नबी के जश्न में रौशन हुआ सारा जहां
- नबी की आमद की खुशी में पेश हुए नातिया कलाम
Varanasi (dil India live). इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर, हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.) की यौमे पैदाइश की खुशी और जश्न का आगाज़ इतवार की शाम से ही हो गया जो पूरी रात चलता रहा। सोमवार को अल सुबह रेवड़ी तालाब से जुलूसे मोहम्मदी सलाम और कलाम पेश करते हुए रेवडीतालाब से निकाला जाएगा। जिसमें शहर भर की अंजुमने शिरकत करेंगी।
उधर दालमंडी के समाजसेवी गुलाम अशरफ व शाहनवाज खान शानू की अगुवाई में नई सड़क लंगड़े हाफिज मस्जिद के नीचे मिल्लत कमेटी की जानिब से नई सड़क पर लंगर चलाया गया। यह जानकारी बबलू कुरैशी ने दी। दालमंडी व्यापार मंडल की ओर से लंगरे मोहम्मदी का आयोजन नया चौक में किया गया था जहां तमाम लोग तबर्रुक चखते दिखाई दिए। ऐसे ही कई जगहों पर लंगर चलता रहा व लोगों में तबर्रुक तकसीम किया जा रहा था।
वरुणा पार के जुलूस का वक्त बदला
सीएम आगमन को देखते हुए थाना कैंट पर मीटिंग में तय हुआ है कि जुलूस अब शाम की बजाय दोपहर में निकलेगा। कल 16 सितंबर को जो जुलूस निकलेगा उसका समय बदल कर 1 बजे कर दिया गया है। 16 सितंबर जोहर बाद पुलिस लाइन चौराहा पक्की बाजार मस्जिद दायम खान के बाहर से जुलूस निकलेगा और अरदली बाजार वाले जुलूस से मिलेगा और भोजुबीर होते हुए सर्किट हाउस से कचहरी चौराहा होते हुए पक्की बाजार पुलिस लाइन चौराहे पर समाप्त होगा। ऐसे ही सूफी नगर, मकबूल आलम रोड, अर्दली बाजार आदि के जुलूस दोपहर में ही निकलेंगे शाम से पहले सम्पन्न हो जाएंगे। उधर रेवड़ी तालाब का जुलूस सुबह फजर की नमाज के बाद निकलेगा।
(सरफराज अहमद/मो. रिजवान)