बुधवार, 20 सितंबर 2023

Jain Dharam news: सुख शान्ति चाहते हो तो अहंकार को छोड़ दो

अहंकार होता है विनाश का कारण

जैन मंदिरों में मना पर्युषण महापर्व का द्वितीय दिवस" उत्तम मार्दव धर्म "  




Varanasi (dil India live). 20.09.2023. जैन धर्म का पर्वाधिराज पर्युषण पर्व जैन मंदिरों में दूसरे दिन भी मनाया गया. भादो मास में दुनिया भर के जैन लोग इन दिनो अपनी इन्द्रियों को संयमित रखते है। विशेष रूप से समस्त सांसारिक मोह माया क्रियाए छोड़कर त्याग-तपस्या, आत्मभावना, धर्म ग्रंथो का अध्यन और सभी प्राणियो की सुख शान्ति की कामना करते है. क्षमा, मृदुता, सरलता, निरलोभता, सत्य, संयम, तप, त्याग और ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए अपने मन आत्मा को पवित्र निर्मल करते है, जिससे तन मन स्वस्थ रहे. पर्व के दूसरे दिन बुधवार को प्रातः से श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में भगवान पार्श्वनाथ की जन्म कल्याणक भूमि तीर्थं क्षेत्र भेलूपुर में प्रोः अशोक जैन के निर्देशन में क्षमावाणी विधान किया जा रहा है जिसमें काफी भक्त भाग ले रहे है. प्रातः तीर्थंकर पार्श्वनाथ का प्रक्षाल पूजन किया गया. नगर के अन्य जैन मन्दिरो में भी सुबह से ही श्रदालु भक्तो द्वारा पूजन पाठ- अभिषेक व अन्य धार्मिक आयोजन किये जा रहे है. ग्वाल दास साहू लेन स्थित जैन मन्दिर में सायं -पर्व के दूसरे अध्याय " उत्तम मार्दव धर्म " पर व्याख्यान करते हुए पं सुरेंद्र शास्त्री ने कंहा-मार्दव धर्म हमें अपने मन मे, कुल जाति, धन आदि का अभिमान/घमंड दूर करना सिखाता है. घमंडी व्यक्ति का कही सम्मान नही होता-सदाचारी बनना है तो अभिमान का त्याग करना होगा.

भगवान पार्श्वनाथ जन्म स्थली भेलूपुर में प्रवचन करते हुए प्रो: फूल चन्द्र जैन प्रेमी जी ने कहां- उत्तम मार्दव धर्म अपनाने से मान व अंहकार का मर्दन हो जाता है और व्यक्ति सच्ची विनयशीलता को प्राप्त करता है. सुख शान्ति चाहते हो तो अहंकार का त्याग करो ये विनाश का कारण है. 

खोजंवा स्थित जैन मंदिर में प्रवचन करते हुए डा: मुन्नी पुष्पा जैन ने कंहा- अभिमान स्वाभिमान को नष्ट कर देता है, अर्थात जिस पर तू इतना इठलाता है कल वह भी नष्ट होना है इसलिए जो प्राप्त है उसका सदुपयोग करके अपने स्वाभिमान की रक्षा कर. सायंकाल मंदिरो में भजन, जिनवाणी पूजन, भगवान पार्श्वनाथ, क्षेत्रपाल बाबा, देवी पद्मावती मां की सामूहिक आरती की गई.

आयोजन मे प्रमुख रूप से अध्यक्ष दीपक जैन, प्रधान मन्त्री अरूण जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, विनय जैन, विनोद जैन, सुधीर पोद्दार, तरूण जैन, राजकुमार बागडा एवं महिला मंडल की काफी महिलाए उपस्थित थी.

Eid milad-un-Nabi 2023 : निकलेंगे जुलूस, होगी सजावट

ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां तेज, घरों पर लगा इस्लामिक परचम


Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live). ईद मिलादुन्नबी (स.) की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। घरों, मस्जिदों, मदरसों और बाजार वगैरह में इस्लामी परचम लहराने लगा है। ईद मिलाद-उन-नबी को लेकर पुलिस प्रशासन व तमाम संस्थाओं ने बैठकें शुरू कर दी है। दालमण्डी स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाने में मर्कज़ी यौमन्नबी कमेटी की एक आम बैठक का आयोजन कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री हाजी शकील अहमद बब्लू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का आगाज सऊद खान की तिलावत कुरआन पाक के साथ शुरू हुई। इस अवसर पर पूरे वाराणसी जनपद की नातियां अंजुमनों के साथ ही साथ क्षेत्र में बनने वाले डाईज की कमेटियों के पदाधिकारियों ने भी भागीदारी की। इस अवसर पर आये हुये पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये जिसे मर्कज़ी यौमुन्नबी कमेटी के पदाधिकारियों ने सुना और उस पर कार्य करने का आश्वासन दिया। बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हाजी महमूद खान ने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम करना सिर्फ कमेटी की जिम्मेदारी नहीं है। यह जश्न आप सबकी भागीदारी के बिना अधूरा है। आप सबकी मेहनत और कमेटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के कारण ही शानदार तरीकें से यह जश्न संपन्न होता है। इसलिए आप सबसे अपील है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कमेटी का साथ दें ताकि इस जश्न को और भी बेहतर तरीके से किया जा सके।
बैठक में मुख्य रूप से शकील अहमद सिद्दीकी, आगा कमाल, अबरार खान, दिलशाद अहमद डिल्लू, राशिद सिद्दीकी, हाजी राशिद, पूर्व पार्षद अर्शद खान बिक्की पूर्व पार्षद मुमताज खान, हाजी समर खान, वारिश बबलू पूर्व अध्यक्ष अली अख्तर, पूर्व सेक्रेटरी अशरफ एडवोकेट, हाजी ग्यासु, हाजी शहाबुद्दीन एडवोकेट, अज़हर अज्जू फसाहत हुसैन बाबू साजिद गुड्डू इमरान इम्मू शमशाद अहमद, सोहराब आलम, लौकर आलम्, हाजी डॉ० अजफर, मुश्ताक अहमद, गुड्डू पहलवान, मुदिस्सर अहमद, फुरकान खान, अबुल खैर आदि उपस्थित थे।


मरकजी दावते इस्लामी निकालेगी जुलूस 

मरकज़ी दावते इस्लामी जुलूसे मोहम्मदी कमेटी बनारस व पुलिस प्रशासन के साथ एक बैठक बुधवार को एसीपी दशाश्वमेध के कार्यालय में एसीपी अवधेश पाण्डेय की अध्यक्षता व मौलाना हसीन अहमद हबीबी इमाम शाही मुगलिया मस्जिद बादशाहबाग की मौजूदगी में हुई। बैठक में यह तय हुआ कि नबी की पैदाइश की खुशी में निकलने वाला जुलूसे मोहम्मदी रेवड़ी तालाब से उठ कर अपने परमपरागत रास्तों से होता हुआ बेनियाबाग पहुंचेगा। जुलूस में शिरकत करने वाले अकीदतमंद जो चार पहिया वाहन लेकर आते हैं वह वक्त की पाबन्दी करते हुए 28 सितंबर की सुबह 7 बजे अपनी लाउडस्पीकर वाली चार पहिया गाड़ी लेकर रेवड़ी तालाब से रविन्द्रपुरी के बीच कहीं से जुलूस में शामिल हो जायें। अपना वाहन समय से पहले जुलूस स्थल रेवड़ी तालाब लेकर पहुंचे। कोशिश करें कि जुलूस में बीच में कहीं से शामिल न हो। रामापुरा, गोदौलिया, जगमबाड़ी एवं पांडेय हवेली से चार पहिया वाहन लाने वाले कमेंटी से पास हासिल कर लें। किसी भी चार पहिया गाड़ी पर डीजे हरगिज़ ना लगायें, सिर्फ लाउड स्पीकर का इस्तेमाल करें, लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हाथ ट्राली / टोटो/ रिक्शा पर भी किया जायेगा ताकि आसानी हो। टूव्हीलर या दो पहिया वाहन लेकर जुलूस में चलने की इजाज़त किसी को नहीं है। सरकार की आमद-मरहबा वगैरह मजहबी नारों के अलावा किसी किस्म का कोई सियासी नारा ना लगायें। नबी का जुलूस है पाकीज़गी का ख़याल रखा जाये, बैठक में जो तय हुआ है उसकी खिलाफ वरज़ी करने वाले खुद जिम्मादार होंगे। मरकजी दावते इस्लामी जुलूसे मोहम्मदी कमेटी का इससे कोई लेना-देना नहीं होगा।

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

Jain Dharam का पर्वाधिराज 'पर्युषण' शुरू

सबसे पहले जो क्षमा करता है, वो सबसे शक्तिशाली 

  • जिसके पास क्षमा रूपी तलवार है उसका दुर्जन कुछ नहीं कर सकते




Varanasi (dil India live).19.09.2023. भारतीय संस्कृति के पर्वो में जैन धर्म के पर्युषण (दशलक्षण) महापर्व का विशेष महत्व है. श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में आयोजित 14 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार 19 सितंबर को प्रातः से ही नगर के जैन मन्दिरो भेलूपुर, सारनाथ, मैदागिन, खोजंवा, नरिया, ग्वाल दास साहू लेन, चन्द्रपुरी, भदैनी में दशलक्षण पूजन-एवं विविध धार्मिक आयोजन के साथ शुरू हुआ. जैन धर्मावलम्बीयो के लिए यह बहुत ही कठिन आत्मा की आराधना का पर्व है. इन दिनों सभी छोटे बडे व्रत- उपवास, संयम, सामायिक, जप, स्वाध्याय में तल्लीन रहते है. मंगलवार को सभी जैन मंदिरो में तीर्थंकरो का अभिषेक-पूजन प्रक्षाल के साथ पूजन प्रारंभ हुई. भगवान पार्श्वनाथ की जन्म स्थली भेलूपुर में प्रातः विधानाचार्य डा:पं: अशोक जैन के निर्देशन में संगीतमय दशलक्षण विधान का शुभारंभ हुआ-वही ग्वाल दास लेन स्थित मन्दिर में भी 10 दिवसीय विधान का विधि-विधान से शुभारंभ हुआ.

सायंकाल भेलूपुर स्थित भगवान पार्श्वनाथ जन्म स्थली पर शास्त्र प्रवचन प्रोः फूल चन्द्र प्रेमी ने दशलक्षण पर्व के प्रथम अध्याय "उत्तम क्षमा धर्म " का अर्थ सहित व्याख्यान करते हुए कहा कि जिसके पास क्षमा रूपी तलवार है उसका दुर्जन भी कुछ नहीं कर सकते. जिस दिन आपके जीवन में क्षमा का आगमन होगा उस दिन आपका जीवन 'पार्श्वनाथ 'के समान हो जायेगा. उन्होंने कहां-जो  पहले क्षमा मांगता है वह सबसे ज्यादा बहादुर है और जो सबसे पहले क्षमा करता है वह सबसे ज्यादा शक्तिशाली है. 

खोजंवा स्थित जैन मन्दिर में शास्त्र प्रवचन करते हुए डा: मुन्नी पुष्पा जैन ने कहां की जीवन की मिठास का स्वाद लेने के लिए आपके पास अतीत को भूलने की और  दूसरो को क्षमा करने की शक्ति होना चाहिए. 

आत्मविश्वास, आत्म ज्ञान और आत्मसंयम केवल यही तीनों जीवन को परम शक्ति सम्पन्न बना देते है. उन्होंने कहां की समस्त बुराईयो को पी जाने की क्षमता प्रगट होना ही क्षमा धर्म है. क्षमा वही कर सकता है जिसके अंदर निर्मल ज्ञान का सागर है और वह तप तपस्या से ही संभव है. सायंकाल जैन मंदिरो में शास्त्र प्रवचन, जिनवाणी पूजन, तीर्थंकरो, क्षेत्रपाल बाबा, देवी पद्मावती जी की सामूहिक आरती की गई. आयोजन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष दीपक जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, आर सी जैन, विनोद जैन, अरूण जैन, अजीत जैन, विनोद जैन चांदी वाले, सौरभ जैन उपस्थित थे.

Kashi sansad सांस्कृतिक महोत्सव 2023 का हुआ रंगारंग समापन

बच्चों के मनमोहक नृत्य देखकर हुई काफी प्रसन्नता : पूनम मौर्य





Varanasi (dil India live). 19.09.2023. वाराणसी में नृत्य, वादन, गायन एवम नुक्कड़ नाटक जैसी विधाओं में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के जिला स्तरीय नृत्य विधा की प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन समारोह आयोजित किया गया. अंतिम दिन पद्म विभूषण गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट मे प्रातः 10:00 बजे मुख्य अतिथि ज़िला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य के कर कमलों से द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया, उसके बाद मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. मंृगलवार में नृत्य विधा में कुल 68 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया.10 से 18 आयु वर्ग मे 41, 19 से 40आयु वर्ग में 09 , 40से अधिक आयु वर्ग में 18  प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया.

 इस मौके पर अवध किशोर सिंह डीआईओएस, डॉ. अरविंद पाठक बीएसए, दुष्यन्त मौर्य अपर नगर आयुक्त, प्रीति सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव, महेंद्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, संजय तिवारी जोनल अधिकारी वरुणापार जोन, परमानन्द सिंह कार्यक्रम स्थल प्रभारी , डॉ. प्रभास कुमार झा, डॉ. बृजेश सिंह, मोहम्मद इमरान, इफ्तेखार अहमद, कमलेश दत्त पाण्डेय, रहमत अली, धीरेंद्र सिंह, सईद अहमद, सत्येंद्र कुमार, और काफी संख्या में बच्चे व दर्शनार्थी  उपस्थित रहे। लोकनृत्य 10 से 18 आयु वर्ग में प्रथम स्थान श्रेया वर्मा,द्वितीय स्थान तान्या ग्रुप एवम कंपोजिट विद्यालय महमूरगंज आई। 40 से ऊपर आयु वर्ग में अमित कुमार ग्रुप एवम ब्रजभान मरावी ग्रुप प्रथम स्थान प्राप्त किए। 19से 40 आयु वर्ग समूह में प्रथम स्थान जागृति सिंह ग्रुप द्वितीय स्थान विशाल सोनकर ग्रुप आए  अवशेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किया गया. निर्णायक मंडल नृत्य में डॉ. विधि नागर , डॉ. जया राय, राहुल मुखर्जी, प्रेमचन्द होम्बल रहे। मंच संचालन श्रीमती अर्चना सिंह ने की. अंत में धन्यवाद श्री अवध किशोर सिंह डी आई ओ एस ने किया.

चिकन गुनिया, डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए दवा वितरण आज

जागरुकता एवं बचाव कार्य में जुटी प्रबुद्ध जन काशी संस्था 


Varanasi (dil India live). चिकन गुनिया, डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रबुद्ध जन काशी संस्था के डा. संजय सिंह गौतम द्वारा जन जागरूकता अभियान एवं दवा वितरण का कार्य पिछले एक सप्ताह से अलग अलग क्षेत्रों में चल रहा है। डा. संजय सिंह गौतम ने बताया कि आज 19 सितंबर मंगलवार को शाम 4:00 से 6:00 बजे भोजुबीर सिंधोरा मार्ग पर मीरापुर बसही चौराहा स्थित चंद्र वाटिका में दवा वितरण एवं परामर्श का कार्य संपन्न होना है। इस अवसर पर विशेष उपस्थिति डॉ. नेहा गुप्ता एम.डी. होम्योपैथी की रहेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आयोजन में अपने परिचितों को भी सूचित करने की कृपा करें जिससे अधिकाधिक लोग लाभ ले सके।

सोमवार, 18 सितंबर 2023

Jain dharam का पर्युषण 19 सितंबर से 2 अक्टूबर तक।

दस दिनों तक जैनी करेंगे आराधना व आत्मसाधना



Varanasi (dil India live).  18.09.2023. जैन धर्म (Jain dharam) का प्रमुख दशलक्षण महापर्व (पर्युषण) कल 19 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। आत्मशुद्धी के इस महापर्व को जैन धर्म में पर्वराज भी कंहा जाता है। दस दिनो तक चलने वाले इस पर्व में नगर की सभी जैन मंदिरो में श्रद्धालु आराधना एवं आत्मसाधना करते है। 

पर्युषण का अर्थ है स्वयं के निकट होना। परिधी से केंद्र की ओर लौटना। परि+उषण, परि का मतलब है चारों ओर से, उषण का अर्थ है दाह। जिस पर्व में कर्मो का दाह यानी विनाश किया जाए, वह पर्युषण है। अवगुणों को दूर कर अंतर ज्योति को जगाने की साधना में संलग्न रहना ही पर्युषण है। 

श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में मंगलवार 19 सितंबर से प्रातः बेला से ही नगर की सभी जैन मंदिरो में धर्मावलम्बी अपने कर्मो की निर्जरा करने हेतु  व्रत, उपवास, धर्म ध्यान, मंत्रजाप, आचार्य भक्ति, प्रतिकमण, जिनेन्द्र स्तुति, योग ध्यान अनेको धार्मिक कृत्य करेगे। सायंकाल भजन, शास्त्र पूजा, जिनवाणी पूजा एवं भंगवनतो की आरती करेगे। 

जैन समाज के उपाध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि 19 सितंबर से 28 सितंबर तक भगवान पार्श्वनाथ जी जन्म स्थली भेलूपुर में प्रातः 7:45 बजे से सामूहिक अभिषेक, संध्या आरती सायंकाल 7 बजे से, शास्त्र प्रवचन पं फूल चन्द प्रेमी (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित) द्वारा किया जायेगा। श्री दिगम्बर जैन मन्दिर ग्वाल दास साहू लेन में सामूहिक अभिषेक प्रातः 8:30 बजे से एवं रात्रि 8 बजे से धर्म पर प्रवचन व संध्या आरती की जायेगी। श्री दिगम्बर जैन मन्दिर सारनाथ में सामूहिक अभिषेक श्रेयांस वाटिका में बड़ी प्रतिमा जी का प्रातः 7 बजे एवं मंदिर में 7:30 बजे से होगा। 

श्री दिगम्बर जैन मन्दिर खोजवां में अभिषेक व शान्ति धारा सुबह 7 बजे से होगी। सायंकाल शास्त्र प्रवचन डा.मुन्नी पुष्पा जैन द्वारा किया जायेगा। अंनत चतुर्दशी पर्व पर मन्दिर में 48 दीपों द्वारा भक्तामबर दीप अर्चना व महाआरती की जायेगी। सभी जैन मन्दिरो में रविवार 24 सितंबर को सुगन्ध दशमी मनाई जायेगी.अंनत चतुर्दशी पर्व पर गुरुवार 28 सितंबर को श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर ग्वाल दास साहू लेन में सायंकाल 4 बजे से मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ जी की बडी प्रतिमा एवं अंनत नाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक किया जायेगा.

शनिवार 30 सितंबर को भगवान पार्श्वनाथ जी की जन्म स्थली भेलूपुर में विश्व मैत्री क्षमावाणी कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें अपराहन 1 बजे से पूजन एवं सायंकाल 5 बजे से क्षमावाणी कार्यक्रम आयोजित होगा. रविवार 1 अक्टूबर को श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर ग्वाल दास साहू लेन में सुबह 8बजे से सायं 5 बजे तक णमोकार महामंत्र का पाठ होगा.

रविवार 1 अक्टूबर को ही श्री बिहारी लाल दिगम्बर जैन मन्दिर मैदागिन में भजन संध्या (जागरण) सायंकाल 7बजे से आयोजित किया गया है। सोमवार 2 अक्टूबर को श्री दिगम्बर जैन मन्दिर भेलूपुर में भजन संध्या सायंकाल 7 बजे से आयोजित होगी। 

Kashi sansad सांस्कृतिक महोत्सव में नृत्य, वादन, गायन की बही त्रिवेणी






Varanasi (dil India live).18.09.2023. वाराणसी में नृत्य, वादन, गायन एवम नुक्कड़ जैसी विधाओं में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के जिला स्तरीय नृत्य विधा की प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज दिनांक 18-09-2023 को पद्म विभूषण गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट मे प्रातः 10:00 बजे मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री सुनील कुमार पटेल रोहनिया विधानसभा के कर कमलों से द्वीप प्रज्जवलित कर प्रारम्भ किया गया। आज नृत्य विधा में कुल 171 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. 10 से 18 आयु वर्ग में 119, 19 से 40 आयु वर्ग में 39, 40 से अधिक आयु वर्ग में 13 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर श्री अवध किशोर सिंह डी आई ओ एस, बीएसए डॉ. अरविंद पाठक, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव प्रीति सिंह, जोनल अधिकारी वरुणापार जोन संजय तिवारी, कार्यक्रम स्थल प्रभारी परमानन्द सिंह, डॉ. प्रभास कुमार झा, डॉ. बृजेश सिंह, महेंद्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 आदि उपस्थित रहे। लोकनृत्य 10 से 18 आयु वर्ग में प्रथम स्थान खुशरीन, द्वितीय स्थान अनन्या मिश्रा, तृतीय स्थान रेयांशी केशरी थी,. 10 से 18 आयु वर्ग ओडिसी में कु अंशिका पटेल विशेष पुरस्कार प्राप्त की. 40 से ऊपर आयु वर्ग में अमित गुप्ता प्रथम स्थान प्राप्त किया. 40 से अधिक आयु वर्ग समूह में रमेश ग्रुप प्रथम और मुन्नी देवी ग्रुप द्वितीय स्थान प्राप्त किया.19 से 40 आयु वर्ग समूह में प्रथम स्थान राजकुमार शर्मा, द्वितीय स्थान तमदोस और तृतीय स्थान रितेश उपाध्याय ने प्राप्त किया.बचे हुए सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किया गया. वही इस मौके पर मोहम्मद इमरान, इफ्तेखार अहमद, दीपक कुमार पाण्डेय, रमेश सिंह, रहमत अली, कमलेश दत्त पाण्डेय, सईद, और हजारों की संख्या में बच्चे व दर्शनार्थी मौजूद रहें. निर्णायक मंडल नृत्य में डॉ. विधि नागर , डॉ. जया राय, डॉ. आलोक पांडेय व माला हम्बल रही.अंत में धन्यवाद श्री अवध किशोर सिंह डी आई ओ एस ने किया.

Mahakumbh k खास श्रद्धालुओं को दर्शन और सुरक्षा देगा प्रोटोकॉल कंट्रोल-रूम

ADCP और ACM बने नोडल अफसर फोन ना बंद करने की कर्मचारियों को डीएम ने दी हिदायत Varanasi (dil India live)। महाकुंभ के दौरान वाराणसी आने वाले व...