गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

राज्यस्तरीय कला प्रतियोगिता में वाराणसी के शिक्षक महेन्द्र का चयन

लखनऊ में कला, क्राफ्ट और पपेट्री प्रतियोगिता में चयन पर जताई गई खुशी 


Varanasi (dil India live)। विकास खंड चिरईगांव के कंपोजिट स्कूल कोटवां के सहायक अध्यापक महेंद्र प्रसाद का राज्य स्तर पर लखनऊ में आयोजित कला, क्राफ्ट और पपेट्री प्रतियोगिता में चयन होने पर वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक, चिरईगांव की खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने  बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।  
देखें पूरी सूची किस जिले से कौन कौन चयनित हुए हैं।

महेंद्र प्रसाद का प्रदेश में चयन होने पर वाराणसी और चिरईगांव के अध्यापकों के लिए हर्ष का विषय है। प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक एससीईआरटी लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में किया गया था। इस प्रतियोगिता का परिणाम जारी हुआ जिसमें बनारस से महेंद्र प्रसाद चयनित हुए हैं।

Congratulations: विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में अनन्य मौर्य के चयन से हर्ष


Varanasi (dil India live). 19 दिसंबर 2024 को ग्राम ठटरा सेवापुरी निवासी आतिश उर्फ मुलायम मौर्य की पुत्री अनन्य मौर्य ने विद्याज्ञान कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा पास कर अपने परिवार और विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया। अनन्य पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ठटरा प्रथम विकास क्षेत्र सेवापुरी वाराणसी की कक्षा 5 में अध्यनरत छात्रा है। पता हो कि विद्याज्ञान की योग्यता-आधारित छात्रवृत्तियाँ, शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। हर साल, संगठन वंचित पृष्ठभूमि से असाधारण रूप से प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करता है और उन्हें अपने विश्व स्तरीय आवासीय विद्यालयों में पढ़ने के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान करता है। हजारों छात्रों के बीच इस वर्ष जनपद से कुल 12 छात्र एवं 40 छात्राओं ने परीक्षा पास की है।

अनन्य की कक्षा अध्यापिका नीलम केशरी ने बताया कि अनन्य के माता-पिता अनन्य की पढ़ाई को लेकर काफी जागरूक हैं। अनन्य भी पढ़ने में खूब मेहनत करती है।कक्षा अध्यापिका के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अध्यापक अब्दुर्रहमान का कहना है कि हम लोग तैयारी करने वाले बच्चे को अपनी देख -रेख में बगैर किसी कोचिंग और ऑनलाइन कक्षाओं के अपनी कक्षा कक्ष में ही अतिरिक्त समय निकल कर बच्चों को तैयारी करा रहे हैं।

खुशी के इस अवसर पर डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला,खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ,विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रेनू गुप्ता,नीलम केशरी, कल्पना सिंह,अनवरुद्दीन अंसारी अब्दुर्रहमान,मनीष कुमार गौंड,संयोगिता पाण्डेय,जागृति सिंह,अंजली आर्य सहित सैकड़ों अध्यापकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

Christmas की तैयारियों ने पकड़ा जोर, घरों से कालोनियों में गूंज रहा कैरोल

कहीं Christmas पर ट्री, तो कहीं चरनी बनाने की होड़ 


Varanasi (dil India live). Christmas 2024 की तैयारियों ने अब जोर पकड़ा लिया है, चर्चेज में हर दिन रंगारंग धार्मिक आयोजन हो रहे हैं तो वहीं घरों से लेकर कालोनियों तक में गूंज रहा कैरोल गीत। इससे पहले जहां तेलियाबाग सीएनआई चर्च में कैंडल लाइट सर्विस का आयोजन फादर पादरी आदित्य कुमार की अगुवाई में हुआ वहीं लाल चर्च में भी यीशु आगमन पर कैरोल गीत की गूंज सुनाई दी, बेथलहम की ठंडी हवाओं धीरे से आओ, धीरे से जाओ, सोया है यीशु छूकर न जाओ...धीरे से आओ जाओ...। 


तेलियाबाग चर्च में पादरी आदित्य ने कहा कि प्रभु ने कहा मैं जगत की ज्योति हूं। उन्होंने जगत की ज्योति के रूप में जन्म लिया ताकि पाप रूपी अंधकार को संसार से मिटाकर मानव जाति में आनंद, शांति, करुणा, दया और आपसी प्रेम स्थापित हो सके। इस मौके पर मिथिल विलयम, विशाल ल्यूक, कुशल प्रकाश, डेविड, विजय दयाल, सुदेश प्रकाश, सुदीप महापात्रा, कंचन, श्रेया, रोमा, प्रार्थना, सनी आदि सैकड़ों लोग मौजूदथे।

चर्च आफ बनारस में पादरी बेनजान ने कहा कि क्रिसमस प्रभु यीशु के आगमन का दिन है। वो प्रभु यीशु जो हमारे पापों से हमें मुक्ति दिलाने आएंगे। सेंट मैरीज महागिरजा में एक बड़ी चरनी तैयार करने में कलाकार जुटे हुए हैं। इसकी भव्यता क्रिसमस पर देखते ही बनेगी।


Varanasi k Dalmandi में हुई मौजूदा सड़क की नाप-जोख

दुकानों की स्थिति भी नगर निगम की टीम ने देखी परखी


Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live)। अतिक्रमण एवं जाम से निजात दिलाने के लिए मंगलवार को सरकारी अमला दालमंडी पहुंचा और भवनों व दुकानों की नाप जोख शुरू की। इस दौरान सड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम की टीम ने नापी के अनुसार अतिक्रमण की स्थिति काफी गंभीर बताई।

निगम कर्मचारियों का कहना था कि कुछ भवन और दुकानें अवैध रूप से अतिक्रमित हैं और इन्हें हटाने की आवश्यकता है। इस पर निगम अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करेगा और दालमंडी के चौड़ीकरण के लिए योजना बनाई जा रही है। यह अभियान चौक से शुरू होकर नई सड़क तक चला। जिससे वहां लोगों में काफी सुगबुगाहट और अफरातफरी का माहौल देखा गया।

Gouriganj के girija Shankar की जमानत अर्जी खारिज

रंगदारी मांगने पर जालसाज गिरिजा शंकर जायसवाल पर भेलूपुर थाने में दर्ज हुआ था केस

Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live)। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, (तृतीय) सपना शुक्ला की अदालत ने होटल व्यवसायाई से रंगदारी मांगने के मामले में गौरीगंज थाना भेलूपुर निवासी जालसाज गिरिजा शंकर जायसवाल के अपराध की गम्भीरता को देखते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी। अदालत में जमानत अर्जी का विरोध वादी के अधिवक्ता वरूण प्रताप सिंह ने किया। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार, वादी मुकदमा राजेश तिवारी अलका होटल मीरघाट में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 15 जनवरी 2024 को वह अलका होटल से रोज की भांति रात्रि साढ़े 10.30 बजे अपने घर जा रहा था कि भुतेश्वर गली के पास एक आदमी ने तिवारी आवाज देकर रूकने का इशारा किया तो उसने अपनी गाड़ी जंगमबाडी मठ के पहले अग्रवाल फर्नीचर की दुकान के सामने रोकी। उसने अपना मोबाइल जो कि चालू था देकर कहा कि लो गिरजा जायसवाल से बात करो तब एक दूसरे व्यक्ति ने आकर कमर में नुकीला चीज सटा कर बोला कि शोर करोगे तो हम लोग तुम्हे गोली मार देगे। उसने ज्योहि मोबाइल लेकर हेलो बोला तो उधर से आवाज आई कि मै गिरजा शंकर जायसवाल बोल रहा हूँ। वह आवाज सुनते ही समझा गया कि यह वही गिरजा शंकर जायसवाल है जो कि पहले भी हम लोगो को परेशान करते रहते है तथा गाली देते हुए कहा कि जो मुकदमा तुम और तुम्हारा मालिक विनय चौधरिया किये हो उसे उठा लो तथा एक लाख रूपये महीने की मांग किया तथा धमकी दिया कि तुम और तुम्हारा मालिक पुलिस के पास गये तो धन्धे के साथ जान से भी जाओगे। वह बहुत डर गया और उन लोगो ने उसके पास से 23,500/-रू0 ले लिये।

सोमवार, 16 दिसंबर 2024

अभी क्यों उड़ने लगे हवा में अभी तो शोहरत नई नई है...

बेनियाबाग मैदान में शायरों से गुलज़ार रही सर्द शब

शबीना अदीब के अशरार ने लूटी वाहवाही, बनारसी कलाम भी लोगों को आएं पसंद 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। बेनियाबाग के सिमट चुके मैदान में इतवार की शब शायरों से गुलज़ार रही, एक तरफ सर्द हवाएं बह रही थी तो दूसरी ओर नबी पर नातिया कलाम से गुल ए सबा ने मुशायरे की इब्तिदा की। कभी शायर हालाते हाजरा तो कभी इश्क और मां की मोहब्बत से सामइन से दाद लेने की भरसक कोशिश करते दिखाई दिए। मशहूर शायरात शबीना अदीब के अशरार ने खूब वाहवाही, हालांकि उनके पेश किए कलाम बनारस के लोगों के ज़ेहन में पहले से ही ताज़ा थे। इस दौरान बनारसी शायरों के कलाम भी लोगों की दाद लेने में कामयाब नज़र आएं। शबीना अदीब ने जब तरन्नुम में पढ़ा,


खामोश लब हैं झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फत नई-नई है, अभी तकल्लुफ है गुफ्तगू में, अभी मोहब्बत नई-नई है। लोग झूम उठे। उनकी अगली कड़ी, अभी न आएंगी नींद न तुमको, अभी न हमको सुकूं मिलेगा अभी तो धड़केगा दिल ज्यादा, अभी मुहब्बत नई नई है...। बनारस मुशायरा में शबीना अदीब ने फिर शायरी की, बहार का आज पहला दिन है, चलो चमन में टहल के आएं, फिजा में खुशबू नई-नई है गुलों में रंगत नई नई है। जो खानदानी रईस हैं वो मिजाज रखते हैं नर्म अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है। ज़रा सा कुदरत ने क्या नवाज़ा के आके बैठे हो पहली सफ में, अभी क्यों उड़ने लगे हवा में अभी तो शोहरत नई नई है...।

कानपुर से आयीं शबीना अदीब के बाद इस्माइल नजर ने अपनी शायरी से लोगों को बांधे रखा। इस दौरान जब अमजद खान ने मेरी नजरों में मुहब्बत का वो हकदार नहीं, गम के मारों को जिसे कोई सरोकार नहीं..पढ़कर खूब तालियां बटोरी। डॉ. प्रशांत सिंह ने अपने कलाम से लोगों को खूब हंसाया तो अलीशा मेराज ने बेटी व वालिद की मोहब्बत पर शायरी की।  

अरशद मेहताब ने, घर से मैं अपने मां की दुआ लेकर आया हूं.. सुनाकर मां की अहमियत पर रौशनी डाली। मोहन मुंतजिर, इस्माईल नजर, धर्मराज उपाध्याय, सलीम शिवालवी, डॉ प्रशांत सिंह ने खूबसूरत शायरी से लोगों को आखिर तक बांधे रखा। शायरों का खैरमकदम कमेटी के सदर अनिल यादव बंटी ने व निजामत सुधांशु श्रीवास्तव व दमदार बनारसी ने किया।

UP के First woman Technology park को विस्तारीकरण की दरकार

बसनी में स्थापित पार्क गांव की महिलाओं की प्रतिभा और उत्पादकता को दे रहा बढ़ावा

प्रौद्योगिकी के माध्यम से सशक्तिकरण की है पहल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को इस सम्बन्ध में भेजा गया पत्र

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस केन्द्र के विस्तारीकरण की आवश्यकता पर दिया था जोर


Varanasi (dil India live). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पिंडरा विधानसभा स्थित बसनी में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की प्रतिभा और उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश का पहला रूरल वीमेन टेक्नोलॉजी पार्क (आरडब्ल्यूटीपी), मार्च 2018 में स्थापित किया गया था। इसका उद्घाटन 27 दिसंबर 2018 को एमएस राव (आईएएस), प्रबंध निदेशक, डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और घरो में कार्य कर रही महिलाओं को डिजिटल तकनीकों का उपयोग जैसे ज़री-ज़रदोज़ी, चिकनकारी, हस्तशिल्प डिज़ाइनिंग, ई-गल्ला सॉफ़्टवेयर के माध्यम से उद्यम विकास में महिलाओं को प्रशिक्षित करना और  उनकी आर्थिक स्तिथि को मजबूत करते हुए उनके आजीविका संवर्धन का विकास करना तो था ही साथ ही मल्टी मीडिया के माध्यम से उन्हें जागरूक करना भी था। केन्द्र के संचालक की मानें तो यहाँ से 3 वर्षो (2018–2021) में करीब 5000 से ज्यादा महिलाओ को प्रशिक्षित किया गया। इस पार्क के कार्यो से प्रभावित होकर के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने 3 सफल महिलाओं से वर्चुअल वार्ता किया था, तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन महिलाओ को बुलाकर सम्मानित किया। उक्त पार्क का संचालन साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट, वाराणसी और डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। 

साईं इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट द्वारा इस पार्क का संचालन किया जा रहा है। परियोजना समाप्त होने (2021) के बाद भी, संस्थान अपने सीमित संसाधनों और सीएसआर फंड की मदद से महिलाओं को लगातार प्रशिक्षण दे रहा है। वर्तमान में, केंद्र में महिलाओं को पारंपरिक कलाओं और शिल्पों के साथ-साथ काशी के मंदिरों के पुष्प अपशिष्ट से उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें अगरबत्ती, धूप, हवन कप और अन्य उत्पाद शामिल हैं।

साईं इंस्टिट्यूट और रूरल वीमेन टेक्नोलॉजी पार्क के निदेशक अजय सिंह ने बताया कि परियोजना समाप्ति के पश्चात संस्थान अपने सिमित संसाधनों और विभिन्न विभाग और सी.एस.आर. फण्ड से महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहा है, इस टेक्नोलॉजी पार्क का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस केंद्र के विस्तारीकरण की आवश्यकता पर बल दिया था ताकि इसका लाभ अधिक महिलाओं तक पहुंच सके। साथ ही इस पार्क के कार्यों की सराहना भारत सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने की है, जैसे डॉ. अजय कुमार, पूर्व रक्षा सचिव, भारत सरकार, डॉ. अभिषेक सिंह, प्रबंध निदेशक, डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन, तथा अतिरिक्त सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, हिमांशु नागपाल, आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी, आर.के. राय, अतिरिक्त विकास आयुक्त, एमएसएमई, भारत सरकार, डॉ० जी. एन. सिंह, तकनीकी सलाहकार, मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार ने निरीक्षण करके इस पार्क के कार्यो की सराहना कर चुके है।

विस्तारीकरण के लिए पहल

साईं इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट के निदेशक अजय सिंह ने बताया कि इस केंद्र को नए क्षेत्रों में विस्तारित करने और इसे नवीनतम तकनीकों से सुसज्जित करने के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, और विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों और अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस पहल से महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद मिलेगी। संस्थान का यह प्रयास ग्रामीण महिलाओं की आकांक्षाओं और उद्यमशीलता की भावना को नया आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...