शनिवार, 30 दिसंबर 2023

नव वर्ष अभिनंदन की तैयारियां पूरी, एक साथ बजेगा चर्चेज के घंटे

चर्चेज, होटल, क्लबों व अन्य संस्थाओं में मनेगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन 


Varanasi (dil India live).30.12.2023. नव वर्ष 2024 के अभिनंदन की तैयारियां काशी में पूरी हो चली है। गिरजाघरों और चर्चेज में जैसे ही रात12 बजेगा एक साथ चर्चेज के घंटे बज उठेंगे। यह संकेत होगा कि नव वर्ष की शुरुआत हो चुकी है, फिर क्या है फिजा में चारों ओर बस एक ही सदाएं गूंजती रहेगी वो होगी हैप्पी न्यू ईयर।

नये बर्ष के अभिनंदन के लिए बनारस क्लब, पीएनयू क्लब व तमाम होटलों और संस्थाओं में तैयारियां की गई है। यहां पुराने साल को अलविदा व नये साल का जश्न मनेगा। उधर काशी एक सुहाना सफर ग्रुप द्वारा पुराने साल को अलविदा व नव वर्ष के अभिनंदन के लिए एक नयी थीम के साथ लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी जैसे महान गायक को याद करते हुये उन्हे श्रद्धांजलि स्वरूप लाइव म्यूजिक का कार्यक्रम गायकों  के साथ पिंड बलूची रेस्तरां रथयात्रा में 31 दिसंबर को शाम 7:30 बजे से होगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक पल्लवी केशरी ने देते हुए कहा कि एक यादगार पल होगा, जिसमें सदाबहार गीत गायक पेश करेंगे। नववर्ष अभिनंदन पर महागिरजा में बिशप यूजिन जोसेफ, सेंट पाल चर्च में पादरी आदित्य कुमार व सैम जोशुआ सिंह, लाल चर्च में पादरी संजय दान, सेंट थॉमस चर्च में पादरी न्यूटन, चर्च आफ बनारस में पादरी बीएन जान, बेटल फुल गास्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, ईसीआई चर्च में पास्टर नवीन ज्वाय, पास्टर दशरथ पवार व विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज में पास्टर अजय कुमार, पास्टर एसपी सिंह आराधना कराएंगे। रात 12 बजते ही फिज़ा में हैप्पी न्यू ईयर....की जहां गूंज सुनाई देगी वहीं चर्च और गिरजाघरों के घंटे एक साथ बज उठेंगे।

डायट प्राचार्य ने 83 उर्दू अध्यापकों को किया सम्मानित



Varanasi (dil India live). 30.12.2023. पांच दिवसीय उर्दू शिक्षक क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ वाराणसी में शनिवार को प्रमाण पत्र वितरण संग संपन्न हुआ। निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार  प्राथमिक स्तर के कुल 83 शिक्षकों का डायट सारनाथ वाराणसी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण वरिष्ठ प्रवक्ता मुकुल आनंद पाण्डेय, प्रवक्ता उर्दू नगमा परवीन की देखरेख में संपन्न हुआ ।अब्दुर्रहमान, महबूब आलम एवं बेबी फातमा ने संदर्भ दाता की भूमिका निभाई। डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने तीनों संदर्भदाता एवं समस्त उर्दू शिक्षकों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। डायट प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी भाषा हो हमें सीखनी चाहिए। इससे हमें दूसरी भाषा के अच्छे साहित्यकारों को पढ़ने और समझने का अवसर मिल जायेगा, प्राचार्य ने कहा कि आप स्कूल में जाकर सबसे पहले बच्चों को उर्दू में उनका नाम लिखना सिखाइए इससे बच्चों में उर्दू भाषा के प्रति लगाव पैदा होगा। 

उर्दू शिक्षकों के लिए कई वर्षों के बाद इस प्रकार का प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है, प्रशिक्षण ले रहे सभी प्रतिभागी शिक्षकों में इस प्रशिक्षण को लेकर काफी उत्साह दिखा।

प्रशिक्षण के समय सभी उर्दू शिक्षकों के अंदर कुछ नया सीखने का जज़्बा दिखाई दिया और नवाचार के तरीके, टी एल एम से पढ़ने के गुण सीखने को मिला, सभी ने यह संकल्प लिया कि परिषदीय स्कूलों में अब उर्दू का शिक्षण कार्य और अच्छे ढंग से करेंगे।

इस मौके पर राशिद अनवर, हबीब अहमद, सलमा जमाल, एहतेशामूल हक, आमरा जमाल, करिश्मा आफरीन, अली इमाम, असलम राही, जफर अंसारी, इश्तियाक अंसारी, सुहैल अहमद, ऐनुल हक, मुस्तफा, चिराग अली, नौशाद अमान, फरहत, जहीर अख्तर, तबस्सुम परवीन,, अशफ़ाक, आएशा, सदरुद्दीन अहमद जितेंद्र गौतम इत्यादि थे।

https://whatsapp.com/channel/0029VaADdtV1dAw7WQgj3g1Z

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

Varanasi k school 6 तक बंद रहेंगे


Varanasi (dil India live). 29.12.2023. जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम के आदेश पर ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 6 जनवरी तक जनपद वाराणसी के सभी कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। बीएसए डॉ. अरविन्द कुमार पाठक ने बताया कि कड़ाके की ठण्ड एवं घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि के दृष्टिगत जनपद वाराणसी के कक्षा 1 से 8 तक सभी राजकीय / परिषदीय / अशासकीय, सहायता प्राप्त / निजी मान्यता प्राप्त /सीबीएसई बोर्ड / आईसीएसई बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों में 30 दिसंबर से 06 जनवरी तक शीतावकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये।

"युद्ध नहीं शांति" चाहिए की गूंजी सदाएं

सर्वधर्म समभाव की अपील व विश्व शांति के लिए जलाया कैंडल 




Varanasi (dil India live).29.12.2023. अस्मिता चाइल्ड लाइन, सिगरा परिसर में काशी कौमी एकता मंच द्वारा क्रिसमस समेत विविध धर्म के पर्व पर संयुक्त प्रेम मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, "युद्ध नहीं शांति चाहिए" की सदाएं बुलंद की गई। हिंसा नफरत के प्रतिरोध में तथा विश्व शांति सौहार्द और प्रेम के लिए हुई इस सभा में  मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता अतहर जमाल लारी थे। अध्यक्षता हाजी इश्तियाक अहमद ने की तो संचालन फादर आनंद ने किया। इस मौके पर शायरों ने क़ौमी यकजहती पर कलाम पेश किया जिसे मौजूद लोगों ने पसंद किया। मुशायरे की निजामत एडवोकेट अब्दुल्ला खालिद ने किया। आयोजन में शांति सद्भावना आपस में बनाए रखने की अपील की गई तथा इजरायल द्वारा फिलिस्तीन में मारे गए  उन मासूम बच्चों की मगफिरत के लिए और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई। इस मौके पर मामबत्तियां जलाकर शांति स्थापना की अपील की गई। तत्काल इजरायल और फिलिस्तीन में हो रही जंग को रोकने की मांग की गई। सभा को सैयद फरमान हैदर ने भी संबोधित किया।

गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

बढ़ी ठंड तो नव्या क्लब ने किया कंबल वितरण




Varanasi (dil India live).28.12.2023. ठंड  को देखते हुए शहर के मलिन बस्ती,  ग्राम सभा डाफी, नारायणपुर, बनवासी बस्ती,   नुआव बाईपास रोड, दलित बस्ती, दुर्गा कुंड वृद्धाश्रम आदि में  ठंड से बचने के लिए  महिला भूमिहार समाज के नव्या क्लब की ओर से कंबल व शाल वितरण किया गया।  कंबल वितरण के दौरान डा. अनुपमा राय ने कहा कि   गरीबों व असहायों को मदद हम सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि  भूमिहार समाज की महिलाओ ने मानव धर्म  से प्रेरित होकर यह निश्चय किया कि जितना हो सकेगा हम सभी मिलकर जरूरतमंद को सदैव मदद करते रहेगे।महादलित टोलों में जाकर भी कंबल वितरण किया जाएगा '। भूमिहार समाज की महिलाओ की जागरूकता को देखते हुए लोगों द्वारा सराहनीय कदम बताया जा रहा है। मौके पर डां अनुपमा राय, डां. राजलक्षमी राय, शुभ्रा सिंह, अमिता राय, प्राची राय, वंदना सिंह, सौम्या, प्रियंका राय, प्रज्ञा सिंह, डॉक्टर राजलक्ष्मी राय, अंकिता सिंह, सोनिया मंजू, गीता राय, अंकिता आदि मौजूद थी।


सोमवार, 25 दिसंबर 2023

HS Academy के बच्चों ने प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा


Varanasi (dil India live). 25.12.2023. एचएस एकेडमी स्कूल टिसौरा, चोलापुर में विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपनी कृतियों और प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। क्रिसमस के मौके पर सुन्दर नृत्य कर सभी श्रोताओं, अभिभावकों एवं आयोजक मण्डल को छात्र छात्राओं ने मनमुग्ध कर दिया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री चन्दौली कुलदीप सिंह ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा।

संस्था के प्रबंधक एवं निदेशक हर्षवर्धन सिंह, व ज्योति सिंह, अधिशासी निदेशक रत्नेश दूबे एवं संस्था के प्रधानाचार्य मो. आमिर की अगुवाई में कार्यक्रम का आरम्भ संस्था के निदेशक हर्षवर्धन सिंह ने मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित करके एवं फीता काटकर किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न राज्यों के खान-पान, रहन-सहन, वेश-भूषा, तीर्थस्थल एवं प्रसिद्ध व्यंजन के साथ ही महान विभूतियों की व्याख्या किया गया। प्रदर्शनी में आये सभी अभिभावकों ने लजीज जायकों का लुत्फ उठाया। उक्त अवसर पर सभी शिक्षकगण एवं एच० एस० परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

https://whatsapp.com/channel/0029VaADdtV1dAw7WQgj3g1Z

Christmas के जश्न में डूबा Kashi का मसीही समुदाय

काशी में जगह जगह उल्लास और उत्सव का माहौल 

तीन दिवसीय मेले में पहले दिन हुई जमकर मस्ती 


















Varanasi (dil India live). 25.12.2023. प्रभु ईसा मूसीह के जन्मोत्सव "क्रिसमस" पर आराधना संग जश्न और उल्लास में समूचा मसीही समुदाय सोमवार को डूबा  नज़र आया। लोगों ने गिरजाघरों में अमन के राजकुमार प्रभु ईसा मसीह की जहां आराधना की वहीं चर्चेज़ में अमन, एकता और देश की तरक्की व सौहार्द के लिए प्रार्थना की गई। मसीही घरों व कालोनियों में जश्न का माहौल दिखा। इस दौरान क्रिसमस गीत, तेरा हो अभिषेक अमन के राजकुमार, आज हमारे दिल में जन्म ले हे प्रभु यीशु महान..,फिज़ा में गूंज रहा था। दुनिया भर के चर्च और गिरजाघर मुक्तिदाता ईसा मसीह के जन्म के गीत से गुंजायमान हो रहे थे। यूं तो ईसा जन्म की विशेष आराधना मध्य रात्रि में ही शुरु गई थी, मगर बड़े दिन की पहली सुबह ईसा मसीह को मानने वालों ने आराधना करके जहां अपनी आस्था प्रकट की वहीं देश दुनिया में आपदाओं, बुराईयों का खात्मा, आतंकवाद, गरीबी से मुक्ति के साथ ही अमन, शांति और सौहार्द के लिए दुआएं मांगी गई। 

सुबह से ही शुरू हुई आराधना

धर्म कि नगरी वाराणसी में सबसे पहले कैंट स्थित सेंट मेरीज कैथड्रल (महागिरजा) में ईसा मसीह की आराधना सुबह 8.30 बजे हिन्दी व 9.30 बजे अंग्रेजी में हुई। एक-एक घंटे की इस आराधना में बाइबिल का पाठ, ईसा जन्म का दर्शन बताया गया। प्रार्थना सभा में पल्ली पुरोहित फादर अगस्टिन, फादर थामस सी. सिस्टर एएन वीटा, सिस्टर ज्योति, सिस्टर ट्रीसा, सिस्टर मोनिका, सिस्टर रानी मारिया, सिस्टर मंजू, सिस्टर अंजू समेत चर्च में काफी लोग मौजूद थे। क्रिसमस डे सर्विस के तहत रामकटोरा चर्च में पादरी आदित्य कुमार की अगुवाई में प्रार्थना सभा का आयोजन किया। पादरी ने कहा कि हमें बुराईयोें व पापो से मुक्ति दिलाने जग के राजकुमार एक बालक के रूप में इस दुनिया में आये। आज उन्हीं की वजह से हम सभी उस अमन के राजकुमार की जयंती मना रहे हैं। हम प्रार्थना करे कि देश में अच्छे और विकास के काम हो, हमारा देश, हमारा मुल्क और हमारी कलीसिया शांति और तरक्की के रास्ते पर चले। इस पर लोगों ने एक स्वर से कहा, आमीन..। तत्पश्चात् क्रिसमस गीत फिज़ा में गूंज उठे..उठो आंखे खोलो मन फिराओ, मुक्तिदाता के दर्शन जो चाहो, व ..चलो जल्दी करो वैरी निंदिया न सोओ, कहीं तारा ओझल न हो जाये..। प्रार्थना सभा के बाद यहां लोगों ने एक दूसरे को केक खिला कर क्रिसमस सेलीब्रेट किया। सेंट पॉल चर्च सिगरा में पादरी सैम जोशुआ सिंह व पादरी आदित्य कुमार ने विशेष आराधना करायी। इस मौके पर पूरे चर्च से अमन, मिल्लत और सौहार्द की सदाएं कैरोल सिंगिंग के दौरान गूंजती रही। पादरी ने कहा कि हमें आज वचन लेना होगा कि हम पूरे साल बुराईयों से बचे और अच्छाईयों के साथ अपना रिश्ता जोड़े। तभी सच्चे अर्थो में हम क्रिसमस का लुत्फ उठा पायेंगे, क्यों कि किसमस हमारे उद्धार का दिन है। लाल चर्च में पादरी संजय दान की अगुवाई में क्रिसमस मिलन व विशेष आराधना सभा का आयोजन किया गया। सबसे पहले यहां आराधना हुई उसके बाद बधाइयों का दौर शुरू हो गया। क्रिसमस मिलन में लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया व चुम्मन का आदान प्रदान कर क्रिसमस की बधाइयां दी। यहां विजय दयाल, नील कमल चरण, शबनम, किरन, सुशील बेनजामिन, श्वेता, ज्योत्सना, डेविड, अभय, अभिषेक, रोमा आदि सैकड़ों लोगों ने एक दूसरे में केक का आदान-प्रदान किया। सेंट थामस चर्च गौदोलिया में पादरी न्यूटन स्टीवंस, चर्च ऑफ बनारस में पास्टर बेन जॉन, सेंट बेटलफुल गॉस्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, ईसीआई चर्च में पास्टर नवीन ज्वाय, पास्टर दशरथ पवार, सेंट जांस महरौली चर्च में फादर हैनरी, सेंट जांस लेढूपुर चर्च में फादर सुसाई राज, वाराणसी मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रेयर हाउस में पास्टर लालकुमा, विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज में पास्टर अजय कुमार, पास्टर एसपी सिंह ने आराधना कराते प्रभु ईसा मसीह के रास्ते पर चलने की लोगों को हिदायत दी। यहां सिस्टर रेाज़ी, विशाल राय, पास्टर कैनथ चतरी, सिस्टर नीरजा आदि मौजूद थीं। 

इस दौरान विभिन्न चर्चेज़ में आराधना के बाद लोग मस्ती करते दिखाई दिये इस दौरान कही यीशु जन्म की झांकी दिखी तो कहीं लोग सेल्फी लेकर मस्ती करते दिखे। चर्च ऑफ बनारस छावनी में ईसा मसीह जन्मोत्सव पादरी बीएन जॉन की अगुवाई में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रार्थना और आराधना के साथ ही यीशु जन्म पर आधारित ड्रामा व पंजाबी भांगड़े के साथ ही वेस्टर्न डांस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बाद लोगों ने एक दूसरों से गले मिलकर क्रिसमस की बधाईयां दी। आयोजन का आनलाईन भी प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन बेन जॉन व सू जॉन ने दिया। यहां रेव बी एन जॉन ने प्रभु यीशु के जन्म पर विशेष प्रकाश डाल कर लोगो को प्रभु के आगमन के बारे में बताया तथा प्रेम और शांति का संदेश दिया। इस मौके पर ऋषिका, मेरी ,प्रिया, वर्षा, रेचल, विनीता, खुशी, मनीषा, यश, डेनियल दीपक, आयुष ,जे जे, राजकुमार, राहुल इत्यादि ने कैरोल गीत गाए। कोमल, खुशबू, जॉय, प्रॉक्सिमा, आन्या, अन्नू, अशर इत्यादि बच्चो ने प्रभु यीशु के जन्म उत्सव पर नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में चर्च पास्टर बी एन जॉन ने आभार प्रकट करते हुए क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई।




उधर साईं वंदना वेलफेयर सोसायटी की ओर से बरेका में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। संस्थापक अध्यक्ष वंदना सिंह ने क्रिसमस ट्री, सेंटा क्लॉज आदि के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में केक काटा गया। उधर सेंट मेरीज महागिरजा में यीशु मसीह के जन्म के पर्व पर तीन दिवसीय मेले में पहले दिन महागिरजा के आसपास उल्लास और उमंग देखने को मिली। पहले रोज सभी ने खूब मस्ती की। 

38000 Students को राहत देने की टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया की मांग

कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...