सोमवार, 7 अक्तूबर 2024

Flyover के कारण लोगों की रात की नींदें उड़ी,पर बेफिक्र है NHAI

फ्लाईओवर में पड़ी दरारें, निवासियों ने की शिकायत फ्लाईओवर पर वाहनों के चलने से होता हैं कंपन


Varanasi (dil India live)। वाराणसी-प्रयागराज वाया राजातालाब चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 फ्लाईओवर, जिसके एक तरफ कचनार गाँव और दूसरी तरफ रानी बाज़ार गाँव है, इन दोनों इलाकों के निवासियों की रातों की नींद उड़ गई है। निवासियों ने शिकायत की है कि जब ओवरलोड वाहन फ्लाईओवर पर चलते हैं तो उन्हें कंपन महसूस होता है। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच "कंपन" विशेष रूप से असहनीय होता है, जब ओवरलोड ट्रकों के चालक पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फ्लाईओवर पर चढ़ जाते हैं। ओवरस्पीडिंग और फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने वाले भारी वाहनों से होने वाला शोर भी बहुत तेज होता है। दरारें होने और बिना साउंड बैरियर से समस्या बढ़ती जा रही है 

क्या फ्लाईओवर में दरारें और बिना साउंड बैरियर कंपन और शोर के लिए जिम्मेदार हैं? केन्द्र सरकार के एनएचएआई द्वारा यहाँ पर बनाए गए फ्लाईओवर का उद्घाटन 2020-21 में किया गया था। लेकिन जल्द ही यह स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया। यहाँ के निवासियों ने रात में फ्लाईओवर से गुजरने वाले ओवरस्पीडिंग वाहनों और ओवरलोडेड ट्रकों के कारण होने वाले तेज शोर के बारे में एनएचएआई से कई बार शिकायत की है। स्थानीय प्रशासन ने भी अधिकारियों को कड़े शब्दों में पत्र लिखकर दैनिक संकट का जल्द समाधान करने की मांग की है। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने सोमवार को एक स्पॉट चेक किया और पाया कि निवासियों का यह कहना सही हो सकता है कि दरारें और बिना ध्वनि अवरोधक उनकी रातों की नींद हराम करने के लिए जिम्मेदार हैं।


अधिकांश खंभों में दरारें हैं, और फ़्लाईओवर के पास खंभों को जोड़ने वाले स्पैन में दरारें हैं। चौराहे के पास फ्लाईओवर के नीचे खड़े होकर, कोई भी स्पष्ट रूप से दरारें देख और आवाज़ें सुन सकता है। फ्लाईओवर पर ध्वनि अवरोधक भी नहीं लगाए गए हैं। बड़े अंतराल हैं जो वाहनों की आवाज को दोनों मोहल्लों तक जाने देते हैं।

विशेषज्ञों की माने अगर ये "संरचनात्मक" दरारें हैं जो ओवरलोड ट्रकों और वाहनों के हर रात तेज गति से फ्लाईओवर पर दौड़ने से और भी बदतर हो रही हैं, तो इसके ढहने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

रविवार, 6 अक्तूबर 2024

नफरती बयानबाज़ी पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती नाराज़, देखिए एक्स पर क्या उन्होंने किया पोस्ट


Varanasi (dil India live)। देश में नफरती माहौल और नफ़रत फैलाने वाली बयानबाज़ी पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती नाराज़ हो गई हैं। उन्होंने एक्स पर  पोस्ट किया है कि डासना देवी मंदिर के महंत द्वारा नफरती बयानबाजी इस्लाम मजहब के खिलाफ है। नफरती बयानबाजी से पूरे देश में अशांति, तनाव की स्थिति बन गई है। उन्होंने कहा है कि पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर तो कार्रवाई की गई, किन्तु मूल दोषी भयमुक्त है। भारतीय संविधान सभी के सम्मान की गारंटी सुनिश्चित करता है। केन्द्र व राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि ऐसे उल्लंघन पर वो कार्रवाई करें। सख्त कानूनी कार्रवाई करें ताकि देश में शांति रहे। 

गौरतलब हो कि डासना देवी मंदिर के महंत द्वारा इस्लाम धर्म के पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी व नफरती बयानबाजी की है मगर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे मायावती नाराज़ हैं।

शनिवार, 5 अक्तूबर 2024

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

स्कूली वाहनों में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाया तो वाहनों तथा अभिभावकों के खिलाफ एफआईआर होगी-मंडलायुक्त

बच्चे की जान खतरे में डालने की जारी होगी नोटिस, दर्ज होगा एफआईआर

प्रेसर हॉर्न तथा हूटर के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ते हुए सभी वाहनों से इनको हटाया जाये: मंडलायुक्त 


Varanasi (dil India live)। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित हुई जिसमें मंडलायुक्त द्वारा विभिन्न दिशानिर्देशों को सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया:-

● वाराणसी मण्डल में घटित सड़क दुर्घटनाओं के आँकड़े व विश्लेषण प्रदर्शित किये गये जिसमें उ0प्र0 सरकार द्वारा वर्ष 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 50 प्रतिशत तक कमी लाये जाने का लक्ष्य के सापेक्ष वाराणसी मण्डल की समीक्षा में यह पाया गया कि वर्ष 2023 की अपेक्षा वर्ष 2024 में अगस्त माह तक सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 0.35 प्रतिशत, मृतकों की संख्या में 0.43 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 0.28 प्रतिशत की कमी आयी है।

● गत बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गयी जिसमें मंडलायुक्त ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को सड़कों पर उतरने को निर्देशित करते हुए सभी कामर्शियल वाहनों पर शत-प्रतिशत रिफ्लेक्टिव टेप लगाने को निर्देशित किया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि नये वाहनों तथा फिटनेस वाली गाड़ियों पर शत प्रतिशत रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जा रहा है तथा 813 वाहनों से 11 लाख रुपये वसूले गये हैं।

● प्रेशर हार्न के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की समीक्षा के दौरान प्रेसर हॉर्न तथा हूटर के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ते हुए अगले एक सप्ताह में शहर में पंजीकृत लगभग 80000 सभी दो पहिया वाहनों को चेक करते हुए उनसे प्रेसर हॉर्न उतारने तथा वाहनों से जब्त करने के उपरांत मौके पर ही उनको नष्ट करने को कहा। उन्होंने इनको बेचने वाले वाहनों के खिलाफ भी आज से ही व्यापक अभियान चलाकर इनको जब्त करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई को निर्देशित किया तथा प्रत्येक दिन की कार्रवाई से अवगत कराने को भी कहा गया।

● सड़कों पर स्थापित ब्लैक स्पॉट्स, अवैध कट तथा अन्य दुर्घटना घटित कारणों का विश्लेषण तथा सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी जिसमें अध्यक्ष द्वारा अगली बैठक में चिन्हित सभी ब्लैक स्पॉट, अवैध कट तथा उनके निराकरण हेतु की गयी कार्रवाई के साथ साक्ष्य हेतु फोटो भी उपलब्ध कराने को कहा गया। 

●  टोल प्लाजा पर “वे-इन-मोशन” प्रणाली की स्थापना एवं ओवरलोड वाहनों की प्राप्त सूची के आधार पर प्रवर्तन कार्यवाही की समीक्षा के दौरान ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कृत कार्यवाही की समीक्षा की गयी जिसमें ओवरलोडिंग पर लगातार निर्देशों के बावजूद नियंत्रण नहीं होने पर उन्होंने जिम्मेदारी तय करने को निर्देशित किया तथा सभी टोल प्लाजा पर नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाने को निर्देशित किया ताकि सड़कों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने टोल प्लाजा के कर्मचारियों को ओवरलोड ट्रकों की सूचि परिवहन विभाग को मुहैया कराने को निर्देशित किया ताकि संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

● सभी डिवाइडर पर रिफ्लेक्टिव टेप, डाईवर्जन बोर्ड लगाते हुए सर्विस लेन पर बड़े वाहनों को प्रतिबंधित करने को कहा गया। हरहुआ क्षेत्र में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर अगले एक सप्ताह में रिफ्लेक्टिव टेप लगाते हुए उसका उचित प्रबंध नहीं करने पर राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंधित प्राधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जायेगी।

● परिवहन विभाग द्वारा विगत दिसंबर माह में वाराणसी में चिन्हित 9 ब्लैक स्पॉट्स पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा अभी तक कार्रवाई नहीं किये जाने पर लोकनिर्माण विभाग के एक्सईएन को स्पष्टीकरण जारी करते हुए अगले तीन दिन में उक्त के निराकरण हेतु कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई को निर्देशित किया गया।

● वाहन चालकों का राजकीय चिकित्सालयों में स्वास्थ्य जांच कार्ड के अनुसार नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कराते हुए अनफिट पाये जाने पर उनके ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त करते हुए उनके फिट होने के उपरांत प्रस्तुतीकरण देने पर ही उनको ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाये।

● मा० सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रवर्तन कार्यवाही की समीक्षा के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस के सहयोग से अभियान चलाने तथा राजमार्गों आदि पर नशा स्पॉट को चिन्हित भी किया जाये ताकि प्रतिदिन इनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

● चालू वर्ष में जनपद स्तर पर गठित "जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति" तथा "जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति” एवं गत बैठक में समिति द्वारा लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गयी जिसमें मंडलायुक्त द्वारा विद्यालय समिति की बैठक करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को लेकर स्कूली वाहनों के विरुद्ध लगातार विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए अगले एक महीने लगातार तक उन सभी वाहनों को चिन्हित करने को कहा गया जिसमें क्षमता से ज्यादे बच्चे बैठाये गये हों तथा ऐसे वाहनों, अभिभावकों के खिलाफ बच्चे की जान खतरे में डालने पर नोटिस जारी करते हुए एफआईआर दर्ज कराने तथा संबंधित की कार्रवाई की विज्ञप्ति जारी करने को कहा ताकि बच्चों के खिलाफ होने वाले हादसों पर पूरी तरह रोक लगायी जा सके।

● नगरीय क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, पार्किंग, सड़कों पर अवैध अतिक्रमण व अवैध बस / टेम्पो-टैक्सी अड्डा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही को निर्देशित किया गया।

● विभिन्न श्रोतों से सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावित व्यक्तियों को मिलने वाली सहायता राशि का पर्यवेक्षण / अनुश्रवण तथा “हिट एण्ड रन" योजना के तहत सहायता राशि प्रदान की जाती जिसमें घायल व्यक्ति को पच्चास हजार तथा मृतक के उत्तराधिकारी को दो लाख देने का प्रावधान है की भी समीक्षा की गयी। 

● परिवहन विभाग को ट्राफिक पुलिस के साथ मिलकर गुड सेमेरिटन योजना को लागू कराने को कहा गया जिसमें घायल व्यक्ति की मदद करने वाले को प्रोत्साहन स्वरूप पांच हजार रुपये नगद देने का प्रावधान किया गया है। 

● विभाग द्वारा 2 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" का आयोजन किया जा रहा जिसकी भी समीक्षा बैठक में की गयी जिसके प्रभावी क्रियान्वयन को मंडलायुक्त ने निर्देशित किया।

● बैठक में विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मंडल के जिलों के परिवहन विभाग के अधिकारियों समेत राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी उपस्थित रहे।

पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान का बनारस में भी विरोध

एआईएमआईएम ने ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग 



Varanasi (dil India live). गाजियाबाद जिले के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब (स.) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान का बनारस में भी मुस्लिम वर्ग ने विरोध दर्ज कराया है। शनिवार को एआईएमआईएम का एक प्रतिनिधिमंडल वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिलने पहुंचा। उनकी अनुपस्थिति में प्रतिनिधि मंडल ने सात सूत्रीय मांग पत्र कैंट थाना प्रभारी को सौंपा और इस प्रकार के बयानों पर कार्रवाई की मांग की। वाराणसी के एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने इस मौके पर पत्रकारों से कहा कि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब (स.) के खिलाफ इस तरह के बयान को मुस्लिम समुदाय बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि यह और भी चिंताजनक है कि ऐसे बयानों के बावजूद प्रदेश सरकार और प्रशासन ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ अब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं की है। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि अगर यति नरसिंहानंद सरस्वती जैसे लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो एआईएमआईएम और राज्य का मुस्लिम समुदाय सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएगा। उनका आरोप है कि इस तरह के लोग समाज में नफरत फैलाते हैं, और इन्हें खुला छोड़ना देश और समाज के लिए खतरनाक है।

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2024

फिलिस्तीन के मज़लूमों की आवाज़ थे सैय्यद हसन नसरुल्लाह

सैय्यद हसन नसरुल्लाह की शहादत पर हुआ एहतेजाजी जलसा 



Varanasi (dil India live)। मरकज़ी शिया जामा मस्जिद, दारानगर में बनारस के इमाम ए जुमा, मौलाना सैय्यद मुहम्मद ज़फ़र-उल-हुसैनी की सदारत में लेबनॉन में पिछले दिनों शहीद किये गए सैय्यद हसन नसरुल्लाह की शहादत की याद में जलसा ए एहतेजाज आयोजित किया गया। जलसे का आग़ाज़ मौलवी ताहिर जववाद ने तिलावते कलाम पाक से किया। अतश बनारसी, मातमदार बनारसी, रिज़वान बनारसी ने ताज़ियती कलाम पेश किये। जलसे में तक़रीर करते हुए मौलाना हसन रज़ा ने कहा कि जिस मर्दे मुजाहिद ने अपनी पूरी ज़िंदगी इंसानियत की ख़िदमत करते हुए बसर कर दी आज बहुत अफसोस की बात है कि उस इंसान को लोग आतंकवादी कह रहे हैं। जबकि भारत सरकार ने आतंकवादी संगठनों की जो लिस्ट जारी की है जो होम मिनिस्ट्री की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है, उसमें न तो हिज़्बुल्लाह का नाम है और न ही सैय्यद हसन नसरुल्लाह का। मौलाना ने कहा कि मीडिया को इस तरह की झूठी बातें फैलाने से परहेज़ करना चाहिए। जबकि वो फिलिस्तीन के मज़लूम लोगों की आवाज़ थे और इस्राएल की ग़ासिब हुकूमत से लोहा लेते हुए शहीद हुए। मौलाना ज़ायर हसन ईमानी ने तक़रीर करते हुए कहा कि इस्लाम ने और मौला अली ने हमको यही दर्स दिया है कि मज़लूम के साथ हो जाओ और ज़ालिम के ख़िलाफ़ हो जाओ और इसी बात पर अमल करते हुए ईरान फिलिस्तीन के मज़लूम लोगों के साथ खड़ा है। मौलाना ने ज़ोर देते हुए कहा कि मीडिया बंधुओं को सही बातें लोगों के सामने पेश करनी चाहिए न कि अपनी आज़ादी की जंग लड़ने वाले लोगों को आतंकवादी कह कर हमारे दिलों को दुखाया जाए। अगर मीडिया ने अपनी इस हरकत को नहीं रोका तो पूरे मुल्क में मीडिया चैनल और ऐसे एंकरों के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज करने की मुहिम चलाई जाएगी।

 जलसे में मौलाना इश्तेयाक अली, मौलाना तौसीफ़ अली, मौलाना शेर अली ने भी तक़रीर पेश करते हुए मौलाना की बातों को आगे बढ़ाया और सैय्यद हसन नसरुल्लाह की अब तक कि ख़िदमत पर तफसील से रौशनी डाली। हाजी फ़रमान हैदर ने तक़रीर करते हुए कहा कि ये वही हसन नसरुल्लाह हैं जिन्होंने दाइश जैसे आतंकवादियों से दुनिया को पाक किया और भारत को तो उनका एहसानमंद होना चाहिए क्योंकि उन्होंने ही सीरिया से 40 भारतीयों को दाइश के चंगुल से बचाकर सकुशल भारत वापस भेजा था। जलसे की निज़ामत डॉक्टर शफ़ीक़ हैदर ने की।


जलसे के बाद मजलिस का आयोजन हुआ जिसमें मौलाना सैय्यद मुहम्मद अक़ील हुसैनी ने कहा कि फिलिस्तीनी लोगों की ज़मीन हड़पकर यहूदियों ने इस्राएल की हुकूमत बना ली जिसमें उसका साथ अमरीका ने दिया। फिलिस्तीनी लोगों की आज़ादी की जंग लड़ने वाले हिज़्बुल्लाह और हसन नसरुल्लाह को आतंकवादी कहने वालों ये दोहरा मापदंड क्यूं अपना रहे हो। भारतवर्ष की आज़ादी की राह हमवार करने वाले आज़ादी के मतवालों को तो स्वतंत्रता सेनानी कहते हो और फिलिस्तीन की आज़ादी की जंग लड़ने वालों को आतंकवादी कहते हो। हम भारतवर्ष में रहने वाले अमन पसंद लोग अपनी आज़ादी के सेनानियों को देशभक्त और स्वतंत्रता सेनानी मानते हैं और उनकी कुर्बानियों की क़द्र करते हैं और उनके एहसानमंद हैं। उसी तरह मज़लूमों के लिए आवाज़ उठाने वाले सैय्यद हसन नसरुल्लाह को स्वतंत्रता सेनानी मानते हैं और उनकी क़ुरबानी की क़द्र करते हैं। शिया जामा मस्जिद दारानगर के प्रशासनिक सचिव सैय्यद मुनाज़िर हुसैन मंजू ने जलसे में शिरकत करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया। जलसे में मुख्य रूप से मौलाना सैय्यद अमीन हैदर हुसैनी, मौलाना मेहदी रज़ा, मौलाना इक़बाल हैदर ईमानी, मौलाना शेर अली समेत हज़ारों की तादाद में मोमिनीने बनारस शरीक हुए।

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2024

Shaheed Hasan Nasrullah की याद में वाराणसी में कई जगहों पर हुई मजलिस

जुल्म फिर जुल्म है जब हद से बढ़ता है तो मिट जाता है...फरमान हैदर


Varanasi (dil India live). रबीउल अव्वल के आखिरी जुमेरात को शहर भर में शिया समुदाय ने शहीद हसन नसरुल्ला की याद में मजलिसों का जहां आयोजन किया वहीं दुआखानी का भी एहतमाम किया गया।दरगाहे फातमान में मजलिस को खिताब करते हुए शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने कहा की जुल्म फिर जुल्म है जब हद से बढ़ता है तो मिट जाता है। सच्चा इंसान वो है जो जुल्म के खिलाफ आवाज उठाएं और मजलूमों की हिमायत करे। मजलिस में जिन शायरों ने कलाम पेश किए तफसीर जौनपुरी, हैदर मोलाई, साहब बनारसी, अंसार बनारसी आदि ने अपने कलाम से लोगों को फैजयाब किया। 
इस अवसर पर दूसरी मजलिस को मौलाना जमीरूल हसन रिजवी ने खिताब किया इसी तरह सदर इमामबाड़ा लाट सरैया, चौहट्टन लाल खां पठानी टोला, बाजरडीहा, रामनगर आदि शिया बहुल इलाकों में भी मजलिस और दुआ खानी करके शहीद हसन नसरुल्ला को याद किया गया।

जामा मस्जिद में एहतेजाजी जलसा कल

मरकज़ी शिया जामा मस्जिद, दारानगर में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद अपराह्न 1 बजे एक एहतेजाजी जलसे का आयोजन किया गया है जिसमें इस्राएल द्वारा लेबनान पर हमला करके सैय्यद हसन नसरुल्लाह को शहीद करने के खिलाफ उलेमा तक़रीर पेश करेंगे एवं अपना विरोध दर्ज कराएंगे। यह जानकारी मुनाजिर हुसैन मंजू ने दी है।

State Level Compatition के विजेताओं को डायट प्राचार्य ने किया सम्मानित

इन दस शिक्षकों ने बढ़ाया है काशी का मान


Varanasi (dil India live). राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ  द्वारा शिक्षकों के कौशल को निखारने एवं गुणवत्तापरक शिक्षण कार्य को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के शिक्षकों के मध्य कई प्रकार की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रही है। पिछले दिनों हुई इन प्रतियोगिताओं में वाराणसी के दस नवाचारी शिक्षकों ने सफलता का परचम लहरा कर जनपद का मान-सम्मान बढ़ाया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सारनाथ में हुए एक सम्मान समारोह में प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक उमेश कुमार शुक्ल ने राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि शीघ्र ही कौशल परक शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा,सम्मानित होने वाले शिक्षकों में इस वर्ष के राज्य अध्यापक पुरस्कार विजेता कमलेश कुमार पाण्डेय व श्याम नारायण मौर्य को आदर्श पाठयोजना प्रतियोगिता के लिए,अब्दुर्रहमान ,तूबा आसिम ,डॉ. श्रवण कुमार गुप्त व छवि अग्रवाल को कला ,क्राफ्ट एवं पेपेट्री प्रतियोगिता के लिए, सत्येंद्र कुमार व संगीता यादव को योग प्रतियोगिता के लिए ,अजय कुमार को आईसीटी प्रतियोगिता के लिए ,अरविंद कुमार सिंह व कमलेश कुमार पाण्डेय को कहानी सुनाओ प्रतियोगिता के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ. हरगोविंद पुरी, गोविंद चौबे, नर्सिंग मौर्य, डॉ. लालधारी यादव, प्रमोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुशवाहा, डॉ. प्रिंस गुप्त, डॉ. नगमा परवीन ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी।

गरजे चेतनारायण: मनमानी कर रहे शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा

कल निकलेगा मण्डलायुक्त कार्यालय तक शिक्षकों का मार्च  Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा तदर्थ शिक्षकों के व...