराज और ममता महाराज ने पारंपरिक कथक नृत्य की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जहां कलाकारों का स्वागत संयोजिका संगीता सिन्हा ने किया वहीं संचालन सौरभ चक्रवर्ती कर रहे थे।

25 हजार का इनामी अंकित पांडेय बलिया से गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा कारतूस तस्कर अंकित 


Varanasi (dil India live). अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध कारतूस की तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य, 25 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय गिरफ्तार को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार अंकित अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध कारतूस की तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य था उस पर रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय को बलिया से गिरफ्तार किया गया है।

गाजीपुर का निवासी है अंकित 

अंकित कुमार पाण्डेय पुत्र सुशील पाण्डेय निवासी बाराचवर, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर के पास से पुलिस ने 01 अदद मोबाइल फोन, नगद 250/रूपये पुलिस ने बरामद किया। एसटीएफ ने बताया कि अवैध कारतूस की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के पूर्वांचल में सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा अपनी टीम के साथ अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।अभिसूचना संकलन के लिए एस0टी0एफ0 वाराणसी की टीम जनपद बलिया में मौजूद थी कि विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना जी0आर0पी0 बलिया में पंजीकृत मु0अ0सं0 46/2024 धारा 3/25/111(3) आर्म्स एक्ट में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित कारतूस तस्कर अंकित कुमार पाण्डेय बलिया रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है, यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी टीम द्वारा विश्वस्त सूत्र द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर अंकित कुमार पाण्डेय उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अंकित ने पूछताछ में बताया कि गांव नसीरपुर कटरिया के रहने वाले रोशन यादव के साथ पढता था और दोनों अच्छे दोस्त थे। इन दोनों के साथ पढ़ने वाले कुछ लड़के काशी विद्यापीठ वाराणसी में पढ़ते थे, जिनसे ये दोनों प्रायः मिलने जुलने के लिये आते-जाते रहते थे। इसी दौरान इन दोनो की दोस्ती मिर्जापुर की रहने वाली एक लड़की से हो गयी। रोशन यादव ने वाराणसी में एक किराये का मकान लेकर वही पर उक्त महिला मित्र को रखवाया था, जहॉं पर इन दोनों का प्रायः आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान इन दोनों की जान पहचान कारतूस की तस्करी करने वाले जनपद जौनपुर के शुभम सिंह से हो गयी। शुभम सिंह ही इन दोनों को कारतूस लाकर जनपद जौनपुर के शाहगंज में देता था। यह दोनों उक्त अवैध कारतूस को ले जाकर बिहार के अपराधियों को ऊॅचे दामों पर बेच देते थे। गिरफ्तार अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय दिनांक 15-10-2024 से 23-10-2024 के बीचे दो बार में 750 कारतूस ले जाकर बिहार के अपराधियों को बेचा था। दिनांक 23-10-2024 को अंकित कुमार पाण्डेय, रोशन सिंह एवं इनकी महिला मित्र 750 कारतूस लेकर बिहार के अपराधियों को बेचने जा रहे थे। किसी को संदेह न हो इसलिये कारतूस लेकर महिला मित्र को दूसरे बोगी में बैठाये थे और अंकित कुमार पाण्डेय व रोशन यादव पीछे के बोगी में बैठे थे। जी0आर0पी0 बलिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान इनके महिला मित्र को कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया था तथा यह दोनो मौके से फरार हो गये थे। इस संबंध में थाना जी0आर0पी0 बलिया में आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें अंकित कुमार पाण्डेय वांछित चल रहा था।  

                 गिरफ्तार अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय को मु0अ0सं0 46/2024 धारा 3/25/111(3) आर्म्स एक्ट में थाना जी0आर0पी0 बलिया में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

Akhilesh yadav बोले: बेईमान अफसरों को कोर्ट से सजा मिलेगी

बेईमान अफसरों के नाम नोट कर रहे हैं, नौकरी जाएगी, वोटिंग के बीच अखिलेश यादव ने चेताया


