Ronald Benjamin बने कैथोलिक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष
Varanasi (dil India live). 04.10.2023. आल इंडिया कैथोलिक संघ का बेंगलुरु में राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ. सम्मेलन में बनारस निवासी ईसाई समुदाय के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता Ronald Benjamin को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान Ronald Benjamin ने कहा कि मैं भले ही कैथोलिक संघ का अध्यक्ष चुना गया हूं मगर समस्याएं किसी भी ईसाई समुदाय की आएगी उसे दूर किया जाएगा. ईसाई ही नहीं सभी धर्मों के बीच एकता और सौहार्द के लिए काम किया जाएगा.
उन्होंने सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया कि संविधान पर हमले और चुनाव जैसी संस्थाओं की अवनति को रोकने के लिए नागरिक समाज और सभी धर्मों के सद्भावना वाले लोगों के साथ काम करने का सम्मेलन में आह्वान किया गया. यह अखिल भारतीय कैथोलिक संघ (एआईसीयू) की वार्षिक आम सभा थी. इसमें फादर सेड्रिक प्रकाश और दलित और लिंग अधिकार कार्यकर्ता सिंथिया स्टीफंस ने जोर देकर कहा कि अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करना नागरिकों का दायित्व है, संविधान में सभी धर्म की स्वतंत्रता का महत्वपूर्ण अधिकार दिया गया है. मणिपुर में जारी हिंसा, ईसाइयों के खिलाफ योजनाबद्ध अत्याचार और हरियाणा के नूंह में मुसलमानों के खिलाफ शारीरिक और आर्थिक हिंसा की पृष्ठभूमि में सत्ता प्रायोजित , फादर सेड्रिक ने कहा कि कर्नाटक में हाल के विधानसभा चुनावों से आशा और प्रोत्साहन लिया जा सकता है। सांप्रदायिकता को चुनौती देने के लिए सभी धर्मों, यहां तक कि राजनीतिक विचारधाराओं के लोगों की रणनीतिक एकता का भरपूर फल वहां देखने को मिला है। एआईसीयू के चर्च सलाहकार, बैंगलोर आर्कबिशप डॉ. पीटर मचाडो ने भी सम्बोधित करते हुए आह्वान किया कि देश में आम जनता का सशक्तिकरण ताकि वह लोकतांत्रिक सामाजिक व्यवस्था में भूमिका निभा सके, राजनीतिक एआईसीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एलियास वाज़ ने कहा कि 104 साल पुराना आल इंडिया कैथोलिक संघ इस दिशा में काम कर रहा है कि देश के प्रत्येक सूबा को संघर्ष समाधान, मध्यस्थता आदि में प्रशिक्षित लोगों से लैस करना है लोगों, संस्थानों और यहां तक कि सरकारों के बीच भी मेल-मिलाप पर उन्होंने बल दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
बैठक में और क्या हुआ
नाडर ने बताया कि एआईसीयू की बैठक में चर्च और राष्ट्र की स्थिति का गहन विश्लेषण किया गया, विशेष रूप से भारत में ईसाई समुदाय को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर। चर्चा में मणिपुर में जारी हिंसा का मुद्दा छाया रहा और संघ ने सरकार से स्थिति को और बिगड़ने नहीं देने का आह्वान किया। संघ ने अपनी इकाइयों से प्रभावित परिवारों को लक्षित राहत की योजना बनाने का आह्वान किया, जिनमें से कई को अभी भी राहत नहीं मिल पाई है। एजीएम के दौरान अपनाए गए प्रमुख प्रस्तावों में, एआईसीयू ने विभिन्न घटनाओं के पीड़ितों, विशेष रूप से मणिपुर, नूंह और देश भर के ईसाई समुदायों के साथ अपनी अटूट एकजुटता की बात कही। यह एकजुटता शब्दों से आगे बढ़कर ठोस कार्यों तक फैली हुई है, जिसमें प्रावधान भी शामिल है. प्रतिकूल परिस्थितियों से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए वित्तीय सहायता, कानूनी सहायता और परामर्श सेवाएँ देने पर बल दिया। एआईसीयू ने पीड़ित समुदायों के सामने आने वाले मुद्दों के समाधान के लिए राज्य और केंद्र सरकारों से सक्रिय कदम उठाने का आग्रह किया। इसमें क्षतिपूर्ति, पीड़ितों के लिए मुआवजा और राहत सुनिश्चित करना और समाज में सहिष्णुता और समझ को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान शुरू करना शामिल है।
डायोकेसन स्तर पर मध्यस्थता केंद्रों की स्थापना के प्रस्ताव में कहा गया है कि ये कैथोलिक समुदाय के भीतर आंतरिक मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए मंच के रूप में काम करेंगे। इसके अलावा, वे पदानुक्रम के साथ बातचीत और संघर्ष समाधान की सुविधा प्रदान करेंगे, साथ ही पीड़ितों को आवश्यक सहायता और मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे।
एआईसीयू ने ईसाई छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और शैक्षिक सहायता की बहाली के लिए सरकार से तत्काल अपील की। एआईसीयू ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय स्तर पर एक ईसाई सदस्य को अल्पसंख्यक आयोग में नियुक्त करने का आह्वान किया.