रविवार, 24 सितंबर 2023

Imam ki yaad : दर्द भरे नौहों के बीच साठे का निकला जुलूस

ग़म का आखिरी जुलूस निकला, जंजीर का हुआ मातम, जुटा हुजूम







Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live).24.09.2023. नौहों की दर्द भरी सदाओं के बीच इतवार को साठे का कदीमी जुलूस निकला। जुलूस में शहीदाने कर्बला को आंसुओं और लहू का नजराना अजादारों ने जंजीर का मातम पेश करके किया। जुलूस में  अलम, दुलदुल, तुरबत और अमारी की जियारत की गई और लोगों ने मन्नतें उतारीं। रास्ते भर अंजुमन हैदरी के दर्द भरे नौहें अकीदतमंदों की आंखें नम करते रहे। कमा और जंजीर से खूनी मातम किए गए। इतवार की देर शाम दरगाह फातमान पहुंच कर जुलूस समाप्त हुआ। इससे पूर्व हुईं मजलिसों में कर्बला की शहादत के मंजर बयान किए गए।

ग्यारहवें इमाम हसन अस्करी की शहादत पर इतवार को दालमंडी की पुरानी अदालत स्थित शब्बीर और सफदर के अजाखाने से अंजुमन हैदरी की देखरेख में जुलूस निकाला गया। इससे पूर्व मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना इरशाद अब्बास लखनऊ ने कहा कि कुर्बानी से बड़ा कोई जज्बा नहीं होता। इमाम हुसैन ने अपने साथियों के साथ कर्बला के मैदान में यह कर दिखाया। कहा कि इमाम हुुसैन की शहादत ने हम सब में वहीं जज्बा भर दिया है कि दुश्मन के आगे सिर न झुकाया जाए और हक की आवाज बुलंद करने में कोई कोताही न की जाए। नई सड़क पर अंजुमन हैदरी के नौहे, हम क्यों न करें मातम शाहे जमन तेरा, सुनते है रहा लाशा बेगोरो कफन तेरा... पर जहां लोग रो पड़े वहीं नौजवानों ने कमा और जंजीर का मातम किया। फाटक शेख सलीम, काली महाल, पितरकुंडा, लल्लापुरा में भी मातम हुआ। जिस्म से निकलते खून शहीदाने कर्बला को खिराजे अकीदत पेश कर रहे थे। जुलूस में हजारों की संख्या में स्त्री, पुरुष और बच्चे शामिल रहे। मकानों की छतों पर भी भीड़ लगी रही।

Jain Dharam का दशलक्षण महापर्व का पंचम अध्याय- "उत्तम सत्य धर्म"




Varanasi (dil India live). 23.09.2023. क्षमा पर्व पर्युषण पर्वो का ताज है, क्षमा वीर का आभूषण पर्वाधिराज है. तप ज्ञान धर्म का उत्सव मुक्ति का राज है. को ध्यान में रखते हुए श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में शनिवार को दशलक्षण व्रत के पांचवे दिन भी नगर के समस्त दिगम्बर जैन मन्दिरो में पूजन पाठ, अभिषेक, शान्ती धारा और नृत्य कार्यक्रम किये गए. श्री 1008 पुष्पदतं भगवान के मोक्ष कल्याणक मनाकर श्री जी की शान्ति धारा की गई. नौंवे तीर्थंकर पुष्पदंत जी के मोक्ष कल्याण पर भक्तो ने निर्वाण लाडू अर्पित किया. ग्वाल दास लेन स्थित मन्दिर एवं भेलूपुर जैन मन्दिर में प्रोःअशोक जैन विधानाचार्य के निर्देशन मे क्षमावाणी विधान, सत्य धर्म की पूजा, प्रक्षाल, महामंत्र का जाप, जिनवाणी की स्तुति की गई. सायंकाल-श्रृंखला के अन्तर्गत दशलक्षण के पांचवे अध्याय "उत्तम सत्य धर्म " पर भेलूपुर जैन मन्दिर में व्याख्यान करते हुए प्रो: फूल चन्द्र प्रेमी ने कंहा जिसकी वाणी व जीवन में सत्य धर्म अवतरित हो जाता है, उसकी संसार सागर से मुक्ति निश्चित है. सत्य धर्म सर्व धर्मो में प्रधान है। मुक्ति का मार्ग सत्य से वास्ता होने पर ही प्राप्त होता है.

खोजंवा स्थित जैन मंदिर में सत्य धर्म पर प्रवचन करते हुए डॉ मुन्नी पुष्पा जैन ने कहां की लोक हित का साधक सत्य धर्म होता है. हमें कठोर, कर्कश, मर्म भेदी वचनों का प्रयोग नही करना चाहिए जब भी बोलें हित मित प्रिय वचनों का प्रयोग अपने व्यवहार में लाना चाहिए तथा कहा भी गया है कि ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोए. औरन को शीतल करें, आपहुं शीतल होए.

ग्वाल दास लेन स्थित मन्दिर में पं सुरेंद्र शास्त्री ने कहां कि सत्य का सम्बन्ध तो अहिंसा से है। अहिंसा सत्य का सौंदर्य प्रदान करती है और सत्य अहिंसा की सुरक्षा करता है। सत्य गले का आभूषण है, सत्य से वाणी पवित्र होती है जिन्होंने सत्य धर्म का पालन किया, वो इस संसार से पार हो गए, मुक्त हो गए.सायंकाल शास्त्र प्रवचन, तीर्थंकरो की आरती, जिनवाणी पूजन किया गया. आयोजन में प्रमुख रूप से दीपक जैन, राजेश जैन, अरूण जैन, तरूण जैन, निशांत जैन, किशोर जैन, विनोद जैन, प्रमिला सांवरिया, आशा जैन, श्रीमति शकुन्तला जैन, राजरानी जैन, उषा जैन उपस्थित थी.

शनिवार, 23 सितंबर 2023

11 वे इमाम की शहादत पर हुई मजलिसे

अमारी का निकला जुलूस, अंगारों पर हुआ मातम         


Varanasi (dil India live). 23.09.2023. रबीउल अव्वल की सात तारीख (1445 हिजरी) को ग़म ए हुसैन के विशेष 68वें दिन के अंतिम संध्या पर शहर में मजलिस मातम और जुलूस के ज़रिए 11 वें इमाम हज़रत इमाम हसन अस्करी की शहादत पर ग़म का इज़हार किया गया।

इस दौरान तेलियानाला से अमारी और  दुलदुल का जुलूस निकाला गया। जुलूस में शहर की कई अंजुमनो ने नौहाख्वानी व मातम किया। जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ सदर इमामबाड़े पर पहुंचा। सदर इमामबाड़े पर अंजुमन हुसैनिया ने अंगारों पर चलते हुए या हुसैन की सदाये बुलंद की तो भेलुपुरा से कदीमी जुलूस उठाया गया। शहर के अन्य क्षेत्रों अर्दली बाजार, शिवाला, दोषीपुरा आदि स्थान पर भी मजलिसे हुईं । शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने बताया कि 11 वें इमाम हसन अस्करी की शहादत हिजरी सन् 260 में ज़हर देने से हुई। इमाम का रौज़ा सामरा इराक़ में है। 11 वें इमाम को 27 वर्ष की उम्र में ज़हर देकर शहीद किया गया।

Moulana Arshad Madni बोले: मुसलमानों के खिलाफ यह नफरत की इंतेहा

रमेश बिधूड़ी के बयान पर सियासी बवाल शुरू 


New Delhi (dil India live).23.09.2023. नई दिल्ली में जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि संसद में सत्तारूढ़ दल के एक सांसद ने जिस प्रकार से एक मुस्लिम सांसद के लिए असंसदीय भाषा का प्रयोग किया, वह देश के लोकतांत्रिक इतिहास में अपनी तरह की पहली शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि पहले भी बहुत से मुद्दों पर संसद में बेहद तीखी और कड़वी बहस होती रही हैं, लेकिन किसी निर्वाचित सदस्य के खिलाफ किसी अन्य सांसद ने ऐसे भद्दे और असंसदीय शब्दों का प्रयोग कभी नहीं किया गया. मदनी ने कहा कि यह जो कुछ हुआ उसे देखकर कहा जा सकता है कि मुसलमानों के खिलाफ यह नफरत की इंतेहा है जो अब लोकतंत्र के मंदिर तक जा पहुंची है। उन्होंने कहा कि यह हेट स्पीच नहीं बल्कि इससे कहीं अधिक है। अगर विपक्ष के किसी सांसद ने सदन में ऐसी भाषा का प्रयोग किया होता तो उसे उसी समय सदन से बाहर निकाल कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उस पर एक तूफान खड़ा कर देता। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच के खिलाफ स्वयं नोटिस लेकर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। इसके आधार पर कुछ मामलों में कार्रवाई भी हुई है, लेकिन यह मामला संसद का है इसलिए कार्रवाई का पूर्ण अधिकार स्पीकर के पास है।

रमेश बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल पर थे। तभी बसपा सांसद दानिश अली ने टिप्पणी की। इस पर रमेश नाराज हो गए। उन्होंने दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया।

संसद के विशेष सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के भाषण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा सांसद भाषण के दौरान अभद्र भाषा बोलते हुए दिखाई दिए। भाजपा सांसद बिधूड़ी के अभद्र भाषा को लेकर तमाम राजनीतिक दल ने विरोध दर्ज किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी विधूड़ी के बयान पर आपित्त दर्ज कराई और भाजपा को निशाने पर लिया। लखनऊ में उन्होंने कहा कि ये भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने को कहा। उन्होंने पत्र में कहा, एक प्रमुख राजनीतिक दल के सदस्य के खिलाफ खुलेआम अपमानजनक और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने विधूड़ी पर कड़ी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीजेपी सांसद को 15 दिन में नोटिस का जवाब देना होगा। रमेश बिधूड़ी से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बात की। उन्होंने नाराजगी जताई है। साथ ही सांसद को चेतावनी दी है कि भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें।


सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य सख्त नाराज़ 

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर सख्त नाराजगी जताई है। एक समाचार एजेंसी से बातचीत में मौर्य ने कहा कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी अशोभनीय है। यह एक सांसद की गरिमा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ भाजपा सांसद के चरित्र को दिखाता है बल्कि ये भाजपा की संस्कृति को भी अभिव्यक्त करता है।

सदस्यता रद्द की जानी चाहिए: जयराम रमेश 

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को जो कहा है वह अत्यंत निंजनीय है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है, जो अपर्याप्त है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी कहते हैं नए संसद भवन की शुरूआत नारी शक्ति से हुई है, लेकिन रमेश बिधूड़ी ने इसकी शुरूआत की है। यह बीजेपी सांसद की नहीं बल्कि पार्टी की सोच है। हमारी मांग है कि रमेश की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।


अखिलेश ने कहा निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन 

अखिलेश यादव ने इस पर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा था कि इंसान की पहचान चेहरा नहीं ज़ुबान होती है। सत्ता के नशे में बेसुध भाजपा के एक सांसद द्वारा विपक्ष के एक अल्पसंख्यक सांसद को अतिअभद्र तरीके से संबोधित करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है। ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है जिसमें अन्य भाजपाई सांसदों का हंसते हुए सम्मिलित होना दिखाता है कि ये किसी एक भाजपाई की गलती नहीं है बल्कि ये भाजपा के अधिकांश सदस्यों की निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन है। ऐसे सासंदो पर, किसी भी प्रकार की संसदीय विशेषाधिकारों की छूट से परे, किसी एक सांसद नहीं बल्कि पूरे संसद और संविधान की मानहानि करने का मुक़दमा होना चाहिए और ताउम्र की पाबंदी भी।


जानिए औवेसी ने क्या कहा 

एआईएमआईएस चीफ असदुद्दीन औवेसी ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, इस वीडियो में चौंकाने वाला कुछ नहीं है। मुझे भरोसा है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। संभावना है कि आगे इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा। आज देश में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है। जैसे जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था।

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

Jain Dharam :दशलक्षण महापर्व का चतुर्थ दिवस

जैनी दस वृत्तियो का व्रत लेकर धर्म-ध्यान, व्रत, प्रभु की स्तुति में रहे तल्लीन




Varanasi (dil India live). भारत बसुधंरा धार्मिक विविधताओ का देश है. भिन्न-भिन्न धर्मानुययियों में धार्मिक समरसता भी है. सभी परस्पर अन्य धर्मो का आदर और सम्मान करते है और मूल में देखें तो भारत बर्ष सभी धर्म प्राणी मात्र के कल्याण की बात करते है.

भिन्न भिन्न धर्मो के रूप में भारतीय संस्कृति के अलग-अलग रंगो को अनुभव करना चाहिए. जैन धर्म का पर्युषण पर्व मानव के कल्याण के लिए यह सिखलाता है कि जैन धर्म में प्रथम अध्याय क्षमा धर्म और अन्त भी विश्वमैत्री क्षमावाणी के रूप में मनाता है । सम्पूर्ण जीवन के लिए इस कल्याणकारी बात को ध्यान में रखते हुए जैन मतावलंबी समस्त मानव के हित हेतु एवं स्वयं के कल्याण के लिए यह दशलक्षण पर्व मनाता है.

श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में शुक्रवार को भी प्रातः बेला से ही जैन मतावलंबी दस वृत्तियो का व्रत लेकर धर्म-ध्यान, व्रत, प्रभु की स्तुति हुए तल्लीन रहे. वाराणसी के हर मंदिरो में इन दिनो अनेको धार्मिक अनुष्ठान सुबह से शाम तक भक्तगण कर रहे है। 

गुरुवार को प्रातः भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक भूमि भेलूपुर में जहां भक्तगण तीर्थंकरो की पूजा-अभिषेक- जपमाला, इत्यादि कर रहे है वही नीचे प्रवचन हाल में प्रोःअशोक जैन जी के कुशल निर्देशन में भक्तगण क्षमावाणी विधान पूरे भक्ति के साथ कर रहे है. उदयराज खडगसेन दिगम्बर जैन मन्दिर भेलूपुर मे भी भक्ति के साथ धार्मिक आयोजन किए जा रहे है. नगर के अन्य मंदिरो मे भी कई अनुष्ठान चल रहे है. शुक्रवार को कई जैन मन्दिरो में देवी पद्मावती मां का श्रृंगार एवं पूजन किया गया.

सायंकाल भेलूपुर स्थित जैन मन्दिर में धर्म के चतुर्थ अध्याय "उत्तम शौच धर्म " पर व्याख्यान देते हुए प्रो: फूल चन्द्र प्रेमी जी ने कहां - ह्रदय से लोभ का त्याग करना ही शौच धर्म है, लोभ ही संपूर्ण पाप का जनक है. जिस व्यक्ति ने अपने मन को निरलोभीय बना लिया है,मोह माया से संतोष धारण कर लिया है, उसे जीवन में परम शान्ती निश्चित मिलती है. 

खोजंवा स्थित जैन मंदिर मे शास्त्र प्रवचन करते हुए डॉ मुन्नी पुष्पा जैन ने कहां कि पर्युषण शुद्ध रूप आध्यात्मिक पर्व है. इसमें आत्मनिरीक्षण-आत्मचिंतन ही नही आत्ममंथन की प्रक्रियाए भी निहित है. उन्होंने कहां की जैन धर्म में अहिंसा का सबसे ऊंचा स्थान है-इसलिए दीन दुखियो- प्राणियो पर हमेशा करूणा-दया का भाव रखना चाहिए. 

ग्वाल दास लेन स्थित मन्दिर जी में पं: सुरेंद्र शास्त्री ने कंहा- यह पर्व मानव कल्याण के लिए है, ये मनुष्य को क्षमावान बनाता है, यह पर्व लोक-परलोक में सुख देने वाला है. उन्होंने कंहा-सरलता की अनुपस्थिती में शुचिता संभव नही, चित्त की मलिनता का मूल कारण लोभ-लालच है. प्रत्येक आत्मा में निर्मल होने की शक्ति है. सायंकाल तीर्थंकरो, क्षेत्रपाल बाबा, देवी पद्मावती मां की आरती की गई. आयोजन में प्रमुख रूप से दीपक जैन, राजेश जैन, अजीत जैन, ललित पोद्दार,,सौमित्र जैन, राजीव जैन, संजय जैन उपस्थित थे.

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

Jain mandir's में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया रोक थाम के लिए विशेष पूजन

मंदिरों में मना दशलक्षण पर्व का "उत्तम आर्जव धर्म" 




Varanasi (dil India live). 21.09.2023. पर्युषण पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को भी जैन मन्दिरो में प्रातः से विविध धार्मिक कृत्य प्रारंभ हुए. मंत्रोच्चारण के साथ सभी जैन मंदिरो में तीर्थंकरो का जलाभिषेक किया गया. भदैनी स्थित भगवान सुपार्श्वनाथ का जन्म स्थली एवं अन्य जैन मंदिरों में भगवान सुपार्श्वनाथ के गर्भ कल्याणक की विशेष पूजा व्रत के साथ एवं आर्जव धर्म की पूजा की गई. ग्वाल दास साहू लेन स्थित जैन मन्दिर में प्रदेश में तेजी से फैल रही बीमारी स्क्रब टायफस, डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के जल्द रोक थाम के लिए विशेष पूजा एवं शान्ती धारा की गई व जैन औषधालयों से दवा वितरित की गई.

श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में चल रहे अनेक धार्मिक आयोजनो में भगवान पार्श्वनाथ जन्म स्थली भेलूपुर मे विधानाचार्य प्रो: अशोक जैन के निर्देशन में क्षमावाणी विधान बहुत ही भक्ति भाव के साथ किए जा रहे है. ग्वाल दास साहू लेन स्थित मन्दिर में भी क्षमावाणी विधान के माणने पर तीर्थंकर को सिंहासन पर विराजमान कर श्री फल, पुष्प अर्पित कर अर्ध्य चढाये जा रहे है. प्रातः से सारनाथ, चन्द्रपुरी, नरिया, भदैनी, मैदागिन, खोजंवा, हाथीबाजार स्थित मन्दिरो मे भी विविध धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे है.

सायंकाल भेलूपुर स्थित तीर्थ क्षेत्र पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक भूमि पर 10 धर्मो के तृतीय अध्याय "उत्तम आर्जव धर्म " पर व्याख्यान देते हुए प्रो: फूल चन्द जैन प्रेमी ने कंहा कि मायाचारी (कुटिलता) को छोड़कर निर्मल ह्रदय होना, स्वभाव में सरलता होना ही आर्जव धर्म है. मायाचारी पुण्य को नष्ट करती है, पाप को बढाती है, सत्य को निरस्त करती है. खोजंवा स्थित अजित नाथ जैन मन्दिर में प्रवचन करते हुए डां मुन्नी पुष्पा जैन ने कंहा- आर्जव का अर्थ है- श्रृजुता,सीधापन, सुगमता, सरलता, स्पष्टवादिता, ईमानदारी। कुटिलता का अभाव ही आर्जव धर्म है। ग्वाल दास साहू लेन स्थित जैन मन्दिर में शास्त्र प्रवचन करते हुए पं सुरेंद्र शास्त्री ने कंहा- माया की छाया जिसकी काया पर पड जाए, उसके जीवन का सफाया हो जाता है, याद रखना जिसे किसी ने नहीं देखा, उसे उसे आपने स्वयं ने देखा है, आपने किया कपट औरो को नही स्वयं को ही छला है. उन्होंने कहां कि जीवन के प्रसन्नता के रथ पर सवार हो, खुशियो का दामन ना छोड़े, इसके लिए दशलक्षण का तीसरा कदम उत्तम आर्जव धर्म अपनाना अत्यंत आवश्यक है. सायंकाल शास्त्र प्रवचन, जिनवाणी पूजन, देवो की आरती व भजन किए गये. आयोजन में प्रमुख रूप से सभापति दीपक जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, संजय जैन, आर सी जैन, प्रधानमन्त्री अरूण जैन, समाज मन्त्री तरूण जैन, रत्नेश जैन, विनोद जैन, विजय जैन, सौरभ जैन उपस्थित थे.

DAV PG College में मना विश्व अल्जाइमर दिवस, हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी

थेरेपी से संभव है डिमेंशिया का इलाज: डॉ. पंकज



Varanasi (dil India live).21.09.2023. विश्व अल्जाइमर दिवस पर गुरुवार को डीएवी पीजी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में 'नेवर टू अर्ली, नेवर टू लेट' विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि भूलने की बीमारी जिसे डिमेंशिया कहा जाता है यह मरीज के अंदर डर का भाव उत्पन्न करता है, इस डर को दवा से बेहतर उनके साथ अच्छा व्यवहार कर दूर किया जा सकता है. इसके अलावा विभिन्न प्रकार की थेरेपी इसके लिए काफी कारगर है जैसे म्यूजिक थेरेपी, एरोमा थेरेपी, मसाज, लाइट थेरेपी आदि है. इन मरीजों के साथ परिजनों का व्यक्तिगत व्यवहार काफी हद तक मायने रखता है उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए. उन्होंने कहा कि ऐसी बीमारी का पता लगने के बाद जितना ज्यादा अच्छा व्यवहार उनके साथ करेंगे, उतना जल्दी उनके स्वस्थ होने की संभावना रहती है.

अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल ने कहा कि डिमेंशिया की बीमारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, एक आंकड़ो के मुताबिक विश्वभर में 90 लाख से अधिक बुजुर्ग अपनी यादाश्त खो चुके है. काफी लोग इस बीमारी को बताने में संकोच महसूस करते है जबकि इसका इलाज संभव है. प्रो. सत्यगोपाल जी ने कहा कि डिमेंशिया का पता लगाने के लिए डॉक्टर के पास जाने की भी जरूरत नही है बल्कि एक मनोवैज्ञानिक मिनी मेन्टल स्टेटस एग्जामिनेशन से भी डिमेंशिया की स्थिति पता लगा सकता है.

इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया. संचालन डॉ. राजेश कुमार झा, स्वागत डॉ. कमालुद्दीन शेख एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अखिलेन्द्र कुमार सिंह ने दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो. समीर पाठक, प्रो. अनूप कुमार मिश्रा, प्रो. विनोद कुमार चौधरी, डॉ. राकेश द्विवेदी, डॉ. सीमा, डॉ. मयंक कुमार सिंह, डॉ. ओम प्रकाश कुमार, डॉ. महिमा सिंह, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. ज्योति सहित बड़ी संख्या में मनोविज्ञान विभाग के छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे.

Mahakumbh k खास श्रद्धालुओं को दर्शन और सुरक्षा देगा प्रोटोकॉल कंट्रोल-रूम

ADCP और ACM बने नोडल अफसर फोन ना बंद करने की कर्मचारियों को डीएम ने दी हिदायत Varanasi (dil India live)। महाकुंभ के दौरान वाराणसी आने वाले व...