Varanasi (dil India live). 21.10.2023. हाथों में छोटे छोटे डंडे लिए गुजराती गीतों पर नृत्य करती थिरकती और एक दूसरे से डंडे लड़ाती महिलाओं का हुजूम देखते ही बन रहा था. फिज़ा में गीत के बोल, मां शेरावाली, सबसे बड़ा है तेरा नाम रे... बुलंद हो रहे थे. मौका था डांडिया महोत्सव का, जिसमें महिलाओं ने जमकर धमाल किया.
शनिवार, 21 अक्टूबर 2023
डांडिया महोत्सव में हुआ जमकर धमाल
Varanasi (dil India live). 21.10.2023. हाथों में छोटे छोटे डंडे लिए गुजराती गीतों पर नृत्य करती थिरकती और एक दूसरे से डंडे लड़ाती महिलाओं का हुजूम देखते ही बन रहा था. फिज़ा में गीत के बोल, मां शेरावाली, सबसे बड़ा है तेरा नाम रे... बुलंद हो रहे थे. मौका था डांडिया महोत्सव का, जिसमें महिलाओं ने जमकर धमाल किया.
दशहरा नजदीक, काशी में उत्सव का माहौल
महासप्तमी पर काशी के मंदिरों में उमड़े भक्त
मान्यता है कि श्रीमार्कंडेय पुराण और श्रीदुर्गा सप्तशती के अनुसार काली मां की उत्पत्ति जगत जननी मां अंबा के ललाट से हुई थी। दुर्गा के नौ रूपों में सातवां रूप हैं देवी कालरात्रि का।इसलिए नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है। शत्रुओं से मुक्ति और कष्ट निवारण के लिए मां काली की आराधना फलदायी है। श्री काशी विश्वनाथ गली में मां काली और भोजूबीर पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग पर मां दक्षिणेश्वरी काली का प्राचीन मंदिर विराजमान है। मां कालरात्रि की पूजा गृहस्थ लोगों को मां की शास्त्रीय विधि से पूजा करना चाहिए। देवी की पूजा में नीले रंग का उपयोग किया जाता है। माता के इस रूप को गुड़ का भोग अति प्रिय है। रात रानी या गेंदे के फूल अर्पित कर घी का दीपक लगाया गया और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया।
शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में काशी के चार विजेता शिक्षक होंगे सम्मानित
Varanasi (dil India live).20.10.2023. राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ में 12 से 15 सितंबर के मध्य कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री पर आधारित सामग्री निर्माण एवं प्रस्तुतिकरण पर प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें प्राथमिक स्तर पर भाषा विषय में छवि अग्रवाल (स.अ.) प्रा. वि. बनपुरवा काशी विद्यापीठ एवं गणित विषय में अब्दुर्रहमान (स.अ.) प्रा. वि. ठटरा (1) सेवापुरी वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान विषय में श्रवण कुमार गुप्ता (स.अ.) कमपोजिट विद्यालय देहली विनायक, सेवापुरी एवं गणित विषय में तूबा आसिम (स.अ.) कंपोजिट विद्यालय गंगापुर आराजीलाइंस ने सफलता प्राप्त की।
ज्ञात हो कि कल, क्राफ्ट एवं फैक्ट्री के माध्यम से शैक्षिक सामग्री निर्माण तथा कक्षा-कक्ष में इसकी उपयोगिता, लर्निंग आउटकम की संप्राप्ति और प्रस्तुतिकरण के आधार पर निर्णायक मंडल ने मूल्यांकन किया जिसके फलस्वरूप प्रदेश भर के 300 प्रतिभागी शिक्षकों में से केवल 100 शिक्षकों ने सफलता अर्जित की। सभी चयनित शिक्षक अब एससीईआरटी लखनऊ में प्रदेशस्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित होंगे। खुशी के इस अवसर पर डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला, डायट प्रवक्ता हर गोविन्दपुरी, नगमा परवीन, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार सिंह ने चयनित सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
डांडिया इवनिंग में हुई जमकर मस्ती
Varanasi (dil India live).20.10.2023. स्माइल मुनिया, वैश्य महिला समाज और काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने संयुक्त रूप से डांडिया इवनिंग का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों को कपड़े एवं खाद्य, पाठ्य सामग्री वितरित कर उनके जीवन में त्योहार के रंग भरने का छोटा सा प्रयास किया गया। अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने सभी को त्योहारों की अग्रिम बधाई दी। धन्यवाद रेनू कैला ने तथा संयोजन निशा एवं संगीता अग्रवाल का रहा।नीतू सिंह, ममता पंड्या, ममता, इरा, रागिनी, जंयती, प्रीति जयसवाल, शाइस्ता, सत्यभामा, सुषमा व उषा ने डांडिया प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सलोनी जैन रेखा अग्रवाल ने अंत में धन्यवाद दिया।
मि. पूर्वांचल प्रतिस्पर्धा 29 अक्टूबर को
Varanasi (dil India live).20.10.2023. काशी डिस्ट्रिक बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रतिष्ठापरक 14 वीं शेर - ए - बनारस एवं दूसरी मिस्टर पूर्वांचल की प्रतिस्पर्धा आगामी 29 अक्टूबर, 2023, रविवार को आयोजित होगी। गुरुवार को भीमनगर, सिकरौल स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित एसोसिएशन की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अहमद फैसल महतो ने बताया कि शेरे बनारस एवं मिस्टर पूर्वांचल की प्रतिस्पर्धा बॉडी बिल्डिंग की 6 एवं फिटनेस फिजिक की एक कैटेगरी में आयोजित होगी जिसमें प्रदेश भर के 250 से अधिक बॉडी बिल्डर भाग लेंगे। टाइटल एवं मसल मैन विजेता को नकद पुरस्कार के अलावा, ट्राफी, सर्टिफिकेट, सप्लीमेन्ट, ट्रैक सूट भी प्रदान किया जायेगा। बेस्ट ऑफ फाइव को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, टीशर्ट एवं सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन नगवा, लंका स्थित तुलसी विद्या निकेतन के प्रांगण में होगा। खिलाड़ियो का वजन प्रतिस्पर्धा के एक दिन पूर्व भीम नगर, सिकरौल (वरुणा एंक्लेव के सामने) स्थित किंग्स द जिम में होगा। स्पर्धा में 250 से अधिक खिलाड़ी शेर ए बनारस की प्रतिष्ठापरक टाइटल के लिए अपना दमखम दिखायेंगे। बैठक में मुख्य रूप से पवन यादव, विकास चौरसिया, फसरूद्दीन खान, एडवोकेट फिरदौसी, प्रताप बहादुर सिंह, मयंक उपाध्याय, निसार अहमद, रियासुद्दीन, कैस अंसारी, विजय आदि शामिल रहे।
गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023
Kashi में Mata स्कन्द बागेश्वरी देवी मंदिर में हैं विराजमान
नवरात्र: पांचवें दिन स्कन्द माता के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
Varanasi (dil India live).19.10.2023. धर्म की नगरी काशी में नवरात्रि की धूम मची हुई है। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन भक्तों का हुजूम देवी मंदिरों में जुटा हुआ है। खासकर जैतपुरा स्थित बागेश्वरी देवी मंदिर में भक्तों ने भोर से ही दर्शन पूजन के लिए लम्बी लाइन लगा रखी थी। मंदिर का पट मंगला आरती के बाद खुला तो पूरा मंदिर परिसर माता के जयकारे से गूंज उठा।
इस प्राचीन मंदिर में स्कन्द माता विराजमान हैं उनकी गोद में भगवान् शंकर के पुत्र कार्तिकेय मौजूद हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया कि यहां दर्शन पूजन करने वालों में निसंतान महिलाओं कि भी ज्यादा उपस्थिति रहती है, मान्यता है कि मां के दर्शन मात्र से संतान सुख मिलता है।
नवरात्रि के चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। माता बागेश्वरी देवी मंदिर जैतपुरा में विराजित स्कंदमाता के दर्शन के लिए आस्थावानों का रेला उमड़ा है ऐसे वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। मंदिर के महंत गोपाल मिश्रा ने बताया कि नवरात्र के पांचवें दिन स्कन्द माता के दर्शन का विधान है। मान्यता है कि माता ने तारकासुर के वध के लिए कार्तिकेय को प्रशिक्षित किया था और ज्ञान दिया था जिसके बाद कार्तिकेय ने तारकासुर का वध किया तभी से इनका नाम स्कंदमाता पड़ा।
महंत ने बताया कि जिन लोगों को बोलने या चलने में दिक्कत होती वो लोग यहां दर्शन-पूजन करने साल भर आते हैं माता उनके दुःख हर लेती हैं इसके अलावा जिन महिलाओं को अभी तक संतान सुख नहीं मिला है और वो परेशान हैं उन्हें यहां दर्शन करना चाहिए माता दर्शन मात्र से संतान सुख देती हैं। इसके अलावा उनके दर्शन से मोक्ष प्राप्ति में आसानी होती है।
Varanasi के कलाम ने रौशन किया देश का नाम
Varanasi (dil India live).19.10.2023. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के अजगरा विधानसभा के चोलापुर निवासी मोहम्मद अब्बास अली के पुत्र मो. कलाम ने नेपाल में अपने देश और जनपद का नाम रौशन किया है। भारत और नेपाल के बीच हुए खेल यूथ गेम्स एजुकेशन फेडरेशन इंडिया (YGEFI) में रेसलिंग में शामिल होकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाम की जीत पर अजगरा में जश्न का माहौल है। कलाम के चाचा मोहम्मद अली ने बताया की 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक हुए इस चैंपियनशिप में कलाम ने भारत का नाम रोशन किया है। इनको बधाई देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है। आसपास के गांव से भी लोग बधाईयां देने उमड़ रहे हैं।
हज़रत अमानुल्लाह शाह के उर्स पर जुटे अकीदतमंद
अमानुल्लाह शाह के उर्स पर हुई कुरानख्वानी चला लंगर मोहम्मद रिजवान Varanasi (dil India live). ईद मिलादुन्नबी का अजीमुश्शान जलसा व हज़रत अमान...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...