Mohd Rizwan 

Lucknow (dil India live). उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर बेईमान अफसरों को चेतवानी दी है।अखिलेश यादव कहा कि कई जगह से गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं,बीजेपी के दबाव में अफसर काम कर रहे हैं,सपा के मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि सभी अफसरों का नाम और पदनाम नोट किया जा रहा है। सभी की नौकरी जाएगी, पेंशन और पीएफ भी नहीं मिलेगा। इन बेईमान अफसरों को कोर्ट से सजा मिलेगी।अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी चुनाव आयोग के अधिकारी से बात हुई है।उन्होंने कहा है कि कड़ी कार्रवाई होगी।इसलिए हम गड़बड़ी की फोटो और वीडियो इकठ्ठा कर रहे हैं।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा गड़बड़ी की शिकायतें कुंदरकी विधानसभा सीट से आ रही है।इसके बाद मीरापुर और सीसामऊ में भी धांधली हो रही है।लोगों को वोट करने से रोका जा रहा है।अखिलेश यादव ने कहा कि कुंदरकी में हमारा प्रत्याशी खुद बता रहा है कि किस तरह बेइमानी हो रही है।कुंदरकी के थानाध्यक्ष, एडीएम मुरादाबाद, डीएम अजय प्रताप सिंह, मीरपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, दिनेश सिंह बिष्ट इंस्पेक्टर चमनगंज, इंस्पेक्टर कर्नलगंज समेत कई अधिकारियों का नाम लेकर अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाए।इलेक्शन कमीशन को बीजेपी की शिकायत पर बोले बीजेपी से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोल सकता।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सिंहासन हिल गया है।हार के डर से बीजेपी गड़बड़ी करवा रही है।बीजेपी को जनता के साथ इनके ही लोग हरवा रहे हैं। दिल्ली और दोनों डिप्टी सीएम भी इनके खिलाफ हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने भी समाजवादी पार्टी की शिकायत पर राज्य निर्वाचन अधिकारी और सभी जिलों के जिलाधिकारी को निष्पक्ष चुनाव करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP और सभी जिला चुनाव अधिकारी (DEOs)/रिटर्निंग अधिकारी (ROs) को सख्त निर्देश दिया है की मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित करें। सभी शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें और उसे सोशल मीडिया के जरिये भी शिकायत कर्ता को टैगकर इन्फॉर्म करें। किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से न रोका जाए, किसी भी प्रकार का पक्षपाती रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शिकायत मिलने पर अगर कोई दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सभी 9 जिलों में तैनात पुलिस और सामान्य पर्यवेक्षकों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वे कड़ी नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो।

मंगलवार, 19 नवंबर 2024

गरजे चेतनारायण: मनमानी कर रहे शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा

कल निकलेगा मण्डलायुक्त कार्यालय तक शिक्षकों का मार्च 


Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान व विनियमितीकरण की मांग को लेकर जेडी कार्यालय वाराणसी पर आयोजित धरना एवं तालाबन्दी आज चौथे दिन भी जारी रही।

 धरने में उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से जेडी के तानाशाही रवैये की निंदा की और उन्हें शिक्षक विरोधी बताया। धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा कि पहले तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर अधिकारियों ने शासन को गुमराह किया और जब 4 नवंबर 2024 को दिसम्बर 2000 के पूर्व नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के संदर्भ में पुनर्विचार करने एवं उनके रेगुलर वेतन भुगतान का स्पष्ट आदेश शासन द्वरा दिया जा चुका है तो एक बार फिर विभाग के कुछ अधिकारी उसकी गलत व्याख्या कर गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी मनमानी कर रहे हैं उनके खिलाफ संगठन का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक तदर्थ शिक्षकों को फिर से बहाल नहीं कर दिया जाता।

     आज के धरने में मंडलीय संघर्ष समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि बुधवार 20 नवंबर को सभी आन्दोलनकारी शिक्षक वाराणसी के मण्डलायुक्त कार्यालय तक मार्च निकालेंगे।यह मार्च धरना स्थल से ही अपराह्न 03:00 बजे निकाला जाएगा। अन्य वक्ताओं में दिनेश सिंह, विनोद प्रजापति, प्रमोद सिंह, हरिकेश यादव, त्रिभुवन सिंह, अरविंद कुमार, भानुप्रताप सिंह, ब्रह्मशेखर रॉय, श्यामसुंदर सिंह यादव, जयप्रकाश, धिरजा प्रसाद, मनोज वर्मा, आसरे आलम, गंगा राम यादव,प्रणय सिंह,राजेश मिश्रा,देवीचरण सिंह,सरोज यादव, मिर्जा, वहीदुल्लाह खान सइदी, कमलेश सिंह, प्रदीप चौधरी, सुनील सिंह, तारक नाथ यादव, गयापाल सिंह, सिधेश्वर सिंह, राजीव सिंह, सरवर खान, सूर्यभान, ज्योति प्रकाश मिश्र, रेखा मिश्र, अर्चना, प्रेमनारायण सिंह, वीरेंद्र श्रीवास्तव, प्रफुल्ल कुमार, प्रदीप सिंह, वीरेंद्र तिवारी, विवेक सिंह, अरुण सिंह आदि रहे।अध्यक्षता सुधाकर सिंह व संचालन सत्येंद्र प्रताप सिंह ने किया। मण्डल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने कल के रोड मार्च कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों के शामिल होने की अपील की।

छोटी से छोटी घटनाओं पर भी गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें-पुलिस महानिरीक्षक

छोटी से छोटी घटनाओं पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें -पुलिस महानिरीक्षक
Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता द्वारा गाजीपुर के कासिमाबाद थाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन सूची में शामिल अपराधियों की सतत निगरानी तथा छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक  दिशा-निर्देश दिए गए तत्पश्चात थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय व महिला हेल्पडेक्स का निरीक्षक कर सम्बन्धित का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्यओं को सुनकर सम्बन्धित को समाधान हेतु निर्देशित करते हुए पुलिस कर्मियों को जनता से कुशल व्यवहार और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक किया गया। ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उचित निर्देश व साफा वितरित किया गया। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर वाहनों की समुचित साफ सफाई, रिस्पांस टाइम कम करते हुए सभी इवेंट को अटेंड करने हेतु निर्देश दिया गया।

सोमवार, 18 नवंबर 2024

Hazrat Imam Zainul abedin इस्लाम की पहचान, इबादतों की शान

हज़रत जैनुल आबेदीन की जयंती पर सजी महफिलें, गूंजे कलाम


Varanasi (dil India live). शाहीदाने कर्बला इमाम हुसैन के बेटे, इबादतों की शान चौथे हज़रत इमाम जैनुल आबेदीन की १४०८ वी जयंती देश और दुनिया के साथ ही अपने शहर बनारस में भी शिया समुदाय ने खुशियों के माहौल में इमाम का जश्न ए विलायत मनाया। महफिलों का सिलसिला सुबह की नमाज के बाद शुरू हो गया। मस्जिद कायम भेलूपुर में पहली महफिल का आयोजन हुआ। शाम को सदर इमामबाड़ा लाट सरैया में खुशियों के चिराग रौशन हुए।

इस अवसर पर तकरीर करते हुए शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने कहा कि इमाम जैनुल आबेदीन ने सारी दुनिया को दुआ मांगने का सलीका सिखाया और सब्र से हर जंग जीतने का तरीका बताया। रसूल के चौथे जानशीन ने अपने दादा हजरत अली, अपने पिता इमाम हुसैन के पैगाम को सारी दुनिया तक पहुंचाया और सबको सही तरीके से जिंदगी गुजरने का सलीका सिखाया। 


इमाम जैनुल आबेदीन का जन्म १४०८ साल पहले १५ जमादी उल अव्वल  ३८ हिजरी को मदीने में हुआ था। शिया बहुल इलाको की २८ अंजुमनों ने रामनगर , बजरडीहा, मदनपुरा, दालमंडी, नयी सड़क, लल्लापुरा, शिवपुर, अर्दली बाजार, नकखी घाट, दोषीपुरा, कच्चीबाग, राजपुरा, पठानीटोला, मुकीमगंज, प्रहलाद घाट, पड़ाव, दुल्हाईपुर, आदि क्षेत्रों में शिया हजरात ने महफिल सजाई और इमाम की जयंती का जश्न मनाया। इस अवसर पर कलाम पेश करने वालों में रेहान बनारसी, अतश बनारसी, अंसार बनारसी, वफ़ा बुतराबी, रोशन बनारसी आदि शामिल रहे। तकरीर करने वाले उलमा में मौलाना ज़मीरुल हसन, मौलाना अकील हुसैनी, हैदर अब्बास, तौसीफ अली, अज़ादार हुसैन, गुलज़ार मौलाई आदि लोग शामिल रहे।

रविवार, 17 नवंबर 2024

मझवा से पहले SP मुखिया अखिलेश यादव का बनारस में जोरदार स्वागत


Varanasi (dil India live). सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बनारस पहुंचे। बनारस के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहां से अखिलेश यादव मझवां विधानसभा उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए। अखिलेश रविवार की शाम लगभग पौने पांच बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड़ा। मोहम्मद ज़ुबैर की अगुवाई में सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का फूल-मालाओं से स्वागत किया। उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह रहा। अखिलेश यादव बाबतपुर एयरपोर्ट से मझवा के लिए रवाना हो गए। मझवा में अखिलेश की शाम छह बजे से जनसभा हुई। अखिलेश मझवा में जनसभा के दौरान आगामी चुनावी रणनीतियों और समाजवादी पार्टी के एजेंडे पर चर्चा की। इसके बाद अखिलेश मुंबई के लिए रवाना हो गए।

लखनऊ में नई सियासी पैतरेबाजी

भाजपा कार्यालय पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर 


Lucknow (dil India live)। लखनऊ से नई सियासी पैतरेबाजी की खबर है। दरअसल भाजपा कार्यालय पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाई गई है। ये वही मुलायम सिंह यादव हैं जिन्हें भाजपा राम विरोधी और कारसेवकों पर गोली चलाए जाने का दोषी मानती रही है। फिर ये कैसी सियासी पैतरेबाजी है कि बीजेपी कार्यालय पर सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाई गई है। बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव की तस्वीर उनकी ही बहू भाजपा नेता अपर्णा यादव ने लगवाई है। दरअसल नेताजी मुलायम सिंह की जयंती पर तस्वीर लगाकर श्रद्धांजलि दी गई है। हालांकि भाजपा कार्यालय पर नेताजी की तस्वीर देख बहुत से भाजपाई भी हैरत में पड़ गए हैं।

SOS Hermann माइनर की टीम टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में चैम्पियन


Varanasi (dil India live)। टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2024 सीजन प्रथम का आयोजन टेथ्रीपॉन ओवरसीज और मिलन इण्टरप्राइजेज के तत्वाधान में एच० एस० एकेडमी, टीसौरा, चोलापुर कैम्पस में किया गया। जिसमें वाराणसी जिले के 14 विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेन्ट के सेमीफाईनल में पहुँचने वाली टीमें क्रमशः एचएस एकेडमी, चोलापुर, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, जागरण पब्लिक स्कूल और एसओएस हर्मन माइनर थी। फाईनल मुकाबला एसओएस हर्मन माइनर और यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, चन्दौली के बीच खेला गया, इस टुर्नामेन्ट में तृतीय स्थान पर जागरण पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान पर यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल और प्रथम स्थान पर एसओएस हर्मन माइनर स्कूल की टीम रही। टूर्नामेन्ट के समापन समारोह में एचएस एकेडमी के प्रधानाचार्य मो. आमिर, खेल प्रशिक्षक करुणाकर राय, कोच रवि मौर्य, आशीष सिंह, चन्द्रिका मौर्य मौजूद रहे। साथ में एसओएस हर्मन माइनर स्कूल के खेल प्रशिक्षक गुलाम मुस्तफा, जागरण पब्लिक स्कूल के खेल प्रशिक्षक प्रियेश और शेखर दूबे, डीपीएस काशी के उपप्रधानाचार्य तन्मय पाठक और यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के खेल प्रशिक्षक मिथलेश सुन्दरम मौजूद ने आयोजन की सफलता पर बधाई दी।

शनिवार, 16 नवंबर 2024

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....'

डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम


Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग के तत्वावधान में शनिवार को मुशायरे का आयोजन किया गया। कॉलेज के स्व. पीएन सिंह यादव स्मृति सभागार में आयोजित मुशायरे में शायरों ने उर्दू अदब की जुबान में राष्ट्रीय एकता, आपसी सौहार्द एवं मोहब्बत की शायरी सुनाकर मिसाल पेश की। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये शायरों ने एक से एक शायरी प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। 


मशहूर शायर समर गाजीपुरी ने सबसे पहले 'जहाँ हिन्दू मुसलमां सिख ईसाई रहते है मिलकर, जहाँ वालों उसी धरती को हिन्दुस्तान कहते है' सुनाया तो समूचा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। सुहैल उस्मानी ने 'अब मुझे तुम बुरा नही कहते, आईना देखने लगे हो क्या' सुनाया। मिर्जापुर से आये डॉ. शाद मशरीकी ने 'वही करता है खुशहाली की इज्जत, मज़ा चखा है जिसने मुफलिसी का' सुनाया। शमीम गाजीपुरी ने 'जरूर हाथ किसी का तो इसमें होता है चिराग खुद से कभी भी बुझा नहीं करते' सुनाया।

 


डॉ. नसीमा निशा ने 'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है' सुनाया, प्रोफेसर इशरत जहां ने 'हम एक थे अपना यह भारत महान था, कश्मीर, पाक, वर्मा भी हिंदुस्तान था, आपस में एकता थी बड़ा इत्मीनान था, जन्नत नुमा हमारा तुम्हारा मकान था' सुनाया। अहमद आज़मी ने 'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते' सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। बादशाह राही ने 'हक बयानी पर जब आ गया मुझको दुनिया सताने लगी' सुनाया, डॉक्टर कमालुद्दीन शेख उर्फ कमाल जौनपुरी ने 'अहले गुलशन के जख्मी बदन हो गए, अच्छे मौसम भी अब बदचलन हो गए' सुना कर महफ़िल का समापन किया। अध्यक्षता बसन्ता कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. नफीस बानो ने किया।


इसके पूर्व महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने शुभकामनाएं दी, कार्यकारी प्राचार्य प्रो. राहुल ने शायरों का स्वागत किया। संयोजन उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. हबीबुल्लाह ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रो. सतीश कुमार सिंह, प्रो. इंद्रजीत मिश्रा, प्रो. मधु सिसोदिया, प्रो. प्रशांत कश्यप, डॉ. संजय सिंह, प्रो. संजय शाह, डॉ. नजमुल हसन आदि सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक एवं विद्यार्थी शामिल रहे।

Road Show के दौरान अचानक बिगड़ी Govinda की तबीयत

महाराष्ट्र चुनाव में कर रहे थे प्रचार, बीच में ही छोड़ा रोड शो 


Varanasi (dil India live)। फिल्म अभिनेता गोविंदा फिर मुश्किल में हैं। इस बार वो चुनाव प्रचार के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मुश्किल में आ गए और अपना रोड शो छोड़ना पड़ा। शनिवार को जलगांव जिले में विधानसभा चुनाव में महायुति के लिए प्रचार करने आये थे। जहां पचोरा में उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद वो रोड शो कर रहे थे। इस दौरान कुछ देर बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी। उनके सीने में तेज दर्द होने लगा और गोविंदा ने अपने पैर में भी दर्द होने की पुष्टि की। इसके बाद उन्होंने अपना रोड शोड बीच में ही छोड़ कर वापस मुंबई के लिए रवाना हो गए। उनके अचानक रोड शो छोड़ने और तबीयत ख़राब होने से फैंस में मायूसी देखी गई।

38000 Students को राहत देने की टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया की मांग

कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा

-मदरसा नियमावली से अगे बढ़कर फैसले ले रहे हैं अधिकारी, इससे हो रहा शिक्षकों का शोषण


Varanasi (dil India live)। टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया उत्तर प्रदेश ने कामिल व फाज़िल को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ से सम्बद्ध कर 38000 छात्र-छात्राओं को राहत देने की मांग की है। मदरसों के साथ अब तक जारी सरकारी आदेश के अनुसार पालन न होने से शिक्षकों का शोषण बढ़ता जा रहा है। अधिकारी मदरसा नियमावली से अगे बढ़कर फैसले ले रहे हैं। सरकार हर महीने मदरसों के जांच के आदेश तो जारी कर दे रही है लेकिन इस के लिए कोई दिशा-निर्देश नहीं बना रही जिसका परिणाम यह है कि अधिकारी मदरसों की जांच कर रिपोर्ट नहीं जारी करते बल्कि कमियां बता कर शिक्षकों व कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। माननीय सर्वोच्च न्यायालाय ने अपने फैसले में मदरसों पर हो रहे हर आपत्ति पर अपनी राय व्यक्त कर दी है। मदरसा बोर्ड को सविधान के अनुसार वैध मानते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालाय मदरसों में धार्मिक शिक्षा की अर्थ, महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डाला है। न्यायालय ने इसे एक बच्चे के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया है इस के बावजूद डर व खौफ का माहौल बनाया जा रहा है। इसे समाप्त किया जाना आवश्यक है। एसोसीएशन के महामंत्री दिवान साहेब ज़माँ ने यह मांग पराड़कर स्मृति भवन वाराणसी के ज़िला सम्मेलन में की। 


उन्होंने कहा कि इस कठिन व विपरीत परिस्थिति में भी शिक्षकों से जबरन त्याग पत्र लिये जा रहें हैं। उन्हें रीटायरमेंट लेने को मजबूर किया जा रहा है। जो नियम विरुद्ध है। इससे मदरसों की बदनामी हो रही है। शासनादेश का पालन न करते हुए शिक्षकों का वेतन मनमाने ढंग से रोका जा रहा है फिर सौदेबाजी कर इसे जारी कर दिया जा रहा है। नौकरी जाने के डर से डरा-सहमा शिक्षक हर शर्त पर जीने को मजबूर है। शिक्षकों को इस स्थिति से निकालने के लिए नियमावली 2016 में निलम्बन, निष्कासन, दंड और अपील का विस्तृत नियम सम्मीलित किया जाना अनिवार्य है।

मुख्य अतिथि विजय कुमार सिंह ने कहा कि अरबी मदारिस के छात्र-छात्राओं के लिये कामिल व फाज़िल कक्षाओं का होना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में जो भी कानूनी सहायता होगी हर सम्भव की जायेगी। पूर्व एमएलसी डा. प्रमोद कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबके प्रिय नेता स्व० ओम प्रकाश शर्मा ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को ऐसी समस्याओं से निपटने के लिये शिक्षक महासंघ एवं शिक्षक-कर्मचारी समन्वय समिति बनाकर माध्यमिक, बेसिक, अरबी मदारिस और संस्कृत पाठशाला जैसी अन्य संगठनों को एक साथ चलने का संदेश दिया। जिसकी आवश्यकता एवं महत्व हम सब अच्छी तरह समझ रहे हैं। आज उसी की देन है कि हम सब एक स्थान पर बैठ कर अपनी समस्याओं के समाधान की चर्चा करते हैं। ज़िला सिक्रेटरी डा. नबीजान ने कहा कि 22 मार्च 2024 को हाईकोर्ट के निर्णय के बाद से अरबी मदारिस पर एक तुफान आ गया था। जिसका मुकाबला एसोसीएशन ने आप सभी लोगों के सहयोग से किया और कामयाबी हासिल की। एसोसीएशन हमारी और आपकी ताकत है। जिससे हम अपनी सेवा और अधिकारों की सुरक्षा कर सकते हैं। जिसकी मौजूदा मिसाल सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय है। इसलिये संगठन को जितना ही मज़बूत व ताकतवर करेंगे उतनी आसानी से समस्याओं का समाधान होगा। अरबी मदारिस में आज भी हर मोड़ पर कई कठिन समस्यायें बाधा बनी है। जिसका हल एकता और निरन्तर प्रयास में है। मौलाना रियाजुद्दीन नोमानी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि अरबी मदरसों की शिक्षा के बारे में यह कहा जाता है कि इसमें वर्तमान समय के अनुसार शिक्षा नहीं दी जाती है। जबकि अरबी मदारिस में उर्दू अरबी के अतिरिक्त हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विषय, साइंस और कम्प्यूटर आदि की शिक्षा दी जाती है। यहाँ से शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेते हैं और वहाँ से नुमायां कामयावी हासिल करके मुल्क का नाम रौशन करते हैं। हम लोगों ने हमेशा यह मांग की है कि अरबी मदारिस को किसी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कर दिया जाय ताकि कामिल व फाजिल की डिग्रियों अन्य स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्रियों की तरह मान ली जायें और उसे कानूनी दर्जा हासिल हो सके।

ज़िला सम्मेलन में उच्च न्यायालय के एडवोकेट मुहम्मद अली औसाफ व संकल्प नारायण सिंह, एसोसीएशन के संयुक्त महासचिव हकीम अब्दुल हक (जौनपुर), हाफिज़ सलाहुद्दीन (जिलाध्यक्ष भदोही) प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य मौलाना नज़म अली खाँ (मीरजापुर), मौलाना शाहनवाज (प्रधानाचार्य, मऊ) मौलाना मकसूद आलम आदि ने विचार व्यक्त किये। कान्फ्रेन्स की अध्यक्षता मौलान रियाजुद्दीन नोमानी और संचालन डा० नबीजान ने की। कारी मुहम्मद मसूद अली ने तेलावते कलामे पाक से सम्मेलन का आगाज़ किया और मौलाना फैजुल्लाह प्रधानाचार्य जामिया फारुकिया ने सम्मेलन में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रस्तुत किया। मौलाना मुहम्मद ज़ाहिद हुसैन ने एकता, अमन व शान्ति तथा शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के अतिशीघ्र समाधान और सेवा सुरक्षा के लिये दुआ की। सम्मेलन में अरबी मदारिस के ओलमा (धर्मगुरु), शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Varanasi : गुटखा व्यवसायी ने खुद को गोली से उड़ाया

व्यापारी ने खुद को अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी, मचा कोहराम 


सरफराज अहमद

Varanasi (dil India live)। चेतगंज थाना के पान दरीबा के कालीमहल में शनिवार को व्यापारी ने खुद को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। घायल व्यापारी को कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई।


घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पानदरीबा के कालीमहल निवासी विजय सिंह राठौर (47 वर्ष) व्यापारी थे। उन्होंने शनिवार की सुबह खुद को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। 


मौके पर डीसीपी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस व फोरेंसिक टीम घटनास्थल की छानबीन में जुटी रही। डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि विजय सिंह राठौर डिप्रेशन के शिकार थे। घटना की छानबीन की जा रही है।

शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन

जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन


Varanasi (dil India live).जमीयत यूथ क्लब बनारस के ट्रेनिंग सेंटर शैखुल हिंद ट्रेनिंग सेंटर जामिया इस्लामिया महमूदिया बेलौड़ी बनारस में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ( पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग) Om Prakash Rajbhar का आगमन हुआ। जमीयत यूथ क्लब बनारस के स्काउट्स की कलर पार्टी ने मंत्री Om Prakash Rajbhar का स्वागत किया एवं कार्यक्रम स्थल तक ले गई। जमीयत यूथ क्लब बनारस के अध्यक्ष हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह ने मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया जबकि रोवर काउंसलर मास्टर अब्दुल करीम ने स्कार्फ पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। स्काउट के बच्चों ने मंत्री Om Prakash Rajbhar को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 75 वें स्थापना दिवस का स्टिकर लगाकर स्थापना दिवस सप्ताह का समापन किया। 

इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए मंत्री Om Prakash Rajbhar ने कहा कि एक आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट का योगदान सराहनीय है। आज के युवा देश का भविष्य हैं, और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स इन्हीं युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके राष्ट्रसेवा में लगा रहा है जो अत्यंत सराहनीय है। जमीयत यूथ क्लब के सचिव मुहम्मद रिज़वान ने बताया कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 75 वें स्थापना दिवस सप्ताह का शुभारंभ 7 नवंबर 2024 को हुआ था। वाराणसी में जमीयत यूथ क्लब से संबद्ध विभिन्न स्कूलों गुलिस्तां पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य मुहम्मद शाहिद एवं ट्रेनर महमूदुल इसलाम के नेतृत्व में, बाग ए नूर एकेडमी में प्रधानाचार्य इमामुद्दीन एवं ट्रेनर अब्दुल माजिद के नेतृत्व में एवं अलमनार ब्वॉयज स्कूल में प्रबंधक फैसल इकबाल एवं प्रधानाचार्य तबरेज़ आलम के नेतृत्व में पूरे सप्ताह ये कार्यक्रम चला। इसके लिए हम सभी स्कूलों के आभारी हैं विशेष रूप से स्काउट काउंसलर मुहम्मद शाहिद का प्रयास विशेष सराहनीय रहा।



आज के इस कार्यक्रम में अंजुमन महमूदुल मदारिस के प्रबंधक हाजी बेलाल अहमद ने मंत्री को माल्यार्पण कर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया जबकि हाजी अबुल हाशिम ने शाल पहनाकर मंत्री जी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर संस्था के अधिकांश पदाधिकारीगण हाजी अबुल हाशिम, हाजी मुहम्मद साजिद, मौलाना अहमद शकील, मौलाना रेयाज़ अहमद, मुफ्ती अबु स्वालेह, मौलाना अब्दुल कादिर, हाफ़िज़ अबु हम्ज़ा, हाफ़िज़ शाहिद इकबाल, वसीम रेयाज़ एवं समस्त शैक्षणिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...