बुधवार, 16 अगस्त 2023
काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने मनाया Hariyali Teej
Varanasi (dil India live). सावन मास की हरियाली तीज का पर्व काशी प्रबुद्ध महिला मंच की सदस्यायों ने भेलूपुर स्थित होटल में 'तीन तरंग' के अर्न्तर्गत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष अंजली अग्रवाल के कजरी गीत अब के सावन में पिया झुननी गववाय दे... से हो कर रेनू केला के हरियाली तीज पर सब सदस्यायों के स्वागत के तत्पश्चात, टिप टिप बरसा पानी... ममता व रीता भट्ट तिवारी ने इस पर नृत्य से सभा बांध दिया। कार्यक्रम को और मनोरंजक बनाते हुये प्रिया अग्रवाल की कजरी, पिया मेहंदी ले आये मोती झीत से... पर सभी सदस्यायों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ममता जायसवाल ने तीज पर आधारित हाऊनी गेम खेलवाया व सभी- को उपधर दिया। सामुहिक नृत्य में चंद्रा शर्मा पाड़या, संगीता अग्रवाल, नीतू सिंह व कमलेश गुप्ता ने सब कार्यक्रम को और रोमांचक बना दिया। कार्यक्रम का संयोजन SIRT प्रिया अग्रवाल व ममता जायसवाल किया तो धन्यवाद रेनू कैला ने दिया।
Varanasi (dil India live).
रेवड़ी तालाब में गरीब नवाज रिलीफ़ फाउंडेशन की ओर से जश्ने आजादी पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। डाक्टर साजिद ने बताया कि झंडारोहण के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजन के दौरान देश भक्ति तराना पेश किया गया। ज़ुल्कारनैन अत्तारी, अफ़रोज़ अत्तारी, आरिफ शमीम, सऊद अत्तारी, शाहिद अत्तारी, इरफ़ान अत्तारी, आरफीन अत्तारी व डा साजिदआदि ने गीत पेश किया, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा, हमारा...।
"मॉडर्न पब्लिक स्कूल
बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रातः स्कूल के प्रिंसिपल अब्दुल वफा अंसारी ने झंडारोहण किया, तत्पश्चात संस्था के सभी बच्चो ने एक साथ राष्ट्रगान गाया,जिससे पूरा स्कूल गूंज उठा। उसके बाद बच्चों में आलोक, अतीफा, सफिया, जिकरा,रिजिमा, शमा,मिस्बाह,सनम,तबस्सुम,जैनब, तहरीम इत्यादि के द्वारा देश भक्ति गीत, और रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिससे आए हुए सभी मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए। विशिष्ट अतिथि बायोनेक फार्मा के संचालक फैयाज अहमद खान ने अपने संबोधन में बच्चो को मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि हमारा देश एक ऐसा देश है जो सभी को अपनी प्रवृति के हिसाब से रहने की पूरी आजादी है, और इस देश में सभी तरह के और सभी धर्मो के लोग रहते है,और सभी धर्मो का पूरा सम्मान है, हम सब इसी मिट्टी के सपूत हैं। इस देश के सभी नागरिकों को अपना जीवन यापन , तथा रहन सहन का अधिकार हमारा संविधान पूरी आजादी देता है। इतना प्यारा देश हम सबको ये हमारे वीर सपूतों के कुरबानी से मिला है,
प्रिंसिपल श्री अब्दुल वफ़ा अंसारी ने मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की हमारे देश की तरक्की में बच्चों का अहम रोल होता है, बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। देश को बचाने तथा उसको शिखर पर ले जाने का काम हम सबको मिल कर करना है। और साथ ही साथ इस देश में नफरत को छोड़ कर हमे प्यार और मुहब्बत वाला रास्ता चुनना होगा, जिससे हमारा भारत पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बना पाए। संचालन जफर अहमद और रोजीना ने किया। इनके अलावा पार्षद बेलाल अहमद, पार्षद रमजान अली, फैयाज अहमद खान, सोफिया, रोजीना, जुबैदा,जफर, अंकित, रहमतुल्लाह, तबस्सुम, ओसामा इत्यादि के अलावा भारी संख्या में अभिभावक गण भी मौजूद थे।
गौराकलां में जश्ने आजादी की धूम
प्राथमिक विद्यालय गौराकलां, चिरईगांव में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आजादी की 77 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान बच्चों द्वारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा एवं महापुरुषों, वीर शहीदों के अमर रहे नारे के साथ गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात विद्यालय की प्रिंसिपल आरती देवी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने अपनी अध्यापिकाओं के कुशल निर्देशन में रंगारंग कार्यक्रम और मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों को खूब आकर्षित किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीतों में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। प्रिंसिपल आरती देवी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं देश में तरक्की और खुशहाली लाने के लिए हमें सत्य और अहिंसा के रास्ते को अपनाना होगा।
कार्यक्रम में सिंगिल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर सभी बच्चों को रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा पेंसिल, रबर कटर एवं लंच पैकेट वितरित किया गया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती देवी, ग्राम प्रधान राजेश कुमार राजू, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष अनीता देवी, अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डा. एहतेशामुल हक, वंदना पांडेय, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, शक्ति कुमारी, सोनी, रीना, आशा, रीता देवी, त्रिलोकी नाथ, रोटरी क्लब बनारस के सदस्य सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।
मंगलवार, 15 अगस्त 2023
आर्म रैसलिंग में जुटेगी भीड़, कंपटीशन 3 सितंबर को
Varanasi (dil India live). काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रैसलिंग एसोसिएशन द्वारा स्वर्गीय अशोक पटेल की स्मृति में आर्म रैसलिंग कंप्टीशन 3 सितंबर को प्रातः 8 बजे से चांदमारी रोड स्थित अमित प्लाई हाउस प्रांगण में किया जा रहा है। यह कंपटीशन जीरो से 55 किलो 55 से 60 किलो, 60 से 65 किलो, 70किलो, 75किलो, 80 किलो तथा 80 प्लस भार वर्ग में आयोजित किया जा रहा है। इस संदर्भ में काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अहमद फैजल महतो ने dil India live के साथ ख़ास बातचीत में कहा कि इस कंपटीशन में टोटल कैश मनी ग्यारह हजार रखा गया है तथा कंपटीशन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट मेडल और सर्टिफिकेट का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अगुवाई शरद वर्मा करेंगे। कार्यक्रम उत्तर प्रदेश आर्म रैसलिंग एसोसिएशन द्वारा बनाए गए नियम के तहत आयोजित किया जाएगा। कंप्टीशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। हमारे नियमों को फालो करने वाला कोई भी रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर सकता है।
independence day पर शान से लहराया तिरंगा
Varanasi (dil India live). independence day यानी स्वतंत्रता दिवस अपने शहर बनारस में समारोहपूर्वक मनाया गया। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी ने उत्साह और उल्लास के साथ एक दूसरे को जश्ने आजादी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सामाजिक संगठनों, संस्थानों, स्कूल, मदरसा और चर्च में भी लोगों ने तिरंगा झंडा फहराकर आजादी का जश्न मनाया। रेवड़ी तालाब मैदान में गरीब नवाज रिलीफ़ फाउंडेशन की ओर से जश्ने आजादी पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। डाक्टर साजिद अत्तारी ने बताया कि झंडारोहण के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजन के दौरान देश भक्ति तराना पेश किया गया। ज़ुल्कारनैन अत्तारी, अफ़रोज़ अत्तारी, आरिफ शमीम, सऊद अत्तारी, शाहिद अत्तारी, इरफ़ान अत्तारी, आरफीन अत्तारी व डा साजिदआदि ने गीत पेश किया, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा, हमारा...। इस मौके पर लोगों का हुजूम हाथों में तिरंगा झंडा लिए नज़र आया।
मारवाड़ी महिला संगठन का जश्ने आजादी
गौराकलां में जश्ने आजादी की धूम
सुल्तान क्लब में स्वतंत्रता दिवस की धूम
सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब " की जानिब से रसूलपुरा, बड़ीबाजार स्थित कार्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव 77 वी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। संस्थाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान पढ़ा गया, देश प्रेम से सरोबार नज्मे भी पढ़ी गई स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण अभियान के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर महासचिव एच. हसन नन्हें ने कहा कि देश की एकता एवं अखण्डता को कायम रखने के लिए सभी धर्मों का सम्मान व देश के कानून पर अमल करना होगा सभी मजहब के लोगों ने मिलकर भारत को आजादी दिलाई देश की आजादी में हमारे देश के हजारों लोगों ने फांसी के फंदे पर खुशी खुशी लटक गए। हम लोगों को धार्मिक शिक्षा के साथ साथ दुनियावी व साइंस की तालीम भी हासिल करनी होगी,डॉ भीमराव अंबेडकर जी का बनाया हुआ कानून पर सभी लोगों को चलना होगा फिर तो हमारा देश और महान होगा।आतंकवाद और भ्रष्टाचार के विरोध में हमेशा खड़ा रहना होगा। अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है देश में तरक्की व खुशहाली लाने के लिए हमे सत्य और अहिंसा के रास्ते को अपनाना होगा और सभी धर्मों के लोगों का सम्मान करना होगा। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष महबूब आलम ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, सचिव जावेद अख्तर, महासचिव एच हसन नन्हें, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज, उपाध्यक्ष महबूब आलम, मुहम्मद इकराम, अब्दुर्रहमान, हाफिज मुनीर, मौलाना अब्दुल्लाह, नसीमुल हक, मुमताज अहमद, मुख्तार अहमद, इरफान इत्यादि के अतिरिक्त काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
मदरसा ख़ानम जान
मदरसा खानम जान अर्दली बाज़ार में 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वाराणसी विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव परमानंद यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर मदरसे के बच्चों द्वारा अनेक संस्कृति, मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
डी.ए.वी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
डीएवी इंटर कालेज में भी शान से फहराया तिरंगा
दालमंडी में लहराया तिरंगा झंडा
रेलवे मंडल महिला कल्याण संगठन
चर्च आफ बनारस
चर्च ऑफ़ बनारस में जश्न ए आजादी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान झंडारोहण मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अशोक सहगल व चर्च के पास्टर बैनजान ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है किसी की मदद कर देना तो आसान है मगर किसी बच्चे को शिक्षित कर देना बहुत बड़ा काम है। आज भी आजादी के 77 साल बाद हमारा देश विकसित नहीं हो पाया है। आज हमारा देश विकासशील देशों की श्रेणी में है। वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश तरक्की के शीर्ष पर होगा और हम भी विकसित देश कहलायेंगे। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को अपने हुनर से रुबरू कराया। कार्यक्रम में लोगों का आभार व्यक्त करते हुए पास्टर बैनजान ने कहा कि हमें अपनी सोच बदलनी होगी। आस्ट्रेलिया में मेरे दोस्त ने आज अपने घर के सामने तिरंगा फहराया। वहां के लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यही नहीं दुनिया के कई देशों में वहां रहने वाले भारतीय अपने घरों पर भारत की आजादी का जश्न मना रहे हैं। मगर हम धर्म और जातिवाद में फंसे हुए हैं। ज़रा सोचिए जिस देश ने हमें गुलाम बनाया उस देश का पीएम भारतीय मूल का है मगर इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम लोगों को भी चाहिए कि जाति और धर्म न देखें, बल्कि देश कि तरक्की में कौन योगदान कर सकता है इस बात पर ज़ोर दिया जाना चाहिए। इस मौके पर कैलाश यादव ने काव्य पाठ से लोगों को बांधे रखा। सुजान, हेमंत, विकास मिश्रा, एंड्रू आदि समारोह की व्यवस्था संभालें हुए थे। अंत में ब्रदर पटेल ने प्रार्थना करायी।
मदरसा इस्लामिया में झंडारोहण
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शहर उत्तरी विधानसभा (वार्ड नंबर 87) सरैया में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर दिलशाद अहमद ने मदरसा इस्लामिया सरैया में झंडारोहण किया। इस मौके पर बच्चों को मिठाइयां बांटी गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेहतर कार्य करने वाले बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कारों से नवाजा गया। इस मौके पर एक नारा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब आपस में भाई भाई...कि गूंज फिज़ा में बुलंद हुई। इस मौके पर पार्षद पति हाजी वकास अंसारी, शमसुद्दीन, डॉक्टर अब्दुल गफ्फार खान, कुतुबुद्दीन, नियाज अंसारी, अनिल पंसारी, अतीक उररहमान, अब्दुल सलाम, अबरार अहमद, गुलाम रसूल, रेहान अहमद व शहजादे आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
