मंगलवार, 7 नवंबर 2023

स्टार्टअप करने में उद्यम आधार का बहुत महत्व है: प्रभात सिन्हा




Varanasi (dil India live). 07.11.2023. एम.एस.एम.ई., विकास कार्यालय, भारत सरकार वाराणसी की तरफ से आज साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट, बसनी, वाराणसी से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ को खुद का स्टार्टअप शुरू करने, पी एम विश्वकर्मा योजना, उद्यमिता विकास कार्यक्रम एवं उद्यम आधार कैंप का आयोजन बसनी में किया गया।

कार्य्रकम के मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक, (एल.डी.एम.) प्रभात सिन्हा ने महिलाओ से कहा कि स्टार्टअप करने में उद्यम आधार का बहुत महत्व है, महिलाओं को आगे बढ़ने में भारत सरकार की विभिन्न आर्थिक योजनाएं सहायक सिद्ध हो रही हैं। शहरों में जागरूकता के कारण वहां की महिलाएं इनका भरपूर लाभ उठा रही हैं लेकिन गांव में अभी संख्या बहुत कम है। साईं इंस्टिट्यूट से प्रशिक्षण प्राप्त कोई भी महिला आगे आती है तो हमारा बैंक उसे आगे बढ़ाने में पूरी मदद करेगा। उन्होंने मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम.एस.एम.ई.,विकास कार्यालय (भारत सरकार) वाराणसी के सहायक निदेशक आर. के. चौधरी ने भारत सरकार द्वारा संचालित पी.एम. विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पुश्तैनी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए यह योजना संचालित की जा रही है जिसमें बढ़ई, धोबी, नाई, मोची, माली आदि अनेक पुश्तैनी व्यवसाय करने वालों को सहायता मिलेगी। इसमें निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात 3 लाख तक का ऋण बैंक द्वारा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उनको उनके व्यवसाय से रूपया 15 हजार के मूल्य का संबंधित टूल निःशुल्क दिया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र, वाराणसी के सहायक प्रबंधक संजय सिंह ने प्रदेश सरकार की ओडीओपी योजना के बारे में बताया। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की भी जानकारी विस्तारपूर्वक दी। 

कार्यक्रम को एमएसएमई के अनूप बरनवाल ने भी संबोधित करते हुए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत साईं इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट के निदेशक अजय सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन साईं इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट के प्रबंधक राजेश कुमार सोनकर ने व धन्यवाद ज्ञापन अनुपमा दूबे ने किया। 

कार्यक्रम में आर्यावर्त फाउण्डेशन के अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला, प्रतिमा सिंह, निधि सिंह, ऊषा मौर्य, डिम्पल पटेल, सरिता पटेल, प्रीतम सिंह, उर्मिला देवी सहित अनेक ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया।

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

Sports news : सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए कई आयोजन

दिव्यांग क्रिक्रेट मैच ने किया सभी को निहाल

प्रमाण पत्र के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी व अतिथि गण

Varanasi (dil India live).03.11.2023. सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आदमपुर/रामनगर जोन की जोन स्तरीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन क्रिकेट, फुटबाल एवम योगासन का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता का उद्घघाटन मुख्य अतिथि एमएलसी व लोकसभा प्रभारी अश्विन त्यागी द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं दिब्यांग क्रिकेट टीम से परिचय लेते हुए प्रारम्भ हुआ. विशिष्ठ अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय .थे.

खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कन्द गुप्त द्वारा मुख्य अतिथि एवम विशिष्ठ अतिथि को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. जोन स्तरीय प्रतियोगिता में क्रिकेट, फुटबाल एवम योगा प्रतियोगिताओं में आदमपुर/रामनगर जोन के विभिन्न विद्यालयों के बालकों एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया.

फुटबाल महिला 11से14आयु वर्ग में राधा किशोरी बालिका राजकीय इण्टर कालेज रामनगर प्रथम स्थान प्राप्त किया. फुटबाल बालक 14 से 18 आयु वर्ग में प्रभु नारायन राजकीय इण्टर कॉलेज रामनगर वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दिब्यांग क्रिकेट में ग्रीन टीम ने 58 रन निर्धारित ओवर में बनाकर विजय प्राप्त की. वही क्रिकेट  18 से 40 आयु वर्ग में यूसुफ टीम जैतपुरा वाराणसी की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया. योगासन में रोज़ी ग्रुप कंपोजिट विद्यालय जैतपुरा प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को मुख्य अतिथि  द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष योगेश सिंह पिंकू , डॉo प्रभास कुमार झा, प्रिंसिपल प्रभु नारायन राजकीय इण्टर कॉलेज, रहमत अली, जियाउर्रहमान प्रिंसिपल नेशनल इंटर कालेज, इफ्तेखार अहमद, अब्दुल हसीब अंसारी, रमेश सिंह, धीरेन्द्र कुमार, शैलेंद्र पाण्डेय, अनूप यादव, चंद्रमोहन यादव, एहतेशाम हैदर, अशफ़ाक अहमद, ज्योति सोनकर, सुचिता सौरभ, युसूफ, जुनैद सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, अध्यापक, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे. मंच का संचालन मोहम्मद इमरान ने किया.

....कातिल गवाह बनके अदालत में आ गए

देश प्रेम और सौहार्द के रंग में रंगा नज़र आया राष्ट्रीय मुशायरा 




Varanasi (dil India live). 03.11.2023. राजनारायण पार्क बेनियाबाग में आयोजित राष्ट्रीय मुशायरा व कवि सम्मेलन में शायरों व कवियों ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश कर महफ़िल लूट ली. ज़्यादातर शायर-शायरात व कवियों ने अपने काव्य पाठ और अशरार से देश भक्ति के जज्बे का इजहार किया। मशहूर शायर अमृत लाल इशरत की स्मृति व शनिवार गोष्ठी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मुशायरे का आगाज शमां रौशन करके किया गया। 

इस मौके पर निधि कशिश ने जब सुनाया 'नई पीढ़ी नए रिश्ते बनाने से हिचकती हैं'...इस पर तमाम लोगों ने पसंद किया. वहीं जुनैद अख्तर ने 'कातिल गवाह बनके अदालत में आ गए, मुझ पर मेरे ही कत्ल का इल्ज़ाम आ गया' सुनकर लोग खुद गुनगुनाते दिखे..., अध्यक्षता करते हुए ख्यात व्यंग्यकार सुदामा तिवारी सांड बनारसी ने सुनाया मस्जिद में अजान करो, मंदिर में सब पूजा करो, अजान भी कान में गूंजा करे और घंटा और शंख भी गूंजा करेगा...बेहद पसंद किया गया. 

दमदार बनारसी के संयोजन व जमील अख्तर की निजामत में हुए मुशायरे में कल्याण विशाल ने सुनाया 'तुम्हारे नाम की मेहंदी मुझे गर ना लगी तो फिर हमारी जान ले लेगी तुम्हारे हाथ की मेहंदी.' इसे सुनकर लोग वाह-वाह करते दिखाई दिए.

मनीष मधुकर ने सुनाया हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई मिलकर देश बनाते हैं, तो हिंदुस्तान में रहने वालों हिंदुस्तान बना कर रखिये. फलक सुल्तानपुरी भी खूब पसंद की गई, पढ़ा- ये है मेरा वतन, सारे जग से निराला है मेरा वतन सुरेश अकेला ने सुनाया 'अब लगी आग दिल की बुझा लीजिए अपने दिल को जलाने से क्या फ़ायदा।' पेश कर वाहवाही लूटी. विकास विदीप्त, शिरीष उमंग, सलीम शिवालवी ने भी अपनी शायरी से लोगों को देर रात तक बांधे रखा.

गुरुवार, 2 नवंबर 2023

BHU में छात्रा के कपड़े उतार कर वीडियो बनाने के खिलाफ उबाल

फिर शर्मसार हुई महामना की बगिया, छेड़खानी से नाराज़ आईटीयन उतरे सड़क पर 

पुलिस अधिकारियों के समझाने व आश्वासन के बाद धरना समाप्त 

अब रात 10 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे गेट





Varanasi (dil India live). काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में लगातार छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे महामना की बगिया लगातार शर्मसार हो रही बुधवार को भी आधी रात के बाद एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना हुई. छेड़छाड़ का मामला इस कदर गरमाता गया की गुरुवार सुबह से ही परिसर का जहां माहौल गर्म हो गया वहीं दूसरी ओर देर रात तक आंदोलित हजारों छात्र - छात्राओं को पुलिस समझाती रही स्टूडेंट्स पीछे हटने को तैयार नहीं थे। 

