गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

जुबली स्टार की हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी जानिये कब होगी रिलीज

निरहुआ-आम्रपाली हैं 'हम हैं दूल्हा हिन्दुस्तानी' के किरदार




मुंबई, 09 दिसंबर (dil india live) भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की फिल्म 'हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी' 10 दिसंबर को रिलीज होगी।

दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, समीर आफताब, और मधु शर्मा की फिल्म 'हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी' 10 दिसम्बर से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी' का फर्स्ट लुक और इसका ट्रेलर दर्शकों ने काफी पसन्द किया है। इस फ़िल्म की झलकियां दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं और दर्शकों से अपील की है,हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी को आशीर्वाद प्यार दिजीये।

आम्रपाली दूबे ने भी इंस्टाग्राम पर फ़िल्म के टीज़र को शेयर करते हुए लिखा है,हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी को आपलोग भरपूर प्यार दें। गौरतलब है कि इस फ़िल्म का निर्देशन स्वर्गीय असलम शेख ने किया है। इस फ़िल्म की शूटिंग लंदन में हुई है। फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मू वाला, समीर आफताब हैं। इसके सह निर्माता रंजीत सिंह, रवि चोपड़ा मैडज़ मूवीज़ हैं।

गज़ीपुर में क्या बोले थे जनरल रावत

देश की तरफ उठने वाली हर निगाह हमारी दुश्मन 

 



गाजीपुर, 09 दिसंबर (dil india live) देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की कुन्नूर हेलिकाप्टर हादसे में कल मौत हो गई। इस हादसे से पूरा देश सदमे में है। वीरभूमि गाजीपुर के लोग नम आंखों से भारत माता के वीर सपूत की बेबाक शैली को याद कर रहे हैं।

परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस के अवसर पर 10 सितंबर 2017 को उनके पैतृक गांव पहुंचे तत्कालीन सेनाध्यक्ष बिपिन रावत से पत्रकारों ने सवाल पूछा कि चीन या पाकिस्तान में वह भारत के सबसे बड़े दुश्मन किसे मानते है तो उन्होंने कहा “ हमारे लिए देश सबसे बड़ा है और इसके तरफ उठने वाली हर निगाह हमारी दुश्मन है। हमारी सेना दुश्मन की आंख में आंख डालकर जवाब देने में सक्षम है।”

एक पत्रकार ने पूछा “क्या बातचीत के जरिए कश्मीर का मसला हल हो सकता है” तो जनरल रावत ने तपाक से जवाब दिया “ बातचीत करना सरकार और राजनेताओं का काम है। हमारी भाषा कुछ और ही होती है। हम देश की सीमाओं की रक्षा हो या मसले का हल, अपनी भाषा में देने में सक्षम है।” थल सेना अध्यक्ष रहते बिपिन रावत ने गाजीपुर में आकर युवाओं से सेना में भर्ती होने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था “ मुझे शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत समारोह में निमंत्रण देकर बुलाया गया। इसके लिए मैं अपने आपको गर्व महसूस कर रहा हूँ। मैं यहां आकर धन्य हो गया। हमें सोचना हैं कि उनकी शहादत बेकार ना जाये। गाजीपुर की जो धरती है, यहां से लोग लगातार सेना में आकर देश के लिए अपना योगदान देते हैं। मैं यही चाहूंगा कि ये सिलसिला यूँ ही चलता रहे और यहां से और भी नौजवान सेना में ऐसे भी भर्ती होते रहें। ”

बुधवार, 8 दिसंबर 2021

टोपी पर फिर गर्म हुई सियासत

काली टोपी दुःख और अशांति का प्रतीक होती हैं, सफेद टोपी खुशहाली और समृद्धि तो लाल टोपी क्रांति और परिवर्तन का प्रतीक: मुकेश सिंह, आप प्रवक्ता

वाराणसी 08 दिसंबर(dil india live)। पीएम मोदी द्वारा सपा की लाल टोपी पर की गई टिप्पणी के बाद से यूपी की सियासत फिर गर्म हो गई है। सपा मुखिया आखिलेश यादव ने इस पर जहां पलटवार करते हुए महंगाई, भष्टाचार, गरीब, किसान के लिए रेड एलर्ट करार दिया है, वहीं आम आदमी पार्टी ने सफेद टोपी को खुशहाली, लाल टोपी को क्रांति और परिवर्तन का प्रतीक बताया है।

आप के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने काली टोपी वालों से प्रदेश वासियों को सचेत करते हुए कहा कि काली टोपी दुःख और अशांति का प्रतीक होतीं हैं। काली टोपी वालों ने वादा किया था कि महंगाई कम करेंगे, रोजगार देंगे, महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेंगे, लेकिन हुआ उल्टा आमजन के थाली से रोटी छीन गया, अपराध चरम पर हैं, भ्रष्टाचार का बोल-बाला हैं, किसानों पर गाड़ियां चढ़ाई जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि सफेद टोपी शांति और समृद्धि तो लाल टोपी क्रांति और परिवर्तन का  प्रतीक होती हैं। मुकेश सिंह ने आगे कहा कि यदि दिल्ली की तरह फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री स्वास्थ्य, फ्री यात्रा, फ्री तीर्थयात्रा, बुजुर्गों का खयाल, महिलाओं को सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, किसानों, जवानों को सम्मान, तो सफेद टोपी वालों को मौका दें।

सांसद-विधायक को चार पेंशन, सैनिक को एक भी नहीं

पीएम के काशी में अटेवा ने डॉ. रामाशीष की मनाई पुण्‍यतिथि 


वाराणसी 08 दिसंबर(dil india live) अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी की ओर से मंगलवार को सांय 4 बजे जिला मुख्‍यालयों स्थित अंबेडकर पार्क में शहीद डॉ. रामाशीष सिंह की 5 वीं पुण्‍यतिथि‍ अटेवा के ज़िला संयोजक विनोद यादव की अध्यक्षता में मनाई गई। इस संबंध में प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने कहा कि, सात दिसंबर 2016 को लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में पुलिस लाठीचार्ज में स्व. डॉ. रामाशीष सिंह शहीद हो गए, जिसके बाद से देश भर में आक्रोश फैल गया।अटेवा का संकल्प है कि पुरानी पेंशन बहाल कराना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि, इस पुण्यतिथि पर पेंशन संकल्‍प दिवस एवं श्रद्धांजलि सभा करके स्व. डॉ. रामाशीष सिंह जी को याद किया गया।

     इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष गुलाब चंद कुशवाहा ने कहा कि पेंशन हमारा हक़ है,इसे हम लेकर रहेंगे,जब सांसद विधायक को एक नहीं चार चार पेंशन मिल सकती है तो 35 साल सेवा करने वाले शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारियों और देश की सुरक्षा में तैनात अर्धसैनिक बलों को पुरानी पेंशन क्यों नहीं मिल सकती।

 बैठक में सत्येंद्र कुमार राय-प्रदेश उपाध्यक्ष,रामचंद्र गुप्ता-जिला संरक्षक, एहतेशामुल हक-जिला सह संयोजक,बेद सिंह-जिला सह संयोजक,बी एन यादव-जिला मंत्री, चंद्रप्रकाश गुप्त-जिला कोषाध्यक्ष, रामचंदर-जिला मीडिया प्रभारी, जफ़र अंसारी-जिला संगठन मंत्री, सुरेंद्र प्रताप सिंह-सोशल मीडिया प्रभारी, गुलाब चंद कुशवाहा-नगर अध्यक्ष, अंजनी सिंह-नगर महामंत्री, अजय यादव,इमरान अंसारी,चिराग अंसारी, सतीश वर्मा,अजय यादव,गिरीश चंद्र यादव,संदीप यादव,प्रमोद कुमार पटेल, शकील अहमद,ज्योत्सना अग्रवाल,लल्लन यादव,परमानंद यादव,शैलेश 

किशोर- -किशोरी के विवाह को चाइल्ड लाइन ने रोकवाया

किशोर को बंधक बनाकर जबरन कर रहे थे शादी



वाराणसी,  7 दिसम्बर (dil india live) बजरडीहा क्षेत्र में एक किशोरी के बाल विवाह कराने का प्रयास चाइल्ड लाइन की सक्रियता से सोमवार की रात विफल हो गया। खास बात यह रही की किशोर भी नाबालिग निकला। किशोरी के परिवार वाले किशोर को बंधक बना कर जबरन उसकी शादी करा रहे थे। चाइल्ड लाइन ने चार माह के भीतर यह तीसरा बाल विवाह होने से रोका है। इसके पहले दुर्गाकुण्ड और चोलापुर इलाके में हो रहे बाल विवाह को रोकने में चाइल्ड लाइन ने सफलता हासिल की थी।

चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर सोमवार की शाम किसी ने सूचना दी कि बजरडीहा की मलिन बस्ती में नाबालिग  किशोरी का बाल विवाह हो रहा है। सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन के निदेशक मजू मैथ्यू ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी निरूपमा सिंह से संपर्क  किया। इसके बाद चाइल्ड लाइन व जिला बाल संरक्षण इकाई की एक टीम बजरडीहा पुलिस चौकी से पुलिस को साथ लेकर मलिन बस्ती पहुंची। इस टीम में रामप्रताप चौहान, खुशबू भारती, अंकुर यादव, गोविन्द गुप्ता व बाल संरक्षण इकाई के राजकुमार शामिल थे। टीम जब पुलिस के साथ वहां पहुंची तब वहां शादी की रस्म हो रही थी। पुलिस टीम को साथ देख वहां अफरा-तफरी मच गयी। चाइल्ड लाइन के निदेशक मजू मैथ्यू ने बताया कि किशोरी और किशोर के परिजनों को बजरडीहा पुलिस चौकी लाकर पूछताछ की गयी तो पता चला कि न सिर्फ  किशोरी बल्कि किशोर भी नाबालिग है। कुछ दिन पूर्व  दोनों एक साथ घर से कहीं चले गये थे और तीन दिन बाद लौटे । इस मामले को लेकर किशोरी के परिवार वाले बेहद नाराज हुए। उन्होंने किशोर के परिजनों से शादी के लिए दबाव बनाया। उनके इनकार करने पर सोमवार को किशोरी के परिवार के लोगों ने किशोर को बंधक बना लिया और उसकी जबरन किशोरी से शादी करा रहे थे। परिजनों के लिखित आश्वासन पर कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे, किशोरी को घर जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई । चाइल्ड लाइन निदेशक मजू मैथ्यू के अनुसार किशोर व किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया जाएगा, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 क्या है बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम

किसी भी बालक का विवाह 21 साल एवं बालिका का  18 साल  के होने के बाद ही किया जा सकता  है। यदि कोई भी व्यक्ति इस निर्धारित उम्र से काम उम्र में शादी करता है तो उसे बाल विवाह करार दिया जायेगा। भले ही वह सहमति से ही क्यों न किया गया हो। सहमति से किया गया बाल विवाह भी कानूनी रूप से वैध नहीं होता। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम -2006 के अंतर्गत बाल विवाह होने  पर दो वर्ष की सजा अथवा एक लाख का जुर्माना अथवा दोनों का प्राविधान है।

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

मुकेश पांडेय बुंदेलखंड विवि के नये कुलपति


लखनऊ 07दिसंबर (dil india live) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय को झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने उक्त खबर की पुष्टि की। बताया कि राजीव गांधी प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल के निदेशक प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी का कुलपति नियुक्त किया गया है।

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण

अग्रसेन में इलीट ने लगवायी सैनेटरी मशीन

वाराणसी 06 (dil india live)। श्री अग्रसेन कन्या पी. जी. कालेज, बुलानाला में वाराणसी इलीट लेडीज़ सर्किल 178 और वाराणसी इलीट राउंड टेबल 278 द्वारा सैनिटेरी नैप्किन वेंडिंग मशीन लगाई गई। इस दौरान लेडीज सर्किल की अध्यक्ष वेणु नागर व सचिव सुरभि मोदी ने महाविद्यालय की छात्राओ को माहवारी के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि इन दिनों में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाता है, और स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्लब द्वारा वेन्डिग मशीन के साथ-साथ 1000 सैनेटरी नैपकिन भी प्रदान की गई। 

इस अवसर पर श्री अग्रसेन कन्या पी. जी. कालेज  की डॉ. सुमन मिश्रा, डॉ. विनीता, डॉ. मीना अग्रवाल और लेडीज़ सर्कल की  स्नेहा लखवानी , ज्योति माहेश्वरी , श्वेता पाठक, अनुश्री अग्रवाल एवं राउंड टेबल के अमित मोदी,  रजत अग्रवाल, अंशुमन अग्रवाल उपस्थिति रहे।



शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...