रविवार, 20 अगस्त 2023

मानव सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं है: Dr Pradeep

सरैया: मानव रक्त फाउंडेशन व गंगोश्री हॉस्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य कैंप





Varanasi (dil India live) 20/08/23. जलालीपुरा वार्ड के मोहल्ला सरैया में पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी के प्रयास से मानव रक्त फाउंडेशन व गंगोश्री हॉस्पिटल के सहयोग से एक  फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप में लगभग 100 मरीजों का चेकअप कर उन्हें निःशुल्क दवा वितरण किया गया। इस मौके पर गंगोश्री हॉस्पिटल के डाक्टर प्रदीप चौरसिया ने अपनी डाक्टरों की टीम के साथ फ्री मेडिकल कैंप में सेवा दिया। इस मौके पर डाक्टर प्रदीप चौरसिया ने कहा की मानव सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं है। मैं और मेरी टीम एवं मानव रक्त फाउंडेशन के साथ मिल कर जगह जगह फ्री मेडिकल कैंप लगा रही हैं आज उसी कड़ी में हम लोगो ने पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी के आग्रह पर सरैया में ये फ्री कैंप लगाया है। अगला कैंप जलालीपुरा में जल्द लगेगा। 

कैंप का संचालन एडवोकेट अब्दुल्ला ने किया। कैंप में आए सभी डाक्टरों का अंगवस्त्र से स्वागत एडवोकेट अबू हासिम ने किया। इस मौके पर मौजूद रमजान सरदार, बिस्मिल्ला अंसारी, जावेद वारसी, जुल्फेकार अंसारी, बबलू अंसारी, गुलजार, इकबाल अंसारी, ताजीम व अयूब सहित कई लोग मौजूद थे।          

Kishan Maharaj की यादों को ताजा कर गया लयोत्सव

 




Varanasi (dil India live). नादश्री संगीत अकादमी एवं रूपवाणी स्टूडियो, वाराणसी की ओर से तबला सम्राट पद्मविभूषण पंडित किशन महाराज के जन्मशताब्दी के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम लयोत्सव का शनिवार संध्या शुभारंभ के पश्चात रविवार रात्रि भव्य समापन हुआ। दूसरे दिन किशन महाराज के चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पहली निशा की कड़ी में दूसरे दिन प्रारंभ गौरव चक्रवर्ती के तबला वादन से हुआ। आपने बसंत ताल एवं मत्त ताल में वादन प्रस्तुत किया। सारंगी पर सकुशल संगत अनीश मिश्र ने किया ।

इसके पश्चात किशन महाराज के शिष्य परंपरा के ही युवा तबला वादक देव नारायण मिश्र ने अपनी प्रस्तुति दी। आपने ताल धमार एवं तीनताल में पारंपरिक बंदिशों को गुंजायमान किया। संगत हारमोनियम पर ध्रुव सहाय ने किया। अंत में श्रीकांत मिश्र की प्रस्तुति से कार्यक्रम को इस वर्ष विराम लगा। आपने ताल झपताल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आपके साथ मोहित सहानी ने हारमोनियम पर बखूबी संगत प्रदान की ।

इस अनूठे कार्यक्रम के समापन समारोह में पद्मश्री डॉ राजेश्वर आचार्य, पंडित पूरण महाराज, पंडित कामेश्वरनाथ मिश्र, पंडित नंदकिशोर मिश्र, डॉ० प्रीतेश आचार्य, पंडित दीपक सहाय आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

अपने पिता Rajiv Gandhi की जयंती पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हुए भावुक

पिता Rajiv Gandhi के लिए देखिए पुत्र राहुल ने क्या लिखा

Varanasi (dil India live). पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं - हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं। 

राहुल ने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया देखिए....



शनिवार, 19 अगस्त 2023

Hariyali Teej में गायी गई कजरी







Varanasi (dil India live). हरियाली तीज काशी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सोलह शृंगार कर हरी साड़ी पहने महिलाओं ने शानदार कजरी गीत, पिया मेंहदी मंगा दे मोती झील से...गायी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में हरियाली तीज कजरी गीत के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि एडीसीपी ममता ईरानी व कुलपति प्रो..आनंद त्यागी थे। आयोजन में चीफ प्राक्टर अमृता  सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उधर झूले पर परिवार और सखियों संग पींगें डालीं। हरियाली तीज मनाने के लिए सुहागिन महिलाएं पहले से ही तैयारी कर रही थीं। एक दिन पहले ही घरों में पकवान बना लिए गए थे। कई घरों में मायके से तो कहीं ससुराल से सिंधारा (कपड़े, मिठाई और सुहाग का सामान) आया। वहीं कई घरों में सास ने तो किसी के पति ने घेवर, कपड़े और जेवर दिए। बहुत जगहों पर महिलाओं ने परिवार के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन किया। अपार्टमेंट में रहने वाली महिलाओं ने सखियों के साथ पूजा-पाठ किया। हरियाली तीज में पूजा के समय महिलाएं माता पार्वती को जो सामान चढ़ाती हैं, वो अपने सास को देतीं हैं। पूजा के बाद महिलाओं ने सास को मिठाई, फल और शृंगार का सामान दिया और आशीर्वाद लिया। सुबह पूजा करने के बाद शाम को महिलाएं परिवार के साथ रात्रि भोजन करने का प्लान किया। हरियाली तीज पर कई संगठनों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें महिलाओं ने मस्ती की।

शब्बेदारी में जनाबे सकीना के अहम किरदार पर उलेमा ने डाली रौशनी


Varanasi (dil India live)। सफर की पहली तारीख को अंजुमन सज्जादिया मोहसिन मंज़िल पठानी टोला के ज़ेरे इंतेज़ाम 25 वें साल शब्बेदारी का आयोजन हुआ। इस शब्बेदारी में शहर की 15 अंजुमनों ने नौहाख्वानी व मातम का नजराना पेश किया। 

जिसमें मुख्य रूप से अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन हैदरी, अंजुमन अबिदिया, अंजुमन जाफ़रिया, अंजुमन अज़ादार ए हुसैनी, अंजुमन पैग़ाम ए हुसैनी, अंजुमन चिराग़ ए अली, अंजुमन नसिरुल मोमिनिन, अंजुमन अंसार ए हुसैनी, अंजुमन ज़्याद ए आख़ेरत, अंजुमन अंसार ए हुसैनी अवामी, अंजुमन अंसारिया, अंजुमन सदा ए अब्बास, आखिर में अंजुमन सज्जादिया ने ताबूत उठाया। इस मौके पर मौलाना अकील हुसैनी ने मजलिस को ख़िताब करते हुए जनाबे सकीना के अहम किरदार पर रौशनी डाली। लईक हैदर ने मर्सिया पढ़ा, शफ़ीक़ हैदर और अतहर बनारसी ने संचालन किया। नजफ़ अली ने अजादारों का इस्तेकबाल किया। 10 दिवसीय मजलिस के सिलसिले से दरगाह ए फातमान में अर्दली बाजार, मदनपुरा, दालमंडी में मजलिसें आयोजित हुई।

पद्मविभूषण Kishan Maharaj जन्मशताब्दी 'लयोत्सव' का हुआ आगाज़

तबला सम्राट Kishan Maharaj को नादांजलि 




Varanasi (dil India live). नादश्री संगीत अकादमी, वाराणसी की ओर से तबला सम्राट पद्मविभूषण पंडित किशन महाराज के जन्मशताब्दी के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम - लयोत्सव का शनिवार की शाम को आगाज़ हुआ ।

विगत वर्ष पं. किशन महाराज के जन्मशताब्दी के अवसर पर देश भर में अनेकों कार्यक्रम की श्रृंखला में लायोत्सव सिर्फ तबला वादकों द्वारा प्रस्तुत किया गया एकमात्र कार्यक्रम है, जिसमें बनारस घराने से संबंधित 7 युवा एवं नवयुवा कलाकारों द्वारा एकल वादन कर तबला सम्राट को नादांजलि अर्पित की जाएगी। शनिवार को पहले दिन किशन महाराज के चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्वागत में संस्थापिका मीना मिश्रा ने कार्यक्रम का विवरण और किशन महाराज की स्मृतियां मौजूद लोगों में सांझा की।

कार्यक्रमों में किशन महाराज की पौत्री कु. अवंतिका महाराज द्वारा कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। इनके साथ सारंगी संगत पर श्री ध्रुव सहाय रहे । इसके पश्चात क्रमशः उदय शंकर मिश्र, आनंद मिश्र एवं सिद्धार्थ चक्रवर्ती ने बारी बारी अपनी एकल तबला वादन की प्रस्तुति से लोगों को बांधे रखा। संगतकर्ता क्रमशः मोहित सहानी एवं सिद्धांत चक्रवर्ती रहे, इस अनूठे कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ राजेश्वर आचार्य, पंडित पूरण महाराज, पंडित कामेश्वरनाथ मिश्र, पंडित नंदकिशोर मिश्र, डॉ. प्रीतेश आचार्य, पंडित दीपक सहाय आदि उपलब्ध रहे ।

DM साहब बच्ची के साथ न्याय कीजिए

दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की हत्या में अब तक क्यों नहीं हुआ न्याय 

दखल संस्था ने जिलाधिकारी कार्यालय में दिया ज्ञापन 




Varanasi (dil India live). काशी रेलवे स्टेशन पर एक बच्ची के साथ पिछले दिनों दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर दख़ल संगठन के साथ मृतका बच्ची के घर वाले जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान न्याय की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान लैंगिक भेदभाव और हिंसा के ख़िलाफ़ काम करने वाले संगठन दख़ल की महिला कार्यकर्ता खासी आक्रोशित दिखीं।

ज्ञातव्य है कि, 14 अगस्त 2023 की रात काशी रेलवे स्टेशन पर जिला चंदौली निवासी बनवासी परिवार की 4 वर्षीय बच्ची के साथ यौन दुष्कर्म किया गया है और उसकी नृशंष हत्या कर दी गई है। परिवार असहाय और गरीब है। जंगल से पत्ता बीनकर बनारस आकर सपरिवार बेचता है। और कंही भी जगह पाकर घुमन्तु की तरह रात बिता लेता है। 14 अगस्त की रात 2 बजे बेटी को पास न पाकर पिता माता बौखला गए, आसपास ढूंढने के क्रम में मुगलसराय चंदौली गए, वँहा ढूंढे। रेलवे पुलिस , स्थानीय वेंडरों आदि से पूछा। अंततः हताश होकर पुलिस के पास गए।  पुलिस ने खोजबीन शुरू कीतब जाकर स्टेशन के पीछे राजघाट की ओर जाने वाले ढलान पर बच्ची की लाश मिली। 

खास बात ये है कि ये वही रास्ता है जिसको पिछले एक महीने में प्रशासन द्वारा बलात जनहीन कर दिया गया है। किला कोहना से लोगो को हटा दिया गया। सर्व सेवा संघ को अवैध बताकर ध्वस्त कर दिया गया। वहां कोई मल्टी मॉडल स्टेशन विस्तार होगा और होटल आदि व्यावसायिक निर्माण होंगे। इस विकास योजना से जो निर्जनता वहा आई है, उससे अपराध घटित होने की संभावना पहले से ज्यादा बढ़ गयी है।

दख़ल संगठन की कार्यकर्ताओं ने बताया कि थाने पर सम्पर्क करने पर ' जांच प्रचलन में है ' का सपाट सा बयान मिल रहा है। इसलिए आज हम दख़ल संगठन के लोग उक्त प्रकरण में डीएम साहब को निम्न बिंदुओं के अंतर्गत ज्ञापन दृिया है। मांग किया गया है कि बच्ची के अपराधी को जल्द से जल्द जेल भेजा जाए। विसरा और स्वैब जांच के लिए भेजा जाए। मृतका के परिवार को न्यायोचित मुवावजा मिले। केस को महिला अपराध देखने वाली समर्पित विभाग को सुपुर्द करें। परिवार के साथ संवेदना पूर्वक व्यवहार किया जाए, उस परिवार की बच्ची की हत्या हुई है ये ध्यान दिया जाए। पीड़ित परिवार गरीबी और बेबसी में अभी भी सड़क पर सपरिवार पत्ता बेचने को मजबूर है। इस बीच अमानवीय ढंग से मृतका के परिवार के ही लोगों को पुलिस बार बार थाने ले जा रही है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए।

जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले तत्वों पर ध्यान देकर कार्रवाई किया जाए। पुलिस के बयान से पता चला है कि सीसीटीवी कैमरे ना होने की वजह से अपराधी पकड़ में नहीं आया है, स्मार्ट सिटी और प्रस्तावित बहुउद्देशीय काशी स्टेशन के मानकों पर खरा उतरने के लिए कैमरा, पुलिस बल आदि सुरक्षा उपाय हों, ऐसी हमारी अपेक्षा है।

उक्त छः सुत्रिय मांग को लेकर दख़ल संगठन और पीड़ित का परिवार भी ज्ञापन देने और न्याय की गुहार लगाने आएं, परिवार का  कहना था कि हमें अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दिया गया है। परिवार के सदस्यों को थाने में लेजाकर 4 दिन से बंद किया गया है सही बात सबसे छुपाया गया है मेरी बेटी के साथ बुरा सुलूक हुआ है इन्ही तमाम बातों के साथ आज डीएम कार्यालय पंहुचा गया।

इन्होंने दिया ज्ञापन

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से मृतका के माता पिता समेत परिवार के 10 सदस्य और दख़ल संगठन से मैत्री, नीति, विजेता, दीक्षा, शिवांगी, शालिनी, नीलम, रंजू सिंह, सलमा, अनुज, अश्विनी, वल्लभाचार्य, रामजनम, मिथिलेश, माधुरी एडवोकेट, उपासना आदि मौजूद थे।

Hazrat Imam Zainul abedin इस्लाम की पहचान, इबादतों की शान

हज़रत जैनुल आबेदीन की जयंती पर सजी महफिलें, गूंजे कलाम Varanasi (dil India live). शाहीदाने कर्बला इमाम हुसैन के बेटे, इबादतों की शान चौथे हज...