सोमवार, 18 जनवरी 2021

मदरसों में है तमाम समस्याएं

मदरसों की समस्याओ से अधिकारी हुए रुबरु

वाराणसी(दिल इंडिया)। मदरसों की समस्याओं को लेकर मदरसों से जुड़े तमाम लोगों की एक बैठक मदरसा खानम जान अर्दली बाजार में सोमवार को हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद, उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, वाराणसी मंडल, संजय मिश्रा को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

बैठक में उपस्थित अनुदानित एवं मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रबंधको ने छात्रों द्वारा विभिन्न योजनाओं को ऑन लाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल खुलने से मदरसा एवं छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मदरसा वालों ने मिड डे मील, परीक्षा कराने के बाद विभाग द्वारा समय से भुगतान ना होना जैसी कई महत्वपूर्ण समस्याओं से क्रमवार विभाग के संबंधित अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रखी।संबंधित अधिकारियों ने उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर क्रमवार समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।



बैठक में शहाबुद्दीन लोदी, मोहम्मद आरिज गुड्डू, दानिश शहाब , परवेज़ खान, सहित वाराणसी के अधिकांश मदरसों के लोगों ने अपनी बात रखी।

भारत विकास परिषद समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत

भारत विकास परिषद का बालिका सप्ताह:दूसरा दिन


वाराणसी (दिल इंडिया)। भारत विकास परिषद काशी प्रांत की वाराणसी शाखा की ओर से राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन सोमवार को हीमोग्लोबिन  टेस्ट के उपरांत बच्चियों को लोहे की कढ़ाई व गुडचना का वितरण किया गया एवं इसके फ़ायदे बताए गए। भारत विकास परिषद काशी प्रांत की संयोजिका मृदु मेहरोत्रा ने इस अवसर पर जहाँ कार्यक्रम की सफलता के लिए भारत विकास परिषद काशी प्रांत की संयोजिका डा शिप्रा धार की सराहना की और कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में इतना बड़ा कार्यक्रम संभव हुआ। भारत विकास परिषद समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत है। इस दौरान अंत में पढ़ने लिखने वाली लड़कियों को स्टेशनरी का वितरण भी किया गया।

रविवार, 17 जनवरी 2021

“बेटी है तो सृष्टि है “ संग बालिका सप्ताह का आगाज़





भारत विकास परिषद ने कराया हीमोग्लोबिन की जांच

वाराणसी (दिल इंडिया)। भारत विकास पीरषद वाराणसी शाखा की ओर से “बेटी है तो सृष्टि है “कार्यक्रम के साथ भारत विकास परिषद काशी प्रांत की वाराणसी शाखा का बालिका सप्ताह का आगाज़ राविवार को हो गया। इस मौके पर बच्चियों का हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाया गया साथ ही उन्हें एनिमिया से मुक्त रहने की विस्तृत जानकारी दी गई। शाखा की संयोजिका मृदु मेहरोत्रा ने बताया कि भारत विकास परिषद काशी प्रांत की “वाराणसी शाखा”  द्वारा महिला एवं बाल विकास के लिए नव वर्ष 2021 में नई पहल की गई है। यह आयोजन 21 जनवरी तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बालिकाओं के विकास एवं स्वास्थ्य के लिए ( एनीमिया मुक्ति के लिए) कार्य करना एवं लोगों को प्रेरित करना है। शाखा की महिला संयोजिका मृदु मेहरोत्रा ने बताया कि द्वितीय दिन 18 जनवरी को, लोहे की कढ़ाई तथा गुड़ चना एवं उपयोगी स्टेशनरी का वितरण किया जायेगा। 

जन्मोत्सवः में जुटे जैनी




भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर: आचार्य प्रमोद कुमार जैन

वाराणसी (दिल इंडिया)। श्री दिगम्बर जैन महासमिति वाराणासी संभाग द्वारा कैथी स्थित चंद्रावती गांव में आयोजित श्री 1008 चंद्र प्रभु जन्मोत्सवः के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान काशी हिंदू विश्वविधालय के निर्देशक आचार्य प्रमोद कुमार जैन ने व्यक्त किये। इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन महासमिति वाराणसी संभाग द्वारा काशी के विभूतियों को जैन रत्न से नवाजा गया।  जैन दर्शन के रास्ट्रीय स्तर के विद्धवान प्रोफसर कमलेश कुमार जैन, प्रोफ़ेसर अशोक कुमार जैन, प्रोफ़ेसर फूल चंद प्रेमी, प्रोफ़ेसर प्रदुम्भ शाह, डॉ निर्मला जैन, श्री ऋषभ चंद जैन, डॉ अमित जैन, डॉ इंदु जैन  स्रुषी पंखुरी जैन को  जैन रत्न सम्मानं से नवाजा गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे कैण्ट विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि आज चंद्र प्रभू भगवान के जन्मोत्सवः में शामिल हो कर और विद्ववानों का सानिध्य  पा कर स्वयं को अत्यंत गर्वान्वित महसूस कर रहे है । आज संपूर्ण विस्व को अहिंसा परमो धर्म को अपनाने की जरुरत है । मुख्य अतिथि आचार्य प्रमोद कुमार जैन ने स्रुषी पंखुरी जैन के संघर्ष पर उसको आशिर्वाद देते हुए कहा कि 65% विकलांगता के बाउजूद काशी हिंदू विस्वविद्यालय जैसे संसथान की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सम्मान्नित दो दो बार की गोल्ड मेडलिस्ट को सम्माँनित करते हुए उनको अत्यन्त प्रसन्ता हो रही है।इस तरह की प्रतिभाए काशी और भारत का नाम रोशन करेगी।इस संदर्भ में ज्ञात है कि रिषर्च स्कोलर स्रुषी पंखुरी जैन  अपनी पढ़ाई के साथ साथ  जरुरत मंद को मुफ्त शिक्षा भी दे रही  है । इस अवसर पर नगर के कर्मठ चेस्ट रोग स्पेस्लिस्ट डॉ कुमार उत्सव सामरिया द्वारा 500 कॅरोना मरीजो को ढीक करने के कारण  कॅरोना योद्धा के रूप में जैन रत्न सम्मानं से विभूषित किया गया। इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन महासमिति के अध्यछ डॉ के के जैन संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यछता करते हुए बताया कि महासमिति सेवा,सद्भावना ,और समंवय को ध्यान में रखती हुई भगवन के जन्मोत्सवः को सेवा दिवस के रूप में मनाती है।संपूर्ण कार्यकर्म का कुशल संचालन सामिति के महामंत्री श्री राकेश जैन द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर चंद्रावती गाँव वालों को प्रसाद वितरण और कम्बल भी किया गया। धन्यवाद् ज्ञापन सामिति के उपाध्यछ श्री विजय कुमार जैन,श्री प्रदीप चंद जैन द्वारा दिया गया। विनोद कुमार जैन,प्रमोद कुमार बागरा,पंडित मनीष जैन,प्रतिक जैन,आशा जैन द्वारा  पूजन व्यवस्था कुशलता पूर्वक सम्पन कराई गई। अतिथ्यो को प्रतिक चिन्ह कार्यक्रम संयोजक  चार्टेड अकाउंटेंट विनय जैन और डॉ के के जैन और राकेश जैन द्वारा प्रदान किया गया।

जोसफ को बुरी तरह पीटने पर केस दर्ज




बीएचयू के सुरक्षा अधिकारी पर एफआईआर

वाराणसी (दिल इंडिया)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सरसुंदरलाल अस्पताल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शालिनी जोसफ के पुत्र ऋषभ जोसफ को बुरी तरह मारने पीटने के मामले में बीएचयू के सुरक्षा अधिकारी समेत जुड़ा हुआ है। ऋषभ ने कई लोगों के खिलाफ लंका थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। थाने में दी गई तहरीर में बीएचयू के सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार और अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध बिना किसी आरोप के मारपीट करने और शारीरिक और मानसिक प्रतड़ना का केस दर्ज कराया है। इस संदर्भ में पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। अब देखना यह है कि वो कार्रवाई कब तक करती है। 

ये है पूरा मामला

ऋषभ की मां और बीएचयू की कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शलिनी जोसफ ने दिल इंडिया को बताया कि मेरा बेटा रोज़ सुबह जॉगिंग के लिए जाता है। 12 जनवरी की सुबह भी वह जॉगिंग के लिए घर से निकला था। उसी दौरान अरविंदो कालोनी के पास वह अपना शू लेस बाँधने के लिए झुका तभी प्राक्टर कार्यालय की जीप आ गयी। उसमें सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार मौजूद थे जिन्होंने ऋषभ को गाड़ी में बैठा लिया और उसे चीफ प्रॉक्टर कार्यालय ले गए। 

