हज टीका एवं ट्रेनिंग कैंप में दी गई अहम जानकारी
8 जून को हो सकती है हज की उड़ान
Varanasi (dil india live). हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक़ हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल फिटनेस, टिका और ट्रेनिंग की सर्टिफिकेट बनवाया जाना है जिसके लिए पूर्वांचल हज सेवा समिति के बैनर तले सोमवार को जनता सेवा अस्पताल रेवरी तालाब मदनपुरा मे कैंप लगाया गया।
जिसमें कैंप कि शुरुवात क़ारी अब्दुल सयान् ने क़ुरान पाक कि तिलावत से की। इस दौरान ऑडियो वीडियो के माध्यम से हज की ट्रेनिंग मास्टर हज ट्रेनर अदनान खान ने दिया। जिसमें हज में क्या दुशवारियाँ आ सकती हैं और उसे कैसे आसान बनाया जा सकता हैं इन सब बातों को दिखाया और बताया गया।अदनान खान ने बताया कि वाराणसी से जाने वाले सभी हज यात्री को अब लखनऊ से सऊदी एयर लाइंस् की फलाईट से मदीना शरीफ़ भेजा जाएगा। संभावीत तारीख 8 जून से 19 जून है और वापसी 18 जुलाई से 2 अगस्त तक है। आज के इस मौके पर यू.पी. हज को ओर्डिनेटर जनाब अरमान अहमद, जनता सेवा अस्पताल के सेक्रेटरी जनाब बब्बुन् नसीम और मेडिकल विभाग् से डॉ. ए. के. पांडेय अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहें। इस कैंप में 234 हज यात्रियों को टीका और ट्रेनिंग दी गई। पूर्वांचल हज सेवा समिति के सदर हाजी रईस अहमद , हाजी ज़ुबैर,हाजी अहमद अली पप्पू, हाजी तारिक खान , हाजी अब्दुल अहद, तलत, अयाज़, अख्तर्,कमालू, सूफियांन, आसिफ, इबादुदीन, सोहेल, पप्पू मेडिकल, आदि लोग हाजियों कि खिदमत मे लगे रहे।