हज कमेटी के सदस्य ने फहराया तिरंगा
भदोही के ग्राम सभा भमौरा स्थित प्राइमरी, पाठशाला भमौरा औराई में जश्ने आजादी उल्लास और जश्न के रूप में मनाई गई।इस मौके पर ग्राम प्रधान याकूब व सदस्य हज कमेटी उत्तर प्रदेश सरकार सरवर सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से स्कूल में ध्वाजारोहण किया।
जमीयत यूथ क्लब बनारस
सोमवार, 14 अगस्त 2023
मंडलायुक्त ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया नमन
Varanasi (dil India live)। Varanasi के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मंडल व जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने देश, प्रदेश की प्रगति, नागरिकों की खुशहाली और उन्नति की मंगल कामनाएँ की। देश की आजादी के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले और प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने सभी से अपील की कि निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही नई योजनाओं, निर्णयों, कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें ताकि विकास के क्षेत्र में मंडल व जनपद का उत्थान हो।
उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि स्वतंत्रता दिवस को पर्व के उत्साह और उमंग के साथ मनाएं तथा स्वाधीनता के गौरव और आनंद का अनुभव करें। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों की नींव पर आधुनिक भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति भक्ति और सेवा भावना के साथ किया गया छोटा बड़ा योगदान राष्ट्र निर्माण का आधार है। अपने कार्यों और जिम्मेदारियों का समर्पण, प्रखरता, ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन समृद्ध, समर्थ और सशक्त राष्ट्र के लिए बड़े बदलाव कर सकता है। मंडलायुक्त ने आशा व्यक्त की है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव का यह दिवस नागरिकों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करेगा।
रविवार, 13 अगस्त 2023
Hajj बैतुल्लाह के मुसाफ़िरों का welcome
अरबी रुमाल पहना हाजियों का किया गया खैरमकदम
Varanasi (dil India live). Hajj 2023 में पूरी दुनिया के साथ हिन्दुस्तान के हज जायरीन हज बैतुल्लाह से सरफराज होकर खैरियत व आफियत के साथ अपने-अपने मुल्कों में पहुंच चुके हैं। इस खुशी के मौके पर इसरा (ISSRA) वाराणसी के मुख्यालय, अर्दली बाजार वाराणसी में हाजियों का खैरमकद समारोह का आयोजन 13.08.2022 को प्रातः 10:30 बजे से मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी की सदारत में सकुशल सम्पन्न हुआ। इस मौके पर हाजियों को अरबी रूमाल पहना कर तथा ख़्वातीन द्वारा हज्जिनों को अरबी दुपट्टा पहनाने के बाद माल्यार्पण कर उनका खैरमकदम किया गया।
आंखों में सिर्फ आंसू ही थे...
हज बैतुल्लाह से सरफराज होकर तथा हुजूर सल्लाहो अलैहे वसल्लम के रौज-ए-अकदस की जियारत से सकुशल वापस आने पर हाजियों का यह कहना था- वाराणसी से हाजी बशीर अहमद अंसारी तथा हाजी इसराइल का कहना था कि हम सब लोग खुशकिस्मत थे कि हमारी रवानगी लखनऊ से मदीने मुनव्वरा के लिए हुई। हमने यह दिल में सोचा था कि जब रोज-ए-अकदस स. आंखों के सामने होगा तो अपने दिल का हाल बयान करूंगा व दिल से तमाम दुआएं मागूंगा लेकिन जब रौज-ए-अकदस स. निगाहों के सामने आया तो आंखों में सिर्फ आसू ही थे और हम सब सिर्फ हाथ उठाकर रोते रहे न तो दिल की बातें याद रही और न ही दुआए याद रही।
अरकानों को पूरा करने में हुई आसानी
गाजीपुर से आये हाजी बहाउद्दीन साहब का कहना था कि इसरा ( SSRA) के हज ट्रेनिंग कैम्प में मिली जानकारी और संस्था द्वारा बांटे गये पचों से हम लोगों को हज अरकानों को पूरा करने में काफी आसानी हुई और हज के अरकानों और दुआओं को ढूंढना नहीं पड़ा। मऊ से आये के हाजी सरफराज का कहना था कि वाकई काबा शरीफ तथा मस्जिदे नबवी सं. में अल्लाह तआला की रहमत बरसती है और चौबीसों घेण्टे नूर की बारिश होती रहती है, और अल्लाहतआला गैब से अपने मेहमानों की मदद फरमाता है। रामनगर से आये के हाजी असलम का कहना था कि अल्लाह तआला अपने हाजियों को पूरी दुनियां से हज बैतुल्लाह से सरफराज करने के लिए बुलाता है और अपने मेहमानों के लिए इस पाक सरजमीं पर फरश्तिो को भेजकर उनकी मदद व मेहमाननवाजी फरमाता है। उसी के रहमों करम से हाजी हज के मुश्किल अरकानों को पूरा कर पाता है। वाकई एक ही दिन में उमराह और कई-कई तवाफ करने के बाद जम-जम पीकर अल्लाह तआला की बारगाह में जब सेहत की दुआ की जाती है तो सारी थकान दूर हो जाती और अल्लाह तआला फिर से ऐसी कूबत अता करता कि बार-बार तवाफ और उमराह हाजी करता रहता था। चन्दौली से आये गुफरान खान, मोहम्मद उमर ने बताया कि हज, उमराह व इबादत में 40 दिन कैसे बीत गये पता ही नहीं चला और अभी ख़ुदा की इबादत से दिल भरा ही नहीं था कि वापस आने की बारी आ गई और तवाफे विदा करने की बारी आई तो ऐसा एहसास हुआ कि रूह जिस्म से निकल जायेगी। तवाफे विदा के वक्त रूह जिस्म से नहीं निकली बाकी सब कुछ हो गया। बस यही सोच कर रोना आता था कि फिर इस मुकद्दस जगह पर दुबारा आ पाऊँगा या नहीं। जिन्दगी बाकी रहेगी या नहीं? ख़ुदा के इस पाक घर को कैसे छोड़कर चला जाऊँ। इलाहाबाद से आये हाजी अनीस खां ने कहा कि मदीना में हुजूर स. के रौजा-ए- अकदस के सामने अदब के साथ खड़े होकर जब हमने रो-रो कर अपने और सभी हाजियों के हज के अरकानों को बखैरियत पूरा होने और हज के मुश्किल अरकानों को आसानी से पूरा होने के लिए दुआ की तो अल्लाहतआला ने हम सभी को हज बैतुल्लाह से सरफराज किया और हम लोग अल्लाहतआला के करम से अपने अपने मुल्कों में बखैरियत पहुंच गये। हज बैतुल्लाह पर गये हाजियों ने इसरा (ISSRA) द्वारा मिली जानकारियों को दूसरे राज्यों जैसे राजस्थान, बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल दिल्ली के हजयात्रियों को दी।
काश एक बार फिर मिलता हज का मौका
हज बैतुल्लाह से सकुशल वापस आने पर हाजियों का कहना था कि अल्लाहतआला से मेरी यही दुआ थी कि हम लोगों को एक बार फिर हज पर जाने का मौका मिले। प्रोग्राम के अंत में सभी ओलमा व हाजी साहबानों ने मिलकर यह दुआ की कि जो लोग इस साल 2023 में किन्हीं वजहों से हज पर नहीं जा पाये हैं या जिनकी तमन्ना 2024 में हज पर जाने की है उन्हें अल्लाहतआला अपने रहम व करम से अगले साल हज 2024 में हज बैतुल्लाह से सरफराज फरमाये। औरतों में ख़्वातीन हज ट्रेनर सबीहा खातून, निकहत फातमा, अनम फातमा सहित हज्जिन नरगिस, जरीना बेगम, कौसरजहां, आसमां, जैबुनिशा, नरगिस फातमा, रौशन आरा आदि मौजूद थी।
इस मौके पर ओलमा में मौलाना अब्दुल हादी खाँ हबीबी, मौलाना हसीन हबीबी, मौलाना कमाल, मौलाना डा. निजामुद्दीन चतुर्वेदी, मुफ्ती महमूद आलम, हाफिज शफी अहमद, मौलाना मुबारक, हाफिज हबीबुर्रहमान और शायरों में हाजी सैयद अशफर बनारसी, तथा इसरा ( ISRA ) के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे।
SP प्रमुख akhilesh yadav ने बढ़ाया बुनकरों का सम्मान
शमीम अंसारी समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत
Varanasi (dil India live)। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुनकर नेता शमीम अंसारी को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत करके बुनकरों का सम्मान बढ़ाया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी प्रदेश कार्यकारिणी कि सूची में बनारस के प्रमुख बुनकर नेता शमीम अंसारी व बनारस के लालमन राजभर को भी प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया है। उनकी नियुक्ति पर बनकर समाज में हर्ष का माहौल है। शमीम अंसारी को तमाम लोग मुबारकबाद दे रहे हैं। शमीम अंसारी ने बताया कि उनकी गोद ली बेटी जौनपुर की डा.रागिनी सोनकर को भी कार्यकारिणी में शामिल किया गया है इससे उनकी खुशी बढ़ गई है। इसके अलावा गाजीपुर के डा.विजय बहादुर यादव, डा. जहां खां, मिर्जापुर के जगदम्बा सिंह पटेल, बाराबंकी के मौलाना इस्माइल व आजमगढ़ के अनुराग यादव आदि को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। देखें पूरी सूची:-
Khwaja के उर्स में Arvind kejriwal Or सीएम आतिशी की चादर भी हुई पेश
सोनू सूद ने अजमेर ख्वाजा के उर्स में भेजा अकीदत की चादर अरविंद केजरीवाल ने अमन-शांति और चुनावी में जीत की किया प्रार्थना @Mohd Rizwan Ajme...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...