बुधवार, 22 दिसंबर 2021

बाहुबली के खिलाफ फिर प्रशासन सख्त

बाहुबली मुख्तार अंसारी का होटल गज़ल भी हुआ कुर्क

Himanshu rai

ग़ाज़ीपुर 22 दिसंबर (dil india live)। गाजीपुर जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की पत्नी आसिफ अंसारी के नाम से बना गजल होटल को आज कुर्क कर लिया। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्यवाही आज की गई है जिसकी कुल कीमत ₹10 करोड़ बताई गई है। आज सुबह से ही इस कार्रवाई के लिए एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सीओ सदर तेजस्वी चावला के नेतृत्व में यह कार्यवाही प्रारंभ की गई। यह होटल दो तल में बना था। पिछले वर्ष प्रथम तल को प्रशासन द्वारा गिरा दिया गया था किंतु आज उसके नीचे के तल पर बनी 17 दुकाने जिन्हें उस समय छोड़ दिया गया था आज कुर्की गई। प्रशासन की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है ।दुकानदारों ने सीओ सदर से आग्रह किया की उनसे दुकाने ना खाली कराए जाएं लेकिन प्रशासन ने उनके अनुरोध को नहीं माना और दुकानों पर ताला लगा दिया जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को ही दुकानों को खाली करने का आदेश जारी कर दिया था। किन्तु दुकानदारों ने दुकानें खाली नहीं की थी और आज दुकानों को कुर्क कर दिया गया ।

क्रिसमस 2021:24 की रात शुरु होगा क्रिसमस का धमाल

सज रही चरनी, रौशनी से नहायें चर्चेज़

क्रिसमस पर उत्सव संग रखें सावधानी: बिशप यूज़ीन


वाराणसी 22 दिसंबर (dil india live)। कोरोना महामारी का असर पर्व और त्योहारों पर भी खूब पड़ रहा है। क्रिसमस का ग्लोबल पर्व भी इससे बच नहीं सका है। यही वजह है कि इस बार प्रभु यीशु के जन्म पर लगने वाला क्रिसमस मेला चर्च कम्पाउंड में नहीं लगेगा वहीं क्रिसमस सेलीब्रेशन का भी समय बदल दिया गया है। 24 दिसंबर की मध्यरात्रि को प्रभु यीशु के जन्म के जन्म का जश्न हर साल वाराणसी के महागिरजा में शुरु होता था मगर इस बार भी कोरोना महामारी के चलते प्रभु यीशु के जन्म का समय बदल गया रात 11.30 के बजाये इस साल 10.30 बजे से ही प्रार्थना शुरू हो जाएगी। 

उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए वाराणसी धर्मप्रांत के अध्यक्ष बिशप यूजीन जोसेफ ने कहा कि इस बार मध्यरात्रि की आराधना रात 10.30 बजे शुरु होगी जो यीशु जन्म के साथ सम्पन्न होगी। बिशप ने कहा कि कोविड पर हम लोगों ने विजय पा ली है मगर सावधानी जरूरी है, इसलिए यह कदम उठाये जा रहे है। बिशप ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते ही तीन दिन तक चलने वाला क्रिसमस मेला भी स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस के उत्सव में सावधानी बरते। काशी आध्यात्मिक नगरी है, यहां से जाने वाला संदेश दूर तक जाता है।

उधर चरनी चर्चेज़ में सजाने का काम तेज़ हो गया। महागिरजा समेत सभी चर्चेज़ रौशनी से नहा उठीं हैं। घर से लेकर चर्च तक मसीही समुदाय क्रिसमस की तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटा हुआ है।

क्रिसमस 2021: यीशु जन्म का उत्सव तेज़

यीशु आया जमी पे नाचे सारा आसमान...

क्रिसमस वेलकम की तैयारियां शबाब पर



वाराणसी 22 दिसंबर (dil india live)। क्रिसमस को अब गिनती के दिन रह गये हैं, चर्चेज के साथ ही साथ घरों और कालोनियो में करौल गीत फिजा में बुलंद हो रहे हैं। 

तेलियाबाग चर्च, लाल  चर्च, रामकटोरा चर्च, बेथलफुल गास्पल चर्च, सेंट पाल चर्च, ईसीआई चर्च, चर्च आफ बनारस व सेंट थामस चर्च, ईश माता मंदिर आदि गिरजाघरो में क्रिसमस कि धूम है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इन चर्चेज में क्रिसमस ट्री, कैंडिल लाईट सर्विस व क्रिसमस ड्रामा आदि का आयोजन जोरशोर से चल रहा है।  इस दौरान मसीही समुदाय के लोग प्रभु यीशु के जन्म के गीत गा रहे हैं। उनमें यीशु आगमन को लेकर खासा उत्साह है। कैंडिल लाईट सर्विस के तहत गीत गाते हुए सभी मसीही हाथों में कैंडिल लेकर चर्च के बाहर जब पहुंचे तो ऐसा लगा तारे जमी पे आ गये हो, इस दौरान कैरोल गीत फिजा में बुलंद हुआ, अमन के राज कुमार तेरा हो अभिषेक। ऐसे ही बेथलफुल गास्पल चर्च की ओर से पास्टर एंड्रू थामस की अगुवाई में क्रिसमस ट्री के गीत गाये गये। जिसमें सभी ने एक स्वर में, यीशु आया जमी पे नाचे सारा आसमान। 

देर शाम तक मसीही गीत फिजा में बुलंद हो रहे थे। ऐसे ही क्रिसमस सेलीब्रेशन के पूर्व कई आयोजन पादरी सैम जोशुआ सिंह की अगुवाई में सिगरा स्थित सेंट पॉल चर्च में किया गया तो चर्च आॅफ बनारस की ओर से पादरी बेन जॉन की अगुवाई में शहर में कई जगहों पर डोर-टू-डोर कैरोल सिंगिंग का दौर देर रात तक चला। इसमें गीत फिजा में गूंज रहे थे, बोलो जय, यीशु मसीह की जय..। यहां सभी का स्वागत व संचालन सू जॉन ने किया। एक से एक मसीही गीतों के बीच सेंटा ने लोगों में गिफ्ट व टॉफिया बांटी। उधर रामकटोरा चर्च की ओर से पादरी आदित्य कुमार की अगुवाई में डोर-टू-डोर कैरोल सिंगिंग का आयेजन किया गया जिसमें बच्चों ने क्रिसमस सीजन के गीत फिजा में बुलंद किये। 


सुन्दरपुर स्थित ईसीआई चर्च की ओर से पास्टर नवीन ज्वॉय की अगुवाई व पास्टर दशरथ पवार के संयोजन में क्रिसमस के गीत धूमधाम से गाया गया। जिसमें जमकर धमाल हुआ। यहां हुए क्रिसमस ड्रामे में नाटय के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई थी कि बेतलहम के जंगल में किस तरह ईसा मसीह ने कष्टों के बीच दुनिया में अमन का संदेश देने के लिए अपने पवित्र कदम रखे। कार्यक्रम में प्रभु ईसा मसीह की झांकियां सजी व सेंटा ने जब कदम रखा तो सब ही जन झुमते दिखे। सेंटा ने बच्चों में मिठाइयां व गिफ्ट बांट कर बच्चों का दिल जीत लिया। बच्चे उन्हें देखकर मुस्कुरा उठें। चारों ओर गीत गुंजायमान हुआ, आओ खुशी मनाओ, प्रभु यीशु पैदा हुआ..व, आज हमारे दिल में जन्म ले हे प्रभु यीशु महान..। इस दौरान पास्टर दशरथ पवार ने ईसा मसीह के रास्ते पर चलने की लोगों से गुजारिश की और बताया कि किस संकट में प्रभु ईसा मसीह का जन्म गौशाले में हुआ था। उनके जन्म के दौरान आसमान में तेज अवतरित हुआ जिसे सभी ने देखा और महसूस किया। एक बार फिर गीत गूंजा, यीशु आया जमी पे नाचे सारा आसमान।

महिला मंच के स्थापना दिवस पर दिखा क्रिसमस का रंग

 



वाराणसी 21 दिसंबर (dil india live)। काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने अपना छठवां स्थापना दिवस धूमधाम से केक काट कर मनाया। इस मौके क्रिसमस की खुशियां बच्चों के साथ बाटी गई व उनको उपहार भेट किए गए। 
इससे पहले आए हुए अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने किया। संयोजिका शोभा कपूर क्लब की उपलाब्धि बताई। कार्यक्रम में प्रिया अग्रवाल, ममता तिवारी, रीता अग्रवाल, ममता पंड्या, ममता जायसवाल, चंद्रा शर्मा, अमृता शर्मा, नूतन रंजन, छवि अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल इत्यादि मौजूद रही। संगीता अग्रवाल व विक्की सर्राफ ने धन्यवाद दिया।

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

खुशहाल परिवार दिवस की रही धूम

लाभार्थियों को परिवार नियोजन के बारे में मिला उचित परामर्श


वाराणसी 21 दिसंबर (dil india live)। जिले के सभी आठ ग्रामीण, 24 शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर समेत जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा पर मंगलवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. संदीप चौधरी ने बताया कि मंगलवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला महिला चिकित्सालय पर परिवार नियोजन के अस्थायी साधन कंडोम, माला-एन, अंतरा तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन, छाया साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली का वितरण किया गया। इसके साथ ही स्वस्थ और खुशहाल परिवार के लिये दंपत्ति को स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाने के बारे में प्रेरित भी किया गया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डा. एके मौर्य ने बताया कि आज जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर अंतरा, छाया, आईयूसीडी (IUCD), पीपीआईयूसीडी (PPIUCD), कंडोम, नसबंदी आदि की सुविधाएं लाभार्थियों को दी गईं। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी पर लाभार्थी को 2000 रुपये और महिला नसबंदी पर 1400 रुपये प्रतिपूर्ति राशि विभाग के द्वारा दी जाती है। जिला महिला चिकित्सालय में खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इस क्रम में परिवार नियोजन परामर्शदाता नीतू चौरासिया ने बताया कि आज करीब 300 लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवाएँ दी गईं। इसमें 2 लाभार्थियों को अंतरा, 220 को कंडोम, 12 को छाया, 21 को माला-एन, 7 को आईयूसीडी, 11 को पीपीआईयूसीडी, 6 को ईसीपी, 10 महिला नसबंदी सहित अन्य सेवायें प्रदान की गई। दूसरी ओर नीति आयोग के आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब 100 लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवाओं के साथ परामर्श भी दिया गया । इसमें 2 लाभार्थियों को अंतरा एवं 50 को कंडोम प्रदान किया गया।

क्या कहा लाभार्थियों ने 

1- जिला महिला चिकित्सालय पर आईं लखनीपुर निवासी बीनू ने बताया कि हमने शादी के बाद पहले बच्चे में पाँच साल का अंतराल लिया। उनका डेढ़ साल का एक बच्चा है। और अब वह दूसरे बच्चे के लिए कम से कम पाँच साल का अंतर चाहती हैं। इसके लिए वह अंतरा तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन लगवा रही हैं। अभी तक दो डोज़ लगवा चुकी हैं। मुझे कोई असुविधा नहीं है। मेरे पति और परिवार का पूरा सहयोग है। 

2- सरोज (29) ने बताया कि हमारे तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी नौ साल की है। तीन से ज्यादा बच्चों की बच्चों की चाह न होने के कारण और पति व परिवार की सहमति से मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय में नसबंदी करवाई।


कला के ज़रिये तम्बाकू सेवन पर किया प्रहार




वाराणसी 21 दिसंबर (dil india live)। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ एवं महापंडित राहुल सांकृत्यायन शोध एवं अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम आज एम्पियल पब्लिक स्कूल, अस्सी और दुर्गा चरण इंटर कालेज, सोनारपुरा वाराणसी में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्राओं में तम्बाकू नियंत्रण विषय पर निबंध तथा ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गई। विजित छात्राओं तथा सभी सहभागी को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया तथा स्वलपाहार वितरित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या दुर्गा चरण  शिखी सिंह , एम्पियल की प्रधानाचार्या डा. आभार सिंह , प्रबंधक   रवि प्रताप सिंह राठौर, सीएमओ कार्यालय से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, वाराणसी की सोशल वर्कर संगीता सिंह, संस्था सचिव डा. संगीता श्रीवास्तव, संस्था  उपाध्यक्ष बी. एल. प्रजापति, विद्यालय की अध्यापिकाऐ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संयोजन अभिषेक सिंह ने किया।


डाकघरों से रेलवे टिकट की बुकिंग भी होगी

बलिया में डाक मेले का पोस्टमास्टर जनरल ने किया शुभारम्भ

बेटियों के खुले 2000 सुकन्या समृद्धि खाते

डाकघर की बचत योजनाएं आज भी लोकप्रिय  


वाराणसी 21 दिसंबर (dil india live)। डाकघरों में जनसामान्य की सुविधा के लिए तमाम सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में अब डाकघरों से रेलवे टिकट की बुकिंग भी हो सकेगी। इसके लिए लोगों को रेलवे स्टेशन या आरक्षण केंद्र तक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, बल्कि अपने नजदीकी डाकघर से रेल टिकट बुक करा सकेंगे। विभागीय डाकघरों के साथ-साथ गाँवों में स्थित शाखा डाकघरों में भी यह सेवा उपलब्ध होगी। बलिया के डॉ. गणेशी प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 21 दिसंबर को आयोजित डाक मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि वाराणसी परिक्षेत्र के  डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डाक विभाग यह सेवा आईआरसीटीसी के माध्यम से देगा। डाकघरों में रेलवे टिकट की बुकिंग की सुविधा मिलने से स्टेशन के काउंटरों पर भीड़ का दबाव भी कम होगा। घंटों कतार में भी नहीं लगना पड़ेगा। इस दौरान बलिया डाक मंडल द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत विशेष अभियान चलाकर 2 हजार से ज्यादा बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाए गए। बच्चियों को पोस्टमास्टर जनरल ने डाक अधीक्षक श्री संजय त्रिपाठी के साथ पासबुकें सौंपकर सुखद भविष्य की कामना की। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, आज भी डाकघर की बचत योजनाएँ सर्वाधिक लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी सुरक्षित निवेश करते आ रहे हैं। हर आयु वर्ग के लिए विभिन्न तरह की बचत योजनाओं का गुलदस्ता है। डाकघरों में एक ही छत के नीचे बचत, बीमा, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, वाहनों का बीमा, प्रधानमंत्री फसल बीमा, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, गंगाजल की बिक्री जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि दिसंबर माह में पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र कोषागार या सम्बंधित विभाग में जमा करने  के लिए कोषागार/सम्बंधित बैंकों  या जनसेवा केन्द्रों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे निजात दिलाने के लिए डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा प्रदान कर रहा है।अब डाकिया घर बैठे ही बायो-मेट्रिक डिवाइस के माध्यम से पेंशनर्स का जीवन प्रमाण पत्र बना देगा जिसके लिए मात्र 70 रूपये का शुल्क देना होगा।     

बलिया मंडल के डाक अधीक्षक श्री संजय त्रिपाठी ने कहा कि डाक सेवाओं के प्रचार-प्रसार और इससे लोगों को आसानी से जोड़ने हेतु डाक विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों पर कैम्प और मेलों का आयोजन किया जा रहा है। 


इस अवसर पर निदेशक डॉ. गणेशी प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राहुल रंजन सिंह, प्रधानाचार्य श्री राजीव कुमार राय, सहायक डाक अधीक्षक मारुतनंदन, पी के पाठक, उपमंडलीय निरीक्षक सर्वेश सिंह, अंगद यादव, रविन्द्र साह, श्रीकान्त पाल, हेड पोस्टमास्टर उदय नारायण यादव , इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर अमित कुमार पाठक सहित तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों एवं जनमानस ने भागीदारी की।

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...