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि आईआईटी बीएचयू कैंपस में दोस्त के साथ जा रही छात्रा के साथ शारीरिक छेड़छाड़ के बाद अराजक तत्वों ने छात्रा के कपड़े उतारे और वीडियो बनाया गया. सुबह इसकी जानकारी जब बीएचयू के छात्र - छात्राओं को हुई तो वो आंदोलित हो उठे. घटना के बाद से बीएचयू स्टूडेंट्स में काफी रोष व्याप्त है. हजारों के संख्या में छात्रों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए कैंपस में प्रोटेस्ट शुरू कर दिया. छात्रों ने कहा कि आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. गुरुवार को हजारों छात्र राजपूताना हॉस्टल पहुंचे और प्रदर्शन किया. छात्र कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के धरना प्रदर्शन से पुलिस भी हरकत में आ गई है. बीएचयू आईआईटी में हुए छेड़छाड़ हादसे के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है. जारी दीशा-निर्देश में लिखा गया है कि परिसर के सारे गेट रात दस बजे से सुबह पांच तक बंद अब बंद रहेंगे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टूडेंट्स को समझाया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, परिसर में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही एंटी रोमियो टीम लगाई जाएगी.इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया.

कंपनी सचिवों के 51 वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उपराष्ट्रपति ने किया उदघाटन

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन हुईं सम्मेलन में शामिल



Varanasi (dil India live). 02.11.2023. दी इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की ओर से 51वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है. उत्तर प्रदेश वाराणसी में आयोजित यह सम्मेलन 2 से 4 नवंबर तक चलेगा. राष्ट्रीय सम्मेलन का थीम इंडिया @ जी20 एंपावरिंग सस्टेनेबल फ्यूचर थ्रू गवर्नेंस एंड टेक्नोलॉजी रखा गया. उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सम्मेलन की शोभा बढ़ाई. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल इस अवसर पर विशेषातिथि के रूप में उपस्थित रही. 

इस 51वें राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए उपयुक्त विषय और स्थान चुनने के लिए संस्थान को बधाई देते हुए भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा कि “कंपनी सचिव कॉर्पोरेट गवर्नेंस के संरक्षक हैं. जो इंडिया इंक के अनुपालन और शासन को उच्च बनाए रखते हैं. वे व्यवस्था में बदलाव के केंद्र हैं और हर कार्य में प्रेरणादायक भूमिका निभा रहे हैं.''

अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने पवित्र नगरी वाराणसी में उपस्थित  सभी गणमान्यों का अभिनंदन किया. आनंदीबेन पटेल ने कहा “कॉर्पोरेट्स को प्रगति के पथ पर चलने में मदद करने में कंपनी सचिवों की प्रमुख भूमिका है. मैं देश के ऐसे महत्वपूर्ण पेशेवरों को आकार देने और इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संस्थान की सराहना करता हूं जो व्यापक सीखने का अवसर देते हैं. राष्ट्र निर्माण में सराहनीय योगदान के लिए संस्थान की सराहना करते हुए कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के सचिव डॉ. मनोज गोविल ने कहा कि “सरकार ने कंपनी सचिव पेशेवरों पर अपना विश्वास जताया है जो भारत को एक कुशल और पारदर्शी राष्ट्र बनाने के लिए काफी जरूरी हैं. राष्ट्रीय सम्मेलन विचार-मंथन और सीखने का एक अवसर होगा.”

आईसीएसआई के अध्यक्ष सीएस मनीष गुप्ता ने संस्थान द्वारा अपने हितधारकों के विकास के लिए की गई विभिन्न पहलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. जिसमें पेशे की मजबूत नींव के लिए नए पाठ्यक्रम और शुरू किए गए महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे.  इस अवसर पर आईसीएसआई ने विशिष्ट अतिथियों के हाथों कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण पहलों और प्रकाशनों का अनावरण किया. 51वां राष्ट्रीय सम्मेलन विचारशील विचार-विमर्श और आकर्षक चर्चाओं का एक अद्भुत अवसर है. जो उद्योग जगत के नेताओं, पेशेवरों और अन्य हितधारकों के बीच संवाद का एक मंच मुहैया करवाता है. इस कार्यक्रम में लगभग 1500 कंपनी सचिवों, पेशेवरों, निदेशकों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और अन्य हितधारकों की व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज की. लगभग 10,000 प्रतिनिधियों वर्चुअल मोड में इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.

विश्वनाथ धाम में किया दर्शन पूजन 

वाराणसी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच उनकी कार परिसर के अंदर गई. उप राष्ट्रपति ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर को नजदीक से निहारा। इसके बाद गर्भगृह में पूजन और अभिषेक किया. पुरोहितों ने उपराष्ट्रपति को षोडशोपचार पूजन कराया. इसके बाद काल भैरव में दर्शन पूजन कर वो दिल्ली के लिए लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना हो गए.

Varanasi में बोले, शारजाह के आलिम, आखिरत की जिंदगी की हमें फिक्र करनी चाहिए

इत्तेहाद अब्नाय सलफिया बनारस का सालाना इजलास




Varanasi (dil India live).02.11.2023. इत्तेहाद अब्नाय सलफिया बनारस के जेरे एहतमाम एक सालाना इजलास ए आम ईदगाह अहले हदीस सिगरा मे आयोजित किया गया जिसकी शुरुआत कुरान की तिलावत से हुई. इस दौरान हम्द और नात पढी गई. शारजाह से तशरीफ लाए शेख जफरुल हसन ने कहा कि आज हमे मरने के बाद की जिंदगी यानी आखिरत की जिंदगी पर फिक्र करनी चाहिए. जिस रास्ते पर  सलफ सालेहीन उसी रास्ते पर हमें अपनी जिंदगी को गुजारना चाहिए, साथ ही इस्लाम की तालीमत को आम करना चाहिए. अपने घरों में पूरी तरह दीन को दाखिल कर देना चाहिए, घर के हर फरद को चाहे वह औरत हो या मर्द हो उन्हें दीन की बेसिक जानकारी होना चाहिए. उस पर अमल करना चाहिए तथा दूसरे भाई-बहनों तक भी दीन की बातों को पहुंचना चाहिए. दीन की तालीम के साथ दुनिया की भी तालीम हमारे लिए जरूरी है. जिससे हम दुनिया की जिंदगी में भी कामयाब होंगे और आखिरत की भी जिंदगी में भी कामयाब होंगे.

 कर्नाटक से आए शेख अब्दुल हसीब मदनी ने कहा कि आज मुसलमान का एक बड़ा तबका दीन से दूर हो चुका है वह सिर्फ नाम का मुसलमान है. जिसकी वजह से इस्लाम विरोधी ताकते मुसलमान को बरगला के बहका कर इस्लाम की तालीमत के खिलाफ मुसलमानो को लगा दिया जिसका नतीजा या हुआ कि मुसलमान का बड़ा तबका दीन से दूर हो गया और दूसरा तबका दीन में बहुत सी चीजों को मिलावट करके इस्लाम की तस्वीर ही बदल दी, जो इस्लाम दुनिया में तौहीदपरस्ती इंसानियत इंसाफपरस्ती हुकुकुलइबाद तालिमात और जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जाना जाता था आज उसका एक बड़ा तबका दुनिया परस्ती में लग गया है, अगर हमें फिर से बुलंदी हासिल करना है तो हमे अल्लाह की नजिल कुरान मजीद पर अमल करते हुए मोहम्मद सल्ल. की तालीम की जरुरत  है. रसूल  के रास्ते पर चल कर अपनी दुनिया व आखिरत हम बना सकते हैं , साथ ही कुरान व सही हदीस पर अमल कर हम मुसलमान आपसी इख्तलाफ खत्म कर सकते है. और फिर से एक उम्मत बन सकते हैं और फिर से पूरी दुनिया में इस्लाम का गलवा हो सकता है. शेख अब्दुल गफ्फार सलफी ने कहां की इस फितनों के दौर में हमें अपने ईमान को बचाए रखना है हर तरफ जुल्म व जायदती का माहौल है, इंसान का खून सस्ता है बदकरी आम है,  झूठो का बोलबाला है और ना इंसाफी का दौर है, यह सभी कयामत के पहले का मंजर है. कयामत का मंजर पेश करते हुए उन्होंने कहा कि वहां का मंजर बहुत खौफनाक होगा लोगो के कर्म के अनुसार फैसला किया जायगा सब के साथ इन्साफ होगा लोग अपने कर्मो से ही जन्नत और जहन्नम मे जाएगे  शेख जफर नोमान मक्की ने वालीदेंन के हुकुक पर रोशनी डालते हुए कहा कि हमें अपने मां-बाप की की फमर्बदरी करनी चाहिए और उनकी खिदमत करना चाहिए जिसके वालीदेंन अपनी औलादे से नाराज होंगे वह शख्स जन्नत की खुशबू भी नहीं सुन सकता हमें चाहिए कि हम अपने वालीदेंन की नाफरमानी से बचना चाहिए और  इस्लाम ने सबसे पहले औरतो को हुकूक दिया तथा परदे मे रहते हुए आजादी दी इस्लाम में औरतों का जो मुकाम दिया वह किसी और दीन में नहीं था इस्लाम में बताया मां के पैर के नीचे जन्नत है, तुम्हारी बीवी तुम्हारे घर की मलिका है और तुम्हारी बेटियां तुम्हारी शहजादियां है. जिनकी परवरिश सही इस्लामी तालीमत के साथ करके तुम जन्नत के मुस्तक बन सकते हो.

 जलसे की निजामत करते हुए शेख अब्दुल रहमान सल्फी ने कहा कि इस्लाम एक अच्छे समाज की स्थापना चाहता है, नशा खोरी, जुआ, सूद-ब्याज, जाति प्रथा का विरोध करता है.

जलसे की सदारत करते हुए शेख अब्दुल्लाह सउद सलफी तौहीद पर बोलते हुए कहा कि एक अल्लाह की इबादत करनी चाहिए. उसमे किसी को शरीक नहीं करना और दीन इस्लाम मुकम्मल होने के बाद उसमें कोई भी नई बातों का इजाफा नहीं करना चाहिए और जिसने इजाफा किया उसने बिद्दत किया. 

जलसे मे मुख्य रूप से मौलाना अब्दुर्रहीम  रेयाजी, मो. ओसामा सलफी, मसूद जमाल, अब्दुल रकीब एडवोकेट, अब्दुल मलिक, जुबियान अनस सहित बडी तैदात मे लोग शामिल थे और सैकड़ों की संख्या मे महिलाए भी थी.

Varanasi में पादरी आदित्य की बहाली पर हर्ष

पादरी आदित्य कुमार सेंट पाल चर्च के फिर पुरोहित 


Varanasi (dil India live).02.11.2023. डायोसिस ऑफ लखनऊ (सीएनआई) से पीटर बलदेव के कार्यकाल में बर्खास्त सेंट पॉल चर्च, सिगरा वाराणसी के पादरी आदित्य कुमार ठाकुर समेत पादरी वेबस्टर जेम्स तथा पादरी प्रवीन सॉस को बिशप मॉरिस एडगर दान ने नियुक्ति पत्र देते हुए बहाल कर दिया। इनकी बहाली से वाराणसी के मसीही समुदाय में हर्ष व्याप्त हो गया है। बहाली पर पादरियों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बिशप मोरिस दान के नेतृत्व में डायोसिस ऑफ लखनऊ एक बार फिर अपने अस्तित्व में आ चुका है तथा लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। बहाल किए गए पादरियों द्वारा बताया गया कि पूर्व प्रबंधन के कार्यकाल में पादरियों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा था तथा न्याय के लिए सुनवाई कहीं नहीं थी, यहां तक कि कुछ का उत्पीड़न कर उनसे जबरन इस्तीफे भी लिखवाये जा रहे थे। इन सब के बाद भी बिशप मोरिस एडगर दान ने सभी से वादा किया कि जब वह पुनः बिशप पद पर नियुक्त होंगे तो बर्खास्त लोगों को बहाल करेंगे। तीन पादरी को बिशप मोरिस एडगर दान ने किया बहाल किए जाने को डायोसिस के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने न्यायप्रिय कार्यवाही बताया।

Hazrat Ali jayanti पर निकलेगा जुलूस

दरगाहे फातमान में होगा सेमीनार, संकटमोचन मंदिर के महंत होंगे मुख्य अतिथि Varanasi (dil India live). शिया मुसलामानों के इमाम और पैगम्बर हजरत ...