आप सभी के आयेगी ये लिस्ट काम, आप बनाने जा रहे हैं कोई प्लान, या देने जा रहे हैं एग्जाम
5 सितंबर को है टीचर्स डे, तस्वीर बता रही हैं टीचर्स की वैल्यू |
Varanasi (dil India live). सितंबर महीना शुरू हो गया है। इस महीने में कौन-कौन से महत्वपूर्ण दिवस मनाएं जाएंगे इसकी हर किसी को कभी न कभी कहीं न कहीं जरुरत पड़ ही जाती है खासकर अगर आप स्टूडेंट हैं या किसी कॉम्पटीशन में बैठने वाले हैं या कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं। अकसर जिस महीने आप जाते हैं उसके प्रमुख दिवस भी पूछ लिया जाता है। आपने पढ़ा होगा या याद होगा तो आप आसानी से कर लेंगे वरना परेशान होकर रह जाएंगे। तो आप देख लें इस महीने का कैलेंडर। जिसकी शुरुआत न्यूट्रिशन वीक से होती है और 1 सितंबर से 7 सितंबर तक- राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2024 (National Nutrithion Week) मनाया जाता है। ऐसे ही
2 सितंबर- विश्व नारियल दिवस (World Coconut Day),
5 सितंबर- राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (Teacher's Day India)
6 सितंबर- हरतालिका तीज व्रत (Hartalika Teej)
7 सितंबर- गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)
8 सितंबर- अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day), वर्ल्ड फीजियोथेरेपी डे
9 सितंबर- हिमालय दिवस (Himalaya Day)
10 सितंबर- वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे (WSPD)
14 सितंबर- हिन्दी दिवस (Hindi Diwas)
15 सितंबर- राष्ट्रीय अभियंता दिवस (National Engineer's Day)
16 सितंबर- वर्ल्ड ओजोन डे (Ozone Day)
17 सितंबर- अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi), विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja)
21 सितंबर- अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace), वर्ल्ड अल्जाइमर्स डे (World Alzheimer's Day), इंटरनेशनल रेड पांडा डे,
22 सितंबर- कैंसर पेशेंट वेलफेयर डे, वर्ल्ड राइनो डे (World Rhino Day)
23 सितंबर- इंटरनेशनल साइन लैंग्वेज डे
24 सितंबर- वर्ल्ड रिवर डे,
25 सितंबर- वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे, अंत्योदय दिवस (Antyodaya Diwas),
26 सितंबर- वर्ल्ड कॉन्ट्रासेप्शन डे, वर्ल्ड एन्वायर्नमेंटल हेल्थ डे,
27 सितंबर- विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day)
28 सितंबर- वर्ल्ड रेबीज डे,
29 सितंबर- विश्व हृदय दिवस (World Heart Day)
30 सितंबर- इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे।