गुरुवार, 31 अगस्त 2023

HT Line पर पेड़ की डाल टूटकर गिरी, आपूर्ति ठप करीब छह घंटे बिजली गुल रही


Varanasi (dil India live). 31.08.2023. राजातालाब में गुरूवार की बीती रात करीब तीन बजे बारिश के दौरान अचानक राजातालाब थाने के पास हाईटेंशन तार पर पेड़ की डाल टूटकर गिरने से करीब छह घंटे बिजली गुल रही. सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि राजातालाब में बीती रात करीब तीन बजे अचानक बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे चला. इसी बीच पेड़ की टहनी टूटकर एचटी लाइन पर गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी। इसे सुधारने में करीब छह घंटे का समय लगा. रक्षााबंधन के पर्व पर राजातालाब, रानी बाज़ार समेत आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप होने से हा। इसके चलते लोग परेशान हो गए। इस फीडर से जुड़े क्षेत्र में बिजली गुल रहने से रक्षा बंधन पर लोगों के व्यापार पर असर पड़ा। व्यापारी भी बिजली गुल के चलते दुकानों से बाहर आ गए। वहीं अंधेरा होने से लोगों को परेशानी हुई।

बिजली गुल, रोज की परेशानी

बिजली गुल होना राजातालाब के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं। यहाँ बिजली की दिनभर में करीब आधा दर्जन से अधिक बार ट्रिपिंग होना आम हैं। पिछले एक सप्ताह से किसी भी समय अघोषित कटौती बिजली विभाग द्वारा की जा रही हैं। इसके चलते लोग परेशान हैं। वहीं रोजमर्रा का कार्य करने वाले अन्य व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा हैं।

बुधवार, 30 अगस्त 2023

Police भैया को बांधी राखियां, सुरक्षा का मांगा उपहार



Varanasi (dil India live).30.08.2023. पुलिस हमारे समाज में एक बड़े भाई की तरह भूमिका निभाती है और अपराधियों से आमजन की सुरक्षा करती है। इसी संदेश को देने के लिए पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन कार्यालय में एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर के छोटे-छोटे बच्चे अपने टीचर्स के साथ आये और उन्होंने पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन विक्रांत वीर व उपस्थित पुलिस कर्मियों को स्वहस्त निर्मित रक्षा सूत्र को बाधं कर मिठाई खिलाई तथा अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। इस दौरान उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा धन्यवाद अर्पित करते हुए उनकी रक्षा का आश्वासन दिया।



BHU में पीएसी को बांधीं राखी

Varanasi (dil India live). 34 वीं वाहिनी पीएसी में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एनएमओ-आईएमएस, बीएचयू में अध्ययनरत एमबीबीएस की छात्राओं ने रक्षकों का रक्षा सूत्र कार्यक्रम के अन्तर्गत सेनानायक डडा. राजीव नारायण मिश्र आईपीएस के साथ-साथ वाहिनी के अन्य जवानों को परंपरागत तरीके से माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी.इस दौरान जवानों ने बहनों को सुरक्षा का वचन दिया. आईएमएस बीएचयू की छात्राओं ने समस्त जवानों को मिठाई खिलाई तथा जवानों ने सभी बहनों को चाकलेट प्रदान की. इस मौके पर वाहिनीं सेनानायक डा. मिश्र ने कहा कि पुलिसकर्मियों और चिकित्सकों में यह समानता है कि दोनो 'इमरजेंसी' सेवाएं प्रदान करते हैं पुलिसकर्मी प्रत्येक पर्व एवं त्यौहारों पर अपने घर परिवार से दूर रहकर जनता की हिफाजत में लगे रहते हैं तथा चिकित्सक रोगियों का निरंतर उपचार करने में व्यस्त रहते हैं व सेवा कर समाज को स्वस्थ रखने में योगदान देते हैं.  वाहिनीं के अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में जवान सम्मिलित हुए पूर्ण हर्षोल्लास के साथ एमबीबीएस के अध्यनरत छात्र नवनीत, चैतन्य, सत्यार्थ की अगुवाई में समस्त छात्राओं के साथ-साथ वाहिनी सहायक सेनानायक शिव नारायन व अन्य अधिकारीगणो ने आभार प्रकट किया।

मंगलवार, 29 अगस्त 2023

IP माल के बाहर चल रहा अवैध स्टैंड, महिलाएं उठा रहीं हैं दुश्वारियां

 


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil india live)। सिगरा थाना क्षेत्र के आईपी मॉल के बाहर आए इन दिनों अवैध बाइक व आटो स्टैंड संचालित किया जा रहा है। स्टैंड के पास बाइक और ऑटो चालकों द्वारा अपना वाहन खड़ा करके न सिर्फ अड्डेबाजी की जाती है बल्कि आने जाने वाली महिलाओं, युवतियों से छेड़खानी भी आम बात हो गई है। मजे की बात तो यह है कि चंद कदम पर सिगरा थाना है, साजन चौराहे पर भी पुलिस रहती है इसके बावजूद भी इन वाहन चालकों व आटो रिक्शा वालों को कोई खौफ नहीं है।

सोमवार, 28 अगस्त 2023

जनाबे सकीना की शहादत पर उठा ताबूत अलम की हुई जि़यारत

दरगाहें फातमान में ताबूत की जियारत को उमड़ा हुजूम


Varanasi (dil India live). 10 सफर 1445 हिजरी सोमवार को शहर भर में इमाम हुसैन की 4 साल की बेटी जनाबे सकीना की शहादत का ग़म शिया वर्ग ने मनाया. सुबह से ही शहर में मजलिसों का सिलसिला जारी रहा. इस अवसर पर दरगाहे फातमान में कदीमी ताबूत निकाला गया, मातमी अंजुमन जवादिया रजिस्टर्ड के जे़रे इंतजाम यह ताबूत दिन में 2:00 उठाया गया। ताबूत की जि़यारत करने के लिए दूर-दूर से मर्द और ख्वातीन दरगाह फातमान पहुंचे हुए थे। इस मौके पर दर्द भरे बयान सुनकर लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े और जनाबे सकीना की मज़लूमी सुनकर अश्क बार हुए। ऐसे ही शहर के दूसरी ओर अर्दली बाजार में हसन अकबर के इमामबारगाह पर रिज़वी परिवार की तरफ से ताबूत उठाया गया जिसकी जि़यारत के लिए दूर-दूर से लोग लोग पहुंचे। इस अवसर पर अंजुमन हैदरी ने दर्द भरा नौहा पेश किया। रामनगर में ओलमा ए कराम ने तकरीर की और अंजुमनों ने नौहा व मातम के ज़रिए जनाबे सकीना को खि़राज अकीदत पेश किया। इस मौके पर लोगों ने अलम और ताबूत की जि़यारत की। शिया जामा मस्जिद के  प्रवक्ता हाजी सैयद फरमान हैदर ने काली महल शिया मस्जिद में तकरीर करते हुए बताया की जनाबे सकीना की शहादत 1385 साल पहले शाम के सीरिया में कैदखाने में हुई थी और उनके ऊपर ऐसे जुल्म ढाए गए थे कि सारी दुनिया हिल गई। जनाबे सकीना की शहादत ने यजीद के जु़ल्मो–सितम को सारी दुनिया के सामने उजागर किया और उसकी हुकूमत मिट गई। सारी दुनिया में आज जनाबे सकीना का ग़म मनाने वाले करोडो है मगर यजीद का नामलेवा कोई नहीं। फरमान हैदर ने बताया कि जनाबे सकीना का नूरानी रौजा़ दमिश्क सीरिया में आज भी मौजूद है जहां लाखों की तादाद में लोग जियारत करने के लिए पहुंचे हुए हैं।

Political news: रालोजपा एक बड़ी सियासी पार्टी के रूप में उभरेगी

रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत 



Varanasi (dil India live). राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्वी जोन वाराणसी आगमन पर उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष ललित नारायण चौधरी का वाराणसी के इंग्लिश स्थित क्षेत्रीय पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए नए पदाधिकारी मनोनीत किए गए। जिसमें उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष व वाराणसी मंडल प्रभारी डॉ. उमाकांत राय को मनोनीत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रदेश कार्यालय प्रभारी मनीष तिवारी, प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश दीनानाथ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी वाराणसी मंडल उमाकांत राय, प्रदेश प्रवक्ता पंकज कुमार एडवोकेट हाईकोर्ट, प्रदेश सचिव श्री प्रकाश, मंडल अध्यक्ष आजमगढ अजेश कुमार आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पार्टी के संगठन को यूपी में और मजबूत बनाना है। रालोजपा 2024 के चुनाव में एक बड़ी सियासी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आएगी। इस मौके पर पर सभी ने संगठन की मजबूती के लिए विचार विमर्श, सलाह मशविरा भी किया।

Lucknow main Varanasi के कवि व शायर श्रवण कुमार का सम्मान

राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान लखनऊ ने किया था चयन



Rajkumar Gupta 
Varanasi (dil India live). 28.08.2023. Varanasi जनपद के करनाडांडी ग्राम निवासी श्रवण कुमार को राज्य कर्मचारी संस्थान लखनऊ द्वारा उनकी कविता, शानदार शायरी, बेहतरीन कहानियों के लेखन के लिए सम्मानित किया गया है। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रवण कुमार को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कर्नाडाड़ी निवासी श्रवण कुमार वर्तमान में प्रभारी अनुभाग अधिकारी अकाउंट्स के पद पर उत्तर प्रदेश सचिवालय में कार्यरत हैं। श्रवण कुमार प्रदेश में के जाने-माने कवि एवं शायर भी हैं। इनको यह सम्मान राज्य स्तरीय साहित्यिक प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर शनिवार को उर्दू अकादमी विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ में सम्मानित किया गया‌‌। श्रवण कुमार ने बताया कि वह शासकीय दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ साहित्य की सेवा में लगे हुए हैं। श्रवण कुमार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु  कविताएं, बाल कहानियां भी लिखी है।इनके प्रथम बाल कविता संग्रह का विमोचन वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के द्वारा किया गया था।

Rajatalab police ने वाहनो के काटे चालान


 Varanasi (dil India live). 28.08.2023. राजातालाब पुलिस ने सब्ज़ी मंडी के बाहर व चौराहे पर अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत राजातालाब में अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटवाकर सड़क व मार्केट एरिया का रास्ता खुलवाया। इस अभियान के दौरान आधा दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे गए वहीं सैकड़ों वाहन चालकों को हिदायत देकर दोबारा इस प्रकार गाड़ी न खड़ी करने की हिदायत दी गई।

थाना प्रभारी मुन्नाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहनो की अवैध पार्किंग के चलते ट्रैफिक जाम की बहुत बड़ी समस्या पैदा हो जाती है। आमजन मार्केट में सामान खरीदने के लिए जाते हैं तो वह किसी भी जगह अपनी गाड़ी को खड़ा करके काफी समय तक वहां से गायब रहते हैं। इसके पश्चात वहां से गुजरने वाली अन्य गाड़ियों के लिए रास्ता संकरा हो जाता है जिसकी वजह से ट्रैफिक रेंग रेंगकर चलने लगता है जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ट्रैफिक की इस समस्या को देखते हुए सोमवार को राजातालाब में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा वहां पर अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के चालान काटे गए वहीं पर नागरिकों को अवैध पार्किंग व सड़क पर गाड़ी खड़ी ना करने के बारे में जागरूक किया गया। पुलिसकर्मियों ने नागरिकों को हिदायत देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी और यदि कोई गलत स्थान पर गाड़ी खड़ी करके ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न करेगा उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करते हुए उसका चालान काटकर उसको आर्थिक रूप से भी दंडित किया जाएगा।

Ya Khwaja फिर बुलाना अगले बरस Ajmer में...

जुमे की नमाज संग बड़े कुल की रस्म पूरी  सम्पन्न हुआ हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 813 वां उर्स @Mohd Rizwan  Ajmer (dil India live)....