सोमवार, 19 अगस्त 2024
Hindu बहनों ने बांधी मुस्लिम भाई को मोहब्बत की राखी
20 साल से हिंदू बहने बांध रही हैं आरिफ़ सिद्दीकी को राखी
Lions Club Varanasi City की नेत्रदान जागरुकता रैली 24 को
रैली के जरिए बताया जाएगा नेत्रदान का महत्व
Varanasi (dil India live)। नेत्रदान एक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम है। इस बार 39 वाँ नेत्रदान पखवाड़ा के अन्तर्गत लायन्स क्लब वाराणसी सिटी द्वारा 24 अगस्त को नेत्रदान जागरुकता रैली आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाना है और लोगों को नेत्रदान के महत्व के बारे में शिक्षित करना है। लायंस आई बैंक के अघ्यक्ष मुकुंद लाल टंडन व सेक्रेटरी डा. अनुराग टंडन ने यह जानकारी दी। दोनों ने संयुक्त रूप से बताया कि नेत्रदान जागरूकता रैली 24 अगस्त, शनिवार को प्रातः 9:00 बजे टंडन नर्सिंग होम, पियरी से मण्डल अस्पताल, कबीरचौरा तक जाएगी। यह एक सराहनीय पहल है जो समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस रैली में सम्मिलित होकर नेत्रदान जागरूकता रैली को सफल बनायें।
योगी सरकार में पीड़ितों को नहीं मिल रहा न्याय
राजस्व अभिलेखों में बैनामा दर्ज कराने के लिए तहसील दिवस पर की गई तीन बार जनशिकायत, फिर भी नहीं मिला न्याय
-प्रार्थी द्वारा मुख्यमंत्री जनशिकायत पोर्टल पर प्रार्थनापत्र देने पर भी नहीं हुआ निराकरण, बताया गया समस्या का हो गया समाधान
Varanasi (dil India live). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सरकारी मशीनरी की तमाम व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के बावजूद भी न्याय न मिलने पर दर दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं पीड़ित। वाकया वाराणसी का है जिसमें राजस्व अभिलेखों में बैनामा दर्ज कराने के लिए पीड़ितों अजय कुमार सिंह व अन्य प्रार्थीगण ने बताया कि हम ग्राम पंचायत बसनी ठाकुरपुर, विकास खण्ड बड़ागांव, तहसील पिण्ड्रा, जिला वाराणसी का मूल निवासी हैं। प्रार्थीगणों की मौजा बसनी की जमीन का अधिग्रहण एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा कर लिया गया है। जिसका आराजी नंबर 443 ख व 445 क है। कई बार लेखपाल व कानूनगो राजस्व निरीक्षक से संपर्क करने के बावजूद भी आज तक बैनामा नहीं हो सका। जबकि इस बाबत प्रार्थीगणों द्वारा दिनांक 04.11.2023 क्रमांक 1172, दिनांक C 02.12.2023 क्रमांक 1205 एवं दिनांक 03.02.2024 A क्रमांक 180 को तहसील दिवस पर प्रार्थना-पत्र देकर उसे बैनामा कराने की प्रार्थना भी की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारियों द्वारा केवल उसे अटकाने और भटकाने का काम ही किया जा रहा है। जिससे प्रार्थीगण बहुत परेशान हैं। उक्त के सम्बन्ध में मा. मुख्यमंत्री जी के जन शिकायत पोर्टल पर दिनांक 13 जुन सन्दर्भ स०40019724016047 को प्रार्थना पत्र देकर समस्या के निस्तारण हेतु अनुरोध किया गया| तपरांत दिनांक 5 जुलाई को IGRS के माध्यम से अवगत कराया गया कि उक्त समस्या का निस्तारण कर दिया गया,परन्तु खेद के साथ अवगत करना है कि उक्त समस्या का तहसील स्तर पर आज तक कोई भी निस्तारण नहीं हो सका। उसके बाद दिनांक 6 अगस्त 2024 को मुख्य विकास अधिकारी को भी उक्त समस्या के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें विनम्र अनुरोध किया गया है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रार्थीगणों की जमीन का बैनामा कराया जाए ताकि न्याय हो। इसे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही एक्स पर भी अजय कुमार सिंह ने पोस्ट किया है।
रविवार, 18 अगस्त 2024
St. Mary's महागिरजा में जुटे क्रिश्चियन, मनाया रक्षा बंधन
पहली बार चर्च से की गई रक्षाबंधन पर्व की शुरुआत
Varanasi (dil India live)। सेंट मेरीज महागिरजा में इतवार को मसीही समुदाय के लोग जुटे, इस दौरान लोगों ने आपस में एक दूसरे को राखी बांधी और रक्षा बंधन पर्व की शुरुआत की। आल इंडिया कैथोलिक यूनियन के अध्यक्ष बेंजामिन नाडर की अगुवाई में हुए इस आयोजन में सिस्टर्स, ब्रदर्स, फादर ने भी शिरकत की।
रोनाल्ड बेंजामिन नार्डर ने दिल इंडिया लाइव को बताया कि ईसाई धर्म भी रक्षा बंधन का त्योहार मनाएं इस पर विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि अपनी धर्म बहनों के साथ व ईसाई धर्म की बहने मिलकर रक्षाबंधन त्योहार मना सकते हैं इसमें कोई धार्मिक अड़चन या खराबी नहीं है। इसीलिए इसकी शुरुआत इतवार को यहां गिरजाघर कैंटोनमेंट से की गई है। आने वाले साल में इसे और बड़े तौर पर दूसरे धर्म के साथ भी मनाया जाएगा। इस मौके पर फादर अगस्टिन, फादर कासपर, फादर विजय शांति राज, अनिता स्टीवंस आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
शनिवार, 17 अगस्त 2024
Students ने शिक्षकों को बांधी राखी
जिम्मेदारी के अहसास को गहरा करता है रक्षाबंधन
-मोशन एजुकेशन में स्टूडेंट्स के भाइयों को कोटा बुलाकार दिया सरप्राइज
K.D. ABBASSI
Kota (dil India live). कोचिंग और केयर सिटी कोटा में शनिवार को स्टूडेंट्स ने टीचर्स की कलाई पर राखी बांधी और टीचर्स ने उनको सुरक्षा का वचन दिया।
मोशन एजुकेशन के स्टूडेंट्स ने अपने शिक्षकों को राखी बंधी। यह सिलसिला सुबह 11 बजे से शाम तक चला। इस दौरान मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय और अन्य शिक्षकों को हजारों छात्राओं ने राखी बंधी।
नितिन विजय ने इस मौके पर कहा कि स्टूडेंट्स से राखी बंधवाने के बाद बच्चों के प्रति जिम्मेदारी का अहसास और गहरा हुआ है। हम राखी का मान रखेंगे और हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि आपसी स्नेह और प्रेम हर तनाव दूर कर सकता है। रक्षा बंधन पर बच्चों ने एक बार फिर मुझे अपने प्रेम की डोर में बंध रखा है। यह प्रेम कोटा आने वाले बच्चों के लिए मन में कर्तव्य के भाव को और पुख्ता कर रहा है। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि इन बच्चों और शिक्षा के लिए कुछ विशेष कर पाऊं।
छात्राओ को दिया सरप्राइज
रक्षाबंधन का नाम सुनकर हर बहन के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। यह दिन वर्षभर में उनके लिए सबसे प्यारा होता है। भाई के लिए भी यह दिन उतना ही ख़ास होता है। लेकिन ज्यादा छुट्टी नहीं होने के कारण देश के दूर-दराज इलाकों से कोटा आई कई छात्राएं घर नहीं जा पाने के कारण उदास थी। मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने इनको सरप्राइज देने के लिए स्टूडेंट्स की जानकारी के बिना, चुपचाप उनके भाइयों को कोटा बुला लिया। शनिवार को रक्षाबंधन सेलिब्रेशन दौरान जब उनके भाई अचानक सामने नजर आए तो वे भावुक हो गईं। इन स्टूडेंट्स ने राखी बांधकर भाइयों की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य, तरक्की और उज्जवल भविष्य की कामना की तो भाइयों ने भी हर मुश्किल में उनकी रक्षा का वचन दिया।
Akhilesh yadav बोले: जनता पीडीए को जिताएगी उपचुनाव की सीटें
शिक्षक भर्ती पर कोर्ट का फैसला अभ्यार्थियों की बड़ी जीतVaranasi (dil India live). समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया। पूर्व सीएम सड़क मार्ग से आजमगढ़ के लालगंज रवाना हो गए। जहां एक प्राइवेट अस्पताल का उन्होंने उद्घाटन किया। इस मौके पर वो देवगांव क्षेत्र के कला कटौली गांव निवासी वसीम अहमद के दौलतखाने पर भी वो गए।
इससे पहले Varanasi में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती पर कोर्ट का फैसला सराहनीय है। कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती पर आदेश के लिए मैं कोर्ट का धन्यवाद देता हूं। निर्णय से यह साफ हो गया है कि सरकार को भी जनता के अधिकारों को नहीं छीनना चाहिए। ये अधिकार संविधान से मिला है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में पिछड़ों ने जो संघर्ष किया वो कामयाब होगा। यूपी में उपचुनाव में जनता पीडीए को जिताएगी, समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत होगी। उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े किए। एयरपोर्ट के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और बुके व स्मृति चिह्न भेंट किया।
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024
KIDZEE व KENZEN में मना आजादी का जश्न
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
Varanasi (dil India live). KIDZEE व KENZEN स्कूल नदेसर में आजादी का जश्न संयुक्त रूप से सेंटर इंचार्ज श्रीमती रीतिका सरीन की अगुवाई में मनाया गया। इस मौके पर उन्होंने झंडारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज़ किया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मन मोह लिया वहीं दूसरी ओर बच्चों ने देश भक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में कई तरह के देश भक्ति नाट्य, गीत, नृत्य और गेम का भी आयोजन किया गया। इससे एक दिन पूर्व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से उनके कार्यालय में किड्जी के बच्चों ने मिलकर स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर एडीजी पीयूष मोर्डिया द्वारा बच्चो एवं अध्य़ापन स्टॉफ का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। बच्चे जोन कार्यालय में भ्रमण कर काफी अभिभूत हुए। अपर पुलिस महानिदेशक के साथ स्टॉफ के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बच्चो को उपहार देते हुए स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामना तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
Hazrat Imam Zainul abedin इस्लाम की पहचान, इबादतों की शान
हज़रत जैनुल आबेदीन की जयंती पर सजी महफिलें, गूंजे कलाम Varanasi (dil India live). शाहीदाने कर्बला इमाम हुसैन के बेटे, इबादतों की शान चौथे हज...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...