सोमवार, 9 दिसंबर 2024

सांसद खेल प्रतियोगिता में डॉ देवेश को गोल्ड मेडल

राइफल शूटिंग में अचूक निशानेबाज देवेश चैम्पियन 



Varanasi (dil India live). श्री मालवीय महाविद्यालय इण्टर कालेज, शाहंशाहपुर, वाराणसी के खेल शिक्षक डा. देवेश कुमार ने काशी सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत 40+ आयु वर्ग के राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। बनारस क्लब, कचहरी, वाराणसी में कई दिग्गज इस प्रतियोगिता में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। डा. देवेश को गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों और छात्र/ छात्राओं में उत्साह है। गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम ने जहां उन्हें बधाई दी है, वहीं सामाजिक कार्यकर्ता व सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डाक्टर एहतेशामुल हक़ ने भी हर्ष जताया।

Hazrat Rahim Shah बाबा रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में जानिए क्या क्या होगा इस बार

हज़रत रहीम शाह बाबा का तीन दिनी उर्स कल से 

  • Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live)। हजरत रहीम शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिनी सालाना उर्स अकीदत और एहतराम के साथ बाबा के बेनिया स्थित आस्ताने में कल से मनाया जाएगा। इस दौरान बाबा के आस्ताने पर फातिहा पढ़ने और मन्नतों की चादर चढ़ाने के लिए अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ेगा। दूरदराज़ से आए अकीदतमंदों के लिए यहां खास इंतज़ाम किए जा रहे हैं। बाबा के दर पर हाजिरी के साथ ही तकरीर और नात-ए-पाक का नजराना भी बाबा की शान में पेश किया जायेगा। तीन दिनी उर्स की शुरुआत मंगलवार को हजरत रहीम शाह बाबा के दर पर पाक कुरान की तेलावत से होगी। जोहर की नमाज के बाद महफिल-ए-शमां का आयोजन किया जायेगा। शाम को चादरपोशी और मगरिब की नमाज के बाद मीलाद शरीफ होगा। मीलाद शरीफ में बड़ी तादाद में अकीदतमंद शामिल होते हैं। उर्स के मौके पर तकरीर और लंगर का भी दौर चलेगा। सुबह से शाम तक बाबा के दर पर फातिहा पढ़ने वाले आयेगे। आने वालों का खैरमखदम सज्जादानशीन मोहम्मद सैफ रहीमी करेंगे। उर्स को देखते हुए दरगाह को सजाया गया है, तथा आसपास भी सजावट की गई।
 यह है उर्स की रवायत

पहले दिन फज्र के बाद कुरआन ख्वानी, जोहर के बाद महफिले समां, असर बाद चादर पोशी, मगरिब बाद मिलाद शरीफ, ईशा बाद तकरीर व लंगर चलेगा। ऐसे ही दूसरे दिन फज्र के बाद कुरआनख्वानी, बाद नमाज असर ग़ुस्ल मजार शरीफ, बाद नमाज मगरिब सरकारी चादर पोशी व मिलाद शरीफ, बाद नमाज ईशा लंगर व महफिले समा का आयोजन किया जाएगा फिर तीसरे दिन फज्र में कुरआन ख्वानी के बाद 10:30 बजे कुल शरीफ व बादहु रंग महफ़िल, लंगर फिर बाद नमाज मगरिब महफिले समां होगा। आखिर में अमन और मिल्लत की दुआएं मांगी जाएगी।

रविवार, 8 दिसंबर 2024

Mary's courtyard became witness to United Carol Singing

लाइट हुई आफ, कैंडल जली, फिज़ा में गूंजा, साइलेंट नाईट, होली नाईट...

Varanasi (dil India live). A grand event of United Carol Service 2024 was organized at St. Mary's Mahaghirja on the second Sunday of Advent. During this, Mary's courtyard echoed with beautiful Carol songs till late evening. Nearly three dozen churches, big and small, participated in the event organized under the chief hospitality of Bishop Eugene and made it felt that the great festival of Jesus' birth, Christmas, is near. The congregation of all the churches of Banaras and nearby areas was present in it. Here it was also a pleasant sight that Protestants and Catholics were seen together on one stage. About 2000 people witnessed Carol songs and music here. While on one hand there were stalls of delicious dishes, in which everyone was seen enjoying kebabs, tikkas, coffee, chowmein, cake, egg roll, ice cream etc., on the other hand, a tableau of the birth of Jesus Christ was also seen here along with Carol.

At the end of the program, Holy Night was organized, in which everyone had candles in their hands and songs were being sung about the arrival of Lord Jesus Christ. During this, all the lights were turned off and everyone lit candles and sang the song Silent Night, Holy Night… This event was very wonderful and memorable. People were seen raising their voices of Happy Christmas, Merry Christmas… on the second Sunday of the arrival of the birth of Jesus Christ very peacefully. They wished each other for the big day and fed cake to each other. Pastor Ben John said that now the Christian community will get together in the lead-up to Christmas with United Carol. Pastor Aditya Kumar said that somewhere a manger will be prepared and somewhere cake. Almost everyone has already done the shopping of clothes. Where painting is pending in the churches, it will also be completed in a day or two.

These singing groups presented Carol 

Bethelful Gospel Church, Thelma David Choir, Vishwa Jyoti Gurukul, Vijayeta Prayer Ministries, St. Mary's English Church, Varanasi English Fellowship, Vishwa Vani, Jeevan Jyoti, Church of Banaras Pilgrims Mission, CNI Lal Church, St. Joe's, Gramin Sansthan, Kashi Baptist Church, Jeevan Ki Asha, Art of Life etc presented songs on the birth of Jesus.

Varanasi के इस रेलवे क्रासिंग पर जाम में जूझते नजर आए राहगीर

क्रासिंग पर ओवरब्रिज का न बन पाना जाम का बन रहा है कारण

Mohd Rizwan 


Varanasi (dil India live)। राजातालाब रेलवे क्रासिंग पर रविवार सुबह ट्रेनों का आवागमन ज्यादा होने से वाहनों की कतार लग गई। राहगीर कई घंटों तक जाम में जूझते नजर आए। इस दौरान वाहन चालकों की एक दूसरे से नोकझोंक भी होती नजर आई। जाम का कारण क्रासिंग पर ओवरब्रिज का न बन पाना है।

राजातालाब रेलवे क्रासिंग पर रविवार सुबह ट्रेनों का आवागमन ज्यादा होने से वाहनों की कतार लग गई। राहगीर कई घंटों तक जाम में जूझते नजर आए। इस दौरान वाहन चालकों की एक दूसरे से नोकझोंक भी होती नजर आई। जाम लगने का मुख्‍य कारण क्रासिंग पर अब तक ओवरब्रिज का न बन पाना है। इसके कारण लोगों को रोज घंटों समस्‍याओं से जूझना पड़ता है। कई बार मांग करने के बाद भी ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो पा रहा है।

रेलवे क्रॉसिंग पर कई मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों को निकालने के लिए बार-बार लंबे समय तक फाटक बंद होने के चलते वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। छोटे वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े होने और मार्ग पर अतिक्रमण से लोगों की परेशानी और बढ़ गई जाती है। क्रॉसिंग पर आजतक ओवरब्रिज निर्माण नहीं होने के चलते मुसाफिरों को आएदिन जाम के झाम से जूझना पड़ता है। रविवार दोपहर को भी यही स्थिति रही। लोग कई घंटों तक परेशान होते रहे। जब फाटक खुलता तो जल्दबाजी में निकलने के चक्कर में अपने वाहनों को आगे निकालने के लिए चालकों में नोकझोंक होती नजर आई। लोग सरकार और सिस्टम को कोसते दिखे। वाहनों की कतार बढ़ने पर कई चालकों ने अपने वाहनों की स्टेयरिंग वैकल्पिक मार्ग की ओर मोड़ दीं, लेकिन वहां भी वाहनों की कतार देखकर फिर हाईवे पर आ गए। बता दें कि काशी प्रयागराज हाईवे से पंचकोसी मार्ग पर यहाँ राजातालाब रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण नहीं होने के चलते आए दिन वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। भीषण जाम में रोजाना कई घंटों तक लोग परेशान होते हैं। उधर ठंड के मौसम में जाम छुड़ाने के लिए प्रशासन को भी पसीना छुट रहा हैं।

शनिवार, 7 दिसंबर 2024

" सेवा दिवस समारोह" में जानिए क्या बोलें फादर विक्टर

 " सेवा ईश्वर द्वारा प्रदत्त एक वरदान है जिसे हम मन से, तन से एवं वाणी से करते हैं।"





Ghazipur (dil India live). हार्टमन इंटर कॉलेज, हार्टमनपुर में धूमधाम से सेवा दिवस मनाया गया। जिसमें मंडल सेवा समिति, परजीपाह ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

      कार्यक्रम में हार्टमन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर पी० विक्टर द्वारा सेवा दिवस में उपस्थित सभी दिव्यांगों का स्वागत एवं अभिनंदन  किया गया। इस सेवा दिवस में उपस्थित जिला सामाजिक समिति की कार्य प्रभारित सिस्टर अग्नेस, सिस्टर सुनीता एवं समिति के महिला कार्यकर्ताओं शांति देवी, अनीशा, शकुंतला ,मीना और अनु का माल्यार्पण तथा अंग वस्त्र से स्वागत किया।

    दिव्यांगों के स्वागत में एक छोटा सा कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसकी शुरुआत प्राइमरी प्रभाग की बालक बालिकाओं के स्वागत नृत्य से किया गया। इसके उपरांत राकेश जोसेफ (स० अ०) द्वारा सेवा दिवस एवं दिव्यांग जनों के प्रोत्साहन हेतु सकारात्मक विचार प्रस्तुत किया गया। जूनियर की बालिकाओं द्वारा दिव्यांग जनों के सम्मान में डांस–ड्रामा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम की अगली कड़ी में कुछ दिव्यांग भाइयों आशीष मौर्य और श्री रामाश्रय ने अपने अनुभव को गीतों तथा विचारों के माध्यम से व्यक्त किये तथा दिव्यांग बालक बालिकाओं ने अपने हुनर का प्रस्तुतीकरण नृत्य द्वारा किए। आज के कार्यक्रम का संचालन मुंसफ अली,अंग्रेजी अध्यापक द्वारा किया गया।

      कार्यक्रम के अंत में फादर पी०विक्टर ने अपने आशीर्वचन में लघु कहानी के माध्यम से यह संदेश दिया कि सबका जीवन किसी न किसी उद्देश्य के लिए बना है और हमें ईश्वर ने जिस रूप में बनाया है उसे स्वीकार करते हुए हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति में अग्रसर रहना है और जो कुछ भी हमें ईश्वर द्वारा मिला है उसके लिए हमें सदैव ईश्वर को धन्यवाद करना चाहिए। तत्पश्चात सभी दिव्यांग भाई –बहनों को विद्यालय की ओर से अंग वस्त्र (शॉल) देकर सम्मानित किया गया। इस सेवा दिवस के अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने सेवा भाव के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में सभी अतिथिगण एवं दिव्यांग भाई–बहनो को प्रीतिभोज कराकर विदा किया गया।

Allahabad Sporting Club का विशेष आवरण डाक विभाग ने किया जारी

इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब प्रयागराज का बताया इतिहास

Allahabad (dil India live)। आज प्रधान डाकघर में डाक विभाग एवं इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब के सहयोग से इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब के 125 वर्ष पूरे होने पर एक स्पेशल कवर एवं विरूपण जारी किया गया। मुख्य अतिथि सहायक निदेशक कार्यालय पोस्ट मास्टर जनरल मासूम रजा राशिदी एवं विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार तिवारी, डिप्टी एसएसपी डाकघर प्रयागराज के अलावा इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष  रामेंदु रॉय, सचिव बिप्लब घोष थे।

इस विशेष कवर के विमोचन के अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष संजीव चंद्रा, अमित रौतेला, प्रयागराज फिलेटेलिक सोसायटी के अध्यक्ष प्रमोद बंसल, सचिव राहुल गांगुली, एम. गुलरेज, डा. आदित्य सिंह, परवेज़ मुनिस, सुरेंद्र कुमार, मो.शारिक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन राजेश वर्मा, जन सम्पर्क निरीक्षक, डाक विभाग प्रयागराज के द्वारा किया गया।

जानिए क्या है क्लब का इतिहास

आयोजन में क्लब के अध्यक्ष रामेंदु राय ने बताया की क्लब की स्थापना वर्ष 1898 को किया गया था। क्लब ने फुटबॉल के खेल को संरक्षण एवं बढ़ावा दिया। क्लब ने भारत वर्ष के सभी मुख्य प्रतियोगिता मे भाग लिया। क्लब नियमित रूप से फुटबॉल के अतिरिक्त ब्रिज एवं टी.टी. का आयोजन भी करती आयी है। क्लब के सचिव बिपलब घोष ने कहा कि क्लब की ही एक इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी है जो कि पिछले २५ वर्षो से चल रही है, जिसमें हमारे मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा के प्रशिक्षण से कई अंतरराष्ट्रिय खिलाडी एवं राष्ट्रीय खिलाडी निकले है तथा २५ से अधिक खिलाडी स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी नौकरियों में कार्यरत है। अकादमी की टीम कई वर्षो से लीग चैंपियन, राज्य स्तरीय, अखिल भारतीय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए अनेक प्रतियोगिताए जीती है।

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

Amit सेवारमानी श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष व योगेश रुपानी महामंत्री बने

श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न 


Varanasi (dil India live). श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित सेवारमानी ने अपनी कमेटी का गठन किया है। उन्होंने उपाध्यक्ष पद पर रवि सर्राफ, मनीष कपूर व मनोज अग्रवाल, महामंत्री योगेश रूपानी, उपमंत्री विक्की खेमानी, कोषाध्यक्ष आनन्द खण्डेवाल, सांस्कृति मंत्री  संतोष अग्रवाल (मामा), मीडिया प्रभारी दीपक अग्रवाल बनाएं गये। ऐसे ही कार्यकारिणी सदस्य विक्की कपूर, एसएन श्रीवास्तव, मनीष केशरी, अमित बरनवाल, रोहित केजरीवाल, सौरभ गोयल, सुमित नन्दवानी, विपीन गुजराती, कमलेश अग्रवाल, कुमार जगवानी, पवन लालवानी, अहुलवालिया जी,  कलम, दीपक केशरवानी, रामेश्वर चौरसिया व लादी जी शामिल है।
गौरतलब हो कि युवा उद्यमी, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल वाराणसी के जिला अध्यक्ष अमित शेवारमानी को श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति का पिछले दिनों हुए चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया । सांस्कृतिक राजधानी काशी की प्रमुख सामाजिक और सांस्कृतिक विकास समितियों में से एक श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति के संरक्षक, प्रबुद्ध जनों और पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से अमित शेवारमानी को अध्यक्ष का दायित्व सौंपा। श्रीनगर क्षेत्र के लोगों ने कहा की अमित के नेतृत्व में पूरी टीम समिति को विकास के पथ पर आगे ले जाएगी। श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष पद के गौरवमयी दायित्व की जिम्मेदारी दिए जाने पर अमित शेवारमानी ने समस्त पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। अमित ने कहा कि समिति के द्वारा दिये गए इस दायित्व का पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन और पालन करूंगा। यह विश्वास दिलाता हूं कि कालोनी के विकास को लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगा। इससे पूर्व भी युवा उद्यमी व सुविधा साड़ी के अधिष्ठाता अमित शेवारमानी उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित हो चुके है । 
इस अवसर पर श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति के राजेंद्र गुप्ता , अजय अग्रवाल, मोतीलाल खट्टर , विजय मोदी ,केके शर्मा जी, रतनलाल जी,श्याम खेमानी , पप्पू बत्रा , सुदामा केसवानी , बालचंद जी, रवि शंकर , डॉ गौरव गुप्ता के साथ समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...