बुधवार, 15 दिसंबर 2021

हज 2022 में उम्र की पाबंदी नहीं

अब 70 वाले भी कर सर्केंगे हज का सफर


वाराणसी 15 दिसंबर (dil india live)। कोरोना वायरस की वजह से मुक़द्दस सफरे हज-2022 की हज यात्रा पर जाने वालों के लिए पहले 18 से 65 साल तक के यात्री को इजाज़त थी | लेकिन अब ये पाबंदी हटा दी गयी है | हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज-2022 के एक्शन प्लान में संशोधन करते हुए अब उम्र की पाबंदी हटा दी है | पुर्वांचल हज सेवा समिति के सरपरस्त व मास्टर हज ट्रेनर मौलाना रेयाज़ अहमद क़ादिरी ने बताया है की हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस साल ऑनलाइन फॉर्म भरने में पुरानी शर्तों के साथ कुछ नई प्रक्रियाएं शामिल की हैं, जैसे :

1. हज यात्री के लिए वैक्सीन की दोनों डोज़ यात्रा पर जाने से एक महीना पहले लगवाना अनिवार्य है और उसका प्रिंट भी सुरक्षित रखना है |

  •  आवेदन फॉर्म भरते समय 

  • मूल पासपोर्ट

  • आधार कार्ड

  • बैंक पास्बुक या कैंसेल चेक 

  • सफ़ेद बैकग्राउंड की रंगीन फोटो 

  • ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट भी साथ रखनी है।

हज कमेटी ऑफ इंडिया की मोबाइल ऐप के ज़रिया भी फॉर्म भरा जा सकता है | मौलाना रेयाज़ अहमद क़ादिरी ने बताया है की उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों के लिए उड़ान सिर्फ लखनऊ व नई दिल्ली से ही है | इस बार हज यात्रा 35 से 42 दिन की ही होगी | ऐसे आवेदक जिनकी उम्र 31 मार्च 2022 को या इससे पहले 70 साल की हो चुकी हो (जिनकी जन्मतिथि 31 मई 1952 हो या इसके पहले की है) वे रिज़र्व कैटेगरी के अंतर्गत आवेदन करेंगे तथा ऐसे आवेदक के साथ कम से कम 70 साल से कम उम्र का एक हज यात्री आवशयक होना चाइए| 

हज आवेदन फॉर्म या गाइड लाइन -2022 http://hajcommittee.gov.in/ पर भी उपलब्ध है| अधिक जानकारी प्राप्त करने व ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए वाराणसी में सम्पर्क करें :

1. PHSS Office,

Maqbool Alam Road.

2. M. Riyaz Ahmad Qadiri,

Kachchi Bagh.

3. Haji Rais Ahmad,

Qazi Sadulla Pura.

4. Haji Waqas Ansari,

Saraiyan.

5. Haji Saleem (KGN),

Matru ki Masjid, Hartirath.

6. Haji Adnan Khan,

Police line Chauraha.

7. Dr. Azfar (Meenu),

Nai Sarak.

8. Haji Mohd. Zubair,

Reori Talab.

9. Haji Talat Mahmood,

Madan Pura.

10. Haji Sabir Arafat,

Kakar Matta.

मेनेजमेंट के स्टूडेंट्स का कैंपस सलेक्शन

 वाराणसी 15 दिसंबर (dil india live)। राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नालाजी (यूपी कालेज परिसर) में आयोजित प्लेसमेन्ट ड्राइव में छात्र छात्राओं का चयन बुधवार को हुआ।

आरएसएमटी में आयोजित प्लेसमेन्ट ड्राइव में इंडिया मार्ट इन्टरमेश लिमिटेड में विद्यार्थियों का चयन आकर्षक पैकेज पर सम्पन्न हुआ। प्लेसमेंट प्रभारी गरिमा आनन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि एमबीए के  छात्र छात्राओं निखिल राय, शगुन यादव, विष्णु कान्त राय, अनुज सिंह, पवन मिश्रा, पियुष कुमार, निलेश यादव और राजन का चयन इंडिया मार्ट इन्टरमेश लिमिटेड में सम्पन्न हुआ। निर्देशक अमन गुप्ता ने हर्ष जताते हुए चयनित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस लहंगे में राजकुमारी से कम नहीं लग रही ये शख्सीयत



वाराणसी 15 दिसंबर (dil india live)अंकिता लोखंडे ने शादी में शानदार लहंगा पहन कर सभी का दिल जीत लिया। इस लहंगे में वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं।

खूबसूरत अभिनेत्री अंकिता लोखंडे  आखिरकार अपने जीवन के प्यार विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं। दुल्हन अंकिता का वेडिंग लुक इस वक्त छाया हुआ है। इस मशहूर शक्सीयत अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी कर ली। इस शादी शादी का समारोह तीन दिन तक मुंबई के एक होटल में धूमधाम से चलता रहा। अंकिता ने हिंदू-रीति रिवाजों से शादी की। शादी के लिए उन्होंने ट्रेडिशनल लाल लहंगे को छोड़ कर अपने इस खास दिन के लिए गोल्डन रंग की वेडिंग ड्रेस को चुना। एक्ट्रेस का ये लहंगा काफी हैवी वर्क का था, जिस पर सभी की निगाहें टिक गई हैं। इसके बाद अंकिता ने हिंदू-रीति रिवाजों से शादी की। परी जैसे गोल्डन ड्रेस में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं। खास तरह के लहंगे के साथ अंकिता लोखंडे ने काफी हैवी ज्वैलरी को कैरी हुआ था। सबसे खास बात ये थी कि अपने लहंगे से मिलते-जुलते कलर की चूड़ियां और कलीरें को एक्ट्रेस ने ट्राई किया है। फिलहाल अंकिता लोखंडे की शादी की फोटोज हर तरफ छाई हुई हैं, हर कोई एक्ट्रेस के यूनिक लहंगे की बात कर रहा है. अंकिता ने सभी से हटकर दिखने के लिए शादी में सीक्वेंस्ड गोल्डन लहंगा चुना।  

आपको बता दें कि अंकिता के इस लहंगे को मशहूर बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से डिजाइन किया है। इस लहंगे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। अंकिता ने शादी के लिए मैचिंग इयररिंग्स के साथ दो बिना कटे कुंदन स्टोन नेकलेस पहने थे. अगर आप भी शादी में कुछ हटकर लहंगा पहनना चाहती हैं तो अंकिता के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

पेंटिंग के जरिये गंगा स्वच्छता एवं प्लास्टिक प्रबंधन पर ज़ोर

स्वच्छता जागरूकता बैठक एवं पेंटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न



वाराणसी 14 दिसम्बर (dil india live)। आरती मॉडल स्कूल में स्वच्छता जागरूकता बैठक एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार तथा जी आई जेड इण्डिया के सहयोग से लक्ष्य ए सोसाइटी फार सोशल एण्ड ईनवायरमेटल डवलपमेंट ने प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन विषय पर आरती मॉडल स्कूल, वाराणसी में जागरूकता बैठक में गंगा एवं जलीय तंत्र को साफ़ रखने तथा प्लास्टिक के पुन: उपयोग एवं सही निस्तारण पर जानकारी दी और उसके उपरांत छात्र – छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया I 

इस दौरान छात्र- छात्राओं के साथ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने, कचरे को गंगा में जाने से रोकने, प्लास्टिक प्रबन्धन, प्लास्टिक के पुन: इस्तेमाल और सही निस्तारण पर चर्चा की गयी और बाद में उनके बीच इन्हीं विषयों पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाI कार्यक्रम में छात्र - छात्राओं ने विषय पर गंभीरता और रचनात्मक विचारों को रंगों के माध्यम से कागज़ पर बख़ूबी उकेरा I जो बेहद सरहनीय रहा I

कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अंकित कुमार सिंह ने माँ गंगा की स्वच्छता और नदियों में कचरे जाने वाले दुष्परिणाम को बच्चों को समझाया और प्लास्टिक के बड़ते प्रयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए प्लास्टिक प्रबंधन, सही निस्तारण पर जोर दियाI प्रधानाचार्या ने कहा प्लास्टिक का कम प्रयोग, पुन इस्तेमाल ही भविष्य को सुरक्षित बना सकता है I पेटिंग प्रतियोगिता के अंत में सभी के पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया और डॉक्टर नंद किशोर एवं स्कूल ज्यूरी कमेटी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता का चयन किया। प्रथम स्थान पर अमन कुमार, द्वितीय स्थान पर अली हसन तथा तृतीय स्थान सुप्रिया कुमारी ने पाया और संस्था के माध्यम से पुरस्कृत कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर नंद किशोर जी ने छात्रों से मुखातिब हुए और कहा कि देश के भविष्य और बेहतर दिशा करने में छात्रों का मुख्य योगदान होता है जिसके लिए छात्रों को प्लास्टिक प्रबंधन पर सही शिक्षा देने की आवश्यकता है। तथा स्कूल में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर एक विशेष क्लास चलाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में मलक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी, राजेश सरोज , मनीष गुप्ता, विशाल सिंह, राम सिंह वर्मा, विशाल सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहें I

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

आलिया भट्ट इस हीरो के साथ काम कर हैं रोमांचित



बोली आलिया: रामचरण के साथ काम कर रोमांचित हूं


मुंबई14 दिसंबर (dil india live)। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म आरआरआर में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रामचरण के साथ काम कर रोमांचित है।

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' में जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन की मुख्य भूमिका है। पहली बार आलिया भट्ट और राम चरण एक साथ नजर आयेंगे। इस फिल्म में रामचरण ब्रिटिश सेना के एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि आलिया फिल्म में सीता के रूप में एक सुंदर सुंदरी के किरदार में नजर आयेंगी।

आलिया भट्ट ने कहा, “राम चरण बहुत ही शांत और सुलझे हुए कलाकार हैं। मैंने पहले जूनियर एनटीआर के साथ काम किया था। एक दंगे वाले सीन के लिए मैंने इन दोनों अद्भुत कलाकरो के साथ काम किया। वे सेट पर एक दूसरे की टांग खींचते थे, उनके यही हंसी मजाक और ठहाके सेट के माहौल को तरोताजा बनाए रखता था।”

गौरतलब है कि फिल्म 'आरआरआर' दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है जो इमेजनरी स्टोरी है। फिल्म में ये दोनों क्रांतिकारी ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ते दिखाई देंगे। यह फिल्म 7 जनवरी, 2022 को रिलीज हो रही है।

ये बने मुख्तार अंसारी के क्षेत्र में प्रत्याशी

 माधवेंद्र राय उर्फ पप्पू राय बसपा उम्मीदवार


गाजीपुर 14 दिसंबर(dil india live)। बाहुबली  मुख्तार अंसारी के क्षेत्र मुहम्मदाबाद विधानसभा में बसपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। शहीद पार्क में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि जनता भाजपा की गलत नीतियों को अच्छी तरह से समझ चुकी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर बसपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम करती है। अन्य पार्टियों को जनता के साथ छल करने का कार्य किया है। भाजपा सरकार में महंगाई पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है। डीजल-पेट्रोल के साथ ही सरसो का तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थों की मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि होने से गरीबों के सामने पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है। विशिष्ट अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी वाराणसी मंडल सुभाष चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यमलोक की पार्टी है। जनता से झूठे वायदे कर उसे बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। यह सरकार एक-एक कर सरकारी विभागों का निजीकरण करने का कार्य करते हुए पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस सरकार की गलत नीतियों को जनता अब समझ चुकी है और इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में देने का मन बना चुकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह तन-मन से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाए। लोगों से संपर्क कर बसपा की नीतियों से उन्हें अवगत कराए। अगली सरकार बहुजन समाज पार्टी की ही बनेगी। इस मौके पर मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी प्रत्याशी के रूप में माधवेंद्र राय उर्फ पप्पू राय के नाम की घोषणा की गई।

 इस अवसर पर सत्य प्रकाश गौतम, राम प्रकाश गुड्डू, जितेंद्र मानव, मनोज विद्रोही, अशोक गौतम, परवेज खान, भारत भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब राम, मुनेश्वर सागर, सिपाही, श्याम देव भारती, पुनवासी पाल, महेंद्र राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। अध्यक्षता पूर्व एमएलसी नौशाद अली ने किया। अंत में जिला अध्यक्ष अजय भारती ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

लड़कियों को प्रेरित करने के लिए पूजा ने चुना बस ड्राइविंग का पेशा

 पेट्रोल पंप और ट्रांसपोर्ट एजेंसी की मालिक है पूजा

महानगर में इलेक्ट्रिक बस चलाती नजर आएगी पोस्ट ग्रेजुएट पूजा

गोरखपुर 14 दिसंबर(dil india live)। जिले की पहली महिला बस ड्राइवर पूजा प्रजापति ने किसी मजबूरी में नहीं, बल्कि लड़कियों को उनकी सक्षमता का संदेश देने और सोच बदलने के लिए बस चलाने के पेशे को चुना है। पूजा का कहना है कि लड़कियां किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं हैं। इसलिए लड़कियों को प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर काम करना चाहिए। हिस्सा लेना चाहिए।

दरअसल, पूजा प्रजापति हाल में तब चर्चा में आईं, जब उन्होंने इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल रन के दौरान रूट पर बस दौड़ाई। लोग बस के साथ उन्हें भी अचरज से निहार रहे थे, क्योंकि लोगों ने इससे पहले किसी महिला को गोरखपुर में बस चलाते नहीं देखा था। एक संपन्न परिवार से वास्ता रखने वाली पूजा ने हाल ही बस पायलट ( ड्राइवर) के तौर पर ज्वाइन किया है।

    पूजा के पिता बेचन प्रजापति सहजनवां स्थित एक पेट्रोल पंप के मालिक हैं। यही नहीं पूजा के परिवार की एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी भी है। पूजा चंद्रकांति रमावती देवी पीजी कॉलेज से राजनीति विज्ञान विषय से परास्नातक (एमए) की पढ़ाई भी कर रही हैं।

आर्थिक रूप से संपन्न होने के बावजूद पूजा का बस चलाने का कार्य किसी को चौका सकता है, लेकिन पूजा बस ड्राइविंग किसी मजबूरी में नहीं कर रही हैं। पूजा का कहना है कि बस ड्राइविंग करके मैं महिलाओं और लड़कियों को केवल यह संदेश देना चाहती हूं कि लड़कियां किसी भी मामले में किसी से कम नहीं हैं। गोरखपुर जैसे इलाकों में लड़कियां अभी भी पुरुषों के वर्चस्व वाले पेशों में आने में हिचकती हैं। मैं इसी सोच को बदलना चाहती हूं। मैं लड़कियों को हरेक फील्ड में आगे आने का संदेश देना चाहती हूं।

मझवा से पहले SP मुखिया अखिलेश यादव का बनारस में जोरदार स्वागत

Varanasi (dil India live). सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बनारस पहुंचे। बनारस के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ...