Hajj का फार्म भरने की तारीख अब 30 सितंबर तक बढ़ी
Varanasi (dil India live)। मुक़द्दस हज पर जाने का ख्वाब अपनी आंखों में सजाने वालों को हज कमेटी ने एक और मौका दिया है। अब तक जिन लोगों ने हज यात्रा का फार्म नहीं भरा था उनके लिए खुशी की खबर है, कमेटी ने हज का फार्म भरने की तारीख अब 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। हज पर जाने वाले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ने की पहले 23 September आखिरी तारीख थी मगर अब इसे बढ़ाकर 30 September कर दी गई है।
अदनान खां ने बताया की हज 2025 की तैयारी को लेकर इस साल भी पूर्वांचल हज सेवा समिति आज़िमीने हज का निःशुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरने का इंतेज़ाम किया है। कोई भी जायरीन उनके पुलिस लाईन चौराहे के समीप आवास पर सम्पर्क कर सकता है। या काल करें 9415269626
फॉर्म भरने के लिए जो जरुरी कागज़ात
1. पास्पोर्ट की मूल कॉपी
2. आधार कार्ड की मूल कॉपी
3. पैन कार्ड की मूल कॉपी
4. फ़ोटो सफ़ेद बैकग्राउंड की
5. बैंक पासबुक या चेक प्रमुख हाजी के अकाउंट का
6. ब्लड ग्रुप
7. प्रमुख हाजी का मोबाइल नम्बर
8. नॉमिनी का नाम, आधार, पैन, मोबाइल नंबर चाहिए l