शुक्रवार, 28 मार्च 2025

Ramadan 2025 : तेरे आने से दिल खुश हुआ था


अलविदा अलविदा, माहे रमज़ां अलविदा...



कल्बे आशिक है अब पारा पारा,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ान।

तेरे आने से दिल खुश हुआ था,

और ज़ोके इबादत बड़ा था,

आह, अब दिल पे है गम का गलबा,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ान।

नेकिया कुछ न हम कर सके हैं,

अह इस्सियाहे में दिन कटे हैं,

हाय गफलत में तुझको गुज़ारा,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ान।

कोई हुस्न अमल न कर सका हूँ,

चंद आंसू नज़र कर रहा हूँ

यही है मेरा कुल असासा,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ान।

जब गुज़र जायेंगे माह ग्यारा,

तेरी आमद का फिर शोर होगा,

है कहां ज़िन्दगी का भरोसा,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ान।

बज्मे इफ्तार सजती थी कैसी,

खूब सहेरी कि रौनक भी होती,

सब समां हो गया सुना सुना,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ा।

याद रमजान की तड़पा रही है

आंसू की जरहे लग गयी है,

कह रहा है हर एक कतरा,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ा।

तेरे दीवाने सब के सब रो रहे है,

मुज़्तरिब सब के सब रो रहे है,

कौन देगा इन्हें अब दिलासा,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ा।

मैं बदकार हूँ मैं हूँ काहिल,

रह गया हूँ इबादत में गाफिल,

मुझसे खुश होके होना रवाना,

हमसे खुश होके होना रवाना,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ा।

वास्ता तुझको प्यारे नबी (स.) का,

हश्र में मुझे मत भूल जाना,

हश्र में हमें मत भूल जाना,

रोज़े महशर मुझे बकशवाना,

रोज़े महशर हमें बकशवाना,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ा।

तुमपे लाखो सलाम माहे रमज़ा।

तुमपे लाखो सलाम माहे गुफरान।

जाओ हाफिज खुदा अब तुम्हारा,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ा।

अलविदा अलविदा माहे रमज़ा।

अलविदा अलविदा माहे रमज़ा....।

Eid ki Namaaz ka Time 2025



  

मस्जिद खानखाह हमीदिया रशीदिया शक्कर तालाब 8:30 बजे, ईदगाह लाट सरैया 9:30 बजे, ईदगाह पुरानापुल पुल्कोहना 8:30 बजे, ईदगाह गोगा की बाग जलालीपुरा 8:00 बजे, ईदगाह मस्ज़िद लंगर नवापुरा 8:15 बजे, जामा मस्ज़िद खोज़ापुरा मैदान 7:30 बजे, मस्ज़िद शहीद बाबा सरैयां बा़जार 8:15 बजे, मस्ज़िद सुन्नी इमामबाडा सरैया 8:00 बजे, बड़ी मस्ज़िद सरैयां पक्का महाल 8:00 बजे, मस्ज़िद इमिलिया तल्ले छित्तनपुरा 8:00 बजे, मस्ज़िद ढाई कंगूरा चौहट्टा लाल खां 8:00 बजे, मस्ज़िद उस्मानिया उस्मानपुरा 7:45 बजे, बड़ी मस्ज़िद सलारपुर कबड्डीदुआर 8:00 बजे, जामा मस्जिद अगागंज 8:00 बजे, जामा मस्ज़िद कमन गडहा 8:15 बजे, मीनार वाली मस्ज़िद कमालपुरा 8:00 बजे, पक्की मस्जिद लल्लापुरा 9.15 बजे, जामा मस्जिद बुद्धू छैला कमनगढहा 7.45 बजे, बड़ी मस्जिद ककरमत्ता 8:15 बजे, नूरी मस्जिद में 8:00 बजे, मस्जिद हज़रत शाह मूसा 7:45 बजे, मस्जिद उस्मान गनी 7:30 बजे, काली मस्जिद सलेमपुरा 8.00 बजे, बख्शी जी की मस्जिद अंधरापुल 8.15 बजे, मस्जिद तेलियाबाग़ 8.00 बजे, मस्जिद उल्फत बीबी अर्दली बाज़ार 8.00, मस्जिद टकटकपुर कब्रिस्तान 8.15 बजे, हज़रत याकूब शहीद नगवा 8.15 बजे, मस्जिद लंगडे हाफिज नयी सड़क 10 बजे, ईदगाह मस्जिद बैतुस्सलाम 8.00 बजे, मस्जिद नूरी फुलवरिया 9.00 बजे, मुंशी की मस्जिद रेवड़ी तालाब 7.45 बजे, बिचली मस्जिद कचहरी 8.00 बजे, गफूरी मस्जिद कचहरी 8.30 बजे, मस्जिद दायम खां, पुलिस लाइन 8.00 बजे, ईदगाह मस्जिद लाट शाही 9.00 बजे, मस्जिद अल कुरैश, हंकार टोला 8.00 बजे, मस्जिद रंग ढालवा, फाटक शेख सलीम 7:45 बजे, मस्जिद भाटिन मदनपुरा 7.45 बजे, मस्जिद इब्राहिम ताडतल्ला मदन पुरा 8.00 बजे, मस्जिद बारतल्ला मदनपुरा 8.15 बजे, मस्जिद जहांगीर हटिया 8.30 बजे, मस्जिद कमच्छा 7.30 बजे, मस्जिद डोमन मानसरोवर 7.45 बजे, बड़ी मस्जिद काजी पुरा, लल्लापुरा 8.00 बजे, नूरी मस्जिद (सरैया) फुलवरिया 8.30 बजे, मस्जिद चांदमारी 8.30 बजे, मस्जिद हबीबीया गौरीगंज 8.00 बजे, मस्जिद नयी बस्ती गौरीगंज 7.45 बजे, बड़ी ईदगाह पुलकोहना 8.30 बजे, मस्जिद लहरतारा पुल 8.00 बजे, जामा मस्जिद नदेसर 8.00 बजे, बड़ी मस्जिद काजी सादुल्लापुरा 8:00 बजे, मस्जिद अब्दुल सलाम लंहगपुरा, औरंगाबाद 8.00 बजे, दरगाह हकीम सलामत अली पितरकुंडा 8.00 बजे, शाही मस्जिद ज्ञानवापी 8.00 बजे, शाही छोटी मस्जिद शिवाला 7.30 बजे, मोती मस्जिद शिवाला 7.30 बजे, मस्जिद कुश्ता बेगम, शिवाला 8.15 बजे, मस्जिद अब्दुल रहीम खां, शिवाला 8.30 बजे, शिया जामा मस्जिद अर्दली बाजार 8.00 बजे। 
नोट-अहले हदीस वर्ग की ईद की नमाज़ 6.30 से 7.30 बजे के बीच अदा की जाएगी (नीचे देखें)।




Eid Mubarak (2)-इस्लाम में सादगी से ईद मनाने का हुक्म

ईद का मतलब वो खुशी का त्योहार जो बार-बार आए

Varanasi (dil India live )। अरबी में किसी चीज़ के बार-बार आने को उद कहा जाता है उद से ही ईद बनी है। ईद का मतलब ही वो त्योहार है जो बार-बार आये। यानी जिसने रोज़ा रखा है उसके लिए ईद बार-बार आएगी।


ईद तोहफा है उनके लिए जिन्होंने एक महीना अपने आपको अल्लाह के लिए वक्फ कर दिया। यही वजह है कि रमज़ान और ईद एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। अगर रमज़ान होता और ईद न होती तो हमें शायद इतनी खुशी न होती। इस्लाम कहता है कि रमज़ान के बाद जब ईद आये तो इस बात का पता करो कहीं कोई रो तो नहीं रहा है, कोई ऐसा घर तो नहीं बचा है जहां ईद के लिए सेवईयां न हो। कोई पड़ोसी भूखा तो नहीं है। अगर ऐसा है तो उसकी मदद करना हर साहिबे नेसाब पर वाजिब है।

खासकर छोटे-छोटे बच्चे जिन्हें किसी से कोई लेना देना नहीं होता मगर वो इसलिए खुश होते हैं कि रमज़ान खत्म होते ही ईद आयेगी, ईदी मिलेगी। इसे ईद-उल-फित्र भी कहते हैं क्यों कि इसमें फितरे के तौर पर 2 किलों 45 ग्राम गेंहू जो हम खाते हो उसके दाम के हिसाब से घर के तमाम सदस्यों को सदाका-ए-फित्र निकालना होता है। दरअसल ईद उसकी है जिसने रमज़ान भर इबादत किया और कामयाबी से रमज़ान के पूरे रोज़े रखे। नबी-ए-करीम (स.) ईद सादगी से मनाया करते थे। इसलिए इस्लाम में सादगी से ईद मनाने का हुक्म है। इसलिए ईद आये तो सभी में आप खुशियां बांटे, सबको खुशी दें, बच्चों को ईदी दें, एक दूसरे से गले मिले, मुसाफा करें और दिली खुशी का इज़हार करें। सही मायने में तभी आपकी ईद होगी। अल्लाह रब्बुल इज्जत सभी मुसलमानों को रमज़ान का रोज़ा रखने, पांचों वक्त नमाज और इबादत करने की तौफीक दे, और बदले में सभी की ईद हो जाये...आमीन।

{डा. मोहम्मद हम्ज़ा, चिकित्सक व सामाजिक कार्यकर्ता}

गुरुवार, 27 मार्च 2025

Ravindra puri में सड़क किनारे Green पेड़ों की कटाई से लोगों में आक्रोश

हरे भरे पेड़ों की कटाई के खिलाफ रजिस्ट्रार जनरल, राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल से शिकायत 

Varanasi (dil India live). रविन्द्रपुरी कॉलोनी, वाराणसी में सड़क किनारे पेड़ों की अवैध कटाई से रविन्द्र पुरी कालोनी व उससे सटे शिवाला, गौरीगंज, गुरुधाम व दुर्गादुर्गाकुंड आदि के लोगों में न सिर्फ रोष व्याप्त है बल्कि स्थानीय लोगों ने इस अतिगंभीर मुद्दे के खिलाफ राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल नयी दिल्ली के रजिस्ट्रार से न सिर्फ शिकायत की है बल्कि हरे पेड़ों को कांटे जाने का फोटो और वीडियो क्लिप भी शेयर किया है। 


रविन्द्र पुरी कल्याण समिति के सेक्रेटरी सुरेश आहूजा ने भेजे शिकायत पत्र में लिखा है कि मैं आपके संज्ञान में रविन्द्रपुरी कॉलोनी, वाराणसी में सड़क किनारे पेड़ों की अवैध कटाई को लाने के लिए लिख रहा हूँ, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा है और निवासियों के जीवन की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। उल्लिखित पेड़ 1960 के दशक में वाराणसी सुधार ट्रस्ट द्वारा लगाए गए थे, उनका हटाया जाना न केवल पर्यावरण की चिंता है, बल्कि कॉलोनी के सौंदर्य आकर्षण को भी नुकसान पहुँचाता है।

हम, रविन्द्रपुरी कॉलोनी के निवासी, आपसे अनुरोध करते हैं कि पेड़ों की अवैध कटाई के लिए जिम्मेदार स्थानीय प्राधिकरण के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। यह कार्रवाई पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 और वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 का उल्लंघन है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम, 2010। मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि आप स्थानीय प्राधिकरण को निर्देश दें की पेड़ों की अवैध कटाई को तुरंत रोकें। नए पेड़ लगाकर और पर्यावरण को और नुकसान होने से रोकने के उपाय करके क्षेत्र को बहाल करें। पेड़ों की अवैध कटाई के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप इस मामले को गंभीरता से लें और पर्यावरण और रविन्द्रपुरी कॉलोनी के निवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई करें।


2027 के लिए Rahul Gandhi, Kharge करेंगे जिलाध्यक्षों से सीधा संवाद

यूपी के सियासी हालात और कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर होगी समीक्षा 


Delhi (dil India live). उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे यूपी के जिलाध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे। इसकी तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्षों की बैठक 4 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय " इंदिरा भवन " में बुलायी गई है। बैठक में संगठन की मजबूती और 2027 के चुनाव को लेकर जिला अध्यक्षों से दोनों नेता न सिर्फ संवाद करेंगे बल्कि यूपी के मौजूदा सियासी हालात और कांग्रेस के संगठन व आगे की रणनीति पर अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी मंथन करेंगे। संभव है कि कांग्रेस जिन जिलों में मजबूत स्थिति में है वहां संभावित उम्मीदवारों पर भी जिला अध्यक्षों से सुझाव मांगे जाएं।

Alwida Juma कल, मस्जिदों में उमड़ेगी भीड़

पूर्वांचल भर में पुलिस अलर्ट, किया फुट पेट्रोलिंग 

Varanasi (dil India live)। अलविदा जुमा की नमाज कल मस्जिदों में अदा की जाएगी। इस दौरान मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए पुलिस ने आज पूर्व संध्या पर फुट पेट्रोलिंग किया। वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही समेत पूर्वांचल भर में पुलिस को अलर्ट किया गया है। चंदौली के धानापुर पुलिस ने सड़क पर भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। दरअसल पूर्वांचल भर में अलविदा जुमा, आगामी ईद और रामनवमी त्योहार को लेकर पुलिस फुट पेट्रोलिंग किया। इस दौरान वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी।


अलविदा की तैयारी पूरी 

मस्जिदों में अलविदा जुमा की तैयारी पूरी हो गई है। मस्जिद उल्फत बीबी, मस्जिद कम्मू खां, मस्जिद दायम खां, बिचलीं मदीना मस्जिद, मस्जिद लाट शाही, जामा मस्जिद नदेसर, जामा मस्जिद हुकुलगंज, बक्शी जी की मस्जिद अंधरापुल, मस्जिद सदर बाजार, मस्जिद मुगलिया बादशाह बाग, मस्जिद दरगाहे फातमान, शिया जामा मस्जिद अर्दली बाजार, खजूर वाली मस्जिद दालमंडी, मस्जिद लंगडे हाफिज नयी सड़क, मस्जिद बीबी रजिया, शाही मस्जिद ज्ञानवापी, मस्जिद ढाई कंगूरा, मस्जिद मौलाना शाह सुग्गा गडही, मस्जिद गंजे शहीदा, मस्जिद लाट सरैया, मस्जिद शक्कर तालाब, मस्जिद हबीबिया गौरीगंज, मस्जिद नयी बस्ती, मस्जिद सम्मन खां, मस्जिद खाकी शाह, मस्जिद बुलाकी शहीद, मस्जिद हज़रत शाह तैय्यब बनारसी आदि सैकड़ों मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अकीदत के साथ अदा की जाएगी। 

DAV PG College के एलुमनी मीट में जुटे पुरातन छात्र

पुरानी यादें हुई ताजा तो आँखों से छलकी खुशियां 


  • Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज में गुरुवार को पुरातन छात्रों की जुटान हुई। आइक्यूएसी के अंतर्गत आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन (एलुमनी मीट) में पुराने छात्रों ने जहाँ एक दूसरे से भूली बिसरी यादों को फिर से ताजा किया तो वहीं कॉलेज परिवार की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। वर्षों बाद जुटे पुरा छात्रों ने कॉलेज से जुड़ी अपनी यादें साझा की तो कुछ की आँखे नम हो गयी। सम्मेलन में कॉलेज के विद्यार्थियों ने पुरा छात्रों के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्रा शताब्दी दास एवं अनुश्री ने कथक से सबको रिझाया तो वहीं sri बरनवाल ने हरियाणवी लोक नृत्य से सबका मन मोह लिया। शिवम एवं ऋषभ ने गीत प्रस्तुत किया। राहुल ने मोनो एक्टिंग से अपनी छाप छोड़ी।

इस मौके पर अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने कहा कि पुरा छात्र किसी भी शैक्षणिक संस्थान की नींव होते है, उनके उन्नयन से ही संस्थान का उन्नयन जुड़ा होता है। पुरा छात्रों के लिए महाविद्यालय का द्वार हमेशा खुला हुआ है क्योंकि आपकी वजह से ही हमारे महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना पहचाना जाता है। 

महाविद्यालय के मंत्री/प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने सभी पुरा छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उपाचार्य द्वय प्रो. संगीता जैन एवं प्रो. राहुल ने सभी पुरा छात्रों का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। इसके पूर्व दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम का संयोजन प्रो. विजयनाथ दुबे ने किया। विषय स्थापना आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन, स्वागत चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. तरु सिंह ने दिया। कार्यक्रम में समस्त विभागाध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

बच्चों को शिक्षित होना उतना ही जरूरी, जितना प्यासे के लिए पानी-फैजान

अंकपत्र वितरण व मेधावी सम्मान समारोह सम्पन्न  Bahraich (dil India live)। महसी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहाननपुरवा में सत्र 2024–25 क...