शनिवार, 9 सितंबर 2023

Imam Hussain की याद में निकला जुलूस

दालमंडी में उठा ताबूत , बजरडीहा और दुलहीपुर में हुई शब्बेदारी

कई जगहों पर हुआ मजलिसों का एहतमाम  


Varanasi (dil India live). 09.09.2023. आज ९ सितंबर, २२ सफर १४४५ हिजरी शनिवार को भी गम-ए-हुसैन का दौर जारी रहा. दालमंडी में शब्बीर और सफदर के अजाखाने पर मजलिस के बाद ताबूत निकाला गया, जहां अंजुमन हैदरी चौक ने जनाबे सकीना और इमाम हुसैन की याद में दर्द भरे नोहे पेश किए। शिवाला में स्वर्गीय फ़िदा हुसैन के अजाखने से अलम व दुलदुल का जुलूस उठाया गया। अंजुमन जववादिया के जेरे इंतजाम, अंजुमन गुलजारे अब्बासिया, अंजुमन कासीमियां अब्बासिया तथा अंजुमन निशाने अली ने नौहाख्वानी व मातम किया। मजलिस को खिताब करते हुए हाजी फरमान हैदर ने बताया की करबला वालो ने जुल्म के मुकाबले में सब्र को हथियार बनाकर सारी दुनिया में एकता और शांति का संदेश दिया। जुलूस देर रात शिवालय घाट पर समाप्त हुआ। दूसरी ओर बजरडीहा में शिया समाज के लोगो ने शब्बेदारी का आयोजन करके नोहा मातम किया , रात भर शहर की कई अंजुमनों ने नोहा पेश किया। वहीं दुलहीपुर में भी आजादारो ने  शब्बेदारी करके नौहाखवानी व मातम किया। बनारस की तथा चंदौली की कई अंजुमनों ने नौहाख्वानी व मातम में करबला वालो को खेराजे अकीदत पेश किया। चोहट्टा लाल ख़ान तथा दोषीपुरा में पचासे के सिलसिले से ८ दिवसीय मजलिसे शुरू हुई।

शुक्रवार, 8 सितंबर 2023

Imam Hussain India आना चाहते थे: सैयद फरमान हैदर

कर्बला के शहीदों की याद में  जंजीर का मातम




शिवाला से निकले जुलूस में अलम लिए अजादार

Varanasi (dil India live). 08.09.2023. चेहल्लुम के बाद भी गमे हुसैन का दौर अभी पूर्वांचल के शहरों में जारी है. इसी सिललिसे से तीन जुलूस जुमे को भी बनारस शहर में उठाया गया. पहला जुलूस सैयद आलिम हुसैन रिजवी के शिवाला स्थित अजाखाने से दिन में चार बजे उठा. यहां मौलाना तौसीफ अली इमामे जुमा जामा मस्जिद अर्दली बाजार ने तकरीर करते हुए कर्बला के शहीदों और असीरों के मसायब बयां किए. यहां अंजुमन गुलजारे अब्बासिया ने दर्द भरा नौहा पेश किया जिसे सुनकर तमाम अजादारों ने जंजीर व कमा का मातम किया. जुलूस विभिन्न रास्तों से होता हुआ शिवाला चौराहे पर पहुंचा जहां पर इमाम हुसैन का पैगाम दुनिया के लिए क्या था इस पर मौलाना नजीर हुसैन लखनवी व सैयद फरमान हैदर ने तकरीर की. उलेमा ने कहा कि इमाम हुसैन के नाम पर पूरी दुनिया एक प्लेटफार्म पर आ सकती है. इमाम हुसैन को इंडिया से मोहब्बत थी. यही वजह थी कि उन्होंने कर्बला की जंग के पहले कहा था कि मुझे हिन्दुस्तान जाने का दिल कर रहा है. आज वही हिन्दुस्तान इमाम हुसैन के चाहने वालों का मरकज बन गया है. जुलूस शिवाला घाट जाकर सम्पन्न हुआ. ऐसे ही सलेमपुरा में दूसरा जुलूस उठा. जिसमें ताजिया, अलम व ताबूत आदि शामिल था. यहां अंजुमन आबिदिया ने नौहाख्वानी व मातम किया. ऐसे ही तीसरा जुलूस मसजिद डिपटी जाफर बख्त शिवाला से उठा. जुलूस में अंजुमन हैदरी चौक ने दर्द भरे नौहों पर जोरदार मातम का नजराना पेश किया. यह जुलूस भी शिवाला घाट जाकर सम्पन्न हुआ. जुलूस का यह सिलसिला २६ सफर तक जारी रहेगा.

Smart Varanasi का सच देखना है तो पंचक्रोशी मार्ग जाइये

राजातालाब पंचक्रोशी मार्ग पर लगा कूड़े का अंबार 

कचरे से उठती बदबू से ग्रामवासी परेशान, समस्या के सामधान की मांग


Varanasi (dil India live). 08.09.2023. राजातालाब के ग्राम चायत कचनार के कर्मचारियों की लापरवाही से कूड़े का अंबार लग गया है। इससे कचनार पंचक्रोशी मार्ग के आसपास रहने वालों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भयंकर दुर्गंध ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। बारिश में तेज हवा के साथ कूड़ा व गन्दगी लोगों के घरों में जा रही है। समस्या का निस्तारण नहीं होने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है।

कचनार गाँव गल्लामंडी पंचक्रोशी पथ के किनारे कूड़ा घर और डस्टबीन नही होने से पथ के किनारे खाली प्लाट में आसपास के लोगों द्वारा मज़बूरन यहाँ कूड़ा फेंका जा रहा है। वीआईपी मूवमेंट होने पर बीच-बीच में यहां एकत्रित किए गए कूड़े कचरे को कहीं दूर हटाया जाता है। लेकिन ग्राम पंचायत के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते महीनों से इस अवैध कूड़ा घर में कचरे का अंबार लगा हुआ है । बारिश शुरू होने के साथ ही कचरे से दुर्गंध उठने लगी है। आलम यह है कि यहाँ के रहने वाले लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है । कूड़े के अंबार के चलते जहां बीमारी फैलने का खतरा बढ़ा है, वहीं लोगों का भयंकर दुर्गंध में सांस लेना मुश्किल हो गया है। बारिश में तेज हवाएं चलने से कूड़ा घर में रखा कचरा व पॉलीथिन आदि उड़कर लोगों के घरों में पहुंच रही है। इसको लेकर यहाँ के रहने वाले लोगों में आक्रोश पनप रहा है। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने ट्वीट कर अवैध कूड़ा घर में महीनों से रखा कचड़ा हटाए जाने की मांग अफसरों से की है। इस बारे में ग्राम पंचायत अधिकारी चन्द्रभान का कहना है कि मामले की जानकारी है। यदि ऐसा है तो समस्या का निदान कराते हुए ग्राम वासियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

गूंजी है कर्बला में सदा मैं हुसैन हूं...

इमाम हुसैन समेत कर्बला के शहीदों का मना चेहल्लुम 

निकला जुलूस, दर्द भरे नौहों के गूंजे बोल, हुआ मातम 

उलेमा बोले: हुसैन किसी एक मज़हब के नहीं 






Varanasi (dil India live). 07.09.2023. इमाम हसन, इमाम हुसैन समेत कर्बला के शहीदों का चेहल्लुम जुमेरात को अकीदत के साथ मनाया गया. इस मौके पर  जहां अंजुमन इमामिया के संयोजन में चेहल्लुम का जुलुस का आगाज़ अर्दली बाजार में मौलाना गुलज़ार मौलाई की मजलिस से हुआ वहीं बाद मजलिस अलम, ताबूत, दुलदुल व हज़रत अली असगर का झूला उठाया गया. इस मौके पर अमारी की अकीदतमंदों ने नम आंखों से जियारत कर कर्बला के शहीदों को याद किया. जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ उल्फत बीबी कम्पांड, सब्जी मंडी, डिठोरी महाल होते हुए पुनः उल्फत बीबी कम्पाउंड में आकर समाप्त हुआ.

मौलाना बाकर रजा बलियाबी की निजामत में निकले जुलूस में जफर अब्बास रिज़वी, हाजी एसएम जाफर, दिलकश रिज़वी, फसाहत हुसैन बाबू, इरशाद हुसैन, हसन मेंहदी कब्बन, सुजात हुसैन, रियासत हुसैन, विक्की जाफरी, रोमान हुसैन, राहिल नक़वी, सबील हैदर, गुलरेज़ टाइगर, अलमदार हुसैन, अमन मेहदी, ताबिर, नज़फ हैपी व्यवस्था संभाले हुए थे. 

जुलूस अर्दली बाज़ार मुख्य सड़क पर पहुंचने पर मौलाना तौसीफ अली इमामे जुमा अर्दली बाजार ने तकरीर करते हुए कहा कि हुसैन किसी एक मज़हब का नाम नहीं है बल्कि हुसैन पूरी कायनात के लिए आए और पूरी कायनात को दिखा दिया कि अगर इंसानियत और हक की बात आए तो अपनी जान की भी परवाह मत करना. जुलूस के साथ-साथ शहर की मशहूर अंजुमन अंसारे हुसैनी रजिस्टर्ड, अंजुमन जादे आखिरत, अंजुमन कासिमिया अब्बासिया, अंजुमन सदाये अब्बास, अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन अंसारे हुसैनिया अवामी, अंजुमन पैगामें हुसैनी, अंजुमन मकदुमिया (गाज़ीपूर) के अलावा अन्य अंजुमन नौहाख्वानी व मातम करते हुए चल रही थी. क्षेत्रीय पार्षद व स्थानीय सभी वर्ग के लोग जुलूस में शामिल हुए.

उधर वक्फ मस्जिद व इमामबाडा मौलाना मीर इमाम अली व मेहदी बेगम गोविन्दपुरा कला, छत्तातले से चेहल्लुम का जुलूस मुतवल्ली सै• मुनाजिर हुसैनी मंजू के जेरे इन्तेजाम उठा. जुलूस उठने से पूर्व मजलिस को खेताब फरमाते हुए मौलाना ने कर्बला का वाक्या पेश किया. जुलूस उठने पर शुजाअत अली खां कब्बन मिर्जा व साथियों ने सवारी पढी " जब गोरे गरीबाँ से वतन में हरम आए…" जुलूस धीरे-धीरे छत्तातला,  गुदड़ी बाजार होते हुए दालमंडी हकीम काजमी के अजाखाने पहुंचा जहां से शबीहे जुलजनाह बरामद हुआ और अंजुमन हैदरी चौक ने नौहाख्वानी व मातम शुरू किया." ऐ अहले अजा बैठे क्या हो फरजंदे नबी का चेहलुम है ".जुलूस नई सडक काली महल पितरकुण्डा होते हुए लल्लापुरा स्थिति फात्मान पहुंचकर इकतेदाम पदीर हुआ. ऐसे ही इमामबाड़ा कच्चीसराय, दालमंडी से सैयद इकबाल हुसैन, लाडले हसन की देखरेख में जुलूस उठाया गया. जुलूस की देखरेख अंजुमन जव्वादिया ने की. जुलूस दालमंडी, नई सड़क, फाटक शेख सलीम, काली महल होकर दरगाहे फातमान पहुंचा. इस दौरान, दर्द भरा नौहा गूंजी है कर्बला में सदा मैं हुसैन हूं, नाना मेरे रसूले खुदा मैं हुसैन हूं…पढ़ा.

Political news: नहीं रहे पूर्व पार्षद विकास चन्द तिवारी

सियासत में तीन दशक तक विकास तिवारी रहें सक्रिय 


Varanasi (dil India live). 07.09.2023. मशहूर जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता व रानीपुर वार्ड से पूर्व में पार्षद रहे विकास चंद तिवारी का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से ही बनारस आए सियासी हलकों में शोक और अफसोस का माहौल दिखाई देने लगा। जिसने भी सुना उसे यकीन ही नहीं हो रहा था। 
समाचार के संबंध में बताया गया है कि वो एपेक्स अस्पताल में भर्ती थे, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समेत विकास तिवारी कई सियासी दलों में तकरीबन तीन दशक तक सक्रिय रहे। उनके निधन से विभिन्न सियासी संगठनों ने शोक जताया है।

Varanasi के Arwind kahani सुनाओ प्रतियोगिता के बने विजेता

राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता लखनऊ में सम्पन्न 


Varanasi (dil India live).07.09.2023. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा लोक कथा आधारित षष्टम् राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन 22, 23, 24 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर, क्षेत्र- चिनहट, राजधानी लखनऊ में हुआ था जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों के डायट स्तर पर विजेताओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग किए कुल 147 शिक्षकों में से 50 शिक्षकों का चयन पुरस्कार के लिए  हुआ। प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय धवकलगंज विकास खंड बड़ागाँव के शिक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने इस सूची में पाँचवाँ स्थान प्राप्त करते हुए एक बार फिर वाराणसी जनपद का मान बढ़ाया। उच्च प्राथमिक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी विकास खंड पिण्डरा के शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय ने दूसरी बार पुरस्कार प्राप्त किया। खंड शिक्षा अधिकारी बड़ागाँव  विजय कुमार यादव सहित जनपद के शिक्षकों अब्दुर्रहमान, वीरेन्द्र सिंह, कमलेश यादव, जहीर अख्तर, सुनील यादव सहित डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने बधाई और शुभकामनाए दिया।

शहीदाने करबला का १३४० वां चेहल्लुम आज

पूर्व संध्या पर शहर में उठे कई जुलूस, घरों में मजलिसें 

इमाम का उठाया गया ताबूत, अजादारों की उमड़ी भीड़


Varanasi (dil India live). 7 सितंबर यानी 20 सफ़र १४४५ हिजरी को देश और दुनिया के साथ ही शहरे बनारस में भी शहीदाने करबला का चेहल्लुम पूरी अकीदत से आज मनाया जा रहा है। चेहल्लुम की पूर्व संध्या पर वाराणसी में कई जुलुस उठाए गए कई जगहों पर ईमाम बाड़ों में ताबूत भी उठाया गया। वैसे तो चेहलुम गुरूवार यानी ७ सितंबर को मनाया जायेगा लेकिन पूर्व संध्या पर बुधवार को काशी में कई कार्यक्रम हुआ। शिया जमा मस्जिद के परवक्ता हज़रत अली समिति के सचिव व मीडिया प्रभारी हाजी फ़रमान हैदर ने बताया कि जुलूस का ये सिलसिला शिवाले से शुरू हुआ हाजी सैयद आलिम हुसैन व ऋषि बनारसी के अजाखने से जुलुस उठाया गया जिसमें दुलदुल, ताज़िया और अलम शामिल था। अंजुमन गुलजारे अब्बासिया ने नौहा और मातम किया। मेराज हैदर आबदी ने मजलिस को खिताब किया। लोग जियारत के लिए सभी इलाकों से शिवाले की ओर पहुंचे। जूलुस अपने कदीमी रास्तो से होता हुआ शिवाले घाट पर समाप्त हुआ। शाम के सत्र में पहला जूलुस चौहट्टा लालखां से स्व०मो. अली नाटे के अजाखाने से उठाया गया। जिसमें शहर की अंजुमनों ने नौहा और मातम किया। मुख्य रूप से अंजुमन आब्दिया चौहट्टा लालखां, अंजुमन हुसैनिया बनारस, अंजुमन नसीरूल अजा दुल्हाईपुर, अंजुमन नसीरूल मोमेनिन तेलियानाला और अंजुमन हाशीमिया जेरेगुलर ने नौहा और मातम के साथ खिराजे अकीदत पेश किया। वैसे ही नवाब एहतेशाम के घर मुकीमगंज के अजाखाने से रात में दुलदुल,अलम और ताज़िए ताबूत का जुलुस उठाया गया। इस जूलुस में भी अंजुमन नसीरुल मोमनीन तेलियानाला ने अकीदत के साथ सीनाजनी की। मजलिसों को प्रोफेसर अज़ीज़ हैदर ने खिताब किया। शहर में बहुत सारे ईमामबाड़ों छत्तातले, कालीमहल, रामनगर, दोषीपुरा, अरदली बाज़ार, शिवपुर आदि हर एक इलाकों में मजलिसे हुई जिन मजलिसों को खिताब करने के लिए मौलाना अकील हुसैनी, मौलाना बाकर रज़ा बलियावी, मौलाना अमीर हुसैनी, मौलाना जायर हुसैन, मौलाना इश्तियाक हुसैन आदि लोगों ने मजलिस को खिताब किया। मजाहिर अली के पान दरीबा स्थित जियापुरा आवास पर कदीमी ताबूत उठाया गया जहां अंजुमन हैदरी चौक ने नौहा मातम किया। फरमान हैदर ने बताया के ७ सितम्बर यानी गुरूवार को ईमाम का चेहलुम पूरी अकीदत के साथ मनाया जायेगा और शहर में कम से कम १२ या १३ स्थानों पर अलम, दुल्दुल, ताबूत, ताजिया और अमारी का जुलुस निकाले जायेंगे। इसमें रामनगर,अर्दली बाज़ार, नक्खीघाट, दोषीपुरा, कच्चीबाग, राजापुरा,चौहट्टा लालखां,तेल्यानाला,गौरीगंज, शिवाला, रामनगर, बजरडीहा, दालमंडी, कालीमहल, लल्लापुरा आदि क्षेत्र शामिल रहेगें। शहर की २९ अंजुमने अपने अपने तरीके से इमाम को खिराजे अकीदत पेश करेंगी। बनारस शहर में ईमाम हुसैन का सबसे पुराना रौजा सदर इमाम बाड़ा लाटसरैया में हैं जो तक़रीबन ७ सौ साल पुराना है। वहीं दरगाहे फातमान का रौज़ा जो आलीशान रौज़ों में से एक है उसकी तामीर ३सौ साल पहले यहां हो चुकी है और हसन बाग टेंगरा मोड़ पर भी ईमाम हुसैन का रौजा है। जहां लोग जियारत करने के लिए पहुंचेंगे और पहुंते रहते हैं। हैदर ने बताया कि इमाम हुसैन के चेहल्लुम को अरबइन के नाम से भी जाना जाता है इस समय करोड़ों की तादात में उनके चाहने वाले करबला में मौजूद हैं कई मुल्कों से लोग गए हुए हैं भारत के साथ साथ हमारे शहर बनारस से भी सैकड़ों की तादात में लोग करबला, ईरान, ईराक ईमाम हुसैन का चालीसवां मानने के लिए अरबइन में शिरकत कर रहे हैं। हमारे शहर काशी में भी इमाम हुसैन को इसी शिद्दत से चाहा जाता है क्योंकि इमाम हुसैन ने कहा था की मैं भारत जाना चाहता हुं तो इमाम हुसैन की चाहत का नाम है भारत, इंडिया और हिंदुस्तान हमे भी देश से वैसे ही प्यार है जो इमाम हुसैन ने कहा था की हिंदुस्तान से उल्फत थी शाहे करबला को सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा। इस सिलसिले में खवातीन भी पीछे नहीं हैं घर में खवातीने भी मजलिसे कर रही हैं और बच्चे भी पूरी अकीदत के साथ शिरकत कर रहे हैं।

Swami Vivekanand भाषण प्रतियोगिता में प्राची प्रथम, सक्षम एवं आर्यन रहे द्वितीय

Varanasi (dil India live)। स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की इका...