रविवार, 5 सितंबर 2021

काशी के लाल विशाल पांडेय के परिवार को भी सरकार ने ठगा: कांग्रेस

मांग: विशाल पांडेय की प्रतिमा लगे, गली में शहीद के नाम पर द्वार बने

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि काशी के लाल शहीद विशाल पांडेय के शव के सामने भाजपा सरकार के कई मंत्री, विधायक ने परिवार से वादा किया था कि सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट में शहीद विशाल पांडेय की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, विशाल पांडे के घर कि गली के मुख्य द्वार पर विशाल पांडे द्वार बनाया जाएगा, गली की मरम्मत की जाएगी लेकिन आज ढाई वर्ष बीत गए सरकार का वादा पूरा नही हुआ।

इसी क्रम में 28 अगस्त से महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से क्रमबद्ध तरीके से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है आज उनके आवास से लेकर सड़क तक कांग्रेस जनों ने सफाई कर झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। इस मौके पर महानगर कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि अब सरकार शहीदों के साथ भी धोखाधड़ी और छल कपट कर रही है उन्होंने कहा कि ढाई वर्ष से आज तक सरकार ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया है यह सरकार जब शहीदों के साथ इस तरह का बर्ताव कर रही है आम जनता को इनसे क्या उम्मीद होगी।


  राघवेंद्र चौबे ने कहा कि यदि सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर पा रही है तो संस्कृत संकुल में हम कांग्रेसी जनों को एक जगह आवंटित की जाए जिससे हम कांग्रेस जनों के साथ साथ वाराणसी के आम जनमानस से भीख मांग कर संकुल में शहीद की प्रतिमा स्थापित कर सकें और उस गली का मुख्य द्वार शहीद विशाल सिंह के नाम एवं गली का चौड़ीकरण सफाई मरम्मत करने को कटिबद्ध है।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अजय राय, महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, शैलेंद्र सिंह, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, मनीष मारोलिया, मनीष चौबे, चंचल शर्मा, रंजीत तिवारी, रोहित दुबे, विनीत चौबे आदि ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

शनिवार, 4 सितंबर 2021

बेसिक शिक्षा की सौ अध्यापिकाओं को मिला ‘शक्ति योद्धा’ सम्मान

नारी के सम्मान से ही समाज में आएगी खुशहाली: सीमा



वाराणसी, 4 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव) । समाज के हर क्षेत्र में ‘नारी शक्ति’ के सम्मान व सुरक्षा के प्रति सोच में परिवर्तन लाना बहुत ही आवश्यक है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और उन्हें अपनी अलग पहचान मिल रही है। ऐसे में जन-जन तक यह संदेश जाना चाहिए कि वह महिलाओं के प्रति अच्छा व्यवहार करें। जब नारी खुशहाल होगी तो परिवार भी खुशहाल होगा । ऐसे ही खुशहाल परिवारों से समाज और देश में खुशहाली आएगी। राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने उक्त विचार शनिवार को केराकतपुर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या ‘मिशन शक्ति’ के तहत आयोजित अध्यापिकाओं के सम्मान समारोह में व्यक्त किए। इस समारोह में बेसिक शिक्षा की सौ अध्यापिकाओं को ‘शक्ति योद्धा’ सम्मान से नवाजा गया।

        सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए सांसद सीमा द्विेदी ने कहा कि भारतीय समाज शुरू से ही नारी शक्ति का सम्मान करता रहा है। प्रभु श्रीराम के नाम से पहले माता सीता का नाम लिया जाता है। नारी शक्ति का इतिहास त्याग और बहादुरी से भरा पड़ा है। यही कारण है कि भारतीय समाज में नारी को देवीतुल्य माना जाता है। वर्तमान दौर में भी नारी शक्ति हर क्षेत्र में अपने कामयाबी का परचम लहरा रही है। नारियों का मान-सम्मान सुरक्षित रहे इसके लिए प्रदेश सरकार ‘मिशन शक्ति’ अभियान चला रही है। इसके तहत अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाली बेसिक शिक्षा की अध्यापिकाओं को सम्मानित करते हुए उन्हें काफी खुशी मिल रही है।

      समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह महिलाओं का सम्मान करे। महिलाओं को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के निदेशक अमित पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में काशी विद्यापीठ ब्लाक से 20, सेवापुरी, अराजीलाइन, हरहुआ, पिण्डरा, बड़ागांव, चोलापुर, चिरईगांव से दस-दस के अलावा नगर क्षेत्र से दस अध्यापिकाओं को ‘शक्ति योद्धा’ सम्मान प्रदान किया गया।

इनको मिला सम्मान-

काशी विद्यापीठ ब्लाक-सरिता राय, आराधना दुबे, अमृता सिंह, अंजूलता सिंह, ऊषा सिंह, कुसुमलता सिंह, मीना यादव, नीलम राय, नीलिमा सिन्हा, ममता मिश्रा, पूर्वा विक्रय, आरती गुप्ता, कविता बतास, निधि कंवल, अंजू चौबे, तृप्ति अग्रवाल, प्रतिभा सिंह, श्रद्धा शुक्ला, संचिता पाण्डेय, मधुलिका पाण्डेय।

हरहुआ ब्लाक-नीतू सिंह, सीमा यादव, दीपशिखा सिंह, प्रियंका सिंह, पद्मा मिश्रा, रंजना तोमर,सुषमा सिंह, स्वाती सिंह, अमिता सिंह, पूजा कुशवाहा।

सेवापुरी ब्लाक-सुनीता दीक्षित, मुकुल मौर्या, सुप्रिया तिवारी, नीलम केशरी, खुशबू माहेश्वरी, रश्मिलता त्रिपाठी, शशिदेवी, रेनू गुप्ता, स्मृति श्रीवास्तव, डा. सुधा।

अराजीलाइन ब्लाक-श्वेता राय, योगमाया लड्ढा, तूबा असीम, वेणू अग्रवाल, स्मृति प्रकाश, परमा विश्वास,शैलबाला मिश्रा, प्रतिभा सिंह, सुधा रानी, गीता गुप्ता।

पिण्डरा ब्लाक- दी्िप्त सिंह, रेनु सिंह, प्रिति सोनकर, मंजू मौर्या, वंदना सिंह, प्रियंका शर्मा, अल्का मालवीय, प्रतिमा कुमारी चौबे, सरिता शर्मा, अनीता जैसल।

बड़ागांव ब्लाक- नितिशा पाण्डेय, निशा सिंह, सुष्मिता भारतीय, अंजना कुमारी,  पूजा सिंह, ज्योति द्विेदी, रागिनी पाण्डेय, अर्चना सिंह, सीमा तिवारी, रचना गुप्ता। चोलापुर ब्लाक-आरती सोनकर, सरिता कुमारी, पूनम यादव, सरिता देवी, लता सिंह, डा. सुमान चौबे, सौम्या सिंह, कविता दूबे, सुप्रिया सिंह, संध्या सिंह।

चिरईगाँव ब्लाक-रीना गौतम, प्रति भारती, अल्का वाजपेयी, अर्चना सिंह, मनीषा सिंह, अनीता शुक्ला, प्रीति शुक्ला, अर्चना, नमिता सिंह, दिव्या रस्तोगी।नगर क्षेत्र-अनुराधा सिंह, सुनीता पाण्डेय, माधुरी कुमारी, सरोजबाला मानस, आरती सिंह, मीता उपाध्याय, हेमपरभा उपाध्याय, मनीषा रानी, डा. अल्का, ज्योति सिंह।

शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

इमरान प्रतापगढ़ी का होगा भव्य स्वागत



6 को लखनऊ कूच करेंगे कांग्रेसजन

  • परिवर्तन संकल्प सम्मेलन में करेंगे सभी शिरकत
  •  कांग्रेस कार्यालय नेहरू भवन में होगा ऐतिहासिक स्वागत

 वाराणसी 3 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी के प्रथम लखनऊ आगमन पर कांग्रेस कार्यालय नेहरू भवन लखनऊ में उनका ऐतिहासिक स्वागत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम की टीम करेगी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव हसन मेंहदी कब्बन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव के साथ-साथ वाराणसी मिर्जापुर प्रभारी शाहिद तौसीफ ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि 6 सितंबर को लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के साथ साथ परिवर्तन संकल्प सम्मेलन भी होगा। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए वाराणसी से भी भारी संख्या में कांग्रेस जन 6 सितंबर को लखनऊ की ओर कूच करेंगे और प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर स्वागत एवं परिवर्तन संकल्प सम्मेलन को भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर यादगार बनाएंगे। तैयारी के सिलसिले में वाराणसी सहित पूरे प्रदेश में लगातार बैठकों का दौर जारी है

मिशन शक्ति के तहत होगा ये बड़ा काम

शिक्षक दिवस पर 100 को मिलेगा ‘शक्ति योद्धा’ सम्मान

  • बेसिक शिक्षा से जुड़ी अध्यापिकाओं को दिया जाएगा ‘शक्ति योद्धा’ सम्मान 
  • कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और राज्यसभा सदस्य सीमा द्विेदी भी मौजूद रहेंगी
  • वाराणसी पब्लिक स्कूल में पूर्वाह्न 11 बजे से होगा आयोजन

वाराणसी, 3 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बेसिक शिक्षा से जुड़ी सौ अध्यापिकाओं को ‘शक्ति योद्धा’ सम्मान दिया जाएगा। केराकतपुर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले इस समारोह में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और राज्यसभा सदस्य सीमा द्विेदी भी मौजूद रहेंगी।




महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के लिए प्रदेश में इन दिनों ‘मिशन शक्ति’ अभियान चलाया जा रहा है। महिला कल्याण विभाग की ओर से चलाये जा रहे इस विशेष अभियान में महिलाओं और बच्चों को जागरूक करने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उन्हें आत्म सुरक्षा के भी हुनर सिखाए जा रहे हैं । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बेसिक शिक्षा की सौ अध्यापिकाओं  को चार सितम्बर को वाराणसी पब्लिक स्कूल में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसमें काशी विद्यापीठ ब्लाक से 20, सेवापुरी, आराजी लाइन, हरहुआ, पिण्डरा, बड़ागांव, चोलापुर, चिरर्इगांव से दस-दस के अलावा नगर क्षेत्र से दस अध्यापिकाएं शामिल हैं।

इन्हें मिलेगा सम्मान

काशी विद्यापीठ ब्लाक-सरिता राय, आराधना दुबे, अमृता सिंह, अंजूलता सिंह, ऊषा सिंह, कुसुमलता सिंह, मीना यादव, नीलम राय, नीलिमा सिन्हा, ममता मिश्रा, पूर्वा विक्रय, आरती गुप्ता, कविता बतास, निधि कंवल, अंजू चौबे, तृप्ति अग्रवाल, प्रतिभा सिंह, श्रद्धा शुक्ला, संचिता पाण्डेय, मधुलिका पाण्डेय। हरहुआं ब्लाक- नीतू सिंह, सीमा यादव, दीपशिखा सिंह, प्रियंका सिंह, पद्मा मिश्रा, रंजना तोमर,सुषमा सिंह, स्वाती सिंह, अमिता सिंह, पूजा कुशवाहा। सेवापुरी ब्लाक-सुनीता दीक्षित, मुकुल मौर्या, सुप्रिया तिवारी, नीलम केशरी, खुशबू माहेश्वरी, रश्मिलता त्रिपाठी, शशिदेवी, रेनू गुप्ता, स्मृति श्रीवास्तव, डा. सुधा। आराजी लाइन ब्लाक- श्वेता राय, योगमाया लड्ढा, तूबा असीम, वेणू अग्रवाल, स्मृति प्रकाश, परमा विश्वास,शैलबाला मिश्रा, प्रतिभा सिंह, सुधा रानी, गीता गुप्ता।

  • पिण्डरा ब्लाक- दी्िप्त सिंह, रेनु सिंह, प्रिति सोनकर, मंजू मौर्या, वंदना सिंह, प्रियंका शर्मा, अल्का मालवीय, प्रतिमा कुमारी चौबे, सरिता शर्मा, अनीता जैसल ।बड़ागांव ब्लाक- नितिशा पाण्डेय, निशा सिंह, सुष्मिता भारतीय, अंजना कुमारी,  पूजा सिंह, ज्योति द्विवेदी, रागिनी पाण्डेय, अर्चना सिंह, सीमा तिवारी, रचना गुप्ता। चोलापुर ब्लाक-आरती सोनकर, सरिता कुमारी, पूनम यादव, सरिता देवी, लता सिंह, डा. सुमान चौबे, सौम्या सिंह, कविता दूबे, सुप्रिया सिंह, संध्या सिंह।

चिरईगांव ब्लाक-रीना गौतम, प्रति भारती, अल्का वाजपेयी, अर्चना सिंह, मनीषा सिंह, अनीता शुक्ला, प्रीति शुक्ला, अर्चना, नमिता सिंह, दिव्या रस्तोगी।

 नगर क्षेत्र-अनुराधा सिंह, सुनीता पाण्डेय, माधुरी कुमारी, सरोजबाला मानस, आरती सिंह, मीता उपाध्याय, हेमपरभा उपाध्याय, मनीषा रानी, डा. अल्का, ज्योति सिंह।

बुधवार, 1 सितंबर 2021

नगर निगम में पार्षद क्यों बैठे फिर धरने पर?




इस बार नगर निगम में घोटाले की आंच

वाराणसी 31 अगस्त(दिल इंडिया लाइव) । वाराणसी नगर निगम के लेखाधिकारी पर पचीस करोड़ के गबन का आरोप लगा है। कांग्रेस पार्टी के पार्षद दल के नेता सीताराम केशरी के नेतृत्व में इस गबन में शामिल भ्रस्ट अधिकारियो के ऊपर सख्त कार्यवाही के लिए पार्षदों ने नगर निगम परिसर में धरना दिया। धरने के दौरान सीताराम केशरी ने कहा की अपने अपने वार्डो के विकास के लिए पार्षद नगर निगम की रोज चक्कर काट रहे है लेकिन अधिकारियो के कान में जू तक नहीं रेंगती हे। वाराणसी के वार्डो में सीवर बजबजा रहे है सीवर युक्त पानी आरहा है। जनता उस पानी पी कर बीमार हो रही है उसकी चिंता इन अधिकारियो को नहीं है। ये जनता की गाढ़ी कमाई को गबन कर अपना जेब भर रहे है। इसका खुलासा निगम में आडिट के द्वारा हुआ है।

पार्षद रमजान अली ने कहा की मुख्य लेखा परीक्षक के द्वारा 2019-20और 2020-21 की आडिट रिपोर्ट दी तब उसमे ही पता चला की 25 करोड़ का बड़ा घोटाला मनोज त्रिपाठी ने किया है। परिवहन विभाग में पहले भी घोटाले हुए है इस बार भी हुए है ये हम पार्षद कतई बर्दास्त नही करेंगे । पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने कहा की ये जो 25 करोड़ का गबन है इतने में हम सभी 100 पार्षदों के वार्डो में विकास कार्य करने के लिए पचीस पचीस लाख रुपये मिलते तो कितनी छतिग्रस्त गालिया बन जाती कितनी कच्ची गालिया बन जाती। वार्डो में एलईडी  लग जाती। जनता अपनी गाढ़ी कमाई से टैक्स भर रही है और जनता के पैसो को नगर निगम के कुछ भ्रस्ट अधिकारी अपने जेब भर रहे है। अभी तो ये एक घोटाले का पता चला है शासन से बहुत सारे पैसे आते है तो वो जाते कहा है काम तो कुछ होता नहीं। अभी इस तरह के कई घोटाले है जो सामने आने वाले है । धरने के दौरान नगर आयुक्त मौके पर आये और उन्होंने कहा की आडिट में कुछ गड़बड़िया है मैं उसका अध्यन कर के उचित कार्यवाही करूँगा ये उन्होंने ने वादा किया है उनके इस आस्वासन के बाद सारे पार्षद धरने पर से उठे। धरने में सामिल पार्षदों में  सीताराम केशरी, रमजान अली, हाजी ओकास अंसारी, विनय सदेज़ा,गुलशन अली, साज़िद अंसारी, अफ़ज़ाल अंसारी, अनिल शर्मा, असलम खान अरशद गुड्डू, डॉ अख्तर अली, प्रिंस राय खगोलंन, अनीसुर्रहमान, बेलाल अंसारी, एखलाक अहमद आदि पार्षद मौजूद थे। 

                      

मंगलवार, 31 अगस्त 2021

मित्रम ने मनाया कृष्ण जन्माष्टमी



मित्रम् ने भजन गाकर मोहा सभी का मन

वाराणसी 31 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम द्वारा मौर्य भवन में कृष्ण जन्माष्टमी एवं शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को कृष्ण जन्म की बधाइयां दी एवं मधुर भजन गाए। इस अवसर मित्रम की सभी सदस्य राधा कृष्ण की वेशभूषा में आए और उन्होंने कृष्ण लीला प्रस्तुत की। आगामी शिक्षा दिवस को देखते हुए रिटायर्ड प्रिंसिपल शीला अग्रवाल एवं सरोज राय को सम्मानित किया गया। आयोजन में शीला अग्रवाल ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखें।

कार्यक्रम में अध्यक्ष अमृता शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाइयां दी | इस अवसर पर गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए कुछ स्टेशनरी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन निशा अग्रवाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अंजलि अग्रवाल ने दिया| इस अवसर पर रेखा अग्रवाल, नूतन रंजन ,अमृता रानी ,सतरूपा  केसरी ,रानी देवी, सुषमा अग्रवाल, मंजू केसरी, चंद्र शर्मा ,सोनाली आदि उपस्थित थी।

सोमवार, 30 अगस्त 2021

भुज में गीत गाकर बनारस की सुरभि ने किया नाम रौशन



सुरभि सिंह बोली: 15 साल की मेहनत का फल

बप्पी लाहिरी के साथ राष्ट्रपुत्र में सुरभि ने किया था काम

भुज द प्राइड आफ इंडिया सफलता की मेरी पहली सीढ़ी



वाराणसी (अमन/दिल इंडिया लाइव)। स्टेज शो से धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाने वाली सुरभि सिंह के कदम अब बालीवुड में भी मज़बूत होने लगे हैं। हाल में रिलीज़ हुई फिल्म भुज द प्राइड आफ इंडिया में शंकर महादेवन के साथ सुरभि सिंह ने गीत पेश किया है। इसमें संगीत अमर मोहिले ने दिया है। इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, परिंता सुभाष, शरद केलकर, एमी विर्क जैसे बड़े दिग्गज कलाकरों ने अभिनय किया है। भुज को बीते 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज किया गया है।

सुरभि सिंह कहती हैं कि ये मेरी 15 साल की मेहनत का फल है। यूं तो कई फिल्मों में मैंने गीत गाये हैं मगर इस फिल्म को मैं अपनी सफलता की पहली सीढ़ी मान रही हूं। मुुझे दिली खुशी है कि मेरे गीत को सभी ने सराहा है और उसे पसंद कर रहे हैं। अमर मोहिलेजी, भूषण कुमारजी, अभिषेक धुधियाजी कि बहुत मैं शुक्रगुज़ार हूं जिन्होने मुझे ये चांस दिया।

बता दें कि इससे पहले बप्पी लाहिरी के साथ राष्ट्रपुत्र फिल्म में सुरभि ने काम किया था। सुरभि का एल्बम सावन आया पहले ही धूम मचा चुका है, सोने वे आदि में भी अपनी आवाज़ सुरभि ने दी है। बॉलीवुड के साथ ही सूफी गायिकी में अपना जलवा बिखेर चुकी सुरभि कहती हैं कि भुज अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है, जिसमें गाने का मुझे मौक मिला है।

कौन हैं सुरभि सिंह

सुरभि सिंह का जन्म 10 फरवरी 1987 गाजीपुर में हुआ था मगर शिक्षा-दीक्षा सब कुछ वाराणसी में ही हुई। सुरभि बताती हैं कि वाराणसी में उसके घर के सभी लोग शिक्षा विभाग से जुड़े हुए है। बचपन से ही गाने का शौक था और स्कूल फिर कॉलेज में भाग लिया करती थी और हमेशा प्राइज लेकर आती थी, इससे मुझे प्रोत्साहन मिलता था। मैंने बचपन में आकाशवाणी, दूरदर्शन में काम और फिर स्टेज शो करने लगी । धीरे धीरे मेरी रुचि और बढ़ती गई। मैने 12वीं पास करने के बाद आगे की शिक्षा संगीत में ही पुरी की। इसके बाद 2005 में माया नगरी मुंबई पहुंच गई। सपनो के शहर में यहां मेरा एक शो था जिसके लिए मैं पहली बार आई थी। यह आने के बाद मुझे लगा ये मेरी असली कर्मभूमि है। फिर मैं यहीं रहकर अपनी किस्मत आज़माने लगी।

छोटे बड़े शो से बनी पहचान

शुरू में छोटे बड़े शो किये] धीरे धीरे मेरी पहचान बनती गई। उसी बीच करीब 4-5 वर्षो के बाद मेरी पहचान पंछी जालोनवी जी से हुई जिन्होंने बॉलीवुड में बहुत सारे गाने लिखे हैं और वो काफी सुपरहिट रहे हैं। फिर उनसे मेरी अच्छी पहचान हो गई और उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया। फिर मैंने काफी काम किया जिसमें स्व. आदेश श्रीवास्तव जी ,बप्पी लाहिरी उनके बेटे बप्पा लाहिरी, सुखविंदर सिंह और भी बहोत सारे लोगो के साथ गाने गाए। 2019 में मैंने एक गाना रिकॉर्ड किया भुज द प्राइड आफ इंडिया... फिल्म अमर मोहिले जी के लिए जो कि 15 अगस्त 2020 को रिलीज़ होने वाली थी मगर कोविड के चलते वो एक साल बाद रिलीज़ हुई। आज मैं बहुत उत्साहित हूं, मुझे मेरा मुकाम अब मिलता नज़र आ रहा है।

मझवा से पहले SP मुखिया अखिलेश यादव का बनारस में जोरदार स्वागत

Varanasi (dil India live). सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बनारस पहुंचे। बनारस के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ...