मंगलवार, 12 नवंबर 2024

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी


Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री राधामाधव लाल सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित विवाह महोत्सव के अवसर पर श्रीराधामधव की फूलों से सजे रजत सिंहासन पर दिव्य झाँकी सजायी गयी साथ ही साविधि तुलसी विवाह की रस्में पूरी की गई। कोठी की परम्परानुसार अध्यक्ष शचि कुमार साह ने तुलसी शालिग्राम विवाह की विधि सम्पन्न की। इस अवसर पर कोठी को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

सायंकाल संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें शास्त्रीय गायिका सुश्री तेजस्वनी वर्णिकर ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। उन्होंने गणपति वंदना के पश्चात राग सोहिनी में निबद्ध मध्य लय एवं द्रुत लय की बंदिश पेश किया। उसके बाद सूरदास की रचना 'हे गोविन्द राखो शरण', 'राम का गुणगान करिये', संत विट्ठल का मराठी भजन 'माझे मादेर पंढरी' सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत मे राग भैरवी में 'वेंकटाचल निलयम बैकुंठ प्रवासम' प्रस्तुत कर महोत्सव का समापन किया। उनके साथ संवादिनी पर जमुना वल्लभ दास गुजराती भैय्यन जी एवं तबले पर पंकज राय ने संगत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में काशी के गणमान्यजन उपस्थित रहे। संयोजन शचि कुमार साह ने किया।

Dev Dipawali : Varanasi के आसमान में आज रात से लॉकडाउन

16 नवंबर की आधी रात तक नो फ्लाई जोन घोषित

-नहीं उड़ेंगे ड्रोन, पतंग, गुब्बारे और पैराग्लाइडर

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। देव दीपावली के मद्देनजर वाराणसी कमिश्नरेट क्षेत्र 12 नवंबर की रात 12 बजे से 16 नवंबर की रात 12 बजे तक नो फ्लाई जोन रहेगा। इस दौरान ड्रोन, पतंग, किसी भी प्रकार के गुब्बारे, रिमोट संचालित माइक्रो लाइट्स, एयर क्राफ्ट और पैराग्लाइडर का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा ने दिया है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) ने कहा कि 15 नवंबर को विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली का आयोजन है। कमिश्नरेट में बीते 17 अक्टूबर से 17 नवंबर तक निषेधाज्ञा जारी है। देव दीपावली पर काशी में लाखों श्रद्धालुओं के हुजूम के साथ ही विशिष्ट लोगों का भी आगमन होगा।अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के संपूर्ण क्षेत्र की सुरक्षा और विधि व्यवस्था को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं करेगा और न करने का प्रयास करेगा। किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के संपूर्ण क्षेत्र के अंतर्गत बिना अनुमति ड्रोन, पतंग, किसी भी प्रकार के गुब्बारा, रिमोट संचालित माइक्रो लाइट्स, एयर क्राफ्ट और पैराग्लाइडर का उपयोग नहीं किया जाएगा। आदेश की अवहेलना भारतीय न्याय संहिता-2023 के तहत दंडनीय अपराध होगा।

रविवार, 10 नवंबर 2024

App MP राघव चड्ढा व अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा पहुंचे विद्यामठ, शंकराचार्य का लिया आशीर्वाद


Varanasi (dil India live)। आप सांसद राघव चड्ढा व अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आज रविवार को केदार घाट स्थित श्रीविद्यामठ पहुंचे। इस दौरान दोनों ने शंकराचार्य का आशीर्वाद लिया।

शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा  अपनी पत्नी मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और परिवार के अन्य लोगों के साथ श्रीविद्यामठ पहुंचकर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। काशी की गलियों से होकर विद्यामठ जिन रास्तों से होकर गुजरे सभी इनकी एक झलक पाने को बेताब नज़र आएं। कुछ देर की विद्या मठ ठहरने और शंकराचार्य से आशीर्वाद लेने तक मठ के अंदर बाहर लोगों की भीड़ लगी रही।




Breaking news : 29 को मुर्री बंद, नहीं होगा कारोबार

bunkar अदा करेंगे ईदगाह में अगहनी जुमे की नमाज 


Varanasi (dil India live)। मोहल्ला काजीसादुल्लापुरा स्थित  बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के पूर्व सरदार स्व. हाजी अब्दुल कलाम के आवास पर सालाना होने वाली अगहनी जुमें की नामाज की तैयारी को लेकर बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी  के सरदार हाजी मोईनुद्दीन की अध्यक्षता में पुरे काबीना के सदस्यों के साथ एक बैठक हुई।  बैठक के बाद बाईसी तंजीम के सरदार हाजी मोइनुद्दीन ने कहा कि सदियो पुरानी अगहनी जुमे की नमाज की जो परम्परा है उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए आज कबीना के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से तय किया है कि इस साल अगहनी जुमे की नमाज़  29 नवंबर को पुरानापुल  की पुलकोहना ईदगाह में अदा की जायेगी।

परंपरा के अनुसार अगहनी जुमे की नमाज के बाद दुआख्वानी की जायेगी जिसमें मुल्क की तरक्की, आपस में भाईचारगी और रोज़ी रोटी में बरकत के लिए रब की बारगाह में हजारों लोग हाथ उठाएंगे। इस मौके पर सरदार साहब ने सभी बुनकर भाइयो से अपील की कि अगहनी जुमे की नमाज में सभी बुनकर अपना अपना कारोबार (मुर्री) बन्द कर नमाज अदा कर दुआखानी में शामिल हो।

इस बैठक में हाजी बाबू, गुलाम मो. उर्फ दरोगा, अफरोज अंसारी, पार्षद हाजी ओकास अंसारी, हाजी यासीन, गुलशन अली पार्षद, मौलाना ज़हीर अहमद, हाफिज हाजी नसीर, हाजी महबूब अली, बाबू लाल किंग, हाजी तुफैल, हाजी इश्तियाक, मौलाना शकील अहमद, हाजी गुलाब, हाजी मतीउल्लाह, हाजी मोइनुद्दीन छोटक, मो. हारून, मो. अहमद,  हाजी मो. स्वालेह, हाजी मुमताज, हाजी नईम, हाजी इमरान, हाजी जावेद, हाजी मुस्ताक, हाफिज अलीम, शमीम अंसारी, हाफिज अब्दुल रहमान, हाजी रमजान सहित बुनकर केबिनेट के सभी सदस्य मौजूद थे।

Bategen तो कटेंगे का नारा देने वालों ने हमेशा बांटने की ही सियासत की-लारी


Varanasi (dil India live)। Bategen तो कटेंगे का नारा देने वालों ने क्या किया है। हमेशा उनकी बांटने की ही राजनीति रही है। हमेशा नफरत फैलाने की राजनीति रही है और आज भी वह वही कर रहे हैं आज भी बांटने और काटने ही की राजनीति हो रही है जनता को ऐसे नारों से सावधान रहना चाहिए और एक जुट होकर शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए संविधान की रक्षा करनी होगी, लोकतंत्र की हिफाजत करनी होगी। देश को बचाना होगा और हम सबको मिलकर रहना होगा तभी देश बचेगा। संविधान बचेगा, लोकतंत्र बचेगा और हम बचेंगे। अगर हम सचेत नहीं हुए इन नारों में उलझे गए तो फिर मनुस्मृति लागू कर दी जाएगी और फिर क्या होगा यह सब को सोचना होगा।

अतहर जमाल लारी 
(वरिष्ठ बसपा नेता व पूर्व प्रत्याशी वाराणसी लोकसभा)

Guru Nanak Dev के आगमन पर सिख समुदाय निकाल रहा है आज भव्य शोभायात्रा

तैयारी पूरी, शाम में शोभा यात्रा पहुंचेगी गुरुद्वारा गुरुबाग 

Varanasi (dil India live)। सिखों के पहले पातशाह श्री गुरूनानक देव महाराज के 555 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आज रविवार को दोपहर 12 से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। धन्य-धन्य श्री गुरुनानक देव महाराज का 555 वां पावन प्रकाश उत्सव 15 नवंबर को पूरे हर्षोल्लास के साथ गुरुद्वारा गुरूबाग में मनाया जायेगा। उनके आगमन के उपलक्ष्य में  रविवार को दोपहर 12 बजे हर साल विशाल धार्मिक शोभायात्रा गुरूद्वारा गुरुबाग से जुग जुग अटल श्री गुरुग्रन्थ साहिब एवं पंज प्यारे की अगुवाई में निकाली जाती है। गुरुद्वारा नीचीबाग के प्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि शोभायात्रा में रागी जत्थे, शबद-कीर्तन करते हुए चलेंगे।


शोभायात्रा लक्सा, गिरजाघर चौराहा, नई सडक, चेतगंज, लहुराबीर मलदहिया, लाजपत नगर, नानक नगर, शास्त्री नगर, अशोक नगर, गाँधी नगर, सिगरा चौराहा, रथयात्रा होते हुए शाम में वापस गुरुद्वारा गुरूबाग पहुंचेगी। इस मौके पर लक्सा, नई सड़क, हथुआ मार्केट, मलदहिया (निकट जय गंजेज), लाजपत नगर, नानक नगर, साजन तिराहा (भारत मेडिकल स्टोर), अशोक नगर एवं गांधी नगर सिगरा पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत एवं प्रसाद का वितरण होगा। गुरुद्वारा गुरूबाग व गुरूद्वारा नीचीबाग दोनों गुरुद्वारे भव्य रूप से सजाएं गये हैं। इस शोभायात्रा में श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी की सवारी वाली गाड़ी को फूलमालाओं एवं बिजली के झालरों द्वारा भव्य रूप से सजाया जा रहा है। इस धार्मिक यात्रा की शोभा बढ़ाने हेतु पंज प्यारे घुडसवार पंज प्यारे पैदल, गुरुनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज गुरुबाग, गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरुबाग, गुरुनानक इंग्लिश स्कूल शिवपुर आदि के बच्चों के अलावा सिख समाज के बच्चे भी विशेष परिधान में इस यात्रा में शब्द गायन कीर्तन करते हुए चलेंगे। 


इस शोभायात्रा की पवित्रता हेतु काशी की साध संगत सड़क की सफाई-धुलाई करते हुये चल रहते हैं। शोभायात्रा सायं लगभग 7:00 बजे गुरुद्वारा गुरुबाग पहुँचेगी। शोभायात्रा के पहुँचने पर गुरुद्वारा गुरुबाग में पुष्प वर्षा एवं आरती कर भव्य स्वागत किया जाएगा। गुरुद्वारे में शब्द गायन कीर्तन एवं अरदास के उपरान्त गुरु का अटूट लंगर छका जाएगा। 

शनिवार, 9 नवंबर 2024

Varanasi में होगा गो महाकुंभ, देश भर से जुटेंगे सवा करोड़ गोभक्त

गोपष्टमी को शंकराचार्य ने रवाना किए सभी प्रदेशों में गौप्रतिनिधि


Varanasi (dil India live)। गोपाष्टमी पर जगद्गुरु शंकराचार्य के नेतृत्व में भारत के 36 प्रदेशों के प्रभारियों की गो गोष्टी श्री विद्या मठ, केदारघाट, वाराणसी में सम्पन्न हुई। इस मौके पर  शंकराचार्य जी ने गो पूजन करने के पश्चात धर्म सम्राट् यतिचक्रचूडामणि पूज्य करपात्री जी महाराज के नेतृत्व में 1966 में हुए गौरक्षा आंदोलन को स्मरण कर के गोभक्त बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जगद्गुरु शंकराचार्य ने वर्तमान संवत्सर को गौ संवत्सर के रूप में घोषित किया, जिसके अंतर्गत गो प्रतिष्ठा आंदोलन के अगले क्रम में अब जिला स्तर, विधानसभा स्तर पर गो ध्वज की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 36 प्रदेश के प्रभारियों को गो ध्वज प्रदान किए गए। इसी वर्ष 14 जनवरी से 14 फरवरी तक प्रयागराज माघ मेले में 324 कुंडिय यज्ञ का आयोजन होना सुनिश्चित है जो निरंतर एक माह तक गौमाता की प्रतिष्ठा हेतु चलता रहेगा जिसमें सम्पूर्ण भारत से करोड़ों लोग सम्मिलित होंगे। 

सांसदों के दरवाज़ों पर होगा धरना

गो गोष्टी में यह भी निश्चित किया गया कि सभी निर्वाचित सांसदों के दरवाजों पर गो सांसदों द्वारा ग्रीष्मकालीन सत्र से 15 दिन पूर्व धरना प्रदर्शन दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य निर्वाचित सांसदो से अपेक्षा की जाएगी कि स्वयं को गोभक्त या गोद्रोही घोषित करें। इसी गोवसंवत्सर के पूर्ण होने पूर्व 27 मार्च 2025 को वाराणसी में गो महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा जिसमें सम्पूर्ण भारत से 1.25 करोड़ गोभक्त सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर सम्पूर्ण राष्ट्र के सनातनी गोभक्तो, गो प्रतिष्ठा हेतु सतत संघर्ष करने वाले आंदोलकारियों, गोरक्षकों को सम्मानित किया जाएगा तथा सम्पूर्ण भारत में कम से कम 33 करोड़ गो मतदाताओं को शपथ दिलाने का अभियान तेज किया जाएगा। ज्ञात हो कि संपूर्ण देश में अब तक लगभग 5 करोड़ सनातनी गो मतदाता के रूप में शपथ दिलाई गई है। गो प्रतिष्ठा आंदोलन द्वारा गोहत्या पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित हो , गौमाता राष्ट्रमाता के सम्मान से अलंकृत हो तब तक यह आंदोलन निरंतर चलता रहेगा तथा नित प्रतिदिन आंदोलन प्रखर होता जाएगा। अपने प्राणों की आहुति देकर भी गौमाता की रक्षा की प्रतिज्ञा का नाम ही गो प्रतिष्ठा आंदोलन है। 


इस अवसर पर 36 प्रांतों से आए हुए गो प्रदेश प्रभारी सम्मिलित हुए। शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि शंकराचार्य जी महाराज द्वारा रवाना किए गए सभी प्रदेशों में भेजे गए गौप्रतिनिधि में आंध्र प्रदेश से संजय सती, अरुणांचल प्रदेश से मनमोहन श्रीवास्तव, असम से रणजीत दास, बिहार से पीयूष तिवारी, छत्तीसगढ़ से ओम प्रकाश शर्मा, गोवा से किशन जयसवाल, गुजरात से हरीश चौहान, हरियाणा से जय किशन शर्मा, हिमांचल प्रदेश से सुनील ठाकुर, झारखंड से शिवाजी परमार, कर्नाटक से प्रवीण जैन, केरल से सुभाष हिंगोले, मध्य प्रदेश से महेंद्र भार्गव, महाराष्ट्र से नवनाथ दुधल, मणिपुर से अशोक सिंह, मेघालय से राजा सक्षम सिंह योगी, मिज़ोरम से हर्ष मिश्रा, नागालैंड से राजीव झा, उड़ीसा से चित प्रकाश ब्रह्मचारी, पंजाब से सुभाष मल्होत्रा, राजस्थान से बाबूलाल जाँगीर, सिक्किम से गौरव कुमार, तमिलनाडु से महेंद्र, तेलंगाना से महेंद्र तिवारी, त्रिपुरा से अमित चौहान, उत्तर प्रदेश से दयाशंकर दास, उत्तराखण्ड से विकास पाटनी, पश्चिम बंगाल से सोहम दास, चंडीगढ़ से राजेंद्र मिश्रा, जम्मू कश्मीर से दीपू रैना, लक्षद्वीप से आचार्य विजय प्रकाश, पुडुचेरी से अधवान, लद्दाख से गोपाल दास शामिल हैं। 

शुक्रवार, 8 नवंबर 2024

Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा बरकरार, फैसले से लोगों में खुशी


Varanasi (dil India live)। सर्वोच्च न्यायालय यानी देश के सुप्रीम कोर्ट द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा बरकरार रखने के फैसले से मुस्लिमों और इंसाफ पसंद लोगों में खुशी का माहौल है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव फसाहत हुसैन बाबू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फ़ैसले में कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अल्पसंख्यक संस्थान है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय संविधान के तहत अल्पसंख्यक दर्जे का हकदार है।
उक्त नेताओं ने कहा कि 2014 के बाद से ही केंद्र की मोदी सरकार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वार्षिक बजट में भारी कटौती करती रही, जिसका विरोध कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस शाहनवाज आलम की अगुआई में लगातार करती रही और हक की लड़ाई भी लड़ती रही।
उक्त नेताओं ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से अलीगढ़ विश्वविद्यालय सहित सभी अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थानों को राहत मिली है। नेताओं ने कहा कि भारतीय संविधान सभी के हक अधिकार को सुनिश्चित करता है, इसी के अंतर्गत अल्पसंख्यकों को अपनी पसंद के शैक्षिक संस्थान स्थापित करने और संचालित करने का अधिकार प्राप्त है। परंतु कुछ वर्षों से लगातार हमारे संवैधानिक अधिकारों को चैलेंज किया जाना चिंता का सबब बना।

BJP Leader Dada को देखने अस्पताल पहुंचे सपा नेता


Varanasi (dil India live)। विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं कई बार के विधायक रहे श्याम देव राय चौधरी दादा को देखने अस्पताल पहुंचे। श्याम देव राय चौधरी को ब्रेन हेमरेज होने के कारण रविंद्रपुरी कॉलोनी स्थित ओरियाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उनका कुशलक्षेम जानने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी फोन पर उनके पुत्र से हालचाल ले चुके हैं। इसी क्रम में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को अस्वस्थ होने की जानकारी दी। इस पर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव अस्पताल पहुंचकर पूर्व विधायक श्याम देव राय चौधरी के पुत्र सत्यदेव से भी मुलाकात की और दादा का हालचाल जाना। बाद में एमएलसी आशुतोष सिन्हा की मां के अस्वस्थ होने पर उनके निजी आवास सिगरा स्थित मौलवी बाग कॉलोनी पहुंचे। लाल बिहारी यादव के साथ कैंट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव, लवकुश, जावेद अंसारी, कैंट के पूर्व अध्यक्ष दिलीप कश्यप, आमीर अहमद, आशीष यादव, नसीम अंसारी आदि लोग उपस्थित थे। 

उधर हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी दादा के लिए महामृत्युंजय जाप कराया जा रहा है। महामृत्युंजय मंदिर में शुक्रवार को दादा के पौत्र आशीष राय चौधरी से संकल्प कराया गया। मंदिर के महंत सपा नेता कामेश्वर नाथ दीक्षित ने बताया कि महामृत्युंजय मंत्र भगवान शिव की आराधना के लिए किया जाता है, जो जीवन में सुख और समृद्धि लाने के लिए किया जाता है। इस मंत्र को जपने से व्यक्ति को मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है और वह जीवन में सुख और शांति प्राप्त करता है।

गुरुवार, 7 नवंबर 2024

नौचंदी जुमेरात को दरगाहों व आस्तानों पर उमड़े जायरीन

दरगाहे फातमान में अलम का जुलूस, नौहाख्वानी मातम के साथ मांगी दुआएं 


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। जमादीउल अव्वल महीने के पहले जुमेरात (नौचंदी जुमेरात) को दरगाहों और आस्तानों पर जायरीन का हुजूम उमड़ा हुआ था। कोई मन्नतें मांगते दिखाई दिया तो कोई फातेहा पढ़कर दुआएं मांग रहा था। हज़रत बहादुर शहीद, लाटशाही बाबा, हरदाम शाह बाबा, शहाबुद्दीन शाह बाबा, नुरैन शाह बाबा, चंदन शहीद, मौलाना शाह बाबा, हजरत शाह तैय्यब बनारसी, मलंग शहीद, पुलंग शाहीद, पंजाबी शाह बाबा, खाकी शाह बाबा, बुलाकी शहीद, हजरत बाबा फरीद व नूरुद्दीन शहीद आदि औलिया अल्लाह के दर पर जायरीन का मजमा उमड़ा हुआ था। ऐसे ही इमामबाड़ों में अलम निकाला गया, नौहा और मातम के साथ देश की खुश हाली और सलामती के लिए दुआख्वानी भी हुई। इस सिलसिले से दरगाहे फातमान में मौला अली के रोज़े से अलम निकला। कैंपस में कई रोजों पर सलामी देते हुए अलम का जुलूस हजरत अब्बास के रोज़े पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। इस मौके पर तकरीर करते हुए शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने कहा कि अली और फातमा की बड़ी बेटी जनाबे जैनब और शहीदे कर्बला इमाम हुसैन के बड़े बेटे इमाम जैनुल आबेदीन की विलादत का यह महीना है। ये वो दो नाम है जिन्होंने इस्लाम और इंसानियत को बुलंद मुकाम पर पहुंचाया। सब्र और बहादुरी के साथ जुल्म का सामना किया। हुसैन के पैगाम को मजलिस और इबादत के जरिए पैगाम ए हुसैनी सारी दुनिया में पहुंचाया। फरमान हैदर ने बताया कि शुक्रवार को जनाबे जैनब की जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर नजाकत बनारसी, समर बनारसी ने कलाम पेश किए। हाजी अलीम हुसैन ने नोहाख्वानी की। बड़ी संख्या में लोगों ने देश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। शाम के सत्र में सदर इमामबाड़ा लाटसरैया पठानीटोला, चौहट्टा लाल खां, अर्दली बाजार, शिवाला आदि क्षेत्रों में भी लोगों ने अलम निकलकर नोहाखवानी व मातम के साथ दुआख्वानी की। हैदर ने बताया कि जनाबे जैनब का जन्म 1441 साल पहले मदीने में हुआ था। और आपका नूरानी रोजा सीरिया शाम में स्थित है।

बुधवार, 6 नवंबर 2024

Mumbai BJP के प्रवक्ता बने बनारस के रत्नाकर सिंह


Varanasi (dil India live)। बनारस के रहने वाले रत्नाकर सिंह को मुम्बई भाजपा का नया प्रवक्ता बनाया गया है। उनकी नियुक्ति मुम्बई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने की है। मनोनयन पत्र जारी करते हुए आशीष ने लिखा है कि रत्नाकर सिंह भारतीय जनता पार्टी, मुंबई का आपको प्रवक्ता नियुक्त किया जा रहा है। मुझे विश्वास है कि आप दी गई जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाएंगे और पार्टी के विकास में अपना पूरा योगदान देंगे।


मुम्बई भाजपा का प्रवक्ता बनाएं जाने पर बनारस के लोगों में भी खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रहने वाले रत्नाकर सिंह को मुम्बई भाजपा अध्यक्ष ने प्रवक्ता नियुक्त किया है।

मंगलवार, 5 नवंबर 2024

नहाय खाय के साथ आज से छठ का आगाज़


Varanasi (dil India live)। आज से नहाय खाय के साथ लोक आस्था का पर्व छठ का आगाज़ हो गया। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के प्रथम दिवस यानि कि आज नहाय खाय है। इस दिन लौकी की सब्जी, चने का दाल और चावल (भात) खाने का महत्व है। इसको बनाने से लेकर खाने तक हर जगह शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है। यह लोकपर्व शुक्रवार 8 नवंबर की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न होगा। मशहूर ज्योतिषविद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी बताते हैं कि छठ पर्व एकमात्र ऐसा सुअवसर है जहां उगते सूर्य के साथ-साथ अस्त होते हुए सूर्य की भी पूजा की जाती है। छठ पूजा सूर्य, प्रकृति, जल, वायु और उनकी बहन छठी मइया को समर्पित है। पार्वती का छठा रूप भगवान सूर्य की बहन छठी मैया को त्योहार की देवी के रूप में पूजा जाता है।

जानिए नहाए खाय का मुहूर्त

कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय खाय होता है। इस दिन व्रती गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान-ध्यान करने के बाद सूर्य देव की पूजा करती हैं। इसके बाद सात्विक भोजन ग्रहण किया जाता है। भोजन में चावल-दाल और लौकी की सब्जी ग्रहण करने की परम्परा हैं। लोक आस्था का पर्व छठ पूजा की शुरूआत आज नहाय खाय से हो है। इसके बाद 06 नवंबर को खरना, 07 नवंबर को सायंकालीन अर्घ्यदान और 08 को प्रातःकालीन अर्घ्य के बाद पारण होगा। इसके साथ ही इस महापर्व का समापन भी होगा।


सोमवार, 4 नवंबर 2024

Nov Sangh की मां काली प्रतिमा हुई विसर्जन

पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस, रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था



Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live). देवनाथपुरा नव संघ की मां काली की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। इस दौरान शांति व्यवस्था के बीच विसर्जन होने से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। हालांकि गाजे-बाजे के साथ निकले इस जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी नजर आई। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स तैनात थी। पुलिस कमिश्नर ने आला अधिकारियों को शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए थे। प्रतिमा विसर्जन जुलूस के लिए मदनपुरा, जंगमबाड़ी, और गोदौलिया जैसे संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। जैसे ही देवनाथपुरा से मां काली की प्रतिमा गाजे-बाजे के साथ निकली, पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। गोदौलिया की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया।

संकरी गलियों से गुजरती हुई मां काली की प्रतिमा जब बंगाली टोला चौराहे पर पहुंची, तो हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। जुलूस मदनपुर, जंगमबाड़ी होते हुए गोदौलिया पहुंचा, जहां प्रतिमा ने कुछ देर रुकने के बाद चौराहे पर सात चक्कर लगाए। इसके बाद जुलूस बांसफाटक, बुलानाला होते हुए मैदागिन की ओर बढ़ा। कोलकाता से आए ढाक बजाने वालों की टोली ने इस उत्सव में रंग भर दिया। अंततः गाजे-बाजे के साथ काली प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा मैदागिन स्थित मंदाकिनी सरोवर पहुंची जहां शांति पूर्वक आस्था संग विसर्जन किया गया। जुलूस में शामिल महिलाओं ने बताया कि मां काली की प्रतिमा विसर्जन से पहले महिलाओं ने उन्हें सिंदूर अर्पित किया। साथ ही मां के दोबारा आने की कामना कर उन्हें विदा किया गया। इस दौरान यातायात डायवर्ट किए जाने से विभिन्न रास्तों और गलियों में जाम की स्थिति देखने को मिली।

छोटी से छोटी घटनाओं को तत्काल संज्ञान ले पुलिस

आम जन-मानस से उत्तम व्यवहार रखने की पुलिस महानिरीक्षक ने दी हिदायत 



Varanasi (dil India live)। पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा. अजय पाल के साथ थाना लाइन बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम थाने के पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। समस्त कर्मियों को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने और आम जन-मानस से उत्तम व्यवहार रखने व छोटी से छोटी घटनाओं को तत्काल संज्ञान लेने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय,भोजनालय, बैरक, शौचालय व महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया व ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर साफा वितरित किया गया।थाना क्षेत्र में संचालित तत्पश्चात पीआरवी वाहनों का निरीक्षण में वाहनों की साफ-सफाई उपलब्ध उपकरण के क्रियाशील की जाँच करते हुए घटना की सूचना पर तत्काल एक्शन लेने हेतु निर्देशित किया गया।


इस दौरान अरविन्द कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, देवेश सिंह क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार, किशोर कुमार चौबे व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Bharat स्काउट्स एंड गाइड्स जमीयत यूथ क्लब का कैम्प सम्पन्न

कैंप में राष्ट्रसेवा का सभी ने लिया संकल्प 




Varanasi (dil India live)। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जमीयत यूथ क्लब बनारस के द्वारा अलमानार ब्वॉयज स्कूल रेवड़ी तालाब और गुलिस्तां पब्लिक स्कूल काज़ीपुरा में विगत 4 दिनों से चल रहा स्काउट प्रवेश और प्रथम सोपान कैंप का समापन हो गया। अलमानार स्कूल में स्काउट प्रवेश कैंप में 61 बच्चों ने ट्रेनिंग ली। समारोह में मुख्य अतिथि मौलाना अब्दुस्सबूर सल्फी (उप प्रबंधक जामिया सालफिया), हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह (जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलमा पूर्वी उत्तर प्रदेश) और मौलाना अहमद शकील कासमी जनरल सेक्रेटरी (जमीयत उलमा बनारस) सम्मिलित हुए। ऐसे ही गुलिस्तां पब्लिक स्कूल के स्काउट प्रवेश कैंप और प्रथम सोपान कैंप संपन्न हुआ इसमें 90 बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समारोह में मुख्य अतिथि मौलाना मुहम्मद क़ासिम कासमी (उपाध्यक्ष जमीयत उलमा बनारस) बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के सदर हाफ़िज़ मुईनुद्दीन और हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह सम्मिलित हुए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाए गए टेंट हाउस, गैजेट्स और भिन्न भिन्न कलाकृतियां आए हुए मेहमानों के आकर्षण का केंद्र थीं। जमीयत यूथ क्लब बनारस के सचिव मुहम्मद रिज़वान ने सभी आगंतुकों विशेष रूप से ट्रेनर्स और विद्यालय प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया। 


कैंप को संपन्न करने के लिए दिल्ली से मौलाना नूरूल बशर, मौलाना मुहम्मद फुरकान, मौलाना नासिरुद्दीन और मास्टर सालीहीन, ट्रेनर के रूप में सम्मिलित हुए, जबकि स्थानीय ट्रेनरों में मास्टर महमूदुल इसलाम और मास्टर अब्दुल करीम ने सहायक की भूमिका निभाई। इन सभी कैंपों के आयोजन में जमीयत यूथ क्लब बनारस के स्काउट काउंसलर मुहम्मद शाहिद का विशेष योगदान रहा।

रविवार, 3 नवंबर 2024

America में प्रदर्शित होगी चंदौली के लेखक नवीन की पुस्तक@dilindialive

नवीन बोले, विश्व में भारत के बढ़ते प्रभुत्व का प्रतिफल है अमेरिका में हिन्दी को यह सम्मान

Chandoli (dil India live)। Troy, Michigan, USA. Troy Public Library द्वारा आयोजित Local Authors Fair 2024 में चन्दौली, उत्तर प्रदेश के हिन्दी लेखक नवीन सिंह को अपनी हिन्दी की पुस्तकें प्रदर्शित करने का मौका मिला है। इस पुस्तक मेले में लेखकों का चयन आवेदन के माध्यम से होता है। लाइब्रेरी ने नवीन सिंह को वर्ष 2023 के पुस्तक मेले में भी यह अवसर प्रदान किया था। नवीन सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भारतीय पुस्तक प्रेमियों के साथ-साथ अमेरिकी नागरिकों ने भी हिन्दी और भारत की संस्कृति में गहरी रुचि दिखाई थी। पिछले वर्ष के आयोजन की शानदार सफलता को देखते हुए, इस वर्ष भी हज़ारों पाठकों के मेले में शामिल होने की उम्मीद है। जिस ज्ञान की नींव पे विराट अमेरिका खड़ा है, यह मेला उसी ज्ञान का एक जश्न है।


Troy School District के छात्रों को इस मेले में अनेक अनुसंधान के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। नवीन मानते हैं कि विश्व पटल पर भारत के बढ़ते प्रभुत्व का यह प्रतिफल ही है कि अमेरिका में हिन्दी को यह सम्मान मिला है। एक अंग्रेज़ी भाषी देश में हिन्दी को यह अवसर मिलने का कारण अमेरिका की उदार सोच तथा इसके द्वारा विविधता का सम्मान करना है। इस देश में विभिन्नता विभूषित होती है। 'गूँज दबते स्वरों की’ कहानी संग्रह भारतीय ज्ञानपीठ, ‘धुरी-अधूरी माँ’, उपन्यास, ‘सारंगी गीत मंथन के’ कविता संग्रह नवीन सिंह की प्रमुख कृतियाँ हैं।। ‘काशी की क़लम‘ (Kashi-krit.blogspot.com) ब्लॉग पर लेखन निरंतर हो रहा है। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग तथा Pratilipi.com द्वारा विभिन्न कहानियों और कविताओं को सम्मान प्राप्त है। नवीन ने लोगों से अपील किया है कि यदि आप 16 नवंबर 2024 को Troy के आस-पास हों, तो क़िताबों की सैर का यह अच्छा मौक़ा आपके लिए होगा।

Darululoom-Deoband के नाम से सोशल मीडिया पर बने सभी अकाउंट फर्ज़ी@dilindialive


Saharanpur (dil India live)। दारूल उलूम देवबंद ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि उनका सोशल मीडिया पर कोई भी आधिकारिक अकाउंट नहीं है। दारुल उलूम देवबंद के मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा है कि जितने भी अकाउंट या पेज सोशल मीडिया पर दारूल उलूम देवबंद के नाम से बनाए गए हैं, वे सभी फ़र्ज़ी हैं। संस्थान की केवल एक आधिकारिक वेबसाइट है, जिसका पता है : www.darululoom-deoband.com है।

इस नोट के माध्यम से दारूल उलूम देवबंद ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इन फ़र्ज़ी अकाउंट्स से बचें और किसी भी जानकारी के लिए केवल उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें। मौलाना क़ारी इसहाक गोरा ने सभी से अपील कि है कि मदरसे के वक़ार का ऐहतराम करना सभी मुसलमानों पर फ़र्ज़ है। जितने लोगों ने ये फ़र्ज़ी अकाउंट बना रखे हैं उसको फ़ोरन डिलीट करें।

शनिवार, 2 नवंबर 2024

All Souls Day पर पवित्र आत्माओं को किया गया याद

अपनों की कब्रों पर पहुंचे मसीही, जलाई शमां, चढ़ाया फूल




Varanasi (dil India live)। शनिवार को सुनसान रहने वाले तमाम मसीही कब्रों पर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। लोग अपनों की कब्रों पर जुटे और शमां जलाई। कब्रों को खुशबु और फूलों से सजाया गया। मौका था आल सोल डे का। आल सोल डे पर पवित्र आत्माओं को याद किया गया। फुलवरिया, महमूरगंज, चौकाघाट समेत तमाम मसीही कब्रिस्तानों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। चौकाघाट स्थित 250 वर्ष प्राचीन कब्रिस्तान में वाराणसी धर्मप्रान्त के अध्यक्ष बिशप यूजीन जोसफ की अगुवाई में इस पर्व को मनाया गया। बिशप यूजीन जोसफ ने बाइबल संदेश देते हुए कहा कि यह दिन पवित्र आत्माओं का दिन है। इस दिन का बहुत महत्व है।
सेंट मेरिस कैथेड्रल कैंट के पल्ली पुरोहित फादर अगस्टिन ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम के अंत में मिस्सा का बलिदान चढ़ाकर उपस्थित मसीही जानों में बांटा गया। कार्यक्रम लगभग 40 से ज्यादा फादर और सिस्टर्स ने भाग लिया। लाल गिरजाघर के विजय दयाल ने बताया कि प्रति वर्ष 2 नवंबर को मसीह समुदाय अपने प्रिय जनों की कब्रों पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इस दिन को *ऑल सोलस डे* कहा जाता है। एक सप्ताह पूर्व से कब्रों की मरम्मत, साफ सफाई कराई जाती है। कब्रों पर चुना व पुताई की जाती है।

शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

Dipawali:पटाखों के आगोश में आयी 12 मंजिला इमारत और दुकान, भीषण आग से मची अफरातफरी

जद्दोजहद के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू



Varanasi (dil India live). दीपावली की रात पटाखों के आगोश में बहुमंजिला इमारत और दुकान आ गई जिससे शहर में दो जगह आग लग गई। लोहटिया स्थित दुकान धू-धूकर जल गई। वहीं काशी विद्यापीठ रोड स्थित अन्नपूर्णा त्रिदेव अपार्टमेंट के आठवें तल पर आग लग गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। 

कोतवाली क्षेत्र के जालपा देवी निवासी कल्पनाथ यादव की लोहटिया बर्तन बाजार में किचन वेयर की दुकान है। दुकान के ऊपरी तल पर गोदाम है। गोदाम में किचन की लकड़ी का सामान तैयार होता है। वहां लकड़ी के चौका, बेलन समेत अन्य सामान रखे गए थे। कल्पनाथ शाम आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। लगभग पौने नौ बजे दुकान से अचानक धुआं निकलता देख लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। 


वहीं फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आसपास के लोगों ने आशंका जताई कि आतिशबाजी की चिंगारी से दुकान से आग लग गई होगी। 



वहीं दूसरी घटना सिगरा थाना क्षेत्र विद्यापीठ चौकी अंतर्गत विद्यापीठ रोड अन्नपूर्णा त्रिदेव अपार्टमेंट की है। 12 मंजिला इमारत के 8वें तल पर पटाखों की चिंगारी से आग लग गई। बालकनी से धुआं निकलता देख राहगीरों ने बिल्डिंग के गार्ड्स को सूचना दी। घटना के बाद बिल्डिंग के लोगों में अफरातफरी मच गई। गार्ड्स ने फायरब्रिगेड को सूचना दी। वहीं बिल्डिंग में लगे अग्निशमन यंत्र के जरिये आग पर काबू पाने की कोशिश की। लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...