रविवार, 20 अगस्त 2023

Kishan Maharaj की यादों को ताजा कर गया लयोत्सव

 




Varanasi (dil India live). नादश्री संगीत अकादमी एवं रूपवाणी स्टूडियो, वाराणसी की ओर से तबला सम्राट पद्मविभूषण पंडित किशन महाराज के जन्मशताब्दी के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम लयोत्सव का शनिवार संध्या शुभारंभ के पश्चात रविवार रात्रि भव्य समापन हुआ। दूसरे दिन किशन महाराज के चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पहली निशा की कड़ी में दूसरे दिन प्रारंभ गौरव चक्रवर्ती के तबला वादन से हुआ। आपने बसंत ताल एवं मत्त ताल में वादन प्रस्तुत किया। सारंगी पर सकुशल संगत अनीश मिश्र ने किया ।

इसके पश्चात किशन महाराज के शिष्य परंपरा के ही युवा तबला वादक देव नारायण मिश्र ने अपनी प्रस्तुति दी। आपने ताल धमार एवं तीनताल में पारंपरिक बंदिशों को गुंजायमान किया। संगत हारमोनियम पर ध्रुव सहाय ने किया। अंत में श्रीकांत मिश्र की प्रस्तुति से कार्यक्रम को इस वर्ष विराम लगा। आपने ताल झपताल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आपके साथ मोहित सहानी ने हारमोनियम पर बखूबी संगत प्रदान की ।

इस अनूठे कार्यक्रम के समापन समारोह में पद्मश्री डॉ राजेश्वर आचार्य, पंडित पूरण महाराज, पंडित कामेश्वरनाथ मिश्र, पंडित नंदकिशोर मिश्र, डॉ० प्रीतेश आचार्य, पंडित दीपक सहाय आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

अपने पिता Rajiv Gandhi की जयंती पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हुए भावुक

पिता Rajiv Gandhi के लिए देखिए पुत्र राहुल ने क्या लिखा

Varanasi (dil India live). पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं - हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं। 

राहुल ने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया देखिए....



शनिवार, 19 अगस्त 2023

Hariyali Teej में गायी गई कजरी







Varanasi (dil India live). हरियाली तीज काशी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सोलह शृंगार कर हरी साड़ी पहने महिलाओं ने शानदार कजरी गीत, पिया मेंहदी मंगा दे मोती झील से...गायी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में हरियाली तीज कजरी गीत के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि एडीसीपी ममता ईरानी व कुलपति प्रो..आनंद त्यागी थे। आयोजन में चीफ प्राक्टर अमृता  सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उधर झूले पर परिवार और सखियों संग पींगें डालीं। हरियाली तीज मनाने के लिए सुहागिन महिलाएं पहले से ही तैयारी कर रही थीं। एक दिन पहले ही घरों में पकवान बना लिए गए थे। कई घरों में मायके से तो कहीं ससुराल से सिंधारा (कपड़े, मिठाई और सुहाग का सामान) आया। वहीं कई घरों में सास ने तो किसी के पति ने घेवर, कपड़े और जेवर दिए। बहुत जगहों पर महिलाओं ने परिवार के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन किया। अपार्टमेंट में रहने वाली महिलाओं ने सखियों के साथ पूजा-पाठ किया। हरियाली तीज में पूजा के समय महिलाएं माता पार्वती को जो सामान चढ़ाती हैं, वो अपने सास को देतीं हैं। पूजा के बाद महिलाओं ने सास को मिठाई, फल और शृंगार का सामान दिया और आशीर्वाद लिया। सुबह पूजा करने के बाद शाम को महिलाएं परिवार के साथ रात्रि भोजन करने का प्लान किया। हरियाली तीज पर कई संगठनों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें महिलाओं ने मस्ती की।

शब्बेदारी में जनाबे सकीना के अहम किरदार पर उलेमा ने डाली रौशनी


Varanasi (dil India live)। सफर की पहली तारीख को अंजुमन सज्जादिया मोहसिन मंज़िल पठानी टोला के ज़ेरे इंतेज़ाम 25 वें साल शब्बेदारी का आयोजन हुआ। इस शब्बेदारी में शहर की 15 अंजुमनों ने नौहाख्वानी व मातम का नजराना पेश किया। 

जिसमें मुख्य रूप से अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन हैदरी, अंजुमन अबिदिया, अंजुमन जाफ़रिया, अंजुमन अज़ादार ए हुसैनी, अंजुमन पैग़ाम ए हुसैनी, अंजुमन चिराग़ ए अली, अंजुमन नसिरुल मोमिनिन, अंजुमन अंसार ए हुसैनी, अंजुमन ज़्याद ए आख़ेरत, अंजुमन अंसार ए हुसैनी अवामी, अंजुमन अंसारिया, अंजुमन सदा ए अब्बास, आखिर में अंजुमन सज्जादिया ने ताबूत उठाया। इस मौके पर मौलाना अकील हुसैनी ने मजलिस को ख़िताब करते हुए जनाबे सकीना के अहम किरदार पर रौशनी डाली। लईक हैदर ने मर्सिया पढ़ा, शफ़ीक़ हैदर और अतहर बनारसी ने संचालन किया। नजफ़ अली ने अजादारों का इस्तेकबाल किया। 10 दिवसीय मजलिस के सिलसिले से दरगाह ए फातमान में अर्दली बाजार, मदनपुरा, दालमंडी में मजलिसें आयोजित हुई।

पद्मविभूषण Kishan Maharaj जन्मशताब्दी 'लयोत्सव' का हुआ आगाज़

तबला सम्राट Kishan Maharaj को नादांजलि 




Varanasi (dil India live). नादश्री संगीत अकादमी, वाराणसी की ओर से तबला सम्राट पद्मविभूषण पंडित किशन महाराज के जन्मशताब्दी के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम - लयोत्सव का शनिवार की शाम को आगाज़ हुआ ।

विगत वर्ष पं. किशन महाराज के जन्मशताब्दी के अवसर पर देश भर में अनेकों कार्यक्रम की श्रृंखला में लायोत्सव सिर्फ तबला वादकों द्वारा प्रस्तुत किया गया एकमात्र कार्यक्रम है, जिसमें बनारस घराने से संबंधित 7 युवा एवं नवयुवा कलाकारों द्वारा एकल वादन कर तबला सम्राट को नादांजलि अर्पित की जाएगी। शनिवार को पहले दिन किशन महाराज के चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्वागत में संस्थापिका मीना मिश्रा ने कार्यक्रम का विवरण और किशन महाराज की स्मृतियां मौजूद लोगों में सांझा की।

कार्यक्रमों में किशन महाराज की पौत्री कु. अवंतिका महाराज द्वारा कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। इनके साथ सारंगी संगत पर श्री ध्रुव सहाय रहे । इसके पश्चात क्रमशः उदय शंकर मिश्र, आनंद मिश्र एवं सिद्धार्थ चक्रवर्ती ने बारी बारी अपनी एकल तबला वादन की प्रस्तुति से लोगों को बांधे रखा। संगतकर्ता क्रमशः मोहित सहानी एवं सिद्धांत चक्रवर्ती रहे, इस अनूठे कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ राजेश्वर आचार्य, पंडित पूरण महाराज, पंडित कामेश्वरनाथ मिश्र, पंडित नंदकिशोर मिश्र, डॉ. प्रीतेश आचार्य, पंडित दीपक सहाय आदि उपलब्ध रहे ।

DM साहब बच्ची के साथ न्याय कीजिए

दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की हत्या में अब तक क्यों नहीं हुआ न्याय 

दखल संस्था ने जिलाधिकारी कार्यालय में दिया ज्ञापन 




Varanasi (dil India live). काशी रेलवे स्टेशन पर एक बच्ची के साथ पिछले दिनों दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर दख़ल संगठन के साथ मृतका बच्ची के घर वाले जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान न्याय की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान लैंगिक भेदभाव और हिंसा के ख़िलाफ़ काम करने वाले संगठन दख़ल की महिला कार्यकर्ता खासी आक्रोशित दिखीं।

ज्ञातव्य है कि, 14 अगस्त 2023 की रात काशी रेलवे स्टेशन पर जिला चंदौली निवासी बनवासी परिवार की 4 वर्षीय बच्ची के साथ यौन दुष्कर्म किया गया है और उसकी नृशंष हत्या कर दी गई है। परिवार असहाय और गरीब है। जंगल से पत्ता बीनकर बनारस आकर सपरिवार बेचता है। और कंही भी जगह पाकर घुमन्तु की तरह रात बिता लेता है। 14 अगस्त की रात 2 बजे बेटी को पास न पाकर पिता माता बौखला गए, आसपास ढूंढने के क्रम में मुगलसराय चंदौली गए, वँहा ढूंढे। रेलवे पुलिस , स्थानीय वेंडरों आदि से पूछा। अंततः हताश होकर पुलिस के पास गए।  पुलिस ने खोजबीन शुरू कीतब जाकर स्टेशन के पीछे राजघाट की ओर जाने वाले ढलान पर बच्ची की लाश मिली। 

खास बात ये है कि ये वही रास्ता है जिसको पिछले एक महीने में प्रशासन द्वारा बलात जनहीन कर दिया गया है। किला कोहना से लोगो को हटा दिया गया। सर्व सेवा संघ को अवैध बताकर ध्वस्त कर दिया गया। वहां कोई मल्टी मॉडल स्टेशन विस्तार होगा और होटल आदि व्यावसायिक निर्माण होंगे। इस विकास योजना से जो निर्जनता वहा आई है, उससे अपराध घटित होने की संभावना पहले से ज्यादा बढ़ गयी है।

दख़ल संगठन की कार्यकर्ताओं ने बताया कि थाने पर सम्पर्क करने पर ' जांच प्रचलन में है ' का सपाट सा बयान मिल रहा है। इसलिए आज हम दख़ल संगठन के लोग उक्त प्रकरण में डीएम साहब को निम्न बिंदुओं के अंतर्गत ज्ञापन दृिया है। मांग किया गया है कि बच्ची के अपराधी को जल्द से जल्द जेल भेजा जाए। विसरा और स्वैब जांच के लिए भेजा जाए। मृतका के परिवार को न्यायोचित मुवावजा मिले। केस को महिला अपराध देखने वाली समर्पित विभाग को सुपुर्द करें। परिवार के साथ संवेदना पूर्वक व्यवहार किया जाए, उस परिवार की बच्ची की हत्या हुई है ये ध्यान दिया जाए। पीड़ित परिवार गरीबी और बेबसी में अभी भी सड़क पर सपरिवार पत्ता बेचने को मजबूर है। इस बीच अमानवीय ढंग से मृतका के परिवार के ही लोगों को पुलिस बार बार थाने ले जा रही है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए।

जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले तत्वों पर ध्यान देकर कार्रवाई किया जाए। पुलिस के बयान से पता चला है कि सीसीटीवी कैमरे ना होने की वजह से अपराधी पकड़ में नहीं आया है, स्मार्ट सिटी और प्रस्तावित बहुउद्देशीय काशी स्टेशन के मानकों पर खरा उतरने के लिए कैमरा, पुलिस बल आदि सुरक्षा उपाय हों, ऐसी हमारी अपेक्षा है।

उक्त छः सुत्रिय मांग को लेकर दख़ल संगठन और पीड़ित का परिवार भी ज्ञापन देने और न्याय की गुहार लगाने आएं, परिवार का  कहना था कि हमें अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दिया गया है। परिवार के सदस्यों को थाने में लेजाकर 4 दिन से बंद किया गया है सही बात सबसे छुपाया गया है मेरी बेटी के साथ बुरा सुलूक हुआ है इन्ही तमाम बातों के साथ आज डीएम कार्यालय पंहुचा गया।

इन्होंने दिया ज्ञापन

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से मृतका के माता पिता समेत परिवार के 10 सदस्य और दख़ल संगठन से मैत्री, नीति, विजेता, दीक्षा, शिवांगी, शालिनी, नीलम, रंजू सिंह, सलमा, अनुज, अश्विनी, वल्लभाचार्य, रामजनम, मिथिलेश, माधुरी एडवोकेट, उपासना आदि मौजूद थे।

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

UP Congress अध्यक्ष बनने के बाद Ajay Rai का प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत



जोरदार स्वागत से अभिभूत Ajay Rai ने आलाकमान का जताया आभार

Varanasi (dil India live)। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। अजय राय के नई दिल्ली से अपने गृह जनपद वाराणसी प्रथम आगमन की सूचना पर हजारों की संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबतपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अपने लोकप्रिय नेता अजय राय का ढोल नगाड़े के साथ पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। शीर्ष नेतृत्व द्वारा अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना से हर कोई खुश दिखाई दिया। अजय राय के एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही ब्राह्मणों द्वारा स्वस्ति वंदना की गई। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के प्रथम काशी आगमन पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के साथ साथ सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों, विभिन्न जिलों से आए बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने अजय राय को बुके एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं शीर्ष नेतृत्व को हृदय से आभार प्रकट करता हूं, कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे कार्यकर्ता पर अपना भरोसा जताया । राय ने कहा कि मै राहुल गांधी का सिपाही हूं। मै शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। कांग्रेस मेरे लिए सिर्फ पार्टी ही नहीं बल्कि मां के समान है। मै पूरे प्रण और प्राण के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करूंगा। प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर जमीनी कार्यकर्ताओं को महत्व देना, संगठन को क्रियाशील बनाना, दलितों, किसानों, महिलाओं युवाओं और मध्यवर्ग के लोगों को कांग्रेस से जोड़ना मेरा मुख्य लक्ष्य होगा। मेरा पहला लक्ष्य संगठन और 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की शानदार वापसी को सुनिश्चित करना है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एयरपोर्ट परिसर बहार निकलते वक्त एयरपोर्ट परिसर में लगी इंडिया के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना शीष नवाया। एयरपोर्ट पर नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का स्वागत करने वालों में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी, वाराणसी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, राजीव कुमार गौतम, प्रोफेसर सतीश राय, अजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह,  राजन दूबे, डॉ प्रमोद पांडेय, इमरान खान, आनंद सिंह रिंकू, हसन मेंहदी कब्बन, अशोक पांडेय, सुनील राय, घनश्याम सिंह, फसाहत हुसैन बाबू, पूनम कुंडू, डॉ. राजेश गुप्ता, विनोद शुक्ला, सीताराम केसरी, राजेंद्र सिंह, सरिता पटेल, भगवान सिंह, प्रिंस राय, पियूष अवस्थी, प्रकाश सिंह, मनीष मोरोलिया, ओम प्रकाश ओझा, विनोद सिंह, विपिन सिंह, लोकेश सिंह, विजय मिश्रा, राजीव गौतम, डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अनुभव राय, विनय राय, राजीव राम, कमलेश ओझा, वसीम अख्तर, पंकज चौबे, शांतनु राय, राहुल राजभर, राजेश त्रिपाठी, मनीष चौबे, मंगलेश सिंह, चक्रवर्ती पटेल,श्रीराम केसरी समेत हजारों की संख्या में कांग्रेसी उमड़े हुए थे।

गाजीपुर में अष्ट शहीदों को अजय राय ने किया नमन

पवहारी बाबा आश्रम पहुंचे अजय राय

अजय राय ने कहा अगस्त क्रांति की घटना देश की आजादी में मील का पत्थर, भाजपा से मिलेगी मुक्ति


Himanshu Rai

Ghazipur (dil India live). कांग्रेस कमेटी की कमान संभालने के बाद नवनियुक्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय दिल्ली से चलकर सीधे अपने गृह जनपद गाज़ीपुर पहुंचे, जहां सिधौना बाजार से वे गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील स्थित शहीद पार्क आए, इस बीच प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का दर्जनों जगह उत्साहित कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, अजय राय जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। अजय राय ने गाजीपुर प्रथम आगमन पर सर्वप्रथम मोहम्मद के शहीद पार्क में पहुंचकर "अष्ट शहीदों" को नमन किया, उसके बाद वे गाजीपुर स्थित पवहारी बाबा आश्रम में दर्शन पूजन किये । प्रदेश अध्यक्ष माननीय जय राय जी ने कहा  कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी का धन्यवाद ज्ञापित किया, अजय राय ने कहा कि मैंने प्रण लिया है कि मैं अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन में अपनी पूरी ताकत झोंक दूंगा। मेरा सर्वोच्च लक्ष्य उत्तर प्रदेश में संगठन को पुनः पहले कि तरह खड़ा कर आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में संसदीय सीटों पर जीत दिलाना है। 

जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष की कमान देकर कार्यकर्ताओं की भावनाओं को मजबूत किया है, अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर गाजीपुर समेत पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है ,अब तो  कांग्रेस की सरकार बनना तय है हम लोग गाजीपुर के शहीदी धरती पर गाजीपुर के लाल का गाजीपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनता के तरफ से हार्दिक स्वागत अभिनंदन और वंदन करते हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता मकसूद खां, शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, एआईसीसी सदस्य और रविकांत राय, प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. मार्कंडेय सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष सफीक अहमद, पीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, सुमन चौबे, उषा चतुर्वेदी, दिव्यांशु पांडे, आशुतोष गुप्ता, ज्ञानेंद्र सिंह मुन्ना, प्रमिला देवी, राघवेंद्र, चंद्रिका सिंह, दिनेश राम, बृजेश, संजय सिंह, हर्ष पांडे, सती राम सिंह, संगीता राजभर, रतन तिवारी, विद्याधर पांडे, जितेंद्र बिन्द, मुसाफिर बिन्द, राम नगीना पांडे, सुधांशु तिवारी, सुमन चौबे, रईस अहमद, लखन श्रीवास्तव, राघवेंद्र चतुर्वेदी, शबीहूल हसन, आदिल अख्तर, सुदामा यादव, शशि भूषण राय, सुमेर, कैलाशपति कुशवाहा आदि सैकड़ो लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद वो बनारस रवाना हो गए।

Khwaja के उर्स में Arvind kejriwal Or सीएम आतिशी की चादर भी हुई पेश

सोनू सूद ने अजमेर ख्वाजा के उर्स में भेजा अकीदत की चादर अरविंद केजरीवाल ने अमन-शांति और चुनावी में जीत की किया प्रार्थना  @Mohd Rizwan  Ajme...