सोमवार, 31 मई 2021

हौसले की जीत

बनारस के बुनकर पीरवार की कहानी

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। असलम गरीब है, और वो गरीबी में रहते हुए भी अपनी बच्ची को खूब पढ़ाना चाहता है। उसकी सोच है कि बच्ची उसकी अधिकारी बनाने। किसी भी तरह बड़ी मुश्किल से परिवार का गुज़र बसर होता था, पर असलम यह ठान कर बैठ गया था कि वह अपनी बच्ची को जरुर बड़ा आदमी बनाएगा। किसी भी तरह कम फीस वाले स्कूल में बच्ची का एडमिशन (Admission)  तो करा दिया पर वह फीस देने में असमर्थ रहा।

बच्ची का नाम रुकैया अंसारी है , अब वह क्लास 6 में पहुच चुकी है तथा वह हर क्लास में प्रत्येक वर्ष टॉप पे टॉप (1ST Rank) करती गयी, और अपने माता पिता का नाम मोहल्ले में रोशन करती गयी। मोहल्ले में सभी रोकैय्या कि तारीफ़ करते गये, स्कूल के मास्टर भी तारीफ़ करने और इनाम देने से नही चुके जिसके चलते स्कूल में रोकैय्या और अब्बू का बहुत नाम हुआ|

क्लास 6 के बाद रोकैय्या को Drawing बनाने का शोक हुआ, कम उम्र में रोकैय्या Artist (Designer) बन चुकी थी। आर्ट में मन तो उसका अब लगता मगर पढ़ाई में नहीं। पीरणाम यह हुआ कि वो क्लास 10th में टाप नहीं कर पायी और 12th में फेल ही हो गई। अब असलम की समाज में, स्कूल में, जितनी इज्जत बनी थी सब पर पानी फिर गया। असलम की चारो ओर बुराई होने लगी, लोग आपस में बात करने लगे कि “चले थे अधिकारी बनाने” देखो कितनी बुरी तरह से फेल हो गई |

असलम ने रोकैय्या को प्यार से समझाया कि बेटा तुम्हे और मेहनत करने कि जरूरत है, कहते ही असलम बाहर चला गया और रोकैय्या उसी समय Drawing बनाने बैठ गई थोड़ी देर बाद असलम वापस घर आया देखा कि रोकैय्या Drawing बना रही है, असलम को गुस्सा आया रोकैय्या कि कापी ली और फाड़ दी, और बोले कि इसी कि वजह से तुम फ़ैल हो गई |

ये Drawing जीवन में कभी काम नहीं आने वाली, रुकैय्या रोने लगी और असलम बाहर चला गया , एक सप्ताह बाद असलम के घर पर दो अंग्रेज कपल आये। अंग्रेज को विदेश में साड़ी का शो रूम खोलना था जहा हिन्दुस्तानी लोग रहते है, वह साड़ी की खरीदारी करने बनारस आया था,बनारस कि साड़िया विश्व भर में बहुत मशहूर होती है, अंग्रेज असलम से जिस Design कि साड़ी कि मांग कर रहे थे, उसे असलम समझ नही पा रहा था , उसी समय रोकैय्या चाय लेके आती है, असलम बोला कि बेटा तुम इनकी बात समझ पा रही हो ? रोकैय्या बोली “हाँ ” 

अंग्रेज Design बताना शुरू किया ही था कि रोकैय्या ने उसे रोक दिया और अपने बेग में से Drawing कि कापी निकाली , ये देख कर असलम को गुस्सा आया पर चुप था, अंग्रेज बोलता गया , रोकय्या Design Scatch करती गयी | जब Design पूरी हुई तो अंग्रेज बोला “Yes This is” असलम बोला तैयार हो जाएगा, एक माह के अन्दर। अंग्रेज 50,000 हजार रु. असलम को Advance दिया और बोला कि बाकी भुगतान माल पूरा होने पर मिलेगा “ok” असलम बोला “ok”. अंग्रेज कपल वापस चले गये असलम के हाथ में रुपया तो आया ही साथ ही आंखो में आँसू भी छलक पड़े। दरअसल रोकय्या घर की गरीबी से परेशान हुनर सीख पैसा कमाना चाहती थी और उसमें वो सफल भी हो गई।

असलम रुपया लिए बाजार चला गया और करीब 20 Copy Drawaing की रोकैय्या को ला कर दिया और बोला बेटा मै गलत था। मैंने तुम्हारी Drawaing कि कॉपी फाड़ दी, मैंने सोचा था कि तुम्हे अधिकारी बनाऊंगाँ। लेकिन तुम्हे जो बनना है, वो तो तुम कब का बन चुकी मगर मैं ही बेवकूफ था जिसे इतनी देर में पता चला। दोनों की आंखे खुशी और उम्मीद के आंसूओ से भर गये। अब असलम गरीब नही रहा न तो पैसो से, और न ही सोच से।

 (कहानीकार: जफर)

रविवार, 30 मई 2021

रोज़गार चाहिए तो 15 तक करें आवेदन

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में मिलेगा स्वरोजगार के लिए ऋण

बेरोजगार 15 जून तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

वाराणसी (हिमांशु राय/दिल इंडिया लाइव)। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों/ युवतियों जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो, को ग्रामोद्योगी इकाईयों की स्थापनार्थ स्वतः रोजगार लगाने हेतु स्थानीय बैंक से रू. 10.00 लाख (दस लाख रूपये मात्र) तक ऋण उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग के पुरूष को 10 प्रतिशत व पिछड़ी जाति को 5 प्रतिशत स्वअंशदान लगाना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग को पूँजीगत मद में 4 प्रतिशत के अतिरिक्त एवं आरक्षित वर्ग को पूर्ण ब्याज का अनुदान देय है। योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त किये जाने हेतु 15 जून तक www.upkvib.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन होगा। 

यहाँ से मिलेगी जानकारी

अधिक जानकारी ताजपुर, टकटकपुर स्थित कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अथवा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मोबाईल नम्बर 9580503155 पर प्राप्त किया जा सकता है।

दौर फिर आएगा मुस्कुराने का



"गले मिलकर हाथ मिलाने का

दौर फिर आएगा मुस्कुराने का


है हुनर इंसानों में बाक़ी अभी

मुश्किलों में सम्भल जाने का

दौर फिर आएगा मुस्कुराने का


चराग़ उम्मीदों के जलाए रखना

है वक़्त ये हिम्मत दिखाने का

दौर फिर आएगा मुस्कुराने का


फिर होंगी महफ़िलें यारों की

क़िस्सा वही रूठने मनाने का

दौर फिर आएगा मुस्कुराने का


ख़ामोशियाँ को है इन्तज़ार

कुछ सुनने का,गुनगुनाने का

दौर फिर आएगा मुस्कुराने का


सो गए हैं जो ख़्वाब राहों में

सवेरा होगा उन्हें जगाने का

दौर फिर आएगा मुस्कुराने का


ग़मों की उमस ख़त्म हो जाएगी

अब्र आएगा ख़ुशियाँ बरसाने का

दौर फिर आएगा मुस्कुराने का।"

                           शायर: आमिर (वाराणसी)

शनिवार, 29 मई 2021

मृत शिक्षको के परिजनो को मिले नौकरी

मृतक आश्रित को मुआवज़ा देने की भी उठी मांग 


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजिकृत1160) के प्रांतीय अध्यक्ष राम प्रकाश साहू ने यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ व शिक्षा सचिव से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवम मतगणना की ड्यूटी में कोरोना जैसे भयानक बीमारी से संक्रमित होकर जान गवा देने वाले 1600 से ज्यादा शिक्षको केे परिजनों को मुआवज़ा दिये जाने की मांग की। उन्होंने कहां कि देश में तकरीबन 1600 से  ज्यादा शिक्षको के सापेक्ष बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा महज 03 शिक्षकों की मृत्यु होने क का बयान दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण एवम भ्रामक है। इसे स्याहझुठ की संज्ञा देते हुए उन्हांने इस पर गम्भीर चिंता जाहिर की । उन्होंने ड्यूटी रत शिक्षको शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों को अपनी श्रदांजलि अर्पित करते हुये ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने आगे कहा कि कोविड 19 के संक्रमण के पश्चात किसी भी व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु 24 घंटे या 48 घंटे में होना निश्चित नही है। उन्होंने कहा कि सरकार की गाईड लाइन के अनुसार संक्रमण की अवधि मात्र 14 दिन की बताई गई जो समीचीन नही है अभी भी कुछ शिक्षको के संक्रमण से ग्रसित होने की सूचना प्राप्त हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने संक्रमण की अवधि में मृत शिक्षको के लिए कोविड पॉजिटिव प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग करते हुए आगे कहा कि चुनाव अवधि में कार्मिक की सेवा का चुनाव में अधिग्रहण करने के पश्चात 50 लाख रुपये की बीमा धनराशि फिक्स हो जाती है इस संदर्भ में उच्च न्यायालय ने भी मृतक कर्मी के आश्रितों को कम से कम एक करोड़ रुपये की धनराशि से कंपनसेट करने के संबंध में टिप्पणी भी की जो समयानुकूल और स्वागत करने योग्य और हर आईना न्यायसंगत है। ऐसी दशा में उन्होंने संक्रमित शिक्षको के समुचित इलाज की व्यवस्था तथा मृतक आश्रित को अविलम्ब योग्यतानुसार नॉकरी देने की मांग की है ताकि उनके परिवार जन को किसी भी प्रकार का आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। अन्यथा बाध्य होकर संघ को आन्दोलन का सहारा लेना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

शुक्रवार, 28 मई 2021

कोविड टीकाकरण के लिये पोस्ट ऑफिस भी करेंगे रजिस्ट्रेशन



वाराणसी के गोराईं डाकघर में शुरू हुई कोविड सेवा

-जल्द 300 डाकघरों में भी होगी शुरुआत: पोस्टमास्टर जनरल

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरुरी है। पर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोगों के पास स्मार्ट फोन न होने के कारण वे टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन व अप्वाइंटमेंट नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे में डाक विभाग अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शाखा डाकघरों के माध्यम से लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा, जहाँ पर पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर खोले जायेंगे। इसके लिए डाकघरों का चयन और उनके प्रशिक्षण की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। 

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि शाखा डाकघरों में टीकाकरण के लिए पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की कवायद आरम्भ हो गई है। ये मोबाइल एप के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन और एप्वाइनमेंट का कार्य को-विन एप्लिकेशन के माध्यम से करेंगे, जिसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा। लोगों को निर्धारित फोटो आईडी और मोबाइल के साथ शाखा डाकघर पहुँचना होगा, जहाँ पर ओटीपी के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मॉडल ब्लॉक के तौर पर विकसित किये जा रहे सेवापुरी ब्लॉक में मिर्जामुराद उप डाकघर के अधीन गोराईं शाखा डाकघर में वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन व एप्वाइनमेंट का शुभारम्भ कर दिया गया है, जहाँ 25 से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा भी लिया है।

इन डाकघरों में शुरु होगी योजना

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव यादव ने बताया कि शीघ्र ही वाराणसी परिक्षेत्र के 300 अन्य शाखा डाकघरों में भी इसे आरम्भ किया जायेगा। इसमें वाराणसी के 73, चंदौली के 26, भदोही के 21, जौनपुर के 60, गाजीपुर के 60 और बलिया के 60 शाखा डाकघर शामिल हैं। इसके बाद अगले फेज में 475 और भी शाखा डाकघरों में इसे आरम्भ करने की योजना है।

गुरुवार, 27 मई 2021

कोविड का टीका इन 119 केन्द्रों पर लगेगा

दूसरी डोज़ अब 12 से 16 सप्ताह में ही लगेगी

28 मई को 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 63 केन्द्रों पर लगेगा टीका 

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थी पहले से ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराने  के पश्चात अपने नजदीकी केन्द्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ  सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। स्लॉट बुक करने के बाद लाभार्थियों को 4 डिजिट का एक सिक्योरिटी कोड मिलेगा। उस कोड के साथ ही अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। 

राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकर समूह (एनटीएजीआई) की सिफ़ारिश पर केंद्र सरकार ने कोविशील्ड की दूसरी डोज़ 12 से 16 सप्ताह में लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर के प्रथम डोज़ लेने वाले लाभार्थियों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर अथवा केंद्र पर वाक–इन भी आ सकते हैं।  दूसरी डोज़ के लिए मोबाइल नंबर व आधार कार्ड एड ऑन कर वेरीफ़ाई करने के उपरांत टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि छूटे हुये हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर जिन्होने कोविशील्ड लगवाई है 12 सप्ताह पूरे होने पर तथा जिन्होने कोवैक्सीन लगवाई है 28 दिन पूरे होने पर दूसरी डोज़ अपने नजदीकी किसी भी केंद्र पर टीका लगवा सकते हैं। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में 28 मई को 56  केन्द्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। इन सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी। ग्रामीण केन्द्रों के नाम- 18 से 44 वर्ष ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) -

क्रसं.  केंद्र का नाम क्रसं.  केंद्र का नाम 

1-पीएचसी चिरईगाँव 2 सीएचसी नरपतपुर  

3 -सीएचसी नरपतपुर 2 4 पीएचसी सारनाथ पटेरवा  

5-पीएचसी गोबरहन 6 पीएचसी बड़ागाँव 

7 सीएचसी बीरांवकोट 8 पीएचसी पिंडरा 

9-सीएचसी गंगापुर पिंडरा  10 सीएचसी गंगापुर पिंडरा 

11-सीएचसी हाथी बाज़ार  12 सीएचसी हाथी बाज़ार 2 

13पीएचसी सेवापुरी 14 पीएचसी डोमैला 

15-सीएचसी चोलापुर 16 सीएचसी हरहुआ 

17-सीएचसी पुवारीकला 18 सीएचसी अराजीलाइन

19-पीएचसी पयागपुर 20 पीएचसी जगरदेवपुर 

2-पीएचसी गंगापुर अरा जीलाइन 22 सीएचसी मिशिरपुर 

23-पीएचसी रमना  24 बीएलडबल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल  

25-पीएचसी मिर्जामुराद 26 बीएलडबल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल 2  

27-पीएचसी राजातालाब

शहरी केन्द्रों के नाम – 18 से 44 वर्ष ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) -

क्रसं.  केन्द्रो के नाम क्रसं.  केन्द्रों के नाम 

1 अर्बन सीएचसी चौकाघाट 2 अर्बन सीएचसी चौकाघाट 2 

3 राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज    4 राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज 2   

5 अर्बन सीएचसी शिवपुर अर्बन सीएचसी शिवपुर 2     

7 राजकीय महिला चिकित्सालय  बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय 

बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय 2 10    इएसआईसी हॉस्पिटल 

11 अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड 12  अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड 2 

13  अर्बन पीएचसी मडुआडीह  14  एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर  

15 एमए बुनकर हॉस्पिटल बड़ी बाज़ार  16 श्री राम लक्ष्मी नारायण मारवारी हिन्दू हॉस्पिटल, गोदौलिया

17 माता आनंद हॉस्पिटल शिवाला 18    श्री राम लक्ष्मी नारायण मारवारी हिन्दू हॉस्पिटल, गोदौलिया 2 

19-माता आनंद हॉस्पिटल शिवाला 2 20    राजा बलदेव दास बिरला अस्पताल मच्छोदरी

21-राजा बलदेव दास बिरला अस्पताल मच्छोदरी 2 22    रामकृष्ण मिशन आफ होम लक्सा 

23-डिवीज़नल हॉस्पिटल एनइआर 24  डिवीज़नल हॉस्पिटल  एनइआर 2 

25-एनडीआरएफ हॉस्पिटल चौकाघाट  26 मिलिटरी हॉस्पिटल कैंटॉन्मेंट 

27-एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 28 एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 2 

29- जामिया हॉस्पिटल पीली कोठी    

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि 28 मई को 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 63 केन्द्रों पर टीका लगाया जायेगा। केन्द्रों के नाम निम्नलिखित हैं – 

शहरी क्षेत्र के केन्द्रों के नाम – 45+ (इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) -

क्रसं.  केन्द्रों के नाम क्रसं.  केन्द्रों के नाम 

1-बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय 2 राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज 

3-एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 4 ईएसआईसी  हॉस्पिटल 

5 एसएसपीजी कबीरचौरा अर्बन सीएचसी चौकाघाट 

7 अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड 8 अर्बन सीएचसी शिवपुर 

9 श्री रामलक्ष्मी नारायण मा रवाडी हिन्दू हॉस्पिटल गोदौलिया    10 रामकृष्ण मिशन होम आफ सर्विस लक्सा

11 माता आनंदमई हॉस्पिटल शिवाला 12 राजा बलदेवदास बिरला अस्पताल मच्छोदरी 

13  छावनी परिषद हॉस्पिटल कैंट 14    एनआर रेलवे हॉस्पिटल कैंट   

15 जामिया हॉस्पिटल पीलीकोठी 16 मेडिकल केयर यूनिट 

शहरी क्षेत्र के केन्द्रों के नाम- 45+ ( इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगेगी) -

क्रसं.  केन्द्रों के नाम क्रसं.  केन्द्रों के नाम 

1 अर्बन सीएचसी शिवपुर 2 जिला महिला चिकित्सालय 

3 मेडिकल केयर यूनिट  4 एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर

5 डिवीज़नल हॉस्पिटल एनइआर 

6 पुलिस लाइन हॉस्पिटल 

ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्रों के नाम- 45+ ( इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगेगी) -

क्रसं.  केन्द्रों के नाम क्रसं.  केन्द्रों के नाम 

1 सीएचसी चोलापुर 2 पीएचसी हरहुआ  

3 पीएचसी राजातालाब 4 पीएचसी सेवापुरी 

 5 पीएचसी बड़ागाँव  6 सीएचसी नरपतपुर   

 7 केंद्रीय रेलवे हॉस्पिटल बी एल डबल्यू 

ग्रामीण केन्द्रों के नाम – 45+ ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) -

क्रसं.  केंद्र का नाम क्रसं.  केंद्र का नाम 

1 सीएचसी अराजीलाइन 2 मिर्जामुराद 

एचडबल्यूसी दरेखू  4 पीएचसी गंगापुर अराजीलाइन 

एचडबल्यूसी लहिया 6 पीएचसी जगरदेवपुर 

7 पीएचसी बड़ागाँव  8 सीएचसी बिरांवकोट 

9 पीएचसी बरई नेवादा 10 पीएचसी देवचंदपुर 

11 पीएचसी दांदूपुर 12 पीएचसी चिरईगाँव 

13 पीएचसी कादीपुर  14 पीएचसी छितौनी 

15  पीएचसी गोबरहन/मुस्तफाबाद  16  पीएचसी सारनाथ पटेरवा 

17  सीएचसी चोलापुर 18  पीएचसी दानगंज 

19  पीएचसी नियारडीह 20  सीएचसी धरहरा 

21  पीएचसी हरहुआ    22  सीएचसी पुवारीकला 

23  पीएचसी पिंडरा 24  सीएचसी गंगापुर पिंडरा 

25  सिंधोरा 26  सीएचसी गजोखर 

27    पीएचसी काशी विद्यापीठ 28  सीएचसी मिशिरपुर 

29  हैल्थ वेलनेस सेंटर लमही 30  पीएचसी रमना 

31  पीएचसी सेवापुरी  32  पीएचसी डोमैला 

33  हैल्थ वेलनेस सेंटर बरेमा 34 हैल्थ वेलनेस सेंटर गोरई

योगी सरकार ने ये क्या कर दिया

उत्तर प्रदेश में हर तरह की हड़ताल पर 6 माह तक रोक...

ये एक्ट यूपी के सभी कर्मियों अफसरों पर लागू 

लखनऊ (दिल इंडिया लाइव)। यूपी में सरकार ने कोरोना काल के दौरान बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश भर में एस्मा एक्ट अगले 6 महीने तक के लिए लगा दिया हैं, यानी अब पर 6 माह तक कोई हड़ताल नहीं कर सकेगा। सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य कर्मियों के प्रदर्शन के मद्देनजर एस्मा लगाया गया है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार ने सूबे की सभी सरकारी सेवाओं में छह महीने तक हड़ताल पर रोक लगा दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अपर मुख्य सचिव कार्मिक मुकुल सिंघल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि राज्य के कार्यकलापों से संबंधित लोकसेवा, सरकार के स्वामित्व या नियंत्रणाधीन किसी निगम के अधीन किसी सेवा तथा किसी स्थानीय प्राधिकरण के अधीन सेवा में छह माह के लिए हड़ताल पर रोक लगाई जाती है।

Hazrat Imam Zainul abedin इस्लाम की पहचान, इबादतों की शान

हज़रत जैनुल आबेदीन की जयंती पर सजी महफिलें, गूंजे कलाम Varanasi (dil India live). शाहीदाने कर्बला इमाम हुसैन के बेटे, इबादतों की शान चौथे हज...