Varanasi (dil India live). 07.11.2023. एम.एस.एम.ई., विकास कार्यालय, भारत सरकार वाराणसी की तरफ से आज साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट, बसनी, वाराणसी से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ को खुद का स्टार्टअप शुरू करने, पी एम विश्वकर्मा योजना, उद्यमिता विकास कार्यक्रम एवं उद्यम आधार कैंप का आयोजन बसनी में किया गया।
कार्य्रकम के मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक, (एल.डी.एम.) प्रभात सिन्हा ने महिलाओ से कहा कि स्टार्टअप करने में उद्यम आधार का बहुत महत्व है, महिलाओं को आगे बढ़ने में भारत सरकार की विभिन्न आर्थिक योजनाएं सहायक सिद्ध हो रही हैं। शहरों में जागरूकता के कारण वहां की महिलाएं इनका भरपूर लाभ उठा रही हैं लेकिन गांव में अभी संख्या बहुत कम है। साईं इंस्टिट्यूट से प्रशिक्षण प्राप्त कोई भी महिला आगे आती है तो हमारा बैंक उसे आगे बढ़ाने में पूरी मदद करेगा। उन्होंने मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम.एस.एम.ई.,विकास कार्यालय (भारत सरकार) वाराणसी के सहायक निदेशक आर. के. चौधरी ने भारत सरकार द्वारा संचालित पी.एम. विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पुश्तैनी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए यह योजना संचालित की जा रही है जिसमें बढ़ई, धोबी, नाई, मोची, माली आदि अनेक पुश्तैनी व्यवसाय करने वालों को सहायता मिलेगी। इसमें निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात 3 लाख तक का ऋण बैंक द्वारा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उनको उनके व्यवसाय से रूपया 15 हजार के मूल्य का संबंधित टूल निःशुल्क दिया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र, वाराणसी के सहायक प्रबंधक संजय सिंह ने प्रदेश सरकार की ओडीओपी योजना के बारे में बताया। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की भी जानकारी विस्तारपूर्वक दी।
कार्यक्रम को एमएसएमई के अनूप बरनवाल ने भी संबोधित करते हुए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत साईं इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट के निदेशक अजय सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन साईं इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट के प्रबंधक राजेश कुमार सोनकर ने व धन्यवाद ज्ञापन अनुपमा दूबे ने किया।
कार्यक्रम में आर्यावर्त फाउण्डेशन के अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला, प्रतिमा सिंह, निधि सिंह, ऊषा मौर्य, डिम्पल पटेल, सरिता पटेल, प्रीतम सिंह, उर्मिला देवी सहित अनेक ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया।