यीशु आया जमी पे नाचे सारा आसमान...
क्रिसमस वेलकम की तैयारियां शबाब पर
वाराणसी 22 दिसंबर (dil india live)। क्रिसमस को अब गिनती के दिन रह गये हैं, चर्चेज के साथ ही साथ घरों और कालोनियो में करौल गीत फिजा में बुलंद हो रहे हैं।
तेलियाबाग चर्च, लाल चर्च, रामकटोरा चर्च, बेथलफुल गास्पल चर्च, सेंट पाल चर्च, ईसीआई चर्च, चर्च आफ बनारस व सेंट थामस चर्च, ईश माता मंदिर आदि गिरजाघरो में क्रिसमस कि धूम है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इन चर्चेज में क्रिसमस ट्री, कैंडिल लाईट सर्विस व क्रिसमस ड्रामा आदि का आयोजन जोरशोर से चल रहा है। इस दौरान मसीही समुदाय के लोग प्रभु यीशु के जन्म के गीत गा रहे हैं। उनमें यीशु आगमन को लेकर खासा उत्साह है। कैंडिल लाईट सर्विस के तहत गीत गाते हुए सभी मसीही हाथों में कैंडिल लेकर चर्च के बाहर जब पहुंचे तो ऐसा लगा तारे जमी पे आ गये हो, इस दौरान कैरोल गीत फिजा में बुलंद हुआ, अमन के राज कुमार तेरा हो अभिषेक। ऐसे ही बेथलफुल गास्पल चर्च की ओर से पास्टर एंड्रू थामस की अगुवाई में क्रिसमस ट्री के गीत गाये गये। जिसमें सभी ने एक स्वर में, यीशु आया जमी पे नाचे सारा आसमान।
देर शाम तक मसीही गीत फिजा में बुलंद हो रहे थे। ऐसे ही क्रिसमस सेलीब्रेशन के पूर्व कई आयोजन पादरी सैम जोशुआ सिंह की अगुवाई में सिगरा स्थित सेंट पॉल चर्च में किया गया तो चर्च आॅफ बनारस की ओर से पादरी बेन जॉन की अगुवाई में शहर में कई जगहों पर डोर-टू-डोर कैरोल सिंगिंग का दौर देर रात तक चला। इसमें गीत फिजा में गूंज रहे थे, बोलो जय, यीशु मसीह की जय..। यहां सभी का स्वागत व संचालन सू जॉन ने किया। एक से एक मसीही गीतों के बीच सेंटा ने लोगों में गिफ्ट व टॉफिया बांटी। उधर रामकटोरा चर्च की ओर से पादरी आदित्य कुमार की अगुवाई में डोर-टू-डोर कैरोल सिंगिंग का आयेजन किया गया जिसमें बच्चों ने क्रिसमस सीजन के गीत फिजा में बुलंद किये।
सुन्दरपुर स्थित ईसीआई चर्च की ओर से पास्टर नवीन ज्वॉय की अगुवाई व पास्टर दशरथ पवार के संयोजन में क्रिसमस के गीत धूमधाम से गाया गया। जिसमें जमकर धमाल हुआ। यहां हुए क्रिसमस ड्रामे में नाटय के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई थी कि बेतलहम के जंगल में किस तरह ईसा मसीह ने कष्टों के बीच दुनिया में अमन का संदेश देने के लिए अपने पवित्र कदम रखे। कार्यक्रम में प्रभु ईसा मसीह की झांकियां सजी व सेंटा ने जब कदम रखा तो सब ही जन झुमते दिखे। सेंटा ने बच्चों में मिठाइयां व गिफ्ट बांट कर बच्चों का दिल जीत लिया। बच्चे उन्हें देखकर मुस्कुरा उठें। चारों ओर गीत गुंजायमान हुआ, आओ खुशी मनाओ, प्रभु यीशु पैदा हुआ..व, आज हमारे दिल में जन्म ले हे प्रभु यीशु महान..। इस दौरान पास्टर दशरथ पवार ने ईसा मसीह के रास्ते पर चलने की लोगों से गुजारिश की और बताया कि किस संकट में प्रभु ईसा मसीह का जन्म गौशाले में हुआ था। उनके जन्म के दौरान आसमान में तेज अवतरित हुआ जिसे सभी ने देखा और महसूस किया। एक बार फिर गीत गूंजा, यीशु आया जमी पे नाचे सारा आसमान।