शालिनी जोसफ ने आरोप लगाते हुए बताया कि वहां एक कमरे में बंद करके मेरे बेटे को सुरक्षा अधिकारी और 4 से 5 की संख्या में मौजूद लोगों ने लाठी डंडों से पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट में भी रॉड से मार दिया। इसके बाद 7 बजे सुबह मुझे बीएचयू चौकी से फोन आया। मैंने बेटे से बात की तो उसने बताया कि मैं ठीक हूं मां पर मैं वहां पहुंची तो चौकी इंचार्ज ने कहा कि आप के बेटे ने कोई क्राइम नहीं किया है। किसी ने कम्प्लेन की थी कि उसके घर के सामने कोई ट्वायलेट कर रहा है उसी लिए उन्हें यहाँ लाये थे पूछ-ताछ को। 

उसके बाद मैं ड्यूटी गयी लेकिन शाम में घर आयी तो बेटे की तबियत ठीक नहीं लगी। उससे पूछा तो उसने सब कुछ बताया जिसके बाद मैंने बीएचयू ट्रामा सेंटर में उसका चेकअप कराया और दवा भी दिलाई पर अभी भी उसके प्राइवेट पार्ट में सूजन है और वो दर्द में हैं। मैंने इसकी कम्प्लेन प्राक्टर कार्यालय में की तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया पर करवाई नहीं हुई, उसके बाद जब चौकी पहुंची तो उन्होंने भी मना कर दिया। इस पर मैंने 14 जनवरी को लंका थाने पर तहरीर दी जिसके बाद सत्यता की जांच कर एफआईआर दर्ज की गयी है। 

मुझे बस न्याय चाहिए

शालिनी जोसफ ने आरोप लगाया कि मैंने जब विनय कुमार को फोन करके पूछा कि किसी लड़के को रात में उठाया था, तो उन्होंने कहा हाँ उठाया था, लेकिन जब हमने कहा कि वो मेरा बेटा था तो उन्होंने साफ़ इंकार कर दिया और उसके बाद कई सारे फोन मुझे समझौता करने के लिए आ रहे हैं पर मुझे न्याय चाहिए।

क्या कह रहे चीफ प्राक्टर

बीएचयू के चीफ प्रॉक्‍टर प्रोफेसर आनंद कुमार चौधरी ने बताया कि‍ युवक, युवक की मां और सुरक्षाकर्मि‍यों के बयान में वि‍रोधाभास है। युवक की मां की शि‍कायत पर 3 सदस्‍यीय कमेटी गठि‍त कर दी गयी है। ये कमेटी 10 दि‍न के अंदर अपनी रि‍पोर्ट देगी, जि‍सके आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके वि‍रुद्ध कार्रवाई की जाएगी

मसीही समुदाय में रोष

ऋषभ जोसफ को बुरी तरह पीटने की खबर जब मसीही समुदाय को हुई तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। रोमन कैथालिक ही नहीं बाल्कि प्रोटेसटेंट मसीही भी नाराज़ हैं सभी की मांग है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जाये।

शनिवार, 16 जनवरी 2021

बनारसी हैण्डलूम सिल्क में परम्परा व आधुनिकता का खूबसूरत समन्वय: पोस्टमास्टर जनरल

कृष्ण कुमार यादव ने 'बनारसी हैण्डलूम सिल्क-बनारस का गौरव' पर जारी किया



आवरण

वाराणसी(दिल इंडिया)। बनारसी हथकरघा और उस पर बनी बनारसी साड़ी व रेशम बनारस की अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने के साथ-साथ यहाँ की कला और संस्कृति से भी देश-दुनिया को परिचित कराया। आज भी हैंडलूम से निर्मित बनारसी सिल्क साड़ियाँ परंपरा व आधुनिकता का खूबसूरत समन्वय प्रदर्शित करती हैं। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने "बनारसी हथकरघा रेशम -बनारस का गौरव" पर विशेष आवरण व विरूपण जारी करते हुए व्यक्त किया। वाराणसी प्रधान डाकघर में डाक विभाग और प्रयाग फिलाटैलिक सोसाइटी के तत्त्वावधान में आज 16 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम को ज़ूम एप के माध्यम से भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी प्रसारित किया गया। 

पोस्ट मास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, वाराणसी से जुड़ी तमाम विभूतियों, संस्थानों और विविध विषयों पर डाक विभाग ने समय-समय पर डाक टिकट और विशेष आवरण जारी किए हैं, जिनके माध्यम से आगामी पीढ़ियाँ भी अपनी समृद्ध  संस्कृति व विरासत से रूबरू होंगी। बनारस रेशम पर भी वर्ष  2009 में डाक टिकट जारी हो चुका है। श्री यादव ने कहा कि, बनारसी हथकरघा रेशम कला एक प्राचीन और गौरवशाली परम्परा है। हजारों वर्षों से यहाँ के बुनकरों ने बनारसी बिनकारी की मूल परम्परा को जीवित रखते हुए इसमें बहुत से प्रयोग भी किये हैं। एक जिला, एक उत्पाद के तहत भी बनारस में इसे प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे में इस विशेष आवरण के माध्यम से बनारसी हैंडलूम सिल्क की प्रसिद्धि देश-दुनिया में और भी विस्तार पायेगी। 

वाराणसी पूर्वी मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री सुमीत कुमार गाट ने बताया कि, इस विशेष आवरण की कीमत ₹25 है और इसे    फिलेटलिक ब्यूरो में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सहायक निदेशक श्री प्रवीण प्रसून ने कहा कि आज के बच्चों  और युवा पीढ़ी को फिलेटली के माध्यम से अपनी संस्कृति और विरासत से जोड़ा जा सकता है। प्रयाग फिलाटैलिक  सोसाइटी के सचिव श्री राहुल गांगुली ने डाक विभाग द्वारा इस विशेष आवरण जारी किए जाने पर आभार व्यक्त किया और लोगों को फिलेटली से जुड़ने की अपील की।

 इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक श्री सुमीत कुमार गाट, सहायक निदेशक श्री प्रवीण प्रसून, सहायक डाक अधीक्षक आर के चौहान, सुरेश चंद्र, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर सुबलेश सिंह, जनसंपर्क निरीक्षक अरविंद पांडेय, हरिशंकर यादव, राहुल वर्मा, एसपी गुप्ता, रामचंद्र यादव सहित तमाम अधिकारी -कर्मचारी व फिलेटलिस्ट मौजूद रहे।

जाने शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने क्या कहा? कब मिलेंगी राहत

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी

नई दिल्ली (हिमांशु राय/दिल इंडिया)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर तराई इलाकों तक शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बहराइच, श्रावस्ती हरदोई, गोण्डा, बस्ती, संतकबीरनगर और गोरखपुर मे शीतलहर के कारण तापमान और गिर सकता है। इसके अलावा बाराबंकी औऱ कानपुर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।दिन के पारे में चार डिग्री गिरावट के साथ इस बार लोहड़ी पर लोगों को पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ठंड का अनुभव करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान जताया है। दिन का पारा औसतन चार-पांच डिग्री कम चल रहा है।

 देश की राजधानी दिल्ली से लेकर समस्त उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है। भारतीय मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि आज तड़के सुबह उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा दर्ज किया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम में भी सुबह साढ़े पांच बजे घना कोहरा देखा गया। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर भारत में और ठंड पड़ने के आसार है। शुष्क मौसम और उत्तर पश्चिम हवाओं की वजह से देश के उत्तर पश्चिम हिस्सों के ज्यादातर इलाकों में अगले तीन-चार दिन तक न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।

शीतलहर की फिर दी चेतावनी

मौसम विभाग ने फिर कहा है कि कुछ दिनों के लिए शीतलहर चल सकती है। भारी बर्फवारी के बाद श्रीनगर में पारा माइनस 7.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। यही वजह है कि यहां डल झील एकदम जम गई है। दिल्ली के पालम इलाके में सुबह 6.2 डिग्री और सफदरजंग में दो डिग्री तापमान दर्ज किया गया।जनवरी के बाद यह पहली बार है कि पारा इतनी नीचे गिरा हो। मौसम विभाग की माने तो अगले दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहने वाला है।

देश दुनिया में एक ही गूंज Happy Christmas, Merry Christmas

चर्चेज़ में कैरोल सिंगर्स ने पेश किया गीत...तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार चर्च से लेकर कालोनियों तक में जश्न का माहौल, केक का हुआ आदान-प्र...