रविवार, 19 दिसंबर 2021

कोरोना के संभावित संक्रमण से निपटने को लेकर हुआ मॉकड्रिल

 महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा लखनऊ  द्वारा नामित 

संयुक्त  निदेशक डॉ एमपी सिंह ने मॉकड्रिल का किया निरीक्षण 

कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों का जाना हाल




वाराणसी, 18 दिसम्बर (dil india live)। जिले में कोविड-19 की संभावित संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार एवं शनिवार को प्रयोगात्मक विश्लेषण (मॉक ड्रिल) किया गया। यह मॉक ड्रिल जनपद के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) सहित बीएचयू मेडिकल कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय एवं मण्डलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में किया गया। इस क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा लखनऊ की ओर से नामित संयुक्त निदेशक डॉ एमपी सिंह ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके सिंह की उपस्थिति में मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। मॉकड्रिल में कोविड-19 प्रबंधन की तैयारियों, चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की तैयारियों, दवाओं एवं उपकरणों की क्रियाशीलता को परखा गया। जनपद की कोविड-19 केयर चिकित्सा इकाईयों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों व अन्य किए जाने वाले सुधारात्मक कार्यों को चिन्हित किया गया। इस मॉकड्रिल से प्रशिक्षित किए गए चिकित्साकर्मी  तैयारियों के बारे में गहनता से जान सके। इस माँकड्रिल के दौरान अन्य बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा सहयोग किया गया एवं मौके पर ही कमियों को दूर किया गया।  

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रसन्न कुमार ने कहा कि एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय में एक डमी कोविड संक्रमित व्यक्ति को एम्बुलेंस से चिकित्सालय में लाया गया तथा उसके इलाज से संबन्धित समस्त प्रक्रियायें  पूर्ण करने में मात्र चार मिनट का समय लगा। इस दौरान समस्त सबंधित चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मियों ने अपने कार्यों को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।   

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद के छह  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों क्रमशः  सीएचसी चोलापुर, सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी नरपतपुर, सीएचसी गंगापुर पिंडरा सीएचसी हाथी बाज़ार, सीएचसी मिसिरपुर  पर आक्सीजन युक्त 30-30 बेड एवं दो-दो आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं। इसी प्रकार दीनदयाल में पीडियाट्रिक के आक्सीजन युक्त 64 बेड तैयार किए गए हैं जिसमें 20 आईसीयू के बेड तैयार हैं। इसी प्रकार बीएचयू मेडिकल कालेज में कोविड के आक्सीजन युक्त पीडियाट्रिक व आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं। 

डॉ चौधरी ने बताया कि सीएचसी चोलापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएस कनौजिया, सीएचसी अराजीलाइन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके मौर्य, सीएचसी नरपतपुर में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश सिंह   एवं सीएचसी गंगापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके गुप्ता, सीएचसी मिसिरपुर एवं हाथी बाज़ार में संबन्धित अधीक्षक ने मॉकड्रिल का निरीक्षण किया है। बीएचयू मेडिकल कालेज में एसएमओ डबल्यूएचओ डॉ जयशीलन  की देखरेख में मॉकड्रिल का कार्य सम्पन्न किया गया तथा  अन्य बालरोग विशेषज्ञों ने सहयोग किया। डॉ अतुल सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 23 पीएसए आक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं, जोकि माकड्रिल के दौरान क्रियाशील रहे।  

मॉकड्रिल के दौरान एक डमी कोविड संक्रमित बच्चे/व्यक्ति को एंबुलेंस से उसके अभिभावक के जरिए डॉक्टर के पास लाया गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार चिकित्सा कर्मियों के द्वारा उस बच्चे की जांच कर आईसीयू बेड तक ले जाया गया। इस दौरान चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों द्वारा इलाज के समस्त मानकों का अनुपालन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मॉकड्रिल के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की प्रसंशा की।

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

धार्मिक सत्ता स्थापित करने का प्रयास लोकत्रांतिक मूल्यों के खिलाफ :. प्रो. राम पुनियानी

नवसाधना कला केंद्र में तीन दिवसीय शांति शिविर

राष्ट्रीय एकता, शांति और न्याय पर बोले बुद्धिजीवी




वाराणसी 18 दिसंबर ()।धार्मिक सत्ता स्थापित करने का प्रयास लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है.देश में पिछले कुछ सालों से ऐसे ही प्रयास किये जा रहे हैं। जिससे मुल्क की साझी विरासत पर खतरा मंडरा रहा है।

ये बातें सामाजिक चिंतक और मुम्बई आई आई टी के पूर्व प्रोफेसर राम पुनियानी ने तरना स्थित नव साधना कला केंद्र में 'राइज एंड एक्ट' की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय 'राष्ट्रीय एकता, शांति और न्याय' विषयक प्रशिक्षण शिविर में प्रथम दिन बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत की साझी विरासत पर हर दिन खतरा बढ़ता जा रहा है। हमें इन खतरों से न सिर्फ़ सावधान रहना होगा बल्कि समझना भी होगा। आजादी की लड़ाई सभी धर्म जाति के लोगों ने मिलजुल कर लड़ी थी। आज उन्हें विभाजित किया जा रहा है। एक धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। प्रो.पुनियानी ने कहा कि समतावादी समाज के निर्माण के लिए संवैधानिक संस्थाओं और मूल्यों की रक्षा करने की जरूरत है जिन पर आज सर्वाधिक खतरा है। आज दलित, आदिवासी, महिला और अल्पसंख्यक निशाने पर हैं. उनकी दशा दिनों दिन खराब होती जा रही है। इतिहास को तोड़ मरोड़ कर गलत प्रचार किया जा रहा है. भारतीय सभ्यता और संस्कृति मिली-जुली रही है जिन्हें आज तोड़ने का हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. हमारी कोशिश समता और समानता आधारित समाज के निर्माण की होनी चाहिए।

'मौजूदा दौर में मीडिया की भूमिका' विषय पर बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार एके लारी ने कहा मीडिया अपनी भूमिका से विरत हो चुका है. पूर्व की सरकारों के दौर में भी मीडिया की भूमिका पर सवाल उठते थे पर वह अपवाद स्वरूप होते थे आज हालत इससे उलट है. मीडिया ने जनसरोकार से किनारा कर के सत्ता सरोकार से रिश्ता बना लिया है. जिससे लोकतंत्र के चौथे खम्भे से आम जन का भरोसा उठता जा रहा है।

विशिष्ट वक्ता दीपक भट्ट ने लोकतन्त्र की चुनौतियों पर बातचीत करते हुए कहा कि इस समय सबसे बड़ी जरूरत युवाओं के साथ काम करने की है जिससे वे एक विश्लेषण की समझ बना सकें। वह मौजूदा दौर में लोकतंत्र में अपनी प्रभावी भूमिका निभा सकें। उनमें अपनी बात कहने और विरोध दर्ज करने का जज्बा बनाना जरूरी है। 


इसके पूर्व शिविर का उद्घाटन डायसेस आफ वाराणसी के बिशप यूजिन जोसेफ़ ने किया। उन्होंने शिविर में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें समाज निर्माण के लिए हर स्तर पर प्रयास करना चाहिए। जब तक इस प्रयास में हर तरह के फूलों को एक साथ बांधकर गुलदस्ता तैयार नहीं करेंगे तबतक एक बेहतर समाज नहीं बनाया जा सकता। प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के  सामाजिक कार्यकर्ता,अध्यापक,शोध छात्र और पत्रकारों की भागीदारी महत्वपूर्ण रही। शिविर के आयोजन का संचालन डा.मोहम्मदआरिफ ने किया।

झूमो नाचो ख़ुशी से आज यीशु पेैदा हुआ...




वाराणसी 18 दिसंबर (dil india live)। क्रिसमस फेस्टिवल यूं तो 25 दिसंबर को अपने शबाब पर होता है मगर दिसंबर में हर दिन प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी कहानियों का मंचन चर्चेज़ में किया जाता है। इस दौरान दुनिया के सभी चर्च रंग-बिरंगी रोशनी के साथ सजाएं जाते हैं। बच्चों के लिए सेंटा क्लाज का इंतजार देखने लायक रहता है। इन सबके बीच एक चीज जो सभी को आकर्षित करती है वो है क्रिसमस फेस्टिवल पर मनाया जाने वाला क्रिसमस ट्री। 

क्रिसमस ट्री का आयोजन शनिवार को चर्च ऑफ बनारस में पास्टर बेनजॉन की अगुवाई व सूजॉन के संयोजन में धूमधाम से किया गया। इस दौरान गायन मंडली ने गीत पेश किया, झूमो नाचों ख़ुशी से आज यीशु पैदा हुआ...। इस मौके पर पास्टर बेन जॉन ने क्रिसमस और प्रभु यीशु के जन्म पर रौशनी डाली। आलोक, हेमंत,अभिषेक मसीह आदि ते कोरोना काल में किये गये सेवा कार्य पर  सेवाकार्य का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। गीत, संगीत, ड्रामे के साथ ही सभी ने क्रिसमस की एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर खूबसूरत ट्री पर कई तरह के गिफ्ट लटकाए गए थे। जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहे थे।

विश्व उर्दू दिवस की रहेगी धूम

विश्व उर्दू दिवस" के तहत कल मनेगा "जश्ने उर्दू" 

वाराणसी 18 दिसंबर (dil india live)। "विश्व उर्दू दिवस" के उपलक्ष्य में आठवां "जश्ने उर्दू" का आयोजन उर्दू बीटीसी टीचर्स वेल्फेयर एसोसिएशन वाराणसी की ओर से 19 दिसम्बर रविवार, 2 बजे दिन में सिटी गर्ल्स इंटर कालेज, क़ाज़ी सादुल्लाहपुरा, (चौकाघाट पानी टंकी, टाटा पेट्रोल पंप के समीप) वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता- मुफ्ति-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी (इमाम व खतीब शाही जामा मस्जिद ज्ञानवापी वाराणसी।) मुख्य अतिथि- प्रोफ़ेसर आफताब अहमद आफाकी (विभागाध्यक्ष-उर्दू विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी) और विशिष्ट अतिथिगण डा. नगमा परवीन (प्रवक्ता-डायट सारनाथ वाराणसी), अफसर अहमद ( अध्यापक- जामिआ मजहरूल उलूम वाराणसी), डॉक्टर तमन्ना शाहीन  (प्रवक्ता-डी ए वी डिग्री कालेज वाराणसी), अहमद आज़मी ( मशहूर शायर) शामिल होंगे।

मानसिक स्वास्थ्य के लिए दवा के साथ प्यार भी ज़रूरी

पीएचसी में लगा वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर

शिविर में लगभग 925 व्यक्तियों की हुई स्क्रीनिंग

- मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूकता बेहद आवश्यक

- सीफार के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का मंचन



वाराणसी, 17 दिसंबर (dil india live) । मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समुदाय को जागरूक, उचित उपचार व परामर्श प्रदान कराने के उद्देश्य से नीति आयोग के आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ भाजपा के काशी क्षेत्र के पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ सुजीत सिंह ने किया। इसके साथ ही सेंटर फॉर एडवोकेसी एन्ड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से नाट्य संस्था ‘प्रेरणा कला मंच’ की ओर से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। 

    इस मौके पर डॉ सुजीत सिंह ने कहा कि सरकार निरंतर प्रयासरत है कि समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल सके। नीति आयोग के आदर्श ब्लॉक सेवापुरी में निरंतर विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि महिलाओं व बच्चों को स्वस्थ रखना सरकार की प्राथमिकता है। आशा कार्यकर्ताओं के जरिये सभी को स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ दिया जा रहा है। महिलाओं को दृष्टिगत रखते हुए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है। 

    इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने स्वास्थ्य शिविर के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों से उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होने कहा कि मानसिक रोगियों के प्रति दया भाव के साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना। मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के साथ बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए। इससे उस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और जाने-आंजने में वह कोई गलत कदम उठाने के लिए प्रयास कर सकता है। मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के परिजनों को बिना कोई भेदभाव व प्रेम से रहना चाहिए। यदि हम थोड़ा सा भी सचेत होकर मानसिक रोगियों का उपचार कराने का प्रयास करें तो उनके ठीक होने की पूरी संभावना होती है।

        इस अवसर पर एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ एके गुप्ता, एसीएमओ (एनएचएम) डॉ एके मौर्य, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ डीपी सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वाईबी पाठक, चिकित्सा अधिकारी डॉ अतुल सिंह, प्रशासनिक अधिकारी शेषमणि, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव तथा जिला सलाहकार डॉ सौरभ सिंह ने सम्पूर्ण स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया। इसके साथ ही डॉ एके मौर्य, डॉ डीपी सिंह, मनोचिकित्सक डॉ रविंद्र कुशवाहा ने मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण, बचाव, नियंत्रण, रोकथाम आदि को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र चौहान ने सफलतापूर्वक किया। इसके साथ ही सेंटर फॉर एडवोकेसी एन्ड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से नाट्य संस्था ‘प्रेरणा कला मंच’ की ओर से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस मौके पर मानसिक स्वास्थ्य पर शीर्षक ‘प्यार की छाया’ और परिवार नियोजन पर शीर्षक ‘भगवान की देन’ पर जन जागरूकता नाटक कार्यक्रम किया गया।  

         स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों की टीम ने कैंप में आए लगभग 925 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की। इसमें मानसिक रोग के 56 मरीजों को देखा गया तथा 97 मरीजों को परामर्श दिया गया। गैर संचारी रोगों के 134 तथा 22 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 89 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 88, कुष्ठ रोग के 35, टीबी के 16, सामान्य रोगों के 152, आर्थो के 38 सहित अन्य मरीजों को देखा गया। इसके साथ ही वृद्धजन स्वास्थ्य, परिवार नियोजन व आँख की निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं दवाएं वितरित की। इस मौके पर 17 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी दिया गया। 

      इस अवसर पर डॉ देवदत्त, डॉ शालिनी शर्मा, डॉ एके पाल, डॉ करण गौतम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र चौहान, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक अनूप कुमार मिश्रा, ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक रानी पाल, समस्त आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

अखिलेश कांग्रेस के लिए ये कैसा प्यार दिखा रहे हैं

कांग्रेस के लिये सम्मान मगर अमेठी और रायबरेली भी नहीं छोड़ेंगे

रायबरेली 17 दिसंबर (dil india live) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर उत्तर प्रदेश की जनता को दिक्कत, किल्लत और जिल्लत का सामना करने के लिये विवश करने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ अमेठी और रायबरेली समेत प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार का गठन करेगी।

कांग्रेस के गढ़ में विजय रथ यात्रा से पहले पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस और सपा सम्मान और शिष्टाचार के नाते एक दूसरे के लिये लोकसभा की सीटें छोड़ते आये है लेकिन यह विधानसभा का चुनाव है जिसे सपा हमेशा से पूरी ताकत से लड़ती आयी है और यहां पर सपा को बड़ी जीत मिली है और इस बार भी अपील करने निकले है कि यहां शत प्रतिशत सीटों पर यहां की जनता सपा प्रत्याशियों को जिता दे।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के साथ सीटों की बातचीत को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि उनकी पार्टी ने इस बार तभी गठबंधन की घोषणा की जब सीटों पर चर्चा हो गयी। जब कौन कैसी सीट पायेगा, यह बात होने के बाद ही गठबंधन का एलान किया गया। उनकी कोशिश क्षेत्रीय दलों को साथ लाने की रही है और उसी कडी में प्रसपा को साथ लेने का फैसला लिया गया। उनको भी गठबंधन में जगह दी है। उनका भी क्षेत्रीय दल है। उनको भी साथ लेकर चलेंगे। जिस जिस दल का जिन क्षेत्रों में प्रभाव है, वहां उनको उसी हिसाब से सीटें दी जायेंगी।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को अपने पांच साल के कार्यकाल में दिक्कत,किल्लत और जिल्लत के सिवा और कुछ नहीं दिया। भाजपा की कोशिश रही कि जनता के लिये दिक्कत कैसे पैदा की जाये और उनका समय समय पर अपमान किया गया। समाजवादी पार्टी (सपा) की पिछली सरकार की योजनाओं को अपना बताना और झूठ बोलना भाजपा सरकार की फितरत रही है।

उन्होने कहा कि सपा गठबंधन की सरकार आने पर पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को भी मानदेय देने की घोषणा की जायेगी। जनप्रतिनिधि रह चुके वे लोग भी सम्मान के हकदार हैं। पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय देने की शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने की थी। जनता को सपा के घोषणा पत्र का इंतजार करना चाहिये जिसमें वह बेरोजगारों के लिए भत्ता और राेजगार के अवसर पैदा करने की बात करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोई खेल नहीं आता, इसलिये खेल को प्रोत्साहन देने मे उनकी कोई रूचि नहीं है जबकि उनकी सरकार में वह खुद अधिकारियों के साथ मैच खेलते थे और नेता जी (मुलायम) की कुश्ती के बारे में तो सभी को पता है। उनकी सरकार ने राज्य में खेल को प्रोत्साहन देने के लिये कई खेल स्टेडियमों का निर्माण कराया।

देखिये कैसे न्याय किया उपभोक्ता फोरम ने

 बरेली: लापरवाह डाक्टरों पर छह लाख का जुर्माना


बरेली 17 दिसम्बर (dil india live) उत्तर प्रदेश के बरेली में मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतकर उनके जीवन को संकट में डालने वाले डॉक्टरों के खिलाफ उपभोक्ता फोरम ने कड़ा रूख अपनानते हुए छह लाख का जुर्माना किया है।

ऐसे ही एक मामले में पीड़ित दुर्गेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण पत्नी की मौत के बाद उन्होंने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग प्रथम में क्षति पूर्ति दिलाए जाने की गुहार लगाई। इसपर आयोग ने दोनों चिकित्सकों को छह लाख आठ हजार रुपये तीस दिन में अदा करने के साथ ही पांच हजार रुपये मुकदमा खर्च भी अदा करने के आदेश जारी किए हैं। समय पर धनराशि नहीं दिए जाने पर सात फीसद वार्षिक ब्याज देना होगा। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष घनश्याम पाठक, सदस्या मुक्ता गुप्ता ने यह आदेश जारी किया है।

गौरतलब है कि बरेली के एक जाने माने धर्मसिटी अस्पताल में नवाबगंज थानाक्षेत्र के गंगवार कालोनी निवासी दुर्गेश कुमार ने तीन साल पहले पत्नी धीरज कुमारी (32) को दिखाया था। वहां डॉ़ मृदुला शर्मा ने उनकी पत्नी को देखकर पांच दिन की दवा दे दी। दुर्गेश के अनुसार, पांच दिन बाद डॉक्टर ने आपरेशन करने को कहा था इसलिए धीरज कुमारी को सात जून 2017 को अस्पताल में भर्ती किया, जिसके बाद डॉ़ मृदुला शर्मा ने डॉ़ नीरा अग्रवाल के साथ मिलकर उसकी पत्नी का आपरेशन किया।

आरोप है कि आपरेशन के बाद डा. मृदुला शर्मा मरीज को छोड़कर दिल्ली चली गईं। इस बीच मरीज की हालत बिगडी तो डॉ़ मृदुला शर्मा के स्टाफ ने उनकी देखरेख नहीं की और डॉ़ नीरा पर छोड़ दिया। डॉ़ नीरा अग्रवाल ने भी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडते हुए बिना रेफर लेटर के ही धीरज को मानस अस्पताल भेज दिया। वहां भी अपनी पत्नी की हालत में कोई सुधार नहीं होता देख दुर्गेश ने सुधीर को 15 जून 2017 को पत्नी को गंगाशील अस्पताल में भर्ती कराया, वहां निधन हो गया। इसके बाद न्याय के लिए दुर्गेश ने उपभोक्ता फोरम में वाद दाखिल किया जिसके तहत दोषी डॉक्टरों पर जुर्माना लगाया गया है।


'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...