मंगलवार, 22 जून 2021

डाक विभाग ने 'बी विद योगा, बी एट होम' के तहत मनाया योग दिवस, चिट्ठियों पर लगी विशेष मुहर

मनुष्य की ऊर्जा को बढ़ाता है योग: पोस्टमास्टर जनरल

कोरोना महामारी के दौर में योग को अपनाकर स्वस्थ भारत के निर्माण में बनें सहभागी

वाराणसी 21जून (दिल इंडिया लाइव)। 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' पर डाक विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने कोविड प्रोटोकाल के तहत घर पर रहकर योग दिवस मनाया। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भारत सरकार ने लोगों से 'बी विद योगा, बी एट होम' का अनुपालन करते हुए 21 जून को सातवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की अपील की थी। इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव सहित ने घर पर योग किया और लोगों को भी इस ओर प्रेरित किया। इसी क्रम में लोगों को योग दिवस की महत्ता बताने हेतु कैण्ट प्रधान डाकघर में पोस्टमास्टर जनरल ने विशेष विरूपण (स्पेशल कैंसिलेशन) भी जारी किया, जिसे सभी प्रधान डाकघरों में योग दिवस के दिन प्राप्त होनी वाली समस्त डाक पर लगाया गया। वेबिनार के माध्यम से भी डाककर्मियों को योगाभ्यास कराया गया। 

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल  श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, योग जीवन का वह दर्शन है,जो मनुष्य को उसकी आत्मा से जोड़ता है और मनुष्य के मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है। योग न सिर्फ हमें नकारात्मकता से दूर रखता है अपितु हमारे मनोमस्तिष्क में अच्छे विचारों का निर्माण भी करता है। श्री यादव ने कहा कि, कोरोना महामारी के दौर में योग का महत्त्व और अधिक बढ़ जाता है, जिसे अपनाकर हम सभी को स्वस्थ भारत के निर्माण में सहभागी बनना चाहिए। डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इस समय 'कोरोना वॉरियर्स' के रूप में कार्य करते हुए फील्ड में तमाम सेवाएँ दे रहे हैं, ऐसे में 'योग फॉर वेलनेस' की भावना उन्हें और भी मजबूत बनाएगी।

सहायक निदेशक श्री राम मिलन ने कहा कि, भारतीय संस्कृति की अमूल्य और विलक्षण धरोहर एवं मानव के उत्तम स्वास्थ्य का आधार योग है। वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर श्री संजय कुमार वर्मा ने कहा कि मानसिक व शारीरिक लाभ के साथ नैतिक बल भी प्रदान करने वाली योग पद्धति ने कोरोना महामारी में बहुत संबल प्रदान किया है। इस अवसर पर कैण्ट प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर रमाशंकर वर्मा, सहायक अधीक्षक अजय कुमार, सहायक लेखा अधिकारी संतोषी राय, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, वीएन द्विवेदी, श्री प्रकाश गुप्ता,  भी उपस्थित रहे।

Postal Department celebrated Yoga Day under 'Be with Yoga, Be at Home', special stamp on letters


Varanasi 21jun (dil india live)'International day of Yoga' was celebrated by Postal Department in Varanasi Region by following Covid protocol. Due to the Corona pandemic, this year the Government of India had asked to observe the 7th IDY with 'Be with Yoga, Be at Home.' Postmaster General of Varanasi Region Mr. Krishna Kumar Yadav also did yoga at home and inspired people to do the same. In order to make people aware of the importance of Yoga Day, the Postmaster General also issued a special cancellation at Varanasi Cantt. Head Post Office, which was affixed on all the mails booked and received on the day. The postal employees also performed yoga practice through webinar.

On this occasion, Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that Yoga is philosophy of life, which connects human being with his soul and increases the mental, physical and spiritual energy. Yoga not only keeps us away from negativity but also creates good thoughts in our mind. Mr. Yadav said that in the time of Corona pandemic, the importance of yoga increased even more, adopting which we all should participate in building a healthy India. Postal employees are currently serving as 'Corona Warriors' in the field, so the spirit of 'Yoga for Wellness' will make them stronger.

Assistant Director Mr. Ram Milan said that Yoga is the invaluable and unique heritage of Indian culture and the base of good health of human beings. Superintendent of Post Office, Varanasi West Division, Mr. Sanjay Kumar Verma said that the yoga system, which provides moral strength along with mental and physical benefits, has provided a lot of strength in the Corona epidemic. Postmaster, Varanasi Cantt. Head Post Office Ramashankar Verma , Assistant Superintendent Ajay Kumar, Assistant Accounts Officer Santoshi Rai, Postal Inspector Shrikant Pal, V. N. Dwivedi, Shri Prakash Gupta were also present on the occasion.

चित्र :1. पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव सपरिवार योग करते हुए।

2. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव स्पेशल कैंसिलेशन जारी करते हुए

मुसिलमों ने भी किया योग

सुल्तान क्लब ने की विश्व योग दिवस की अगुवाई

वाराणसी 21जून (दिल इंडिया लाइव)। 7 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मुसलिमों ने भी योग कर लोगों को स्वस्थ रहने की अपील की। "सुल्तान क्लब" की अगुवाई में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में मुसलिम जुटे और योग अभ्यास किया। रसूलपुरा, बड़ी बाजार में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक के आव्हान पर मनाये गये योग दिवस का नेनृत्व  मास्टर अब्दुल रहमान ने किया।

 उन्होंने योग के विभिन्न आसनों के लाभ बताये व योग विभिन्न मुद्राओं में किया। इस अवसर पर  सभी बहुत उत्साहित थे। डॉक्टर एहतेशामुल हक ने कहा की नमाज जैसी पवित्र प्रार्थना  के साथ योग भी स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन  व्यायाम है, अगर बच्चे ,जवान ,बूढ़े और महिलाएं योग जैसे व्यायाम को अपना ले तो बहुत सारी बीमारियों जैसे बी पी, शूगर, हृदय रोग इत्यादि बीमारियों से बच सकते हैं, योग यूनानी व आयुर्वेदिक पद्धति का एक अंग है।

 इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ एहतेशामूल हक, प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम, महासचिव एच हसन नन्हें, सचिव मुस्लिम जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज, उपाध्यक्ष महबूब आलम, उप सचिव अब्दुल रहमान, ऑडिटर मुख्तार अहमद अंसारी,


मौलाना अब्दुल्लाह, हाफिज मुनीर इत्यादि शामिल थे।

सोमवार, 21 जून 2021

योग दिवस पर लिया सदैव योग करने का संकल्प



संकल्प ने किया योग शिविर का आयोजन

वाराणसी 21जून (दिल इंडिया लाइव)। विश्व योग दिवस के अवसर पर तमाम लोगों ने न सिर्फ योग किया बल्कि अपने जीवन में सदैव योग को अपनाने का भी संकल्प लिया। संकल्प संस्था के तत्वावधान सोमवार को पार्वतीपुरी कालोनी स्थित उद्यान में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि कोविड19 महामारी में योग ने हम सबको स्वस्थ रखने अपनी महती भूमिका निभाई है। हम सभी ने पिछले कई महिनों से इस महामारी के दौरान अपने अपने घरों में रह कर प्राणायाम का अभ्यास किया और इसका हम सभी को लाभ प्राप्त हुआ। हमारी श्वसन प्रणाली मजबूत हुई और हमारा कोविड से बचाव हुआ। आज सम्पूर्ण विश्व को हमारी प्राचीन योग पद्धति पर पूर्ण विश्वास हो गया है और सारा विश्व आज 21 जून को विश्व योग दिवस मना रहा है और हमारे प्राचीन संस्कृति से जुड़ रहा है।

इस अवसर पर संस्था के आलोक जैन, राजकपूर, पुनीत, डा.हर्षित, डा.आंचल, गीता जैन, गीतिका, अभय, अमित आदि ने योगाभ्यास किया।

शनिवार, 19 जून 2021

चिट्ठियाँ करेंगी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रति लोगों को जागरूक, डाक विभाग लगाएगा विशेष मुहर




योग पर 21 को डाक विभाग जारी करेगा विशेष विरूपण

वाराणसी19 जून (दिल इंडिया लाइव)। 7 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने के लिए डाक विभाग सभी प्रधान डाकघरों में 21 जून को प्रत्येक डाक पर एक विशेष विरूपण (स्पेशल कैंसिलेशन) लगाएगा। योग के महत्व को लोगों तक पहुँचाने के लिए विभाग ने यह प्रयास किया है। योग दिवस के दिन वाराणसी प्रधान डाकघर और कैण्ट प्रधान डाकघर सहित देश के सभी 810 प्रधान डाकघरों में इस विशेष विरूपण को सचित्र डिजाइन के साथ जारी किया जाएगा, जो जन जागरूकता फ़ैलाने के साथ-साथ डाक टिकट संग्रह करने वालों के लिए भी विशेष धरोहर होगा।

 उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। इसके अलावा विभिन्न डाकघरों में बैनर और एलईडी के माध्यम से भी योग दिवस के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एस्पिरेशनल जनपद के रूप में चंदौली के सकलडीहा में डाक विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में योग हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 'योग' एवं 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' डाक टिकट संग्रह के लिए भी लोकप्रिय विषय बन गया है। वर्ष 2015 में भारतीय डाक विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दो डाक टिकट एवं एक मिनिएचर शीट का सेट जारी किया था। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा द्वितीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सूर्य नमस्कार पर स्मारक डाक टिकट जारी किया गया। वर्ष 2017 में संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन ने योग के दस आसनों को दिखाते हुए न्यूयार्क में डाक टिकट जारी किया। वर्तमान में ये सभी डाक टिकट और उनसे जुड़ी चीजें फिलेटलिस्ट्स के संग्रह का अभिन्न अंग बन चुकी हैं। श्री यादव ने कहा कि, कोई भी इच्छुक व्यक्ति आसानी से फिलाटेलिक जमा खाता देश के किसी भी डाकघर में 200 रुपए जमा कर खुलवा सकता है और स्मारक डाक टिकट एवं  अन्य फिलेटलिक सामग्री को घर बैठे प्राप्त कर सकता है ।


*(चित्र में : डाक विभाग द्वारा प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 2015 में जारी डाक टिकट)*

प्राथमिक शिक्षक संघ ने वेतन रोकने को बताया गलत


टीकाकरण समय से होता तो न जाती शिक्षकों की जान

वाराणसी 19 जनवरी (दिल इंडिया लाइव)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजीकृत 1160) के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया की जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी गई जनसूचना के प्रत्यूत्तर में अवर सचिव और सी पी आई ओ भारत सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीनेसन को जहा एक ओर ऐच्छिक योजना बताया गया तथा साथ मे यह भी स्प्ष्ट किया गया है कि वैक्सीनेशन न कराने पर किसी भी सरकारी सुविधा से वंचित नही किया जाएगा। वही वाराणसी जनपद  के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि चंदौली के जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कई समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार व आधिकारिक स्तर से जारी आदेश में वैक्सीन न लगवाने पर जून माह का वेतन अवरुद्ध करने का फरमान जारी किया है, जो नियम विरुद्ध हैं। इस तुगलकी आदेश से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने आगे कहा कि पंचायत चुनाव से पहले अगर इस आदेश को बाध्यकारी कर अध्यापको को वैक्सीनेट करवा दिया गया होता तो इतने बड़े तादाद में प्रदेश में शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से म्रुत्यु न होती। उन्होंने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन व महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ.प्र. को इस आशय का पत्र लिखकर वैक्सीनेशन के अभाव में वेतन अवरुद्ध न किए जाने का आग्रह किया है।

If vaccination was done on time, teachers would not have died
Varanasi 19 January (Dil India Live). Ram Prakash Sahu, the state president of Uttar Pradesh Primary Teachers Association (registered 1160), said in a press release that in response to the public information sought under the Right to Information Act 2005, the Under Secretary and CPIO, Government of India, on the one hand, the Corona Vaccination. An optional scheme has been told and it has also been clarified that no government facility will be denied for not getting vaccination. Mahendra Bahadur Singh, District President of Primary Teachers Association of Varanasi district said that District Magistrate of Chandauli, Sanjeev Singh has issued a decree to block the salary for the month of June for not getting the vaccine in the news published in many newspapers and the order issued from the official level. which are against the rules. There is anger among the employees due to this Tughlaqi order. He further said that if the teachers had been vaccinated by binding this order before the Panchayat elections, then such a large number of teachers in the state would not have died due to corona infection. He also appointed Additional Chief Secretary Basic Education, Government of Uttar Pradesh and Director General School Education, Uttar Pradesh. By writing a letter to this effect, he has been requested not to stop the salary due to lack of vaccination.

शुक्रवार, 18 जून 2021

दूषित पेयजल की आपूर्ति सेलोग

सरसौली चौराहे पर दिया धरना, हुई सभा


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। बरसात का मौसम शुरु होने से लोगों को जहां गर्मी से थोड़ा राहत मिलने लगती है वहीं कई तरह की समस्यायें भी अपना सिर उठाने लगती है। कहीं सीवर ओवर फ्लो तो कहीं गंदगी और दूषित पेयजल की आपूर्ति से लोग परेशान हो उठते हैं। ऐसे ही टकटकपुर के सरसौली वार्ड नंबर 6 में पिछले 15 दिनों से दूषित पेयजल की आपूर्ति होने से लोगों में आक्रोश था। आज फिर जब दूषित पेयजल की आपूर्ति हुई तो लोगों का सब्र जवाब दे गया।

पूर्व पार्षद सुनीता यादव की अगुवाई में क्षेत्र की जनता ने 15 दिन से साफ पानी न आने और गंदा पानी आने की शिकायत करने  के बाद भी हालात नही सुधरने पर सरसौली चौराहे पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धरना दिया| जनता का साथ देते हुए पूर्व पार्षद सुनिता यादव ने कहा कि बहुत दुख है कि आम जनता का साथ देने वाला कोई नहीं है। हर तरफ लूट मच गई हैं। इस दौरान क्षेत्रीय पुलिस ने लोगों की मांग पर जेई और ठेकेदार को बुलाकर काम शुरु कराने का आश्वासन दिया जिस पर धरना खत्म हुआ।

गुरुवार, 17 जून 2021

पूर्वांचल में ज़ोरदार बरसात से राहत संग दुश्वारी

बुनकरों के करघों में घुसा पानी

प्रमुख बाज़ारों व दुकानों में भरा पानी, दूध-सब्जी के लिए भी लागों को हुई दुश्वारी

वाराणसी (सरफराज अहमद/हिमांशु राय/दिल इंडिया लाइव)। समय से पहले पूर्वांचल में मानसून की ज़ोरदार दस्तक के चलते शुरु हुई बारिश के कारण जगह-जगह लोगों को दुश्वारी उठानी पड़ी। लोगों को भीषण उमस से भले ही राहत मिल गई हो मगर बरसात के रूप में आयी दुश्वारी से लोग काफी परेशान हुए। बुनकरो के करघों में जहां पानी घुस गया वहीं बनारस में दालमंडी, नई सड़क, दशाश्वमेघ, गुरुबाग, हड़हासराय आदि की दुकानों में पानी भर जाने से भारी नुकसान का अंदेशा हैं। बनारस व्यापार मंडल के अध्यक्ष जियाउदीन खां ने कहां पहले ही कोरोना से कारोबार बर्बाद हो गया उस पर से यह बरसात भी कहर बन कर आयी है। इससे करोड़ों का नुकसान का अनुमान है। जहां बरसात के चलते लोगों को दूध, सब्जी व अखबार मयस्सर नहीं हुआ वहीं जल भराव ने नगर निगम की साफ सफाई के दावों की पोल खोल दी। आलम यह था कि ज्यादातर लोग दोपहर तक घर में ही कैद होने को मजबूर दिखे वहीं जिन्हें ज़रूरी काम से बाहर जाना भी था वो लोग पानी के बीच से होकर गुजरने को विवश दिखे। बुनकर बस्ती, गरीब कुनबों में बरसात किसी कहर से कम नहीं थी, लोग घरों से गंदगी, पानी जहां साफ करते दिखे वही रोज़ी रोटी की चिंता भी उनकी पेशानी पर लकीर बन कर दिखाई दे रही थी।

 झमाझम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। सड़क के किनारे और सड़कों में बने गड्ढ़ों में पानी भर गया। नगर निगम द्वारा शहर क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई का दावा किया जाता है। हालांकि नगर निगम ने लाक डाउन के चलते शहर के विभिन्न नालों की साफ-सफाई का कार्य बड़ी तत्परता से कराने का दावा किया लेकिन  जल भराव होने से उसके दावों की पोल स्वतः खुल गई। नगर में सनातन धर्म इंटर कालेज के सामने सड़क पर जमे पानी के बीच से लोग वाहन लेकर गुजरने को विवश हुए। वहीं कुछ ऐसा ही हाल अर्दली बाज़ार, दूध सट्टी, पाण्डेयपुर, अंधरापुल, तेलियाबग, नई सड़क, चेतगंज, गौदोलिया में भी दिखा। 





मझवा से पहले SP मुखिया अखिलेश यादव का बनारस में जोरदार स्वागत

Varanasi (dil India live). सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बनारस पहुंचे। बनारस के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ...