मंगलवार, 23 नवंबर 2021

शिक्षा के साथ खेल भी बेहद ज़रूरी: बीएसए



वाराणसी 23 नवंबर(dil india live)। स्थानीय उदय प्रताप कॉलेज प्रांगण में जिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राज्यमंत्री रविन्द्रर जायसवाल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर बीएसए ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ ही खेल भी बेहद ज़रूरी है। खेल से बच्चों का विकास तेजी से होता है।

आकांक्षा की कला को सराहा

पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुप्पेपुर विकासखंड हरहुआ कि अनुदेशिका आकांक्षा सिंह द्वारा रंगोली के माध्यम से राजर्षि की तपोभूमि की धरती पर भगवान शंकर को अवतरित कराने का अद्भुत प्रयास की कलाकृति विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।


इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी, जनपद के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, उपस्थित सभी शिक्षक प्रतिनिधि एवं प्रतिभागी छात्र छात्राओं नें अतिथियों का ज़ोरदार स्वागत किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजीकृत 1160) के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह तथा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष  सत्येंद्र सिंह यादव व्यवस्था संभाले हुए थे।



सोमवार, 22 नवंबर 2021

महिन्द्रा कबीरा फेस्टिवल 2021 : 26 से 28 नवंबर तक

विश्व प्रसिद्ध कलाकारों की होगी लाइव प्रस्तुति







वाराणसी  22 नवंबर(dil india live)| पूरे एक साल के इंतज़ार के बाद, महिन्द्रा कबीरा फेस्टिवल 2021 एक बार फिर से श्रोताओं और कला प्रेमियों का स्वागत करने के लिए तैयार है। वैक्सीन का डबल डोज लगवा चुके श्रोताओं के साथ, ऐतिहासिक नगरी बनारस में, समयातीत नदी गंगा के किनारे, हम सब मिलकर फिर से संगीत, साहित्य और आख्यान के माध्यम से 15वीं सदी के रहस्यवादी कवि कबीर को याद करेंगे

26 से 28 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाले फेस्टिवल में सीमित संख्या में केवल वही डेलीगेट और क्रू हिस्सा ले सकेंगे, जिनकी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, और वहां कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जायेगा। प्रोग्राम में शास्त्रीय और लोकसंगीत के साथ ही वार्ता, लाइव-आर्ट डेमोंस्ट्रेशन, कबीर के जीवन से जुड़ी जगह दिखातीं नौका की सैर, स्थानीय लजीज व्यंजन की बहार और सम्मोहित कर लेने वाली गंगा आरती प्रमुख होंगेद्य शहर के ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था सिर्फ ‘सेफ’ होने की स्थिति में ही कराई जाएगी, लेकिन फिर भी हमारी कोशिश रहेगी कि आप इस ऐतिहासिक नगर को इसकी समग्रता में महसूस कर सकें।

महिन्द्रा ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट, हेड-कल्चरल आउटरीच, जय शाह ने फेस्टिवल के बारे में बात करते हुए कहा, “महिन्द्रा कबीरा फेस्टिवल 2021 आशा और उम्मीद के वादे के साथ वापस हाज़िर हैद्य ये बदलती हुई दुनिया में एक नई शुरुआत को दर्शाता है, वो दुनिया जिसे हम किसी भी तरह नज़रंदाज नहीं कर सकते। ऐसा संसार जो सहानुभूति और प्रेम से परिपूर्ण है, वो संसार जो कबीर के मन के करीब था। हमारी वापसी लचीलेपन और आगे बढ़ने पर जोर देती है, ये दोनों ही भावनाएं महिन्द्रा ग्रुप का सार हैं। प्राचीन ज्ञान व कला की नगरी, वाराणसी में लाइव परफोर्मेंस पेश करते हुए हम बेहद खुश हैं। वाराणसी महिन्द्रा कबीरा की पहचान है। हम अपने डेलीगेट्स और कलाकारों का स्वागत करते हैं, और एक सुरक्षित फेस्टिवल की उम्मीद करते हैं।”

फेस्टिवल में शामिल होने वाले विशिष्ट कलाकारों में शामिल हैंः सुप्रसिद्ध लोकगायिका मालिनी अवस्थी; हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायिका कलापिनी कोमकली; हरदिल अजीज गायिका निराली कार्तिक; हिंदुस्तानी सितार वादक पुरबायन चटर्जी; मलयालम प्लेबेक सिंगर गायत्री असोकन; कार्नाटिक सुर व वायलिन की बेमिसाल जोड़ी रंजनी गायत्री; हिन्दुस्तान के सबसे अजीज लोककवि जुम्मा खान; नायाब दास्तानगो और मुहर्रम (सोज़-ख्वानी) कला के इकलौते कलाकार अस्करी नकवी; हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की जानी-मानी शैली बनारस घराना के पंडित अनूप मिश्राद्य फेस्टिवल में जाने-माने थियेटर आर्टिस्ट, अदाकार और सांस्कृतिक कार्यकर्त्ता एम.के. रैना के सदाबहार नाटक “कबीरा खड़ा बाज़ार में” को आधुनिक रूप में प्रस्तुत किया जायेगा। इस नाटक को लिखा था भीष्म साहनी ने, जिसे अनेक दशकों से सराहा गया है। अनिर्बान घोष (बान जी) द्वारा प्रस्तुत और दास्तान लाइव द्वारा अभिनीत, इस संगीतमय रचना में एम.के. रैना के गीत और कबीर के काव्य का संयोजन देखने को मिलेगा। इनके अलावा फेस्टिवल को और जीवंत करने आ रहे हैं संगीतकार-कहानीकार-लेखक-फ़िल्मकार रमण अय्यर और शिक्षाविद, अध्यात्मिक मार्गदर्शक व शोधकर्ता उमेश कबीर। द आह्वान प्रोजेक्ट के कलाकार कबीर के विचारों पर एक फ्यूज़न कोलेब्रेटिव प्रस्तुत करेंगे। फेस्टिवल में कुछ युवा और प्रतिभाशाली कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे जैसे संतूर-वादक दिव्यांश श्रीवास्तव; संगीतकार और गायिका चिन्मयी त्रिपाठी; बहुमुखी प्रतिभा के धनी जोएल मुखर्जी; दिल्ली के पियानोवादक, गीतकार व निर्माता अनिरुद्ध वर्मा और अन्य।     वाराणसी के ऐतिहासिक घाटों पर प्रसिद्ध कलाकारों के म्यूजिक सत्र, शहर की रोमांचक गलियों का भ्रमण, चर्चाएँ और संवाद, समयातीत नदी में नौका की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सैर, वाराणसी की प्राचीन परम्पराओं से जुड़े लजीज व्यंजन का स्वाद आपको एक बेमिसाल अनुभव प्रदान करेगा।   


आर्म रेसलिंग में रहा पश्चिम का दबदबा

50 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम


वाराणसी 22 नवंबर(dil india live)। पूर्वांचल आर्म रेसलिंग में आगरा के खिलाड़ियों का दबदबा दिखाई दिया। काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित पूर्वांचल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न भारवर्गो की कैटेगरी में 50 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। 

सीनियर वर्ग मे 55 से 65 किलोग्राम भारवर्ग में आगरा के निजाम खान प्रथम, वाराणसी के अम्बुज सिंह द्वितीय तथा आदर्श प्रताप सिंह तृतीय रहे। 65 से 75 किग्रा में वाराणसी के अम्बुज सिंह प्रथम, निजाम खान द्वितीय तथा तेजस्वी चौबे तृतीय रहे। 75 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में जौनपुर के उत्कर्ष कुमार सिंह प्रथम, कासगंज के हैदर अली तथा वाराणसी के अम्बुज सिंह तृतीय रहे। वही जूनियर वर्ग में 0 से 55 किग्रा भारवर्ग में कासगंज के गुलाम मोहम्मद हुसैन प्रथम, यादिर अजीम द्वितीय तथा वाराणसी के अबुलैस तृतीय स्थान पर रहे। बाएं हाथ की एकमात्र कैटेगरी में जौनपुर के विकास और आदर्श क्रमशः प्रथम और द्वितीय रहे। तृतीय स्थान पर वाराणसी के अविनाश वर्मा रहे। विजेताओं को ट्राफी, सर्टिफिकेट, मेडल एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 


मुख्य अतिथि अभय सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया। संचालन अध्यक्ष अहमद फैसल महतो एवं मोहम्मद शाहिद ने किया। रेफरी की भूमिका में हैदर, मल्लिकार्जुन आदि रहे। इस अवसर पर ज्ञानसंकुल सिंह, मयंक, शरद वर्मा, फिरदौसी, रियासुद्दीन आदि निर्णायक मंडल में शामिल रहे।

परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में लिया भाग





वाराणसी 22 नवंबर(dil india live)। चिरईगांव विकास खंड में ब्लॉक स्तरीय क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षणिक सांस्कृतिक समारोह इंटर कॉलेज बरियासनपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में विकास क्षेत्र चिरईगांव गांव के 14 संकुलों की विजेता टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का स्वयं अवलोकन किया गया।

 प्रतियोगिताओं में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर की दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद डिस्कस एवं गोला फेंका, तथा कुश्ती का आयोजन किया गया। चिरईगांव के 14 संकुलों के 119 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रतियोगिता में उपस्थित रहकर प्रतियोगिता का सफल संचालन कराया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह द्वारा ब्लाक की प्रतियोगिता को जनपद में प्रथम स्थान से नवाजा गया, एवं कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

 समारोह में मुख्य रुप से संगठन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव, ज्योति भूषण त्रिपाठी, गिरीश चंद्र पांडे, ब्लाक व्यायाम शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह विकास, वरुण चतुर्वेदी, संतोष तिवारी आलोक मौर्य,प्रमोद पटेल, रजनीश वर्मा,सत्येन्द्र कुमार, ऋचा सिंह, मंगला तिवारी एवं खेल अनुदेशक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कन्द गुप्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया।

पान-गुटका खाने से खराब हो रहे दांत मसूड़े

200 का हुआ निःशुल्क दंत परीक्षण, दी गई दवा

वाराणसी 22 नवंबर(dil india live)। बड़ी बाजार के दोषीपुरा मैदान में अब्दुल अजीज क्लीनिक व शम्स मेडिकल स्टोर की ओर से निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 200 मरीजों का दांतों की जांच कर निःशुल्क दवा वितरित की गई और 25 मरीज के दांतो में गंभीर समस्या पाई गई अधिकतर मरीजों में पान और गुटका खाने के कारण दांत खराब पाए गए। कैंप को कामयाब बनाने में मुख्य रूप से हेरिटेज अस्पताल के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डाक्टर मुहम्मद ज़ाहिद, दंत रोग विशेषज्ञ डाक्टर सफीना अंसारी,डाक्टर शम्स तबरेज,अबुल वफा अंसारी,कुद्दूस अहमद, डा कलीम, डा रियाज़ अहमद के अतिरिक्त पार्षद बेलाल अहमद का सराहनीय योगदान रहा।

रविवार, 21 नवंबर 2021

ख्रीस्त राजा का पर्व मनाने महागिरजा में जुटे मसीही

सेंट मेरीज़ महागिरजा घर से निकला जुलूस

  •  मसीही समुदाय ने जलाई कैंडिल 
  • पूजन विधि का हुआ समापन
  • अगले इतवार से शुरु होगा आगमन



वाराणसी 21नवंबर (dil india live)। इतवार को कैथोलिक  मसीही समुदाय के लोगों ने उल्लासपूर्ण मौहाल में ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया। इसी के साथ वर्ष 2021 की चर्च पूजन विधि का समापन हो गया। अब प्रभु यीशु के आगमन की तैयारियां 27 नवंबर से शुरु हो जाएंगी। क्रिसमस के पूर्व पड़ने वाले 4 इतवार को आगमन काल कहते हैं। 27 से आगमन काल का आगाज़ हो जायेगा।

ख्रीस्त राजा के पर्व पर इतवार को चर्च के बाद शाम में कैंडिल लाइट के साथ धूमधाम से जुलूस निकला। जुलूस की अगुवाई वाराणसी धर्मप्रांत के बिशप डा. यूजिन जोसेफ कर रहे थे। इस दौरान सेंट मेरीज़ महागिरजा घर के पुरोहित फादर विजय शांतिराज, फादर फिलिप डेनिस, फादर सुसाई राज, फादर हेनरी, फादर जान, सिस्टर एन वीटा, सिस्टर अंजू, सिस्टर मंजू, सिस्टर तारा, फादर मुकुल, राकी आदि मिस्सा बलिदान में शामिल हुए।

क्या बोले बिशप

बिशप ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु ख्रीस्त ने अपने समय में कभी खुद को राजा के रूप में प्रस्तुत नहीं किया। लेकिन, विश्वासियों ने उनकी शिक्षा और जीवन को मुक्तिदाता और नबी के रूप में स्वीकार किया। 


जाने क्या है इतिहास

साल  1925 में संत फादर पायस द्वारा ख्रीस्त राजा का पर्व मनाने की घोषणा की गई थी। तभी से यह पर्व मनाया जा रहा है। मान्यता के अनुसार वर्ष के अंतिम पूजन रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया जाता है। हमारा विश्वास है कि यीशु राजा के रूप में प्रेम, शांति और भाईचारा का संदेश देने निकलते हैं।

अबु आसिम आज़मी जानिये बनारस में क्या बोले



हार के डर से सरकार ने लिया कृषि कानून वापस

योगी-मोदी सरकार पर बरसे अबु आसिम आज़मी

अलिखेश यादव सरकार के आने का वक्त आ गया 

वाराणसी dil india live)। समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष व सपा के फायरब्रांड नेता अबु आसिम आजमी की अगुवाई में समाजवादी पार्टी ने बेनियाबाग स्थित नावेद काम्प्लेक्स से परिवर्तन यात्रा निकाली। इस दौरान अखिलेश यादव, अबु आसिम आज़मी जिन्दाबाद, मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद के नारे गर्मजोशी से सपा कार्यकर्ता लगाते दिखाई दिये। आयोजन में उत्साहित सपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े बजे और सपा का परचम लहराया गया। 

आयोजन के दौरान मीडिया से बातचीत में अबु आसिम आज़मी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब, किसान, मजदूृर विरोधी है। सरकार ने चुनाव में हार के डर से कृषि कानून वापस लिया। कार्यक्रम में अबु आसिम आज़मी ने कहा कि देश और प्रदेश मे मोदी-योगी की सरकार सपा के कामों को ही अपना बता कर लोकार्पण और उद्घाटन कर रही है। सरकार के पास अपना दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। यही वजह है कि जो काम सपा ने अपने कार्यकाल में शुरू किया था उसी अधूरे काम को भाजपा उल्टा सीधा करके अपना नाम दे रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में महंगाई ने सारी हदे पार कर दी है। आलम यह है कि लोग सत्ता में बैठे हुए लोगों से उब कर मुक्ति चाहते हैं। सत्ता में बैठे लोगों का परिवर्तन करने का वक्त आ गया है। इस समय महंगाई इस कदर है कि शमशान में जलाने के लिए लकड़िया तक नहीं मिल रही है। जनता भाजपा के अंधेरे से निकलने के लिए आतुर है। पुन: अखिलेश यादव को सत्ता में लाकर ही हिटलररुपी योगी सरकार को हटाना होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सैकड़ों किसान शहीद हो गये मगर सरकार ने कानून वापस नहीं लिया लेकिन जब देखा कि सरकार चुनाव में बुरी तरह से हार जायेगी तो न चाहने के बावजूद सरकार ने कानून वापस लिया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता जुबैर अहमद ने लोंगों का स्वागत। किया।



गरजे चेतनारायण: मनमानी कर रहे शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा

कल निकलेगा मण्डलायुक्त कार्यालय तक शिक्षकों का मार्च  Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा तदर्थ शिक्षकों के व...