गुरुवार, 22 अगस्त 2024

रोडवेज का बाबू 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाबू बोला अधिकारी के कहने पर लिया पैसा

Varanasi (dil India live)। रोडवेज के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, हालांकि पकड़े गए बाबू ने कहा कि अधिकारी के कहने पर पैसा लिया। 

पुलिस की मानें तो बाबू रियाजउद्दीन ने नौकरी ज्वाइन करवाने के लिए मिर्जापुर के संविदा कर्मचारी से 50 हजार रुपए मांगे थे। फिलहाल, एंटी करप्शन की टीम उसे लेकर सिगरा थाने पहुंची है। जहां केस दर्ज किया गया। एंटी करप्शन के अधिकारियों के अनुसार मिर्जापुर के रहने वाले रमेश कुमार मिश्रा ने एंटी करप्शन ब्यूरो वाराणसी से सम्पर्क साधा था। ऑफिस पहुंचकर उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि वह परिवहन विभाग में कार्यरत है। उसके तबादले के संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिट याचिका में ज्वाइनिंग का आदेश दिया था। इस संबंध में आरोपी बाबू रियाजुद्दीन द्वारा ज्वाइनिंग के लिए रुपए की डिमांड की जा रही है। इसपर हमने मामले की जांच करवाई तो मामला सही निकला।

अधिकारियों ने बताया- गुरुवार को पीड़ित रमेश को 50 हजार रुपए देकर रियाजुद्दीन से मिलने के लिए भेजा और एंटी करप्शन के अधिकारी भी आस-पास ही सादे वेश में मौजूद रहे। जैसे ही रियाजुद्दीन ने पैसा पकड़ा उसे पकड़ा लिया गया और जब उसका हाथ धुलाया गया तो वह लाल हो गया। फिलहाल, उसे सिगरा थाने लाया गया है। जहां आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद के उसे जेल भेजने की तैयारी है।

इस दौरान सिगरा थाने पर आरोपी कनिष्क लिपिक रियाजुद्दीन ने आरोप लगते हुए बताया - मेरा इससे कुछ लेना देना नहीं है। मै छोटा कर्मचारी हूं इसलिए मुझे फंसाया जा रहा है। आरएम साहब ने मुझे कल ही बुलाकर कहा था कि रमेश आएगा, जो की संविदा ड्राइवर है। वह 50 हजार रुपया देगा उससे लेकर रख लेना। वहीं हुआ आज दोपहर में नमाज पढ़ने गया हुआ था। उसी दौरान रमेश का फोन आया तो उसने कहा कि वो ऑफिस आ गया है तो मैंने कहा नमाज पढ़ के आता हूं। नमाज पढ़ के पहुंचा तो रमेश ने मुझे पैसे दिए जिसे मैंने जेबे में रख लिया। उसी दौरान कुछ लोग आये और उन्होंने मुझे पकड़ लिया।

इस संबंध में सिगरा थाने पर पहुंचे पीड़ित रमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वो चंदौली डिपो पर संविदा ड्राइवर हैं। चुनाव की ड्यूटी में मेरा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था जबकि मेरी गलती नहीं थी। इसके बाद मेरा ट्रांसफर उन्होंने विन्ध्यनगर डिपो में कर दिया। इस पर हम क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा के पास पहुंचे तो उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी। इस पर हमने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहां से यह आदेश हुआ कि उक्त ड्राइवर को उसी डिपों में नियुक्त किया जाए।

रमेश ने बताया- इस आदेश के बाद कई बार मै आरएम कार्यालय और बाबू के पास दौड़ा पर मेरी सुनवाई नहीं हुई। अंत में इन्होंने कहा कि एक लाख रुपए लगेंगे। इसपर मैंने कहा कि गरीब आदमी हूं और संविदाकर्मी हूं कैसे दे पाऊंगा। तो इन लोगों ने 50 हजार रुपए देने को कहा जो मैं अपने मौसा जी से लेकर आया लेकिन मेरे एक दोस्त ने इसकी शिकायत की बात कही और हमने एंटी करप्शन में लिखित शिकायत की जिसके बाद आज यह कार्रवाई हुई है।

बुधवार, 21 अगस्त 2024

गुरुवार को बंद रहेंगे शहर के सभी शिक्षण संस्थान


Varanasi (dil India live)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को अयोजित रैली में सहभाग करने एवं भारतवर्ष के जनमानस की एकता का प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न संगठनों के साथ पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोशिएशन ने सभी स्कूलों को बंद रखने एवं शिक्षकों को रैली में सम्मिलित होने का आह्वान किया है। अतः वाराणसी के लगभग सभी स्कूल कल विद्यार्थियों के लिये बंद रहेंगे। उक्त सूचना एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सिंह ने दी है।

उद्यमिता दिवस पर कैरियर गुरू ने छात्रों को बताया कैसे बनें आत्मनिर्भर


Varanasi (dil India live). भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में विश्व उद्यमिता दिवस का आयोजन बुधवार को बुधवार राजातालाब स्थित सुमित्रा कटरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैरियर गुरू रविन्द्र सहाय थे। उन्होंने भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों को उद्यमिता के बारे में बताया। साथ ही उन्हें बताया किस तरह खुद अपना उद्यम शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। स्वागत भाषण प्राचार्य बंश नारायण शर्मा ने दिया। आभार व संचालन निदेशक हंश नारायण। इस अवसर पर अपना दल एस सांस्कृतिक मंच के महासचिव तेज बहादुर पटेल, डा. नंद किशोर, राजेंद्र पटेल, डा. अरविंद सिंह, उद्यमी महेश प्रसाद मौर्य, राजकुमार गुप्ता, डा. हौसिला सिंह पटेल, सुरेश सिंह, फूलचन्द्र राजभर, विजय कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, डा. पवन पटेल सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

संचार क्रांति के जनक, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 80 वीं जयंती पर किया गया याद


Chandoli (dil India live)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल पूर्वी जोन के मुख्य संगठक सतीश बिंद के नेतृत्व में संचार क्रांति के जनक, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के 80 वीं जयंती न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जन्मस्थली पर मनाया गया। इस दौरान उनके  चित्र पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य सांगठक डॉ प्रमोद कुमार पांडेय सहित कांग्रेस जनों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया एवं उनको गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। तदोपरांत आम, शमी, नीम, गुलमोहर, गुलहड़, कदम्ब सहित 80 पौधे लगाये गये। 

इस दौरान आयोजित गोष्ठी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक डॉ. प्रमोद पांडेय ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी एक महान दूर दृष्टा, ओजस्वी युवा नेता थे, उनकी सोच थी भारत  21वीं शताब्दी में दुनिया के मानचित्र में शिखर पर दिखे। उनका सपना था देश का अंतिम व्यक्ति तरक्की और शिक्षा के माहौल के सुविधा में जीवन यापन कर सके। उन्होंने देश में संचार क्रांति की शुरुआत की, इस वजह से उन्हें संचार क्रांति का जनक कहा जाता है। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था लागू कर  एक तरफ सामाजिक न्याय प्रणाली को विकसित किया वहीं दूसरी ओर इस व्यवस्था से गांव-गांव में विकास की गंगा बही, उन्होंने कहा कि नौजवानों को 18 वर्ष की उम्र में वोट देने का अधिकार देकर नौजवानों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य राजीव गांधी ने किया।

 वही कार्यक्रम में कांग्रेस सेवा दल पूर्वी जोन के मुख्य संगठक सतीश कुमार बिंद ने कहा कि राजीव गांधी दुनिया के सबसे युवा प्रधानमंत्री में शुमार किए जाते हैं। उनकी सोच थी समाज में भाईचारा कायम होने के साथ भारत एक विकसित राष्ट्र बनाने की थी, वहीं कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने नवोदय विद्यालय की स्थापना व पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया था आज अगर वे होते तो सांप्रदायिक शक्तियां कुकुरमुतते की तरह नहीं पनप पाती।

कार्यक्रम में डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, धर्मेंद्र तिवारी, सतीश कुमार बिंद, रामजी गुप्ता, हीरालाल शर्मा,मधु राय, प्रेम शंकर तिवारी, आनन्द शुक्ला, मनोज द्विवेदी, शाहिद तौसीफ़, दयाराम पटेल, डॉक्टर जीके पांडेय, प्रदीप मिश्रा, गंगाराम, श्रीकांत पाठक, नवीन पांडेय, निहाल अख्तर, मोहम्मद आफताब, असद इकबाल, विजय गुप्ता, दशरथ चौहान, राधेश्याम यदुवंशी, दानिश परवेज, हमीरशाह बुद्ध, उदय प्रताप सिंह, मनोहर बिन्द, धर्मवीर भारती, उमेश बिंद, मदन मुरारी बिन्द, धर्मेंद्र बिंद, श्याम नारायण गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Orderly bazar से निकलेगा चेहलुम का मुख्य जुलूस



रामनगर में उठा जनाबे सकीना का ताबूत, अलम व झूला, ज़ियारत को उमड़े अक़ीदतमंद 

Varanasi (dil India live)। इमाम हुसैन की चार साल की बेटी जनाबे सकीना की शहादत के मौके पर वारीगढ़ही स्थित अज़ाखान-ए-बाबुल हवाएज शमीम अख्तर के आवास पर एक मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस का आगाज़ शुजाअत अली राजा ने सोज़ख्वानी के ज़रिये किया। मजलिस में अम्बर तुराबी, एलिया गाज़ीपुरी, बाक़र रामनगरी आदि शायरों ने कलाम पेश किये। मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना सय्यद नदीम असगऱ रिज़वी बनारस ने कर्बला की जंग के बारे में बताया। कर्बला में शहीद इमाम हुसैन और उनके साथियों को याद कर मजलिस में बैठे लोग रोने लगे। मजलिस के बाद बीबी सकीना का ताबूत जनाबे अली असगर का झूला और हज़रते अब्बास का अलम उठाया गया। मजलिस में मौजूद आज़ादारों ने नम आँखों से ज़ियारत की। मजलिस में गूंचा ए हैदरी चौक बनारस, गूंचा ए मुहाफ़िज़े अज़ा रामनगर ने नौहाख्वानी व सीनाज़ानी किया। मजलिस में आये तमाम अज़ादारों का बानिए प्रोग्राम शमीम अख्तर गदीरी और अता अब्बास ने लोगों का शुक्रिया अदा किया। मजलिस में मुख्यरूप से सय्यद अख्तर रज़ा आब्दी, समर अब्बास, मोहम्मद मेहंदी, मौलाना तहज़ीबुल हसन अज़मी, मिर्जा मुशीर हसन, मुन्ना मिर्ज़ा, युसूफ रिज़वी रईस, मुजम्मिल मिर्जा, सयैद सादिक़ इमाम, मोहम्मद अली, फिरोज़ हुसैन, रागिब हुसैन, शामुराद बिलग्रामी, आदिल हुसैन बल्ले, रमीज़ हुसैन, औन नक़वी, प्रिंस हसन, आयाना हुसैन,‌‌ कोनाल अली, यूशा तुराबी, अता अब्बास, समीर हसन, रिषभ हसन, औन तुराबी, अरमान, कुमैल, मोहम्मद मेहंदी सल्लन, इरफ़ान हुसैन, अमीन हैदर, शहंशाह मिर्ज़ापुरी, जव्वार हुसैन, मुजतबा हुसैनी, क़रनैन, आजम रिज़वी, मोहम्मद सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। मजलिस का संचालन नदीम आब्दी ने किया।

26 को निकलेगा जुलूस 

अंजुमन इमामिया के संयोजन में अर्दली बाजार से निकलने वाला चेहलुम का मुख्य जुलूस इस साल भी मास्टर ज़हीर हुसैन के इमामबारगाह से 26 अगस्त को निकलेगा। उक्त जानकारी देते हुए अंजुमन के मीडिया पैनलिस्ट फसाहत हुसैन बाबू, हसन मेहंदी कब्बन ने संयुक्त प्रेस रिलीज में कहा कि 26 अगस्त को सुबह 10 बजे एक मजलिस होगी, जिसे मौलाना गुलज़ार मौलाई खिताब करेंगे। बाद मजलिस ऊंटों पर अमारी, दुलदुल, आलम, ताबूत व जुल्फेकार का जुलूस निकलेगा। लगभग 10 घंटे चलने वाले इस जुलूस मे शहर की नामचीन अंजुमन अंसारे हुसैनी, हुसैनिया, सदाए अब्बास, पैगामे हुसैनी, जादे आखिरत नौहाखवानी, मातम व सीनाज़नी करते हुए चलेगी। जुलूस अपने कदीमी रास्ते से होता हुआ पुनः उसी  इमामबाड़ा में समाप्त होगा। उल्फत बीबी हाता मुख्य द्वार पर मौलाना तहजीबुल हसन ( रांची ) तकरीर करेंगे। मौलाना तौसीफ अली जुलूस परिचय कराएंगे, जबकि मौलाना बाकर रज़ा ( बलियाबी) संचालन करेंगे।


घिर-घिर आई बदरिया... में हुई जमकर मस्ती





Varanasi (dil India live). अखिल भारतीय वैश्य महिला महासंगठन एवं स्माइल मुनिया द्वारा घिर-घिर आई बदरिया... कार्यक्रम लंका स्थित डी वंस मोर रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। संस्था की अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए गणेश वंदना की प्रस्तुत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान सुनीता, रागिनी ने कजरी प्रस्तुत कर समा बांध दिया। रुचि गीता, इरा, नीलू ने अपने खूबसूरत नृत्य से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। निशा, विनिता, प्रीती ने आयोजन के दौरान कई रोचक गेम्स खेलवाकर सभी का खूब मनोरंजन किया। धन्यवाद सचिव सुशीला जायसवाल ने दिया। भावना, शाइस्ता, सत्यभामा इत्यादि सदस्यों ने गरिमामयी उपस्तिथि दर्ज कराई।

सोमवार, 19 अगस्त 2024

Hindu बहनों ने बांधी मुस्लिम भाई को मोहब्बत की राखी

20 साल से हिंदू बहने बांध रही हैं आरिफ़ सिद्दीकी को राखी

Bhadoi (dil India live/Aftab Ansari)। हिंदुस्तान की सरजमीं पर आपसी सौहार्द और मोहब्बत की कहानियों का इतिहास बिखरा पड़ा हुआ है। जो कभी दीपावली, होली, ईद तो कभी क्रिसमस और गुरु पर्व पर उभर कर सामने आता है। ऐसे ही रक्षाबंधन भी आपसी सौहार्द का प्रतीक है। इसकी मिसाल भदोही जिले में आसानी से देखने को मिलती है। 
सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर नगर पालिका परिषद भदोही के पूर्व चेयरमैन मो.आरिफ सिद्दिकी को हिंदू बहनों ने राखी बांधी। वो पिछले 20 वर्षों से अपने अजीज भाई आरिफ को राखी बांधती चलीं आ रहीं हैं। इस वर्ष भी उन बहनों ने मो.आरिफ सिद्दिकी को राखी बांधकर रक्षाबंधन के पर्व पर सौहार्द की चाशनी लगाई।
इस अवसर पर कटरा बाज़ार, अस्ति, धहरौरा, स्टेशन रोड व पकरी आदि जगहों से हिन्दू बहनें आई जिनमें मुख्य रूप से अनीता गुप्ता, बबिता दुबे, रूपा देवी, गुड़िया देवी, सुनीता देवी, रुक्मणि देवी, रिंकी देवी, रीता सिंह, सुनीता सिंह व श्रुति सिंह आदि हिंदू बहने शुभ मुहूर्त के समय पूजा का थाल सजाया और भाई के हाथों में रेशम की डोर से संसार...बांध दिया। इस मौके पर पूरा माहौल गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करता दिखाई दे रहा था।

मझवा से पहले SP मुखिया अखिलेश यादव का बनारस में जोरदार स्वागत

Varanasi (dil India live). सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बनारस पहुंचे। बनारस के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ...